रायपुररानी, बरवाला व मोरनी को शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणीय बनाने के लिए व्यापक स्तर पर तैयारिंया शुरू

पंचकूला 19 सितंबर:
सक्षम योजना के तहत जिला के रायपुररानी, बरवाला व मोरनी को शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणीय बनाने के लिए व्यापक स्तर पर तैयारिंया शुरू कर दी गई हैं। उपायुक्त मुकुल कुमार के निर्देशानुसार इन तीनों खण्डों में विभागीय अधिकारियों ने बैठक लेेकर इस और कदम उठाये गये हैं। अब वह दिन दूर नहीं जब तीनों खण्ड शिक्षा के क्षत्र में सक्षम हो जाएगें।
मुख्यमंत्री के सुशासन सहयोगी सरोज की अध्यक्षता में डाईट संस्थान में सभी प्राचार्यों की बैठक आयोजित की गई। उन्होंने बताया कि कक्षा तीसरी,  पंाचवी व सांतवी के विद्यार्थियों का लेवल हिंदी व गणित में बढ़ाने के लिए अनुभवी शिक्षकों के साथ खण्ड शिक्षा अधिकारियों ने कार्य करना आरंभ कर दिया है। खण्डानुसार भी 21 से 26 सिंतबर तक डीपीसी व शिक्षकों के साथ बैठके आयोजित की जाएंगी। खण्ड रायपुररानी में 21 सितंबर, बरवाला में 24 सितंबर तथा मोरनी में 26 सितंबर को बैठके आयोजित कर इस कार्य में और तेजी लाई जाएगी। विशेषकर एल -1 विद्यार्थियों को एल-.2 मेें ले जाने पर बल दिया जाएगा तथा 26 अक्तुबर व 6 दिसंबर को परीक्षाएं आयोजित करवाई जाएगी।
 बैठक में रायुपररानी के खण्ड शिक्षा अधिकारी सतपाल ने बताया कि खण्ड में आयोजित परीक्षा में कक्षा तीसरी के 508,  कक्षा पंाचवी के 512 तथा कक्षा सांतवी के 611 विद्यार्थियों सहित 1640 छा़त्र छात्राओं की परीक्षा आयोजित करवाई जाएगी। इस माह आयोजित की गई परीक्षा में कक्षा तीन के हिन्दी विषय में 72 से 79 प्रतिशत, गणित विषय में 72 से 77 प्रतिशत, कक्षा 5 के हिंदी विषय में 78 से 83 प्रतिशत तथा कक्षा 7 में हिंदी विषय कें 72 से 76 प्रतिशत एवं गणित में 67 से 71 प्रतिशत की बढौतरी हुई है। इस प्रकार इस खण्ड में हिंदी व गणित विषय के लेवल में सुधार हुआ है। इसी प्रकार खण्ड शिक्षा अधिकारी बरवाला अंजलि ने बताया कि कक्षा तीसरी में 706, कक्षा पंाचवी में 697 तथा कक्षा सातवी में 783 विद्यार्थियों सहित कुल 2186 छात्र छात्राएं भाग लेंगी।

नेहरू युवा केन्द्र पचंकूला की ओर से बरवाला के सामान्य बस स्टैंड पर सफाई अभियान चलाया गया

पंचकूला, 19 सितंबर:
नेहरू युवा केन्द्र पचंकूला की ओर से चलाये जा रहे स्वच्छता ही सेवा अभियान में बरवाला उपमंडल के युवा आगे आ रहे हैं। बतौड युवा मंडल के अध्यक्ष जगदीश कुमार के नेतृत्व में युवा मंडल के सदस्यों के सहयोग सफाई अभियान चलाया ।
यह सफाई अभियान बरवाला के सामान्य बस स्टैंड पर चलाया गया। इस दौरान बस स्टैंड व उसके आस-पास की पूर्ण रूप से सफाई की गई । बस स्टैंड पर से गंदगी को उठाया गया एवं वह पर लगी कांग्रेस घास को उखाडा गया। इस दौरान वह पर उपस्थित लोगों को खुले में शौच, स्वच्छता एवं साफ- सफाई के लिए भी जागरूक किया गया। लोगों को खुले में शौच से होने वाले नुकसान व पैदा होने वाली बीमारियों के बारें में बताया तथा यह अग्राह किया गया कि कोई भी निवासी खुले में शौच न करें।
इस स्वच्छता अभियान में कंम्पयुटर सैंटर बरवाला के छात्र व छात्राओं, श्री विक्रम सिंह एवं हरसिमरन सिंह द्वारा भाग लिया गया। इससे पहले जिला युवा समन्वयक डा.जी.एस.बाजवा द्वारा युवाओं के साथ संगोष्ठी की गई और 15 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक चलने वाले इस कार्यक्रम की विभिन्न गतिविधियों पर चर्चा की। राजभाषा हिन्दी के विकास व पर्यटन पर्व भी चर्चा की गई। इस अवसर पर स्वच्छता शपथ भी ली गई।

जिला स्तरीय क्लीयरेंस व टेलिकॉम कमेटी की बैठक का आयोजन

पंचकूला 19 सिंतबर:
उपायुक्त मुकुल कुमार की अध्यक्षता में लघु सचिवालय के सभागार में जिला स्तरीय क्लीयरेंस व टेलिकॉम कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में 15 उद्योगपतियों को मौके पर ही क्लीयरेंस दी गई।
उपायुक्त ने बताया कि उद्योगपतियों को एक ही छत के नीचे सभी तरह की सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए ऑनलाईनआवेदन करना होता है। आवेदन उपरांत उन्हें 45 दिन में क्लीयरेंस सेवाओं का लाभ प्रदान किया जाता है। अब उन्हें अलग अलग तरह की सेवाएं लेने के लिए सभी विभागों के चक्कर नहीं काटने पड़ते। अब तक जिला में इस ऑनलाईन सेवाओं के तहत 1259 लोगोंं ने आवेदन किए, जिनमें से 779 को अनुमति प्रदान की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि इनमें से 300 आवेदन रद़द किए गए तथा 140 सेवाओंं पर प्रक्रिया जारी है। इन्हें निश्चित अवधि मेंं पूरा कर लिया जाएगा।
उपायुक्त ने बताया कि हरियाणा इंटरप्राईज प्रोमोशन बोर्ड द्वारा गठित इंपावर एक्जीक्यूट कमेटी के माध्यम से बैठक आयोजित कर हर माह ऑनलाईन आई हुई सेवाओं का निपटारा किया जाता है। अब तक आई सेवाओं को समयबद्ध ढंग से पूरा किया गया है तथा कोई भी आवेदन विभाग के पास लम्बित नहीं है। उन्होंने अलग अलग विभागों के अधिकारियों से ऑनलाईन आए हुए आवेदनोंं के बारे विस्तार से जानकारी ली और उन्हें निर्देश दिए कि कोई भी आवेदन प्राप्त होता है तो उस पर तुरंत कार्रवाई अमल में लाई जाए ताकि लोगों का प्रशासन की कार्यप्रणाली में और विश्वास बढ़े। उन्होंने टावर वीजिन के तहत आए आवेदन पर भी तुरन्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
उपायुक्त ने ऑनलाईन आई हुई शिकायतों की समीक्षा करते हुए बताया कि अब तक 67 शिकायतें मिली हैं, जिनमें से 27 का निपटारा कर दिया गया है। विभिन्न विभागों में लंम्बित 38 शिकायतों पर प्रकिया जारी है। इनका भी शीघ्र ही समाधान कर दिया जाएगा।
बैठक में उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, उद्योग विभाग, श्रम विभाग, पर्यावरण विभाग, जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग, लोक निर्माण विभाग सहित कई विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

डा. भीमराव अम्बेडकर मेधावी छात्रवृति योजना के लिए 31 अक्तूबर तक आवेदन करना अनिवार्य है

पंचकूला 19 सिंतबर:
हरियाणा अनुसूचित जाति एवं पिछड़े वर्ग कल्याण विभाग के प्रधान सचिव अनिल कुमार ने कहा कि हरलाभ मोबाईल एप के माध्यम से डा. भीमराव अम्बेडकर मेधावी पोस्ट ग्रेजुएट छात्रवृति योजना का लाभ लेने के लिए मोबाईल पर आसानी से आवेदन किया जा सकेगा। यह एप छोटा है लेकिन इसका लाभ आसानी से लिया जा सकता है और कहीं भी बैठकर पात्र व्यक्ति आवेदन कर सकता है। इस प्रकार हरियाणा डिजिटल सेवाओं का आनलाईन लाभ देने वाला पहला प्रदेश बन गया है।
प्रधान सचिव आज हरलाभ एप के शुभारम्भ अवसर पर बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि यह आधार बेसड मोबाईल एप प्रदेश के अनुसूचित जाति एवं पिछड़े वर्ग कल्याण विभाग क्रियान्वित की जा रही योजनाओं एवं सेवाओं के क्षेत्र में एक ओर सुधार का कार्य करेगा। इससे युवाओं को उनका सीधा लाभ मिलने के साथ साथ समय व धन की बचत होगी। उन्होंने बताया कि हरलाभ एप को गुगल प्ले के माध्यम से डाउनलोड करके मोबाईल के जरीए ही डा. भीमराव अम्बेडकर मेधावी छात्रवृति योजना के लिए 31 अक्तूबर तक आवेदन करना अनिवार्य है। लाभार्थी अपने आवेदन को ट्रेक करके आसानी से विभाग द्वारा की गई प्रक्रिया के बारे में भी जानकारी हासिल कर सकता है। इस मोबाईल एप पर विभाग द्वारा अन्य स्कीमों एवं सेवाओं को भी जोड़ा गया है।
प्रधान सचिव ने कहा कि कंप्यूटर ऑनलाईन अप्लाई कोई बड़ी  बात नहीं लेकिन यह मोबाईल एप कंप्यूटर से आसान है। क्योंकि इस पर फोटो डाउनलोड करते समय सीधे लिए जा सकेंगें, जबकि कंप्यूटर मेंं स्कैन करके ही जोडऩा होता था। इससे कुछ दिक्कतें आती थी और उन्हें कंप्यूटर केन्द्र पर जाना पड़ता था। अब किसी भी समय अपने घर बैठे ही इन सेवाओं को मोबाईल एप भरकर लाभ लिया जा सकता है। हरलाभ एप में सारी स्कीमें उपलब्ध होंगी। युवा जिसका लाभ लेना चाहता उसका चयन करके आवेदन कर सकता है। इसके अलावा सरल एप से भी इन सेवाओं एवं योजनाओं का आसानी से लाभ लिया जा सकता है।
उपायुक्त मुकुल कुमार ने कहा कि विभाग में इन योजनाओं के माध्यम से काफी बदलाव हुआ है तथा इनका लाभ प्रत्येक जरूरतमंद एवं पात्र व्यक्ति तक पहुंचना सुनिश्चित हुआ है। उन्होंने कहा कि हरलाभ मोबाईल एप युवाओं के लिए और भी लाभदायक होगा तथा उन्हें सेवाओं का लाभ आसानी से मिलेगा। इन योजनाअेां एवं स्कीमों का व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार हुआ है। इसी तरह इस मोबाईल एप से भी प्रत्येक व्यक्ति को जोड़ा जाएगा। उन्होंने जिलावासियों से अनुरोध किया है पात्र व्यक्ति एवं युवा इन योजनाओं का लाभ लेने के लिए निर्धारित तिथि तक अवश्य आवेदन करें।
निदेशक गीता भारती ने बताया कि डा. भ्भीमराव अम्बेडकर मेधावी छात्रवृति योजना  के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में 60 प्रतिशत व शहरी क्षेत्रों के मैट्रिक व स्नातक पास युवाओं को 8 से 12 हजार रुपये की राशि प्रोत्साहन स्वरूप प्रदान की जाती है। इसी प्रकार पिछड़े के वर्ग के श्रेणी ए व बी के  ग्रामीण क्षेत्रों मेें 75 व शहरी क्षेत्रों में 80 प्रतिशत अंक हासिल करने वाले तथा चार लाख रुपये तक वार्षिक आमदनी वाले इस योजना का लाभ ले सकते है। उपनिदेशक राजेन्द्र सांगवान ने भी विभागीय योजनाओं एवं सेवाओं के बारे में विस्तार से अवगत करवाया।
इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त जगदीप ढांडा, एसडीएम पंकज सेतिया, जिला कल्याण अधिकारी कमल कुमार, विवेक जोगपाल सहित कई अधिकारी व स्कूली छात्र छात्राएं व महिलाएं मौजूद थी।

महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्रालय भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2018 के लिए आवेदन पत्र जमा करवाने की अंतिम तिथि 30 सितंबर निर्धारित की गई है

पंचकूला, 19 सितंबर:
महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्रालय भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2018 के लिए आवेदन पत्र जमा करवाने की अंतिम तिथि 30 सितंबर निर्धारित की गई है।
उपायुक्त मुकुल कुमार ने बताया कि विभाग द्वारा राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए है। ये पुरस्कार उन बच्चों को दिया जाएगा, जिन्होंने कुछ नया किया है, स्कूल गतिविधियों, खेल, कला व सांस्कृतिक क्षेत्र के साथ-साथ समाज सेवा के क्षेत्र में सहरानीय कार्य किया है। आवेदन करने के लिए ऐसे ही बच्चे सक्षम होंगे। उन्होंने  कहा कि राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2018 के संबंध में अधिक जानकारी के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग से संपर्क करें ताकि निर्धारित अवधि तक आवेदन पत्र जमा करवाये जा सके।

वायु प्रदूषण अधिनियम 2003 के तहत फसलों के बचे अवशेषों को जलाना राज्य में प्रतिबंधित एवं दंडनीय अपराध है : उपायुक्त मुकुल कुमार

पंचकूला 19 सिंतबर:
उपायुक्त मुकुल कुमार ने कहा कि वायु प्रदूषण अधिनियम 2003 के तहत फसलों के बचे अवशेषों को जलाना राज्य में प्रतिबंधित एवं दंडनीय अपराध है।
उन्होंने जिला के किसानों से अनुरोध करते हुए कहा कि वे फसलों के अवशेष का स्ट्राबेलर, रिपरबाईडर एवं स्ट्रा रीपर का समुचित उपयोग करें। इस प्रकार मल्चर एवं एमबी प्लों एवं रोटावेटर के प्रयोग से फसलों के अवशेष को मिट्टी में मिलाकर कंपोस्ट के रूप में प्रयोग करें। उन्होंने कहा कि फसल अवशेष जलाने से सूक्ष्म पोषक तत्व नष्ट होते है और जमीन की ऊपजाउ शक्ति कम होती है। नाईट्रोजन की कमी होने से उत्पादन कम होता है। इसके साथ साथ आस पास के खेतों में आग लगने का खतरा बना रहता है। वायु प्रदूषण बढऩे से लोगों में बीमारियों का खतरा भी पैदा होता है।
उन्होंने कहा कि खेत में फसलों के फानों एवं अवशेषों को मिलाने से नाईट्रोजन की मात्रा बढ़ती है एवं कम खाद की जरूरत होती है। वायु प्रदूषण कम होने से वातावरण शुद्ध होता है। उन्होंने बताया कि स्ट्रा बेलर द्वारा बनाए गए अवशेषों के ग_े, बायोगैस पॉवर जनरेशन प्लांट को बेचकर किसान आमदनी में वृद्धि करें। उन्होंने किसानों से अपील करते हुए कहा कि वे आने वाली धान की फसल के बचे हुए फाने, अवशेष व ठूठ को खेत में न जलाए। इसके लिए सरकार की ओर से कृषि विभाग के माध्यम से विकल्प तैयार सुझाये गये है कि वे कृषि उपकरणों का प्रयोग कर जमीन को उपजाऊ बनाये।

सभी बैंक व एटीएम में सुरक्षाकर्मी का होना जरुरी : डीसीपी अभिषेक जोरवाल

पंचकूला 19 सिंतबर:
डीसीपी अभिषेक जोरवाल ने आपराधिक प्रक्रिया अधिनियम 1973 की धारा 144 के तहत प्रदत शक्तियों के अंतर्गत जिला के सभी बैंकों में सुरक्षाकर्मी तैनात करने के आदेश तुरंत प्रभाव से जारी किये, जो अगामी 16 नवंबर तक प्रभावी रहेंगे।
जारी आदेशों में कहा गया है कि जिला में काफी संख्या में बैंक व एटीएम कार्यरत हैं, जिनमें लोगों का काफी पैसा जमा होता है। आमजनता के धन की सुरक्षा व असामाजिक तत्वों से सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सभी बैंक व एटीएम में सुरक्षाकर्मी का होना जरुरी है ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना न हो सके। बैंक में दो लाख रुपये या इससे अधिक की राशि के जमा करवाने व निकलवाने वाले व्यक्ति को सुरक्षा प्रदान करवाने के निर्देश जारी किए गए है।
जारी आदेशों में निर्देश दिए गए है कि किसी भी बैंक व एटीएम में किसी प्रकार के संदिग्ध व्यक्ति के दिखने या किसी पर संदेह होने पर उसकी सूचना तुरंत नजदीकी पुलिस स्टेशन, चौकी या कंट्रोल रूम के दूरभाष नंबर 100 तथा 0172-2582100 पर दें। आदेशों की अनुपालना में किसी प्रकार की कोताही बरतने वालों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

PCA will inquire in ‘Serious Misconducts’ by police personnel

Chandigarh, 19th September 2018:

The Administrator, Union Territory of Chandigarh is pleased to armed the notification already issued with regard to the constitution of Police Complaints Authority  for Union Territory of Chandigarh, with immediate effect as under:-

For clause 3(a) (i) of the notification dated 14.02.2017, for the words “The authority shall inquire into allegations of ‘serious misconduct’ against police personnel”, the following shall be substituted and may be read as:-

“The Police Complaints Authority shall take cognizance of only allegations of serious misconduct by the personnel, which would include incidents”.

For clause 3(b) (iv) of the notification dated 14.02.2017, for the words “ The recommendation of the Police Complaints Authority shall ordinarily be binding, unless for the reason to be recorded in writing, the Administration decides to disagree with the findings of the Authority”, the following shall be substituted and may be read as:-

“The recommendations of the Police Complaints Authority, for any action, departmental or criminal, against delinquent police officer/police personnel shall be binding on the concerned authority”.

The other clauses and contents of the Notification dated 14.02.2017 shall remain unchanged.

कर्नाटक के मंत्री डीके शिवकुमार और अन्य के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का एक मामला दर्ज


जांच एजेंसी ने शिवकुमार, नयी दिल्ली स्थित कर्नाटक भवन में कर्मचारी हनुमनथैया और अन्य के खिलाफ धन शोधन रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) के तहत मामला दर्ज किया है


प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कर्नाटक के मंत्री डीके शिवकुमार और अन्य के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का एक मामला दर्ज किया है. अधिकारियों ने बताया कि यह मामला कथित कर चोरी और हवाला लेनदेन मामले के आधार पर दर्ज किया गया है.

अधिकारियों ने बताया कि जांच एजेंसी ने शिवकुमार, नयी दिल्ली स्थित कर्नाटक भवन में कर्मचारी हनुमनथैया और अन्य के खिलाफ धन शोधन रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) के तहत मामला दर्ज किया है.

कथित कर चोरी और करोड़ों रूपए के हवाला लेनदेन के मामले में इस साल की शुरुआत में आयकर विभाग ने बेंगलुरू की एक विशेष अदालत में उनके खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया था. यह मामला उसी आरोप पत्र के आधार पर दर्ज किया गया है.

आरोपियों को जल्दी ही समन भेजा जा सकता है:

आरोपियों के बयान दर्ज करने के लिए एजेंसी उन्हें जल्द ही समन भेज सकती है. आयकर विभाग ने शिवकुमार और उनके सहयोगी एसके शर्मा पर तीन अन्य लोगों की मदद से आय से अधिक धन नियमित तौर पर हवाला माध्यमों के जरिए लाने – ले जाने का आरोप लगाया है.

अन्य आरोपी- सचिन नारायण, अंजनेय हनुमनथैया और एन राजेंद्र हैं.

आयकर विभाग ने आरोप लगाया कि सभी पांचों आरोपियों ने कर चोरी की साजिश रची.

विभाग ने कहा कि बीते अगस्त में नयी दिल्ली और बेंगलुरू में छापेमारी के दौरान करीब 20 करोड़ रूपए की अवैध संपत्ति बरामद की गई, जिसका शिवकुमार से सीधा संबंध है.

प्रधान मंत्री के काशी भाषण से सांसदों में हडकंप


उत्तर प्रदेश एक बार फिर बीजेपी समेत अन्य राजनीतिक दलों के चुनावी उपक्रम का साक्षी बन रहा है


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वाराणसी में गणितीय अंकों के हिसाब से यह कौन सा दौरा था इस बात के आकलन में समय न व्यर्थ करते हुए अगर इस दौरे और मंगलवार के भाषण को आगामी लोकसभा चुनावों में टिकट पाने की योग्यता का विवरण रूपी आयोजन कहा जाय तो शायद अतिश्योक्ति नहीं होगी.

सोमवार को अपना जन्मदिन काशी में मनाने के बाद मंगलवार को काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के एम्फीथियेटर मैदान में जनसमूह को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने जो बातें कहीं, उसे भले ही एक सांसद द्वारा अपने लोकसभा क्षेत्र में कराए गए कार्यों का इकरारनामा माना जा रहा हो लेकिन भाषण के प्रमुख बिंदुओं की तह में प्रदेश के अन्य सांसदों के लिये एक संदेश भी है जो शायद रिपोर्ट कार्ड की शक्ल में किन्हीं महत्वपूर्ण फाइलों में कहीं दर्ज हो चुका है. भाषण के कुछ अंशों का इशारा शायद इस तरफ भी है कि जिन सांसदों ने अपने क्षेत्रों में अनुकूल कार्य नहीं किया है उन्हें दोबारा मौका नहीं दिया जाएगा.

बहरहाल, उत्तर प्रदेश के सभी बीजेपी सांसदों को आने वाले परिवर्तन को समझने के निमित्त प्रधानमंत्री के सोमवार के वाराणसी अभिभाषण के कुछ अंशों को कई बार सुनना चाहिए. क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक सांसद के रूप में अपने लोकसभा क्षेत्र के कार्यों का विवरण देने के क्रम में उपस्थित जनसमूह का न सिर्फ भोजपुरी में अभिवादन किया बल्कि बड़ी ही साफगोई से अपनी प्राथमिकताओं को क्रमवार तरीके से रख कर चुनावी अनुष्ठान की आधारशिला रखने में कोई कसर नहीं छोड़ी. उन्होंने अपने लोकसभा क्षेत्र में हुए बिजली, पानी, और सड़क जैसी मूलभूत सुविधाओं के कार्यों का उल्लेख किया और साथ ही भविष्य की योजनाओं का खाका खींच कर आने वाले चुनावों से संबंधित वायदे भी किए.

क्या किया, कैसे किया और आगे क्या करेंगे

सबसे पहले भूमिगत तारों की योजना आईपीडीएस की चर्चा करते हुए कहा, ‘काशी को भोले के भरोसे पहले छोड़ दिया गया था पर अब काशी बदल रही है. हमने ठाना था काशी में विकास करना है. सांसद बनने से पहले भी मैंने यह सोचा था कि काशी में लटकते बिजली के तार कब हटेंगे. आज बहुत बड़ा हिस्सा मुक्त हो गया है.’ लेकिन इसके साथ ही नगर में विकास कार्यों के नाम पर चल रहे कुछ अभियान से पनपे अवसाद के डैमेज कंट्रोल से भी नहीं चूके और उन्होंने कहा, ‘साथियों मैं जब भी यहां आता हूं तो एक बार जरूर याद दिलाता हूं कि काशी में जो भी बदलाव ला रहे है, वो यहां की परंपरा और प्राचीनता को बनाते हुए कर रहे हैं. 4 साल पहले बदलाव के इस संकल्प को लेकर निकले थे तब और अब में अंतर नजर आता है.’

सोमवार के भाषण में उन्होंने भोजपुरी मिश्रित काशिका में कहा, ‘काशी के लोग बहुत प्यार देहलन, आप लोगन के बेटा हई हम, बार-बार काशी आवे का मन करेला. हर-हर महादेव.’ इसके बाद उन्होंने बीएचयू की शान में कसीदे पढ़ते हुए कहा, ‘आप सभी का स्नेह आशीर्वाद मुझे हर पल प्रेरित करता है, बीएचयू को 21 वीं सदी का नॉलेज सेंटर बनाने के लिए कई प्रोजेक्ट की शुरुआत की गई है. अटल इनोवेशन सेंटर में देश भर से 80 स्टार्ट अप के आयडिया यहां चुके हैं और 20 तो यहां से जुड़ चुके हैं.’

आगामी चुनावों के मद्देनजर अपनी भविष्य की योजनाओं का विवरण देने के क्रम में उन्होंने सड़क निर्माण में सहयोग के बाबत योगी सरकार की सराहना करने में कोई कसर नहीं छोड़ते हुए कहा, ‘वाराणसी को पूर्वी भारत के गेटवे के तौर पर विकसित करने का प्रयास हो रहा है. आज काशी एलईडी की रोशनी से जगमगा रही है. 4 साल पहले जो काशी आया था वो आज काशी को देखता है तो उसे बदलाव नजर आता है. यह कि रिंग रोड की फाइल दबी हुई थी, 2014 के बाद हमने फाइल निकलवाई और योगी जी की सरकार बनने के बाद बहुत तेजी से सड़क बनने का काम हो रहा है. काशी रिंग रोड के निर्माण से आस-पास के कई जिलों को भी लाभ होने वाला है. वाराणसी-हनुमना, वाराणसी-सुल्तानपुर, वाराणसी-गोरखपुर मार्ग को बनाने में हजारों करोड़ रुपया खर्च किया जा रहा है.’

चर्चा में रहा आगामी प्रवासी भारतीय सम्मेलन

प्रधानमंत्री ने जनवरी में प्रस्तावित प्रवासी भारतीय सम्मेलन के सफल आयोजन के संकल्प को भी दोहराने में देर न करते हुए कहा, ‘पिछले 4 साल में कई देशों के राजनायकों का अद्भुत स्वागत वाराणसी ने किया है, जनवरी में दुनिया भर के प्रवासी भारतीयों का कुम्भ काशी में लगने वाला है सरकार अपने स्तर पर काम कर रही है पर आपका सहयोग भी चाहिए, काशी के हर मोहल्ले चौराहे पर बनारस का रस हमें दिखाना होगा. जो लोग काशी आएंगे वो ऐसा अनुभव लेकर जायें कि वो दुनिया भर में काशी के ब्रांड एम्बेसडर बन जाएं.’

इरादों- वादों में गंगा, घाट और बहुत कुछ

गंगा सफाई के बाबत भी उन्होंने अपने वादे को दोहराते हुए कहा, ‘गंगा की सफाई के लिए गंगोत्री से लेकर काशी तक काम चल रहा है, इसके लिए 21 हजार करोड़ की स्वीकृति दी जा चुकी है और काशी में 600 करोड़ की परियोजना की स्वीकृति दी जा चुकी है. सीवर और पेय जल की कमियां सुधारी जा रही हैं. इसके अलावा उन्होंने रेल नेटवर्क और वाराणसी के पर्यटन उद्योग के विकास पर सामूहिक प्रकाश डालते हुए कहा, ‘वाराणसी से अनेक नई रेल गाड़ियों की शुरुआत पिछले 4 सालों में की गई है, बनारस के रेल संपर्क बहुत मजबूत हो रहा है. शहर के सौंदर्य से भी पहचाना जा रहा है, यहां के घाट भी रोशनी से नहा रहे हैं. क्रूज की भी सवारी यहां की जा रही है. वाराणसी के टॉउन हाल का जीर्णोद्धार किया जा रहा है एवं सारनाथ में लाइट ऐंड साउंड की व्यवस्था की जा रही है. बनारस और पूर्वी भारत के बुनकर और शिल्पकार मिट्टी को सोना में बनाने का काम कर रहे हैं.

महामना मालवीय और लाल बहादुर शास्त्री का भी उल्लेख

प्रधानमंत्री ने प्रस्तावित गैस पाइपलाइन योजना का उल्लेख करते हुए कहा, ‘काशी अब देश के उन चुनिंदा शहरों में शामिल है जहां गैस पाइप लाइन से पहुंच रही है. इसके अलावा उज्ज्वला योजना के जरिये 60 हजार लोगों को एलपीजी सिलिंडर मिला है. इसके बाद वे फिर योगी आदित्यनाथ की तरफ मुखातिब होकर उन्होंने कहा, ‘यूपी में बीजेपी में सरकार बनने के बाद काम मे तेजी आई है, इसलिए योगी जी और उनकी टीम को बधाई देता हूं. वेद के ज्ञान से लेकर 21 वी सदी के विज्ञान को जोड़ा गया है मालवीय जी का सपना था कि सबको प्राचीन से लेकर अत्याधुनिक शिक्षा मिले उसे बीएचयू पूरा कर रहा है.’

इसके बाद वे चिकित्सा सेवाओं पर हुए कार्यों का विवरण देने के क्रम में देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा, ‘आज काशी पूर्वी भारत का हब बन रहा है. मेडिकल की दृष्टि में भी ये पूर्वी भारत का हब बनता जा रहा है. 54 साल पहले लाल बहादुर शास्त्री ने नेत्र विभाग का उद्घाटन किया था और अब मुझे क्षेत्रीय नेत्र संस्थान बनाने का मौका मिला है इससे मोतियाबिंद से लेकर आंख की गम्भीर बीमारियों से बहुत कम पैसे में छुटकारा मिलेगा.’

इसके बाद के अंश जिसके राजनैतिक निहितार्थ निकाले जाने चाहिये वो कुछ इस प्रकार है…

‘नई काशी और नए भारत के निर्माण में अपना योगदान दें. मैंने भले ही पीएम पद का दायित्व निभाया है पर मैं एक सांसद के नाते क्या किया इसका भी जिम्मेदार हूं. 4 साल में क्या किया, यह बताने की कोशिश की है, आप मेरे मालिक हैं, आप मेरे हाई कमान हैं, भारत माता की जय.’

दरअसल भाषण के इस अंश को अगर एक विषय से जोड़कर देखा जाय तो उत्तर प्रदेश के राजनीतिक शक्ति स्थलों और सत्ता के गलियारों में यह बात आजकल आम है कि बीजेपी आगामी चुनावों के मद्देनजर प्रदेश की कई लोक सभा सीटों में अपने प्रत्याशी बदलने के मूड में है.

प्रदेश भर में सबसे अधिक परिवर्तन पूर्वांचल में देखने को मिलेंगे इस बात की चर्चा भी गाहे-बगाहे होने लगी है. हालांकि पार्टी की ओर से बीजेपी सांसदों के टिकट काटे जाने या बदले जाने के बाबत कोई औपचारिक बयान अब तक नहीं जारी हुआ है लेकिन अंदरखाने में यह बात आम है कि प्रधानमंत्री और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की कसौटी पर खरे न उतरने वाले लोक सभा सदस्यों को इस बार बैठा दिया जाएगा. ऐसे में प्रदेश की कई सीटों से नए-नए आवेदकों द्वारा दिल्ली लखनऊ के राजनीतिक मठाधीशों के समक्ष पेशबन्दी जोर-शोर से चल रही है.

अमित शाह और उत्तर प्रदेश 

पिछले कुछ महीनों में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में कई बार प्रवास किया है. इन दौरों के बाद करीब 35 से 50 मौजूदा पार्टी सांसदों के टिकट काटे जाने की चर्चाएं हर तरफ हो रही हैं. इन चर्चाओं के आलोक में बीजेपी के सभी 68 सांसदों की धड़कनें तेज हो गई हैं. गौरतलब है कि 2014 के लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश की 80 सीटों में से भाजपा के 71 और सहयोगी दल अपना दल के दो सांसद जीते थे.

इनमें गोरखपुर, फूलपुर और कैराना लोकसभा सीट के उपचुनाव हार जाने के बाद मौजूदा समय में उत्तर प्रदेश में भाजपा के 68 सांसद ही रह गए हैं. पिछले दो महीनों में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष काशी, अवध और गोरखपुर के क्षेत्रीय संगठनों के साथ लोकसभा चुनाव की रणनीति तैयार करने के क्रम में कई बैठकें कर चुके हैं. इसके अलावा उन्होंने ब्रज क्षेत्र, कानपुर क्षेत्र और पश्चिम क्षेत्र के संगठनों के साथ भी बैठक की है.

बन चुके हैं रिपोर्ट कार्ड

सूत्रों की मानें तो बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व ने यूपी में अपनी पार्टी के सभी 68 सांसदों के रिपोर्ट कार्ड तैयार कर लिए हैं, और इनमें से आधे से अधिक सांसदों के चार साल के कामकाज को निराशाजनक बताया गया है. इन सांसदों के बारे में नेतृत्व को यह ताकीद की गई है कि दोबारा इन्हें प्रत्याशी बनाया गया तो क्षेत्रीय जनता इन्हें जिताकर संसद नहीं भेजेगी. इस सूचि में से कुछ सांसद दलित और पिछड़े वर्ग से भी संबंधित हैं और कुछ ऐसे सांसद भी हैं जो बीजेपी के खिलाफ ही बगावत का बिगुल फूंक चुके हैं. इनके अलावा कुछ सांसदों के आचरण से सबंधित शिकायतें भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं बीजेपी अध्यक्ष के पास हैं.

इनके स्थान पर उन सीटों पर चुनाव मैदान में उतारने के लिए नए चेहरों की तलाश भी की जा रही है. टिकट कट जाने के अंदेशे में चार साल तक अपने संसदीय क्षेत्र में काम न करने वाले सांसदों ने संघ से लेकर प्रदेश व क्षेत्रीय संगठनों के बड़े पदाधिकारियों की चौखटों पर गणेश परिक्रमा करनी शुरू कर दी है.

उत्तर प्रदेश एक बार फिर बीजेपी समेत अन्य राजनीतिक दलों के चुनावी उपक्रम का साक्षी बन रहा है, ऐसे में कांग्रेस का सिकुड़ना, शिवपाल यादव का नया मोर्चा, अमर सिंह का राजनीतिक पुनर्जागरण, मायावती की खामोशी और अखिलेश की रक्षात्मक शैली के दूसरी तरफ बीजेपी के खेमे में एक साथ कई हांडियां आग पर चढ़ी हुई हैं.

देखना होगा कि इनमें से कौन सी हांडी में दाल पकती है और कौन सी हांडी में खिचड़ी, लेकिन तब तक इन सभी हाण्डियों में पानी खौल रहा है, पानी के उबाल मारने के बाद ही शायद तस्वीर साफ हो लेकिन तब तक सिर्फ चिन्ह की भाषा समझने में ही राजनीतिक यथार्थ का चित्रण संभव है.