नेहरू युवा केंद्र के कार्यक्रमों में करें सहयोग- अजय कुमार
रोहतक, 01 अगस्त:
अतिरिक्त उपायुक्त अजय कुमार ने कहा कि नेहरू युवा केंद्र द्वारा चलाये जा रहे कार्यक्रमों में सभी विभागों के अधिकारी सहयोग करें। विशेषकर स्वच्छ ग्रामीण सर्वेक्षण अभियान 2018 को संयुक्त रूप से चलाये और जिला के प्रत्येक गांव को स्वच्छ बनाने का कार्य करें।
अतिरिक्त उपायुक्त आज नेहरू युवा केंद्र की जिला सलाहकार कमेटी की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने वर्ष 2018-19 के नियमित कार्यक्रमों को सही ढ़ंग से क्रियान्वन करने और युवाओं तक इनका लाभ पहुंचाने के निर्देश दिये। केंद्र द्वारा जिला में युवा मंडल विकास कार्यक्रम, युवा नेतृत्व एवं सामुदायिक विकास कार्यक्रम, सामाजिक विकास कार्यक्रम, ब्लॉक व जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताएं, बुनियादी व्यवसायों और मुलायम कौशल में शिक्षा प्रशिक्षण, जिला स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा महत्वपूर्ण दिवस एवं सप्ताहों का आयोजन करके युवाओं की सामाजिक भागीदारी बढ़ाने का मुख्य उद्देय है।
उन्होंने कहा कि स्वच्छता पखवाडे के तहत एनवाईके के वॉलेंटियर ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता बनाये रखने में अहम योगदान करेंगे तथा बरसात के दिनों में ग्रामीण इलाकों में ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण कर गांव को प्रदूषण मुक्त बनाने का कार्य करेंगे। इसके अलावा जिला स्तरीय युवा कृति एवं युवा सम्मेलनों का भी आयोजन केंद्र द्वारा करवाया जायेगा। उन्होंने बताया कि एनवाईके द्वारा गठित युवा मंडलों को अपने गांव में सराहनीय कार्य करने पर नेहरू युवा केंद्र द्वारा जिला स्तरीय युवा मंडल पुरस्कार देकर सम्मानित किया जायेगा। इसलिए सक्रिय युवा मंडल सामाजिक सदभावना के क्षेत्र में अच्छा कार्य करें और विभाग द्वारा प्रदान की जाने वाली 25 हजार रुपए की राशि पुरस्कार के रूप में प्राप्त करें।
बैठक में जिला समन्वयक मधु चौधरी ने बताया कि युवा मंडल के सदस्य आंगनवाडी केंद्रों, अस्पतालों, ग्राम सचिवालयों, खेल स्टेडियम आदि में पौधारोपण के साथ-साथ स्वच्छता के क्षेत्र में भी अनुकरणीय कार्य करेंगे। उन्होंने वर्ष 2018-19 का लेखा जोखा सहित आयोजित कार्यक्रमों की विस्तार से जानकारी दी और विभागों के साथ मिलकर कार्य करने का अनुरोध किया। विशेषकर युवा मंडलों के सहयोग से जिला के सभी गांव में रक्तदान शिविरों का आयोजन करने का भी निर्णय लिया गया। इस अवसर पर जिला वन अधिकारी राकेश गुलिया, आईओ दीपक ग्रेवाल, भारत स्काउट एवं गाइड इंचार्ज कृष्ण शर्मा, रैडक्रास से राजकुमार मोर, फौगाट युवा मंडल के प्रधान जितेंद्र, वाईसीओ गुलाब सिंह, एनवाईसी निशा कुमारी, संदीप कुमार, महेंद्र सिंह लेखाकार सहित कई अधिकारी मौजूद थे।