जीरकपुर से आज़ाद पार्षद बहुगुणा एक बार फिर नामजद
ज़िरकपुर वार्ड नंबर 5 गोविंद विहारमें एक बच्चे को एक व्यक्ति ने बुरी तरह से पीट दिया क्योंकि वह पार्षद के घर के सामने बने पार्क में अपने दोस्तों के साथ खेल रहा था। बच्चे की पिटाई करने वाला व्यक्ति वार्ड नंबर 5 का पार्षद व विधायक एन के शर्मा का नजदीकी बताया जा रहा है। पिटाई से मासूम बच्चे अभी भी सदमे में है व कल शाम से अपने घर मे सहमा सा बैठा है । बच्चे के पिता ने बताया कि पिटाई से उनके बेटे के पूरे मुह पर सूजन है और दर्द हो रहा है। बच्चे के पिता गगन वर्मा वासी मकान नंबर 190 गोविंद विहार ने वार्ड के पार्षद हनुमंत बहुगुणा पर बच्चे के साथ मारपीट करने व जान से मरने की धमकी देने के आरोप में पुलिस को शिकायत दी थी, मामले की गंभीरता को देखते हुए चोंकि इंचार्ज बलटाना ने बिना देरी करते हुए वार्ड पार्षद के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
पीड़ित बच्चे चिराग वर्मा 13 ने बताया कि वह अपने दोस्तों के साथ घर के सामने वाली पार्क में खेल रहा था। उनके साइकल पार्क के बाहर बहुगुणा अंकल के घर के सामने खड़े किए थे अंकल ने आवाज लगाई की यह साइकल किसके है तो मैंने आकर अपना साइकल हटाना चाहा तो उन्होंने मुझे गली देते हुए थप्पड़ मारा और कहा तुझे पता नहीं है यहाँ मेरी गाड़ी खड़ी होती है और उसका गला पकड़कर उसकी पिटाई शुरू कर दी। चिराग वर्मा ने बताया कि पिटाई के कारण उसका गाल, गला और शरीर भी दर्द कर रहा है।
चिराग वर्मा के पिता गगनदीप ने बताया कि उनके पड़ोसी हनुमंत बहुगुणा उन्ही के द्वारा चुना हुआ पार्षद है , उसने बेटे चिराग वर्मा के साथ मारपीट की है और गली गलोच की। उन्होंने दीपक ने उनके बेटे को जान से मारने की कोशिश की है और उन्हें उससे खतरा है।उन्होंने बताया कि इस बारे उन्होंने बीती रात बलटाना पुलिस चोंकि में शिकायत दी गई थी जिस पर आज केस दर्ज कर लिया गया है।
इस सारे मामले में हनुमंत बहुगुणा के पड़ोसी संजीव सूद ने कहा कि उनके पड़ोस में एक बच्चे के साथ पार्क में खेलने पर मारपीट का मामला सामने आया है। उन्होंने कहा कि पार्कों में बच्चो के खेलने पर उनके साथ मारपीट के मामले में पुलिस को तुरंत कार्रवाई की है जो प्रशंशनीय है क्योंकि इससे पहले भी लोगों द्वारा चुना हुआ पार्षद कई और लोगो से मारपीट कर चुका है । उन्होंने सवाल कियाकि बच्चे अगर पार्क में नहीं खेलेंगे तो और कहा खेलेंगे और पार्षद अपनी गाड़ी अपने घर पर क्यों नहीं खड़ा करता?
वहीं इस मामले में पुलिस जांच अधिकारी ए एस आई नाथी राम ने बताया कि उक्त मामले में बच्चे का मेडिकल भी करवाया गया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामलें की गंभीरता को देखते हुए पार्षद के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है वहीं जब आरोपी हनुमंत बहुगुणा से बात की गई तो उन्होंने वही घिसा पीटा जवाब दिया कि मामला राजनीती से प्रेरित है।
बताते चलें फरवरी मॉस में भी बहुगुणा और इनके मित्रों ने एक ग्वाले की पिटाई की थी मामला अभी विचाराधीन है,बहुगुणा जो कि वार्ड-5 से बतौर आजाद पार्षद हनुमंत बहुगुणा के साथ ये पहला मामला नहीं हैं। इससे पहले भी अनेकों मामले सामने आते रहे हैं, जिस कारण ये सुर्खियों में रहते हैं। बीते वर्ष हनुमंत बहुगुणा बलटाना पुलिस चौकी के तत्कालीन इंचार्ज नरपिंदरपाल सिंह को उनकी ड्यूटी के दौरान बाधा डालने के मामले में संलिप्त हो चुके हैं, जिसकी अभी जांच पेंडिंग है। वहीं, अब एक गरीब व्यक्ति की पिटाई करने के मामले को लेकर एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!