India’s 3-point checklist for WhatsApp: Grievance mechanism, compliance with Indian laws, Indian entity


Union Law and Information Technology Minister Ravi Shankar Prasad meets WhatsApp CEO Chris Daniels, suggests measures to curb spread of rumours and fake news on the messaging platform


The sibling rivalry in Dravida Munnetra Kazhagam (DMK) intensified with the official wing of party deciding to go ahead with plan to elevate M K Stalin, son of M Karunanidhi, the 50- years-long president of the party who died recently, and the estranged elder brother M K Alagiri upped the ante of revolt to a new level declaring a rally of his loyalists in Chennai on 5 September.

It is almost ensured that the DMK is going to elevate Stalin in the party’s general council meeting, called by its general secretary K Anbazhagan, on 28 August.

Party general secretary has included election of president and treasurer, along with audit committee’s report in the agenda for the event to be held at DMK headquarters Anna Arivalayam. As a prelude to the election of Stalin as the party’s head, district units and various wings of DMK have passed resolutions to the effect that they accept his leadership.

Stalin’s elevation to the president’s post is quite natural as he has been functioning as the working president of the party ever since his father and five-time chief minister Karunanidhi’s failing health kept him out of active politics.

In the course of making his younger son, Stalin, his heir, Karunanidhi expelled Alagiri, his elder son from the party four years ago citing anti-party activities.

Though Alagiri was keeping a low in the public life for the past few years and never criticised party organ, immediately after the demise of Karunanidhi he came out in open to revolt against Stalin while visiting his father’s grave days after the cremation.

According to political observers and some of the veteran journalist’s opinion, Alagiri will continue to be a headache for Stalin as he is still holding good influence in south Tamil Nadu. His rally will be the first step of upping the ante of rebellion to a new level after he staked claim to his father’s mantle at his grave at the Marina on 13 August, especially one of its kind to be organised in Chennai.

“The permission to hold a rally from Anna Statue has been sought from police and we hope to get it in a day or two. More than 75,000 people are expected tp to turn up,” said Alagiri. Though Alagiri claims that he is not holding the rally to prove his popularity, it is evident from the fact that the venue chosen for the rally is a pointer to Stalin.

And according to sources close to DMK, some of the senior leaders of the party had in touch with Alagiri and the probability of a heightened fight among the siblings is gaining ground. If elected as president of the party, Stalin will only be the second president of DMK which was founded by late Dravidian Starwalt C N Annadurai in 1949.

The sources close to party revealed that the former minister and the party’s principal secretary Durai Murugan will be elevated to the coveted post of treasurer, a decision which was pointed out by political observers as the immediate cause of Alagiri’s rebellion.

Meanwhile, Senior leaders of the DMK are confident there would be absolutely no opposition to Stalin taking over the party reins. Some of them even believe that the BJP at the centre is creating problems in the party.

Some of the political observers also are of the opinion that the degradation of Dravidian movement in the state is necessary for the BJP or any other party to gain grounds.

WhatsApp should have a corporate entity in the country: Ravi Shankar

Union Law and Information-Technology Minister Ravi Shankar Prasad suggested that popular cross-platform messaging service WhatsApp should have a corporate entity in the country.

Prasad, who held a meeting with WhatsApp CEO Chris Daniels earlier today in New Delhi, said that the two had a “productive meeting” during which they held talks on how to curb the spread of rumours and fake news on the messaging service which have lead to cases of mob lynchings and rioting in the country.

“I had a very productive meeting. I complimented him for extraordinary technological awakening that WhatsApp has led in the country, for education, healthcare, relief in Kerala. These are positive developments,” the Union minister told reporters after the meeting.

Making specific mention of mob lynching and revenge porn, the Union minister said that there is need to find solutions to the law and order challenges that India faces due to misuse of the service provided by the Facebook-owned company.

“There are also very sinister developments that provoke crime like mob lynching, revenge porn and you must find solutions to these challenges which are downright criminal violation of Indian laws,” he said.

Prasad said that he suggested three points.

“The first is that WhatsApp must have a grievance officer in India. The second is that WhatsApp must have a proper compliance of Indian laws,” he said adding that India won’t appreciate a “scenario where any problem will have to be answered in America”.

“The third is that WhatsApp must have a proper corporate entity located in India as it has become an important component of India’s digital storage,” said Prasad.

WhatsApp has been facing a major challenge in the form of fake news spreading rapidly on the platform.

Earlier in July, the company based in Mountain View, California, issued a full page advertisement in Indian newspapers listing 10 points for its users to go through to tackle misinformation.

The ad was issued about a week after the company wrote to the Indian government expressing horror at the acts of violence prompted by the spread of fake news.

Read More: In full-page ad, WhatsApp urges users in India to fight fake news

The government had earlier told the company that it must find solutions to check the rampant abuse of the platform, warning of legal consequences in the absence of adequate checks.

On 20 July, WhatsApp began testing a new feature which limits the number of messages and media a user can forward. In India, WhatsApp is testing a lower limit — five chats at once — and also remove the quick forward button next to media messages.

Read More: WhatsApp to restrict forwards to 5 chats in India

According to reports, Daniels will be in India for 4-5 days and meet business and government officials during his visit.

HRD Ministry withdraws decision to conduct NEET twice a year, drops online-only plan


The decision follows recommendations from the Ministry of Health, which raised concerns about conducting the exam twice a year saying such an arrangement might put additional pressure on students.


The Union Ministry of Human Resource Development has withdrawn its decision taken a month ago to conduct the National Eligibility cum Entrance Test (NEET) twice a year from 2019. It has also dropped its ambitious plan to hold the test only in online mode, according to officials.

NEET will be conducted on May 5, 2019, in pen-and-paper mode.

The decision follows recommendations from the Ministry of Health, which raised concerns about conducting the exam twice a year saying such an arrangement might put additional pressure on students.

The health ministry also voiced concern about the online mode saying students living in rural areas might suffer.

Human Resource Development Minister Prakash Javadekar had last year announced that the newly-formed National Testing Agency (NTA) would conduct the NEET for medical admissions, along with the Joint Entrance Examination-Main for admission to engineering colleges, twice a year.

He had also announced that all exams conducted by NTA would be computer-based.

The health ministry then wrote to the HRD airing its concerns.

“The change in the NEET exam pattern as against the statement earlier, which will now be a single exam in pen-and-paper mode and in the same number of languages as has been conducted last year, is on the request of the Ministry of Health and Family Welfare, which wanted the same pattern followed last year to be maintained,” PTI quoted a senior HRD official as saying.

After a tentative schedule was released in July, the HRD Ministry made public the final schedule of the examinations to be conducted by NTA.

“NTA is also establishing a countrywide network of test practice centres (TPCs) for students of rural areas so that everyone will have an opportunity to practice before the exam. The TPCs will have a downloaded Computer Based Test (CBT) which will be similar to the actual test to be conducted on the exam day,” said the official.

He added: “The practice tests will help the candidates to familiarise themselves with logging into the system, going through the detailed instructions regarding the test, using the mouse or numeric keyboard on screen (virtual) for attempting each question, scrolling down to the next question, navigating between questions, reviewing and editing their options and submit questions.”

BJP activist Shabbir Ahmed Bhatt found dead

Pulwama, August 22: BJP active Member killed by terrorists in Kasmir, identified as Shabir Ahmad Bhat.
His Bullet ridden body recovered by Police and Army in fields at Rakh Litter, Pulwama.

आज का राशिफल

♥राशिफल♥
आज के टिप्स 22-08-2018 बुधवार हमारी हर टिप्स ज्यादा से ज्यादा शेयर करे सबका मंगल हो

*आज प्रीति योग – भद्रा योग – श्रीवास्तवा योग – श्रावण पुत्रदा एकादशी – दामोदर द्वादशी – तिथि शुक्ल एकादशी और पूर्वा अषाढा नक्षत्र…

आज के योग के अनुसार आज हरे नारियेल से शिवलिंग का अभिषेक करे और शिव पंचाक्षर स्तोत्र का पाठ करे ..

आज का मंत्र लेखन – आज ॐ महादेवाय नमः यह मंत्र २१ बार लिख ( हो शके तो 108 बार लिखे )

आज क्या करे – आज हर प्रकार का काम हिम्मत से ही करे, कर्जा चुकाने के लिए आज उत्तम दिवस हे, खुद की एनर्जी बढ़ाये, ट्रावेल करे, कृषि विषयक कार्य के लिए उत्तम दिवस…

आज क्या ना करे – आज आराम ना करे, आज पैदल कम से कम ही चले ..

आज कहा जाना शुभ रहेगा तालब, स्वीमिंग पुल, एअरपोर्ट, कोंसर्ट होल, एम्युजमेंट पार्क…

आज दोपहर 12 30 बजे से 2 30 बजे के बिच कोई भी शुभ कार्य ना करे

भोजन उपाय – आज भोजन मुंग दाल का सेवन जरुर करे ..

दान पुण्य उपाय – आज किसी भी धर्मस्थान में श्रम दान करे

वस्त्र उपाय – आज हरे वस्त्र धारण करे ..

वास्तु उपाय – आज शाम घर में गुगुल और कपूर का धुप जरुर करे

सावधानी रक्खे – आज के ग्रहों के अनुसार आज जिन्हें वायु रोग की शिकायत ज्यादा रहती हे या फिर इससे जुडी कोई भी परेशानी ज्यादा रहती या ऐसी कोई भी समस्या से पीड़ित है वो आज अपने व्यवहार में एवं तामसी खान पान में सावधानी बरतें और ध्यान जरुर करे

22 अगस्त जिनका जन्म दिन हे और जिनकी शादी की सालगिरह हे वो आज अपनी बहन को कोई उपहार जरुर दे …

💮🚩 दैनिक राशिफल 🚩💮

देशे ग्रामे गृहे युद्धे सेवायां व्यवहारके।
नामराशेः प्रधानत्वं जन्मराशिं न चिन्तयेत्।।
विवाहे सर्वमाङ्गल्ये यात्रायां ग्रहगोचरे।
जन्मराशेः प्रधानत्वं नामराशिं न चिन्तयेत्।।

🐏मेष
सुख के साधन जुटेंगे। कानूनी बाधा दूर होगी। धर्म-कर्म में रुचि रहेगी। लाभ में वृद्धि होगी। कुसंगति से बचें। परिवार में मांगलिक कार्यक्रमों की चर्चा संभव है। संतान की रोजी-रोटी की चिंता समाप्त होने के योग हैं। व्यापार अच्छा चलेगा।

🐂वृष
शत्रु सक्रिय रहेंगे। वाहन व मशीनरी के प्रयोग में सावधानी रखें। क्रोध पर नियंत्रण रखें। विवाद न करें। उतावली में कोई काम न करें। पुरानी संपत्ति के रख-रखाव पर धन खर्च हो सकता है। सामाजिक, धार्मिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी। विद्यार्थियों को पढ़ाई की चिंता रहेगी।

👫मिथुन
विवाद से क्लेश होगा। कानूनी अड़चन दूर होगी। जीवनसाथी से सहयोग मिलेगा। व्यवसाय ठीक करेगा। व्यापार में नए प्रस्ताव लाभकारी रहेंगे। सही समय पर लिए गए फैसले लाभ दिला सकते हैं। आवास संबंधी समस्या हल होने के योग हैं।

🦀कर्क
शत्रु सक्रिय रहेंगे। घर-बाहर तनाव रहेगा। वाणी पर नियंत्रण रखें। संपत्ति के कार्य लाभप्रद रहेंगे। भावनात्मक संबंधों में जल्दबाजी में निर्णय न लें। अधिकारी आपकी कार्यशैली से नाराज हो सकते हैं। परिश्रम के अनुरूप सफलता नहीं मिलेगी। संतान की इच्छा पूरी होगी।

🐅सिंह
यात्रा मनोरंजक रहेगी। स्वादिष्ट भोजन का आनंद मिलेगा। विद्यार्थी सफल रहेंगे। धनार्जन होगा। पूँजी निवेश संबंधी कार्यों में सावधानी रखें। आत्मविश्वास बना रहेगा। कारोबार में उतार-चढ़ाव बना रहेगा। पारिवारिक समस्याओं को प्राथमिकता से हल करें।

🙎‍♀कन्या
दुष्टजन हानि पहुंचा सकते हैं। भागदौड़ रहेगी। दु:खद समाचार मिल सकता है। धैर्य रखें। काम का बोझ कम करने के लिए जिम्मेदारियों को बाँटना आवश्यक है। आर्थिक कामों में परेशानी आने की संभावना है। दूसरों के काम में व्यर्थ मीन-मेख न निकालें।

⚖तुला
प्रयास सफल रहेंगे। कार्य की प्रशंसा होगी। धन प्राप्ति सुगम होगी। व्यस्तता रहेगी। प्रसन्नता बढ़ेगी। कारोबार में वांछित तेजी आने की संभावना रहेगी। विवेक से निर्णय करने पर लाभ एवं सफलता प्राप्त हो सकेगी। नए कार्य का आरंभ लाभदायी रहेगा।

🦂वृश्चिक
लेन-देन में सावधानी रखें। मेहमानों का आगमन होगा। शुभ समाचार मिलेंगे। मान बढ़ेगा। धनार्जन होगा। रोजगार के बेहतर अवसर मिलने से आय बढ़ेगी। दांपत्य जीवन सुखद रहेगा। प्रसन्नतावर्धक समाचार मिलेंगे। व्यापार में इच्छित लाभ होगा।

🏹धनु
कोई बड़ा कार्य होने से प्रसन्नता रहेगी। रोजगार में वृद्धि होगी। व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। मेहनत व लगन से कार्यक्षेत्र में बेहतर सफलता हासिल कर सकेंगे। अपने व्यसनों पर काबू रखना चाहिए। विवाह संबंधी प्रस्ताव आएंगे। स्वास्थ्य का ध्यान रखें।

🐊मकर
कोई मुसीबत आ सकती है। लेन-देन में सावधानी रखें। फालतू खर्च होगा। जोखिम न उठाएं। व्यावसायिक योजना के विस्तार में मित्रों से मदद मिलेगी। पुरानी झंझटों से राहत रह पाएगी। क्रोध एवं उत्तेजना पर संयम रखना होगा। व्यस्तता रहेगी।

🍯कुंभ
बकाया वसूली के प्रयास सफल रहेंगे। यात्रा लाभदायक रहेगी। धनार्जन होगा। घर की चिंता रहेगी। विरोधी भी आपसे प्रभावित होंगे। कला के क्षेत्र में इच्छित सफलता मिलने के योग हैं। सरकारी राज्यपक्ष के कामों में पर्याप्त सावधानी रखें। मित्रों से मदद मिलेगी।

🐟मीन
शत्रु परास्त होंगे। क्रोध पर नियंत्रण रखें। नए अनुबंध हो सकते हैं। प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। साझेदारी में शुरू किया गया कार्य लाभ के अवसरों को बढ़ा सकता है। स्थायी संपत्ति खरीदने का मन बनेगा। दांपत्य जीवन में विश्वास बढ़ेगा। कामकाज की गति बनी रहेगी।

आज का पांचांग

🌷🌷🌷पंचांग🌷🌷🌷
22 अगस्त 2018, बुधवार

विक्रम संवत – 2075
अयन – दक्षिणायन
गोलार्ध – उत्तर
ऋतु – वर्षा
मास – श्रावण
पक्ष – शुक्ल
तिथि – एकादशी
नक्षत्र – पूर्वाषाढा
योग – प्रीति
करण – विष्टि

राहुकाल –
12:00 PM – 1:30 PM

🌞सूर्योदय – 05:57 (चण्डीगढ)
🌞सूर्यास्त – 18:53 (चण्डीगढ)
🕉🕉🕉🕉🕉🕉🕉🕉🕉🕉
🚩व्रत -🚩
पवित्रा एकादशी।

🚩उत्सव -🚩
पुत्रदा एकादशी।

🚩पर्व -🚩
ईद।

🌹🌹🌹विशेष -🌹🌹🌹
श्रावण शुक्ल द्वादशी के क्षय बिना दो एकादशी होने पर उत्तर वर्ती एकादशी को ही समार्त व वैष्णव यानि गृहस्यिों और सन्यासियों दोनो को दूसरी एकादशी का व्रत रखना चाहिये। इस एकादशी का व्रत रखने पर सन्तान को उन्नति व सुख के अवसर प्राप्त होते है। यह भगवान विष्णु की आराधना का दिन है।
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
चोघड़िया मुहूर्त- एक दिन में सात प्रकार के चोघड़िया मुहूर्त आते हैं, जिनमें से तीन शुभ और तीन अशुभ व एक तटस्थ माने जाते हैं। इनकी गुजरात में अधिक मान्यता है। नए कार्य शुभ चोघड़िया मुहूर्त में प्रारंभ करने चाहिएः-
दिन का चौघड़िया (दिल्ली)
चौघड़िया प्रारंभ अंत विवरण
लाभ 05:54 07:31 शुभ
अमृत 07:31 09:09 शुभ
शुभ 10:46 12:24 शुभ
लाभ 17:16 18:53 शुभ
रात्रि का चौघड़िया (दिल्ली)
चौघड़िया प्रारंभ अंत विवरण
शुभ 20:16 21:39 शुभ
अमृत 21:39 23:02 शुभ
लाभ 03:08 04:31 शुभ

पत्रकारों को झूठे मुकदमे दर्ज कर फंसाया जा रहा है

(श्रवण सिंह राठाैड़ दासपां )
एससी एसटी एक्ट का बाड़मेर के पत्रकार दुर्ग सिंह जी के खिलाफ बिहार में मुकदमा् दर्ज कराने वाला खुद ही मुकर गया। वो परिवादी बोल रहा है कि मुझे तो पता ही नहीं। मैं कभी बाड़मेर आया ही नहीं। दुर्ग सिंह राजपुरोहित को जानता ही नहीं हूं। मैंने तो मुकदमा ही दर्ज नहीं कराया। इस झूठे प्रकरण में दुर्ग सिंह जी राजपुरोहित गिरफ्तार हो कर बिहार की जेल में बंद है। ये क्या हो रहा है इस देश में। पत्रकारों को झूठे मुकदमे दर्ज कर फंसाया जा रहा है। कोई सुनने वाला नहीं है। क्या भाजपा सरकार इतनी कमजोर और डरपोक है, जो ऐसे घटियापन पर उतर आई है।
मतलब साफ है कि ये राजनीतिक षड़यंत्र के तहत परिवादी राकेश पासवान के किसी स्थानीय विवाद में मदद का बोलकर साइन करवाकर वहां के एक बड़े भाजपा नेता (मेयर ) ने दुर्ग सिंह के खिलाफ ये झूठी कारवाई करवाई है। भला बिहार के मेयर से बाड़मेर के दुर्ग सिंह से क्या दुश्मनी होगी ? क्या ये महामहिम राज्यपाल ने डोरा करने की कोशिश करवाईं थी ?? भगवान जाने? वैसे भी झूठ पांव नहीं होते हैं। सच्चाई सामने आ रही है। सब षड़यंत्र रचने वाले बेनकाब होंगे।
मैं राजस्थान सरकार से मांग करता हूं कि वो इस षड़यंत्र में सहयोग करने वाले बाड़मेर पुलिस अधीक्षक को तत्काल प्रभाव से हटाए। थोड़ी भी शर्म बची हो तो मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को इस प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच करानी चाहिए। इस प्रकरण में चुप्प बैठकर तमाशा देखने वालों को भी अपनी अंतरात्मा से सवाल करना चाहिए। मैंने पहले दिन जब इस प्रकरण को सबसे पहले सोशल मीडिया और अपने दिल्ली और बिहार के पत्रकार मित्रों के माध्यम से उठाया तब मुझे कुई लोगों ने मना किया था कि दुर्ग सिंह जी की छवि अच्छी नहीं है, इसलिए आपको ऐसे व्यक्ति की पैरवी नहीं करनी चाहिए ! मैं सुनता सबकी हूं, करता अपने मन की हूं। मेरा मानना है कि हमें गलत को ग़लत और सही को सही बोलने की आदत डालने की जरूरत है। आज दुर्ग सिंह जी अंदर है, कल आपका नंबर भी लग सकता है। फिलहाल नितिश कुमार के नेतृत्व वाली भाजपा की भागीदारी वाली बिहार सरकार और वसुंधरा राजे के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार एससी-एसटी एक्ट के इस झूठे प्रकरण के लिए पूरी तरह दोषी है। हमें सरकार के इस नंगेपन के खिलाफ लोकनिंदा के माध्यम से विरोध करना चाहिए।
सत्यमेव जयते।

मोदी सरकार की ओर से संशोधित करके लागू किए गए एससी एसटी एक्ट के प्रभावशाली लोगों की ओर से दुरुपयोग का यह संभवतया पहला मामला है। बाडमेर के वरिष्ठ पत्रकार दुर्ग सिंह राजपुरोहित के खिलाफ दर्ज एफआईआर को मैंने पढ़ा है। अपने क्राइम रिपोर्टिंग के इतने सालों के अनुभव के आधार पर दावे से कह सकता हूं कि ये फर्जी और मनगढ़ंत प्रकरण है, जिसमें बिहार और राजस्थान पुलिस ने बड़े दबाव में फर्जी तरीके से ये गिरफ्तारी की गई है। अगर निष्पक्ष जांच हुई तो कई बड़े चेहरे बेनकाब होंगे और कई सलाखों के पीछे जाएंगे। बिहार के राकेश पासवान नाम के एक कथित मजदूर ने दुर्ग सिंह के खिलाफ बिहार में एफ आई आर दर्ज कराईं है। जिसमें आरोप लगाया है कि दुर्ग सिंह ने 7 मई को बिहार आकर नीच पासवान जाति का बोलकर अपमानित किया। साथ ही घर से बाहर निकालकर मारपीट की। रिपोर्ट में आरोप लगाया है कि दुर्ग सिंह का बाड़मेर में पत्थरों समेत कई तरह के व्यवसाय है। आरोप के मुताबिक पासवान बाड़मेर में दुर्ग सिंह के वहां मजदूरी करता था। छह महीने काम करके बिना मजदूरी लिए वो बिहार चला गया। दुर्ग सिंह 15 अप्रेल को बिहार उस मजदूर को लेने गया। रिपोर्ट के मुताबिक मजदूर ने माता पिता की बीमारी का हवाला देकर बिहार से बाड़मेर आने के लिए मना कर दिया। इसके बाद दुर्ग सिंह फिर 7 मई को 3-4 अज्ञात लोगों को लेकर बिहार राकेश पासवान के घर आकर बाड़मेर जबरन ले जाने के लिए धमकाने लगा। घर से घसीटकर बाहर ले कर आए। नीच जाति का बोलकर मारपीट की। मेरे 75 हजार मज़दूरी के भी नहीं दिए। ……………………………………….
बिहार में ये एफआई आर दर्ज होने के बाद कोर्ट से गिरफ्तारी वारंट जारी हो जाता है। उस वारंट को पटना के एसपी ने गंभीरता से लेते हुए तुरंत बाड़मेर एसपी को जरिए ईमेल और वाट्स अप के भिजवाया गया। एसपी बाड़मेर ने प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए एसपी ने रीडर के जरिए दुर्ग सिंह को उपस्थित होने की सूचना भिजवाई। दुर्ग सिंह जी तुरंत बाड़मेर एसपी आफिस गए। एसपी ने बिठाने कै बोला। दुर्ग सिंह को इतला दी कि आपके खिलाफ पटना में एससी एसटी एक्ट और अमानत में ख़यानत का प्रकरण दर्ज हुआ है। दुर्ग सिंह ने बोला कि मेरी तो सात पीढ़ियों में से कोई भी आज तक पटना नहीं गया है। उधर एसपी ने ग्रामीण थाने के एसएचओ को बुलाकर दुर्ग सिंह को एक हैड कांस्टेबल और दो सिपाहियों के साथ पटना लेकर जाने के निर्देश दिए गए। तुरंत एक हैड कांस्टेबल और दो सिपाही एक प्राइवेट गाड़ी करके दुर्ग सिंह जी को लेकर बाड़मेर से पटना रवाना हो गए। फोन ले लिया गया। राजस्थान पुलिस गाली गलौज के गंभीर मामले के मुलजिम दुर्ग सिंह को ले जाकर पटना पुलिस को सुपुर्द कर दिया है। वहां दुर्ग सिंह को कोर्ट ने ज्यूडिशियल कस्टडी में भेज दिया है।
………………………………………………………………………..
सवाल
1. दुर्ग सिंह इंडिया न्यूज में कार्यरत है, उसका कोई पत्थर खनन का काम नहीं है।
2. दुर्ग सिंह जिदंगी में कभी बिहार नहीं गए।
3. दुर्ग सिंह के मुताबिक उन्होंने कभी राकेश पासवान नाम के व्यक्ति को देखा ही नहीं।
4. दुर्ग सिंह के मुताबिक उसने बिहार के गवर्नर सतपाल मलिक के बाड़मेर में दौरे को लेकर एक पोस्ट लिखी थी, जिससे भाजपा नेता प्रियंका चौधरी उससे नाराज़ हैं।
5. दुर्ग सिंह का आरोप है कि ये गवर्नर विवाद कनेक्शन की वजह से उसे झूठे मामले में बिना जांच के फर्जी एससी-एसटी एक्ट का प्रकरण दर्ज करके गिरफ्तार किया गया है।
6. एफ आई आर में दुर्ग सिंह को 7 मई को बिहार में राकेश पासवान के घर पर जाकर नीच जाति का बोलकर अपमानित करने का आरोप लगाया है, जबकि फेसबुक पर 7 मई को दुर्ग सिंह बाड़मेर में एक पुस्तक के विमोचन का लाइव दिखा रहे थे। उसकी डिटेल मैंने इस पोस्ट में स्कि्रन शाट सलंग्न है।
7. एक मजदूर को जाति सूचक शब्दों से अपमानित करने के मामले में बिहार से आए वारंट में राजस्थान पुलिस पर किसका दबाव था, जिस वजह से दुर्ग सिंह को बिना किसी नोटिस के। गिरफ्तार कर एक हैड कांस्टेबल और दो सिपाहियों को प्राइवेट टैक्सी से बिहार जाकर वहां की पुलिस को सुपुर्द किया गया। ऐसा तो किसी आतंकी गतिविधियों के मामले में भी एक तरफा कार्यवाही नहीं हुई।
8. मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को अपनी गौरव यात्रा से पहले ये स्पष्ट करना चाहिए कि उनकी पार्टी की नेता और राज्य की पुलिस का इस अनैतिक कारवाई में संलिप्तता की वो निष्पक्ष जांच करवाकर क्या तत्काल प्रभाव से बाड़मेर एसपी को वहां से हटाने और भाजपा की महिला नेता वियंका चौधरी के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करेगी ?
(श्रवण सिंह राठाैड़ दासपां की कलम से )

पंचकुला पुलिस द्वारा गिरफ्तार 3 आरोपी जमानत पर रिहा

अजय कुमार

पंचकूला 21 अगस्तः-

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बतलाया कि पुलिस थाना सैक्टर-14 पंचकूला की टीम द्वारा अभियोगांक 110 दिनांक 20.08.2018 धारा 148, 149, 323, 324, 506, 307 भा0द0सं0 के तहत आरोपी अजय पुत्र लाल चन्द वासी मकान न0 719 राजीव काॅलोनी सैक्टर-17 पंचकूला को विधिपूर्वक गिरफतार किया गया। आरोपी को आज दिनांक 21.08.2018 को पेष अदालत करके न्यायिक हिरासत में भेजा गया। तफतीष जारी है।
2. पुलिस थाना चण्डीमंदिर की टीम द्वारा अभियोगांक 234 दिनांक 20.08.2018 धारा 323, 506, 34 भा0द0सं0 के तहत आरोपी

1. विरेन्द्र सिंह पुत्र करण वासी गांव खटौली चण्डीमन्दिर, पंचकूला

2. अमन पुत्र राजकुमार वासी गांव खटौली चण्डीमन्दिर, पंचकूला

3. राजकुमार पुत्र रत्न सिंह वासी गांव खटौली चण्डीमन्दिर, पंचकूला को विधिपूर्वक गिरफतार किया गया। आरोपियों को आज दिनांक 21.08.2018 को पेष अदालत किया गया। जहां माननीय न्यायलय द्वारा आरोपियों को बरजमानत रिहा किया गया। तफतीश जारी है।

600 students across Panjab Universty participated in march with 37m long tringa. 

Photo by Rakesh Shah

Today ABVP organised tringa march in Panjab Universty. 600 students across Panjab Universty participated in march with 37m long tringa.

Photo by Rakesh Shah

March started from VC office and ended at student centre via science departments.

While addressing students Harmanjot Singh said “tringa is only thing which unites us, we are organising tringa march to show that campus are still standing for unity of country whereas some organisations are trying to defame country, this march is answer to those organisations.

Photo by Rakesh Shah

Saurbh kapoor state secretary said, “this time students from all departments participated in march, and to make this effort successful I thanks the students of PU

केरल के बाढ़ पीडि़तों को आर्थिक सहायता भेजेगी आप: योगेश्वर शर्मा

पंचकूला,22 अगस्त:

आम आदमी पार्टी केरल के बाढ़ पीडि़तों की आर्थिक मदद करेगी तथा प्रदेश भर से पार्टी की ओर से धन जुटाकर केरल के लोगों को भेजेगी। पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल् ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी इस मामले में पहले ही अपील कर चुके हैं।

आज यहां जारी एक ब्यान में पार्टी के जिला पंचकूला के अध्यक्ष योगेश्वर शर्मा ने कहा कि केरल हमारे देश का एक अभिन्न अंग है और इस समय वहां रहने वाले हमारे भाई बहन प्राकृतिक आपदा के कारण संकट में हैं। ऐसे में हमारा यह दायित्व बनता है कि हम ज्यादा से ज्यादा,जिस भी तरह से बन पड़े उनकी मदद करें। यही अपील दिल् ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी की है तथा सभी पार्टीजनों से भी इस दिशा में काम करने को कहा गया है। उन्होंने कहा कि आप के सभी जिला अध्यक्ष अपने अपने जिलों से ज्यादा से ज्यादा रुपये एकत्रित कर प्रदेश इकाई को भेजेंगे, जहां से यह मदद आगे भेजी जाएगी। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी यह काम राजनीति से ऊपर उठकर करेगी। इसमें वे हर उस इंसान या किसी भी पार्टी के नेता का स्वगत करेंगे जो इस काम में अपनी ओर से मदद की पेशकश करेगा। उन्होंने कहा कि हरियाणा का यह सदैव व्यावहार रहा है कि वह अपने किसी भी भाईबंधू को परेशानी में देखकर तत्काल उसकी मदद को आगे हाथ बढ़ाता है और इस बार भी वह इस काम में चार कदम आगे ही खड़ा होगा। उन्होंने कहा कि उन्होंने जिले के सभी पदाधिकारियों को इस मामले में दिशानिर्देश जारी कर दिए हैं तथा पार्टी कार्यकर्ता अपने अपने तौर पर इस काम में जुट गये हैं।