गुरु गोबिंद सिंह विश्वविद्यालय का मामला पुनः गर्माया,चार वर्ष में चुनावी वायदा पूरा न कर सकी भाजपा : विजय बंसल

भाजपा ने 2014 के चुनावों के समय अपने चुनावी घोषणा पत्र में गुरु गोबिंद सिंह विश्वविद्यालय बनाने का वायदा किया था परन्तु चार वर्ष बीतने के बाद भी इस विषय मे कोई कार्य नही हुआ और यहां की जनता विश्वविद्यालय के बनने की आस देख रही है।शिवालिक क्षेत्र से 10 विधायक व सांसद भाजपा का है परन्तु फिर भी सरकार की विफल नीतियों व नियत के कारण विश्वविद्यालय का निर्माण नही किया गया जिससे जनता में भारी रोष है।हरियाणा किसान कांग्रेस के प्रदेशउपाध्यक्ष व पूर्व चेयरमैन हरियाणा सरकार विजय बंसल ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि चार वर्ष के कुशासन में भाजपा ने जनहित में कोई कार्य नही किया वही अपने चुनावी घोषणा पत्र को भूल ही गई है ,भाजपा ने वायदा किया था कि गुरु गोबिंद सिंह विश्वविद्यालय बनाएगे परन्तु अब न तो कोई मंत्री,विधायक,सांसद या मुख्यमंत्री इस विषय मे बात भी नही करता।विजय बंसल ने बताया कि इस क्षेत्र की जीवनरेखा एचएमटी ट्रेक्टर प्लांट को भी बंद कर दिया।बन्सल ने बताया कि एचएमटी मशीन टूल्स ट्रेनिंग सेंटर जोकि पिछले 48 वर्षो से कार्यत है व 10 हजार स्क्यूर फिट में स्थापित है,तथा इस सेंटर में इतनी मशीनरी है कि विश्व के किसी भी ट्रेनिंग सेंटर में इतनी मशीनरी नही है सरकार चाहे तो इस सेंटर को विश्वविद्यालय का रूप दे सकती है क्योंकि एचएमटी के पास सेकड़ो एकड़ की भूमि भी खाली पड़ी है।इसके साथ ही विश्वविद्यालय के लिए मैदान,लैब आदि उपयुक्त सुविधाए भी है।2015 में केपिटल गुड्स स्किल काउंसिल ने इस ट्रेनिंग सेंटर को 1 साल के लिए जुलाई 2016 तक मान्यता भी दी थी।यहाँ CNC ऑपरेटर वर्टिकल मशीनिंग सेंटर,सर्विस इंजीनियर इंस्टालेशन व कमिशनिंन,सीएनसी ऑपरेटर टर्निंग,ओपरेटर कन्वेंशनल मिलिंग,ऑपरेटर कन्वेंशनल टर्निंग,ड्रॉट्समेन मेकैनिकल आदि ट्रेड्स उपलब्ध है जोकि अप्रेंस्टिस एक्ट 1961 के अंतर्गत पिछले 45 वर्षों में सभी बच्चो को ट्रेनिंग दी जिससे पब्लिक व निजी सेक्टर जॉबस में नौकरियां मिली है।इस सेंटर में सैनिक एवं देश के विभिन्न तकनीकी विश्वविद्यालयो के छात्र भी प्रशिक्षण लेते है।विजय बंसल ने कहा कि भाजपा एक तरफ तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा देने का दावा करती है तो दूसरी ओर उपयुक्त जगहों पर अपने वायदों को पूरा करने में नाकाम साबित होती है।कमजोर भाजपाई नुमाइंदगी के चलते इस क्षेत्र में विश्वविद्यालय नही खुल स्का जिसका खामियाजा जनता को भुगतना पड़ रहा है।
विजय बंसल ने कहा कि भाजपा के वायदे अनुसार एचएमटी , गुरु गोबिंद सिंह विश्वविद्यालय के लिए उपयुक्त जगह है,यदि सरकार की नियत और नीति साफ होगी तो अवश्य ही यहां विश्वविद्यालय खोला जा सकता है जिससे क्षेत्र में शिक्षा को तो बढ़ावा मिलेगा ही बल्कि युवाओ को रोजगार के साधन भी मिलेंगे।

Police nabbed two under “Roko-Toko”

 

Chandigarh police achieved a major success by nabbing the person namely (1) Bharat Lal S/o Ram Bilash  R/o 1855 A EWS Dhanas age 19 yrs (2) Anil Kumar @ Batisi S/o Suraj kumar R/o # 90 PH 2 BDC Sec 26 CHD age 21 yrs, who were involved in vehicle theft cases.

On 02.10.18 a case FIR NO.408/18  U/S 379 IPC PS MM registered on the complaint of Suhail S/o MohdMatloob R/o #1546/2 Mori Gate Manimajra, UT, Chandigarh. He stated that on 19.09.18 he went with his friend Gulzar at H No. R/o # 1118/12 Govindpura MM Chd and parked, his Activa No.CH 01 AP 3092 Grey Colour infront of # 1118/12 Govindpura, Mani Majra. But next morning he saw that his Scootor was not there which was stolen by unknown person.

Regarding the theft a team of SHO Mani Majra Insp. Ranjit Singh along with others officials has constituted under the supervision of DSP Harjeet Kaur SDPO/East to nab the accused. In this regard on dated 07.10.18 on secret information naka was laid near FR and intense checking under Roko –Toko  was done. During checking 2 boys were apprehended riding stolen vehicle activa and documents recovered from their possession. During interrogation alleged namely (1) Bharat Lal S/o Ram Bilash  R/o 1855 A EWS Dhanas age 19 yrs (2) Anil Kumar @ Batisi S/o Suraj kumar R/o # 90 PH 2 BDC Sec 26 CHD age 21 yrs arrested on 7.10.18. During investigation they disclosed that have also stolen other vehicles from tricityand  parked the different area of Chandigarh. Police remand of two days of both accused obtained in Case FIR NO. 77/18 U/S 379 IPC PS MM  and  stolen  Scooter Eterno no. HR 49B 2992, recovered from back side FR parking as per their disclosure. During further interrogation other stolen vehicles also recovered on their identification which were stolen from the different areas of tricity and parked in different parking area of Chandigarh. The below mention vehicles is as under :-

 

Sr No. Vehicle no. Type of vehicle FIR NO

 

1. CH 01AF 3092

Chassi no. ME4JC447FC8031858

Engine No. JC44E2143103

Activa 408/18

02.10.18

379IPC

2. HR 49B 2992

Chassi No. ME4KF072G88013058

Engine No. KF07E9269469

ETERNO-150 77/18

09.02.18

379 IPC

3. HR03N-3306

Chassi No. MF41C448KB8571081

Engine No. JC44E1682082

Activa 102 CR.P.C
4. With out No. plate

Engine JF21E0136471

Jupiter 102 CR.P.C
5. CH03K8546

Chassi No. DDFBJG82954

Engine No. G64037

M/C 102 CR.P.C
6. With out No. Plate/hero Honda

Chassi No. 07L03C16403

Engine No. 07L15M15502

M/C 102 CR.P.C
7. With out No. Plate

Chassi No. 05D27F08400

Engine No. 05D27E06500

M/C Splender 102 CR.P.C
8. HR 24Q 7698

Chasi No. MD2A11CZ9CCD65634

Engine No. DHZCCD64722

Activa 102 CR.P.C

 

       Total 8 vehicles recovered and vehicle approximately value is Rs 2 lakhs 50 thousand

During further investigation, it has been found that accused also involved in burglary cases and as per their disclosure Two cases of burglary at Main Market shops of Mani Majra worked out and as per their disclosure the recovery has been made out are as under.

Sr. No. FIR NO. & Date & U/S Recovered Articles
1. 57 Dt.29.01.18 U/S 380,457 IPC Articles recovered
2. 348 Dt. 13.08.18 U/S 380,457 IPC Articles recovered

Further it has came to light that both the accused persons are habitual and were involved in various cases as mentioned below:-

  1. Bharat Lal S/o Ram Bilash R/o 1855 A EWS Dhanas age 19 yrs
Sr. No. FIR NO & Date & U/S Police Station
1. 20 Dt. 16.01.16 U/S 379,411 IPC PS 26
2. 26 Dt. 01.03.16 U/S 380,457,411 IPC PS Sarangpur
3. 57 Dt. 05.03.16 U/S 380,457,411 IPC PS 26
4. 36 Dt. 03.03.17 U/S 379,356,411 IPC PS Sarangpur
5. 30 Dt. 03.02.18 U/S 341,323,34 IPC PS Sarangpur

 

2.Anil Kumar @ Batisi S/o Suraj kumar R/o # 90 PH 2 BDC Sec 26 CHD age 21 yrs

 

Sr. No. FIR NO & Date & U/S Police Station
1. 291 Dt. 04.07.14 U/S 379,411 IPC PS 11

 

Profile :-

Name: –                Bharat Lal age 19 Yrs.

Father Name: –    Ram bilash

Address: –   R/o 1855 A EWS Dhanas.

Qualification: –     8th Pass

Profession: –         Unemployed

 

2.

Name: –                 Anil Kumar @ Batishi age 21 yrs.

Father Name: –     suraj kumar

Address: –    R/o # 90 PH 2 BDC Sec 26 CHD

Qualification: –      6th Pass

Profession: –          Unemployed

 

 

Chandigarh Police

Police File

DATED

09.10.2018

One arrested under NDPS Act

Chandigarh Police arrested Amrik Singh R/o Village-Sohi Majra, Distt-Mohali (PB) near Bridge, Village-Dhanas, Chandigarh and recovered 500 gram Opium from his possession. A case FIR No. 268, U/S 18 NDPS Act has been registered in PS-Sarangpur, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Theft

Sh. Sukhwant R/o Govind Sweet, Sector-7, Chandigarh reported that unknown person stolen away CCTV camera and 4 commercial gas cylinders from backside of shop i.e. SCO No. 29-30, Sector 7, Chandigarh on 08.10.2018. A case FIR No. 327, U/S 379 IPC has been registered in PS-26, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

A lady resident of Sector-34, Chandigarh reported that unknown person stolen away two bags containing cash, laptop and items from her car parked outside of her office i.e. Aduzphere Coaching/tuitions institute, SCO No. 188-190, Sector 34, Chandigarh on 08.10.2018. A case FIR No. 364, U/S 379 IPC has been registered in PS-34, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

MV Theft

Sh. Rakesh Kumar R/o # 479/7, Village-Daria, Chandigarh reported that unknown person stolen away complainant’s Passion PRO M/Cycle No. CH01AD6168 while parked near his house between 26-09-2018 TO 08-10-2018. A case FIR No. 306, U/S 379 IPC has been registered in PS-Ind. Area, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Sh. Jitender R/o # 346, Ph-1, Ram Darbar, Chandigarh reported that unknown person stolen away complainant’s Mahindra Bolero No. HR-68C-1786 while parked near his Plot No. 105, Ph-2, Ind. Area, Chandigarh on 04-10-2018. A case FIR No. 390, U/S 379 IPC has been registered in PS-31, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Sh. Divyansh Tiwari R/o # 2872/2, Sector-49, Chandigarh reported that unknown person stolen away complainant’s Bullet M/Cycle No CH-46T-891 while parked near his house on 05.10.2018. A case FIR No. 196, U/S 379 IPC has been registered in PS-49, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Dacoity

          Sh. Paramjit Singh R/o # 1777, Raiya Wala Mohalla, Main Bazar, Mani Majra, Chandigarh alleged that seven unknown persons sit in his Auto from Bus Stand, Manimajra, Chandigarh for going to Hallo Majra, Chandigarh on 07.10.2018. They stopped his auto near Fish Market, Shastri Nagar, Manimajra, Chandigarh and took away cash Rs 18000/- from his pocket on knife point. A case FIR No. 270, U/S 395, 34 IPC has been registered in PS-IT Park, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Cheating

          Mohmad Aadil R/o # 1450/25 Sec-29/B, Chandigarh alleged that 3/4 unknown persons exchange his ATM card at SBI ATM, Booth No. 36, Sector-30B, Chandigarh and withdrawn Rs. 23,000/- from his account. A case FIR No. 305, U/S 420, 120-B IPC has been registered in PS-Ind. Area, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

          Sh. Rajiv Kumar R/o # 1526, Sector-36/D, Chandigarh alleged that Naveen Kumar & others R/o # 118, Sector-46/A, Chandigarh cheated complainant regarding personal financial assistance of Rs. 30 lakh. A case FIR No. 365, U/S 420 IPC has been registered in PS-36, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

One arrested for extorting money

A case FIR No. 364, U/S 384 IPC has been registered in PS-36, Chandigarh on the complaint of Rahul (Manager) R/o Vill-Karamdih Kala, Distt-Gonda (UP) who alleged that Kuldeep Singh R/o Village-Warpur, Distt-Amritsar (PB) extorted Rs. 10,000/- from complainant at Hotel GHS Regency, Village Kajheri, Chandigarh. Alleged person has been arrested in this case. Investigation of the case is in progress.

Rioting

A case FIR No. 298, U/S 147, 148, 323, 307 IPC has been registered in PS-Mauli Jagran, Chandigarh on the complaint of Parvesh R/o # 1670, Mauli Complex, Chandigarh who alleged that Kismat Ali, Ajmat Ali and Hikmat Ali and 3 others attacked on complainant near H.No. 885, Charan Singh Colony, Mauli Complex, Chandigarh on 07.10.2018. Complainant got injuries and admitted in Civil Hospital, Manimajra, Chandigarh. Alleged persons namely Kismat Ali (age 28 yrs), Ajmat Ali (20 yrs) and Hikmat Ali (age 25 yrs) all R/o # 472, Charan Singh Colony, Mauli Jagran Complex, Chandigarh have been arrested in this case. Investigation of the case is in progress.

A case FIR No. 299, U/S 147, 148, 149, 323, 506 IPC has been registered in PS-Mauli Jagran, Chandigarh on the complaint of a girl resident of Mauli Complex, Chandigarh who alleged that Puran Kumar  @ Khanna, Shiv @ Cheechi and 7/8 others quarreled andattacked on complainant at Charan Singh Colony, Mauli Complex, Chandigarh on 07.10.2018. Alleged persons namely Puran Kumar @ Khanna (age 28yrs), Shiv @ Cheechi (age 24 yrs) both R/o # 1670, Charan Singh Colony have been arrested in this case. Investigation of the case is in progress.

एनआईटीटीटीआर, चंडीगढ़ में आयोजित 7 वीं वार्षिक पूर्व छात्र बैठक 2018

फोटो और ख़बर: सुखविंदर

चंडीगढ़:
एनआईटीटीटीआर, चंडीगढ़ ने आज 7 वीं वार्षिक पूर्व छात्र बैठक आयोजित की। डॉ पूनम सियाल ने संस्थान के सभी गणमान्य व्यक्तियों और पूर्व छात्रों का स्वागत किया। एनआईटीटीटीआर, चंडीगढ़ के निदेशक डॉ एस एस पटनायक ने बैठक की अध्यक्षता की जिसमें संस्थान के लगभग 100 पूर्व छात्रों, संकाय और कर्मचारियों ने भाग लिया था। उन्होंने संस्थान के विकास में पूर्व छात्रों के योगदान के महत्व पर प्रकाश डाला। । इस अवसर पर श्री के के धीमान  महाप्रबंधक, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई), नई दिल्लीने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की। श्री धीमान ने अपनी एम्टेक एनआइटीटीटीआर से की l   इस अवसर पर अपने  संबोधन में, उन्होंने अपने शिक्षण अनुभवों को एनआईटीटीटीआर, पूर्व छात्रों के रूप में साझा किया और संस्थान में चल रहे शोध कार्यों की भी सराहना की। उन्होंने एनआईटीटीआर छात्रों के सहयोग प्रशिक्षण और एनएचएआई के लाइव परियोजनाओं के कार्यान्वयन में उनकी भागीदारी के अवसरों का भी प्रस्ताव रखा।
तकनीकी शिक्षा और तकनीकी जनशक्ति की गुणवत्ता में सुधार के लिए संस्थान की क्षमताओं को बढ़ाने पर ब्रेनस्टॉर्मिंग आयोजित की गई। पूर्व छात्रों द्वारा वेबिनार के साथ-साथ व्यक्तिगत बातचीत के माध्यम से दुनिया भर में जुड़े कई मूल्यवान सुझाव दिए गए थे।
पूर्व छात्रों ने मजेदार क्विज़ और गेम में भी भाग लिया।

Merger Couldn’t Yield Positive Results : Sanjay Sharma

More than 10 lakh officers and employees of various Banks across the country  joined the protest against the government’s decision of merger of Vijaya Bank, Dena Bank, Bank of Baroda .

Today large number of employees and officers gathered and demonstrated in front of Regional Office of  Bank of Baroda against government’s irrational decision. While addressing the bankers UFBU Convener Sanjay Sharma said that government’s previous experiments of merger have been proved futile. Merger also associated bank with the largest nationalized bank couldn’t yield any positive result; on the contrary SBI has posted a net loss in year 2017-18 and has yet to come out of the red. He further said  public sector banks have vital role in the development of the country. The merger is against the spirit of welfare state as it will not only cut the employment opportunities for youth but also open the flood gates for the banks of Foreign origin. the merger undeniable paves the way for gradual shift toward the era of private sector banks.

merger will lead to the closure of many branches  at both rural and urban area depriving the people from availing banking facilities.

Sharma also said that government should learn from the global scenerio ; even the merger of Merrill Lynch Bank, Bank of America,Dresden Bank etc proved to be the big failure.

Senior leaders of various banks  including Sanjiv Bandlish, Ashok Goyal, Deepak Sharma, T. S. Saggu,Vipin Berri, B. S. Gill, H.S. Loona, Jotinder Singh, A.P Sharma,Pankaj Sharma , Harvinder singh and Kranti Rai were also present during the demonstration

 

शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण

सोलन …. नरेश शर्मा भारद्वाज
सोलन पुलिस थाना में शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने का एक मामला सामने आया है। मामले की शिकायत युवती द्वारा थाना सदर सोलन में दर्ज करवाई गई है। युवती द्वारा दी गई शिकायत में कहा गया है कि एक ऑटो चालक द्वारा वर्ष 2017 से शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक शोषण किया जा रहा है। डी.एस.पी. चमन लाल ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपी की तलाश की जा रही है उन्होंने बताया की युवती चम्बा जिला की रहने वाली है, जिसका मैडीकल करवाया गया है और आरोपी की तलाश की जा रही है।

मोदी ने अपने साढ़े चार साल में हरियाणा प्रदेश के लोगों को निराश किया- सुरजेवाला

चंडीगढ़, 9 अक्टूबर

वरिष्ठ कांग्रेस नेता और कांग्रेस की केंद्रीय कोर कमेटी के सदस्य श्री रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा है कि प्रधानमत्री नरेंद्र मोदी ने अपने साढ़े चार साल में हरियाणा प्रदेश के लोगों को निराश किया है।

प्रधानमत्री नरेंद्र मोदी के हरियाणा दौरे पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हरियाणा में चुनावी हार को सामने देख और जनता के भयंकर गुस्से से घबराए मोदी जी को आज हरियाणा के लोगों की याद तो आ गई, लेकिन आज भी विकास की बड़ी बड़ी बातें करने वाले जुमला सम्राट ने हरियाणा को झूठे और खोखले भाषण के अलावा कुछ नहीं दिया, जिससे जनता को भाजपा से एक बार फिर निराशा मिली है।

श्री सुरजेवाला ने कहा कि सत्ता के दंभ में पिछले साढ़े चार सालों में प्रधानमन्त्री को हरियाणा की याद नहीं आयी, न उन्हें किसान याद आए, ना ही उन्हें अपने चुनावी वायदे याद आए, अब जब चुनाव सामने खड़े हैं और उनकी सत्ता से विदाई का समय निकट आ गया है तब भाजपा को जनता की याद आयी है। उन्होंने कहा कि मोदी जी ने 4.5 साल के शासन में हरियाणा की निरंतर अनदेखी की, मोदी जी अपने शासन काल में हरियाणा को नए प्रोजेक्ट देना तो दूर, केन्द्र की पूर्व यूपीए सरकार द्वारा घोषित परियोजनाओं को भी ठंडे बस्ते में डाले रखा।

भाजपा नेताओं ने भीड़ इकठ्ठा करने के लिए प्रदेश की जनता को एकबार फिर सब्जबाग दिखाकर जो उम्मीदें लगवाई थी, वे भी मोदी जी के भाषण खत्म होने के साथ धूमिल हो गई हैं। आज मोदी जी ने हरियाणा के एक भी नई परियोजना ना देकर साबित कर दिया कि उन्हें हरियाणा की जनता के सरोकारों से कुछ लेना देना नही है।

श्री सुरजेवाला ने कहा कि श्री मोदी के साँपला में भाषण के दौरान प्रदेश के लोगों का झोला ख़ाली रहा और वे ठन-ठन गोपाल बने रहे। सत्ता के आखरी साल में उन्हें मनमोहन सरकार द्वारा मंजूर सोनीपत की रेल कोच फ़ैक्टरी की बजाय केवल कोच रिपेयर फैक्ट्री दी गयी है, उन्होंने बिनोला(गुड़गाँव) की डिफ़ेन्स यूनिवर्सिटी और मानेठी(रेवाड़ी) के ऐम्स की बात भी नहीं की। उन्होंने याद दिलाया कि यूपीए सरकार द्वारा हरियाणा प्रदेश को महम-हांसी रेल लाइन, हिसार से सिरसा वाया अग्रोहा-फतेहाबाद तथा दिल्ली से अलवर वाया सोहना, नूंह व फिरोजपुर-झिरका रेलवे लाइन समेत अनेक परियोजनाएं दी थी लेकिन यूपीए की सरकार द्वारा मंजूर की गई इन योजनाओ को मोदी सरकार लगातार लटकाती रही जिससे हरियाणा 5 साल पीछे चला गया।

श्री सुरजेवाला ने कहा कि प्रधानमंत्री ने ना किसानों को कोई साथ दिया है, ना गरीब की पीड़ा की कोई बात की, ना युवाओं को रोजगार की कोई सौगात दी और सच्चाई ये है की बातें किसानों की और लाठियां उनकी छातियों पर, यही मोदी जी का रास्ता बन गया है। उन्होंने कहा की हरियाणा सरकार के मुताबिक़ बाजरा की फ़सल 3,40,910 हेक्टेयर में बोई गयी और 6,20,699 मेट्रिक टन उत्पादन का अनुमान है। ऐसे में ₹1,950 के न्यनतम समर्थन मूल्य पर सिर्फ़ 1 लाख मेट्रिक टन ख़रीदेंगे और किसान को बाक़ी 5 लाख मेट्रिक टन ₹1,500 क्विंटल पर बेचने पर मजबूर होना पड़ेगा, पर ये जान लीजिए की हम हरियाणवी सब जानते हैं, पहचानते हैं और मौके पर हिसाब करना जरूर जानते है

नवरात्री पूजन क्या क्या करें और क्या क्या नहीं

माँ दुर्गा पूजा दिनांक10/10/2018 से शुरू हो रहा है।

◆ कलश पर नारियल रखने में त्रुटि न करे,◆
◆ दुर्गा पाठ में फूल माँ को प्रिय है एवं जरूरी बात◆

★★ प्रतिदिन पढ़े, पूजा पाठ विधि, क्या करना चाहिये, क्या नही करना चाहिये, पाठ शास्त्रोक्त विधि से, या तांत्रिक विधि से, इत्यादि पर पोस्ट करेंगे लाभ उठायें। ★★
【नोट- यह पोस्ट मानो या ना मानो यह आपकी इच्छा पर निर्भर है, मुझे लगता है कि जानकारी शेयर करना चाहिये, इसी उद्देश्य से पोस्ट कर रहे है।】

◆ ॐ जयन्ती मङ्गला काली भद्रकाली कपालिनी।
दुर्गा क्षमा शिवा धात्री स्वाहा स्वधा नमोस्तुते ।। ◆

माँ के महा मंत्र-

1-ऐं ह्रीं क्लीं चामुंडायै विच्यै ।
2- ॐ महिषमर्दिनी नमः।
इस महा मंत्र एक-एक माला जप करना चाहिये, रुद्राक्ष की माला से।
3- नारियल की स्थापना इसप्रकार करनी चाहिए कि उसका मुख साधक यानि पाठ करने वाले कि तरफ रहे।नारियल का मुख उस सिरे से होता है जिस तरफ से पेड़ की टहनी से जुड़ा रहता है।
इसलिये नारियल का मुख अपनी तरफ रख कर ही स्थापना करें।

माँ के रूप के अनुसार फूल अर्पित करके उनकी पूजा करने से माता की अनुकंपा जल्दी मिलती है।
1- माँ काली या कालरात्रि हो या माँ तारा हो या माँ छिन्मस्तिका हो सभी के लिये, अड़हुल लाल का फूल और माँ को अपराजिता का फूल अधिक प्रिय है।जो नीला रंग का होता है।
108 अड़हुल लाल फूल माँ को अर्पित करने से मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है।
2- माँ शेरावाली को लाल फूल अधिक प्रिय है, माँ को प्रसन्न करने के लिए लाल गुलाब या लाल अड़हुल के फूल की माला पहनाये तो आर्थिक परेशानी दूर होती है।
3- माँ वीणा वाली शारदा मैया यानी माँ सरस्वती को सफेद फूल और पीले रंग का फूल चढ़ाने से माँ ज्ञान की देवी अतिप्रसन्न होती है।माँ वीणा वाली भगवती शांत एवं सौम्य की मूर्ति है।
4- माँ धन-धान्य की देवी माँ भगवती लक्ष्मी इन्हें भी लाल ही फूल प्रिय है, माँ सौभाग्य और संपदा की देवी को कमल का फूल या गुलाब का फूल लेकिन माँ को कमल का फूल ही ज्यादा पसंद है,फूल अर्पित करना चाहिए।
माँ श्री तो है ही लेकिन श्री हरि की होने के कारण, यानी भगवान् विष्णु की अर्धांगनी होने से माँ लक्ष्मी को पीले फूल भी पसंदीदा है।और कमल का फूल ज्यादा प्रिय इस लिए है कि माँ लक्ष्मी स्वयं सागर से प्रकट हुई है।
5- अब बारी आ गई माँ भगवती गौरी की साथ माँ शैल पुत्री की तो इन्हें सफेद फूल और लाल फूल पसंद है,
पतिव्रता स्त्री या सुहागन स्त्रियों को लाल फूल से माँ भगवती की पूजा करनी चाहिये, जिससे सुहाग की उम्र बढ़ती है।
जो भी कुमारी कन्याओं हो, मन पसंद वर के लिये भी लाल रंग की फूल से माँ की पूजा करनी चाहिये।
6- नवरात्रि में बहुत ही शुभ होता है नवनाग स्त्रोत का पाठ, इसका पाठ कहते है कि किसी नागदोष या सर्प दोष दूर होते है, बहुत से लोग इस दोष नही मानते है, फिर भी महादेव हो या श्री हरि हो इनकी सोभा तो नागदेवता ही बढ़ाते है, इस बात को तो जरूर मानेंगे।चलिये इसी बहाने नवरात्रि में नौ नाग की पूजा का फल प्राप्त करने के लिये इनका स्त्रोत का जप करना चाहिये।
-: नव नाग स्त्रोत:-
अनन्तं वासुकिं शेषं पद्मनाभं च कम्बलं

शन्खपालं ध्रूतराष्ट्रं च तक्षकं कालियं तथा

एतानि नव नामानि नागानाम च महात्मनं

सायमकाले पठेन्नीत्यं प्रातक्काले विशेषतः

तस्य विषभयं नास्ति सर्वत्र विजयी भवेत

ll इति श्री नवनागस्त्रोत्रं सम्पूर्णं ll
कहते है कि नौ नागों के नामो का स्मरण सायंकाल और प्रातः काल करता है, सर्वत्र विजयी होता है, और किसी प्रकार का भय नही रहता है।

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष अशोक तंवर पहुंचे पंचकूला।

 

PANCHKULA BREAKING………..ख़बर और फोटो : RK

पंचकुला में पंहुचे अशोक तंवर ने आज हरियाणा से जन संपर्क अभियान शुरू किया. प्रदेश में कांग्रेस कि स्थिति को मजबूती देने के लिए यह कदम उठाया गया है.

यह अभियान 19 नवम्बर पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्रीमती गाँधी के जन्म दिवस तक चलेगा और इसमें 5तरह के पर्चे घर घर जा कर बांटे जायेंगे इनमें मोदी सरकार और NDA कि विफल्तओं का ज़िक्र होगा.

 

पंचकूला में आज से आल हरियाणा एक्सटेंशन लेक्चरस॔॔ वैलफेयर एसोसिएशन का आमरण अनशन शुरू।

Panchkula Breaking, अजय कुमार: 

एक्सटेंशन लेक्चरस॔॔ शिष्टमंडल ने प्रधान सचिव राजेश खुल्लर से मिटिंग कराने का अनुरोध किया तो एक्सटेंशन लेक्चरस॔॔ ने मिटिंग का आश्वासन न मिलने  के  परिणामस्वरूप एक्सटेंशन लेक्चरस॔॔ शिष्टमंडल ने मुख्यमंत्री आवास के बाहर हरियाणा सरकार के खिलाफ नारे बाजी की। और आन्दोलन को आमरण अनशन में तब्दील कर दिया।

आपको बता दें कि एक्सटेंशन लेक्चरस॔॔ प्रधान ईश्वर सिंह रेवाडी, संयुक्त सचिव सरोज दहिया पंचकूला , कल्याण सिंह ‘भारत’ गुरूग्राम, वेद प्रकाश महेन्द्रगढ़, राजेन्द्र सिंह  सिरसा आज अपनी मांगों  को लेकर अनिश्चितकालीन आमरण अनशन पर हैं ।

इनकी मांग है कि जब तक हरियाणा सरकार नियमित कर्मचारियों की तरह एक्सटेंशन लेक्चरस॔॔ को  माननीय सुप्रीम कोर्ट  स्टेट ऑफ पंजाब बनाम जगजीत सिंह के मुकदमे के निर्णयानुसार 7 वें वेतन आयोग के अनुसार विश्व विद्यालय अनुदान आयोग के अनुसार  समान कार्य के लिए समान वेतन जो की 57700 रूपये और एक्सटेंशन लेक्चरस॔॔ के पद को रिक्त न माना जाए आदि मांगो को  लिखित रूप में लागू नहीं करती तब तक एक्सटेंशन लेक्चरस॔॔ आमरण अनशन पर बैठे रहेंगे ।