पंजाब में फिर से पैर पसार रहा आतंकवाद शिवसेना हिन्दुस्तान के पंजाब राज्य महासचिव एवं चड़ीगढ प्रदेश प्रमुख अजय सिंह चौहान

फोटो और ख़बर RK

 

आज शिवसेना हिन्दुस्तान के पंजाब राज्य महासचिव एवं चड़ीगढ प्रदेश प्रमुख अजय सिंह चौहान ने कहा पंजाब में खालिस्तानी आंतकवादी शक्तियां फिर पंजाब में सक्रिय हो चुकी है जो की पंजाब में बंब ब्लास्ट कर रही हैं पहले जालंधर थाना मकसूदा में तीन बंब फेंके गए और अब मोगा में कोरिअर बंब भेजा गया मैं पंजाब की कांग्रेस सरकार पंजाब के पुलिस प्रशासन से अपील करता हूं कि दूसरी तरफ हिंदुओं पर सरेआम हमले हो रहे हैं और पुलिस प्रशासन बिल्कुल खामोश है और हिंदुओं की हिंदू नेताओं की शिवसेना नेताओं की सुरक्षा को वापस लिया जा रहा है यह बात सही नहीं है पुलिस प्रशासन को शिवसेना नेताओं की सुरक्षा ना तो वापस लेनी चाहिए ना ही उनकी सुरक्षा कम करनी चाहिए क्योंकि आज पंजाब के हालात फिर से खराब हो चुके हैं आज पंजाब में हिंदू नेता शिवसेना नेता सेफ नहीं है शिवसेना हिन्दुस्तान के पंजाब राज्य महासचिव अजय चौहान ने आगे कहा की जब पहले 20 साल तक पंजाब में अंतर वास चला था सबसे पहले खाली सरियों आंतकवादी यों ने बैंक डकैती और लोगों को मारना शुरू किया था इसी प्रकार आज पंजाब में भी फिर से हो रहा है जो कि पंजाब में फिर आंतकवाद को पुन: जीवित किया जा रहा है पंजाब की कांग्रेस सरकार द्वारा पंजाब में आतंकवादियों खाली स्थानों ड्रग्स तस्करों शरारती तत्वों को नथ पाने में असफल हो चुका है आज पंजाब में फिर आंतकवाद जैसे हालात हो चुके हैं पंजाब की कांग्रेस सरकार पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को अपनी आंखें खोल कर पंजाब की स्थितियों को देखना चाहिए आज पंजाब फिर से आंतकवाद के दौर से निकलने के लिए मजबूर हो रहा है

बुज़ुर्ग महिला द्वारा फंदा लगा कर आत्महत्या

RK,पंचकुला:

जिले के सेक्टर 9 के एक मकान से 80 साल की बुजुर्ग महिला का शव मिला है. परिजनों की मानें तो महिला ने आत्महत्या की है.परिजनों का कहना है कि जिस समय बुजुर्ग ने फंदा लगाया उस समय परिवार को सभी लोग अपने-अपने कमरे में मौजूद थे. परिवार वालों का कहना है कि घटना की जानकारी तब मिली जब बुजुर्ग महिला के पोते का दोस्त सुबह घर से निकलने से पहले उनसे मिलने गया, और उसने बुजुर्ग महिला को फंदे से लटका देखा.मृतका का नाम उर्मिला आहूजा बताया जा रहा है जोकि रिटायर्ड टीचर थी. घटना की जानकारी मिलने पर सीन ऑफ क्राइम की टीम और सेक्टर 5 थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.थाना प्रभारी अरविंद काम्बोज ने बताया कि उन्हें परिजनों ने बताया कि मृतका रोजाना की तरह सुबह सैर पर गई थी, जिसके बाद वापस आने पर उसने फंदा लगाकर अपनी जान दे दी

कोई दुआ ऐसी हो जिसकों भगवान मान ले और उनका बेटा उनसे फिर बात करे: रिटायर्ड कर्नल जगतार सिंह

नरेश शर्मा भरद्वाज:

“ यारो सब दुआ करो मिलके फ़रियाद करो “ इस तरफ की दुआओं का दौर आज कल चल रहा है जालंधर के मिलट्री हस्पताल के अफसर वार्ड के कमरा नम्बर 13 में जहां देश का एक शेर सूरमा पिछले तीन साल से शांत लेटा हुआ है . एक तरफ जहां भारतीय फ़ौज के डॉक्टर उनके इलाज में लगे हुए हैं वहीँ दूसरी तरफ हजारों लोग उनकी सेहत के लिए फ़रियाद कर रहे हैं . गौरतलब है की भारतीय फ़ौज में बतौर लेफ्टिनेंट कर्नल करणबीर सिंह को २०१५ में आतंकियों के साथ लोहा लेते हुए गोली लग गयी थी और वो तबसे लेकर अब तक कोमा में हैं . पहले उनका इलाजे दिल्ली के आर आर हस्पताल में चल रहा था पर अब वोह जालंधर के मिलिटरी हस्पताल में हैं .

देश के लिए कुर्बान होने वाले देश के शूरवीरों की कई कथाएँ हमने सुनी हैं . पर आज हम जिस सूरमे की बात कर रहे हैं वोह पिछले तीन साल से जिन्दगी और मौत की लड़ाई लड़ रहा है . जालन्धर के मिलिटरी हस्पताल के अफसर वार्ड के कमरा नम्बर 13 में शांत लेटे इस सूरमे का नाम है लेफ्टिनेंट कर्नल करनवीर सिंह . फ़ौज का यह बहादुर अफसर 1997 में भारतीय फ़ौज में बतौर लेफ्टिनेंट भारती हुआ था . अलग अलग जगहों पर पोस्टिंग के बाद 2015 में बतौर लेफ्टिनेंट कर्नल जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में तैनात था . 22 नवम्बर 2015 को जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में इन्हें सूचना मिली की कुपवाड़ा के एक इलाके में कुछ आतंकी छिपे हुए हैं . जिसके बाद यह अपनी एक टुकड़ी लेकर वहाँ पहुंचे . आतंकियों से मुटभेड के दौरान इन्होने एक आतंकी को मार गिराया . इस दौरान आतंकी द्वारा चलाई गयी एक गोली इनके जबड़े से होती हुई आर पार हो गयी . इसके तुरंत बाद फ़ौज द्वारा इन्हें वहाँ से दिल्ली शिफ्ट करना चाहा पर मौसम खराब होने के चलते ऐसा नहीं हो सका और वहीँ पर कुछ डॉक्टरों की टीम ने उनका इलाज किया . अगले दिन उन्हें वहाँ से दिल्ली आर एंड आर हस्पताल में शिफ्ट किया गया . जहां तब से लेकर करीब ढाई साल से वोह कोमा में रहे और उसके बाद इन्हें जालंधर मिलिटरी हस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया . पिछले तीन साल से कोमा में करणबीर सिंह का इलाज चल रहा है . उनके घर में उनके पिता रिटायर्ड कर्नल जगतार सिंह , पत्नी नवप्रीत कौर और दो बच्चियां उन्हें बुलाने की कोशिश करती हैं उनसे बात करने की कोशिश करती हैं पर पिछले तीन साल से आज भी इस इन्तजार में हैं की शायद कभी करणबीर उन्हें अपनी आँखों से एक इशारा करेंगे . भारतीय फ़ौज ने जहां इनके इलाज में कोई कमी नहीं छोड़ी है साथ ही घर और बच्चों की पढाई की जिम्मेवारी निभा रही है .

हालांकि की डॉक्टर कह चुके हैं की उनकी इस हालत में मेडिकली कोई सुधार नहीं हो सकता . फिर भी उनके पहले कमांडिंग अफसर अनिल अलघ द्वारा फेसबुक पास अगस्त में एक पोस्ट डालने के बाद लगातार उनके लिए दुआओं के सन्देश आ रहे हैं . आज उनके कमरे में अज्ञात शुभचिंतकों द्वारा भेजे गये कार्ड ,गणपति और कई और सामान पड़ा है . यहाँ तक की लोग उनसे मिलने और उनका हाल जानने के लिए पहुँच रहे हैं . लेफ्टिनेंट कर्नल करणबीर सिंह के पिता के अनुसार करणबीर आज जिस हालात में हैं उन्हें दवाओं के साथ साथ दुआओं की ख़ास जरुरत है . लोग उन्हें बेहद प्यार और सत्कार से जल्दी ठीक होने के सन्देश भेज रहे हैं . उनका कहना है की लोग उनके बेटे के लिए दुआ करें की कहीं कोई दुआ ऐसी हो जिसकों भगवान मान ले और उनका बेटा उनसे फिर बात करे .

“ पंजाब में कानून व्यवस्था बिलकुल चरमरा गयी है . आम लोगों को कानूनी सहायता देने वाले खाखी में छिपे गुंडे अपनी मर्जियां कर रहे हैं“ सिमरनजीत सिंह बैंस


“ पंजाब में कानून व्यवस्था बिलकुल चरमरा गयी है . आम लोगों को कानूनी सहायता देने वाले खाखी में छिपे गुंडे अपनी मर्जियां कर रहे हैं “ यह कहना है लोक इन्साफ पार्टी के नेता सिमरनजीत सिंह बैंस का . बैंस ने आज अमृतसर की एक महिला के साथ यहाँ प्रेस वार्ता की .


नरेश शर्मा भरद्वाज:

देश में महिलाओं की सुरक्षा के लिए कई कानून बनाये गये हैं . अगर कोई आम आदमी ऐसी कोई हरकत करे तो तुरंत पुलिस उसपर कारवाही करती नजर आती है पर अगर ऐसा करने वाला व्यक्ति खुद ही पुलिस अफसर हो तो कोई महिला किससे गुहार लगाए . ऐसा ही एक मामला जालंधर में आया है जहां एक वकालत की स्टूडेंट ने पंजाब पुलिस के एक सीनियर अफसर पर अपने साथ जबरदस्ती नाजायज रिश्ते बनाने और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी है . अमृतसर की रहने वाली इस महिला का नाम रणजीत कौर . रणजीत कौर ने आज जालंधर स्थित प्रेस क्लब में एक प्रेस वार्ता में इस बात का खुलासा किया है की पंजाब पुलिस के एक ऐ आई जी रंधीर सिंह उप्पल ने कई बार उसके साठ जबरदस्ती शारीरिक सम्बन्ध बनाए और ऐसा न करने पर उसे और उनसे परिवार को जान से मारने की धमकी दी .

आज जालन्धर स्थित पंजाब प्रेस क्लब में लोक इन्साफ पार्टी के नेता सिमरनजीत सिंह बैंस के साठ आई रंजित कौर ने बताया की 2001 में जब रंधीर सिंह उप्पल होशियारपुर में डी एस पी पद पर तैनात था तब रंजित कौर की मा ने उसकी जान पहचान मामा के तौर पर रंधीर सिंह से करवाई थी . पर रंधीर शुरू से ही उसपर गलत नजर रखता था . उसने बताया की उसकी मा ने रंधीर सिंह से कहा था की उसकी बेटी होशियारपुर में वकालत की पढाई कर रही है और रंधीर उसका ख़याल रखे . पर रंधीर सिंह उल्टा उसपर गलत नजर रखने लगा . पहले तो उसने रंजित कौर से बातों में में यह सब जाहिर किया पर बाद में वोह उसे धमकी देने लगा और कई बार उसके परिवार को और उसको मार देने की धमकी देकर उससे शारीरिक सम्बन्ध बनाए . रंजित कौर के अनुसार 18 सितम्बर को उसने इस बात की शिकायत अमृतसर के पुलिस कमिश्नर को की थी पर अब तक उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई है .

Khaira announces 15 member JAC for Kotkapura to Bargari march on October 7

 

Chandigarh, September 27, 2018:

Leader of rebel AAP group Sukhpal Khaira on Thursday announced a 15 member Joint Action Committee (JAC) to prepare for the protest march from Kotkapura to Bargari on October 7.

In a statement, Khaira said that the first meeting of the JAC will take place at Faridkot on September 29 to finalise the programme. The decision to set up the JAC had been taken at an “all-party” meeting held at Chandigarh on September. 21.

Khaira criticised Congress and Shiromani Akali Dal for announcing rallies at Lambi and Patiala allegedly to torpedo the proposed October 7 protest march, seeking justice for the desecration of Shri Guru Granth Sahib ji and killing of two Sikh youth at Behbal Kalan on October  14, 2015 in police firing.

He alleged that Captain Amarinder Singh and the Badals were hand in glove to deny justice on the vital issue of desecration and killing of two Sikh youth both now planned rallies to divert attention of people from the proposed protest march, he added.

Khaira said that October 7 will be a litmus test of all right-thinking Punjabis and the Sikhs, whether they should attend the Lambi and Patiala rallies or Kotkapura protest programme.

Case registered against the abducted women by Punjab Police


The police booked Kaur and 7-8 others from her family and village on charges of attacking a police team and damaging their vehicle.


Amritsar, Sep 27, 2018 –  Even as a case was registered against a woman who fell from a speeding Punjab Police vehicle’s roof after she was allegedly forced to sit there, villagers in Amritsar district protested on Thursday against the police “high-handedness”.

The protesters from Shehzada and adjoining villages blocked a road near the village and demanded action against the erring police officials.

Jaswinder Kaur, aged around 35, of Shehzada village was caught on CCTV while falling from the police jeep’s roof on September 25. The matter came to light after the footage emerged on the social media.

She received injuries on the head and wrist and was admitted to the Civil Hospital in Majitha town, nearly 245 km from here. She alleged that police drove her for a good three kilometers before she fell near Chawinda Devi area of Amritsar district.

The police booked Kaur and 7-8 others from her family and village on charges of attacking a police team and damaging their vehicle.

Police officials said that a case had also been registered against the Crime Branch team that went to Kaur’s house to arrest her father-in-law Kulwant Singh.

The police have also ordered an inquiry.

The protesters alleged that Punjab Police was shielding its erring personnel and indulging in high-handedness by registering a case against the victim.

While the woman accused police officials of forcibly putting her on the jeep bonnet and claimed she climbed on to the roof of the moving vehicle to save herself, police said she and other villagers had attacked the police team and even broken a windowpane of the vehicle.

The police claimed that the police team tried to drive away but the woman climbed the jeep bonnet to prevent them from doing so and later fell from its roof.

The woman alleged that she was forced on to the jeep roof by police as ‘punishment’ after she resisted an attempt to whisk away her husband.

The police team had gone to her house to arrest her father-in-law in connection with a property dispute. But as he was not at home, they wanted to take away her husband, the woman said.

A Pakistani boat reported to have entered the Indian territory

 

Ferozepur, September 27, 2018: A Pakistani boat reported to have entered the Indian territory, in view of rising level of water in Sutlej River near Nawan Kasso Ke Post.

As per the information, while the BSF jawans were patrolling in the creek area, the rising Sutlej River in Kandi area, a boat was seen floating and entering the Indian side which was taken out with the help of ropes.

Nothing objectionable reported having been recovered from inside neither the boat nor anything is written on it.  However, the BSF authorities are investigating into the matter.  Prima facie, the boat seems to have drifted into the India waters due to the heavy current of water in the river but it could not have been used to smuggle drugs.

Added here, earlier also during the last month, the Intelligence Wing of Ferozepur police had seized a Pakistan boat from Satluj near Ali Ke village, which appeared to be a fishing boat which had Mir Mubarak Ali Jaan’ engraved on it.

Traffic Advisory issued for all working days

Traffic Advisory, 27.9.2018

 

In view of heavy flow of incoming traffic on Jan Marg from Kissan Bhawan Chowk to Cricket Stadium Chowk during morning peak hours on working days, it has been decided to close the two intersections connecting Sectors 22 and 23 on this stretch using moveable barricades for one hour i.e. 8.30 AM to 9.30 AM on all working days from 01.10.2018 onwards, in larger public interest.

Motorists coming out of Sector 23 onto Jan Marg shall have to take mandatory left turn towards Cricket Stadium Chowk. Similarly, motorists coming out of Sector 22 onto Jan Marg shall have to take mandatory left turn towards Kissan Bhawan Chowk and right turn shall not be allowed at these two intersections during the abovesaid timings.

General public is requested to please co-operate with Chandigarh Traffic Police. Inconvenience caused to any on account of these restrictions is regretted.

Police officials awarded with commendation certificate first class alongwith cash reward for their future encouragement

 

Chandigarh, 27.9.18:

           Today, Sh. Sanjay Baniwal, IPS, Director General of Police, U.T, Chandigarh awarded commendation certificate first class along with cash to the police officers of Crime Branch for their remarkable performance in nabbing three snatchers namely Vicky, Happyjit and Ramesh with their arrest total 10 cases were solved, out of which 7 are mobile snatching and 3 are of vehicle theft.

          The team of Crime Branch also solved fortuner theft case FIR No. 151 dated 30.7.2018 u/s 379,411 IPC PS-49, Chandigarh which was registered on the complaint of Sh. Ravinder Sarin R/o # 2338, Sec.44C, Chandigarh in which it was reported that someone has stolen his Fortuner No. CH01AN-9595 from Sec.49, Chandigarh. During the investigation accused Milan Sharma S/o Sh. Ravi Dutt Sharma R/o, Sec.49, Chandigarh was arrested and stolen vehicle has been recovered. He further disclosed that he found the keys of vehicle, then he has stolen the fortuner and further parked it in free parking area Sec.16, Panchkula and try to sell it off, but he could not manage to get any customer.

The below mentioned police officials who were awarded with commendation certificate first class alongwith cash reward for their future encouragement by W/GDP:

  1. Amanjot Singh, 474/CHG
  2. SI Satwinder Singh, 1065/CHG
  3. SI Baldev Singh, 990/CHG
  4. SI Ashok Kumar, 831/CHG
  5. SI Naveen Kumar, 1070/CHG
  6. ASI Sumer Singh, 1416/CHG
  7. HC Jasbir Kumar, 280/CP
  8. HC Narinder Pal 641/CP
  9. HC Rajinder, 2509/CP
  10. HC Sapinder, 2472/CP
  11. HC Het Ram, 2915/CP
  12. HC Ajmer Singh, 2996/CP
  13. HC Hawa Singh, 3033/CP
  14. Vikash Ali, 1835/CP
  15. Anil, 540/CP
  16. Gurpreet Singh, 4607/CP
  17. Anil, 1649/CP
  18. Vikash Hooda, 4678/CP
  19. Sandeep, 2137/CP

C. Sanjeet, 4083/CP

registration of e-auction of “CH01-BU” on 4.10.18 at website:https://parivahan.gov.in/fancy 

Chandigarh, September 27, 2018: It is for the information to the general public/residents of Chandigarh that the registrationfor participating in e-auction of vehicle registration numbers of new series “CH01-BU” for special/choice registration numbers 0001 to 9999 will start from 04.10.2018 (10:00 AM) and will continue till 10.10.2018 (05:00 PM) and the         e-auction will start on 11.10.2018 (10:00 AM) and will continue till 13.10.2018 (05:00PM).

The owner of the vehicle can register himself/herself on the National Transport website:https://parivahan.gov.in/fancy and the link of the same is available on the Chandigarh Administration, Transport Department website: www.chdtransport.gov.in and obtain the Unique Acknowledgement Number (UAN). The owner of the vehicle who has purchased the vehicle at Chandigarh address only will be allowed to participate in e-auction. Sale Letter i.e Form No. 21, UID i.e. Aadhaar Card and address proof of Chandigarh are mandatory to participate in the e-auction. After getting himself/herself registered on the above cited National Transport website or/through Chandigarh Administration, Transport Department website, the owner of the vehicle will deposit the fee for registration for participating in e-auction and reserve amount of the special/choice registration numbers in the O/o Registering & Licensing Authority, Near Municipal Corporation Building Sector-17, U.T., Chandigarh by way of DD in favour of “Registering & Licensing Authority, U.T., Chandigarh” payable at Chandigarh.

The detail of fee for registration for participating in e-auction, the list of reserve price for each special number, procedure of online auction and terms & Conditions for e-auction is available on Chandigarh Administration, Transport Department website: www.chdtransport.gov.in . For any further information and query please contact at 0172-2700341 or Inquiry Counter located at O/o Registering & Licensing Authority, Chandigarh (U.T.).