देश में औसतन एक हजार लोगों पर 1.7 नर्स कर रहीं काम

 

 

नई दिल्ली/त्रिवेंद्रम/इंदौर/जयपुर.देश में नर्सों की स्थिति बेहद खराब है। इन्हें न्यूनतम 20 हजार रुपए प्रतिमाह भी नहीं दिया जा रहा है। जबकि, ये करीब 10 से ज्यादा तरह की गंभीर संक्रामक बीमारियों के बीच घिरकर मरीजों की सेवा कर रही हैं। बीते सप्ताह केरल में निपाह वायरस के मरीजों का इलाज करते समय नर्स लिनी पुतुसेरी की मौत इसका उदाहरण है। यूनाइटेड नर्सेज एसोसिएशन के केरल के स्टेट जनरल सेक्रेटरी सुजानापाल बताते हैं कि प्राइवेट अस्पतालों में नर्सों की सैलरी 8 हजार रुपए तक है। ये इन्हें इंसान नहीं मानते हैं। नर्सों से दबाव देकर 12-15 घंटे नौकरी करवाई जाती है। हालात इतने खराब हैं कि कुछ लोगों ने अब अपना करिअर तक छोड़ दिया है।

A nurse tends to a woman, who underwent a sterilization surgery at a government mass sterilisation “camp”, at Chhattisgarh Institute of Medical Sciences (CIMS) hospital in Bilaspur, in the eastern Indian state of Chhattisgarh, November 13, 2014. REUTERS/Anindito Mukherjee

  • दिल्ली नर्सेज फेडरेशन के महासचिव एलडी रामचंदानी का कहना है कि देश में एक हजार की आबादी पर 1.7 नर्स काम कर रही हैं। जबकि, वैश्विक औसत प्रति हजार 2.5 नर्स का है। अपनी मांगों के लिए देशभर में नर्सेज आंदोलन कर रही हैं, लेकिन न तो कोई राज्य सरकार और न ही केन्द्र सरकार इस ओर ध्यान दे रही है।

निजी अस्पताल से सरकारी या बड़े कॉर्पोरेट अस्पताल जाना मजबूरी

  • ऑल इंडिया गवर्नमेंट नर्सेज फेडरेशन की महासचिव जीके खुराना का कहना है कि निजी अस्पताल में नर्सों का बुरा हाल है। यहां महीने में 10 से 15 हजार रुपए नर्सेज को दिया जाता है।
  • खुराना का कहना है कि छोटे शहरों में तो हालात इससे भी बदतर हैं। यही कारण है कि नर्सें निजी अस्पतालों में दो से तीन साल का अनुभव लेकर सरकारी या बड़े कॉर्पोरेट अस्पताल में चली जाती हैं। सरकारी अस्पतालों में शुरुआती दौर में नर्स को करीब 45 हजार और रिटायरमेंट के समय नर्स की सैलरी करीब 90 हजार होती है।

सरकारी नर्सें भी 15 साल से रिस्क अलाउंस की कर रही हैं मांग

  • वहीं दूसरी तरफ नर्सिंग फेडरेशन करीब 15 साल से सरकारी अस्पताल में तैनात नर्सों के लिए रिस्क अलाउंस की मांग कर रहा है, लेकिन इस पर भी अब तक सरकार की ओर से कोई जवाब नहीं मिल पाया है। एक ओर देश में नर्सेज को बीएससी नर्सिंग के बाद स्पेशल कोर्स कराके कुछ दवाइयां लिखने का उन्हें अधिकार देने पर काम चल रहा है।
  • वहीं दूसरी ओर वर्तमान में कार्यरत नर्सों द्वारा किए जा रहे काम को नाकाफी बताया जा रहा है। यही वजह है कि नर्सेज को अभी तक न तो सातवें वेतनमान का फायदा मिला है और न ही रिस्क अलाउंस।

पाकीज़ा और प्यार करके देखो की गीता अब नहीं रहीं

 

मुंबई। वेटरन एक्टर गीता कपूर का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया है। 57 साल की गीता कपूर को बीमारी के बाद उनके बच्चों ने लगभग सालभर पहले बेघर कर दिया था।

शनिवार सुबह लगभग 9 बजे गीता कपूर ने मुंबई के एसआरवी हॉस्पिटल में आख़िरी सांस ली। प्रोड्यूसर अशोक पंडित ने इसकी पुष्टि करते हुए जानकारी दी। मीडिया रिपोर्ट्स में उनके हवाले से कहा गया है कि हमने उनकी देखभाल करने की पुरज़ोर कोशिश की, लेकिन अंतत: उन्होंने हार मान ली। एक साल तक वो अपने बच्चों का इंतज़ार करती रहीं, लेकिन कोई उनसे मिलने नहीं आया। पिछले शनिवार को ही उन्हें ख़ुश करने के लिए हमने ब्रेकफास्ट का आयोजन किया था। वो ठीक दिख रही थीं, लेकिन अंदर से वो ख़ुश नहीं थीं। वो आख़िरी वक़्त में अपने बच्चों को देखना चाहती थीं। जानकारी के अनुसार, गीता कपूर की मृत्यु प्राकृतिक है। उम्र की वजह से उनकी तबीयत ख़राब हो रही थी।

अशोक पंडित ने इस बारे में ट्वीट भी किया था। उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें एंबुलेंस में गीता कपूर के पार्थिव शरीर को रखते हुए देखा जा सकता है। पंडित ने लिखा था- ”वृद्धाश्रम में स्वर्गीय गीता कपूर के दोस्त उन्हें अंतिम विदाई दे रहे हैं। उन सभी की आंखों में आंसू थे और सभी सदमे में थे। उनके अपने बच्चों से कहीं अच्छे, जिन्होंने उन्होंने छोड़ दिया था। मेरे लिए अविस्मरणीय और ह्दय-विदारक अनुभव।”

ट्राई सिटी में भवन विद्यालय पंचकुला ने फिर लहराया परचम: कुलभूषण गोयल

कुलभूषण गोयल, सैक्रेटरी भवन विद्यालय सेक्टर 15 पंचकूला के Arts की छात्रा ऐश्वर्या के 98.4 कॉमर्स में मुस्कान के 97.8 मेडिकल में विश्वास के 97.6 और नॉन मेडिकल में प्रणव गोयल के 97.2 प्रतिशत को बधाई दी| 12वीं के परीक्षा परिणामों में शानदार प्रदर्शन करने वाले सभी विद्यार्थियों को और टीचरों को शुभकामनाएंदी|उन्होंने बताया कॉमर्स मेडिकल नॉन मेडिकल में भवन विद्यालय स्कूल के तीनों छात्र ट्राइसिटी में टॉप रहे हैं जबकि आर्ट्स में हमारे छात्रा ट्राइसिटी में दूसरे स्थान पर रही, और कहा कि इन सभी छात्रों को भवन विद्यालय का नाम रोशन करने के लिए हार्दिक धन्यवाद|

एक बार फिर लड़कियों ने मारी बाज़ी। 


केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा 12वीं क्लास का रिजल्ट घोषित।

पंचकूला स्थित CBSE रीजनल ऑफिस के तहत पंजाब ,हरियाणा,हिमाचल प्रदेश ,जम्मू व कश्मीर और चंडीगढ़ रीजन का रिजल्ट घोषित।

एक बार फिर लड़कियों ने मारी बाज़ी।

ओवरआल पास प्रतिशत 85.65 % रही।

जिनमें से लड़कियों की पास प्रतिशत 90.65 % रही जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 81.84 % रहा।

इस वर्ष केंद्रीय विद्यालयों और जवाहर नवोदय विद्यालयों का रहा बेहतरीन प्रदर्शन।

मेघना श्रीवास्तव 99.8% ले कर शीर्ष स्थान पर आयीं.

Udhav releases audio clip of CM Maharashtra

 

In the run-up to the Palghar Lok Sabha bypoll, Shiv Sena chief Uddhav Thackeray released an audio clip, purportedly of Chief Minister Devendra Fadnavis asking BJP workers to use all possible means to win the by-election. Thackeray released the audio clip while addressing a rally last night in Palghar where the bypoll will be held on May 28. The BJP alleged that the Sena had tampered with the audio clip and that it would release its complete version soon. The party said it would also complain to the EC about the “misuse of technology”.

Fadnavis was purportedly heard saying in the clip, “If somebody is challenging our existence in Palghar and has betrayed our trust, back-stabbed us while calling itself our ally, then they should be taught a lesson. We should not be sitting quietly now. We should launch a big attack and show them what the BJP is.” “If we want to win this election, then an answer has to be given in the same measure…Give an answer by using ‘saam, daam, dand, bhed’ (negotiation, money, punishment and division). Do not tolerate anybody’s bullying. On the contrary, bully them…I will stand behind you,” he purportedly said.

After releasing the audio, Thackeray demanded action against Fadnavis by the Election Commission (EC). Opposition Congress and NCP also demanded an EC probe into the clip. Shiv Sena MP Sanjay Raut said use of such language against an opponent does not befit a chief minister. Maharashtra Pradesh Congress Committee (MPCC) chief Ashok Chavan sought Fadnavis’ clarification on the audio clip.

“The CM should issue clarification about the clip. We demand that a probe by the Election Commission into it and appropriate action,” he said. “If the clip is authentic, then the chief minister should immediately resign, but if it is fake, then Fadnavis should take action against Uddhav Thackeray,” Chavan said in a tweet.

NCP spokesperson Nawab Malik demanded a probe by EC and a complaint against the chief minister under section 506 of IPC . “If the chief minister is threatening people in such a manner, then it amounts to vitiating the election atmosphere,” he said. “The chief minister and ordinary citizens are all equal before law when it comes to following the election code of conduct. The Shiv Sena should make a written complaint to the EC instead of resorting to such tactics,” he said. Responding to the clip and the allegations, BJP spokesperson Madhav Bhandari said, “The Sena is showing an incomplete and edited audio clip, because it is shaken foreseeing its imminent defeat.”

“We will complain to the Election Commission about the condemnable misuse of technology and also release the full clip,” he said.

Yogeshvar Sharma demands FIR against BJP leaders

 

While the Panchkula Municipal Corporation was quick to lodge a case against Aam Aadmi Party (AAP) leaders in March when they put up illegal hoardings and banners in Panchkula, but when it comes to take action against the ruling BJP’s MLA and party leaders, the MC adopts double standards.

In a latest such incident, BJP leaders have put up illegal hoardings in the city wishing the Panchkula BJP MLA on his birthday on Friday. While the BJP leaders did not take any permission from the MC to install these huge illegal hoardings, MC officials did not muster courage to remove any of such illegal hoarding till evening.

When Chandigarh Tribune contacted MLA Gian Chand Gupta, he justified putting up of these hoardings. “There was no need to take permission as these were put up only for today. Even the Congress had not taken permission in their programmes in Panchkula,” Gupta said.

When asked about the case lodged against AAP leaders and not against BJP leaders, Gupta said AAP had defaced he city and the BJP did not deface the city.

Panchkula Mayor Upinder Kaur Ahluwalia said the MLA should not have encouraged installation of these illegal hoardings. MC officials should act against BJP leaders.

AAP Panchkula district in-charge Yogeshwar Sharma said the double standard of the MC was exposed on Friday.

They would seek action against BJP leaders who put up these illegal hoardings.Spokesperson for the Haryana Mahila Congress Ranjeeta Mehta demanded strict action against violators. She said today’s act of installation of illegal hoardings proves double standard of the Khattar government.

Despite repeated attempts, MC Commissioner Rajesh Jogpal could not be contacted.

BJP leaders have put up illegal hoardings in the city wishing the Panchkula BJP MLA on his birthday on Friday. While the BJP leaders did not take any permission from the MC to install these huge illegal hoardings, MC officials did not muster courage to remove any of such illegal hoardings till evening.

Former Deputy Chief Minister Chander Mohan said as the civic body had suffered financial losses due to installation of illegal hoardings, MLA Gian Chand Gupta should pay for the losses from his own pocket or from the party’s (BJP) fund. The MC should also take action against BJP leaders, he demanded.

स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ सिमी शर्मा द्वारा महिला सफाई कर्मचारियों के लिए मासिक धर्म स्वच्छता पर जागरूकता सत्र

चंडीगढ़, 26 मई, 2018:  लायंस सर्विसेज  ने आज अपनी महिला स्वच्छता कर्मचारियों को सैनिटरी नैपकिन के मासिक वितरण का आयोजन करने की घोषणा की। इस अद्वितीय पहल की घोषणा कंपनी ने  चंडीगढ़ म्युनिसिपल काउंसिलर्स सुश्री आशा जसवाल और सुश्री सुनीता धवन की उपस्थिति में सेक्टर  -46 सामुदायिक केंद्र में मासिक धर्म स्वच्छता दिवस के अवसर पर की
इस कार्यक्रम में  स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ सिमी शर्मा  द्वारा महिला सफाई कर्मचारियों के लिए मासिक धर्म स्वच्छता पर जागरूकता सत्र शामिल था, जिन्होंने उनके साथ बातचीत की और इस मुद्दे पर उनके प्रश्नों का उत्तर दिया। कंपनी ने कर्मचारियों को मुफ्त सैनिटरी पैड वितरित किया और इस प्रयास को हमेशा के लिए बनाये रखने के लिए, यह नियमित रूप से सेनेटरी पैड्स  वितरण को आयोजित करने की भी घोषणा की।
मासिक धर्म स्वच्छता दिवस हर साल 28 मई को दुनिया भर में मनाया जाता है और यह समारोह संगठन द्वारा  सीएसआर के तहत अपने महिला कर्मचारियों के स्वास्थ्य की ओर सकारात्मक  पहल थी।
कंपनी द्वारा उठाए गए सेनेटरी पैड के मासिक वितरण की पहल की सराहना करते हुए सुश्री आशा जसवाल ने कहा, “यह एक उल्लेखनीय कदम  है और लॉयन्स सर्विसेज  द्वारा ली गई अपनी तरह की पहल है  । वैसे  मासिक धर्म स्वच्छता जैसे विषयों को अक्सर हर किसी द्वारा गारंटी से जाना हुआ  समझ लिया जाता है, भले ही यह एक महिला होने का एक अभिन्न अंग है। इस संबंध में जागरूकता और संसाधनों की कमी हर जगह महिलाओं के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। मासिक आधार पर सफाई कर्मचारियों  के लिए सैनिटरी नैपकिन वितरित करने के इस कदम को लेकर कंपनी द्वारा एक कल्याणकारी कदम है। “
समारोह के विषय पर टिप्पणी करते हुए सुश्री सुनीता धवन ने कहा, “यह अच्छी बात है कि इस तरह के मुद्दों के बारे में बात करने का महत्व अब वैश्विक स्तर पर पहचाना जा रहा है। भारत में समाज का एक बड़ा वर्ग है जहां महिलाओं को मासिक धर्म के दौरान अपने स्वास्थ्य और स्वच्छता की देखभाल करने के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है। यह सराहनीय है कि लायंस सर्विसेज  ने मासिक धर्म स्वच्छता दिवस मनाने के लिए अपनी महिला स्वच्छता कर्मचारियों के साथ इस पहल की है। ऐसा कुछ है जो किसी और ने पहले करने का विचार नहीं किया है। “

दूसरे विवाह की आड में मुस्लिम लडकी का हुआ आठ साल तक शारीरिक शोषण

चंडीगढ, 26 मई, 2018:
मलेरकोटला निवासी हिना कुरैशी (काल्पनिक नाम) चंडीगढ प्रैस कल्ब में आयोजित एक प्रैस कांफ्रेंस के दौरान विधान सभा हल्का मलेरकोटला से शिरोमणि अकाली दल के हल्का ईचार्ज हाजी मोहम्मद औवेस के खिलाफ पिछले आठ साल से शारीरिक शोषण का दोष लगाकर इंसाफ की मांग की है। हिना ने बताया कि उसने 5 मई, 2018 से वह जिला संगरुर के एसएसपी और डीएसपी मलेेरकोटला को शिकायत दी थी जिस पर कोई कार्यवाही नहीं हुई।  इंसाफ नहीं मिलता देख हिना माननीय डीजीपी पंजाब के पास फरियाद लेकर गई तो उन्होनंे यह केस आईजी रेंज पटियाला को भेज दिया जिसके जिसके बाद जानकारी सबूतों समेत बाद भी पर्चा दर्ज नहीं किया गया। हाजी मोहम्मद औवेस अत्यंत अमीर होने के साथ साथ राजनैतिक रसूख वाला व्यक्ति है जिसके चलते पंजाब पुलिस अभी तक कोई कार्यवाही नहीं कर रही है।
वह फरवरी 2017 में शिरोमणि अकाली दल की टिकट से वहां चुनाव भी लड चुका है। अब उसके समर्थक हिना को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं जिसके लिये हिना छुप छुप कर अपनी जान बचा रही है। इसके साथ साथ सोशल मीडिया पर हिना के चेहरे की अपत्तिजनक तस्वीरें भी हाजी मोहम्मद औवेस और उसके समर्थकों द्वारा वायरल की जा रही है। इस संबंध में हिना आईजी साईबर क्राईम को शिकायत कर चुकी है ।
एमए अंग्रेजी और एमफिल तक की उच्च शिक्षा कर चुकी हिना ने अपनी कहानी ब्यान करते हुये बताया कि वह 2010 में बीए की पढाई कर रही थी। उसकी घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी और वह पढाई के साथ साथ पार्ट टाईम नौकरी करने के लिये औवेस द्वारा चलाये जा रहे स्कूल में छोटे बच्चों की शिक्षिका की नौकरी की तलाश में गई जहां स्वयं औवेस ने नौकरी न देकर उसे आगे पढने के लिये प्रेरित किया और उसकी फीस भरने का जिम्मा लिया। पैसे प्राप्ति के बाद हिना ने फिर से अपनी पढाई शुरु कर दी । इस मौके को औवेस भुनाने लगा और हिना के साथ अपनी करीबीयां बढाने लग गया। एक दिन उसने अपने प्यार का ईजहार भी कर दिया परन्तु हिना को उससे 22 साल कम छोटे और एक औवेस की पहली शादी होने के चलते यह बिलकुल भी गवांरा नहीं था।  औवेस ने मुस्लिम धर्म का वास्ता देकर जैसे तैसे हिना का मना लिया जिससे की औवेस की फंडिग द्वारा हिना ने नाभा स्थित रिपुदमन कालेज से अपनी एमए अंग्रेजी की शिक्षा तक पूरी कर ली। इसी बीच दोनो कई विभिन्न शहरों में एक दूसरे स्थानों पर मिलते रहे जिससे उनके शारीरिक संबंध तक बन गये । हिना उससे शादी करने की हठ करती रहती परन्तु वह हर बार उसे झांसे फसांता रहा। औवेस ने उसे वियतनाम में शुरु होने वाले अपने एक व्यापार का प्रमुख बनाने की पेशकश भी की।
इसी बीच फरवरी 2017 में विधान सभा चुनावों के दौरान औवेसी ने हिना के साथ 10 अप्रैल 2018 को विवाह करने कर वादा किया । इसके विपरित वह इससे पहले ही 5 अप्रैल को हिना के खिलाफ अधिकार क्षेत्र से बाहर लुधियाना में हिना पर ब्लैकमैलिंग करने का एक झूठी अर्जी दे चुका था। इस अर्जी में हाजी मोहम्मद औवेस ने हिना को एक बदचलन, ब्लैकमेलर और धंधा करने वाली महिला की संज्ञा दी । औवेस का यह रुप देखकर औवेस को बिलकुल भी विश्वास नहीं हुआ । उसकी झूठी अर्जी में यह तक लिखा गया कि वह हिना का जानता तक नहीं है जबकि हकीकत यही है कि हिना विवाह करने के लिये जोर डालती रही पर हाजी मोहम्मद औवेस इंकार करता रहा और पैसे देकर समझौता करने पर अडिग रहा। इसके बाद हिना ने एसएसपी संगरुर को एक अर्जी देकर इंसाफ की मांग की।
हिना ने यह भी मांग कि है की ईस्लाम धर्म में चार विवाह जायज है जिस पर पाबंदी लगानी चाहिये क्योंकि औवेस जैसे अमीर लोग ईस्लाम धर्म की आढ में कई गरीब लडकियों के उपर अहसान जता कर उनका शारीरिक शोषण करते रहेंगें।
हिना ने आरोप लगाया कि शिकायत देने के बीस दिन भी पुलिस ने मामला दर्ज तक नहीं किया है और न ही दोषी को तलब किया गया है। हिना ने बताया कि वह देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी  से ही अपील करेगी कि मुस्लिमों में चार विवाह की परम्परा पर रोक लगाई जाये ।
हिना काल्पनिक नाम
मलेरकोटला

To keep marriage promise, SAD politician continue to sexually exploit Muslim girl

Chandigarh, May 26, 2018 :

Heena Qureshi (not her real name) today alleged that she was continues to be sexually abused by Haji Mohammad Owais, a Shiromani Akali Dal supremo from Malerkotla for over eight years who kept promise for married with her. Heena filed a complaint in this regard to SSP, Sangrur on May 5 and was told to submitted required proofs which she submitted on May 7, 2018. This complaint was further sent to DSP Malerkotla for probe on May 13 and her statement was recorded but medical not yet done. Heena, than approached to DGP, Punjab for justice and case was further referred to IG Range, Patiala. Despite all, no case was filed against him considering the fact Haji Mohammad’s influence has kept Punjab Police in silent mode.

While briefing a media conference today at Chandigarh Press Club, Heena said, Owais contested the election for SAD from Malerkotla. She alleged that his supporters are now running after her life. He and his supporters have defamed Heena on social media platform with her objectionable pictures and abusive language addressed to her. Heena has also lodged a complaint to IG Cyber Crime in this regard.

Heena who has done MA (English) and M.Phil said she was doing her graduation in year 2010. Her financial condition was not too supportive for family and studies and then she approached Owais’s local school for part time job. When she contacted Owais, he inspired her to study further for which he ready for educational funding. This brought him more closely to Heena and finally he expressed his love. But she being 22 years younger to him and he already owns a family, Heena turned down her proposal. In the name of Islam to kept second marriage with her, Owais managed to convinced her while continuing funding her for her educational need. Meanwhile she completed her MA English from Ripudaman College, Nabha. In-between both continue to meet with each other and settle for physical relationship too. Heena continue to pressurize her for marriage but he managed to escape with businesses commitments.

In February 2017, Owais announced his contention from Malerkotla in Punjab Vidhan Sabha election. He also assured his wedding plan on April 10 with her but ditches. Rather he filed  a false application suggesting Heena is blackmailing him at a police station lies in Ludhiana. In his application he referred Heena as ‘Blackmailer’ and a ‘pimp’ and said to be never met her in his lifetime.  Whereas last time they met on January 27, 2018 at Ludhiana location which can be clearly suggested by mobile locations. In reality, Heena demands for marriage with her while Owais denied her proposal by compensating her with financials. At last Heena filed a complaint at SSP, Sangrur for justice.

Heena demands Owais should be subject to the FIR and then further probe into the matter. She also advocated the abolition of ‘four marriages’ prevalent in Islam which kept the Muslim girls and women in the state of plight.

 

You are invited after the event is over

“Annual General Alumni meet of Government Post Graduate College Sector 1 Panchkula on May 26 2018 (Today) at 10:30 a.m. onwards in Auditorium .”

This message was delivered to the media at around 10:32 today ie. on 26th May, 2018 after the meeting was already on.Whereas this message was supposed to be delivered by yesterday.

The most Ironic part is the person seeking media coverage himself is professor with Mass Comm. and Journalism. Prof. Advitya