कांग्रेस का एक ही नारा है- मोदी को हटाना है, अब चाहे पाकिस्तान हटा दे या माओवादी हटा दें: पात्रा


बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि भीमा कोरेगांव मामले में शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट का जो फैसला आया है, उससे पूरी तरह से कांग्रेस पार्टी का पर्दाफाश हो गया है


भीमा-कोरेगांव हिंसा मामले में कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी मामले में विपक्ष के हमलों के बीच शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद बीजेपी ने कहा कि शीर्ष अदालत के फैसले से कांग्रेस पार्टी का पर्दाफाश हो गया है. पार्टी ने कांग्रेस अध्यक्ष से सवाल किया कि राहुल गांधी आप बार-बार राष्ट्रद्रोहियों के साथ खड़े क्यों नज़र आते हैं?

बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि भीमा कोरेगांव मामले में शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट का जो फैसला आया है, उससे पूरी तरह से कांग्रेस पार्टी का पर्दाफाश हो गया है. उन्होंने कहा, ‘इस मामले में आया सुप्रीम कोर्ट का फैसला, राष्ट्रीय सुरक्षा और राष्ट्र हित की जीत है.’

पात्रा ने कहा कि ऐसे लोग जो राष्ट्रीय सुरक्षा के खिलाफ काम करते हैं, उन्हें यह चुनने की छूट नहीं है कि वे किस प्रकार की जांच का सामना करेंगे और कानून कब और कैसे काम करेगा.

बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला देश की जीत है. यह फैसला कांग्रेस को कटघरे में खड़ा करने का काम करती है. उन्होंने कहा कि अपने निजी स्वार्थ के लिए राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी आज देश को कुचलने और राष्ट्रीय सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करने के लिए भी तैयार हैं.

पात्रा ने सवाल किया, ‘राहुल जी आप बार-बार राष्ट्रद्रोहियों के साथ खड़े क्यों नज़र आते हैं?’ उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस का एक ही नारा है- मोदी को हटाना है, अब चाहे पाकिस्तान हटा दे या माओवादी हटा दें, लेकिन देश की जनता राष्ट्र सुरक्षा और मोदी के साथ है.

सुप्रीम कोर्ट ने भीमा-कोरेगांव हिंसा प्रकरण के सिलसिले में पांच कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी के मामले में हस्तक्षेप करने से शुक्रवार को इनकार करने के साथ ही इन गिरफ्तारियों की जांच के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) गठित करने का आग्रह भी ठुकरा दिया. महाराष्ट्र पुलिस ने इन कार्यकर्ताओं को पिछले महीने गिरफ्तार किया था परंतु शीर्ष अदालत के अंतरिम आदेश पर उन्हें घरों में नजरबंद रखा गया था.

चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय खंडपीठ ने 2:1 के बहुमत के फैसले से इन कार्यकर्ताओं की तत्काल रिहाई के लिए इतिहासकार रोमिला थापर और अन्य की याचिकायें ठुकरा दीं.

इंतज़ार कीजिये : ‘शाम का भूला सुबह को घर आ गया’. अनवर


तारिक अनवर ने 1999 में सोनिया गांधी के विदेशी मूल के सवाल को मुद्दा बनाकर शरद पवार और पी ए संगमा के साथ कांग्रेस से अलग होकर एनसीपी का गठन किया था

तो क्या अब तारिक अनवर बतौर सांसद भी इस्तीफा देंगे या ….


बात पिछले 22 फरवरी की है. एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार पुणे में अपनी सक्रिय राजनीति की 50वीं वर्षगांठ बिलकुल यूनिक तरीके से मना रहे थे. आयोजनकर्ता ‘जगटीक मराठी ऐकेडमी’ ने एमएनएस चीफ राज ठाकरे को खुले मंच पर शरद पवार के साक्षात्कार के लिये आमंत्रित किया था. इस पब्लिक मेगा शो का नाम रखा गया था ‘फ्री एक्सचेन्ज विटविन टू जेनेरेशन’.

राज ठाकरे ने सीधा सवाल किया ‘राजनीति में सत्य बोलने का खामियाजा आपने कभी झेला है?’ शरद पवार ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया, ‘राजनीति में सच बोलना चाहिए. लेकिन सच बोलने से उस समय बचना चाहिए जब लगे कि ऐसा करने से व्यक्तिगत और समाज को क्षति होगी’.

मराठी मूल के पुणे वासी एक कलमजीवी ने इस वाकये को याद करते हुए बताया कि ‘शरद पवार का राफेल डील पर दिया गया बयान इसी सोच के परिप्रेक्ष्य में लोगों को देखना चाहिए. उनका बयान लॉन्ग रन में उनको व्यक्तिगत लाभ पहुंचाएगा और समाज की क्षति से बचाएगा’.

गुरुवार को एक मराठी न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में पूर्व रक्षा मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार ने कहा कि ‘देश की जनता को मोदी सरकार की नीयत पर कोई शक नहीं है और राफेल फाइटर विमान के तकनीकी पहलुओं पर चर्चा करने की विपक्ष की मांग उचित नहीं है’.

विषय वस्तु को आगे बढ़ाते हुए हम बिहार की धरती पर लाते हैं. क्योंकि शरद पवार ने शब्द बाण पुणे में छोड़ा परन्तु घायल हो गए कटिहार के 67 वर्षीय एनसीपी सांसद और राज्य के कद्दावर ‘सेक्युलर’ नेता तारिक अनवर. अपने संगठन के चीफ के ‘बयान’ से आहत तारिक अनवर ने बागी रूख अपनाते हुए सांसदी और राष्ट्रीय महासचिव पद से इस्तीफा करने की घोषणा कर दी.

कन्फर्म सूचना है कि तारिक अनवर 20 साल बाद दोबारा अपने पुराने राजनीतिक घर कांग्रेस में वापस जाएंगे और मीडिया में एक लिखित बयान देंगे कि ‘शाम का भूला सुबह को घर आ गया’. अनवर के करीबी बताते हैं कि कांग्रेस में जाने की बात बहुत पहले से चल रही है. उचित मौके का इन्तजार हो रहा था, जिसे शरद पवार ने अपने बयान से दे दिया.

तारिक अनवर ने 1999 में सोनिया गांधी के विदेशी मूल के सवाल को मुद्दा बनाकर शरद पवार और पी ए संगमा के साथ कांग्रेस से अलग होकर एनसीपी का गठन किया था. इन तीनों का तर्क था कि किसी विदेशी महिला को कांग्रेस का अध्यक्ष नहीं होना चाहिए. कांग्रेस ने अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए तीनों को पार्टी से निलंबित भी कर दिया था.

तारिक अनवर सत्तर के दशक से ही सक्रिय राजनीति में हैं. 1975 से 1977 के बिहार यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष पद पर रहे. 1977 लोकसभा हार गए लेकिन 1980 और 1984 में कटिहार से जीते. इस कालखंड में यूथ कांग्रेस और सेवा दल के नेशनल अध्यक्ष भी रह चुके हैं. 1989 और 1991 लोकसभा में हारने के बाद 1996 में भारी मतों से जीते थे. बिहार प्रदेश कांग्रेस पार्टी के एक साल तक अध्यक्ष भी थे, जब भागवत क्षा आजाद बिहार के सीएम बने थे. यूपीए द्वितीय मंत्रिमंडल के सदस्य भी रहे हैं.

कांग्रेस के इनसाइडर बताते हैं कि तारिक अनवर को गांधी परिवार में मोह भंग अस्सी दशक के अंतिम समय में होना शुरू हो गया था. क्योंकि आश्वासन के बावजूद भी पीएम राजीव गांधी ने इनको बिहार का सीएम नहीं बनाया. अनवर के साथ दशकों तक काम किए एक नेता बताते हैं कि राजीव गांधी ने यहां तक कह दिया था कि बिहार के सीएम सत्येन्द्र नारायण सिंह आपको डिप्टी सीएम भी रखने को तैयार नहीं हैं. क्योंकि ऐसे प्रशासनिक दायित्वों के लिए आप परिपक्व नहीं हैं.

तारिक अनवर इतना तो समझते हैं कि एनसीपी का बिहार में कोई वजूद नहीं है. अगले महाभारत के लिए सारे दल तैयारी में लग गए हैं. कहते हैं कि आरजेडी के एक बड़े नेता ने भी तारिक अनवर को शरद पवार को तलाक देकर कांग्रेस में जाने सलाह दी थी. बकौल एक एनसीपी लीडर ‘ लोकसभा क्षेत्र मैक्सिमम वोटर्स दबाव बनाए हुए थे कि जितना जल्दी हो सके सांसद महोदय कांग्रेस में चले जाएं’.

बहरहाल, तारिक अनवर के जाने से शरद पवार के राजनीतिक हेल्थ पर कोई प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ेगा क्योंकि महाराष्ट्र में कटिहार के सांसद का एक प्रतिशत भी लोगों के बीच प्रभाव नहीं है. वैसे, बिहार में ऐसे लोग भी हैं, जो तारिक अनवर के उपर विश्वासघाती होने का आरोप लगाते हैं. जनता दल यू के प्रवक्ता राजीव रंजन सिंहा तो यहां तक कहते हैं कि शरद पवार ने तारिक अनवर जैसे जमीन रहित व्यक्ति को दो बार राज्यसभा भेजा लेकिन बदले में इन्होंने उस उपकार को ठेंगा दिखा दिया.

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से मास अक्तूबर से दिसंबर तक प्रत्येक रविवार को जिला के ग्रामीण व दूरस्थ क्षेत्र में नियमित साक्षरता शिविर लगाने के लिए शैड्यूल जारी

पंचकूला, 28 सितंबर- जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से मास अक्तूबर से दिसंबर तक प्रत्येक रविवार को जिला के ग्रामीण व दूरस्थ क्षेत्र में नियमित साक्षरता शिविर लगाने के लिए शैड्यूल जारी किया गया है। इसके साथ साथ इन शिविरों में लोगों को उनके अधिकारों व कर्तव्यों का बोध करवाने के लिए पैनल अधिवक्ता व पैरा लिगल वॉलंटियर को नियुक्त किया गया है।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के मुख्य दंडाधिकारी एवं सचिव श्री विवेक गोयल ने बताया कि 7 अक्तूबर को भोज कुदाना, 14 को बरवाला खंड के गांव बूंगा, 21 को रायपुररानी खंड के गांव बागवाली, 28 को मोरनी के गांव रज्जीटिकरी में साक्षरता शिविर आयोजित किये जायेंगे। 4 नवंबर को बरवाला खंड के गांव कामी, 11 को रायपुररानी खंड के गांव भावली, 18 को मोरनी के गांव भोजकोठी, 25 को रायपुररानी खंड के गांव बधौड़ में साक्षरता शिविर आयोजित किये जायेंगे। इसी प्रकार 2 दिसंबर रविवार को रायुपररानी खंड के गांव बहबलपुर, 9 दिसंबर को मोरनी के गांव दाबसू, 16 को रायपुरानी खंड के गांव नयागांव, 23 को बरवाला खंड के गांव नाडा व 30 दिसंबर को मोरनी खंड के गांव दुधगढ़ में साक्षरता शिविर आयोजित किये जायेंगे।

पराक्रम दिवस के कल के आयोजन महाविद्यालय सेक्टर 1 से शुरू होंगे

पंचकूला 28 सितंबर:
पंचकूला के विधायक एवं मुख्य सचेतक ज्ञान चंद गुप्ता   29 सितंबर को प्रात: 10 बजे राजकीय महाविद्यालय सैक्टर-1 के ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि होगें।
यह जानकारी उपायुक्त मुकुल कुमार ने बताया कि भारतीय सेना की ओर से वर्ष 2016 में पाकिस्तान कब्जे वाले कश्मीर में सर्जिकल स्ट्राईक की गई। इस सर्जिकल स्ट्राईक की दूसरी साल गिरह  पर पूरे देश में  कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। इस अवसर पर देशभक्ति से ओतप्रोत, भाषण, गीत एवं भजन प्रस्तुत किए जाएगें। इसके अलावा सर्जिकल स्ट्राईक पर फिल्म डॉक्यूमेंट्री भी दिखाई जाएगी।
उपायुक्त ने बताया कि  कार्यक्रम के बाद लोगों को जागरूक करने के लिए 11 बजे एक चेतना एवं जागरूकता रैली का भी आयोजन किया जाएगा। यह रैली महाविद्यालय से शुरू होगी जो सैैक्टर 5 के परेड ग्राउंड में सम्पन्न होगी। रैली में सैकड़ों युवा भाग लेंगें।
पंचकूला, 28 सितंबर- खेल विभाग हरियाणा द्वारा पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी राज्य के प्रत्येक जिला से चार-चार युवतियां उतराखंड के गडवाल मंडल विकास निगम कोडियाला ऋषिकेश में 6 अक्तूबर से 10 अक्तूबर तक आयोजित पांच दिवसीय दूसरे चरण के रीवर राफटिंग शिविर में भाग लेंगी।
जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी श्रीमति ज्योतिरानी ने बताया कि इस शिविर में जिला पंचकूला से जो भी युवती भाग लेना चाहती है, उनका साक्षात्कार 3 अक्तूबर को कार्यालय जिला खेल अधिकारी  ताऊ देवी लाल खेल परिसर सेक्टर-3 में प्रात: 10 से दोपहर 1 बजे तक लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इच्छुक प्रतिभागी वाईसीओ कुमारी अंजु आनंद, मोबाइल नंबर 9417850045 तथा वाईसीओ श्रीमति भावना राणा, मोबाइल नंबर 9464041284 पर संपर्क करें। सभी युवतियां अपने साथ अपना आधार कार्ड साथ लाये।
खेल अधिकारी ने बताया कि विभाग द्वारा सेक्टर-3 स्थित ताऊ देवीलाल खेल परिसर में स्थित अंतर्राष्ट्रीय स्तर के बहुउद्देशीय हाल में 3 से 5 अक्तूबर तक राज्य स्तरीय अंतर केंद्र जिम्रास्टिक खेल प्रतियोगिता का आयोजन करवाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस तीन दिवसीय प्रतियोगिता में प्रदेश के सभी जिलों से लगभग 550 राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी भाग लेंगी। उन्होंने  बताया कि इस प्रतियोगिता में अर्टीस्टिक, ऐरोबिक्स तथा रिद्मिक के ईवेंटस करवाये जायेंगे।

कविता जैन कि उपस्थिति में जिला प्रशासन ने लोगों कि समस्याएँ दूर की


60 वर्षीय कृष्णा देवी के लिए वरदान साबित हुई बैठक. 

सुल्तानपुर के दीन मोहम्मद को भी मिली डी प्लान से पेयजल लाईन। 

स्नैचिंग की घटनाओं पर अंकुश लगाए पुलिस। 

अपनी भूमि पर  निगरानी रखे नगर निगम एवं परिषद।


पंचकूला 28 सितंबर:
हरियाणा की शहरी एवं स्थानीय निकाय मंत्री श्रीमति कविता जैन ने कहा है कि प्रदेश में नगर निगमों को अपनी भूमि की पूरी निगरानी करनी चाहिए ताकि उस पर कोई अवैध कब्जा न कर सके। इसके अलावा पुलिस विभाग  स्नैचिंग की घटनाएं रोकने के सार्थक प्रयास करें।
शहरी एवं स्थानीय निकाय मंत्री जिला सचिवालय के सभागार में जिला परिवेदना समिति की बैठक में लोगों की समस्याओं की सुनवाई कर रही थी। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग को एसआईटी का गठन करके चैन स्नैचिंग जैसी घटनाओं पर अंकुश लगाना चाहिए। इसके लिए साईबर टीम को एक्टिव करने के साथ साथ पुलिस तंत्र को मजबूत करे ताकि ट्राई सिटी जैसे शहरों में महिलाएं बिना भय के आवागमन कर सके। उन्होंने कहा कि ट्राई सिटी में मोबाईल एवं चैन स्नैचिंग की घटनाएं बढ रही है जो समाज के लिए नुकसानदायक है। पुलिस विभाग ऐसी घटनाओं पर नियंत्रण करें। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग को खुले में शराब पीने वाले स्थानों पर छापामारी अभियान चलाना चाहिए।
श्रीमति जैन की अध्यक्षता में आयेाजित परिवेदना समिति की बैठक सैक्टर-19 निवासी कृष्णा देवी के लिए वरदान सिद्ध हुई जब निकाय मंत्री ने 60 वर्षीय बुजुर्ग महिला को अपने पेटी कोटे से 20 हजार की राशि देने को कहा। कृष्णा देवी का कहना था कि उससे जींद का एक व्यक्ति नकद लेकर चला गया। इसी प्रकार सुल्तानपुर के दीन मोहम्मद की शिकायत पर निकाय मंत्री ने डी प्लान से राशि देकर पेयजल पाईप लाईन डलवाने के निर्देश दिए।
निकाय मत्री ने सैक्टर 21 की पूजा मोदगिल की मोबाईल स्नेैचिंग समस्या का निवारण करते हुए कहा कि एफआई आर दर्ज करवाकर साईबर सैल से मोबाईल को ट्रैस किया जाए। इसके अलावा पिंजोर शिव कालोनी निवासी कृपाल सिंह की शिकायत पर उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों को निशानदेही करवाकर गली का निर्माण करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने सैक्टर-4 रिहायशी इलाके में खुले हुए शराब का ठेका हटवाने के लिए एसडीएम पंकज सेतिया को मौके का मुआयना करके 15 दिन मेें रिपोर्ट देने के निर्देश दिए।
निकाय मं़त्री ने मोरनी के गांव मजेका दारड़ा के जीत सिंह की शिकायत का निवारण करते हुए कहा कि लोक निर्माण विभाग द्वारा ड्रेन का निर्माण करके पानी की निकासी कर दी गई है।  इसी प्रकार गांव रैहना के बीरू राम की शिकायत पर उन्होंने हरिजन चौपाल व गली पर किए हुए अवैध कब्जे को हटाकर गली का निर्माण करने के खण्ड विकास एंवं  पंचायत अधिकारी को निर्देश दिए।  बैठक में रिहौड़ के रामकुमार की शिकायत पर राष्ट्रीय राजमार्ग अधिकारियों ने बताया कि उसके खेत में खोदे गए गढढों का मुआवजा प्रदान कर दिया गया है। गढढे भी शीघ्र ही भर दिए जाएगें। इस पर निकाय मं़त्री ने विधायक एवं मुख्य सचेतक ज्ञानचंद गुप्ता को यह सुनिश्चित करने को कहा।
बिजली निगम की समस्याओं के निदान पर अधिकारियों ने बताया कि मांघना भौजमटौर के लोगों की मांग अनुसार पोल व तार लगागर निर्बाध रूप बिजली सप्लाई मुहैया करवाई जाएगी। इसी प्रकार गांव सेरा गुजरंा के लोगों को भी कैपेस्टर लगाकर पूरी बिजली प्रदान की जाएगी।  बैठक में शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने बताया कि शामला भौज के सुन्दर लाल की सेवानिवृति के बाद पैंशन संबधी केस भी एजी में भेज दिया गया है।
बैठक में गांव मौली निवासी कर्मसिंह की शिकायत पर उन्होंने कहा कि जमीन के आवश्यक कागजात लेकर परिवादी को न्याय दिलवाया जाए। पिछले माह बैठक में दिए गए निर्देशानुसार सहकारी समितियां कार्यालय के सब इंसपैक्टर संदीप सोलंकी व वीरेन्द्र सिंह को निलंबित कर दिया गया है तथा सहायक रजिस्ट्रार पंचकूला को सैक्शन-7 के तहत चार्जसीट कर दिया गया है तथा हरियाणा विधानसभा एम्पलाईज कॉ-आपरेटिव जीएच का चुनाव करवा दिया गया है। इसके अलावा  बरवाला, कामी, सुन्दरपुर के पोल्ट्री फार्म से फैलने वाले प्रदूषण के लिए एसीएस प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड का दौरा करवाने के निर्देश दिए। बैठक में कुल 15 समस्यांए रखी गई, जिनमें से 9 समस्याओं का मौके पर ही निदान किया गया। इसके अलावा उन्होनें लोगों की व्यक्तिगत समस्याओं की भी सुनवाई की और उनका निदान करने के संबधित अधिकारियों को निर्देश दिए।
उपायुक्त मुकुल कुमार ने मंत्री के आगमन  पर उनका स्वागत करते हुए कहा कि जिला लोक सम्पर्क एवं कष्ट निवारण समिति में जो भी शिकायतें आती हैं उनके समाधान के लिए परिवेदन समिति के अन्य गैर सरकारी सदस्यों के सहयोग से समाधान करने का हर सम्भव प्रयास किया जाएगा। इस मौके पर विधायक एवं मुख्य सचेतक ज्ञानचंद गुप्ता, जिला  परिषद की चेयरमैन रीतु सिंगला, भाजपा के जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा, युवा प्रधान योगेन्द्र शर्मा, विमुक्त घुमंतु जाति विकास बोर्ड के सदस्य जसमेर बंजारा,  डीसीपी अभिषेक जोरवाल, अतिरिक्त उपायुक्त जगदीप ढांडा, एसडीएम पंकज सेतिया, कालका एसडीएम रिचा राठी, जिला राजस्व अधिकारी धीरज चहल सहित अन्य विभागों के अधिकारी एवं गैर सरकारी सदस्य मौजूद रहे।

 Cracking the whip on the snatchers  Chandigarh Police arrested 4

CHANDIGARH POLICE

28.09.2018

 

Cracking the whip on the snatchers the Crime Branch of Chandigarh Police under the supervision of Inspector Amanjot Singh arrested 4 persons namely:

 

  1. Sahil S/o Balwinder r/o Daddu Majra Colony, Chandigarh.

 

  1. Ashutosh @ Gaggu S/o Mukesh Kumar R/o Daddu Majra Colony,

 

  1. Hardit Singh S/o Sh. Kuldeep Singh R/o Vill. Phantuan, PS- Kurali, Distt. Mohali, PB.

 

  1. Varinder Singh S/o Sh. Ranjodh Singh R/o Vill. Phantuan, PS- Kurali, Distt. Mohali, PB.

 

 

On 26.9.2018 a secret information was received that three person who have snatched a purse from a lady near beat box khuda lahora is roaming in the area of PS-Sarangpur. On the basis of this information three person namely Sahil, Santosh and one juvenile were arrested/apprehended in case FIR No. 250 dated 21.09.18 u/s 379,356,411 IPC, Police Station-Sarangpur, Chandigarh and from them snatched purse and documents were recovered.

 

Similarly on 27.9.2018 on the basis of secret information accused Hardit Singh and Varinder Singh were arrested in case FIR No. 198 dated 25.09.2018 u/s 356,379,34,411 IPC, Police Station-Maloya, Chandigarh who have snatched the lady purse containing two mobile phones and cash. The snatched mobile phones were recovered from their possession.

Police File

DATED

28.09.2018

Two arrested under NDPS Act

Operation Cell of Chandigarh Police arrested Ravi R/o Jhuggi No. 813, Sector-25, Chandigarh near Pole No. 31, Rally Ground, Sector 25, Chandigarh and recovered 15 gm heroin from his possession. A case FIR No. 286, U/S 21 NDPS Act has been registered in PS-11, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Chandigarh Police arrested Sahil Daber R/o # 2700, Sector-22C, Chandigarh & Sandeep Hans R/o # 3317, Sector-38, Chandigarh near Pole No. 31, Rally Ground, Sector 25, Chandigarh and recovered total 50 gm smack from their possession. A case FIR No. 392, U/S 21 NDPS Act has been registered in PS-39, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Action against Gambling/Satta

Chandigarh Police arrested 1) Mukesh Kumar R/o Jayta Nagar, NIC, MM, Chandigarh 2) Satish Kumar R/o # 2192, NIC, MM, Chandigarh 3) Ajit R/o # 287, NIC, MM, Chandigarh 4) Malkit R/o# 287, NIC, MM, Chandigarh 5) Rakesh R/o #267, NIC, MM, Chandigarh 6) Krishan Kumar R/o # 339, Birghagar, Distt-Panchkula, (HR) 7) Surender @ Chainda R/o Jhuggi # 53, NIC, MM, Chandigarh 8) Ajit R/o # 1105, NIC, MM, Chandigarh while they were gambling near public toilet, Jhuggi, NIC, Manimajra, Chandigarh on 27.09.2018. Total cash Rs. 1,96,040/- was recovered from their possession. A case FIR No. 260, U/S 13-3-67 Gambling Act has been registered in PS-IT Park, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Dowry

A lady resident of Mauli Jagran, Chandigarh alleged that her husband resident of Distt. Saharanpur (UP) harassed complainant to bring more dowry. A case FIR No. 76, U/S 406, 498-A IPC has been registered in PS-Women, Chandigarh. Investigation of case is in progress.

A lady resident of Sector 38, Chandigarh alleged that her husband & others resident of Sector 35, Chandigarh harassed complainant to bring more dowry. A case FIR No. 77, U/S 406, 498-A IPC has been registered in PS-Women, Chandigarh. Investigation of case is in progress.

A lady resident of Burail, Chandigarh alleged that her husband resident of Kharar, (PB) harassed complainant to bring more dowry. A case FIR No. 78, U/S 498-A IPC has been registered in PS-Women, Chandigarh. Investigation of case is in progress.

A lady resident of Sector 29, Chandigarh alleged that her husband & others resident of Panchkula (HR) harassed complainant to bring more dowry. A case FIR No. 79, U/S 406, 498-A IPC has been registered in PS-Women, Chandigarh. Investigation of case is in progress.

A lady resident of Ramdarbar, Chandigarh alleged that her husband & others resident of Derabassi (PB) harassed complainant to bring more dowry. A case FIR No. 80, U/S 406, 498-A IPC has been registered in PS-Women, Chandigarh. Investigation of case is in progress.

A lady resident of Sector 25, Chandigarh alleged that her husband & others resident of Tilak Nagar, New Delhi harassed complainant to bring more dowry. A case FIR No. 81, U/S 406, 498-A IPC has been registered in PS-Women, Chandigarh. Investigation of case is in progress.

Theft

Sh. Roshan Singh R/o # 1019/C, EWS Flats, Dhanas, Chandigarh reported that unknown person stolen away two mobile phones and some cash from his house on night intervening 26/27-09-2018. A case FIR No. 255, U/S 380 IPC has been registered in PS-Sarangpur, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

MV Theft

Sh. Kuldeep Singh R/o # 363, Hallomajra, Chandigarh reported that unknown person stolen away complainant’s Bullet M/Cycle No. CH01BP-7702 while parked near his house on night intervening 21/22.09.2018. A case FIR No. 370, U/S 379 IPC has been registered in PS-31, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Trespassing

Sh. Darshan Lal R/o # 114, Anand Vihar, Baltana, Zirkpur, (PB) stated that the complainant’s son namely Sanjay Dutt was running business of book binding in the name and style of “A One Binding House” in rented portion of Plot No 767, Indl. Area Phase II, Chandigarh (owned by the alleged Sh. Paramjit Singh S/o Sukhdev Singh R/o h No 2207, Sector 22 C, Chandigarh) and his son Sanjay Dutt was expired in the year 2016. Thereafter, the complainant being father had been doing the work of book binding in the said tenant portion. Further alleged that on 04.07.2017, the alleged persons namely Paramjit Singh, C/o Plot No 767, Phase II, Indl. Area, Chandigarh had locked the said rented portion and both gates were welded through electric welding. He further stated that on 24.08.2017, the complainant had visited his rented premises from outside in the presence of one Ram Kumar, Chander, Ashok, Vijay etc, where the alleged persons were raising construction of bricks in front of rented portion’s door. He further alleged that the entire machinery along with tools and material lying in the rented portion have been lifted by the alleged person. A case FIR No. 371, U/S 341, 448 IPC has been registered in PS-31, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

SPO Decamped with 9 weapons

 

Ravi Bharti Gupta, Srinagar:

A special police officer (SPO) Adil Bashir from Zainpora Shopian decamped with seven rifles from a police post guarding residence of a MLA Wachi, Aijaz Mir, at Jawahar Nagar, Srinagar.

“SPO Adil Bashir today (Friday) evening decamped with seven service weapons,” a senior police official told Rising Kashmir. An investigation has been started by the police to ascertain how the SPO took away the rifles.

WE SENIOR CITIZENS OPPOSE STRIKE BY TRICITY CHEMISTS : R K Garg

Strike by chemists is totally unjustified and uncalled harassment to people should be banned and action taken against erring harassers

Today when I required a eye drop for my use and I was shocked to know that there is a strike by all chemists in Tricity. There is no advance notice there is no news in today’s newspapers. Being a Senior Citizen and a family man I need to purchase medicine almost every day and you al will agree that medicines cannot be stocked much in advance and no one will like to do that. Being a regular purchaser of medicines I know how the chemist behave with customers, they over charge, sell spurious medicines and selling medicines of same salt is very common not only these days but going on since long. The MRP on medicines its purchase price and selling rates differ a lot. Keeping in view their profiteering done by chemists we all Senior Citizens favor online sale of medicines with heavy discounts.

Keeping in view the emergency nature of issue and large numbers of patients who are suffering today due to non-availability of essential medicines. I think Health Deptt and Drug Inspector should take immediate action to see that all chemists follow the rules strictly  and also take strict action and stop their strike and also Govt should start selling all medicines in their own shops set up in hospitals.

Govts have to work out possibilities t find out if their strike can be declared illegal under Essential Commodity Act

IF ANY BODY DIES DUE TO NON AVAILABILITY OF MEDICINES TODAY THE WHOLE responsibility should lie on striking chemists.

सीमा सुरक्षा बल की इंटर कमांड और इंटर फ्रंटियर का वालीवाल क्लस्टर आज संपन्न

 

नरेश शर्मा भरद्वाज:

सीमा सुरक्षा बल की इंटर कमांड और इंटर फ्रंटियर का वालीवाल क्लस्टर का आज विधिवत समापन हो गया . इस प्रतियोगिता में इंटर कमांड की दो टीमो और इंटर फ्रंटियर की ग्यारह टीमों ने हिस्सा लिया . जिसमे इंटर कमांड में वेस्टर्न कमांड पहले स्थान पर रही और ईस्टर्न कमांड दुसरे स्थान पर रही . वहीँ इंटर फ्रंटियर में नार्थ बंगाल पहले स्थान पर , पंजाब दुसरे स्थान पर और दक्षिण बंगाल तीसरे स्थान पर रहा . आज इस प्रतियोगिता के समापन में मुख्या अतिथि के रूप में पंजाब पुलिस ने आई बॉर्डर रेंज नौनिहाल सिंह ने हिस्सा लेते हुए विजयता टीमो को ट्रोफ़ियां दीं .