कारगिल विजय दिवस पर मंडी में होगा जिला स्तरीय समारोह: उपायुक्त

मण्डी 25 जुलाई, 2018:–

कारगिल विजय दिवस पर जिला स्तरीय समारोह मंडी के सेरी मंच पर 26 जुलाई, 2018 को आयोजित किया जा रहा है, जिसमें मंडी के सासंद श्री रामस्वरूप शर्मा सहित विभिन्न जन प्रतिनिधि व भूतपूर्व सैनिक भाग लेंगे। समारोह की तैयारियों पर एक बैठक का आयोजन आज यहां उपायुक्त श्री ऋग्वेद ठाकुर की अध्यक्षता में उपायुक्त कार्यालय में किया गया।
बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि देश की अखंडता एवं सम्मान की रक्षा हेतु अपने प्राण न्यौछावर करने वाले कारगिल शहीदों की याद में प्रतिवर्ष 26 जुलाई को विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के निर्णय अनुसार इस अवसर पर जिला स्तर के साथ-साथ उपमंडल व खंड स्तर पर भी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि जिला स्तरीय कार्यक्रम के अंतर्गत मंडी स्थित शहीद पार्क में कारगिल के वीरों को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी। इसके अतिरिक्त कारगिल शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस अवसर पर देश के गौरवमय इतिहास की रक्षा हेतु शपथ दिलाई जाएगी और देशभक्ति से परिपूर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा।
उन्होंने संबंधित विभागों से समारोह को सफल बनाने के लिए सभी तैयारियां पूर्ण करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि समारोह के आयोजन में भूतपूर्व सैनिक लीग का भी सक्रिय सहयोग रहेगा। उन्होंने सभी भूतपूर्व सैनिकों, वीर नारियों व समस्त जनता से आग्रह किया कि वे समारोह में पधार कर इसकी शोभा बढ़ाएं।
बैठक में अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी श्री राजीव कुमार, सहायक आयुक्त राज किशन, उप निदेशक, सैनिक कल्याण एस.के. कौंडल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व भूतपूर्व सैनिक लीग के पदाधिकारी उपस्थित थे।

डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम पर डेरा प्रबंधक रंजीत हत्या मामले में आज हुई सुनवाई

डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम पर डेरा प्रबंधक रंजीत हत्या मामले में आज हुई सुनवाई।

पंचकूला स्थित हरियाणा की विशेष सीबीआई अदालत में हुई सुनवाई।

मुख्य आरोपी राम रहीम विडिओ कॉन्फ्रेंसिंग से हुआ सीबीआई कोर्ट में पेश।

वहीं मामले के अन्य आरोपी जसबीर,शब्दिल,इन्द्रसेन,अवतार और कृष्ण प्रत्यक्ष रूप से सीबीआई कोर्ट में हुए पेश।

आज मामले की सुनवाई के दौरान बचाव पक्ष ने 18 गवाहों की लिस्ट दाखिल की।

जिसे सीबीआई कोर्ट ने मंजूर कर दिया।

इस मामले की अगली सुनवाई अब
27 जुलाई को होगी।

वहीं 27 जुलाई को सीबीआई कोर्ट ने गुरमीत राम रहीम पर डेरा प्रबंधक रंजीत सिंह की हत्या व पत्रकार रामचंद्र छत्रपति की हत्या दोनो मामलों के गवाहों की होगी गवाही।

50 वर्षीय नूर मोहम्मद गायों को बचते हुए रेल गाड़ी की चपेट में आया

 

अंबाला कालका रेलमार्ग पर मंगलवार शाम डेराबस्सी के जनेतपुर के समीप ट्रैक पार कर रही गउयों को बचाने के प्रयास में उनका चरवाहा ट्रेन की चपेट में आ गया। चरवाहे के अलावा उसकी पांच गायें भी ट्रेन की चपेट में आकर मारी गईं। मृतक चारवाहे की पहचान 50 वर्षीय नूर मोहम्मद पुत्र बोहिया खान वासी गांव रेहणा, रायपुर रानी के तौर पर हुई है। रेलवे पुलिस ने कार्रवाई शुरु कर दी है।

जानकारी मुताबिक रेलवे पुलिस, लालडू को हादसे की जानकारी शाम छह बजे लगी। रेलवे पुलिस इंचार्ज रामपाल ने बताया कि नूर मोहम्मद अपनी करीब 50 गायों के झुंड के साथ जवारहपुर के नजदीक अस्थायी डेरा डाले हुए था। गायों के झुंड को ट्रैक पार कराते समय अचानक ट्रेन आ गई। चरवाहा उन्हें बचाने के प्रयास उनके पीछे दौड़ा परंतु इस बीच वह खुद भी ट्रेन की चपेट में आ गया। हादसे में ट्रैक पार कर रही पांच गायें भी ट्रेन की चपेट में आकर कट गईं। नूर मोहम्म्द उस समय अकेला ही था जबकि उसके साथी की सूचना पर रेहना गांव से आए लोगों ने बताया कि नूर मोहम्मद ऊंचा सुनता था। इसी वजह से शायद उसे ट्रेन के आने का समय रहते पता नहीं चल सका। बहरहाल, रेलवे पुलिस ने शव को डेराबस्सी सिविल अस्पताल में मॉर्चरी में रखवा दिया है जहां बुधवार को पोस्टमार्टम किया जाएगा जबकि मरी हुईं गायें हटाकर उन्हें दफनाने की तैयारी की जा रही है।

ऊर्जा संरक्षण में उत्कृष्ट योगदान करने वालों को मिलेंगे लाखों के पुरस्कार-डॉ. यश गर्ग


विभिन्न श्रेणियों में तीन लाख रुपये तक के नकद पुरस्कार मिलेंगे


रोहतक, 25 जुलाई: ऊर्जा संरक्षण के क्षेत्र में उत्कृष्ट सहयोग व सराहनीय कार्य करने वाले बड़े एवं छोटे उद्योगों, सरकारी व अर्धसरकारी भवनों, नगरपालिका, नगर परिषदों, सरकारी अस्पतालों, शिक्षण संस्थानों, वाणिज्यिक भवनों, ऊर्जा दक्षता ब्यूरो के तहत स्टार रेटिंग भवनों तथा व्यक्तिगत श्रेणी में लाखों रुपये के पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। इसके लिए अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय में निर्धारित प्रफोर्मा में आवेदन किया जा सकता है।
उपायुक्त डॉ. यश गर्ग ने बताया कि नवीन व नवीकरणीय ऊर्जा विभाग के माध्यम से ऊर्जा का संरक्षण करने वालों, जिन्होंने नवीन व नवीकरणीय ऊर्जा के संयंत्रों व उपकरणों को प्रोत्साहित करने के लिए तथा ऊर्जा संरक्षण के क्षेत्र में नये-नये कार्य, खोज व तकनीक विकसित करने में सहयोग किया हो, को प्रतिवर्ष की भांति इस साल भी नकद पुरस्कार, प्रशंसा-पत्र व शील्ड देकर सम्मानित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि योजना के तहत एक मैगावाट से अधिक लोड वाले बड़े उद्योगों को प्रथम पुरस्कार के रूप में 3 लाख रुपये व द्वितीय पुरस्कार के रूप में 2 लाख रुपये का पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। इसी प्रकार एक मैगावाट से कम लोड वाले छोटे उद्योगों को प्रथम पुरस्कार 2 लाख रुपये तथा द्वितीय पुरस्कार एक लाख रुपये दिया जाएगा।
व्यावसायिक भवनों की श्रेणी में शॉपिंग माल, प्लाजा, होटल, अस्पताल, कॉरपोरेट, रिसॉर्ट आदि जिनमें एलईईडी, ग्रीन बिल्डिंग, गृृहा रेटिड या ईसीबीसी अनुसार भवन बना हो तथा जिनका कुल लोड एक मेगावाट या अधिक हो, ऐसे उर्जा के लिए प्रथम पुरस्कार 2 लाख रुपये तथा द्वितीय पुरस्कार एक लाख रुपये दिया जाएगा। इसी श्रेणी के भवनों, जिनका लोड एक मेगाावाट से कम हो, को प्रथम पुरस्कार एक लाख रुपये तथा द्वितीय पुरस्कार 50 हजार रुपये दिया जाएगा।
पांच हजार वर्गफुट क्षेत्र में बने तथा 500 किलोवाट से अधिक लोड वाले सरकारी भवनों की श्रेणी, जिनमें एलईईडी, ग्रीन बिल्डिंग, गृहा रेटिड या ईसीबीसी अनुसार हों, को उर्जा संरक्षण के लिए प्रथम पुरस्कार 2 लाख रुपये, तथा द्वितीय पुरस्कार एक लाख रुपये दिया जाएगा। इसी श्रेणी के 500 किलोवाट से कम के भवनों को प्रथम पुरस्कार एक लाख रुपये व द्वितीय पुरस्कार 50 हजार रुपये दिया जाएगा।
उपायुक्त ने बताया कि सस्ंथागत, सगंठन व रिहायशी भवनों की श्रेणी में, 30 किलोवाट से अधिक लोड वाले निजी स्कूल, महाविद्यालय, शिक्षण विश्वविद्यालय, सरकारी सहायता प्राप्त स्कूल, महाविद्यालय, विश्वविद्यालय एवं संगठन को प्रथम पुरस्कार 2 लाख रुपये व द्वितीय पुरस्कार एक लाख रुपये दिया जाएगा। इसी क्रम में 50 किलोवाट से अधिक लोडधारक आवासीय भवन या सोसायटी को 50 हजार रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा। नवोत्थान, नई तकनीक, नवोत्थान प्रचार के साथ आरएंडडी परियोजनाएं, उर्जा संरक्षण में अनुसंधान एवं नवाचार, उर्जा दक्षता, उपशिष्ट उर्जा एवं उर्जा नवीकरणीय उर्जा क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों, सस्थाओं को प्रथम पुरस्कार 2 लाख रुपये व द्वितीय पुरस्कार एक लाख रुपये दिया जाएगा।

ग्रामीण विकास के लिए सहायक तरूण योजना का प्रशिक्षण शिविर

फ़ाइल फोटो


रोहतक, 25 जुलाई:

ग्रामीण विकास के लिए सहायक तरूण योजना के प्रशिक्षण शिविर के तीसरे दिन हरियाणा नवयुवक कला संगम के डारेयक्टर जसफूल सिंह ने किया। स्थानीय खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी के कार्यालय में आयोजित इस प्रशिक्षण शिविर में सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए ग्रवित स्वयं सेवकों को तैयार किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि प्रशिक्षित ग्रवित महम के नागरिकों के साथ मिलकर 16 से 31 अगस्त तक आयोजित किये जाने वाले स्वच्छता पखवाड़े में भाग लेकर महम को स्वच्छ बनाने का कार्य करेंगे। इसके अलावा पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में भी पूरी तन्मयता से कार्य करते हुए महम को हरा-भरा बनाने में बढ़ चढकऱ भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि जन शिक्षण संस्थाओं रोहतक एवं हरियाणा नवयुवक कला संगम तथा प्राइड ऑफ इंडिया सहित तीनों संस्थाएं महम उपमंडल के चहुमुखी विकास में भी अग्रणी भूमिका निभायेंगे।
स्वच्छ भारत मिशन के जिला समन्वयक अशोक कुमार ने शिविर में स्वच्छता के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हमें व्यक्तिगत स्वच्छता के साथ-साथ सामजिक स्वच्छता को भी अपनाना चाहिए। तभी हम पूर्ण रूप से स्वच्छ रहकर अनेक बीमारियों से निजात पा सकते है। महिला एवं बाल विकास विभाग की सुपरवाईजर प्रीति ने विभाग द्वारा क्रियान्वित योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि आज समाज में बेटियां बोझ नहीं बल्कि हर क्षेत्र में आगे बढकर समाज का नेतृत्व कर रही है। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा बेटियों के लिए अनेक योजनाएं क्रियान्वित की जा रही है।
ग्रवित स्वयं सेवक इन योजनाओं का लाभ दिलाने में मद्दगार साबित होंगे। हरियाणा ग्रामीण विकास संस्थान नीलो खेड़ी से आरसी पुनिया ने चरित्र निर्माण पर मार्ग दर्शन करते हुए कहा कि हमें सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में कार्य करते हुए बेहतर चरित्र निर्माण बनाने पर बल देना चाहिए। ताकि समाज को सभ्य एवं संस्कारवान बनाकर राष्ट्र व देश के निर्माण में अहम भूमिका निभा सकें।
जिला कार्यक्रम अधिकारी विजय रोहिल्ला ने ग्रवित से जुडऩे का लाभ विस्तार से चर्चा की। मास्टर ट्रेनर सुनील तोमर ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा क्रियान्वित एवं राष्ट्रीय आजीविका मीशन के बारे में अवगत करवाया। इस अवसर पर सभी पदाधिकारियों ने पौधारोपण किया और सभी को पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलवाई। ब्लॉक हेड वेदपाल भी मौजूद थे।

जवाहर नवोदय विद्यालय घुसकानी में कक्षा छह के प्रवेश परीक्षा परिणाम घोषित

रोहतक, 25 जुलाई:

जवाहर नवोदय विद्यालय घुसकानी में कक्षा छह में प्रवेश हेतु आयोजित परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है। पास परीक्षार्थी अपने आवश्यक कागजात एवं प्रपत्रों की जांच करवाकर प्रवेश प्रक्रिया में शामिल हो सकते है।
जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि घुसकानी स्थित विद्यालय में कक्षा छह में 80 विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जायेगा। इसके लिए पास विद्यार्थियों को फोन व डाक द्वारा सूचित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि पास विद्यार्थी जवाहर नवोदय विद्यालय घुसकानी की वेबसाईट पर अपने रोल न बर चैक कर सकते है।

सांस्कृतिक कार्यशाला का आयोजन


रोहतक, 25 जुलाई: खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग द्वारा दस दिवसीय सांस्कृतिक कार्यशाला का आयोजन किया गया। स्थाननीय सुनारियां कला स्थित मानव रचना ग्लोबल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में आयोजित इस सांस्कृतिक कार्यशाला में 500 से अधिक स्कूली छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढकऱ भाग लिया।
कार्यक्रम के समापन अवसर पर जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी सुखबीर सिंह ने सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवं स्मृतिचिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा के साथ-साथ सांस्कृतिक गतिविधियों में भाग लेकर जीवन का सर्वांगीण विकास करना चाहिए और प्रत्येक क्षेत्र में निपुण होने के लिए प्रयासरत रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी जीवन के बाद किसी भी क्षेत्र में कार्य करने का मौका मिले तो सफलता अवश्य ही उनके कदम चुमेगी।
खेल अधिकारी ने कहा कि विभाग द्वारा इस तरह विद्यार्थियों के लिए सांस्कृतिक कार्यशालाओं का आयोजन करके उन्हें बहुप्रतिभा का धनी बनाने का कार्य किया जा रहा है। लगातार दस दिन तक चलने वाली इस कार्यशाला में विद्यार्थियों ने प्रतिदिन नृत्य व संगीत का अभ्यास करते हुए अपनी संस्कृति से रूबरू हुए। विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की कड़ी में भंगड़ा व गिद्दा प्रस्तुत कर सभी को भावविभोर कर दिया।
इस अवसर पर स्कूल के निदेशक सुधीर, प्राचार्य धर्मबीर, नृत्य विशेषज्ञ लीला सैनी, गुलाब सिंह, दलेल सिंह, सतीश कुमार सहित विद्यालय स्टाफ मौजूद रहा है।

उत्कृष्ट व सराहनीय सेवाओं के लिये हरियाणा पुलिस के 96 पुलिस अधिकारी व कर्मचारी होंगे सम्मानित

चंडीगढ, 25 जुलाई –

फ़ाइल फोटो

हरियाणा के राज्यपाल प्रो0 कप्तान सिंह सोलंकी 27 जुलाई को यहां राजभवन में आयोजित किए जाने वाले अलंकरण समारोह में हरियाणा पुलिस के 96 पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को उनकी उत्कृष्ट व सराहनीय सेवाओं के लिये सम्मानित करेंगे। इस समारोह में वर्ष 2014 से 2017 तक के पदक प्रदान किए जाएंगे। यह जानकारी आज यहां हरियाणा पुलिस मुख्यालय के प्रवक्ता ने दी।
प्रवक्ता ने आगे जानकारी देते हुये बताया कि पुलिस महानिरीक्षक गुप्तचर विभाग श्री अनिल कुमार राव तथा उप-पुलिस महानिरीक्षक श्री सतेन्द्र कुमार गुप्ता को पुलिस में बहादुरी सेवाओं के लिये सम्मानित किया जाएगा।
प्रवक्ता के अनुसार पुलिस महानिदेषक श्री शील मधुर, अतिरिक्त पुलिस महानिदेषक श्री पी0 के अग्रवाल, सुधीर चैधरी, डा0 आर0 सी0 मिश्रा, शत्रुजीत सिंह कपूर, ओ0पी0 सिंह, अजय सिंघल तथा अतिरिक्त पुलिस महानिदेषक ; सेवानिवृत द्ध राजबीर सिंह देषवाल को उनकी विषिष्ट सेवाओं के लिये राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया जायेगा।
प्रवक्ता ने आगे बताया कि इसी के साथ साथ पुलिस महानिदेषक श्री के0पी0 सिंह, बी0 के0 सिन्हा, अतिरिक्त पुलिस महानिदेषक आलोक कुमार मितल, पुलिस महानिरीक्षक चारू बाली, सुभाष यादव, डा0 एम0 रवि किरण, संजय कुमार तथा राजिन्द्र कुमार, उप-पुलिस महानिरीक्षक षिबास कविराज, वाई0 पूरण कुमार, पुलिस अधीक्षक अषोक कुमार, ओम प्रकाष, कीर्तपाल सिंह, कुलदीप सिंह,राजेष कुमार दुग्गल, सुरेन्द्र पाल सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बलबीर सिंह ; सेवानिवृत द्ध, रमेष पाल ; सेवानिवृत द्ध ,उप- पुलिस अधीक्षक मोहिन्द्र पाल ; सेवानिवृत द्ध,अनूप सिंह ; सेवानिवृत द्ध, दलबीर सिंह; सेवानिवृत द्ध, विरेन्द्र सिंह, सुरेन्द्र सिंह; सेवानिवृत द्ध, दलीप कुमार; सेवानिवृत द्ध, उदय राज सिंह तनवर, धर्मवीर, सुरेष चन्द, शकुन्तला देवी, हिषम सिहं तथा अजय कुमार को उनकी सराहनीय सेवाओं के लिये पुलिस पदक सम्मानित किया जायेगा।
इसके अतिरिक्त निरीक्षक श्री रामबीर सिंह; सेवानिवृत द्ध,लाल सिंह; सेवानिवृत द्ध,कमल सिंह; सेवानिवृत द्ध,ज्योती शील ; सेवानिवृत द्ध,अनूप सिंह ;सेवानिवृतद्ध,राजरूप सिंह; सेवानिवृतद्ध,अमर सिंह; सेवानिवृत द्ध,वतन सिंह,राजपाल सिंह, विजयपाल, अजाद सिंह, अष्वनी कुमार, मलकीयत सिंह, सत्यबीर सिंह,सतपाल, उमेद सिंह, बलराज सिंह, सुरेन्द्र सिंह, ओ0 आर0 पी0 निरीक्षक विरेन्द्र सिंह तथा ओ0 आर0 पी0 निरीक्षक इद्रपाल सिंह को भी इनकी सराहनीय सेवाओं के लिये पुलिस पदक से सम्मानित किया जायेगा।
सराहनीय सेवाओं के लिए सम्मनित होने वालों में उप-निरीक्षक श्री देवेन्द्र सिंह, रामकरण, सुषील कुमार, राजीव मोहन, सुल्तान सिंह, हरबिलास सिंह,सिकन्द्र लाल, बलदेव कृष्ण, रमेष चन्द, विनोद कुमार, हरि राम, गुरविन्द्र सिंह,रणजीत सिंह, किरपाल सिंह ओ0 आर0 पी0 उप-निरीक्षक जगबीर सिंह, ओ0 आर0 पी0 उप-निरीक्षक जितेन्द्र सिंह तथा ओ0 आर0 पी0 उप-निरीक्षक सतपाल सिंह भी शामिल है।
प्रवक्ता ने आगे बताया कि इस अवसर पर सहायक उप-निरीक्षक श्री मनोज कुमार, राम कुमार, देवी लाल, जसबीर सिंह, शमषेर सिंह, मोहन सिंह, इन्द्र दीप सिंह, महिला सहायक उप-निरीक्षक सीमा गुप्ता, जनक कुमारी, सुखजिन्द्र पाल कौर, ई0 ए0 एस0 आई0 सुरेष चन्द, गुरमीत सिंह, कुलबीर सिंह, प्रदीप कुमार, सुरेन्द्र सिंह, भगीरथ, रविन्द्र कुमार, भगवान दास, राजबीर सिंह तथा नरेष कुमार को भी उनकी सराहनीय सेवाओं के लिये पुलिस पदक से नवाजा जायेगा।

नागपुर निगम चुनाव में भाजपा ने परचम फहराया

नागपुर।

भाजपा ने नागपुर में अपना वर्चस्व कायम रखा है हालांकि नागपुर की पारशिवनी नगर पंचायत अध्यक्ष पद पर शिवसेना ने कब्जा जमाया है। जबकि वानाडोंगरी नगर परिषद अध्यक्ष पद भाजपा को मिला है। मंगलवार को राज्य चुनाव आयोग ने दोनों नगर निकाय के चुनाव परिणाम घोषित किए। इसके अनुसार पारशिवनी नगर पंचायत की 17 सीटों में से भाजपा को 11 सीटों पर जीत मिली है। शिवसेना ने  4 और कांग्रेस ने 2 सीट पर जीत दर्ज की है। वहीं वानाडोंगरी नगर परिषद की 21 सीटों में से भाजपा 19 सीटों पर विजयी हुई है। राष्ट्रवादी कांग्रेस 1 और निर्दलीय को 1 सीट पर जीत मिली है।

तहसील बनने के बाद वानाडोंगरी नगर परिषद में पहली बार हुए चुनाव में भाजपा को एकतरफा जीत हासिल हुई है। क्षेत्र की जनता ने नगराध्यक्ष के साथ ही 19 नगरसेवक भाजपा के चुनकर दिए। राकांपा, कांग्रेस आघाड़ी की उम्मीदवार को 270 मतों से भाजपा की नगराध्यक्ष उम्मीदवार वर्षा शहाकार ने हराकर जीत हासिल की। वहीं 10 प्रभाग के कुल 21 नगरसेवकों में से 19 नगरसेवक भाजपा, एक राकांपा तथा एक अपक्ष नगरसेवक चुनकर आए। इस जीत को विधायक मेघे ने भाजपा कार्यकर्ता व क्षेत्र की जनता की जीत करार दिया है। उन्होंने विकास तेज गति से करने का भरोसा भी दिया है।

पारशिवनी नगर पंचायत के 17 वार्ड सदस्यों के लिएए 68 उम्मीदवार और नगराध्यक्ष पद के लिए 4 उम्मीदवार मैदान में थे। शिवसेना के पूर्व विधायक आशीष जयस्वाल की रणनीति सफल हुई जिसके चलते कम सीट जीतने के बावजूद नगराध्यक्ष पद पर शिवसेना की प्रतिभा कुंभलकर विजयी हुईं। कुंभलकर को 2 हजार 440 वोट मिले। जबकि उनकी प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस की सुनीता डोमकी को 2 हजार 229 वोट मिले। कुंभलकर 211 वोटों से विजयी रहीं और नगर पंचायत अध्यक्ष पद पर शिवसेना का परचम लहरा गया।

2 Punjab IPS  empanelled for the post of Joint Secretary

 

Punjab IPS  Rai &  Rao empanelled for the post of Joint Secretary/ Equivalent  at Centre

Chandigarh , July 25 , 2018 : Union Government has approved the empanelment of Punjab IPS officers A S Rai and  G Nagehwara Rao to hold post of  Joint Secretary/ Equivalent  at Centre. Mr.  Rai ,presently posted as IG Patiala  Range is 1994 batch IPS.1995 batch Mr. Rao is posted as Director ,Vigilance Bureau , Punjab.

The list includes 1994 batch Punjab cadre IPS A S Rai and 1995 batch officer Gollapalli Nageswara Rao  is posted as Director ,Vigilance. Total 20 IPS offices of 1987, 1989, 1990, 1991, 1992, 1994 and 1995 batches have been empanelled to hold  the post of Joint Secretary/ Equivalent  at Centre.