वसुंधरा की मौजूदगी में किरोड़ी लाल मीणा ने थामा कमल

 

राजस्थान में एनपीपी प्रमुख किरोड़ी लाल मीणा की करीब 10 साल बाद रविवार को भारतीय जनता पार्टी में वापसी हो गई है. राजधानी के बीजेपी मुख्यालय पर मीणा को गर्मजोशी से स्वागत किया गया. मीणा की वापसी पर आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, बीजेपी प्रदेश अध्‍यक्ष अशोक परनामी सहित कई मंत्री शामिल हुए.

किरोड़ी लाल मीणा अपनी पत्नी और विधायक गोलमा देवी के साथ बीजेपी मुख्यालय पहुंचे. उनके साथ विधायक गीता देवी भी रहीं. बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी ने पार्टी मुख्यालय पर उनका स्वागत किया. मीणा को पार्टी का दुपट्टा और माला पहनाकर स्वागत किया गया.

भाजपा प्रदेश अध्‍यक्ष अशोक परनामी ने मीणा के पार्टी में पुनर्वापसी पर कहा कि विचारधारा में विचारधारा शामिल हो रही है. पार्टी का विस्‍तार करना है. इसलिए सबको गले लगाना चाहते हैं. परनामी ने आगे कहा कि पार्टी के द्वार सभी के लिए खुले हुए हैं. पुराने साथी आ सकते हैं. अभी तो किरोड़ी लाल मीणा पार्टी में शामिल हो रहे हैं. हालांकि मीणा के राज्‍यसभा टिकट पर चर्चा न करते हुए उन्होंने कहा कि फिलहाल उनकी पार्टी में वापसी पर फोकस है.

बता दें कि किरोड़ी लाल मीणा के सियासी संबंध राजस्‍थान की मुख्‍यमंत्री वसुंधरा राजे के साथ ठीक नहीं हैं. 2008 में इन दोनों के सियासी रिश्‍तों में खटास आ गई थी. जिसके बाद किरोड़ी लाल मीणा ने वसुंधरा मंत्रिमंडल से इस्‍तीफा दे दिया था

आज का पांचांग

विक्रम संवत – 2075
अयन – दक्षिणायन
गोलार्ध – उत्तर
ऋतु – वर्षा
मास – आषाढ
पक्ष – शुक्ल
तिथि – द्वादशी
नक्षत्र – ज्येष्ठा
योग – ब्रहम
करण – बालव

राहुकाल:-
3:00PM – 4:30PM

🌞सूर्योदय – 05:39 (चण्डीगढ)
🌞सूर्यास्त – 19:18 (चण्डीगढ)
🕉🕉🕉🕉🕉🕉🕉🕉🕉🕉
चोघड़िया मुहूर्त- एक दिन में सात प्रकार के चोघड़िया मुहूर्त आते हैं, जिनमें से तीन शुभ और तीन अशुभ व एक तटस्थ माने जाते हैं। इनकी गुजरात में अधिक मान्यता है। नए कार्य शुभ चोघड़िया मुहूर्त में प्रारंभ करने चाहिएः-
दिन का चौघड़िया (दिल्ली)
चौघड़िया प्रारंभ अंत विवरण
लाभ 10:45 12:28 शुभ
अमृत 12:28 14:10 शुभ
शुभ 15:52 17:35 शुभ
रात्रि का चौघड़िया (दिल्ली)
चौघड़िया प्रारंभ अंत विवरण
लाभ 20:35 21:53 शुभ
शुभ 23:11 00:26 शुभ
अमृत 00:26 01:44 शुभ

पंचकूला मोरनी सामूहिक दुष्कर्म मामला।

मामले में 6 आरोपियों को कल पंचकूला पुलिस ने किया था गिरफ्तार।

आज सभी आरोपियों को कोर्ट में किया जाएगा पेश।

सभी 6 आरोपियों को अस्पताल में मेडिकल के लिए लाया गया।

उसके बाद पंचकूला अदालत में किया जाएगा पेश।

इनेलो में अब ओमप्रकाश चौटाला जी की घोषणाओं की कोई अहमियत नहीं -जवाहर यादव

इनेलो वाले मित्र यह कहते नहीं थकते कि उनके पार्टी के नेता जुबान के धनी हैं और जो कह देते हैं, उस पर कायम रहते हैं। उनकी इस गलतफहमी को इनेलो का मौजूदा नेतृत्व दूर करने में जुटा हुआ है। रविवार को बहादुरगढ़ में इस बात का सुबूत पेश किया गया।
पूर्व विधायक नफे सिंह राठी की इनेलो में वापसी करवाकर इनेलो नेताओं ने ओमप्रकाश चौटाला के उस एलान को ठेंगा दिखा दिया है जिसमें उन्होंने कहा था कि मुश्किल वक्त में पार्टी छोड़कर जाने वालों को किसी हालत में वापस नहीं लिया जाएगा। यही नहीं, ओमप्रकाश चौटाला ने तो ऐसे लोगों को गद्दार की उपाधि दी थी और कहा था कि ऐसे लोगों की वापसी की सिफारिश लेकर भी कोई कार्यकर्ता उन तक ना आए।
अभय चौटाला और अशोक अरोड़ा की मौजूदगी में नफे सिंह राठी की इनेलो वापसी दर्शाती है कि इस पार्टी में ओमप्रकाश चौटाला अब अप्रासांगिक हो गए हैं। अब उनकी बातों का कोई महत्व नहीं है। यह कुछ वैसा ही है जैसे 1990 से लेकर अपने जीवन के अंत तक स्वर्गीय चौधरी देवीलाल जी की अपनी पार्टी में स्थिति थी । इतिहास दोहराया जा रहा है।
यह नफे सिंह राठी के लिए भी सोचने का वक्त है कि जिस दल ने उनकी दशकों की निष्ठा को दरकिनार कर 2014 में उनकी टिकट काट दी थी और जिसके नेता ने उनके लिए गद्दार शब्द का इस्तेमाल किया था, वहां उन्हें अब क्या मिलेगा।
कमाल की बात यह भी है कि ओमप्रकाश चौटाला ने पार्टी छोड़कर जाने वालों को वापिस ना लेने की बात तिहाड़ जेल दिल्ली से हरियाणा में घुसते समय सबसे पहले बहादुरगढ़ में ही कही थी और उसके बाद प्रदेश के अलग अलग कोनों में अनेक बार पूरे जोरशोर से कही। इस बात को साल भी पूरा नहीं हुआ।जहां चौटाला जी ने दिल से यह ऐलान किया, सबसे पहले वहीं के नेता को ज्वाइन करवाकर इनेलो ने कहीं अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष के सीधे-सीधे अप्रासांगिक होने का जानबूझकर इशारा तो नहीं कर दिया ? आने वाला समय बताएगा चौटाला जी के शब्द इस प्रकार अपमानित होते रहेंगे या नहीं। बसपा से समझौता होने के बाद भी सता में नही आ रही तो इसके लिए क्या इनेलो गद्दारों( चौटाला जी के अनुसार ) को गले लगा के एक असफल प्रयास करेगी ?

सामूहिक दुष्कर्म मामले का राजनीतिकरण

गैंगरेप मामले के खिलाफ हरियाणा प्रदेश महिला कांग्रेस का प्रदर्शन।

हरियाणा प्रदेश महिला कांग्रेस की ओर से पंचकूला सेक्टर 1 स्थित माजरी चौंक पर प्रदर्शनकारी कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार के खिलाफ की जमकर नारेबाजी।

भाजपा सरकार के महिला सुरक्षा के खोखले दावों के खिलाफ किया गया प्रदर्शन।

आल इंडिया महिला कांग्रेस अध्यक्षा सुष्मिता देव व हरियाणा प्रदेश महिला कांग्रेस की अध्यक्षा सुमित्रा चौहान जी के नेतृत्व में भाजपा सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन।

साथ ही हरियाणा सीएम मनोहर लाल खट्टर की निकाली गयी शव यात्रा।

हरियाणा मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का फूंका पुतला।

और इसके बाद पंचकूला सेक्टर 1 स्थित डीसी ऑफिस का भी किया गया घेराव।

पोस्ट मैट्रिक छात्रवृति योजना को लेकर 25 व 26 को होगी सुनवाई

रोहतक, 23 जुलाई:

अनुसूचित जाति एवं पिछड़े वर्ग कल्याण विभाग द्वारा पोस्ट मैट्रिक छात्रवृति योजना के तहत जिन कालेजों एवं शिक्षण संस्थाओं ने वर्ष 2013-14 एवं 2014-15 के दौरान अनुसूचित जाति एवं ओबीसी के विद्यार्थियों के आवेदन चंडीगढ़ मुख्यालय भेजे गए थे। उन केसों की सुनवाई करने के लिए अब 25 व 26 जुलाई का दिन निर्धारित किया गया है।
अनुसूचितजाति एवं पिछडे वर्ग विभाग के निदेशक गीता भारती ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि संबंधित कालेज एवं शिक्षण संस्थान अपने विद्यार्थियों को लेकर निश्चित तिथि को निदेशक अनुसूचित जाति एवं पिछड़े वर्ग कल्याण विभाग हरियाणा चंडीगढ़ में उपस्थित होकर पोस्ट मैट्रिक छात्रवृति के अपने केसों का निपटारा करवाएं। उन्होंने अनुरोध किया है जिला में स्थित सभी कालेज एवं शिक्षण संस्थाओं के प्रबंधक 25 व 26 जुलाई को प्रात: 9 बजे चंडीगढ़ स्थित कार्यालय में उपस्थित होकर अनुसूचित जाति एवं ओबीसी के विद्यार्थियों को पोस्ट मैट्रिक छात्रवृति योजना का लाभ दिलवाना सुनिश्चित करें।
उन्होंने बताया कि यह पोस्ट मैट्रिक छात्रवृति योजना की अन्तिम सुनवाई है। इसके बाद कोई अवसर प्रदान नहीं किया जाएगा। इसलिए शिक्षण संस्थाओं एवं कालेजों के वर्ष 2013-14 एवं 2014-15 के विद्यार्थियों के लिए इस योजना का लाभ लेने का स्वर्णिम अवसर है।

बाग लगाओ अभियान के तहत जागरूक कार्यक्रम

रोहतक, 23 जुलाई:

उद्यान विभाग द्वारा बागवानी मिशन कायक्रम के तहत 25 जुलाई को महम में प्रात: 10 बजे बाग लगाओं अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। इस कार्यक्रम में किसानों को बाग लगाने के प्रति विस्तार से अवगत करवाया जायेगा।
उपायुक्त डॉ. यश गर्ग ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि उद्यान विभाग द्वारा बागवानी मिशन क्रियान्वयन इकाई कार्यक्रम के तहत वर्ष 2018-19 में बाग लगाओं अभियान चलाया है। इस अभियान से ज्यादा से ज्यादा किसानों को जोडऩे और अधिक से अधिक भूमि पर किसानों को बाग लगाने के लिए प्रेरित करने हेतु जागरूकता शिविरों का आयोजन किया जायेगा। इसके अलावा इन शिविरों में कृषि विभाग, पशुपालन, नाबार्ड तथा जिला ग्रामीण विकास अभिकरण द्वारा चलाई गई योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी जायेगी।
उपायुक्त ने बताया कि महम में आयोजित बाग लगाओं अभियान के तहत जागरूकता शिविर में जिला बागवानी अधिकारी, एचडीओ कमल कुमार, एचडीओ राकेश कुमार, मीनाक्षी सांगवान, डॉ. राजेश कुमार, डॉ. मोनिका शर्मा, माइक्रो इरिगेशन, प्लांट प्रोटैक्शन के साथ-साथ बागवानी व सब्जी की फसलों के उत्पादन बारे भी जानकारी दी जायेगी। शिविर में पशुपालन विभाग द्वारा क्रियान्वित योजनाओं के बारे में भी किसानों को जागरूक किया जायेगा।

पुरस्कार राशि के लिए जमा करवाए खातों की प्रति

रोहतक, 23 जुलाइ:

जिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा गतवर्ष 26 सितंबर से 3 अक्तूबर तक जिला में खेल महाकुम्भ प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया था। इस जिला स्तरीय खेल महाकुंभ में अव्वल रहने वाले खिलाडिय़ों को नकद पुरस्कार राशि प्रदान करने हेतु 25 जुलाई तक बैंक खातों की प्रति जमा करवाने के लिए मांगी गई।
खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी सुखवीर सिंह ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि 26 सितम्बर से 3 अक्तूबर 2017 तक जिला में 22 खेलों की जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया गया था। इस खेल प्रतियोगिता में अलग-अलग खेल वाइज प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाडिय़ों को नकद ईनाम की राशि प्रदान की जानी है। यह राशि खिलाडिय़ों के बैंक खातों में डाली जायेगी। जिन खिलाडिय़ों ने इस जिला स्तरीय खेल महाकुम्भ प्रतियोगिता में भाग लेते हुए प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया था वे खिलाडी अपने बैंक खाते की पासबुक की प्रति, बैंक खाता नम्बर आईएफएससी कोड सहित 25 जुलाई तक अवश्य जमा करवाय दें। ताकि उनके खातें में नकद ईनाम की राशि डलवाई जा सकें। उन्होंने बताया कि निश्चित तिथि तक जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी के सोनीपत रोड स्थित कार्यालय में अपने खेल संबधी प्रशिक्षकों के पास जमा करवाना सुनिश्चित करें।

ई-पोर्टल पर भेजे हाजिरी

रोहतक, 23 जुलाई:

जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि जिला के विभिन्न विभागों में कार्यरत सक्षम युवा मास के अंतिम कार्य दिवस पर अपनी हाजिरी ई-पोर्टल पर भेजना सुनिश्चित करें। जो सक्षम युवा निश्चित दिन तक अपनी हाजिरी नहीं भेजेंगे उन्हें गैर हाजिर ट्रीट किया जायेगा तथा केवल बेरोजगारी भत्ता ही जारी किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि सक्षम युवाओं के लिए अपनी हाजिरी ई-पोर्टल पर भेजना अनिवार्य किया गया है। लेकिन फिर भी सक्षम युवा ई-पोर्टल पर अपनी हाजिरी नहीं भेज रहे है। मुख्यालय पर एसीएस की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि यदि सक्षम युवा माह के अंतिम कार्य दिवस पर अपनी हाजिरी पोर्टल पर नहीं भेजते तो उन्हेें गैर हाजिर मानकर उनका केवल बेरोजगारी भत्ता ही जारी किया जाये। इसलिए जिला में कार्यरत सभी सक्षम युवाओं को निर्देश दिये जाते हे कि वे अपनी हाजिरी माह के अंतिम कार्य दिवस पर ई-पोर्टल पर भेजना सुनिश्चित करें। माह के अंतिम दिन कार्य दिवस पर ई-पोर्टल पर हाजिरी भेजने के बाद ही उन्हें सक्षम भत्ता प्रदान किया जायेगा। सभी विभागाध्यक्षों को भी इन आदेशों की पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये है।

ग्रामीण लोक अदालत का होगा आयोजन

रोहतक, 23 जुलाई:

जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण द्वारा आम नागरिकों को उनके मौलिक अधिकारों के बारे में जागरूक करने के लिए 29 जुलाई को जिला के गांव गुगा हैडी में ग्रामीण लोक अदालत एवं कानूनी जागरूकता शिविर का आयोजन किया जायेगा।
प्राधिकरण की सचिव एवं मुख्यन्यायिक दण्डाधिकारी सुकृति गोयल ने बताया कि प्राधिकरण के अध्यक्ष व जिला एवं सत्र न्यायाधीश संत प्रकाश के मार्ग दर्शन में जुलाई माह से कानूनी जागरूकता शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर सितम्बर माह तक ग्रामीण क्षेत्रों में नागरिकों को उनके अधिकारों के बारे में जागरूक करने के लिए लगाये जायेंगे। उन्होंने बताया कि इन शिविरों में पेनल अधिवक्ता दीपक कौशिक, मोनू मल्होत्रा, सोमी अहलावत तथा जितेंद्र सैनी को लगाया गया है। इसके अलावा शिविरों में पेरालिगल वोलेंटियर सुनील, विजय कुमार, सावित्री देवी तथा राजेश कुमार भी जागरूकता शिविरों में मौजूद रहकर लोगों को प्रमाण पत्र, ड्राईविंग लाईसेंस, राशन कार्ड बनवाने संबंधी आवश्यक जानकारी देंगे।
उन्होंने बताया कि प्राधिकरण द्वारा कई गांव में लिगल ऐड क्लीनीक भी चलाये जा रहे है। इनमें वोलेंटियर विस्तार से निशुल्क प्रदान की जाने वाली कानूनी सहायता बारे में जानकारी दें रहे है। उन्होंने बताया कि जिला के गांव बैंसी, भैणी महाराजपुर, किशनगढ़ तथा खरकड़ा में लिगल ऐड क्लीनिक के माध्यम से विस्तार से जानकारी दी जा रही है।
मुख्यन्यायिक दण्डाधिकारी ने बताया कि आगामी 5 अगस्त को बहलबा में मीनाक्षी सिवाच, 12 अगस्त को अजायब में अधिवक्ता परमजीत, 19 अगस्त को बेडवा में अधिवक्ता धर्मबीर सिंह तथा 26 अगस्त को भैणी महाराजपुर में अधिवक्ता मोनू मल्होत्रा लोगों को ग्रामीण लोक अदालत एवं कानूनी जागरूकता शिविर में जानकारी प्रदान करेंगे। इसी प्रकार सितम्बर माह में 2 सितम्बर को किशनगढ़ में अधिवक्ता सोमी अहलावत, 16 सितम्बर को सैमाण गांव में अधिवक्ता संदीप बंसल तथा 30 सितम्बर को सीसर खास में अधिवक्ता राजपाल अहलावत ग्रामीण लोक अदालत एवं कानूनी जागरूकता शिविरों का आयोजन करेंगे।