‘वसुंधरा वापस जाओ’, ‘वसुंधरा झालावाड़ छोड़ो’ : भाजपा कार्यकर्ता


झालावाड़ में पार्टी कार्यकर्ताओं ने बाइक रैली निकाली. इस रैली में कार्यकर्ताओं ने तख्ती थाम रखी थी जिस पर ‘वसुंधरा वापस जाओ’, ‘वसुंधरा झालावाड़ छोड़ो’ लिखा हुआ था


राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को अपने विधानसभा क्षेत्र झालावाड़ में पार्टी कार्यकर्ताओं के एक वर्ग के विरोध का सामना करना पड़ रहा है. इसके बाद भी मुख्यमंत्री ने दावा किया है कि उनकी पार्टी आने वाले विधानसभा चुनाव में कुल 180 सीटों पर जीत दर्ज करेगी.

बीजेपी कार्यकर्ता प्रमोद शर्मा के नेतृत्व में नौ अगस्त को भारत छोड़ो आंदोलन के वर्षगांठ के मौके पर झालावाड़ में पार्टी कार्यकर्ताओं ने बाइक रैली निकाली. इस रैली में कार्यकर्ताओं ने तख्ती थाम रखी थी जिस पर ‘वसुंधरा वापस जाओ’, ‘वसुंधरा झालावाड़ छोड़ो’ लिखा हुआ था.

इस रैली में एक हजार से ज्यादा कार्यकर्ता 500 मोटरसाइकिल से झालावाड़ और इसके पड़ोसी क्षेत्र झालरापाटन शहरों के बाजारों से गुजरे.आयोजकों ने बताया कि कार्यकर्ता भ्रष्टाचार और झालावाड़ में विकास कार्य नहीं होने को लेकर विरोध कर रहे थे.

बीजेपी के झालावाड़ में जिलाध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं द्वारा लगाए गए आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के तौर पर वसुंधरा राजे के कार्यकाल में झालावाड़ में विकास के काफी काम किए गए हैं.

खैरा ने पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व पर दोहरे मापदंड अपनाने का आरोप लगाया


आआपा के बागी विधायकों के समूह का नेतृत्व कर रहे खैरा ने 2017 विधानसभा चुनावों में ‘गलत लोगों’ को टिकट देने के लिए भी पार्टी नेतृत्व पर निशाना साधा


आआपा के बागी नेता सुखपाल सिंह खैरा ने आज पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व पर दोहरे मापदंड अपनाने का आरोप लगाया और कहा कि जब वरिष्ठ नेता अपने ‘अधिकारों’ के लिए दिल्ली के उपराज्यपाल के कार्यालय पर धरना दे सकते हैं तो स्वायत्तता के लिए उनकी लड़ाई को ‘पार्टी विरोधी’ क्रियालाप क्यों माना जा रहा है.

आआपा के बागी विधायकों के समूह का नेतृत्व कर रहे खैरा ने 2017 विधानसभा चुनावों में ‘गलत लोगों’ को टिकट देने के लिए भी पार्टी नेतृत्व पर निशाना साधा.

उन्होंने कहा कि 2017 के विधानसभा चुनावों में पार्टी के खराब प्रदर्शन पर गौर करने के लिए विधायक कंवर संधू के नेतृत्व में तीन सदस्यीय समीक्षा समिति गठित की गई है और यह 45 दिन के अंदर रिपोर्ट सौंपेगी.

आआपा की पंजाब इकाई में उस समय से तनाव का माहौल है जब से पिछले महीने खैरा को पंजाब विधानसभा में विपक्ष के नेता के पद से हटाया गया था.

खैरा और सात अन्य विधायकों ने आप की पंजाब इकाई को ‘स्वायत्त’ घोषित किया है और वर्तमान संगठन ढांचे को ‘भंग’ किया है.

बागी नेता ने कहा कि वे पार्टी नेतृत्व की ‘धमकियों से’ नहीं डरेंगे और बठिंडा में कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान दो अगस्त को पारित प्रस्तावों के लिए वे प्रतिबद्ध हैं.

खैरा ने स्थानीय आप विधायक जय कृष्ण सिंह रोरी द्वारा आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, ‘एक तरफ दिल्ली के हमारे नेता कहते हैं कि दिल्ली (सरकार) को और अधिकार मिलने चाहिए. उन्होंने उपराज्यपाल कार्यालय में धरना भी दिया. वे क्या मांग कर रहे थे? वे ज्यादा अधिकार और स्वायत्तता मांग रहे थे.’

उन्होंने कहा, ‘लेकिन जब हम यही स्वायत्तता मांगते हैं तो हमें सुनाया जाता है कि अनुशासनहीनता और पार्टी विरोधी क्रियाकलापों के लिए कार्रवाई की जाएगी. क्या यह दोहरा मापदंड नहीं है?’

जो व्यक्ति ‘संसद की गरिमा नहीं रख सकता, वह प्रधानमंत्री बनने का ख्वाब देख रहा है: राजनाथ सिंह


गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने राहुल गांधी पर करारा प्रहार करते हुए कांग्रेस पर देश को बांटने की राजनीति करने का आरोप लगाया


गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि जो व्यक्ति ‘संसद की गरिमा नहीं रख सकता, वह प्रधानमंत्री बनने का ख्वाब देख रहा है.’ उन्होंने यह भी दावा किया कि कांग्रेस और विपक्षी दलों को नरेन्द्र मोदी सरकार का काम पच नहीं रहा है. और ‘कांग्रेस के काठ की हांडी दोबारा नहीं चढ़ेगी.’ राजनाथ सिंह ने आगे कहा- ‘हम राजनीति सत्त्ता चलाने के लिए नहीं, देश चलाने के लिए करते हैं.’

राजनाथ सिंह मेरठ में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि मोदी के नेतृत्व में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का मस्तक ऊंचा हुआ है. साथ ही उन्होंने उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार की सराहना की. और कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शासन चलाने में कामयाब रहे हैं. उन्होंने दावा किया, ‘मेरा विश्वास पक्का हो गया है, सभी को देखने के बाद यह यकीन हो गया है कि जीत का एक्सप्रेस-वे यूपी से गुजरेगा.’

संसद में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को गले लगाने की घटना को ‘‘चिपको अभियान’’ करार दिया. सिंह ने कहा, संसद ‘जो संसद की गरिमा नहीं बना (रख) सकता वह प्रधानमंत्री बनने का स्वप्न देख रहा है. कांग्रेस ने जाति-मजहब में बांटने की राजनीति की है. लेकिन हम सत्ता हासिल हो या न हो, समाज को बंटने नहीं देंगे.’

राष्ट्रीय नागरिकता पंजीकरण (एनआरसी) के मामले में उन्होंने कहा कि कितने देशी नागरिक हैं और कितने विदेशी, क्या इसका आंकड़ा नही होना चाहिए. गृहमंत्री ने यह भी दावा किया कि अब सिर्फ आठ जिलों में नक्सलवाद बचा है. आतंक के रास्ते पर जाने वाले युवाओं की संख्या कम हुई है.

इससे पहले, मेरठ में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, ‘हमने प्रदेश में विश्वास कायम करने में सफलता हासिल की है. हमने आंबेडकर जयंती पर निर्णय लिया था कि सबको समान रूप से बिजली दी जाएगी और हम ऐसा कर रहे हैं.’ उन्होंने दावा किया कि पूर्व सरकार के शासनकाल में बिजली पांच छह जिलों में सिमट कर रह गई थी.

बैठक में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. महेंद्र नाथ पाण्डेय, उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा, पूर्व केंद्रीय मंत्री कलराज मिश्र और भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेयी भी मौजूद थे. कार्यसमिति की दो दिन की बैठक का समापन कल भाजपा अध्यक्ष अमित शाह करेंगे.

 

By arresting 2 Romanians Police cracked 3 cases of ATM coloning

Chandigarh, August 11

Chandigarh police has arrested two Romanian citizens Miclealecan, Lonut, age 37 and Parichit George Aletandru age 37,.From hotel Glitz, Vasant Kunj ,New Delhi.
Earlier they residential in the Hotel Metro 35 and Western Court sector 43.
Police has recover various devices , wigs, caps etc to clon ATMs.

On a complaint of Yogesh Kumar, manager, Canara Bank, Sector 17, the case was registered at the Sector 17 police station. Earlier, the police had registered a case at the Sector 36 police station after a cloning device was found at a Canara Bank ATM in Sector 35, while another case was registered at the Mani Majra police station after a cloning device was found at a Canara Bank ATM in Modern Housing Complex, Mani Majra.
The police said a similar cloning device was found at the ATM in Sector 17 by the bank after which a police complaint was made.
A skimming device and a camera installed above the keypad were recovered.
The police said it was suspected that the same persons installed the cloning devices in all three ATMs. “We are waiting for the bank to provide us the CCTV footage of the ATM,” said a police official.
The cyber cell of the UT police have already received close to 70 complaints of card cloning.
Canara Bank ATMs being targeted
On a complaint of Yogesh Kumar, manager, Canara Bank, Sector 17, a case has been registered at the Sector 17 police station. Earlier, the police had registered a case at the Sector 36 police station after a cloning device was found at a Canara Bank ATM in Sector 35, while another case was registered at the Mani Majra police station after a cloning device was found at a Canara Bank ATM in Modern Housing Complex, Mani Majra.
Around 70 cases have been registered in the matter.

‘मैंने सोचा नहीं था कि मुसलमानों को पिल्ला बोलनेवाला एक दिन देश का प्रधानमंत्री बन जाएगा’ मणि शंकर ऐयर

कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर फिर से एक विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा, ‘मैंने सोचा नहीं था कि 2014 के पहले एक मुख्यमंत्री जो मुसलमानों को पिल्ला (कुत्ते का बच्चा) समझता है, वो देश का प्रधानमंत्री बन जाएगा.’

न्यूज़ एजेंसी एएनआई के अनुसार अय्यर ने नाम लिए बगैर नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, ‘जो 2002 में मुसलमानों की कुर्बानी पर यह कहेगा कि एक पिल्ला भी गाड़ी के नीचे आ जाए तो दिल में चोट लगती है.’

अय्यर ने कहा, ‘जिस आदमी ने ऐसा कहा वह 24 दिनों में मुसलमानों के शरणार्थी कैंप में नहीं गया और अहमदाबाद मस्जिद भी तब पहुंचा जब पीएम अटल बिहारी वाजपेयी वहां गए. प्रधानमंत्री वाजपेयी के साथ जाना केवल उनकी मजबूरी थी.’

अय्यर ने कहा, ‘सोचा ही नहीं था कि ऐसा एक व्यक्ति देश का प्रधानमंत्री बन सकता है.’

बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब मणिशंकर अय्यर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए अपशब्दों का प्रयोग किया है. पिछले साल दिसंबर में हुए गुजरात विधानसभा चुनाव के दौरान उन्होंने पीएम मोदी के लिए ‘नीच’ शब्द का उपयोग किया था. इसे लेकर उनकी काफी फजीहत हुई थी.

मणिशंकर अय्यर को उनके इस बयान के लिए राहुल गांधी ने कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया था. हालांकि, बाद में उनका यह निलंबन वापस ले लिया गया था.

इसके अलावा जनवरी 2014 में दिल्ली में हुए कांग्रेस के अधिवेशन के दौरान उन्होंने सबके सामने नरेंद्र मोदी को ‘चायवाला’ कहकर संबोधित किया था.

Raveen Thukral bereaved, father-in-law passes away, CM mourns demise

 

Chandigarh, August 11, 2018:

Punjab Chief Minister Captain Amarinder Singh on Saturday mourned the sad demise of Chander Mohan Vohra, father-in-law of his Media Advisor Raveen Thukral.

Mr. Vohra (89) breathed his last at his home in New Delhi this afternoon after protracted illness. He is survived by two daughters Bipasha and Sheema.

In a condolence message, the Chief Minister shared his heartfelt sympathies with the bereaved family members, relatives and friends. He prayed to the Almighty to give strength to them and to grant eternal peace to the departed soul.

Cremation will take place at 2 pm on August 12 at Lodhi Road Electric Crematorium, New Delhi.

Ex SSp along with 4 cops named in Behbal Kalan firing incident

 

Chandigarh, August 11, 2018:

Acting on the recommendations of the Justice (retd.) Ranjit Singh Commission, the Punjab Police has included the names of 4 police personnel in the FIR registered in 2015 in the Behbal Kalan firing incident.

The names of PPS Officers, Charanjit Singh, the then SSP Moga who has since retired, Bikramjit Singh, the then SP D), Fazilka, along with Inspector Pardip Singh and SI Amarjit Singh, have been added to case FIR no.130 dated 21.10.2015 u/s 302, 307, 34 IPC, 25/27/54/59 Arms Act PS Bajakhana, District Faridkot, following the directives of Chief Minister Captain Amarinder Singh.

The Commission, in its first report submitted to the Chief Minister last month, had categorically named these 4 police personnel and recommended that they be named as accused in the above-mentioned FIR and proceeded against as per law. Since an FIR no.130 dated 21.10.2015 u/s 302, 307, 34 IPC, 25/27/54/59 Arms Act PS Bajakhana, District Faridkot, already stood registered against unidentified police personnel, the names of these 4 police officers have been added in the FIR.

In accordance with the recommendations of the Commission, the roles of 5 other police officers, namely, Inspector Harpal Singh, the then SHO Ladowal, and Constables Shamsher Singh, Harpreet Singh, Gurpreet Singh, and Parminder Singh, all gunmen of Charanjeet Singh, the then SSP, will also be thoroughly investigated.

Regarding the Kotkapura firing, in which one Ajit Singh was injured, the spokesperson said that, on the basis of his statement to the Commission, a case under Section 307/323/341/148/149 IPC & 27/54/59 Arms Act was registered on August 7, as per the Commission’s recommendation.

The spokesperson clarified that though the Commission has raised doubts on the role of certain senior police officers in the Kotkapura firing, it had recommended investigations in the case, after registration of the said FIR, by an independent agency.

केंद्रीय मंत्री और सांसदो की पत्नियों ने सेक्टर 14 में तीज महोत्सव में लगाए चार चांद

फरीदाबाद: सेक्टर 14 आरडब्ल्यूए एसोसिएशन की तरफ से डीएवी स्कूल में मनाए गए तीज महोत्सव में कई सांसदों और मंत्रियों की पत्नियों ने शिरकत की। उद्योग मंत्री विपुल गोयल के बुलावे पर तीज महोत्सव में पहुंची कमल सुखी परिवार की इन खास मेहमानों ने तीज महोत्सव में जमकर मौज मस्ती की। कमल सखी परिवार की सदस्य केंद्रीय मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह की पत्नी प्रेमलता, धर्मेंद्र प्रधान की पत्नी मृदुला प्रधान ,सांसद राजीव प्रताप रूडी की पत्नी नीलम रूडी, राज्यसभा सांसद डॉक्टर अनिल जैन की पत्नी वंदना जैन, सांसद जितेंद्र सिंह की पत्नी मंजू सिंह और सांसद अश्विनी चोपड़ा की पत्नी किरण चोपड़ा ने तीज महोत्सव में शिरकत की। सभी खास मेहमानों ने ढोलक पर जमकर डांस किया तो वहीं झूला झूलने का भी आनंद लिया।

विधायक और केंद्रीय मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह की पत्नी प्रेमलता ने कहा कि फरीदाबाद में उन्हें हमेशा प्यार मिलता है और आज तीज महोत्सव में कई सालों बाद उन्होंने झूला झूलने का आनंद लिया। उन्होंने कहा कि आज इस तरह तीज मनाकर उन्हें बचपन के दिन याद आ गए। वहीं मृदुला प्रधान ने कहा कि कमल सखी ग्रुप से जुड़ने के कारण हम बीजेपी नेताओं की पत्नियां अक्सर सांस्कृतिक कार्यक्रमों में जाते रहते हैं और फरीदाबाद में उन्हें सूरजकुंड मेले के बाद दूसरी बार आने का अवसर मिला है और हम दुआ करते हैं कि विपुल गोयल यूं ही तरक्की करते रहें और हमें बुलाते रहे। उन्होंने कहा कि तीज महिलाओं का त्यौहार है और तीज उत्सव महिलाओं को आजादी का संदेश देता है। वहीं उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने इस मौके पर सभी खास महिलाओं का उपहार देकर स्वागत किया। उन्होंने कहा कि तीज का त्यौहार महिला सशक्तिकरण का प्रतीक है और हरियाणा के साथ देश की सरकार लगातार महिला सशक्तिकरण का कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि देश की सरकार से लेकर हर क्षेत्र में महिलाएं भारत का नाम रोशन कर रही है। उन्होंने कहा कि तीज का त्यौहार यह भी संदेश देता है कि घर और बाहर दोनों जगह महिलाओं का सम्मान करें और उन्हें आगे बढ़ने के समान अवसर दें। इस मौके पर सेक्टर 14 आरडब्ल्यूए के प्रधान शंकर खंडेलवाल, आर एस गांधी, केसी लखानी, बीजेपी नेता राजेश नागर और डिप्टी मेयर मनमोहन गर्ग सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

11वां विश्व हिन्दी सम्मलन मरीशस में पीयू के 2 शोध छात्र लेंगे भाग

पंजाब विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग के दो शोधार्थी आगामी 18 से 20 अगस्त तक मॉरीशस में हो रहे 11 वें विश्व हिंदी सम्मेलन में अपने आलेख प्रस्तुतकरेंगे।

फोटो राकेश शाह

 हिंदी विभाग के अध्यक्ष डॉ गुरमीत सिंह ने आज यह जानकारी देते हुए बताया कि सम्मेलन का आयोजन भारत सरकार के विदेश मंत्रालय की ओर सेकिया जाता है और विभाग के दो शोधार्थियों केवल कुमार और सुनीता कुमारी का चयन विदेश मंत्रालय द्वारा गठित विशेषज्ञ समिति ने सभी आलेखों कीस्क्रीनिंग के आधार पर किया है।

फोटो राकेश शाह

 यह संभवतः पहली बार होगा जब हिंदी विभाग के शोधार्थियो को विदेश में आलेख प्रस्तुति का अवसर मिला है। दोनोशोधार्थियो को डीयूआई प्रोफेसर शंकरजी झा के  नेतृत्व में सम्मेलन में  जा रहे विश्वविद्यालय के शिष्टमंडल में शामिल किया गया है।

डॉ गुरमीत सिंह ने बताया कि 11 वें विश्व हिंदी सम्मेलन की थीम” हिंदी विश्व और भारतीय संस्कृति” रखी गई है और दोनों शोधार्थियो के आलेख उसी पर आधारित थे।

डॉ सिंह ने बताया कि विदेश मंत्रालय द्वारा  विश्व में हिंदी के प्रसार के लिए सम्मेलन का आयोजन हर तीन वर्ष के अंतराल पर अलग अलग स्थान पर कियाजाता है। इससे पहले भोपाल , जोहान्सबर्ग, न्यूयॉर्क, लंदन, सूरीनाम आदि जगहों पर यह सम्मेलन हो चुके हैं। मॉरीशस में 11 वें  विश्व हिंदी सम्मेलन काउद्घाटन वहां के प्रधानमंत्री श्री प्रवीण कुमार जगन्नाथ और भारत की विदेश मंत्री श्रीमती सुषमा स्वराज संयुक्त रूप से करेंगे। सम्मेलन में भारत औरविभिन्न देशों के करीब ढाई हजार प्रतिभागी हिस्सा लेंगे।

An International Workshop on “Nanostructured metal oxides for sensing and environmental applications” under GIAN-MHRD scheme.

Photo by Raksh Shah

A week long International Workshop on “Nanostructured metal oxides for sensing and environmental applications” under GIAN-MHRD scheme concluded which was organized by Panjab University, Chandigarh.

 This workshop was successfully organized under the able guidance and efforts of Prof. S K Mehta, Director CIL, Panjab University, Chandigarh and Prof. S K Kansal of Dr. SSB UICET.

Mr. Sanjay Kumar (IAS), Principle Secretary, Govt. of Punjab was the Chief guest at the valedictory function of this international workshop.

Dr Sanjay Badada, Professor of Endocrinology PGI, Chandigarh and Dr Prakash Kumar, Asst, Vice President, RIL Vadodra were the Guest of honour.

Prof. Sushil Kumar Kansal, coordinator of this International workshop briefed the audience about the course components and outcomes. He also emphasized on the need and significance of such workshops to equip the participants with field knowledge.

Photo by Raksh Shah

The chief guest Shri Sanjay Kumar congratulated the organisers for successfully organizing this five day workshop on the theme nanostructured metal oxides for sensing applications and need of working on emerging areas of research such as nanotechnology.

Dr Sanjay Badada, guest of honour, also shared his views about societal research and scope of nanotechnology in emerging medical technologies.

Dr Prakash Kumar motivated the students to do useful research projects and deliberated upon emerging research problems to be undertaken by the students.

Photo by Rakesh Shah

Prof Ahmad Umar, the foreign faculty from Najran University, Saudi Arabia shared his experiences during the workshop and motivated the students to do specific and subject oriented research.

He expressed his gratitude to the organizers for inviting him for this workshop and expressed his satisfaction and happiness on completing the workshop.

Photo by Rakesh Shah

Prof. S. K. Mehta, Local Coordinator, GIAN thanked the distinguished guests and the participants and described the need to identify and work on cutting edge areas of science and technology in order to address the regional as well as national issues in the larger interest of the people.

The participants were seen highly enthusiastic for learning about the nanomaterials and metal oxides and theirapplications insensing area.