दिग्विजय भाजपा के एजेंट , राजस्थान और मध्य प्रदेश में अकेले चुनाव लड़ेंगी : मायावती


मायावती ने कहा ‘कांग्रेस घमंडी हो गई है और उसे गलतफहमी है कि वह बीजेपी को अकेली हरा देगी लेकिन सच्चाई यह है कि लोग कांग्रेस को उसकी गलती और भ्रष्टाचार के लिए नहीं भूले हैं.’


बीएसपी चीफ मायावती ने बुधवार को कहा कि बीएसपी राजस्थान और मध्य प्रदेश चुनाव अकेली लड़ेगी. इन चुनावों में बीएसपी कांग्रेस से गठबंधन नहीं करेगी.

“They (Congress) are getting arrogant & are under misconception that they can defeat BJP on their own but the ground reality is that people haven’t forgiven Congress party for their mistakes&corruption…They don’t seem to be ready to rectify themselves”: BSP chief Mayawati 

मायावती ने कहा ‘कांग्रेस घमंडी हो गई है और उसे गलतफहमी है कि वह बीजेपी को अकेली हरा देगी लेकिन सच्चाई यह है कि लोग कांग्रेस को उसकी गलती और भ्रष्टाचार के लिए नहीं भूले हैं.’

“I feel that Sonia Gandhi & Rahul Gandhi’s intentions for Congress-BSP alliance are honest. However some Congress leaders are sabotaging this” : BSP Chief Mayawati

आगे बोलते हुए उन्होंने कहा ‘मुझे महसूस होता है कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी के इरादे गठबंधन को लेकर ठीक हैं. जबकि कुछ कांग्रेस नेता इसमें गड़बड़ कर रहे हैं.’

“Digvijaya Singh who is also a BJP agent is giving statements that Mayawati ji has a lot of pressure from Centre so she doesn’t want this alliance. This is baseless”: BSP Chief Mayawati

बीएसपी सुप्रीमो ने कहा ‘दिग्विजय सिंह जो बीजेपी के एजेंट हैं. उन्होंने स्टेटमेंट दिया है कि मायावती को केंद्र की तरफ से प्रेशर है इसलिए वह गठबंधन करना नहीं चाहतीं. यह निराधार है. दिग्विजय सिंह जैसे कांग्रेसी नेता नहीं चाहते कि कांग्रेस-बीएसपी का गठबंधन हो. वह सीबीआई, ईडी की तरह डरे हुए हैं.’

इसके साथ ही उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस पार्टी आज चुनाव में मुसलमानों को उम्मीदवार बनाने से डर सकती है, लेकिन बसपा ऐसा नहीं करती.

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply