त्रिपुरा में सत्तारूढ़ बीजेपी ने त्रिस्तरीय पंचायत उपचुनाव में तकरीबन 96 फीसदी सीटों पर निर्विरोध जीत हासिल की


उपचुनाव 3386 सीटों पर होने वाले थे. इनमें से ग्राम पंचायत की 3207, पंचायत समिति की 161, 18 जिला परिषदों की सीटें भी शामिल थीं


त्रिपुरा में सत्तारूढ़ बीजेपी ने त्रिस्तरीय पंचायत उपचुनाव में तकरीबन 96 फीसदी सीटों पर निर्विरोध जीत हासिल की. राज्य में ये उपचुनाव 30 सितंबर को होने वाले थे. राज्य चुनाव आयुक्त जी के राव ने कहा कि बीजेपी और इंडिजिनस पीपुल्स फ्रंट ऑफ त्रिपुरा (आईपीएफटी) गठबंधन के मार्च में सत्ता में आने के बाद बड़ी संख्या में ग्राम पंचायत, पंचायत समितियों और जिला परिषदों के सदस्यों के इस्तीफा देने से 3000 से अधिक सीटें खाली हो गईं.

विपक्षी पार्टियों और बीजेपी से अलग ग्रामीण उपचुनाव लड़ रही आईपीएफटी ने आरोप लगाया है कि निर्वाचित प्रतिनिधियों को बीजेपी ने इस्तीफा देने पर मजबूर किया और इसने उनके उम्मीदवारों को चुनाव के लिये नामांकन पत्र दायर करने की अनुमति नहीं दी.

उपचुनाव 3386 सीटों पर होने वाले थे. इनमें से ग्राम पंचायत की 3207, पंचायत समिति की 161, 18 जिला परिषदों की सीटें भी शामिल थीं. हालांकि, इनमें से 3247 सीटों (95.89 फीसदी) पर बीजेपी को निर्विरोध जीत हासिल हुई.

अब सिर्फ 132 ग्राम पंचायत सीटों पर ही होंगे चुनाव:

राव ने कहा, ‘अब 30 सितंबर को उपचुनाव सिर्फ 132 ग्राम पंचायत सीटों और सात पंचायत समिति सीटों पर ही होंगे. शेष सीटों पर भाजपा को निर्विरोध जीत हासिल हुई.’

विपक्षी पार्टियों और आईपीएफटी की चुनाव स्थगित करने की मांग पर उन्होंने कहा कि अब ऐसा नहीं किया जा सकता. क्योंकि जिन कार्यालयों में नामांकन पत्र दाखिल किया गया वहां कोई हिंसा नहीं हुई. विपक्षी दलों और आईपीएफटी ने आरोप लगाया था कि बीजेपी ने उनके उम्मीदवारों को नामांकन पत्र दायर नहीं करने दिया.

राव ने कहा, ‘प्रखंड विकास पदाधिकारियों के खिलाफ एक भी शिकायत नहीं है, जिन्होंने ग्राम पंचायत चुनावों में चुनाव अधिकारी के तौर पर काम किया या जिलाधिकारियों के खिलाफ भी कोई शिकायत नहीं है, जिन्होंने जिला परिषद चुनावों में चुनाव अधिकारी के तौर पर काम किया.’

राव ने कहा कि पुलिस के खिलाफ भी कोई शिकायत नहीं है.

Nirmala Sitharaman counters AK Antony, says Rafale deal didn’t happen during UPA

Defence Minister Nirmala Sitharaman addresses a press conference at the Indian Women’s Press Corps (IWPC), in New Delhi on Sept 18, 2018


“Deal didn’t happen during UPA. What also didn’t happen during UPA was that between HAL and Dassault, they couldn’t agree on production terms. So HAL and Rafale couldn’t go together. Doesn’t that very clearly say who didn’t go together with HAL, under which govt did that happen?” she quoted.


Countering Congress accusations, Defence Minister Nirmala Sitharaman defended the Dassault Rafale purchase on the ground that the NDA was able to procure 36 fighter jets urgently required by the Indian Air Force while the previous government failed to do so.

She added that the Hindustan Aeronautics Limited (HAL) and Dassault Aviation – the maker of Rafale – could not agree on production terms during the UPA rule.

“Deal didn’t happen during UPA. What also didn’t happen during UPA was that between HAL and Dassault, they couldn’t agree on production terms. So HAL and Rafale couldn’t go together. Doesn’t that very clearly say who didn’t go together with HAL, under which govt did that happen?” she quoted.

Her comment came soon after senior Congress leader and former Defence Minister AK Antony accused Prime Minister Narendra Modi of “gravely compromising national security and defence preparedness” by reducing to 36 the number of Rafale fighter jets purchased from France.

“In the present context, the threat perception has increased substantially and the IAF needs more than 126 fighters at the earliest. However, instead of catering to the need, the Modi government seriously jeopardised national security and air combat preparedness by unilaterally ordering only 36 Rafale jets,” the former Defence Minister told the media in New Delhi.

He also accused Sitharaman of tarnishing the image of HAL.

“We don’t know what her intentions were in ridiculing a public sector undertaking under her own Ministry,” said Antony.

In response, Sitharaman said, “We bought 36. Make a distinction between those who got it and those who could not.”

Addressing reporters at Indian Women’s Press Conference, Sitharaman also commented on Congress leader and Punjab minister Navjot Singh Sidhu’s visit to Pakistan.

“It certainly has (an) impact on soldiers and the people in the Ministry. Public response has been similar that it demoralises. If it demoralises people, I wished Sidhu would have avoided. I’m not talking about going, but that single gesture of hugging the Chief of Pakistan Army,” she said.

Speaking on the strategically significant S-400 Triumf anti-aircraft missile defence system, Sitharaman said that negotiations with Russia are almost complete.

“The negotiation with Russia on the S-400 have reached almost the final stage, we’ll have to see it if it’s signed before the Russian President’s visit. But the negotiations are almost complete,” the Defence Minister said.

RSS never asks its volunteers to work for a particular party: Mohan Bhagwat


We never ask swayamsevak (volunteer) to work for a particular party, we do ask them to back those working in national interest. RSS keeps away from politics but has views on issues of national interest.


RSS chief Mohan Bhagwat said on Tuesday that the Hindutva organisation never asks its volunteers to work for any particular party but does advise them to back those working in the national interest.

Mr. Bhagwat’s comments, on the second day of a three-day conclave organised by the RSS, sought to distinguish between its functioning and the work of the BJP, which is seen to be ideologically affiliated to the organisation with many top leaders, including Prime Minister Narendra Modi, having an RSS background.

He said there is a perception that the RSS plays a key role in the functioning of a particular party, a reference to the BJP, because of the presence of many of its workers in that organisation, but it is wrong.

“We never ask swayamsevak (volunteer) to work for a particular party, we do ask them to back those working in national interest. RSS keeps away from politics but has views on issues of national interest,” he said. The Sangh believes the centre of power should remain as envisaged in the Constitution and that it considers it wrong if it is not so, he added.

On the first day of the three-day conclave “Bhavishya Ka Bharat — An RSS Perspective” on Monday, he said the Rashtriya Swayamsevak Sangh (RSS) does not seek domination and is indifferent to who comes to power. Mr. Bhagwat launched an unprecedented outreach in a bid to allay apprehensions about its ideology on Monday and had asserted that RSS is “most democratic” and not dictatorial.

Hindu Rashtra doesn’t mean there’s no place for Muslims: Mohan Bhagwat


Rashtriya Swayamsevak Sangh (RSS) chief Mohan Bhagwat said on Tuesday that Muslims are an essential part of the Hindu Rashtra and Hindutva cannot be imagined without them.


Rashtriya Swayamsevak Sangh (RSS) chief Mohan Bhagwat said on Tuesday that Muslims are an essential part of the Hindu Rashtra and Hindutva cannot be imagined without them.

“Hindu Rashtra doesn’t mean there’s no place for Muslims. The day it becomes so, it won’t be Hindutva. Hindutva talks about one world family,” Bhagwat said on the second day of the RSS conclave on ‘Future Bharat’ in New Delhi.

“Sangh works towards universal brotherhood. And the cardinal principle of this brotherhood is unity in diversity. This thought comes from our culture, which the world calls Hindutva. That’s why we call it a Hindu Rashtra,” Bhagwat added.

Addressing a large gathering, the 68-year-old Sarsanghchalak said that the philosophy of RSS is taking everyone along.

Underlining India’s diversity, Bhagwat said that we claim to be the progeny of Bharat Mata and the followers of the universal human values in spite of differences in our food habits, rituals and customs, language and God.

Referring to Dr Bhimrao Ambedkar’s view on religion, Bhagwat said that RSS stresses on values.

“While speaking in Parliament about Hindu Code Bill, Dr Ambedkar asked: What is a religion, a value or a code? You consider a code as a religion. A code may change but not values. Our perspective towards religion is that it is based on values,” he said.

Elucidating the meaning of Dharma, Bhagwat said that it has developed on the basis of a set of values which is called Hindutva.

“On the basis of the ‘Set of Values’, i.e Hindutva, Dharma has developed. Dharma is a unique word which cannot be translated in any of the foreign languages. Dharma is not confined to any geography, it is universal,” he said.

Bhagwat pointed out how in Vedic times sages disseminated knowledge around the world and Buddha preached Dhamma in his time.

“Even today many saints travel far and wide to spread the knowledge; they do not proselytise,” he said.

Commenting on national issues, Bhagwat said it does not interfere in the government’s policies and functioning and rubbished speculation of the RSS influencing the government’s functioning.

“We don’t participate in politics; (that) doesn’t mean we don’t have any views. We do have our views on national policies, we talk about the policies with all our might,” said Bhagwat underlining the RSS’ view on infiltrators.

“They (the government) don’t need Sangh’s advice. They neither depend on our advice nor do we give any. If they need any suggestion, they ask for it, and if we have something to offer, then we give it. But we have no influence on the government’s policies,” he added.

“Poshan Maah 2018” was celebrated at Mother Teresa Home, Sector -23

Chandigarh, 18th September 2018: 
“Poshan Maah 2018” was celebrated at Mother Teresa Home, Sector -23, Chandigarh by the Dietetics department, Health Department, GMSH-16, Chandigarh. The theme of the show remained as Healthy Platter for Healthy living.
 
The sisters of the home were sensitized with regard to fortification of the food and supplements of nutrients to be added in their daily diet so to keep our special friends nourished for their healthy day to day lifestyle.  The food handlers, cooks, supervisors were sensitized along with the special children about the hand washing techniques so that they can keep their surroundings clean to maintain hygiene under Swachh Bharat Abhiyan.
 
The children enjoyed the company of the Chief Dietician Mrs. Manisha Arora  and her team which made special friends’ platter more meaningful, tasteful and nutrients  enriched. One of special friend Mr. Salil sang a song which made the environment more lively and full of energy. The sister of the home accompanied the team for extending their warmth in making the life of the children more meaningful. The Director Health & Family Welfare Dr. G. Dewan, assured the regular visit of the medical and dietetics department for the welfare of the special friends and interacted with the children  in playful mood so that they could accept the  change in  their diet  to make it more healthy and nourished to make the Poshan Maah more productive in their lives.

गांव खटौली में शिव मन्दिर के नजदीक सूचना जनसंपर्क विभाग द्वारा रात्रि कार्यक्रम आयोजित किया गया।

बरवाला/रायपुररानी, 18 सितंबर:
मार्केट कमेटी बरवाला के चेयरमैन  बलसिंह राणा व भाजपा के ब्लॉक युवा प्रधान  गौतम राणा की अध्यक्षता में गांव खटौली में शिव मन्दिर के नजदीक सूचना जनसंपर्क विभाग द्वारा रात्रि कार्यक्रम आयोजित किया गया। चेयरमैन बलसिंह राणा ने विभाग द्वारा सरकार के कार्यक्रमों एवं स्कीमों की जानकारी देने के लिए इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित करने की सराहना करते हुए कहा कि इससे जहंा लोगों को सरकार की जनकल्याणकारी  नीतियों एवं स्कीमों की जानकारी प्राप्त होती है, वहीं गीतों एवं चलचित्रों के माध्यम से उनका मनोरंजन भी होता है।
चेयरमैन ने कहा कि सरकार ने नवंबर माह से बुजुर्गो की पैंशन राशि बढ़ाकर देने का निर्णय लिया है। अब सभी वृद्धों को बढ़ी हुई 2000 रुपये पेंशन मिलेगी। इससे लोगों में उत्साह है। उन्होंने कहा कि सरकार ने ग्रुप डी की भर्तियां निकाली हैं, जिसके लिए आवेदन किए जा रहे हैं। शिक्षित युवा इन नौकरियों के लिए 19 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं। यह प्रक्रिया शीघ्र ही पूरी कर ली जाएगी। सरकारी  नौकरियों में पारदर्शी भर्ती करने का कार्य सरकार ने किया है। इससे गरीब परिवारों के युवाओं को योग्यता के आधार पर नौकरियां मिली है तथा वे सरकार का गुणगान कर रहे हैं।
ब्लॉक युवा प्रधान गौतम राणा ने कहा कि सरकार ने हलके में अनेक विकास कार्य करवाए हैं। ग्रामीण क्ष़ेत्रों पर्याप्त मात्रा में पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए 29 नये पानी के ट्यूबवैल लगवाए गए। पुरानी  पाईप लाईनें बदली गई। इसके अलावा हर गांव में सामुदायिक केन्द्रों का निर्माण करवाया जा रहा है तथा सरकार हर गांव में श्मशान घाट के निर्माण को भी प्राथमिकता दे रही है तथा संपर्क मार्गो का सुदृढ़ीकरण किया गया है।
सूचना जनसंपर्क विभाग की क्ष़़ेत्रीय प्रचार मण्डली ने अपने गीतों एवं भजनों से सरकार की बुढ़ापा पैंशन, फसल बीमा योजना, बेटी बचाओ-बेटी  पढ़ाओ, स्वच्छता अभियान के अतिरिक्त सामाजिक बुराईयों जैसे  नशा, कन्या भ्रूण हत्या, दहेज प्रथा, बाल विवाह इत्यादि से लोगों को जागरुक किया। सिनेमा यूनिट की ओर से महिलाओं के लिए क्रियान्वित एक ओर सुधार कार्यक्रम की फिल्म दिखाकर महिलाओं को उनके अधिकारों के  प्रति अवगत करवाया। इस फिल्म की लोगों ने काफी सराहना की। कार्यक्रम में जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी परमजीत सिंह सैनी, सहायक सूचना एंव जनसंपर्क अधिकारी सितेन्द्र कुमार व राजेश कुमार ने भी सरकार की योजनाओं एवं विकास कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी।
कृषि विभाग के एडीओ सूरज ने किसानों को खेतों में पराली के अवशेष न जलाने का अनुरोध करते हुए कहा कि नवीनतम कृषि उपकरणों का प्रयोग करना किसानों के लिए लाभदायक है। इनके प्रयोग से फसल के अवशेष नहीं जलाने पड़ेंगें बल्कि उन्हें खेत में ही गलाकर मिटृटी की ऊपजाउ शक्ति को बढाया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा कृषि उपकरण मुहैया करवाने के लिए आपके नजदीक बतौड़ व भरेली गांव में उपकरण केन्द्र खोले गए हैं। किसानों को लाभ उठाना चाहिए।  इसके अलावा उन्होंने विभाग की ओर चलाई अन्य स्कीमों की भी जानकारी दी।
गांव के किसान बच्चन सिंह, महिपाल, रामचन्द्र के अलावा बरखाराम सैनी, तरसेम सैनी व भजन सैनी  ने विभागीय कार्यक्रमों की सराहना की और इस तरह के कार्यक्रम समय समय पर कराते रहने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम जहां लोगों को भरपूर मनोरंजन करवाकर तनाव मुक्त बनाते हैं, वहीं स्कीमों की जानकारी भी मिलती है। उन्होंने कहा कि इस मन्दिर में हर साल मेले का आयोजन किया जाता है, जिसमें बड़ी संख्या में लोग भाग लेते है। इनमें हरियाणवी संस्कृति को सजीव रखने के लिए सूचना एंव जनसंपर्क विभाग के कलाकारों द्वारा सांग उत्सव का आयोजन भी किया जाता है ।

कालका विधायक लतिका शर्मा ने मच्छर मरने वाली मशीन का किया उद्घाटन

कालका/पिंजौर, 18 सितंबर:
कालका की विधायक लतिका शर्मा  ने   कालका में नगर निगम की ओर से खिला कालोनी, भैरों की सैैर व खेड़ा सीता राम गांव में  मोस्क्यूटो किलिंग मशीन  का उद्घाटन किया।
श्रीमती लतिका शर्मा ने कहा कि नगर निगम द्वारा जो मच्छर मारने की मशीन लगाई गई है, वह एक एकड़ की दूरी से ही मच्छर को खींच कर नष्ट कर देती है। इस मशीन के लग जाने से लोगों को बीमारियों से राहत मिलेगी। उन्होंने इस पहल पर नगर निगम के प्रशासक राजेश जोगपाल व अन्य टीम को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उनके प्रयासों से लोगों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हो रही हैं।
 उन्होंने कहा कि देश की राजधानी दिल्ली के बाद पंचकूला में नवीनतम तकनीक पर आधारित मोस्क्यूटो किलिंग मशीन लगाई गई है। लगभग 25 लाख रुपये की लागत से पंचकूला में ऐसी 10 मशीनें लगाई जाएंगी, जिनके लग जाने के बाद पंचकूला शहर के लोगों को न केवल मच्छरों से निजात मिलेगी बल्कि अनेक बीमारियों से भी मुक्ति मिलेगी। उन्होंने कहा कि कालका में डेंगू, चिकनगुनिया, मलेरिया जैसे वॉटर जनित रोग लगभग पूर्ण रूप से खत्म हो जाएंगे और लोग स्वस्थ्य रहेंगे। उन्होंने कहा कि प्रशासक के प्रयासों से पंचकूला शहर नवीनतम शहर की ओर अग्रसर है और यहां हर रोज कोई न कोई नई व्यवस्था लोगों की सुविधा के लिए मुहैया करवाई जा रही है।
नगर निगम के प्रशासक राजेश जोगपाल ने कहा कि एक मशीन की लागत ढाई लाख रुपये है। भैरों की सैर, खिला कालोनी व खेड़ा सीताराम में यह मशीनें लगाई गई हैं जो गैस सिलेंडर से संचालित हैं और तीन महीने तक चलेगी। उन्होंने बताया कि निगम द्वारा 10 मशीनें खरीदी गई हैं, जिनमें से एक-एक मशीन राजीव कालोनी, इंदिरा कालोनी व बुढनपुर में लगाई गई है। इसके साथ-साथ तीन मशीनें आज कालका क्षेत्र में लगाई गई हैं।
इस अवसर पर पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर एसएस नंदा, पूर्व पार्षद सोमनाथ, विजय कालिया, भाजपा जिला उपाध्यक्ष संजीव कौशल, गगन चौहान, मंडलाध्यक्ष पिंजौर सुनील धीमान, नगर निगम के कार्यकारी अधिकारी जरनैल सिंह सहित अन्य शहरवासी व प्रशासनिक अधिकारी भी उपस्थित रहे।

पंचकुला में पैट्रोल पंपों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाने अनिवार्य: पंचकुला पुलिस

पंचकूला, 18 सितंबर:
उपायुक्त पुलिस, पंचकूला श्री अभिषेक जोरवाल ने आपराधिक प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के तहत आदेश जारी करके जिला के सभी पैट्रोल पंप मालिकों को अपने-अपने पैट्रोल पंपों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाने के सख्त निर्देश दिये हैं।
जारी आदेशों में कहा गया है कि जिला में काफी संख्या में पैट्रोल पंप कार्यरत हैं, जिन पर बड़ी संख्या में लोग पैट्रोल व डीजल डलवाने आते हैं, जिससे काफी पैसा जमा होता है और पैट्रोल पंप असामाजिक अपराधरिक तत्वों द्वारा लूट के निशाने पर होते हैं। इस कारण आमजन में इसको लेकर भय का माहौल रहता है। इसी के मद्देनजर कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पैट्रोल पंप मालिकों को दिशा-निर्देश दिये गए हैं कि वे सुरक्षा की दृष्टि से तुरंत प्रभाव से दिये गये आदेशों का पालन करें। ये आदेश लागू आगामी 16 नवंबर तक प्रभावी रहेंगे।
जारी आदेशों में  जिला के सभी पैट्रोल पंप मालिक अपने-अपने पैट्रोल पंप पर उच्च गुणवत्ता की वीडियो रिर्कार्डिंग की सुविधा से युक्त सीसीटीवी कैमरे लगाना सुनिश्चित करेंगे। इन कैमरों में कम से कम 15 दिन की रिर्कार्डिंग सुरक्षित रखना अनिवार्य होगा। सभी पैट्रोल पंप मालिक एवं मैनेजर सुरक्षा कर्मी नियुक्त करें तथा बैंक में नकदी जमा करवाने के लिए कैशवैन की व्यवस्था करवाई जाए। पैट्रोल पंप मालिक बिना नंबर प्लेट की गाड़ी के किसी वाहन को पैट्रोल-डीजल न दें। किसी भी संदिग्ध व्यक्ति के पाए जाने पर पुलिस को दूरभाष नंबर 100 तथा 0172-2582100 पर सूचित किया जाए।

धनखड़ ने पंचकुला सेक्टर 21 में एफपीओ हनी पार्लर का उद्घाटन किया

हरियाणा के कृषि मंत्री ओपी धनखड़ एफपीओ हनी पार्लर का उद्घाटन करते हुए व पार्लर में रखे शहद का निरीक्षण करते हुए

पंचकूला, 18 सितंबर:
हरियाणा के कृषि मंत्री ओपी धनखड़ ने आज सेक्टर 21 स्थित उद्यान भवन के नजदीक एफपीओ हनी पार्लर का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मिशन श्वेत क्रांति के साथ-साथ स्वीट क्रांति की भी जरूरत है। उन्होंने कहा कि ए फार्मर प्रोड्यूस एसोसिएशन ऑफ हरियाणा द्वारा शहद का उत्पादन किया जा रहा है। इस संगठन के 1200 किसान सदस्य हैंं। हम सब मिलकर हरियाणा को दूध-दही की तरह शहद के क्षेत्र में भी नंबर एक बनाएंगे।
उन्होंने कहा कि अतुल्य बी-मास्टर प्रोड्यूस कंपनी लिमिटेड द्वारा एफपीओ हनी पार्लर खोला गया है। यह प्रदेश का पहला पार्लर होगा, जहां पंचकूलावासियों को शुद्ध शहद मिलेगा, इससे पहले इस प्रकार का एक्सेलेंसी सेंटर राम रामनगर में है। पंचकूला में खुला यह हनी पार्लर किसानों का एफपीओ बना है और किसान शहद की बिक्री पंचकूला में करेंगे, जिससे किसानों की आमदनी बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि इस पार्लर में यूकेलिप्टस, शीशम, लिची, मल्टी व जामुन के फूलों का शहद रखा गया है।
फसल बीमा योजना बारे बोलते हुए कृषि मंत्री ने कहा कि फसल बीमा योजना बहुत बड़ी कामयाबी है। धनखड़ ने  बताया तीन फसलों पर 806 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की जा चुकी है और अभी तक किसानों का सवा तीन सौ प्रीमियम जा चुका है और 531 करोड़ रुपये के क्लेम किसानों को जा चुके है, जबकि 175 करोड़ रुपये का बकाया अभी किसानों को मिलना है।
हरियाणा में पढ़े लिखी पंचायत को लेकर बोलते हुए कृषि मंत्री ओपी धनखड़ ने कहा कि पंचायतें अच्छा काम कर रही है। सरकार सामाजिक सरोकारों की योजना लेकर आई, जिसमें 18 परसेंट पंचायत मेहनत करके आगे आई। उन्होंने कहा कि यह शिक्षित पंचयतों का प्रभाव है कि आज लोगों को लौटा लेकर बाहर नहीं जाना पड़ता है। धनखड़ ने कहा कि प्रधानमंत्री का ओडीएफ का जो सपना था, उसको हरियाणा की शिक्षित पंचायतें पूरा कर रही है।
माइक्रो इरीगेशन पर बोलते हुए धनखड़ ने बताया कि इसके तहत सरकार ने 114 पायलट प्रोजेक्ट लगाए हैं। सोलर पंप पर 85 परसेंट सब्सिडी दी गई है, ताकि अधिक से अधिक राज्य माइक्रो इरीगेशन में आये। उन्होंने कहा कि हरियाणा पानी की कमी से उभरे इसके लिए सरकार आगे बढक़र काम कर रही है ताकि अधिक से अधिक माइक्रो इरीगेशन किसानों तक पहुंचे।
इस अवसर पर उद्यान विभाग के महानिदेशक अर्जुन सिंह सैनी, जिला बागवानी अधिकारी रिच्छपाल बिश्रोई, सीनियर सलाहकार डॉ. पीआर शर्मा, जेडीएच डॉ. रणबीर सिंह, दीपक सहित एफपीओ के सदस्य व बागवानी विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे

प्रदीप चौधरी ने गाँव मानकटबरा के लोगों को रैली के लिए किया आमंत्रित

जननायक ताऊ देवीलाल सम्मान दिवस रैली के जिला प्रभारी एवं जिलाध्यक्ष प्रदीप चौधरी कालका हल्का के गांव मानकटबरा में 25 सितंबर की रैली का न्योता देते हुए.. .