हैमलटा द्वारा अपनी मांगों को लेकर 5 जून से हड़ताल

चंडीगढ 3 जून 2018 :

हरियाणा मैडीकल लैबोरेट्री टैक्निशयन वैलफेयर एसोसिएशन (हैमलटा)द्वारा अपनी मांगों को लेकर व लैब रिपोर्ट पर एम.बी.बी.एस.डाक्टर के काऊंटर साइन करवाने की थोपी गई शर्त को लेकर प्रदेश केे सभी लैब संचालक 5 जून से हड़ताल पर जा रहे हैं। हैमलटा के प्रदेश अध्यक्ष रमेश अहलावत ने बताया कि इस दौरान प्रदेश में चल रही सभी लैब में कार्य बंद रखा जाऐगा। वहीं क्लीनीकल लैबोरेट्री एसोसिएशन आफ इंडीया के राष्टीय सचिव मनोज यादव ने कहा कि हरियाणा द्वारा की जा रही स्ट्राईक में राजस्थान, छतीसगड़, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश सहित पूरा भारत हैमलटा के समर्थन में अपने-अपने राज्यों में अपनी लैब बंद कर हरियाणा का समर्थन करेंगे। ऐसे हालत में जब किसानों के विरोध के कारण पहले से ही देश व प्रदेश के लोग परेशान हैं तो 5 जून के बाद उक्त हड़ताल के बाद जनता के सामने आने वाली परेशानियों में काफी इजाफा होगा।

हरियाणा मैडीकल लैबोरेट्री टैक्निशयन वैलफेयर एसोसिएशन (हैमलटा)के अध्यक्ष रमेश अहलावत ने  खास बातचीत में बताया कि लैब रिपोर्ट पर एम.बी.बी.एस.डाक्टर के काऊंटर साइन करवाने के तुगलकी फरमान से हम सभी परेशान हैं। सरकार को बार-बार फैसला वापिस लेने व लैबोरेट्री संचालन के लिए अलग से कौंसिल बनाने की मांग की गई लेकिन सरकार ने आश्वासन के सिवाय कुछ नहीं दिया। इसी मुद्दे को लेकर हैमलटा की एक आपात बैठक 20 मई को सिरसा में हुई थी। जिसमें 5 जून के बाद हड़ताल पर जाने का फैसला लिया गया था। मीडिय़ा व ज्ञापन के माध्यम से सरकार को चेतावनी दी गई थी कि सरकार अपने फैसले को वापसि लेते हुए हमारे कारोबार को बचाने के लिए कुछ करे लेकिन सरकार ने इस तरफ कोई ध्यान नहीं दिया। जिसके बाद कैथल में हड़ताल को लेकर रूपरेखा तैयार हुई व हिसार बैठक में संघर्ष को अंतिम रूप दिया गया। उन्होंने कहा कि 5 जून को सभी लैब संचालक जिला स्तर पर शातिंपूर्वक प्रदर्शन करेंगे, इस दौरान अगर सरकार ने उनकी बात नहीं सुनी तो पूरे देश के लैब संचालक पंचकुला कूच करेंगे और जब तक उनकी बात नहीं सुनी जाती शातिंपूर्वक तरीके से उनका विरोध जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी लैब संचालक एसोसिएशन के बैनर तले एकजूट हैं। कोई भी लैब संचालक एम.बी.बी.एस.डाक्टर को हायर नहीं करेगा। वहीं क्लीनीकल लैबोरेट्री एसोसिएशन आफ इंडीया के राष्टीय सचिव मनोज यादव ने इस बारे में  बताया कि अकेला हरियाणा ही नहीं पूरा भारत इस संघर्ष में हरियाणा के साथ खड़ा है। 5 जून के बाद हरियाणा सहित पूरे भारत में अनिश्चतकालिन हड़ताल की जा रही है। यह हड़ताल तब तक समाप्त नहीं होगी जब तक डी.एम.ली.टी. को उनके अधिकार वापिस नहीं मिल जाते। उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में सरकारी फरमान से लाखों लोग बेरोजगार होने के कगार पर पहुंच चुके हैं लेकिन सरकार कार्पोरेट घरानों के हाथों में खेल रही है।

अनिल विज ने किया 5.50 करोड़ की एम् आर आई मशीन का उद्घाटन किया

स्वास्थ्य, खेल एवं युवा कार्यक्रम मंत्री अनिल विज ने आज रोटरी कैंसर एवं जनरल अस्पताल अम्बाला छावनी में स्थापित की गई एमआरआई मशीन का उद्घाटन किया। समाज सेवियों के सहयोग से 5.50 करोड़ रुपए की लागत से स्थापित यह मशीन जर्मनी की सीमंस कम्पनी द्वारा तैयार की गई है, जिसमें शरीर के अन्य अंगो की जांच के साथ-साथ ब्रैस्ट कैंसर की जांच की सुविधा भी उपलब्ध होगी। दिल्ली के एम्स अस्पताल के बाद यह दूसरी मशीन है, जो अम्बाला छावनी के इस अस्पताल में स्थापित की गई है।स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने भी अस्पताल में सुविधाओं के विस्तार के लिए अपने स्वेच्छिक कोष से 10 लाख रुपए की अनुदान राशि देने की घोषणा की। इससे पूर्व भी स्वास्थ्य मंत्री दो बार 10-10 लाख रुपए की अनुदान राशि इस अस्पताल की सुविधाओं के लिए उपलब्ध करवा चुके हैं। अनिल विज ने रोटरी क्लब द्वारा समाज सेवा के क्षेत्र में किए जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इन प्रयासों में समर्पित समाज सेवक डा0 जयदेव की सोच भी महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रही है। उन्होंने डा0 जयदेव की समाज सेवा और त्याग भावना की सराहना करते हुए कहा कि समाज में बहुत कम व्यक्ति ऐसे हैं, जो घरेलू जिम्मेदारियों के साथ-साथ समाज की सेवा के लिए समर्पित रहते हैं। उन्होंने कहा कि अम्बाला छावनी की जनता को भी एक ऐसे श्रेष्ठ पुरूष की सेवाएं उपलब्ध हैँ, जो व्यक्तिगत सोच से उपर उठकर समाज सेवा को महत्व देते हैं। उन्होंने कहा कि अच्छे विचारों को पनपने के लिए उपजाऊ भूमि की आवश्यकता होती है और अम्बाला छावनी में यह भूमि डा0 जयदेव जैसे समाज सेवियों के रूप में ऐसे विचारों को विकसित करने में महत्वपूर्ण योगदान दे रही है।

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि चिकित्सा जगत नें वैद्य चिकित्सा पद्धति की उस तकनीक से, जिसमें नब्ज देखकर रोगों की पहचान की जाती थी, आधुनिक रोग जांच तकनीकों तक का लम्बा सफर तय किया है। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में हर प्रकार की बीमारियों की जांच के लिए तकनीक उपलब्ध है और यह सराहनीय प्रयास है कि रोटरी क्लब द्वारा कैंसर अस्पताल अम्बाला छावनी में सभी नवीनतम चिकित्सा तकनीको का प्रयोग किया जा रहा है। उन्होंने इस मशीन की स्थापना के लिए 3 करोड़ रुपए का दान देने वाले स्वर्गीय तारा चंद जगाधरी के परिजनों, लगभग 1.50 करोड़ रुपए का सहयोग देने वाले डा0 रवि बंसल और 30 लाख रुपए का योगदान देने वाली दिल्ली निवासी श्रीमती मधु अग्रवाल की त्याग और दान भावना को नमन करते हुए कहा कि ऐसे युग में जहां व्यक्तिगत सुखों के लिए जायज और नाजायज तरीकों से धन इक्ट्ठा करने की होड लगी है, इस तरह की दान भावना होना पूरे समाज के लिए अनुकरणीय है। उन्होंने कहा कि दान देने की भावना तो बहुत से लोगों में होती है लेकिन दान का सही प्रयोग होने का विश्वास न होने पर यह संभव नही हो पाता। उन्होंने कहा कि इस विश्वास को रोटरी क्लब अम्बाला छावनी की टीम विशेषकर डा0 जयदेव ने विकसित किया है। इस अवसर पर तहसीलदार राजेश पूनिया, रोटरी कैंसर एवं जनरल अस्पताल के चेयरमैन डा0 जयदेव गुप्ता, नवनियुक्त चेयरमैन नलिनी गुप्ता, शुभ आदेश मित्तल, रोटरी के अध्यक्ष आर.के. शर्मा, डा0 पुनीत गुप्ता, के.के. जैन, ए.डी. गांधी, योगेश चंद गुप्ता, दीप चंद गुप्ता, डा0 वाईपी दास, मीडिया सलाहकार डा0 अनिल दत्ता, अनुभव अग्रवाल, डा0 सुशील कुमार, अनूप चोपड़ा, सतपाल ढल्ल, डा0 कार्तिक मित्तल, डा0 देशबंधु, डा0 विनय मल्होत्रा, डा0 विवेकशील मल्होत्रा, पटना के पूर्व डिस्ट्रीक गवर्नर सी.खंडेलवाल सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

जज साहिल यादव व एडवोकेट राजीव कुमार की सडक हादसे में मौत

चंडीगढ़। आज तड़के नारायणगढ़ के 32 वर्षीय न्यायाधीश साहिल यादव और बार ऐसोशियेशन के पूर्व प्रधान राजन गुप्ता की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि उनके साथी एडवोकेट राजीव सिंह बरोली गंभीर रूप से घायल हैं जिन्हें पीजीआई चंडीगढ़ दाखिल कराया गया है।

चश्मदीदों के अनुसार हादसा चंडीगढ़ रोड के गांव दनौरा के नजदीक हुआ जहां एक तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर कार अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में बार एसोसिएशन नारायणगढ़  के पूर्व प्रधान राजन गुप्ता की मौके पर ही मौत हो गई थी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कार कि रफ्तार इतनी ज्यादा थी कि  कार ने अनियंत्रित होकर कई बार हवा में पटलियां खाई, फिर उसके बाद जमीन से करीब बीस फुट ऊपर उठकर एक पेड़ से जा टकराई।

एडवोकेट राजन गुप्ता के चाचा अशोक कुमार ने शहजादपुर ने थाना नारायणगढ में ब्यान दर्ज करवाए कि आज सुबह उनके भतीजे राजन गुप्ता की गाडी का गांव दनौरा थाना नारायणगढ के पास एक्सीडेंट हो गया था। सूचना मिलने पर मौके पर जाकर देखा तो उसका भतीजा राजन गुप्ता घायल अवस्था में सडक पर पडा था तथा जज साहिल यादव व एडवोकेट राजीव कुमार गाडी में फंसे हुए थे। जिनको इलाज के लिए सामान्य हस्पताल नारायणगढ लाया गया।

जहां पर पहुंचते ही उसके भतीजे राजन गुप्ता की मृत्यु हो गई।  डॉक्टरों ने जज साहिल यादव व एडवोकेट राजीव कुमार को पीजीआई  रैफर कर दिया। गम्भीर चोटें की वजह से जज साहिल यादव की भी पीजीआई चंडीगढ में मृत्यु हो गई। यह हादसा अचानक गाडी पलटने के कारण हुआ है। थाना नारायणगढ पुलिस द्वारा इतेफाकिया एक्सीडेंट होने पर 174 सीआरपीसी की कार्यवाही अमल में लाई है।

चलती चक्की

दिनेश पाठक अधिवक्ता, राजस्थान उच्च न्यायालय, जयपुर। विधि प्रमुख विश्व हिन्दु परिषद

लोक तंत्र खतरे में ………. !!!

आजकल भारतीय राजनीति मे एक नारा बहुत जोर शोर से बोला जाता है”भारत में लोकतंत्र खतरे मे है”आज देश के किसी भी हिस्से मे खासकर भाजपा शासित राज्य मे कोई भी घटना घटित होती है फिर चाहे वो घटना आपराधिक हो,सामाजिक हो,आर्थिक हो,विपक्ष का यह नारा बुलंद हो जाता है कि देश मे लोकतंत्र खतरे मे है!यही नही कि यह नारा देने वाले सिर्फ राजनैतिक दल ही है,बल्कि वामपंथ से प्रभावित कुछ पत्रकार,बुजुर्ग छात्र, एवं एनजीओ भी इसमे शामिल है‌‌‌ ! सबसे पहलेहमें समझना होगा कि आखिर ये लोकतंत्र है क्या? शासनव्यवस्था के क ई तरीके होते हैजैसे राजतंत्र, सैनिक शासन,एक दलीय व्यवस्था, एवं लोकतंत्र! अतःशासन व्यवस्था का एक तरीका है लोकतंत्र! लोकतंत्र दो प्रकार का होता है प्रत्यक्ष लोकतंत्र और अप्रत्यक्ष लोकतंत्र! प्रत्यक्ष लोकतंत्र मेजनता स्वयं कानून बनाती है या जनता सरकार से कानून बनवाती है इसमे जनता का सीधा हस्तक्षेप होता है प्रत्यक्ष लोकतंत्र मे ही रैफरेण्डम,रिकाल,की प्रक्रिया होती है,जैसाकि फ्रांस,स्विटजरलैंड मे प्रत्यक्ष लोकतंत्र काम करता है!दूसरा होता है अप्रत्यक्ष लोकतंत्र जैसाकि भारत मे है इसमे जनता शासन चलाने की शक्ति अपने चुने हुये प्रतिनिधि को देती है !ये जनता के चुने हुये प्रतिनिधि ही जनता के लिये कानून बनाते है!पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति अब्राहम लिंकन के अनुसार”जनता का जनता के लिये जनता द्वारा किया शासन” ही सही मायने मे लोकतंत्र है!अप्रत्यक्ष लोकतंत्र मे बहुसंख्यक का शासन होता है लेकिन अल्पसंख्यक को उचित अधिकार दिये जाते है तथा प्रेस की आजादी,स्वतंत्र न्यायपालिका, व्यस्क मताधिकार लोकतंत्र की पहचान है,विभिन्न राजनैतिक दल होते हैजिनमे से बहुमत से सरकार का गठन होता है! विचारणीय विषय यह है कि लोकतंत्र को खतरा कब और किससे होगा ? क्या लोकतंत्र मे बहुमत से जो सरकार चुनी जाती है वो अब नही चुनी नही जा रही या देश मे अब बहुमत से चुनी सरकार नही रही? लोकतंत्र मे एक विपक्ष होता है क्या अब इस देश मे विपक्ष नही रहा?या विपक्षी दल देश मे राजतंत्र, सैनिक शासन लागू होने का खतरा महसुस हो रहा है? जिससे उनको लगता है कि भारत मे लोकतंत्र खतरे मे है और राजतंत्र या सैनिक शासन आने वाला है !क्या लोकतंत्र मे स्वतंत्र न्यायपालिका होती है वो स्वतंत्र नही रही? क्या देश मे जनता के चुने हुये प्रतिनिधि शासन नही कर रहे?क्या भारत का लोकतंत्र इतना कमजोर है कि एक दलित या मुस्लिम की हत्या या उनके साथ कोई दुर्घटना हो जाये जो कि सिर्फ एक आपराधिक क्रत्य है से देश मे लोकतंत्र खतरे मे आ जाये?उस अपराध के लिये दण्ड संहिता,दण्ड प्रक्रिया संहिता मे अपराधी को दण्डित करने का प्रवधान है पर देश मे ऐसा वातावरण तैयार किया जाता कि देश का लोकतंत्र खतरे मे आ गया! जिससे देश की छवि धूमिल होती है! जो राजनैतिक दल यह नारा बुलंद करते है वह क्या अपने दल मे भी लोकतंत्र अपनाते है या वहां सिर्फ राजतंत्र ही पसंद करते है?देश के ज्यादातर राजनैतिक दल पारिवारिक दल है वहां लोकतंत्र लागू नही करेंगे जबकि यह नारा बुलंद करने से पहले अपने अपने दलो मे लोकतंत्र अपनाये असली लोकतंत्र तो इन राजनैतिक दलो के अन्दर ही खतरे मे है!डा.भीमरावाम्बेडकर ने कहा था कि किसी राजनेता के लिये इतनी अंधमंददता न रखे जिसकी कीमत लोकतंत्र को चुकानी पडे ! राजनैतिक दलों मे ही चुनाव प्रक्रिया का अभाव ,राजनिति मे जातिधर्म का उपयोग, राजनीति का अपराधीकरण,एवं राजनैतिक भ्रष्टाचार से ही भारतीय लोकतंत्र को खतरा हो सकता है और किसी से नही!आज ससंद मे बहस का स्तर इतना गिर गया है कि पहले तो ससंद को चलने ही नही दिया जाता बमुश्किल चल भी गयी तो हमारे जन प्रतिनिधि जिस विषय पर बहस होती है उस पर दो मिनिट बोलेंगे अन्य बातों पर घण्टो भाषण देंगे जिससे ससंद मे किसी मुद्दे पर एक सार्थक चर्चा होनी चाहिये वो नही हो पाती जिसका खामियाजा जनता को भुगतना पडता है ! ये है लोकतंत्र को खतरा!देश के सभी राजनैतिक दलो को एक साथ बैठकर विमर्श करना चाहिये और बजाये देश मे लोकतंत्र का खतरा दिखने के ससंद मे सार्थक बहस करनी चाहिये

चंडीगढ़ नंबर की गाड़ी दुदू, राजस्थान के पास दुर्घटना ग्रस्त हुई

अभी हम लोग जयपुर से अजमेर जा रहे थे तो जैसे ही हमने देखा कि यहां पर एक्सीडेंट हुआ है “दूदू” में तो हम लोग एक बच्ची जिसे लोगों ने किनारे पर निकाला हुआ था उसे गाड़ी में से हम लोग उसे लेकर हॉस्पिटल में पहुंचे वहां का बेसिक ट्रीटमेंट कराया और इसे लेकर जयपुर SMS हॉस्पिटल जा रहे हैं इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर कीजिए यह गाड़ी चंडीगढ़ की है और हो सके तो इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर कीजिए!
Sandeep jindal 9319761037
Maneesh sharma 9760455554
Abhishek Sharma 9997971717

यह टोयोटा फर्चुनेर गाड़ी श्री नवीन कुमार के नाम से रजिस्टर है, गाडी का नंबर CH01BD 7976 है

 

 

                                                                             

 

 

 

Press Conference of JAC of PUCA over PMS

Dr. Anshu Kataria, President PUCA, Spokesman Joint Action Committee (JAC) told www.demokraticfront.com that (JAC)  atcomprising 14 different Colleges Associations representing over 1500 Colleges of Punjab would address a press conference on Post Matric Scholarship (PMS) at Press Club, Sector 27, Chandigarh tommorow ie 4th June,2018 at 12:00 pm.

Police File

DATED

03.06.2018

 

One arrested for consuming liquor at public place

A case U/S 68-1(B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC has been registered in PS-34, Chandigarh against one person who was arrested near Park, Sector 44, Chandigarh while consuming liquor at public place. He later on bailed out. Investigation of the case is in progress.

This drive will be continuing in future, the general public is requested for not breaking the law.

MV Theft

Wazir Ahmad R/o # 1172, Sector-45, Burail, Chandigarh reported that unknown person stolen away Splendor M/Cycle No. CH-01AW-8432 while parked near Masjid, Sector-20, Chandigarh. A case FIR No. 168, U/S 379 IPC has been registered in PS-19, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Sh. Gurpreet Singh R/o # 393/2, Sector-45/A, Chandigarh reported that unknown person stolen away M/Cycle No. CH-01BJ-0910 while parked near his residence. A case FIR No. 214, U/S 379 IPC has been registered in PS-34, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Sh. Gurpreet Singh R/o # 999, Sector-56, Chandigarh reported that unknown person stolen away Splendor M/Cycle No. PB-65L-1799 while parked near Ganda Nala, Sector 42, Chandigarh. A case FIR No. 212, U/S 379 IPC has been registered in PS-36, Chandigarh. Investigation of the case is in progress

Theft

A lady resident of Sector-32, Chandigarh reported that unknown person stolen away her Cycle parked near SCO No. 276, Sector-32/C, Chandigarh. A case FIR No. 213, U/S 379 IPC has been registered in PS-34, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Eve-Teasing

A lady resident of Chandigarh reported that unknown person occupant of motor cycle chased complainant from Kajheri Chowk to Sector 34/35, Chandigarh and also tried to stop her. A case FIR No. 213, U/S 354-D IPC has been registered in PS-36, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Candle March in Protest against HUDA

 

3rd June, 2018,Panchkula:

B R Mehta a resident of Sector 25 of Panchkula told www.demokraticfront.com that the expected meeting of Sh R N Sehgal President RWA sec 25 with CM on enhancement issue could not materialise till today.
Meanwhile JAC has given a call for a candle march against HUDA tomorrow 3rd June Sunday starting 7.30 pm from community centre sec 26 Pkla and concluding at Community centre sec 25 Pkla.

 

ज़ोर पकड़ रहा किसान आन्दोलन

 

जालंधर 3 जून 2018:(नरेश श. भा.)

किसानों द्वारा किया जा रहा प्रदर्शन अब उग्र रूप धारण करता जा रहा है. अपनी मांगों को लेकर किसानों ने 10 दिन की हड़ताल की है, जिससे आम लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त होता दिखाई दे रहा है. लेकिन जिस तरह से किसान सरकार के खिलाफ लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं, उससे ये साह ज़ाहिर हो रहा है कि ये प्रदर्शन रुपी ये तूफ़ान जल्दी नहीं थमेगा. किसानों के इस प्रदर्शन में अपना सहयोग देने के लिए जालंधर के काला बकरा गाँव के नजदीक एक भुग्गा नामक एक छोटे से गाँव के किसान ने अपने खेत में पकी हुई फसल पर ही ट्रैक्टर चला दिया. किसान का कहना है कि ऐसा करके वह बाकी के किसानों के प्रदर्शन में अपना सहयोग दे रहा है.

किसानों के इस प्रदर्शन ने बार फिर से मंदसौर के किसान प्रदर्शन की यादों को ताज़ा कर दिया है. जिस तरह से अपनी मांगों को लेकर किसान सब्जियां, फल और दूध रास्ते में गिराकर सरकार के खिलाफ रोष ज़ाहिर कर रहे हैं, उससे ये साफ़ ज़ाहिर हो रहा है कि शायद सरकार ने किसानों का मंदसौर प्रदर्शन देखकर सार नहीं ली. किसान भी बड़े ही अनोखे ढंग से सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. कुछ ऐसा ही मामला जालंधर के गाँव काला बकरा के नजदीकी गाँव भुग्गा का है. जहाँ एक किसान ने बाकी के किसानों का साथ देते हुए अपनी पकी हुई फसल पर ट्रैक्टर चला दिया. मनोहर सिंह नामक किसान इस किसान का कहना है कि वह बाकी के प्रदर्शन कर रहे किसानों के साथ है. हालाँकि ऐसा करने से उसे करीब 5 लाख रूपए का नुक्सान हुआ है।

किसानों का कहना है ऐसा करके उन्होंने सरकार को किसानों की समस्या के प्रति ज्गाने जगाने का काम किया है. उन्होंने कहा कि सरकार किसानों की फसल का उन्हें वाजिब मूल्य नहीं दे रही है, जिससे खफा हो उन्हें अपने खेतों में ट्रैक्टर चलाने पड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि सरकार किसानों की फसलों का निर्धारित मूल्य तय करे. वहीँ, इस प्रदर्शन से लोगों को हो रहे नुक्सान के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि लोगों को भी किसानों का साथ देना चाहिए, जिससे उन्हें मुश्किलों का सामना न करना पड़े.।

किसानों के इस उग्र हो रहे प्रदर्शन से जहाँ किसान तो भारी नुक्सान तो उठा ही रहे हैं लेकिन इसके आम लोगों को भी इसके नतीजे भुगतने पड़  रहे हैं. फिलहाल देखने वाली बात ये होगी कि सरकार किसानों की बात को कब मानती है और अगर मानती है तो उसके सामने क्या चुनौतियां होंगी.

वरिष्ठ नेताओं ने सुरजेवाला को जन्मदिन की बधाई दी

 

अखिल भारतीय कांग्रेस समिति के संचार प्रमुख रणदीप सिंह सुरजेवाला को हरियाणा कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने जन्मदिन की बधाई दी. पंचकुला से वरिष्ठ कांग्रेस नेता रंधीर सिंह मालिक कालका पूर्व चेयरमैन हरियाणा सरकार शिवालिक विकास मंच के प्रदेशाध्यक्ष विजय बंसल और यूवा नेता दीपांशु बंसल ने भी सुरजेवाला को इस अवसर पर शुभकामनाएं दीं.