20 अगस्त को चंडीगढ़ में होगी इनेलो प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक: दौलतपुरिया

 

 

चंडीगढ़:

इनेलो विधायक बलवान सिंह दौलतपुरिया ने कहा कि 20 अगस्त को चंडीगढ़ में इनेलो प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक होगी। उन्होंने बताया कि कार्यकारणी की बैठक में अविश्वास प्रस्ताव लाए जाने पर भी चर्चा होगी। बैठक में स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट समेत प्रदेश के अन्य मुद्दों पर चर्चा होगी।

उन्होंने नूह के साहिब सिंह मामले में सरकार को घेरते हुए कहा कि प्रदेश सरकार कानून व्यवस्था बनाये रखने में असफल रही है। हरियाणा स्टेट क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो के  आंकड़े बताते हुए उन्होंने कहा कि जनवरी से जून तक हरियाणा में  440 कत्ल, 66 गैंगरेप और 603 बलात्कार के मामले आ चुके है। 6864 महिलाओ के खिलाफ अपराध के मामले दर्ज हुए है।

सरदार सुखबीर बादल ने मनोहर लाल खट्टर से हिसार में हमले का शिकार बनाए सिख परिवार को इंसाफ दिलाने की अपील की

 

चंडीगढ़/18अगस्तः

आज शिरोमणी अकाली दल के अध्यक्ष सरदार सुखबीर सिंह बादल ने हिसार में कल कुछ बदमाशों द्वारा एक सिख परिवार पर हमला करने की घटना की घोर निंदा की तथा हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से इस मामले में उचित कार्रवाई करने की अपील की।

यहां एक प्रेस बयान जारी करते हुए अकाली दल के अध्यक्ष ने कहा कि यह घोर निंदनीय कार्य है कि पिछले 43 साल से हरियाणा में रह रहे सिख परिवार को ‘बाहर वाला’ कहकर उस समय हमले का शिकार बनाया गया, जब वे अपने परिवार की औरतों के बारे में की जा रही भद्दी टिप्पणीयों का विरोध कर रहे थे। उन्होने कहा कि नशे में धुत 4 बदमाशों ने न सिर्फ एक व्यक्ति की पग ही उछाली, बल्कि उसे दाड़ी से पकड़कर बुरी तरह से पीटा भी। उन्होने कहा कि ये बदमाश यही नही रूके बल्कि उन्होने 7 महीने की अम्रतधारी गर्भवती औरत के पेट में भी लातें मारी।

सरदार बादल ने कहा कि ऐसी भयंकर धटना होने के बावजूद भी हिसार पुलिस धटनास्थल पर भी नही पहुंचीं। बाद में होटल में से काबू किए गए चारों बदमाशों को पीड़ित परिवार के हिसार के सैक्टर 16 पुलिस स्टेशन पहुंचने से पहले ही छोड़ दिया गया। उन्होने कहा कि हिसार पुलिस ने इस बात की जांच करना भी जरूरी नही समझा कि हमले के समय हमलावर नशे में थे या नही।

शिअद अध्यक्ष ने कहा कि उल्टा पीड़ित परिवार को परेशान करने के लिए हिसार पुलिस ने उन्ही के तीन पुरूषों के खिलाफ आइपीसी की धारा से 307 तहत केस दर्ज कर लिया।उन्होने कहा कि पीड़ित परिवार के खिलाफ दर्ज किए झूठे केस को तुरंत वापिस लिया जाए तथा चारों बदमाशों के खिलाफ धारा 295ए (धार्मिक भावनाओं को चोट पहुचाना) तथा दूसरी उचित धाराओं तहत केस दर्ज किया जाए।

इसी दौरान अकाली दल के कालांवाली से विधायक बलकौर सिंह, हिसार में पीड़ित परिवार के पास गए और उन्हे पूरी मदद करने का आश्वासन दिया।घटना की खबर मिलते ही हिसार की सिख संगत गुरूद्वारा साहिब में इकट्ठी हो गई और उन्होने इस नाइंसाफी के खिलाफ प्रदर्शने करने घोषणा की।बलकौर सिंह ने बताया कि वह जिला पुलिस मुखी से मिल चुके हैं, और उन्हे हिसार के सैक्टर 16 पुलिस स्टेशन के मुखी को बरखास्त किए जाने तथा पीड़ित परिवार के खिलाफ दर्ज किए गए झूठे केस वापिस लेने की मांग की है। उन्होने बताया कि हिसार पुलिस ने उनकी मांगों पर अब तक कोई कार्रवाई नही की है।

5चवां अग्रवाल युवक युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन सफल हुआ

[18/08 6:29 pm] Satya narayan Gupta:

5चवां अग्रवाल युवक युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन सफल हुआ इस कार्यक्रम का आयोजन अग्रवाल परिवार संगठन ट्रस्ट रजिस्टर्ड द्वारा पम्रशांत बिहार सैक्टर 14 रोहिणी दिल्ली के तत्वावधान में किया गया इस कार्यक्रम की जानकारी देते हुए संगठन के अध्यक्ष श्री जगमोहन गुप्ता ने बताया कि परिचय सम्मेलन में हरियाणा, पंजाब, दिल्ली,यू पी, राजस्थान, उत्तराखंड, चंडीगढ़, तथा मध्य प्रदेश के 800 के लगभग बच्चों एवं उनके परिजनों ने भाग लिया। -। उन्होंने ने बताया कि इस से पुर्व चार परिचय सम्मेलन करवा चुके हैं और उक्त सम्मेलनों के माध्यम से 40% रिश्ते हो चुकें है इसलिए इस पांचवें अग्रवाल युवक युवती परिचय सम्मेलन का आकार बढ़ाने का प्रयास किया है और सफल भी हुए जिस कारण 800 के लगभग शादी के लायक युवक युवतियों ने और उनके परिवारजनों ने कार्यक्रम में शिरकत की -। श्री जगमोहन ने बताया कि उक्त कार्यक्रम में 10%के आस पास परिवारवालों के रिश्ते हो गय और कुछ की बात चित चल रही है
[इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मोहिंदर गोयल विधायक ने दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम की शुरुआत की तथा उक्त परिचय सम्मेलन में 600 युवक युवतियों के बायोडाटा उपलब्ध करवाए तथा परिचय पुस्तिका का विमोचन किया इस अवसर अग्रवाल विकास ट्रस्ट पंचकूला के प्रधान सत्यनारायण गुप्ता विशेष अतिथि थे और अग्रवाल समाज के लोग भारी संख्या में उपस्थित रहे

हरियाणा विधानसभा का आगामी सत्र 7 सितम्बर, 2018 से

 

चण्डीगढ़, 17 अगस्त – हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में आज नई दिल्ली में हुई राज्य मंत्रीमण्डल की बैठक में हरियाणा विधानसभा का आगामी सत्र 7 सितम्बर, 2018 से बुलाने का निर्णय लिया गया। उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व मानसून सत्र 17 अगस्त से शुरू होना निश्चित था, जिसे पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रतन श्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन की वजह से स्थगित किया गया था।

Punjab government would be hiring 500 youth in the jails department:: Sukhjinder Singh

 

Ludhiana, August 18, 2018:

Punjab Jails and Cooperation Minister Mr Sukhjinder Singh Randhawa today informed that in a bid to provide employment to the unemployed youth of the state, the Punjab government would be hiring 500 youth in the jails department. He said that the state government has already given its approval and the new staff would be employed soon.
Mr Randhawa said this while attending a function organised to celebrate the 74th birth anniversary function of former Prime Minister Rajiv Gandhi organised by senior Congress leader Mr KK Bawa in association with Desh Bhagat Memorial Society and Terrorism Affected Association, here today.
Member of Parliament Mr Ravneet Singh Bittu, Cabinet Minister Mr Bharat Bhushan Ashu, MLA’s Mr Surinder Dawar, Mr Gurkirat Singh Kotli, Mr Lakhvir Singh Lakha, Ludhiana Mayor Mr Balkar Singh Sandhu, former minister Mr Malkit Singh Dakha, besides several others were also present during the function.
While speaking on the occasion, Mr Sukhjinder Singh Randhawa informed that   to check shortage of jail staff, 650 persons were recruited in the Jails Department recently. He informed that there is still shortage of 600 persons, out of which the file related to the recruitment of 500 persons has been cleared by the state government. He informed that once the new staff is recruited, the department would write to the Punjab Police to train them before they join duties.
He stated that there is zero tolerance for unlawful activities in his department and warned that recovery of any mobile phone or drugs inside the state’s prisons would invite immediate suspension of the official indicted, besides leading to stern action against the jail superintendent too.
While addressing the gathering, Mr Sukhjinder Singh Randhawa said that it was during the tenure of Prime Minister Rajiv Gandhi that the country progressed. He said that computerisation was introduced in the country during Mr Gandhi’s tenure besides the telecommunications revolution. He said that Congress party is a party of martyrs as thousands of people laid down their lives for the country. He said that during the dark days of militancy in Punjab, several congressmen sacrificed their lives for the sake of peace and communal harmony.
On this occasion, first Rajiv Gandhi Memorial Award was given to Sam Pitroda and this award was received on his behalf by Indian Overseas Congress USA chapter president Mr Gurmeet Singh Gill. Beant Singh Memorial Award was given to Khanna MLA Mr Gurkirat Singh Kotli, Radhe Shyam Malhotra Memorial Award to Senior Deputy Mayor Mr Sham Sunder Malhotra, Dr Kalicharan Memorial Award to his son Mr Sukhnandan, Atma Ram Arya Memorial Award to his son Mr Vicky Arya, Freedom Fighter Om Parkash Bector Memorial Award to Mr Arun Bector and Bhagat Ram Memorial Award to his daughter Mrs Dharma Devi.
Prominent among those present on the occasion included District Congress Committee (Urban) President Mr Gurpreet Singh Gogi, DCC (Rural) President Mr Gurdev Singh Lapran, former Additional Advocate General Mr Harpreet Sandhu, Mr Gurinderpal Singh Billa, Mr Nirmal Kaira, besides several others.

केरल में बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने 10 करोड़ रुपए की राशि देने की घोषणा की

प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक बयान में बताया कि प्रधानमंत्री ने केरल को 500 करोड़ रुपए की वित्तीय सहायता देने की घोषणा की है. यह राशि 12 अगस्त को गृह मंत्रालय की ओर से 100 करोड़ रुपए की देने की घोषणा से अलग है. कोच्चि में एक उच्च स्तरीय बैठक की समीक्षा के बाद प्रधानमंत्री ने बाढ़ से प्रभावित कुछ क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया.

राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) ने बारिश और बाढ़ से जूझ रहे केरल के विभिन्न इलाकों से 10 हजार से ज्यादा लोगों को सुरक्षित निकाला है और कहा है कि उसने अब तक का देश का सबसे बड़ा राहत और बचाव अभियान छेड़ा है.

एनडीआरएफ के एक प्रवक्ता ने कहा कि उसकी कुल 58 टीम राहत एवं बचाव काम के लिए केरल में तैनात की गई हैं. उनमें से 55 टीम वहां काम कर रही हैं जबकि तीन टीम रास्ते में है. प्रवक्ता ने कहा, ‘बाढ़ से जूझ रहे केरल राज्य में बल ने अपना राहत एवं बचाव अभियान तेज कर दिया है.’

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि हम केरल बाढ़ से प्रभावित लोगों को लेकर चिंतित हैं. केंद्र सरकार हर संभंव मदद कर रही है. रेल अब मुफ्त में खाने पीने की चीजें बाढ़ प्रभावित इलाकों में ले जाएगी.


 

हरियाणा:

केरल में बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने 10 करोड़ रुपए की राशि देने की घोषणा की।
बीते 100 सालों में सबसे भीषण बाढ़ का सामना कर रहे हैं केरलवासी जान-माल के भारी नुकसान को देखते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने लिया निर्णय।
बाढ़ पीड़ितों को मदद और बचाव कार्यों के लिए सहयोग की दिशा में लिया गया निर्णय।

 


मध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने केरल बाढ़ प्रभावितों के मदद के लिए 10 करोड़ रुपए की सहायता राशि देने की घोषणा की है.

 

 

 


कल्याण डोंबिवली महानगरपालिका के बीजेपी के सभी कॉरपोरेटर केरल बाढ़ प्रभावित लोगों के मदद के लिए अपनी एक महीने की सैलरी दान करेंगे

 

 

 

 


उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने केरल बाढ़ प्रभावितों के मदद के लिए 15 करोड़ रुपए देने की घोषणा की है.

 

 

 

 

 


छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने केरल के मुख्यमंत्री विजयन से फोन पर बात कर हर संभंव मदद करने का भरोसा दिया है.

 

 

 


गुजरात

गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने केरल बाढ़ प्रभावित लोगों के मदद के लिए 10 करोड़ रुपए की मदद की घोषणा की है.

 

 

 


महाराष्ट्र

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने केरल में बाढ़ प्रभावित लोगों के मदद के लिए 20 करोड़ रुपए की सहायता राशि देने की घोषणा की है.

 

 

 


झारखंड

केरल में बाढ़ प्रभावित लोगों की मदद के लिए झारखंड के मुख्यमंत्री रघुबर दास ने 5 करोड़ रुपए की सहायता राशि देने की घोषणा की है

 

 

 


ओडिशा

ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने भी केरल के लिए 5 करोड़ रुपए की सहायता राशि का ऐलान किया है. पटनायक ने नौकाओं के साथ 245 दमकलकर्मी केरल भेजने का ऐलान किया.

 

 

 


हार

बाढ़ की मार झेल रहे केरल की मदद में बिहार सरकार आगे आई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को केरल को 10 करोड़ रुपए की मदद का ऐलान किया.

 

 

 


मुख्यमंत्री ने कहा, प्रधानमंत्री ने हवाई सर्वे किया और हालात जाने. हमारे हेलिकॉप्टर खराब मौसम के कारण कुछ जगहों पर नहीं जा सके. वित्तीय सहायता देने के लिए हमने पीएम का आभार जताया और उनसे और हेलिकॉप्टर और नौकाएं देने की गुहार लगाई है.


मुख्यमंत्री पिनारई विजयन ने कहा, हमने प्रधानमंत्री को सभी परिस्थितियों की जानकारी दे दी. केरल में हालात बहुत खराब हैं. हमें एकजुट होना पड़ेगा. प्रधानमंत्री ने केरल की हालत को बखूबी समझा. राजस्व विभाग के अधिकारी भी हमारे साथ थे.


प्रधानमंत्री के साथ बैठक में मुख्यमंत्री विजयन ने प्रदेश में बाढ़ से हुई तबाही का हाल बताया. विजयन के मुताबिक केरल को 19,512 करोड़ की हानि हुई है.


 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बाढ़ के हालात का जायजा लेने के लिए आज यानी शनिवार सुबह कोच्चि पहुंचे हैं. उन्होंने यहां मुख्यमंत्री पिनारई विजयन और राज्य सरकार के साथ बाढ़ राहत को लेकर बैठक की है. उन्होंने केरल में बाढ़ राहत के लिए 500 करोड़ के पैकेज का ऐलान किया है.

केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने इससे पहले केरल की आपदा के लिए 100 करोड़ पैकेज का ऐलान किया था. तब इतनी बड़ी आपदा के लिए इतने कम पैकेज की घोषणा करने पर सरकार को आलोचना का सामना करना पड़ा था.

केरल में भारी बारिश और बाढ़ के चलते अकले शुक्रवार को ही 106 लोगों की मौत हो गई है. इसी के साथ केरल में बीते 8 अगस्त से बाढ़ और बारिश की वजह से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 324 हो गया है.

प्राकृतिक आपदा की इस स्थिति में राज्य में ऑक्सीजन की कमी और पेट्रोल पंपों में तेल नहीं होने से संकट और गहरा हो गया. बाढ़ की वजह से पर्यटन के लिए मशहूर केरल को गहरा धक्का लगा है. हजारों एकड़ खेत में खड़ी फसलें बर्बाद हो गई हैं. लोगों के घर और मकान ढह गए हैं. साथ ही सड़कें पुल और बुनियादी ढांचे को बड़ा नुकसान पहुंचा है.

अलग-अलग जगहों पर फंसे 80,000 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित जगहों पर ले जाया गया. इनमें 71,000 से ज्यादा लोग बाढ़ से सबसे ज्यादा प्रभावित एर्नाकुलम जिले के अलुवा क्षेत्र से थे.

तीनों सेनाओं के अलावा राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के जवानों ने छतों और ऊंची जगहों पर फंसे लोगों को सुरक्षित जगहों पर ले जाने का काम शुक्रवार को फिर से शुरू किया. पहाड़ी इलाकों में पहाड़ के हिस्से जमीन पर गिरने से सड़क जाम हो रहे हैं, जिससे बाकी जगहों से उनका संपर्क टूट जा रहा है. द्वीप की शक्ल ले चुके कई गांवों में फंसे लोगों को निकालने का अभियान भी जारी है.

नौका से नहीं पहुंचने लायक जगहों में फंसी महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों सहित कई लोगों को सेना के हेलीकॉप्टरों से सुरक्षित जगहों पर ले जाया जा रहा है.ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका और ब्रिटेन में रह रहे केरल के लोगों ने टीवी चैनलों के जरिए अधिकारियों से अपील की है कि वे उनके प्रियजन की मदद करें.

ऑस्ट्रेलिया में रह रही सौम्या ने कहा कि उनके माता और कुछ रिश्तेदार बीते दो दिनों से अलुवा में फंसे हुए हैं. एक अन्य ने कहा कि उनकी बुजुर्ग रिश्तेदार मैरी वर्गीज को ऑक्सीजन सिलिंडर की सख्त जरूरत है और उनकी हालत लगातार बिगड़ रही है. एक वॉट्सऐप वीडियो में छह साल के बच्चे के साथ एक जगह पर फंसी हुई महिला मदद की गुहार लगाती नजर आ रही है. वह कह रही है, ‘हमारे पास न खाना है और न पीने को पानी। कृपया हमारी मदद करें.’

PM salutes ‘fighting spirit’ of people of flood-hit Kerala

The Prime Minister, Shri Narendra Modi conducting an aerial survey of flood affected areas, in Kerala on August 18, 2018.


The prime minister said his thoughts were with those who have lost their lives in the deluge and hoped that the injured would recover soon.


Prime Minister Narendra Modi saluted the people of the rain-ravaged Kerala for their “fighting spirit” and said today the nation stands firmly with the state in this hour.

He conducted an aerial survey of some of the areas affected by flood.

Kerala Governor P Sathasivam and Chief Minister Pinarayi Vijayan and Union Minister K J Alphons accompanied the prime minister during the aerial survey.

“I salute the people of Kerala for their fighting spirit… the nation stands firmly with Kerala in this hour,” Modi said in a series of tweets after chairing a high-level meeting to review the flood situation.

The prime minister said his thoughts were with those who have lost their lives in the deluge and hoped that the injured would recover soon.

“My thoughts are with the families of those who have lost their lives due to incessant flooding across Kerala. I hope the injured recover at the earliest. We all pray for the safety and well-being of the people of Kerala,” he tweeted.

Modi also complimented the authorities for their efforts in the adverse situation and appreciated the wide support and solidarity extended by people from across the country for Kerala during the “unprecedented” situation.

As per information from the control room of the State Disaster Management, since August 8, 194 people have lost their lives and 36 are missing.

Over 3.14 lakh people have been moved to relief camps.

Imran sworn in as PM Pakistan

Imran Khan (C), chairman of Pakistan Tehreek-e-Insaf (PTI) political party speaks after he was elected as Prime Minister at the National Assembly (Lower House of Parliament) in Islamabad,


Imran, who described Pakistan’s founder Mohammad Ali Jinnah as his hero, has promised to transform the corruption-affected nation into an Islamic welfare state.


Imran Khan was sworn in as Pakistan’s Prime Minister on Saturday, nearly 22 years after the former cricket hero entered politics.

Mr. Khan (65), chairman of the Pakistan Tehreek-e-Insaf (PTI), was administered the oath of office by President Mamnoon Hussain at a simple ceremony held at the Aiwan-e-Sadr (the President’s House) in Islamabad.

The ceremony commenced with the national anthem, followed by recitation of verses from the Holy Quran.

Little nervous

Clad in a black sherwani, Mr. Khan was seen little nervous as he faced difficulties in pronouncing some Urdu words during the oath.

Mr. Khan, who famously captained the national cricket team to World Cup glory in 1992, has also invited some of his former teammates to witness his formal ascension to the top ministerial job in the country.

Army Chief Gen Qamar Javed Bajwa, former Indian cricketer Navjot Singh Sidhu, cricketer-turned-commentator Rameez Raja, former paceman Wasim Akram were among the special guests present at the ceremony.

Mr. Khan’s third wife Bushra Maneka was also present at the event.

The Oxford-educated Pasthun on Friday defeated his only rival and Pakistan Muslim League-Nawaz chief Shahbaz Sharif in a one-sided election for the top post in the National Assembly.

Mr. Khan secured 176 votes while Mr. Sharif got 96 votes. A total of 172 votes in the 342-member lower house of parliament are needed to form a government.

In his first address to parliament, Mr. Khan had vowed to act against those who looted Pakistan.

‘Nation starving for change’

“I promise my nation today that we will bring the tabdeeli [change] that this nation was starving for,” Mr. Khan said on Friday after winning the election.

“We have to hold strict accountability in this country; the people who looted this country, I promise that I will work against them,” he vowed.

“The money that was laundered, I will bring it back – the money that should have gone towards health, education, and water, went into people’s pockets,” he said.

England vs India third Test | Woakes strikes; removes Dhawan

England team are in a huddle before the start of the first day’s play against India in Nottingham on August 18, 2018


Virat Kohli’s men will seek to channel some of Clough’s spirit as they attempt what history tells us is a nearly-impossible turnaround


England skipper Joe Root won the toss and elected to field against India in the third cricket Test at Trent Bridge in Nottingham on Saturday.

India made three changes to the playing XI, handing young wicket-keeper batsman Rishabh Pant his maiden Test cap, while fit-again Jasprit Bumrah was back in the fold replacing Kuldeep Yadav and Shikhar Dhawan came in for Murali Vijay.

England made just one change, bringing in all-rounder Ben Stokes in place of Sam Curran.

Former Secretary-General of the United Nations Kofi Annan passes away at 80

A file picture of former Secretary-General of the United Nations Kofi Annan.


Former Secretary-General of the United Nations Kofi Annan died on Saturday. He was 80.

An official statement from The Kofi Annan Foundation was shared on Mr. Annan’s Twitter handle: “It is with immense sadness that the Annan family and the Kofi Annan Foundation announce that Kofi Annan, former Secretary General of the United Nations and Nobel Peace Laureate, passed away peacefully on Saturday 18th August after a short illness.”

The Nobel Peace Prize winner served as the U.N. special envoy to Syria, and was the first black African to be appointed as Secretary-General. He served two terms in the post from 1996-2006.

In 2016, Mr. Annan was named by the Myanmar government to head a panel to find “lasting solutions” to the conflict in Rakhine state, where human rights groups have documented widespread abuses against the minority Rohingya Muslims.

Under his leadership, the UN introduced the Millennium Development Goals in 2000, in which countries of the world committed to ending poverty within 15 years. Under his leadership two intergovernmental bodies, the Peacebuilding Commission and the Human Rights Council, were established. In 2001, Kofi Annan was awarded the Nobel Prize for Peace along with the United Nations.

Mr. Annan played a central role in the creation of the Global Fund to fight AIDS, Tuberculosis and Malaria. He launched the Global Compact initiative, the world’s largest effort to promote corporate social responsibility, in 1999.

“His wife Nane and their children Ama, Kojo and Nina were by his side during his last days,” said the statement on Mr. Annan’s Twitter handle.

‘Global statesman’

The statement said:

“Kofi Annan was a global statesman and a deeply committed internationalist who fought throughout his life for a fairer and more peaceful world. During his distinguished career and leadership of the United Nations he was an ardent champion of peace, sustainable development, human rights and the rule of law.

“After stepping down from the United Nations, he continued to work tirelessly in the cause of peace through his chairmanship of the Kofi Annan Foundation and as chair of The Elders, the group founded by Nelson Mandela. He was an inspiration to young and old alike.

“Kofi Annan was a son of Ghana and felt a special responsibility towards Africa. He was particularly committed to African development and deeply engaged in many initiatives, including his chairmanship of the Africa Progress Panel and his early leadership of the Alliance for a Green Revolution in Africa (AGRA).

“Wherever there was suffering or need, he reached out and touched many people with his deep compassion and empathy. He selflessly placed others first, radiating genuine kindness, warmth and brilliance in all he did. He will be greatly missed by so many around the world, as well as his staff at the Foundation and his many former colleagues in the United Nations system. He will remain in our hearts forever.

“The family kindly requests privacy at this time of mourning. Arrangements to celebrate his remarkable life will be announced later.”