सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला: प्रमोशन में आरक्षण देना जरूरी नहीं, अब राज्‍यों पर दारोमदार

दिनेश पाठक, 26 Sept. 2018 :

SC/ST कर्मचारियों को सरकारी नौकरियों में प्रमोशन में आरक्षण देने के मामले में सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ ने कहा है कि प्रमोशन में आरक्षण देना जरूरी नहीं है इस मामले में पुनर्विचार की कोई जरूरत नहीं है। इसके पहले सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में 30 अगस्त को सुनवाई के दौरान अपना फैसला सुरक्षित रखा था। इस मामले में कोर्ट को यह तय करना है कि 12 साल पुराने एम नागराज मामले में अदालत के फैसले की समीक्षा की जरूरत है या नहीं।

SC/ST को प्रमोशन में आरक्षण देने से सुप्रीम कोर्ट ने इनकार कर दिया. सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को अपने फैसले में कहा कि 2006 में नागराज मामले में दिए गए उस फैसले को सात सदस्यों की पीठ के पास भेजने की जरूरत नहीं है जिसमें अनुसूचित जातियों (एससी) एवं अनुसूचित जनजातियों (एसटी) को नौकरियों में तरक्की में आरक्षण देने के लिए शर्तें तय की गई थीं. सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार की यह अर्जी भी खारिज कर दी कि एससी/एसटी को आरक्षण दिए जाने में उनकी कुल आबादी पर विचार किया जाए. हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने प्रमोशन में आरक्षण का मसला राज्यों पर छोड़ा दिया और कहा कि राज्य चाहें तो आरक्षण दे सकते हैं. इसके लिए आरक्षण से पहले आंकड़े दिखाने होंगे..
गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान केंद्र की मोदी सरकार ने कहा था कि एससी/एसटी सरकारी कर्मचारी प्रमोशन में आरक्षण के खुद हकदार हैं. केंद्र ने कहा कि एससी-एसटी पहले से ही पिछड़े हैं इसलिए प्रमोशन में रिजर्वेशन देने के लिए अलग से किसी डेटा की जरूरत नहीं है. सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में कहा था कि जब एक बार एससी/एसटी के आधार पर नौकरी मिल चुकी है तो प्रमोशन में आरक्षण के लिए फिर से डेटा की क्या जरूरत है? केंद्र सरकार का कहना है कि एम नागराज फैसले पर फिर से विचार करने की जरूरत है. गौरतलब है कि 2006 के नागराज फैसले के बाद एससी-एसटी के लिए प्रमोशन में आरक्षण रुक गया था..
केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में बताया कि एससी-एसटी के लिए पिछड़ापन निर्धारित करने के लिए डेटा का संग्रह न तो व्यवहारिक है और न ही उसकी जरूरत है. केंद्र ने लिखित जवाब दाखिल करते हुए कहा कि संसद द्वारा बिल पास करने के बाद ही एक समुदाय को एससी कैटिगरी की सूची में शामिल कर लिया गया था. वहीं सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि 2006 के नागराज फैसले के मुताबिक सरकार एससी/एसटी को प्रमोशन में आरक्षण तभी दे सकती है जब डेटा के आधार पर तय हो कि उनका प्रतिनिधित्व कम है और वो प्रशासन की मजबूती के लिए जरूरी है..
हालांकि 1992 के इंदिरा साहनी और अन्य बनाम यूनियन ऑफ इंडिया और 2005 के ई वी चिन्नैया बनाम स्टेट ऑफ आंध्र प्रदेश में इस बाबत फैसले दिए गए थे. ये दोनों फैसले ओबीसी वर्ग में क्रीमी लेयर से जुड़े थे. केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट से कहा था कि 2006 के नागराज फैसले से एससी-एसटी के लिए प्रमोशन में आरक्षण रुक गया है. केंद्र सरकार की तरफ से अटॉर्नी जनरल केके वेणुगोपाल ने सुप्रीम कोर्ट में कहा कि प्रमोशन में आरक्षण देना सही है या गलत इसपर टिप्पणी नहीं करना चाहता, लेकिन यह तबका 1000 से अधिक सालों से प्रताड़ित है. उन्होंने कहा था कि नागराज मामले में सुप्रीम कोर्ट की संवैधानिक पीठ को फैसले की समीक्षा की जरूरी है

Police File

DATED 26.09.2018:

Two arrested for consuming liquor at public place

Two different cases U/S 68-1(B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC have been registered in PS-03 & MJ, Chandigarh against three persons who were arrested while consuming liquor at public place. Later they bailed out.

This drive will be continuing in future, the general public is requested for not breaking the law.

One arrested under NDPS Act

Crime Branch of Chandigarh Police arrested Jagtar Singh R/o # 4 Ward No. 24, Bhagal Road, Vikram Colony, Rajpura(PB) near BSNL Office, Ph-2, Ind. Area, Chandigarh and recovered 50 injections of Buprenorphine and Pheniramine Maleate drugs from his possession. A case FIR No. 369, U/S 22 NDPS Act has been registered in PS-31, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

MV Theft

Sh. Dinesh R/o # 1328, Ph-3, Saini Vihar, Baltana, Zirakpur, (PB) reported that unknown person stolen away complainant’s Honda City car No. CH01Y0124 near Govt. School, Sector-15, Chandigarh on 23-09-2018. A case FIR No. 282, U/S 379 IPC has been registered in PS-11, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Sh. Arun Kumar R/o # 2093, Sector-24, Chandigarh reported that unknown person stolen away complainant’s Swift Dzire car No. CH01BH8199 while parked in front of his residence on 21-09-2018. A case FIR No. 283, U/S 379 IPC has been registered in PS-11, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

A lady resident of Sector 30B, Chandigarh reported that unknown person stolen away complainant’s Swift car No. PB32V-2384 while parked near her house on night intervening 24/25-09-2018. A case FIR No. 295, U/S 379 IPC has been registered in PS-Ind. Area, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Sh. Pinki R/o # 363, Village Burail, Chandigarh reported that unknown person stolen away complainant’s Activa Scooter No. CH01BH2472 while parked in front of his residence on 27.08.2018. A case FIR No. 345, U/S 379 IPC has been registered in PS-34, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

A girl resident of Village Burail, Chandigarh reported that unknown person stolen away complainant’s Activa Scooter No. CH01AP4991 while parked in front of her residence on 24.09.2018. A case FIR No. 346, U/S 379 IPC has been registered in PS-34, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Sazid R/o # 245, Sector-37/C, Chandigarh reported that unknown person stolen away complainant’s Yamaha FZS M/Cycle No. CH01AG2957 while parked in front of his residence on 22.09.2018. A case FIR No. 389, U/S 379 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Snatching

Sh. Raju Kandpal R/o # 2108, Ambedkar Colony, Dhanas, Chandigarh Age 28 years, reported that two unknown persons occupant of Motor cycle snatched away mobile phone and some cash at Kacha Rasta, Jungle area near Dhanas turn, Sector 25 Chandigarh on 24.09.2018. A case FIR No. 284, U/S 356, 379 IPC has been registered in PS-11, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

A girl resident of DMC, Chandigarh reported that two unknown persons occupant of Motor cycle snatched away complainant’s purse containing two mobile phones and cash Rs. 1,000/- near small chowk, Sector 38 (W), Chandigarh on 25.09.2018. A case FIR No. 198, U/S 379, 356, 34 IPC has been registered in PS-Maloya, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Accident

A case FIR No. 296, U/S 279, 337 IPC has been registered in PS-Ind. Area, Chandigarh on the complaint of Sh. Gursimran Singh R/o # 351, Sector-46/A, Chandigarh who alleged that driver of car No. HR51AJ3794 sped away after hitting to complainant’s Activa Scooter No. CH01AC-8857 near Plot No. 19, Ph-1, I/Area, Chandigarh on 25.09.2018. Complainant got injured and admitted in GMCH-32, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

A case FIR No. 344, U/S 279, 337 IPC has been registered in PS-34, Chandigarh on the complaint of a girl resident of Kurali Distt. Mohali (PB) who alleged that driver of car No. CH01AY1737 hit to complainant’s Activa Scooter No. PB07BG2876near Nirman Cinema, Sector-32, Chandigarh on 25.09.2018. She got injured and admitted in GMCH-32, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Eve-teasing

A lady resident of Chandigarh alleged that one person eve-teased complainant and ran away near light point Sector 24/25, Chandigarh on 25.09.2018. Later complainant nabbed him near UIET, Sector 25, Chandigarh. A case FIR No. 285, U/S 354 IPC has been registered in PS-11, Chandigarh. Alleged person namely Shekhar Sharma R/o # 2235, top floor, Sector-38, Chandigarh has been arrested in this case.  Investigation of the case is in progress.

मासिक प्रैस वार्ता 27 सितंबर को

पंचकूला 26 सितंबर।
पंचकुला के उपायुक्त श्री मुकुल कुमार 27 सिंतबर को दोपहर 12 बजे सेक्टर -1 स्थित जिला सचिवालय के सभागार में मासिक प्रैस कान्फ्रेंस को संबोधित करेंगें। यह जानकारी एक सरकारी प्रवक्ता ने दी।
निमंत्रण
पंचकूला के उपायुक्त श्री मुकुल कुमार जी दिनांक 27-9-2018 को दोपहर 12 बजे जिला सचिवालय के सभागार में मासिक प्रेसवार्ता को संबोधित करेंगे।

हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल पंचकूला में आयोजित लोक कला उत्सव में मुख्यातिथि होंगे


सांय 5 बजे सजेगी महफिल हरियाणवी लोक कलाकार बिखेरेगें छटा। 


पंचकूला 26 सितंबर:
पंचकूला के इन्द्रधनुष सभागार में 27 सितंबर को सांय 5 बजे आयोजित होने वाले सबसे बड़े लोक कला उत्सव का शुभारम्भ हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल करेंगे। यह एशिया का सबसे बड़ा लोक कला उत्सव होगा, जिसमें 12 देशों के कलाकार अपनी संस्कृति की झलक बिखेरेगें।
यह जानकारी देते हुए कार्यक्रम के समन्वयक व रीजनल डायरेक्टर गजेन्द्र फोगाट ने बताया कि  इस कार्यक्रम में जर्मनी, चीन, ब्राजील, रूस, ईटली, साउथ कोरिया, साउथ अफ्रिका, यूक्रेन, थाईलेंण्ड, टरकी, कोलम्बिया, सिंगापुर, चेकगणराज्य समेत कई देशों के कलाकार लोक नृत्ययक व नृत्यकियां हिस्सा लेंगी। कार्यक्रम में राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त हरियाणवी लोक नृत्य धमाल की भी  प्रस्तुति की जाएगी।
कला  परिषद के क्षेत्रीय निदेशक ने बताया कि कार्यक्रम में विदेशी कलाकार अपने अपने देश के लोक गीत व नृत्य प्रस्तुत करेंगें। इसमें हरियाणवी धमाल और गायन के साथ एशिया व यूरोप के अनेकों देशों के लगभग 400 कलाकार भाग लेंगें। इन सभी कलाकारों का स्वागत ढोल नगाड़ों, तासे, बीन, तुम्बें, ढपली आदि वाद्ययंत्रों से किया जाएगा।
क्षेत्रीय निदेशक ने प्रदेश की नागरिकों का आहवान किया है कि वे बढचढ कर देश के इस पहले ऐतिहासिक समारोह में शामिल होकर विभिन्न देशों की अलग अलग लोक संस्कृतियों के साथ साथ हरियाणवी लोक संस्कृति के मिश्रण का आनन्द उठाएं।

पंचकुला जिला परिवेदन समिति की बैठक

पंचकूला 26 सितंबर-  हरियाणा की शहरी एवं स्थानीय निकाय मंत्री श्रीमति कविता जैन की अध्यक्षता में जिला सचिवालय के सभागार में 28 सितंबर को 11 बजे जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की  बैठक आयोजित की जाएगी।
उपायुक्त मुकुल कुमार ने बताया कि परिवेदना समिति की बैठक में रखे गए एजेंडे अनुसार परिवादों की सुनवाई की जाएगी तथा उनका मौके पर निदान किया जाएगा।  इस बैठक में जिला के सभी विभागों के अधिकारी व समिति के गैर सरकारी सदस्य मौजूद रहेंगे।

अन्त्योदय सरल पोर्टल कार्यशाला – मुकुल कुमार।

 अन्त्योदय भवन में मिलेंगी 37 विभागों की 236 योजनाओं एवं 410 सेवाओं का लाभ।
प्ंाचकूला 26 सितंबर- उपायुक्त मुकुल कुमार ने कहा कि अन्त्योदय सरल पोर्टल के तहत जिलावासियों को 37 विभागों की 236 योजनाएं एवं 410 सेवाएं ऑनलाईन मुहैया करवाई जानी है। इन सेवाओं एवं योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र नागरिक को दिलाना सुनिश्चित करें।
उपायुक्त स्थानीय जिला सचिवालय के सभागार में आयोजित एक दिवसीय सरल पोर्टल की जिला स्तरीय कार्यशाला में अधिकारियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इन सेवाओं में और बढ़ौतरी की जाएगी। अधिकारी नियमित तौर पर इन सेवाओं एवं योजनाओं की समीक्षा करें और जिला को राज्य स्तर पर अग्रणीय लाने का  प्रयास करें। उन्होंने कहा कि अन्त्योदय सरल पोर्टल के तहत जिला स्तर पर संचालित अन्त्योदय भवन में सेवाएं एवं योजनाएं अलग अलग केन्द्र पर मुहैया करवाई जाएगी जबकि उपमण्डल स्तर केवल अन्त्योदय सरल केन्द्र के माध्यम से नागरिकों को इन सुविधाओं का लाभ दिलवाया जाएगा। तहसील स्तर पर भी अन्त्योदय सरल केन्द्र पर ही इन सेवाओं का लाभ लोगों को मिलेगा जबकि ग्राम स्तर पर अटल सेवा केन्द्र व कॉमन सर्विस सेंटर पर इन सेवाओं एंव योजनाओं को शीघ्र ही लागू किया जा रहा है ताकि नागरिकों को उनके नजदीकी केन्द्र पर ही लाभ दिया जा सके।
उपायुक्त  ने कहा कि कार्यशाला के माध्यम से हमें सरल पोर्टल की पूरी जानकारी मिली है तथा इनके विस्तार के बारे में भी हमें जानकारी मिलेगी। उन्होंने बताया कि हरियाणा देश में पहला राज्य है, जिसमें डिजिटल के माध्यम से सभी सेवाएं एवं योजनाएं मुहैया करवाने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। शीघ्र ही इन सेवाओं एवं योजनाओं को बढ़ाकर 600 किया जायेगा। पोर्टल पर ऑनलाईन आवेदन करने के बाद नागरिक इन योजनाओं एवं सेवाओं के बारे में जानकारी भी ले सकता है तथा उसके मोबाईल पर एसएमएस भी जाएगा, जो उसे अपडेट करता रहेगा।
अतिरिक्त उपायुक्त जगदीप ढांडा ने कार्यशाला में बताया कि हमें संवेदनशीलता के साथ कार्यशाला में प्रशिक्षण लेकर उसे वास्तवित रूप से क्रियान्यवन करना है ताकि लोगों को आसानी से इनका लाभ दिया जा सके। उन्होंने कहा कि सरल पोर्टल के बारे में सरकार की ओर से 1800-2000-023 हैल्पलाईन भी जारी किया गया है। नागरिक इस नंबर के माध्यम से भी जानकारी ले सकते हैं।  सरकार का यह अच्छा प्रयास है कि नागरिकों को एक ही छत के नीचे विभिन्न विभागों की स्कीमों का लाभ मिले और उन्हें अलग अलग स्थानों पर न जाना पड़ेे।
कार्यशाला में डिजिटल सैल से उज्जवल ने बताया कि सरकार द्वारा राईट टू सर्विस एक्ट 2014 के तहत इन सेवाओं को अनिवार्य किया गया है। इस पर आई शिकायतों का निर्धारित 15 दिन की अवधि में निवारण किया जाना अनिवार्य है। उन्होंने विस्तार से पोर्टल के संचालन के बारे में जानकारी दी और योजनाओं एवं सेवाओं के लाभ बारे भी अवगत करवाया। इसके अलावा अन्त्योदय भवन एवं सरल केन्द्र पर टोकन सिस्टम, वेटिंग कक्ष, आप्रेशनल आदि प्रत्येक विभाग के नोडल ऑफिसर सरल पोर्टल पर आई सेवाओं की मॉनिटरिंग करें। राज्य स्तरीय डेस्कबोर्ड पर भी आसानी से अपने जिला से संबंधित रेंक के बारे में जानकारी हासिल की जा सकती है।
कार्यशाला में जिला के विभिन्न विभागों की पोर्टल सेवाओं एवं योजनाओं की समीक्षा की गई। इस अवसर पर, एसडीएम पंचकूला पंकज सेतिया, एसडीएम कालका रिचा राठी, जिला राजस्व अधिकारी धीरज चहल, सीएमजीजीए मोहित कुमार, सरोज सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

आधार कार्ड पर उच्चतम न्यायलय का फैसला

नई दिल्ली 
सर्वोच्च न्यायलय में आधार की अनिवार्यता पर आज अहम फैसला आने वाला है। इस साल जनवरी से चल रही आधार मामले की सुनवाई पर शीर्ष अदालत ने 10 मई को फैसला सुरक्षित रख लिया था। केंद्र सरकार समेत सभी याचिकाकर्ताओं की नजरें इस सुप्रीम फैसले पर लगी हैं। चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा की अगुआई में 5 जजों की बेंच फैसला सुनाएगी। यह ऐसा फैसला है, जिसका असर आपकी जिंदगी पर दिखेगा। आइए जानते हैं आधार से जुड़ी से सारी जानकारी….

फैसले के पहले आधार की यात्रा, यहां जानिए सबकुछ
-28 जनवरी, 2009 को योजना आयोग ने UIDAI का नोटिफिकेशन जारी किया
-सितंबर 2010 में ग्रामीण महाराष्ट्र इलाके में योजना की लॉन्चिंग
-2010-11-नैशनल आइडेन्टफकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया बिल पेश किया गया। बाद में बिल को वित्तीय मामलों की स्टैडिंग कमिटी के पास भेजा गया। कमिटी ने निजता और संवेदनशील जानकारी पर सवाल उठाए।

ऐसे कोर्ट में गया मामला 

30 नवंबर 2012: रिटायर्ड जज के एस पुट्टास्वामी समेत कई जनहित याचिकाओं के बाद सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को नोटिस भेजा।
23 सितंबर 2013-दो जजों की बेंच ने सभी मामले की सुनवाई का आदेश दिया।
26 नवंबर 2013- बेंच ने आदेश दिया कि इस मामले में सभी राज्य और केंद्रशासित प्रदेश पार्टी बनाया जाएगा।

ससंद में यूं हुआ पास 
3 मार्च 2016- आधार बिल 2016 को लोकसभा में पेश किया गया, बाद में इसे वित्त विधेयक के रूप में पास कर दिया गया।
10 मई- कांग्रेस नेता जयराम रमेश आधार बिल को वित्त विधेयक के रूप में पास करने को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट पहुंच गए।
21 अक्टूबर- एस जी वोमबात्करे ने आधार ऐक्ट की वैधता को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी।

ऐसे बढ़ता रहा आधार 
31 मार्च 2017- सरकार ने इनकम टैक्स ऐक्ट में सेक्शन 139AA शामिल किया। इसके तहत पैन कार्ड, रिटर्न फाइल करने के लिए आधार को अनिवार्य कर दिया गया।
1 जून- आधार कार्ड को बैंक में अकाउंट खोलने और 50 हजार से ऊपर के लेनदेन पर अनिवार्य किया गया।
9 जून-दो जजों की पीठ ने आईटी ऐक्ट 139AA को बरकरार रखा। कोर्ट ने साथ ही कहा कि जिनके पास आधार कार्ड नहीं उसका पैन कार्ड कुछ समय के लिए अवैध नहीं माना जाएगा।

प्रिवेसी से जुड़ा मामला 
24 अगस्त 2017- सुप्रीम कोर्ट में नौ जजों की बेंच ने फैसला दिया कि निजता का अधिकार मौलिक अधिकार हैं। आधार के डेटा को भी इस फैसले से जोड़ा गया।

आधार पर 5 जजों की बेंच ने की सुनवाई 
17 जनवरी 2018- पांच जजों की बेंच ने आधार मामले की सुनवाई शुरू की।
10 मई 2018- सुप्रीम कोर्ट ने मामले पर फैसला सुरक्षित रखा।

अगर फैसला आधार के खिलाफ तो?
-केंद्र सरकार कई जगहों पर आधार को अनिवार्य बना चुकी है। अगर फैसला खिलाफ आता है तो बड़ा असर होगा।
-सुप्रीम कोर्ट अगर बॉयोमिट्रिक डेटा जुटाने को गलत करार देता है तो यह प्रक्रिया रुक जाएगी। केंद्र सरकार के अनुसार अबतक देश में 90 फीसदी से ज्यादा लोगों का आधार बन चुका है।
-सरकारी योजनाओं के लाभ के लिए अगर आधार की अनिवार्यता सुप्रीम कोर्ट खत्म कर देता है तो सरकार को अपनी योजनाओं को आम लोगों तक पहुंचाने के लिए अन्य रास्ता आख्तियार करना होगा।
-अगर सुप्रीम कोर्ट बैंक अकाउंट, मोबाइल नंबर आदि के लिए आधार की अनिवार्यता को गलत बताता है तो कई आर्थिक और अन्य अपराध को रोकने के लिए केंद्र को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।

आज का राशिफल

आपका राशिफल

टिप्स फॉर 26-09-2018 बुधवार हमारी हर टिप्स ज्यादा से ज्यादा शेयर करे सबका मंगल हो

*आज गंड मुला योग – ध्रुव योग
– पंचक – तिथि कृष्ण प्रतिपदा और रेवती नक्षत्र …

आज के योग के अनुसार आज निचे दिए मंत्रो पाठ की जप माला जरुर करे और आखिर में श्री सूक्तं स्तोत्र पाठ भी करे

आज प्रथम श्री विष्णु पजन करे या विष्णु शहस्त्र पाठ करे और अगर आप पुरुसुकतम स्तोत्र कर शकते हे तो उत्तम हे

मंत्र – ॐ श्रिंग रिंग श्रिंग कमले कमलालए प्रसिद प्रसिद श्रिंग रिंग श्रिंग ॐ महालक्ष्मे नमः ( तिन माला जप सुबह और शाम दोनों वक्त

श्राद्ध – पितृ पक्ष में करने योग्य उपाय के लिए निचे दी गई लिंक से पितृदोष शांति के उपाय करे

आज का मंत्र लेखन – आज ॐ विष्णुवे नमः यह मंत्र २१ बार लिख ( हो शके तो 108 बार लिखे ) श्राद्ध पक्ष में केवल यही मंत्र नित्य लिखना है

आज क्या करे – आज बिजनेश एक्टिविटी करे। आर्थिक व्यहवार करे । आज आराम भ कर शकते है । कोई स्पिरिच्यूल काम करना है तो भी शुभ समय ।।

आज क्या ना करे – आज कोई भी नेगेटिव शार्प एक्शन ना ले । आज कोई भी शस्त्र क्रिया भी ना करे ।

आज कहा जाना शुभ रहेगा – आज अपनी बहन या बुआ से मिलने जाना है तो शुभ समय

आज दोपहर 12 बजे से 2 30 बजे के बिच कोई भी शुभ कार्य ना करे

भोजन उपाय – आज से ले कर अगली अमावस्या तक खीर पूरी का भोजन अवश्य करे ( जो लोग व्रत या उपवास करते हे वह लोग साबूदाने की खीर बनाकर खा शकते हे )

दान पुण्य उपाय – आज हरी सब्जी का दान करे

वस्त्र उपाय – आज हरे या ब्ल्यू रंग के वस्त्र धारण करे परन्तु पीले रंग के वस्त्रो से परहेज करे

वास्तु उपाय – आज शाम घर में गुगुल और कपूर का धुप जरुर करे

सावधानी रक्खे – आज के ग्रहों के अनुसार आज जिन्हें शर्दी खासी रोग की शिकायत ज्यादा रहती हे या फिर इससे जुडी कोई भी परेशानी ज्यादा रहती या ऐसी कोई भी समस्या से पीड़ित है वो आज अपने व्यवहार में एवं तामसी खान पान में सावधानी बरतें और ध्यान जरुर करे

26 सितम्बर जिनका जन्म दिन हे और जिनकी शादी की सालगिरह हे वो आज बकरी और गाय को चारा खिलाये

🐏मेष
राजकीय सहयोग मिलेगा। जीवनसाथी से सहयोग मिलेगा। थकान रहेगी। व्यवसाय ठीक चलेगा। विवाद से बचें। नए कार्यों में लाभ होने की संभावना है। परिवार की तरक्की होगी। आपको अपने कर्म पर विश्वास रखते हुए कार्य करना चाहिए।

🐂वृष
रोजगार में वृद्धि होगी। संपत्ति के बड़े सौदे हो सकते हैं। बड़ा लाभ होगा। जल्दबाजी न करें। प्रमाद से बचें। दूरदर्शिता एवं बुद्धिमानी से कई रुके हुए काम पूरे होने की संभावना है। खर्चों में कमी करना होगी। व्यापार में सही निर्णय नहीं लेने से हानि हो सकती है।

👫मिथुन
पार्टी व पिकनिक का आनंद मिलेगा। बौद्धिक कार्य सफल रहेंगे। व्यवसाय ठीक चलेगा। प्रसन्नता रहेगी। दिन प्रतिकूल रह सकता है। सामाजिक स्तर में परिवर्तन एवं प्रतिष्ठा को लेकर चिंतित रहेंगे। दांपत्य जीवन अच्छा रहेगा। अधिक लोभ-लालच न करें।

🦀कर्क
शोक समाचार मिल सकता है। भागदौड़ अधिक होगी। थकान रहेगी। वाणी पर नियंत्रण आवश्यक है। माता-पिता का स्वास्थ्य ठीक रहेगा। दिन प्रसन्नतापूर्वक व्यतीत होगा। व्यापार में लाभ की स्थिति बनेगी। रुका पैसा प्राप्त होने के योग हैं।

🐅सिंह
रुके कार्य पूर्ण होंगे। मेहनत सफल रहेगी। घर-बाहर पूछ-परख रहेगी। व्यवसाय ठीक चलेगा। प्रसन्नता रहेगी। नई योजनाओं का क्रियान्वयन होगा। बड़े लोगों से भेंट होगी, जिसका लाभ भविष्य में मिलेगा। शत्रु परास्त होंगे। आलस्य से बचकर रहें।

🙎‍♀कन्या
पुराने मित्र व संबंधी मिलेंगे। अच्छी खबरें मिलेंगी। व्यवसाय ठीक चलेगा। प्रसन्नता रहेगी। व्यापार अच्छा चलेगा। पारिवारिक वातावरण सहयोगात्मक रहेगा। आपकी बुद्धिमानी से समस्याओं का समाधान संभव है। सुख-समृद्धि बढ़ेगी।

⚖तुला
नवीन वस्त्राभूषण की प्राप्ति होगी। रोजगार में वृद्धि होगी। यात्रा सफल रहेगी। प्रसन्नता बनी रहेगी। अपने व्यसनों पर नियंत्रण रखना चाहिए। श्रम अधिक करना होगा। आपके कार्यों की समाज एवं परिवार में आलोचना हो सकती है। व्यापार सामान्य चलेगा।

🦂वृश्चिक
फालतू खर्च होगा। तनाव रहेगा। विवाद को बढ़ावा न दें। जोखिम व जमानत के कार्य टालें, बाकी सामान्य रहेगा। आर्थिक स्थिति कमजोर रहेगी। मित्रों की मदद से महत्वपूर्ण कार्य पूरे होने के आसार हैं। साझेदारी में नए प्रस्ताव मिलेंगे।

🏹धनु
बकाया वसूली के प्रयास सफल रहेंगे। यात्रा सफल रहेगी। लाभ के अवसर बढ़ेंगे। जोखिम न लें। आवास संबंधी समस्या रहेगी। रचनात्मक कामों का प्रतिफल मिलेगा। पूर्व में किए गए कार्यों का शुभ फल प्राप्त हो सकेगा। स्वाध्याय में रुचि बढ़ेगी।

🐊मकर
योजना फलीभूत होगी। घर-बाहर पूछ-परख बढ़ेगी। कार्यसिद्धि होगी। व्यवसाय लाभप्रद रहेगा। आत्मविश्वास बढ़ने से व्यापारिक लाभ अधिक होने के योग हैं। यात्रा में सावधानी रखें। जल्दबाजी एवं लापरवाही से कार्य करने की प्रवृत्ति पर रोक लगाएं।

🍯कुंभ
राजकीय सहयोग मिलेगा। रुके कार्य पूर्ण होंगे। अध्यात्म में रुचि रहेगी। धन प्राप्ति सुगम होगी। राज्य एवं व्यवसाय के क्षेत्र में उचित लाभ हो सकेगा। परिवार में खुशी का माहौल रहेगा। जीवनसाथी की उन्नति सामाजिक सम्मान को बढ़ाएगी।

🐟मीन🐟
चोट व दुर्घटना से बचें। लेन-देन में सावधानी रखें। जोखिम व जमानत के कार्य टालें। विवाद न करें। आर्थिक समस्या रह सकती है। नए कामों में सफलता मिलेगी। व्यापार अच्छा चलेगा। स्वास्थ्य में सुधार होगा। खर्च का बोझ बढ़ेगा।

आजका पंचांग

 

🌷🌷🌷पंचांग🌷🌷🌷
26 सितम्बर 2018, बुधवार

अयन – दक्षिणायन
गोलार्ध – दक्षिण
ऋतु – शरद
मास – आश्विन
पक्ष – कृष्ण
तिथि – प्रतिपदा
नक्षत्र – रेवती
योग – ध्रुव
करण – कौलव
राहुकाल –
12:00PM – 1:30PM
🌞सूर्योदय – 06:17 (चण्डीगढ)
🌞सूर्यास्त – 18:10 (चण्डीगढ)
🕉🕉🕉🕉🕉🕉🕉🕉🕉🕉
🚩विशेष:-🚩
द्वितीया का श्राद्ध।
पंचक समाप्त।

🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏

आज फिर एक कलयुगी माँ ने अपने जिगर के टुकड़े को मरने के लिए छोड़ा

नरेश भरद्वाज, जालंधर:

जहां देश भर में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कि मुहीम ज़ोर पकडती जा रही है वहीँ पंजाब में एक कलयुगी माँ ने 2 दिन पहले जन्मी बच्ची को ज्योति चौक पुलिस नाके के पास छोड़ गई. पीसीआर टीम को गश्त के दौरान वहाॆ बच्ची मिली तो उसे तुरंत सिविल अस्पताल ले गए वहां स्टाफ ने पहचाना कि बच्ची का जन्म दो दिन पहले यही हुआ था. अब पुलिस उक्त बच्ची के परिजनों का पता निकलवा कर वहां तक पहुंच वैरीफाई करेगी कि यह बच्ची वही है या कोई और. गौर हो कि तीन दिन पहले भी जालंधर में कलयुगी मां दो दिन की बच्ची को छोड़ गई थी.