पंडित त्रिपाठी पर राहू…ल का प्रकोप, पार्टी से निष्कासित


आरजेडी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शंकर चरण त्रिपाठी ने अविश्वास प्रस्ताव के दौरान राहुल गांधी के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गले लगाने की आलोचना की थी जिसपर पार्टी ने उनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें निकाल बाहर किया


 

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अक्सर बीजेपी और एनडीए के निशाने पर रहते हैं लेकिन अब यूपीए के ही एक सहयोगी पार्टी के नेता ने उनपर सवाल उठाया है.

न्यूज़ एजेंसी एएनआई के अनुसार राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के राष्ट्रीय प्रवक्ताने अविश्वास प्रस्ताव के दौरान लोकसभा में राहुल गांधी के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गले लगाने पर तंज कसा. आरजेडी नेता ने पीएम मोदी को गले लगाने को लेकर राहुल की आलोचना की.

मामला सामने आने के बाद आरजेडी ने शंकर चरण त्रिपाठी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें पार्टी से निष्काषित कर दिया है.

मायावती ने कहा कि बसपा में अनुशासनहीनता को ना तो पहले कभी बर्दाश्त किया है और ना ही आगे कभी इसे सहन किया जाएगा। इसीलिए पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व नेशनल कोआर्डिनेटर जयप्रकाश सिंह को पहले सभी पार्टी पदों से हटाया गया और अब बसपा से भी निकाल दिया गया है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को व्यक्तिगत तौर पर आक्षेप करते हुए उन्हें ‘गब्बर सिंह भी कहा था। पार्टी सुप्रीमो ने कहा कि बसपा को सत्ताधारी पार्टी भाजपा कतई नहीं बनने देना है, जो सत्ता के लालच व अहंकार में आकर मर्यादाओं की हर सीमा को लांघने में लगी हुई है। हालांकि जयप्रकाश को बाहर का रास्ता दिखाने की कार्रवाई तब की गई, जब कांग्रेस ने इसकी आलोचना की।

क्या है पूरा मामला-
मायावती ने हाल ही में जयप्रकाश सिंह को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ दिए बयान के चलते उन्हें पार्टी के राष्ट्रीय कॉर्डिनेटर पद से हटा दिया था। जयप्रकाश सिंह ने बयान दिया था कि राहुल गांधी कभी भी देश के प्रधानमंत्री नहीं बन सकते हैं क्योंकि उनकी मां विदेश मूल की हैं। जिसके बाद मायावती ने कहा था, ‘मुझे बीएसपी के राष्ट्रीय कॉर्डिनेटर जयप्रकाश सिंह के भाषण के बारे में पता चला है जो बीएसपी की विचारधारा के खिलाफ है। साथ ही, उन्होंने विरोधी पार्टी नेतृत्व के खिलाफ व्यक्तिगत टिप्पणी की है। क्योंकि यह उनकी व्यक्तिगत राय है, उन्हें पार्टी के पद से फौरन प्रभाव से हटाया जा रहा है।’

आरजेडी के मायावती की ही तरह इस मामले में त्वरित कार्रवाई करने को यूपीए की सहयोगी आरजेडी के डैमैज कंट्रोल की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है.

“Deported” AAP MLAs Landed at Delhi Airport

 

New Delhi , July 23 , 2018 : “Deported” Punjab AAP MLAs Kultar Sing Sandhwan and Amarjit Singh Sandoa have returned back to India .Both of them claimed that they were not deported or sent back but they flown back to Delhi on their own .

आज का राशिफल

टिप्स फॉर 23-07-2018 सोमवार हमारी हर टिप्स ज्यादा से ज्यादा शेयर करे *सबका मंगल हो

*आज सर्वार्थ सिद्धि योग – गौरी व्रत आरम्भ – देव शयनी एकादशी – भद्रा योग – रवि योग – शुक्ला योग – मनसा योग – पद्मा योग – विन्छुड़ो – तिथि शुक्ल दशवी और अनुराधा – ज्येष्ठा नक्षत्र …

आज के योग के अनुसार आज शिवलिंग पर बेलपत्र अर्पण करे और हो श्के तो उनके सामने बैठ कर शिव महिंम स्तोत्र पाठ जरूर करे

आज का मंत्र लेखन – आज ॐ ह्रीं गौर्ये नमः यह मंत्र २१ बार लिख ( हो शके तो 108 बार लिखे )

आज क्या करे – किसी भी बात का जजमेंट देना हे तो आज उत्तम समय हे, पैर जमीन पर रख कर ही चले अर्थात किसी भी बात में हवा में ना उड़े, आज पारिवारिक बातो में ध्यान जरुर दे …

आज क्या ना करे – आज थोड़ा सा भी मतलबी ना बने, किसी की मज़बूरी का फायदा ना उठाये, हो सके तो आज आराम ना करे, यात्रा भी ना करे, शादी और हीलिंग के लिए आज शुभ समय नहीं हे …

आज कहा जाना शुभ रहेगा – आज जंगल की मुलाक़ात ले सकते हे, सरकारी आवास की भी मुलाक़ात ले, ओल्ड एज होम और हॉस्पिटल की भी आज मुलाक़ात ले शकते हे ..

आज सुबह 7 30 बजे से 10 बजे के बिच कोई भी शुभ कार्य ना करे

भोजन उपाय – आज भोजन में केवल फलाहार ही करे और हो सके तो उपवास जरुर करे आज ..

दान पुण्य उपाय – आज फल का दान करे …

वस्त्र उपाय – आज श्वेत वस्त्र धारण करे …

वास्तु उपाय – आज शाम घर में गुगुल और कपूर का धुप जरुर करे

सावधानी रक्खे – आज के ग्रहों के अनुसार आज जिन्हें वायु रोग की शिकायत ज्यादा रहती हे या फिर इससे जुडी कोई भी परेशानी ज्यादा रहती या ऐसी कोई भी समस्या से पीड़ित है वो आज अपने व्यवहार में एवं तामसी खान पान में सावधानी बरतें और ध्यान जरुर करे

23 जुलाई जिनका जन्म दिन हे और जिनकी शादी की सालगिरह हे वो आज शिवलिंग पर पंचामृत से अभिषेक करे …

दिनाँक 23/7/2018

मेष:
आज दूसरों की आर्थिक मदद करने में ही अपना समय गुजारना पड़ सकता है। किसी दोस्त या रिश्तेदार को छोटा मोटा कर्ज दिया जा सकता है। कारोबार के लिए बड़ों से सलाह लेना अच्छा रहेगा।

वृषभ:
आज दिन की शुरूआत नौकरी से जुड़ी समस्याओं को हल करने से होगी। किसी कॉम्पटिशन में आपकी जीत हो सकती है, बशर्ते आप पूरी मेहनत और लगन से जुट जाएं। प्यार के मामले में आज का दिन ठीक है।

मिथुन:
आज आप दूसरों के भावनाओं को पहचानें और उनके अनुसार चलें तो काफी आत्म-संतोष होगा। कभी-कभार दूसरों की बात सुनने में कोई परहेज नहीं है। ऑफिस में भी टीमवर्क के जरिए ही आप किसी कठिन समस्या का हल निकालने में सफल हो पाएंगे।

कर्क:
आज आपके पास खुद को साबित करने के कई मौके आएंगे। उन मौकों पहचानकर उन पर खरा उतरना आपकी जिम्मेदारी है। यह भी सोच लीजिए कि मौके बार-बार दरवाजे पर दस्तक नहीं देते।

सिंह:
आज का दिन आपके लिए खुशियों से भरा रहेगा। किसी से वाद-विवाद या बहसबाजी में आपकी जीत हो सकती है। बिजनस के सिलसिले में किसी की सलाह लेने की जरूरत पड़ सकती है।

कन्या:
आज घर के सभी पुराने लटके हुए कामों को पूरा करने का मौका मिलेगा। दिन के दूसरे हिस्से में अपने मित्र के साथ घूमने-फिरने का प्लान बना सकते हैं। बिजनस में किसी तरह का जोखिम उठाने का काम करना फायदेमंद नहीं होगा।

तुला:
आज आप अपनी पुरानी देनदारी चुकाने में कामयाब हो जाएंगे। कुछ जरूरी सामान की शॉपिंग करनी पड़ सकती है। अपनी जेब का खास ख्याल रखें। ऐसा कुछ ना खरीदें, जिसकी जरूरत नहीं हो।

वृश्चिक:
आज का दिन आपको बहुत बिजी रखेगा। दिन के पहले हिस्से में कुछ जरूरी फोन कॉल और ईमेल का जवाब देना जरूरी होगा। कोई पुराना दोस्त अचानक आपके सामने आकर खड़ा हो सकता है।

धनु:
आज आपको ऑफिस में कुछ नए अधिकार दिए जा सकते हैं। किसी क्रिएटिव काम में भी आपकी रूचि बढ़ेगी। जरूरी सामान की खरीदारी में शाम का समय बीतेगा।

मकर:
आज सुबह से ही किसी नए प्रोग्राम को लेकर आपके अंदर नई शक्ति और एनर्जी रहेगी। किसी लव अफेयर को लेकर भी आप काफी एक्साइटेड रहेंगे। ऑफिस में आपके प्रमोशन या सैलरी बढ़ाने की बात चल रही है। अपनी उमंगो पर काबू रखें।

कुंभ:
आज आपको लाभ होने की संभावना है। कोई भी नौकरी शुरूआत में छोटी या बड़ी नहीं होती। एक बार आपको काम आ जाए तो बस दुनिया अपनी मुट्ठी में ही समझिए।

मीन:
आज किसी भी विरोधी की आलोचना की तरफ बिल्कुल ध्यान न लगाएं। अपना काम करते रहें। सफलता एक दिन जरूर आपके कदम चूमेगी। आप अपने सोशल सर्कल में मेलजोल बढ़ाने में कामयाब हो जाएंगे। मान-सम्मान में बढ़ोत्तरी हो सकती है।

आज का उपाय :- आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए चाँदी के बर्तन में दही खाएं और मन भी शांत रहेगा।

आज का पांचांग

विक्रम संवत – 2075
अयन – दक्षिणायन
गोलार्ध – उत्तर
ऋतु – वर्षा
मास – आषाढ
पक्ष – शुक्ल
तिथि – एकादशी
नक्षत्र – अनुराधा
योग – शुक्ल
करण – विष्टि

राहुकाल:-
7:30AM – 9:00AM

🌞सूर्योदय – 05:39 (चण्डीगढ)
🌞सूर्यास्त – 19:19 (चण्डीगढ)
🕉🕉🕉🕉🕉🕉🕉🕉🕉🕉
🚩व्रत -🚩
हरिशयन एकादशी व्रत।

🚩उत्सव -🚩
श्री विष्णु शयनोत्सव।

🚩जयन्ती -🚩
लोकमान्य बालगंगाधर तिलक।

🌹🌹🌹विशेष -🌹🌹🌹
इस दिन भगवान विष्णु की विशेष आराधना की जाती है। यहाँ से चार मास का नियम प्रारम्भ होता है।
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
चोघड़िया मुहूर्त- एक दिन में सात प्रकार के चोघड़िया मुहूर्त आते हैं, जिनमें से तीन शुभ और तीन अशुभ व एक तटस्थ माने जाते हैं। इनकी गुजरात में अधिक मान्यता है। नए कार्य शुभ चोघड़िया मुहूर्त में प्रारंभ करने चाहिएः-
दिन का चौघड़िया (दिल्ली)
चौघड़िया प्रारंभ अंत विवरण
अमृत 05:37 07:20 शुभ
शुभ 09:02 10:45 शुभ
लाभ 15:52 17:35 शुभ
अमृत 17:35 19:17 शुभ
रात्रि का चौघड़िया (दिल्ली)
चौघड़िया प्रारंभ अंत विवरण
लाभ 23:11 00:26 शुभ
शुभ 01:44 03:02 शुभ
अमृत 03:02 04:20 शुभ

मोरनी दुष्कर्म मामले में आया नया मोड़

पंचकूला के मोरनी ब्लॉक में हुए गैंग रेप का मामला – मामले में आया नया मोड़।

पीड़िता ने दिया बयान – मामले को पंचकूला से वापिस चंडीगढ़ ट्रांसफर किया जाए।

पंचकूला पुलिस पर नहीं है विश्वास।

क्योंकि पहले जब मदद के लिए गए, तो नहीं की मदद।

मनीमाजरा पुलिस से है मदद की आस।

बड़े अफसरों को मामला ट्रांसफर करने के बारे लिख कर दूंगी।

मैं नहीं हूं स्वस्थ – पीड़िता।

कपड़े धोते हुए मिला वो 50 रुपये का नोट।

आरोपी सन्नी ने बताया था कि नोट पर नम्बर पुलिस वाले का है,वो पुलिसकर्मी डेराबस्सी का है।

वहीं पीड़िता के पति का बयान भी आया सामने।

मांग है कि – चंडीगढ़ वापिस ट्रांसफर किया जाए।

पंचकूला पुलिस की कार्यवाही से नहीं है खुश।

चंडीगढ़ के अफसरों से मिलेंगे।

IG से मिलकर केस ट्रांसफर की करेंगे मांग।

लिपस्टिक से नोट पर लिखकर पुलिस वाले ने दिया था नम्बर।

पुलिस वाले ने दिया था नम्बर, सिविल कपड़ो में आये थे पुलिस वाले।

आरोपी सन्नी ने बताया था सिविल कपड़ों में पुलिस वाला है।

आरोपी पुलिसकर्मी डेराबस्सी के थे।

सरकार को पूर्वाग्रही चैनलों की पहचान करनि चाहिए: महबूबा

जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कश्मीर घाटी में 30 से ज्यादा टीवी चैनलों पर पाबंदी के फैसले पर सवाल उठाते हुए रविवार को कहा कि इसकी बजाय सरकार को ऐसे ‘पूर्वाग्रही’ चैनलों की पहचान करनी चाहिए जो ‘तनाव भड़काने के लिए’ गलत बातें प्रसारित करते हैं.

सरकार ने घाटी में पाकिस्तान और सऊदी अरब के 30 से ज्यादा चैनलों पर पाबंदी लगा दी है. उसकी दलील है कि व्यापक जनहित में और अमन – चैन कायम करने के लिए केबल ऑपरेटरों को ऐसे टीवी चैनलों को दिखाने से प्रतिबंधित कर दिया गया है जिन्हें केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की अनुमति प्राप्त नहीं है.

महबूबा ने ट्वीट किया, ‘जम्मू – कश्मीर में शांति के लिए खतरा होने की दलील देकर 30 से ज्यादा टीवी चैनलों पर हाल में लगाई गई पाबंदी सवाल उठाने लायक है.’

उन्होंने कहा कि सरकार को ऐसा कदम उठाने की बजाय ऐसे ‘पूर्वाग्रही’ चैनलों की पहचान करनी चाहिए जो देश में तनाव भड़काने और ध्रुवीकरण करने की मंशा से गलत बातें दिखाते हैं.

Sandhwan  and Sandoa AAP MLAs were send back from Ottawa airport

Toronto, July 22, 2018 :

Two AAp MLAs of Punjab Kultar Singh Sandhwan  and Amarjit Singh Sandoa have reportedly been detained at Ottwa Airport in Canada and asked to sent back by Canadian Immigration Authorities today .Unofficial sources told this reporter the relatives of one of the MLA made unsuccessful attempts to take the help of two Punjabi MPs to get the entry of them in Canada.The reason for their detention and deportation is still a mystery.

Dr Balbir Singh , Co-president AAP Punjab when contacted told babushahi.com  that he did not know any such thing happened with Kultar Singh  and Sandoa . He has read media reports in this regard only .He further told that both the MLAs were traveling to Canada on personal tour. They have not contacted any office bearer so far .He can comment only after he got in touch with them.

शिवसेना से नाराज शाह ने ली अलग राह


शाह ने कहा कि सभी सीटों पर ऐसी स्थिति होनी चाहिए कि तीनों पार्टियों शिवसेना, कांग्रेस व एनसीपी के एक साथ लड़ने पर भी चुनाव बीजेपी जीते


बीजेपी अध्‍यक्ष अमित शाह ने महाराष्‍ट्र में पार्टी कार्यकर्ताओं को 2019 का लोकसभा चुनाव शिवसेना के बिना लड़ने की तैयारी करने को कहा है. उन्‍होंने महाराष्ट्र के बीजेपी कार्यकर्ताओं को सभी 48 लोकसभा और 288 विधानसभा सीटों पर अकेले लड़ने के लिए संगठन मजबूत करने के निर्देश दिए. शाह ने कहा कि सभी सीटों पर ऐसी स्थिति होनी चाहिए कि तीनों पार्टियों शिवसेना, कांग्रेस व एनसीपी के एक साथ लड़ने पर भी चुनाव बीजेपी जीते.

शिवसेना से नाराज हैं शाह

अमित शाह अविश्‍वास प्रस्‍ताव के दौरान शिवसेना के बर्ताव से नाराज हैं. बता दें कि शिवसेना ने पहले तो प्रस्‍ताव के विरोध में वोट करने के लिए व्हिप जारी किया था लेकिन बाद में इसे वापस ले लिया था. बाद में शिवसेना की तरफ से राहुल गांधी के भाषण की तारीफ भी की गई थी. इसने भी बीजेपी आलाकमान को नाराज किया है.

शिवसेना वर्तमान में महाराष्‍ट्र और केंद्र में बीजेपी के साथ है. इसके अलावा बृहन्‍मुंबई नगरपालिका (बीएमसी) में शिवसेना को बीजेपी ने समर्थन दिया है. इसके बावजूद शिवसेना लगातार केंद्र और राज्‍य की बीजेपी सरकार को निशाने पर लेती रही है. इसके चलते दोनों दलों के बीच दूरियां आ रही हैं. बीजेपी अध्‍यक्ष ने पार्टी कार्यकर्ताओं को 23 सूत्री कार्यक्रम के तहत काम करने को कहा है.

 

–  ऑनलाइन जुड़ने वाले कार्यकर्ताओ को सक्रिय किया जाए.

–  एक बूथ 25 यूथ के फॉर्मूले पर काम हो.

–  हर बूथ से बाइक रखने वाले पांच लोगों को जोड़ा जाए.

–  हर बूथ के मंदिर की लिस्ट, उनके ट्रस्टी और पुजारी का नंबर और डिटेल्स इकट्ठी की जाए.

–  हर बूथ में मस्जिदो की लिस्ट बनाई जाए.

–  किसी भी तरीके के लाभार्थियों की लिस्ट और डिटेल्‍स लाई जाए.

–  तीनों पार्टियो के एक होने पर भी 51 फीसदी मतदान बीजेपी को कराने का लक्ष्‍य दिया.

–  अपने-अपने इलाके में सभी से लगातार संपर्क रखा जाए.

–  मुद्रा बैंक से ज्यादा से ज्यादा लोन दिलाने की कोशिश हो.

–  हर बूथ में 10 एससी, 10 एसटी, 10 ओबीसी कार्यकर्ता जोड़े जाए.

–  प्रत्‍येक पांच घरों के लिए एक बीजेपी कार्यकर्ता तय हो.

–  अन्य पार्टियों की जानकारी निकाली जाए.

–  विपक्षी पार्टियों के नाराज कार्यकर्ताओं की लिस्ट बनाकर उनसे संपर्क साधा जाए.

–  विधायक जनता के बीच जाकर काम करें.

–  विस्तारकों को ऑनलाइन रिपोर्ट देनी होगी, उनके लिए अलग मोबाइल ऐप है.

–  विस्तारक सरकार की तरफ से किसी को भी काम कराने का आश्वासन न दें.

लोकसभा चुनाव से पहले  बीजेपी-शिवसेना के बीच के फासले को मिटाना बड़ी चुनौती

 

आगामी लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह अपनी पार्टी के ‘संपर्क फॉर समर्थन’ अभियान के तहत बीते 6 जून को शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे से मिले थे. तब कहा जा रहा था कि अमित शाह शिवसेना के गिले-शिकवे दूर करने के मकसद से मुंबई पहुंचे थे. लेकिन इस मुलाकात के बाद भी शिवसेना के तेवर नरम नहीं हुए.

हाल ही संसद में लाए गए ‘अविश्वास प्रस्ताव’ से भी शिवसेना ने खुद को अलग कर लिया था. कुछ महीने पहले पालघर लोकसभा सीट पर चुनाव में बीजेपी से मिली हार के बाद से उद्धव के तेवर बदले बदले से नजर आ रहे हैं. उन्होंने बीजेपी पर लगातार  हमला बोलते हुए 2019 का चुनाव अकेले ही लड़ने की बात भी कई दफे कही है.

ताजा मामला शिवसेना के मुख्यपत्र ‘सामना’ में दिए गए उद्धव ठाकरे के इंटरव्यू का है. इंटरव्यू के माध्यम से शिवसेना ने जमकर बीजेपी पर हमला बोला है और अपनी भड़ास निकाली है. पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे ने अपने दिए इंटरव्यू में कहा कि वह किसी को भी शिवसेना के कंधे का सहारा लेकर बंदूक चलाने की इजाजत नहीं देंगे.

रविवार को ‘सामना’ में पब्लिश उद्धव ठाकरे के इंटरव्यू के टीजर में साफ बताया गया है कि शिवसेना अब बीजेपी के खिलाफ प्रत्यक्ष तौर पर सामने आ रही है. उद्धव ठाकरे ने कहा, ‘शिवसेना पिछले 25 साल के गठबंधन में सड़ गई. बीजेपी के साथ गठबंधन कर शिवसेना को नुकसान हुआ उद्धव ने बीजेपी के साथ जाने पर नफा-नुकसान की बात भी की है.’

अविश्वास प्रस्ताव’ से दूरी बनाने के बाद शिवसेना ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की तारीफ कर एक तरह से बीजेपी को उकसाने की भी कोशिश की है. ‘सामना’ में पहले पन्‍ने की हेडलाइन में राहुल के लिए लिखा गया- ‘भाई, तू तो छा गया…’ साथ ही राहुल के भाषण में ‘देश के चौकीदार कहने वाले उद्दोगपतियों के भागीदार बन गए हैं…’ जुमले को भी हाईलाइट किया गया.

बता दें कि शिवसेना नेता संजय राउत ने शुक्रवार को उद्धव ठाकरे का ये इंटरव्यू लिया है, जिसे सोमवार को पब्लिश किया जाएगा. ऐसा माना जा रहा है कि पूरा इंटरव्यू सामने आने के बाद ये साफ हो जाएगा कि बीजेपी-शिवसेना के गठबंधन पर उद्धव ठाकरे का स्टैंड क्या है?

सूत्रों के मुताबिक, ठाकरे इस बात से झुंझलाए हुए हैं कि कैसे बीजेपी पूरी कोशिश में थी कि ‘अविश्वास प्रस्ताव’ पर शिवसेना का समर्थन हासिल कर ले. पार्टी के सूत्रों का कहना है कि सांसदों को वोटिंग में शामिल रहने के लिए जो व्हिप जारी किया गया था और जिसे बाद में वापस ले लिया गया, वो भी बीजेपी की एक चाल थी. इसी बात से नाराज होकर उद्धव ठाकरे ने वोटिंग से दूर रहने का फैसला लिया.

कई मीडिया रिपोर्ट्स में ये भी कहा जा रहा है कि बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने ‘अविश्वास प्रस्ताव’ से पहले उद्धव ठाकरे से बात करने के लिए उन्हें कई बार फोन किया था, लेकिन ठाकरे फोन पर नहीं आए. ऐसे में साफ है कि बीजेपी-शिवसेना के बीच कितना फासला आ चुका है. अगर बीजेपी अभी भी शिवसेना का साथ चाहती है, तो लोकसभा चुनाव से पहले इस फासले को मिटाना उसके लिए बड़ी चुनौती होगी.

Havan on the occasion of new session 2018 – 19

file photo for reference only

MCM DAV College is organising Hawan Ceremony to mark the beginning of new academic session on 23 July, 2018 at 9 AM.