केजरीवाल के करीबी गहलोत से मिली करोड़ों की नगदी/ जेवरात और बेनामी संपत्तियां


सूत्रों के अनुसार गहलोत के घर से आयकर विभाग को लगभग 2 करोड़ रुपए के जेवरात भी मिले हैं. इसके अलावा उनके एक ड्राइवर के नाम पर भी बेनामी संपत्तियों का खुलासा हुआ है

कल तक चिल्ला चिल्ला कर मोदी से माफ़ी की मांग करने वाले केजरीवाल आज मौन व्रत पर हैं.


दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत की मुश्किलें बढ़ गई हैं. शनिवार को उनके घर पर हुई इनकम टैक्स की छापेमारी में बड़ी बरामदगी हुई है. न्यूज़ एजेंसी एएनआई के अनुसार विभाग को गहलोत के घर से 35 लाख कैश बरामद किया है. साथ ही 175 बेनामी संपत्ति से जुड़े कागजात भी बरामद किया गया है.

सूत्रों के अनुसार अरविंद केजरीवाल सरकार में मंत्री के घर से विभाग को लगभग 2 करोड़ रुपए के जेवरात भी मिले हैं. इसके अलावा उनके एक ड्राइवर के नाम पर भी बेनामी संपत्तियों का खुलासा हुआ है.

कैलाश गहलोत के दिल्ली-गुरुग्राम स्थित 16 ठिकानों पर बीते बुधवार से जांच एजेंसियां लगातार छापेमारी कर रही हैं. सूत्रों के अनुसार 100 करोड़ रुपए की टैक्स चोरी का यह मामला है.

माना जा रहा है कि इस बरामदगी के बाद प्रवर्तन निदेशालय और सीबीआई गहलोत के खिलाफ केस दर्ज कर सकती हैं.

केजरीवाल ने अपने मंत्री कैलाश गहलोत से जुड़े परिसरों पर आयकर विभाग की छापेमारी के कुछ समय बाद कहा कि दिल्ली सरकार को ‘‘लगातार परेशान’’ करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जनता से माफी मांगनी चाहिए।

कौन हैं कैलाश गहलोत? 

44 साल के कैलाश गहलोत आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता हैं. वो मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के काफी करीबी माने जाते हैं. वर्ष 2017 में केजरीवाल ने उन्हें अपने मंत्रिमंडल में जगह दी थी. इसके कुछ महीने बाद ही गहलोत को गोपाल राय की जगह दिल्ली का परिवहन मंत्री भी बना दिया गया था.

गहलोत वर्तमान दिल्ली सरकार में परिवहन समेत रेवेन्यू, इंफॉर्मेशन एंड टेक्नोलॉजी, कानून जैसे आधा दर्जन विभागों के मंत्री हैं.

गहलोत नजफगढ़ विधानसभा सीट से चुनकर दिल्ली विधानसभा पहुंचे हैं. उनके जिम्मे केजरीवाल सरकार की कई महत्वाकांक्षी योजनाएं जैसे पूरे दिल्ली में सीसीटीवी लगाना हो या फिर पूरे दिल्ली को वाई-फाई जोन में लाने की जिम्मेदारी है.

Wife and son of a Judge shot down in Gurugram

 

The wife and son of a judge were shot allegedly by his personal security staff member in Gurugram’s Sector 49 in broad daylight Saturday. The attacker also fired some shots outside a nearby police station. The police arrested the accused after a search operation.

Police said the incident occurred around 3.30 pm when additional sessions judge Krishan Kant’s wife Ritu and son Dhruv had gone for shopping in the Arcadia market. They were accompanied by the judge’s guard, Mahipal.

DCP-East Sulochna Gajraj said the two have been rushed a hospital in the city where they are in “critical” condition.

“Some locals informed the police about gunshots being fired outside the Arcadia market. When a police team reached the spot, they found Ritu and Dhruv lying in a pool of blood,” Gajraj said.

She said Ritu has suffered a bullet injury in her chest, and Dhruv in his head. “They were taken to the Medanta Hospital where they are undergoing treatment but their condition is critical,” according to the officer.

Visuals from the spot show the attacker trying to put the judge’s son in a car and then abandoning the attempt.

Gurugram Police PRO Subhash Bokan said Mahipal was being interrogated to establish the reason why he opened fire.

अश्विन एवं चैत्र माह के नवरात्रों में कानून जागरूकता शिविर आयोजित किए जाते हैं: न्यायाधीश ए.के.मित्तल

 पंचकूला 13 अक्तूबर:
पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के न्यायाधीश ए.के.मित्तल ने कहा कि जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण गरीब  परिवारों को निशुल्क कानूनी जानकारी देने के लिए जागरूकता शिविरों का आयोजन कर  रहा है ताकि गरीब परिवारों का कोई हनन न कर सके।
 न्यायाधीश नवरात्र मेला के  दौरान माता मनसा देवी मंदिर परिसर में लगे हुए जागरूकता शिविर एवं कानूनी प्रकोष्ठ प्रदर्शनी का अवलोकन करने के बाद बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि लोगों को उनके कानूनी अधिकारों के बारे में जानकारी देने के लिए प्राधिकरण द्वारा विशेषकर अश्विन एवं चैत्र माह में आयोजित मेला के दौरान शिविर आयोजित किए जाते हैं। इसके अलावा हर माह ग्रामीण स्तर  पर भी जागरूकता शिविरों का आयोजन करके लोगों को उनके घर द्वार पर ही कानूनी जानकारी दी जा रही है। इन शिविर में पैनल अधिवक्त एवं पैरालिगल वॉलिंटियर मेले में आए लोगों को कानूनी अधिकारों से अवगत करवा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि शिविर में लोगों को एटीएम का उपयोग करते समय सावधानी बरतने  तथा किसी को अपना पासवर्ड न बताने बारे भी जागरूक किया जा रहा है ताकि कोई व्यक्ति फोन पर झूठी लाटरी आदि का सूचना देकर ठगी न कर सके। इस प्रकार लिगल एथोरटी हर तरह से लोगों को जागरूक करने का कार्य कर रही है।
सचिव एवं मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी विवेक गोयल ने बताया कि जिला स्तर पर हर माह कानूनी जागरूकता शिविरों आयोजित करके लोगों को कानूनी शिक्षा निशुल्क दी जा रही है। इन शिविरों की सार्थकता साबित हो रही है तथा अब निरन्तर लोग प्राधिकरण में सेवाएं लेने के लिए आ रहे हैं। इसके अलावा जिन परिवारों की आर्थिक स्थिति कमजारे है तथा वे अपने केसों की पैरवी के लिए प्राधिकरण से  अधिवक्ता  ले रहे हैं। इसके अलावा लोक अदालत के माध्यम से भी केसों की सुनवाई की जा रही है।
सोनिया के लिए कानूनी शिविर वरदान रहा।
माता मनसा देवी परिसर में लगा हुआ कानूनी जागरूकता शिविर बीड़ घग्गर निवासी सोनिया के लिए लाभदायक साबित हुआ तब वह अपने दिव्यांग बेटे को लेकर आई। न्यायाधीश ने उसे मौके पर ट्राईसाईकिल देने के निर्देश दिए। इस साईकिल पर वह अपने बेटे का आसानी से ले जा सकेगी। उसका बेटा जन्म से ही दिव्यांग ही और वह चल फिर नहीं सकता। उसके साथ सास भी मौजूद थी।
इस अवसर पर उच्च न्यायालय के संयुक्त रजिस्ट्रार गुरूबक्स, हरियाणा लिगल एथोरटी के पुनीष सहित कई पैनल अधिवक्ता एवं पैरालिगल वॉलिंटियर भी मौजूद थे।

Police File

DATED

13.10.2018

Special drive against consuming liquor at public place was carried out at different parts of the city in which total 05 cases U/S 68-1 (B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC got registered.

 

 In continuation of a special drive against consuming liquor at public place, yesterday, the drive was carried out at different parts of the city. Under this drive total 05 different cases U/S 68-1(B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC got registered in different police stations of Chandigarh in which total 05 persons were arrested while consuming liquor at public place. All later on bailed out. The detail of police Stations in which cases U/S 68-1 (B) Punjab Police Act 2007 & 510 got registered:- PS-11 = 1 case, PS-Sarangpur = 2 cases, PS-34 = 1 case, PS-36 = 1 case.

This drive will be continuing in future, the general public is requested for not breaking the law.

MV Theft

Sh. Gurjeet Bohat R/o Near Guga Madi, Village-Teera, Mullanpur, Distt.-Mohali, Punjab reported that unknown person stolen away complainant’s blue color Hero Honda Motor Cycle No.CH-01-AU-8765 from parking of Sports Complex, Sukhna Lake, Chandigarh. A case FIR No. 203, U/S 379 IPC has been registered in PS-03, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Sh. Ashish Solanki R/o # 577/2, Sec-38/A, Chandigarh reported that unknown person stolen away complainant’s Motor Cycle No. CH-01BG-8082 while parked near his house. A case FIR No. 410, U/S 379 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

One arrested under NDPS Act

Chandigarh Police arrested Shammi R/o # 2070-2071, Mauli Jagran Complex, Chandigarh from near # 1990, Mauli Jagran Complex, Chandigarh and recovered 5 Kg 400 Gm Ganja from his possession. A case FIR No. 302, U/S 20 NDPS Act has been registered in PS-Mauli Jagran, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Theft

Sh. Sunil Kumar R/o # 716/30, Bapu Dham Colony, Sector-26, Chandigarh reported that unknown person stolen away 04 LCD, 02 CPU, 03 Keyboard, 03 Mouse, 01 Printer, 01 Scanner and 50 LCD lights from his shop booth No.92, Sector-18, Chandigarh after breaking the locks during night intervening 11/12-10-2018. A case FIR No.295, U/S 380, 457 IPC has been registered in PS-19, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Sh. Shivam Mittal R/o # 1297, First Floor, Sector-33/C, Chandigarh reported that unknown person stolen away Mobile phone from his residence during night intervening 10/11-10-2018. A case FIR No.371, U/S 380 IPC has been registered in PS-34, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Accident

A case FIR No.200, U/S 279, 337 IPC has been registered in PS-49, Chandigarh on the statement of Om Parkash Meena R/o # T-110, Railway Colony, Chandigarh who alleged that driver of Truck No.PB-65P-9983 hit to Activa No.PB-65AT-1412 Near Motor Market Turn, Sector-48, Chandigarh on 12.10.2018. Driver of activa namely Vinod Kumar R/o Village-Kandala, Distt.-Mohali, Punjab got injured and admitted in GMCH-32, Chandigarh, where he expired later. Alleged truck driver namely Sanjeev Kumar Yadav R/o # 581, Ambedkar Colony, Balongi, Distt.-Mohali, Punjab arrested and later bailed out. Investigation of the case is in progress.

तुरन्त गिरदावरी करवा 20000 रुपये प्रति एकड़ अन्तरिम और नुकसान के अनुसार 30000 रुपये प्रति एकड़ तक मुआवजा दे सरकार।


बीमा कंपनियों के दबाव में सरकार नहीं करवा रही स्पेशल गिरदावरी।
कांग्रेस की सरकार बनते ही किसानों का होगा कर्जा माफ।


चण्डीगढ 13 अक्तुबर, 2018

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने आज अम्बाला से उनके चण्डीगढ़ निवास स्थान पर आए किसानों से पिछले दिनों हुई भारी वर्षा और औलावृष्टि के कारण बर्बाद हुई फसल के बारे में जानकारी ली। अम्बाला एवं अन्य जि़लों में किसानों की बर्बाद हुई फसल, बारिश के कारण उत्पन्न बाढ़ जैसी स्थिति और खेतों में जलभराव की वजह से किसानों के ऊपर संकट के बादल छा गये हैं। हुड्डा ने कहा कि सरकार बिना देरी और भेदभाव के विशेष गिरदावरी के आदेश दे तथा किसानों को हुए नुकसान की भरपाई करे।
हुड्डा ने किसानों का दर्द सांझा करते हुए कहा कि आने वाले समय में हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनेगी और पहले की तरह किसानों का कर्जा माफ़ करने के साथ-साथ उनके हित में कई कदम उठाये जायेंगे। उन्होंने सरकार के समक्ष माँग रखी कि खरीफ की फसल की तुरन्त गिरदावरी करवा कर कम से कम 20000 रुपये प्रति एकड़ अन्तरिम और नुकसान के अनुसार 30000 रुपये प्रति एकड़ तक निर्धारित कर किसानों को राहत दी जाये। जिन किसानों के खेतों में जल भराव हो गया है उनकी जमीन से पानी निकालने का काम युद्धस्तर पर किया जाये ताकि अगली फसल की बुवाई से पूर्व पानी पूरी तरह निकाला जा सके।
उन्होंने आगे कहा कि एक ओर तो बरसात से फसल खराब हो चुकी है और दूसरे सरकार द्वारा कोई ठोस कदम ना उठाने के कारण किसानों को अपने खर्च पर ही पानी निकालने की व्यवस्था करनी पड़ रही है, जिस कारण किसान पर आर्थिक बोझ बढ़ गया है, इससे किसान को दोहरी मार लगी है। सरकार को नहीं मालूम कि बाजरे और धान की न्यूनतम समर्थन मूल्य से कम दामों पर खरीद हो रही है। हुड्डा ने कहा कि किसानों को हुए नुकसान के मद्देनजर सरकार तुरन्त धान व कपास की खरीद न्यूनतम समर्थन मूल्य पर करना सुनिश्चित करे। कांग्रेस पार्टी किसानों की अनदेखी सहन नहीं करेगी।
हुड्डा ने कहा कि किसान के साथ-साथ मजदूर पर भी जबरदस्त मार पड़ी है। क्योंकि गांवों में किसान और मजदूर की आजीविका के दो ही साधन हैं – खेती और पशुपालन। इन दोनों पर प्रकृति की मार पड़ी है, साथ में बीजेपी सरकार ने भी कोई कसर नहीं छोड़ी। आज कल मुंह-खुर और गलघोटु बीमारी से दुधारू पशू भी मर रहे हैं, जिससे किसान और मजदूर को चौतरफा मार झेलनी पड़ रही है। हमने अपने कार्यकाल में दुधारू पशु की फ्री में बीमा योजना शुरु की थी, जो इस सरकार ने बंद कर दी है, जिसका खामियाजा मजदूर और किसान भुगत रहा है। इस बेदर्द सरकार ने किसान और मजदूर की बिलकुल कमर तोड़ दी है। हम दुधारू पशु के मरने पर भैंस के लिए 50 हज़ार और बकरी के लिए 20 हज़ार रुपये देते थे। कोई हादसा होने पर किसान या मजदूर दोबारा पशु खरीद सकता था। हमारे कार्यकाल की स्कीम को दोबारा लागू किया जाए।
हुड्डा ने सरकार पर कड़ा हमला करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के नाम पर किसानों के खातों से जबरन पैसा काट कर भाजपा सरकार ने बिना बोली लगाये बीमा कंपनियों की तिजोरियाँ में 23 हजार करोड़ रूपया भरने का काम किया है और बीमा कंपनियों के दबाव में स्पेशल गिरदावरी के आदेश नहीं दिये जा रहे हैं। किसानों के प्रति सहानुभूति प्रकट करते हुए हुड्डा ने कहा कि जितना नुकसान किसान की फसल का खेत में हुआ है उतना ही नुकसान मंडियों में बिक्री के लिए लाई गई फसल का पानी में भीगने की वजह से भी हुआ है, जिसकी मार किसान के साथ-साथ व्यापारी वर्ग पर भी पड़ी है। उन्होंने कहा कि सरकार इस नुकसान का जायजा ले और किसानों व व्यापारियों के नुकसान की भरपाई करे।
हुड्डा ने कहा कि झूठे वायदे करके देश और प्रदेश में भाजपा ने सत्ता हासिल की और चार साल बीत जाने के बाद आज तक एक भी वायदा पूरा नहीं किया बल्कि उनके जन विरोधी फैसलों के कारण हर वर्ग में त्राहि-त्राहि मची हुई है, जिससे समाज का हर वर्ग दुखी है।

भारत की जनवादी नौजवान सभा ने छात्र संघ के अप्रत्यक्ष चुनावों कि निंदा की

प्रैस नोट
रोहतक (13.10.2018) भारत की जनवादी नौजवान सभा (DYFI) राज्य कमेटी हरियाणा ने प्रदेशभर में प्रत्यक्ष छात्र संघ चुनाव करवाने की मांग को लेकर विश्वविद्यालयों व कॉलेजों में आंदोलनरत विद्यार्थी समुदाय के दमन की घोर निन्दा की है। डीवाईएफआई विद्यार्थियों के प्रदेशव्यापी आंदोलन का पुरजोर समर्थन करती है

प्रैस बयान जारी करते हुए डी वाई एफ आई राज्य सचिव संदीप सिंह ने कहा कि वर्तमान भाजपा सरकार ने दो दशक से प्रतिबंधित छात्र संघ चुनाव अप्रत्यक्ष तरीके से करवाने की घोषणा की गई है। प्रदेश के सभी विद्यार्थी संगठन (केवल एक सरकारी संगठन को छोड़कर) सरकार के इस अलोकतांत्रिक फैसले का विरोध कर रहे हैं और प्रत्यक्ष छात्र संघ चुनाव बहाली के लिए आंदोलनरत हैं। आंदोलन की इसी कड़ी में प्रत्यक्ष छात्र संघ चुनाव संघर्ष समिति के आह्वान पर पूरे प्रदेश में राज्यव्यापी हड़ताल की गई। इस शांतिपूर्वक हड़ताल के ऊपर हरियाणा सरकार के आदेश पर पुलिस ने भारी दमन किया है। लाठीचार्ज, आंसू गैस के गोले और पानी की बौछारों का प्रयोग करते हुए सैकड़ों छात्रों को घायल किया है। विद्यार्थियों पर झूठे मुकदमे दर्ज करके उनको हिरासत में लिया गया है। डीवाईएफआई सरकार के इन दमनकारी हथकंडों का विरोध करती है। हरियाणा सरकार छात्रों के आंदोलन को कुचलने के प्रयासों को बंद करे। प्रदेश में प्रत्यक्ष छात्र संघ चुनाव बहाल करके विद्यार्थियों को अपने प्रतिनिधि चुनने का लोकतांत्रिक अधिकार दिया जाए।

उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने पीएमओ में राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह को सौंपा उपहारों की नीलामी से मिले 2 करोड़ 58 लाख रुपए का चेक

नई दिल्ली :

विधायक और मंत्री के तौर पर सम्मान के तौर पर मिले उपहारों की नीलामी से मिले 2 करोड़ 58 लाख का चेक उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने प्रधानमंत्री राहत कोष के लिए पीएमओ में राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह को सौंप दिया। इसी साल की शुरुआत में जनवरी में उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने फरीदाबाद के सूरजकुंड में 200 से ज्यादा उपहारों की नीलामी की थी जिससे 2 करोड़ 58 लाख की रकम एकत्रित हुई। उपहार खरीदने वाले लोगों से पैसा आने के बाद उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने प्रधानमंत्री राहत कोष में पैसा जमा करवा दिया। इस मौके पर पीएमओ में राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि जनप्रतिनिधियों के लिए ऐसा करना एक उदाहरण है और जनता से मिला सम्मान जनता के ही काम आ सके तो उससे बेहतर और क्या हो सकता है। इस मौके पर विपुल गोयल ने कहा कि उन्हें ऐसा करने की प्रेरणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिली जिन्होंने गुजरात का मुख्यमंत्री रहते हुए कई बार अपने उपहारों की नीलामी की और जनहित में उस पैसे का इस्तेमाल किया। विपुल गोयल ने उन सभी लोगों का भी आभार व्यक्त किया जिन्होंने 3 साल में विपुल गोयल को मिले उपहारों को खरीदकर जनसेवा में सहयोग करने का कार्य किया। विपुल गोयल ने कहा कि इतने उपहारों को घर में सजाने से बेहतर है कि मानव सेवा के कार्यों में इनका इस्तेमाल किया जाए । उन्होंने कहा कि आगे भी समय-समय पर एक जन प्रतिनिधि के तौर पर मिले तोहफों को वो जन सेवा में समर्पित करते रहेंगे ।इस मौके पर विपुल गोयल के साथ 1 करोड़ में एक प्रतिमा खरीदने वाले उद्योगपति एपी गर्ग भी मौजूद रहे।

Budding artists enthrall the city with their creativity

Mahir with his teacher Mr. Kuntal


Mahir a class 5 the student of St. Kabir School was excited while explaining his work. He told that this is for the first time that his work has been exhibited.
Similarly another cub artist Saarvi Dhall , a 5th class student of Sacred Heart School told that she is more than glad to find that her paintings have got a wonderful platform.


Chandigarh, October 13, 2018:

Saarvi Dhal

The third edition of Art Exhibition ‘Meri Pehchaan’ organised by Chhaya School Of Art (CSA) started at Government Art Gallery, Sec 10 here. The Exhibition will be on till October 14. Chief guest Gurkripal Surapuri a well known Punjabi singer and  Guest of honour Mrs. Rajni Khorana,  inaugurated the Exhibition. In the inaugural event, the Chief guest and Guest of honour presented a momento and certificate each to the young artists.

 

In the exhibition, more than 550 Paintings made by 120 students of various schools of tricity, who have received training at Chhaya School of Art, have been displayed. The youngest child who has made a painting is just 3 years old. Apart from school students, even adults have shown their skills on the canvass. The age group of artists participating with works at the exhibition is 3-30 years.

CSA is promoted by Art Professionals. While Mr. Kaushik Sinha , Chairman, CSA has achieved ‘the best teacher’ award from former Punjab Governor Lt Gen (Retd) J F R Jacob, Mrs. Praveen Sinha, Director, CSA, is a Master’s in Arts from Kurukshetra and also has been a topper in Panjab University. Mr. Kuntal Sinha , is Secretary of CSA. CSA has grown from just 2 students to a present strength of over a 1000.

“The paintings are depicting various themes like  Nature, Say no to polybags, Swachh Bharat, Wildlife, Save energy, Still life, Landscape, Flower composition, Fruit composition, Abstract art, Monocrome etc. Various mediums have been used like Pencil, Oil pastels, Water colors, Oil paintings etc. The sheer size of the exhibition makes it quite unique and make it one of tri-city’s largest Art exhibitions.” Said Kaushik Sinha, Chairman, CSA.

 

Says Ms. Praveen Sinha, Director, CSA, “Art is something which comes from within. But in today’s competitive world, not everyone gets a platform to show case their talents. But Chhaya School of Art has made this a reality by providing budding artists an arena to show their work.”

In the exhibition one gets a glimpse of a blend of superior artistic skills and creativity of young painters. The showcase presented a pretty picture & looked like some festival of art with beautiful works making the environment colorful. The idea at ‘Meri Pehchaan’ is to conduct an extravaganza  displays works of different students of numerous schools under one roof.

Chhaya School of Art also  took an initiative to help the underprivileged children by filling them with joy, through an interaction with the young artists and distribution of gifts as a token of love.

Those who visited the exhibition included Special guest Mrs. Twinkle Bedi, Assistant Professor, Panjab University, Chandigarh, Dr. Jasneet Matharoo, a Dental surgeon and  S.K.Sinha, Advocate. On 14th October the Chief guest will be Mr. Ravindra Krishan , a well known Advocate in Tricity, and Guest of honour will be Mrs. Amarpreet Kaur, Academic Head of Round Glass Academy. Some special guests who will visit the exhibition on October 14 include Prof.Kulbhushan Tikoo, National Institute Of Pharmaceutical Education & Research, Mrs. Shuchi Grover, Principal Ashma International School, Mohali & Mrs. Devika Batta, Joint Secretary Of Sahayta Charitable Welfare Society.

On the last day of exhibition which is October 14, Chhaya School of Art will also be presenting Tricity Best Teacher Awards for  2018 too.

“For this we had asked for the achievements of teachers from various schools of tricity in the field of art, music, dance & drama. Our Special Guest Mrs. Swati Mallik, MD of Krian’s Organization, will felicitate 2 Best teachers from Tricity and  5 teachers, with an award of honour.” Sums up Kaushik Sinha.

The Exhibition will be on at Government Art Gallery, Sec 10, Chandigarh from 10 am to 4:30 pm till October 14, 2018.

Mankaran bagged Gold in 10mts. Air pistol event

 

Mankaran Singh of Government Model Senior Secondary School Sector 35 D Chandigarh bagged Gold in 10 meter air pistol event U/17 scoring 359/400 in inter school rifle shooting competition held at Stepping Stones School Sector 37 D from 09 Oct to 10 Oct 2018.

माँ दुर्गा का पांचवां रूप : स्कंदमाता

 

 

नवरात्रि के पांचवें दिन स्कंद माता की पूजा करनी चाहिए। यह दिन इस बार नवरात्रि 2018  में 14  अक्टूबर को आएगी। देवी स्कंद माता वात्सल्य की मूर्ति है। दरअसल माता के इस रूप से साधक यह विचार कर सकते हैं कि उन्हें किसी तरह की हानि कोई भी व्यक्ति नहीं पहुंचा सकता है, अन्यथा मां क्रोध में आकर अपने साधक, भक्त या पुत्र को नुकसान पहुंचाने वाले का सर्वस्व मिटा सकती है। जब इंद्र कार्तिकेय को परेशान कर रहे थे, तब मां ने उग्र रूप धारण कर लिया। चार भुजा और शेर पर सवार मां प्रकट हुई। मां ने कार्तिकेय को गोद में उठा लिया। इसके बाद इंद्र आदि देवताओं ने मां की स्कंदमाता के रूप में आराधना की।

संतान सुख देती है स्कंदमाता 

स्कंद माता की आराधना करने से संतान सुख की प्राप्ति भी होती है। नवरात्रि के पांचवें दिन लाल चुनरी, पांच तरह के फल, सुहाग का सामान आदि से धान/ चावल से मां की गोद भरनी चाहिए। इससे मां खुश होती है और भक्तों को संतान प्राप्ति का आशीर्वाद देती है।

बच्चे खुश तो मां खुश

स्कंद माता की कृपा तभी प्राप्त होती है, जब उनके भक्तों को नहीं सताया जाए। अनावश्यक मां के भक्तों को परेशान करने वालों से मां नाराज हो जाती है। इस दिन कार्तिकेय की पूजा का भी विधान है। लोगों को चाहिए कार्तिकेय की पूजा के बाद मां की पूजा करें और पांच कन्याओं के साथ छोटे बालकों को भी खीर का प्रसाद खिलाएं।

बुद्धिमता, ज्ञान की देवी : माँ स्कंदमाता

देवी माँ का पाँचवाँ रूप स्कंदमाता के नाम से प्रचलित्त है। भगवान् कार्तिकेय का एक नाम स्कन्द भी है जो ज्ञानशक्ति और कर्मशक्ति के एक साथ सूचक है। स्कन्द इन्हीं दोनों के मिश्रण का परिणाम है। स्कन्दमाता वो दैवीय शक्ति है,जो व्यवहारिक ज्ञान को सामने लाती है – वो जो ज्ञान को कर्म में बदलती हैं।

शिव तत्व आनंदमय, सदैव शांत और किसी भी प्रकार के कर्म से परे का सूचक है। देवी तत्व आदिशक्ति सब प्रकार के कर्म के लिए उत्तरदायी है। ऐसी मान्यता है कि देवी इच्छा शक्ति, ज्ञान शक्ति और क्रिया शक्ति का समागम है। जब शिव तत्व का मिलन इन त्रिशक्ति के साथ होता है तो स्कन्द का जन्म होता है। स्कंदमाता ज्ञान और क्रिया के स्रोत, आरम्भ का प्रतीक है.इसे हम क्रियात्मक ज्ञान अथवा सही ज्ञान से प्रेरित क्रिया, कर्म भी कह सकते हैं।

प्रायः ऐसा देखा गया की है कि ज्ञान तो है, किंतु उसका कुछ प्रयोजन या क्रियात्मक प्रयोग नहीं होता। किन्तु ज्ञान ऐसा भी है, जिसका ठोस प्रोयोजन, लाभ है, जिसे क्रिया द्वारा अर्जित किया जाता है। आप स्कूल, कॉलेज में भौतिकी, रसायन शास्त्र पड़ते हैं जिसका प्रायः आप दैनिक जीवन में कुछ अधिक प्रयोग करते। और दूसरी ओर चिकित्सा पद्धति, औषधि शास्त्र का ज्ञान दिन प्रतिदिन में अधिक उपयोग में आता है। जब आप टेलीविज़न ठीक करना सीख जाते हैं तो अगर कभी वो खराब हो जाए तो आप उस ज्ञान का प्रयोग कर टेलीविज़न ठीक कर सकते हैं। इसी तरह जब कोई मोटर खराब हो जाती है तो आप उसे यदि ठीक करना जानते हैं तो उस ज्ञान का उपयोग कर उसे ठीक कर सकते हैं। इस प्रकार का ज्ञान अधिक व्यवहारिक ज्ञान है। अतः स्कन्द सही व्यवहारिक ज्ञान और क्रिया के एक साथ होने का प्रतीक है। स्कन्द तत्व मात्र देवी का एक और रूप है।

हम अक्सर कहते हैं, कि ब्रह्म सर्वत्र, सर्वव्यापी है, किंतु जब आपके सामने अगर कोई चुनौती या मुश्किल स्थिति आती है, तब आप क्या करते हैं? तब आप किस प्रकार कौनसा ज्ञान लागू करेंगे या प्रयोग में लाएँगे? समस्या या मुश्किल स्थिति में आपको क्रियात्मक होना पड़ेगा। अतः जब आपका कर्म सही व्यवहारिक ज्ञान से लिप्त होता है तब स्कन्द तत्व का उदय होता है। और देवी दुर्गा स्कन्द तत्व की माता हैं।

 

इस मंत्र से करें मां की पूजा- 

 

सिंहसनगता नित्यं पद्माश्रितकरद्वया।

शुभदास्तु सदा देवी स्कंदमाता यशस्विनी॥

 

 इसके बाद इस मंत्र का जाप करना सुखद होता है।

या देवी सर्वभू‍तेषु मां स्कंदमाता रूपेण संस्थिता।

नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

 

 

स्कंदमाता को प्रसन्न करके मूर्ख व्यक्ति भी ज्ञान प्राप्त कर सकता है 

भगवान स्कंद ‘कुमार कार्तिकेय’ नाम से भी जाने जाते हैं। पुराणों में स्कंद को कुमार और शक्ति कहकर इनकी महिमा का वर्णन किया गया है। देवी स्कन्दमाता की तीन आंखें और चार भुजाएं हैं। स्कंदमाता अपने दो हाथों में कमल का फूल धारण करती हैं और एक भुजा में भगवान स्कन्द या कुमार कार्तिकेय को सहारा देकर अपनी गोद में लिये बैठी हैं जबकि मां का चौथा हाथ भक्तों को आशीर्वाद देने की मुद्रा मे होता है। ऐसा कहा जाता है कि मां स्कंदमाता की पूजा करने से, मूर्ख व्यक्ति भी ज्ञानी या बुद्धिमान बन सकता है। जीवनमें परिवर्तन पाने के लिए आज ही मेरु पृष्ठ श्री यंत्र का प्रयोग करें।

 

देवी स्कंदमाता अपने अमोघ भक्तों को मुक्ति प्रदान करती है 

नवरात्रि के पांचवें दिन, भक्त का मन विशुद्धा चक्र तक पहुंच जाता है और इसी में रहता है। इस स्थिति में, भक्त का मन अत्यधिक शांत रहता है। स्कंदमाता  की पूजा करने से भक्त की सभी मनोकामनाएं पूरी होती है। इसके अलावा ये भक्त के लिए मुक्ति का रास्ता खोलती है और सूर्य की भांति अपने भक्तों को असाधारण तेज और चमक प्रदान करती है।

मां स्कंदमाता का मंत्र और संबंधित तथ्यः 

 

ध्यान

 

स्कंदमाता का मंत्रः ॐ ह्रीं सः स्कंदमात्रये नमः , इस मंत्र का 108 बार जाप करें। 

 

पांचवें दिन का रंग : क्रीम

 

पांचवें दिन का प्रसादः केसर पिश्ता वाला श्रीखंड

पूजा मे उपयोगी वस्तु

पंचमी तिथि के दिन पूजा करके भगवती दुर्गा को केले का भोग लगाना चाहिए और यह प्रसाद ब्राह्मण को दे देना चाहिए। ऐसा करने से मनुष्य की बुद्धि का विकास होता है।

स्कन्द माता की आरती

जय तेरी हो अस्कंध माता
पांचवा नाम तुम्हारा आता
सब के मन की जानन हारी
जग जननी सब की महतारी
तेरी ज्योत जलाता रहू मै
हरदम तुम्हे ध्याता रहू मै
कई नामो से तुझे पुकारा
मुझे एक है तेरा सहारा
कही पहाड़ो पर है डेरा
कई शेहरो मै तेरा बसेरा
हर मंदिर मै तेरे नजारे
गुण गाये तेरे भगत प्यारे
भगति अपनी मुझे दिला दो
शक्ति मेरी बिगड़ी बना दो
इन्दर आदी देवता मिल सारे
करे पुकार तुम्हारे द्वारे
दुष्ट दत्य जब चढ़ कर आये
तुम ही खंडा हाथ उठाये
दासो को सदा बचाने आई
‘भक्त’ की आस पुजाने आई