“मैं चीजों को तत्काल बदलने के लिए जादू नहीं कर सकता हूं” कुमारस्वामी


बीजेपी की ओर से गठबंधन को ‘नापाक’ और लोगों के साथ धोखा बताने पर उन्होंने कहा कि उनको डर है कि चुनाव फिर हो सकते हैं जो निराधार है

कुमार स्वामी ने मनोहन सिंह के ब्यान की याद ताज़ा कार्वा दी जहां उन्होने जादू की छड़ी का उल्लेख करते हुए अपनी असमर्थता जताई थी.


कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने सोमवार को कहा कि उन्हें राज्य के विभिन्न मुद्दों का निपटारा करने के लिए समय चाहिए. उन्होंने कहा, ‘अजीब परिस्थितियों में इस सरकार का गठन हुआ है. मुझे वक्त चाहिए. मैं चीजों को तत्काल बदलने के लिए जादू नहीं कर सकता हूं.’

उन्होंने राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान विधायकों द्वारा उठाए गए सिंचाई परियोजना से लेकर अवैध बालू खनन और अन्य मुद्दों का हवाला दिया. चर्चा के दौरान कुमारस्वामी और विपक्ष के नेता बीएस येदियुरप्पा के बीच जबर्दस्त तकरार हुई. येदियुरप्पा ने सरकार बनाने के लिए कांग्रेस-जेडी (एस) गठबंधन की आलोचना की.

कुमारस्वामी ने कहा कि सरकार ने इंसानियत के साथ समाज के हर तबके की मदद के लिए काम करना शुरू कर दिया है. बीजेपी की ओर से गठबंधन को ‘नापाक’ और लोगों के साथ धोखा बताने पर उन्होंने कहा कि उनको डर है कि चुनाव फिर हो सकते हैं जो निराधार है. उन्होंने कहा, ‘गठबंधन सरकार बनी रहेगी और प्रभावी तरीके से सरकार के लिए काम करेगी.’

कुमारस्वामी ने कहा कि उनकी गठबंधन की सरकार के पास बहुमत है और ना कि सिर्फ 37 जेडी (एस) विधायक हैं. उन्होंने कहा कि 2006 में जब जेडी (एस)-बीजेपी की सरकार थी, सबसे बड़ी पार्टी होने के बावजूद बीजेपी ने मुख्यमंत्री बनने के लिए उन्हें समर्थन दिया था. क्या तब लोकतंत्र की हत्या नहीं हुई थी?

कुमारस्वामी ने कहा, ‘कोई भी यह दावा नहीं कर सकता था कि मैं मुख्यमंत्री बन सकता हूं. यहां तक कि मैं भी नहीं. क्योंकि स्थिति इस तरह की थी, लेकिन फैसले लिए गए और मैंने प्रभार संभाला. इसलिए मैं खुद को परिस्थितियों की पैदाइश कहता हूं.’

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply