Development is the only Solution to all Kinds of Violence and Conspiracy : PM

Bhilai , Jun 14 :

Prime Minister Narendra Modi on Thursday said that development is the only solution to all kinds of violence and conspiracy.

Addressing a gathering after inaugurating a slew of projects in the state, Prime Minister Modi said the inauguration of the modern expansion of the Bhilai steel plant will strengthen the foundation of a ‘New India’.

“Bhilai not only made steel but also lives, society and the country. This new modern and converted steel plant will now work to strengthen the foundation of New India. You all have experienced how the picture changed after the establishment of the steel plant,” the Prime Minister said.

He further said that the upcoming IIT Bhilai campus, built at a cost of about Rs 1,100 crore, will act as a pilgrimage centre for technology and technical education for students in the state as well as in the entire country.

Highlighting the work done by the Bharatiya Janata Party (BJP) government in the state, Prime Minister Modi continued, “Considering the interests of tribals, Forest Rights Act has been implemented strictly. Tribal communities have been given the title of more than 20 lakh acres in Chhattisgarh in the last four years.”

The Prime Minister espoused that the government was working to increase the income and ensuring quality education of the tribals in Chhattisgarh.

“The government is also working on giving quality tribals’ education. To raise the level of education among tribal children, Eklavya Vidyalayas are being opened in the country. We are working for them for their bright future,” Prime Minister Modi stated.

He added that under the Jan Dhan Yojna, 130 million poor people have already opened their bank accounts so far in the country.

The Prime Minister highlighted that the government has constructed more than 37 lakh toilets and 22 lakh poor families have got free gas connections under the Ujjwala Yojana scheme in Chhattisgarh.

He lauded the positive effect of the Gram Swaraj campaign, which helps to give a boost to the development of the country.

“The Gram Swaraj campaign has had very positive effect in the last two months. These campaigns are being run especially in 115 districts of the country which were lagging behind in development. It includes 12 districts of Chhattisgarh,” the Prime Minister explained.

Lauding the fast-paced development in Chhattisgarh, the Prime Minister went on to say that the vision of former prime minister Atal Bihari Vajpayee was being carried forward by chief minister Raman Singh.

Prime Minister Modi said that his government was making unprecedented efforts to boost connectivity in the state, adding, “Earlier where there were no roads, now airports are being constructed along with roads.”

Terming Naya Raipur as the country’s first greenfield smart city, the Prime Minister said the city would now serve as an example for smart cities across the country.

Prime Minister Modi added that Rs. 3,000 crore was being spent to construct more hospitals, schools, roads and toilets in Chhattisgarh.

He further informed the public that air services between Raipur and Jagdalpur have been made operational, while work on BharatNet Phase 2 in the state has begun.

This is Prime Minister Modi’s second visit to Chhattisgarh in the last two months.

The visit comes ahead of the assembly elections scheduled to be held in the state later this year.

Stone pelted on a CRPF convoy in Banihal

Jammu and Kashmir:

Stones were pelted on a Central Reserve Police Force (CRPF) convoy in Jammu and Kashmir’s Banihal area on Thursday.

A group of men allegedly restored to stone pelting after one of the CRPF buses allegedly hit a motorcycle.

The rising incidents of stone pelting in the Valley have become a matter of concern for the state government.

Earlier on May 27, 19 CRPF personnel were injured after the vehicle they were travelling in skidded off the road due to stones being pelted on it in Srinagar, Jammu and Kashmir.

On May 7, R. Thirumani (22), a tourist from Chennai, died in the hospital after being injured in a stone pelting incident in Jammu and Kashmir’s Narbal area.

Earlier, taking note of the matter, Chief Minister Mehbooba Mufti called an all-party meeting and discussed measures to curb such incidents.

प्लानिस्वामी सरकार पर से खतरा टला

AIADMK के 18 विधायकों को अयोग्य ठहराए जाने को चुनौती देने वाली याचिका पर मद्रास हाई कोर्ट आज फैसला आ गया है। तमिलनाडु में ई पलानिस्वामी की अगुवाई वाली सरकार का भाग्य मद्रास हाई कोर्ट के फैसले पर निर्भर था। 18 एआईएडीएमके विधायकों के अयोग्यता मामले में मद्रास हाई कोर्ट के फैसले के बाद सरकार पर से खतरा टलता दिखाई दे रहा है।

मद्रास हाई कोर्ट ने भी 18 AIADMK विधायकों की अयोग्यता बरकरार रखा है। हाईकोर्ट के फैसले के बाद तमिलनाडु सरकार सुरक्षित है और कोई उपचुनाव नहीं होंगे। वहीं अब इस मामले में मद्रास हाइकोर्ट की बड़ी बेंच फैसला करेगी।

चीफ जस्टिस इंदिरा बनर्जी ने विधानसभा स्पीकर के फैसले को सही ठहराया और कहा कि स्पीकर के पास इसका अधिकार है। दूसरे जज ने इसके उलट फैसला सुनाया। अब इस मामले में तीन जजों की बेंच सुनवाई करेगी। फिलहाल के लिए पलानीस्वामी सरकार पर कोई खतरा नहीं है। 18 एआईएडीएमके विधायकों को स्पीकर ने पिछले साल सितम्बर में अयोग्य घोषित कर दिया था। ये सभी विधायक शशिकला के करीबी हैं और उन्होंने गवर्नर से सीएम पलानीस्वामी को हटाने के लिए पत्र भी लिखा था। जिसके बाद उन सभी अयोग्य घोषित कर दिया गया था। उनके निलंबन के बाद, विधायकों ने अम्मा मक्कल मुनेत्र कझागम को समर्थन दिया जोकि शशिकला के भाई टीटीवी दिनारकरन और एआईएडीएमके से बाहर गए उप-महासचिव द्वारा की पार्टी है। अगर कोर्ट स्पीकर के फैसले को गलत ठहराती तो मौजूदा सरकार को सदन में बहुमत सिद्ध करना पड़ सकता था।

 

सोशल साईट सिखा रही नकली नोट बनाने के तरीके

सिरसा पुलिस ने बुधवार को नकली करेंसी नोट बनाने के मामले में जिन दो लोगों को गिरफ्तार किया था उन्होंने पूछताछ में बताया है कि सोशल साईट से नकली करेंसी नोट बनाने का तरीका सीखा था।

साभार हिन्द एक्सप्रेस

पुलिस ने बुधवार को चतरगढपट्टी क्षेत्र के एक मकान पर छापा डाल कर पंच विनोद कुमार व कम्प्यूटर विशेषज्ञ बलवंत को गिरफ्तार किया था। सिरसा के पुलिस अधीक्षक हामिद अख्तर के अनुसार पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि उन्होंने सोशल साईट से नकली करेंसी नोट बनाना सीखा। पुलिस ने बुधवार को जब छापा डाला था तब बिहार निवासी इनका तीसरा साथी भी मौजूद था लेकिन वह फरार होने में सफल रहा। तीसरे साथी की पहचान कर ली गई है और उसकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे है। गिरफ्तार किए गए दो लोगों में नेजाडला कलां निवासी विनोद कुमार निर्वाचित पंचायत पंच है।

 

अभियुक्त बलवंत को कम्प्यूटर फोटो शाॅप की जानकारी थी। वह पर ही वीडियो एडिटिंग का काम करता था। उसने एक सोशल साईट से नकली नोट बनाना सीखा। उसने बाजार से अच्छी क्वालिंटी का कागज लेकर पहले सौ रूपए के दो नोट छापे। नकली नोट हूबहू हैं और उन्हें आसानी से पहचाना नहीं जा सकता। हालांकि थोडा पानी लगने पर रंग उतर जाता है। अभियुक्त अब तक 70 हजार रूपए मूल्य के नकली नोट बना चुके हैं और तीसरे साथी के जरिए कुछ नकली नोट स्थानीय बाजार में चला चुके है। अभियुक्तों के अनुसार उन्हें चालीस हजार के नकली नोट के बदले दस हजार रूपए के बसली नोट मिलने वाले थे।

 

पुलिस ने बुधवार को चतरगढपट्टी स्थित बलवंत के मकान पर छापा डालकर बलवंत और विनोद कुमार को गिरफ्तार करने के साथ 40 हजार रूपए के नकली करेंसी नोट,ऐसे 54 पेज जिन पर नकली नोट अधूरे बने हुए थे। एक कम्प्यूटर माॅनीटर,एक प्रिंटर,एक सीपीयू,नकली नोट बनाने के उपकरण व नकली नोट बनाने के काम आने वाला कागज बरामद किया था।

An Army Jawan Kidnapped From The Valley

 

An Army jawan involved in the encounter of Hizbul Mujahideen terrorist Sameer Tiger was allegedly kidnapped from the Shopian district of Jammu and Kashmir.

According to reports, the jawan has been identified as Aurangzeb and is a resident of Poonch. A photograph, said to be that of the abducted soldier, was released by news agencies but later retracted. According to news agency ANI, Army clarified that they had shared wrong photograph of Aurangzeb.

The jawan was reportedly kidnapped from the Pulwama district.

The kidnapped jawan was going home after completing his duty when he was intercepted by a group of heavily-armed terrorists who took him away at the gunpoint. He was travelling onboard a bus and headed towards his home when he was abducted. The J&K Police has begun a formal investigation into the matter and the 23 Rashtriya Rifles, with which the jawan was attached, has been duly informed.

His kidnapping comes several weeks after two dreaded Hizbul Mujahideen terrorists, including Sameer Tiger, were gunned down in a fierce encounter in Pulwama.

Sameer Ahmad Bhat alias Sameer Tiger, who was the local Hizbul Mujahideen commander, was killed in the encounter at the Drubgam village of Pulwama district in May. He was an A++ category terrorist and wanted in connection with several terrorist attacks in the area. His killing was part of the Indian Army’s all-out offensive against the Pakistan-backed terrorists active in the Kashmir Valley.

The Narendra Modi government at the Centre had earlier given a go-ahead to the Army and the other security agencies to eliminate terrorists active in J&K.

Bhat’s killing was seen as a major breakthrough for Army and a huge setback to the Hizbul Mujahideen.

The anti-terror operations targeting Pakistan-backed A list terrorists began shortly after the encounter of local Hizbul Mujahideen posterboy Burhan Wani, whose killing had triggered a massive protest in the Kashmir Valley.

संयुक्त राष्ट्र की मानवाधिकार उल्लंघन रिपोर्ट का भारत ने किया ज़ोरदार खंडन

 

जिनेवा/नयी दिल्लीः

संयुक्त राष्ट्र द्वारा कश्मीर और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में कथित मानवाधिकार उल्लंघन पर गुरुवार को जारी की गई अपनी तरह की पहली रिपोर्ट को भारत कड़े ऐतराज के बाद खारिज कर दिया. इस रिपोर्ट में यूएन ने इस क्षेत्र में मानवाधिकार उल्लंघनों की अंतरराष्ट्रीय जांच कराने की मांग की हैं. भारत ने रिपोर्ट पर तीखी प्रतिक्रिया जताते हुए इसे ‘भ्रामक, पक्षपातपूर्ण’’ बताते हुए संयुक्त राष्ट्र में अपना कड़ा विरोध दर्ज कराया.  भारत के विदेश मंत्रालय ने रिपोर्ट को पूरी तरह से पूर्वाग्रह से प्रेरित है और गलत तस्वीर पेश करने का प्रयास कर रही है. मंत्रालय ने अपने बयान में कहा कि यह देश की सम्प्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता का उल्लंघन है.

विदेश मंत्रालय ने कहा कि यह रिपोर्ट भारत की सम्प्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता का उल्लंघन करती है. सम्पूर्ण जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न हिस्सा है. पाकिस्तान ने भारत के इस राज्य के एक हिस्से पर अवैध और जबरन कब्जा कर रखा है. हम लगातार पाकिस्तान से इस क्षेत्र को खाली करने के लिए कहते आ रहे है.

विदेश मंत्रालय द्वारा यूएन की इस रिपोर्ट पर दिए गए जवाब में कहा गया है, ‘इस रिपोर्ट में भारतीय क्षेत्र की गलत तरीके से व्याख्या की गई जो कि क्षतिपूर्ण, भ्रामक और अस्वीकार्य है. गिलगिट-बाल्टिस्तान और आजाद कश्मीर जैसा कोई क्षेत्र नहीं है.’

मंत्रालय ने बयान में कहा ‘मानवाधिकारों के हनन का सबसे बड़ा उदाहरण आतंकवाद रहा है, लेकिन इस रिपोर्ट में किसी तरह से सीमा पार से हो रहे आतंकवाद का जिक्र नहीं है जो कि पाकिस्तान और उसके द्वारा गैरकानून तरीके से कब्जा किए गए क्षेत्रों से संचालित किया जा रहा है. सीमा पार से हो रहा आतंकवाद और उकसावपूर्ण कार्रवाई का उद्देश्य जम्मू कश्मीर के लोगों की आवाज को दबाना है. ताकि वहां के राजनीतिक और सामाजिक ताने-बाने को अस्थिर किया जा सके. ‘

भैय्यु जी को उनकी बेटी कुहू ने दी मुखाग्नि

इदौर।

आध्यात्मिक गुरु भय्यूजी महाराज (उदय राव देशमुख) का बुधवार को मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार कर दिया गया। भय्यूजी की बेटी कुहू ने उन्हें मुखाग्नि दी। भय्यूजी महाराज ने पारिवारिक तनाव के चलते मंगलवार को खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी।

भय्यूजी महाराज का पार्थिव शरीर बुधवार सुबह सिल्वर स्प्रिंग इलाके में स्थित उनके आवास से सूर्योदय आश्रम ले जाया गया, जहां उनके अनुयायियों ने उन्हें श्रद्घांजलि दी। भय्यूजी को केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले, महाराष्ट्र की मंत्री पंकजा मुंडे सहित कई प्रमुख लोगों ने श्रद्घांजलि दी।

भय्यूजी महाराज की अंतिम यात्रा सूर्योदय आश्रम से शुरू हुई। पार्थिव शरीर को एक खुले ट्रक में रखा गया था, जिसे पुष्पों से सजाया गया था। कई स्थानों पर अनुयायियों ने मंच बनाकर अपने गुरु को अंतिम विदाई दी। मुक्तिधाम में भय्यूजी के पार्थिव शरीर को उनकी बेटी कुहू ने मुखाग्नि दी।

पुलिस कांस्टेबल भर्ती : खिलाड़ी और बैंड उम्मीदवारों की नहीं होगी लिखित परीक्षा

राजस्थान पुलिस में कांस्टेबल भर्ती के तहत कुल 13 हजार 142 पदों के लिए 14 जून की मध्य रात्रि तक ऑनलाइन आवेदन पत्र भरे जा सकते हैं। प्रदेश के उत्कृष्ट खिलाड़ियों के लिए आरक्षित 262 पदों के लिए भी ऑनलाइन आवेदन पत्र 14 जून की मध्य रात्रि तक भरे जा सकते हैं। पूर्व में कांस्टेबल भर्ती 2017 में आवेदन कर चुके आवेदकों को दुबारा ऑनलाइन आवेदन करना जरूरी है। आवेदनों में संशोधन भी 14 जून की मध्य रात्रि तक ही किए जा सकते हैं।
महानिदेशक पुलिस ओपी गल्होत्रा ने बताया कि विभाग द्वारा विज्ञापित रिक्तियों में से निर्धारित प्रावधानानुसार राजस्थान राज्य के उत्कृष्ट खिलाड़ियों के लिए 2 प्रतिशत रिक्तियां आरक्षित की गई हैं। एक पृथक खेल भर्ती बोर्ड इन अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों का परीक्षण एवं खेल से संबंधित दक्षता परीक्षा लेगा। खेल संबंधी दस्तावेजों के अधिकतम 70 अंक एवं 30 अंक खेल दक्षता परीक्षा के होंगे। खेल कोटे में राजस्थान राज्य के बाहर के खिलाड़ी पात्र नहीं माने जाएंगे। खिलाडियों व कांस्टेबल बैंड पद के लिए आरक्षित पदों के लिए लिखित परीक्षा नहीं होगी। कांस्टेबल बैंड के लिए टीएसपी क्षेत्र में 12 पद निर्धारित हैं।
गल्होत्रा ने बताया कि भर्ती बोर्ड ऑल इंडिया पुलिस कंट्रोल बोर्ड के द्वारा मान्य खेल के अभ्यर्थियों का ही चयन करेगा। टीम इवेंट में हॉकी, वॉलीबॉल, बास्केटबॉल, हैंडबॉल, फुटबॉल, कबड्डी, बैडमिंटन, घुड़सवारी एवं योगा के 109 पदों में से 81 पद पुरुष एवं 28 पद महिला अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित हैं। व्यक्तिगत इवेंट में जुड़ो, वुशु, कुश्ती, बॉक्सिंग, तीरंदाजी, एथेलेटिक्स, शूटिंग, जिम्नास्टिक, ताइक्वांडो, भारोत्तोलन, तैराकी व बॉडी बिल्डिंग के 153 पदों में से 92 पद पुरुष एवं 61 पद महिला अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित हैं।

महानिदेशक पुलिस ने बताया कि पूर्व में कांस्टेबल भर्ती 2017 के तहत आवेदन कर चुके समस्त आवेदकों को दुबारा ऑनलाइन आवेदन करना आवश्यक है। जिन आवेदकों ने पूर्व में ऑनलाइन आवेदन किया है, वे अपने पुराने आवेदन आईडी के साथ नया आवेदन पत्र भर सकेंगे। आवेदन पत्र भरने के बाद उन्हें नई आवेदन आईडी जारी की जाएगी। इन आवेदकों को दुबारा परीक्षा शुल्क देने की आवश्यकता नहीं है, लेकिन जिन आवेदकों ने कांस्टेबल भर्ती 2017 में ऑफलाइन आवेदन किया था, वे परीक्षा शुल्क सहित ऑनलाइन आवेदन पत्र भर सकते हैं।
गल्होत्रा ने बताया कि भारत सरकार के राजपत्र में प्रकाशित अधिसूचना में राज्य के उदयपुर, चित्तौड़गढ़, पाली, सिरोही व राजसमंद के क्षेत्र को अनुसूचित क्षेत्र में जोड़ने के कारण टीएसपी क्षेत्र के लिए आरक्षित पदों में निर्धारित प्रावधानों के अनुसार आवश्यक संशोधन किए हैं।

मैनपुरी हादसे में मुआवज़े का ऐलान

 

त्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मैनुपरी जिले में बुधवार तड़के हुए सड़क हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना जताते हुए मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया। योगी आदित्यनाथ ने मैनपुरी में हुई भीषण बस दुर्घटना में मारे गए लोगों के प्रति गहरा शोक जताते हुए प्रशासन को घायलों का बेहतर से बेहतर इलाज देने के निर्देश दिए।

गौरतलब है कि मैनपुरी जिले में बुधवार सुबह इटावा-मैनपुरी राजमार्ग पर एक वॉल्वो बस डिवाइडर से टकराकर पलट गई। हादसे में 16 यात्रियों को मौत हो गई जबकि 25 से ज्यादा घायल हुए हैं।

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस फोर्स के साथ पुलिस अधीक्षक घटनास्थल पर पहुंच गए। घायलों को मैनपुरी जिला अस्पताल और सैफई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया।

 

RaGa’s First Ever Press Conference in Mumbai Lasting 2 Minutes and 45 Secs

Congress president Rahul Gandhi’s first ever press conference in Mumbai on Wednesday turned out to be a huge disappointment: Lasting two minutes and 45 seconds.

Over 100 representatives from print, electronic and online media turned up and patiently waited for Rahul, who breezed in almost an hour later.The media briefing was organised by the Congress state and city units at a venue in Bandra around 8.30 am and mediapersons were barged with multiple reminders.

After the initial introductions, a question was put to the Congress chief whether he would be willing to take over the leadership of the opposition alliance before the 2019 Lok Sabha elections.

Brushing it aside, Rahul repeated his criticism of the Bharatiya Janata Party, Prime Minister Narendra Modi and the Rashtriya Swayamsevak Sangh.

This also lasted less than two minutes. Then he thanked everyone and suddenly got up, ending the press conference abruptly.

A party official later said: “Rahulji was getting delayed for his onward journey to Nagpur and Nanded and other engagements.”

Many mediapersons had left their homes at 6 am to reach the Bandra venue on schedule.

An apologetic Congress leader Sanjay Nirupam blamed it all on a PR team.

“We had clearly said he would give a few bytes to the electronic media. The print media was also specifically informed that he will not take any questions. The programme went as scheduled,” Nirupam