Press conference of Sunil Jakhar
According to Sanjeev Trika ps to Mr. SUNIL JAKHAR, MP and President PPCC, Mr. Jakhar will be holding a Press conference today, 28th May, 2018 at 12-30 PM at Punjab Bhawan, Sector 3, Chandigarh.
According to Sanjeev Trika ps to Mr. SUNIL JAKHAR, MP and President PPCC, Mr. Jakhar will be holding a Press conference today, 28th May, 2018 at 12-30 PM at Punjab Bhawan, Sector 3, Chandigarh.
चंडीगढ़ से दिल्ली जाते हुए मार्ग में “अम्बाला हवेली” नामक इक रेस्टोरेंट में खान खाने के लिए रुकने वाले यात्रिओं का किस प्रकार शोषण किया जाता है उसकी एक बानगी यहाँ प्रस्तुत है , यहाँ आपको पैक्ड फूड्स के भी अतिरिक्त पैसे चुकाने पड़ते हैं. चेताने पर आपसे अभद्रता की जाती है.
और खाने का हाल तो और भी बदतर है. निवाले में ही खाने में कीड़े तैरते पाए गए.
क्या अम्बाला प्रशासन कुछ करेगा???
अम्बाला के सांसद श्री रतन लाल कटारिया जी कल सोमवार दिनांक 28 मई को सुबह 11 बजे भाजपा कार्यालय #1086/2 पंचकूला में कुछ महत्वपूर्ण विषयों को लेकर एक पत्रकार वार्ता को संबोधित करेंगे।
एस.पी अरोड़ा, जिला मीडिया प्रभारी पंचकूला, इनेलो अनुसार इंडियन नैशनल लोकदल-बहुजन समाज पार्टी की संयुक्त जिला स्तरीय मीटिंग सोमवार को दिनांक 28 मई सुबह 11 बजे पंचकूला सैक्टर-6 स्थित जाट भवन में आयोजित होगी
डंपिंग ग्राउंड में तीन दिन से लगी हुई है आग नहीं हो रही है काबू
आग ने दिखाया रोद्र रूप सैक्टर तेईस के कम्यूनिटी सेंटर के साथ भी लगी आग
फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंचीं जहरीले घुऐं ने सैक्टर 23 से लेकर सैक्टर 28 तक के निवासी यों का जीना मुश्किल किया
कई हजार एकड़ की पराली जलाने के बराबर जहरीले धुएं ने बच्चों व बुजुर्गों की बढाई मुश्किल
काश इस पर भी जुर्माना लगाया जाने का प्रावधान होता
चंडीगढ़(ब्यूरो): अपने बयानों और ट्वीटों के लेकर हमेशा चर्चा में रहने व हरियाणा के दबंग मंत्री कहलाए जाने वाले मंत्री अनिल विज ने एक बार फिर बयानबाजियों में गर्माहट ला दी है। इस बार विज ने कांग्रेसाध्यक्ष राहुल गांधी पर सीधे तौर तंज कसा है, हालांकि इससे पहले भी विज ने राहुल पर अनेकों ट्वीट और बयान परोक्ष रूप से कर चुके हैं। लेकिन इस बार विज का यह तूफानी ट्वीट बड़ा ही जोरदार और लेटेस्ट है।
स्वास्थ्य मंत्री ने राहुल गांधी की तुलना निपाह वायरस से कर डाली है और कहा कि इनके संपर्क में जो भी पार्टी आई है वो खत्म हो जाती है।
राहुल गांधी #निपाह वायरस के समान है । जो भी राजनीतिक पार्टी इसके सम्पर्क में आएगी वह फना हो जाएगी ।
— ANIL VIJ MINISTER HARYANA (@anilvijminister) May 27, 2018
United Forum of Banks Unions is going to organise candle march in protest against meager hike of 2% in wages , anti people economic policies of Central govt. , against big loot in corporate loans, non serious attitude of Govt. for recovery of corporate loans , at 6.30 PM on 28th May .The march will start from SBI Building (near HAFED) Sector 5 Panchkula and will culminate at sector 4 Market Pkl .
Senior leader of UFBU will address the gathering.
As told by Harvinder Singh, Deputy General Secretary SBIOA ,Chandigarh circle, and Sudesh Vashist ,Distt Secretary AIBOC.
भारत देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने भारत के पूर्व वित्त मंत्री पी . चितंबरम को लेकर चौकाने वाला बयान दिया हे उन्होंने अपने बयान में कहा हे कि अभी हाल ही में पी . चितंबरम के पास अरबो रूपये काले धन के रूप में निकले हे इसके साथ ही उनका कहना हे कि भारत देश की कुल अर्थव्यवस्था का 30% तो पी . चितंबरम ही खा गए , और अब भारत देश की जनता इस बात का निर्णय करे कि अब कहा से भारत देश का विकास होगा जब देश के मंत्री हे देश का पैसा खाकर बैठे हे , कहा से भारत देश के युवाओ के पास रोजगार आएगा |
आयरलैंड के करीब 30 लाख लोगों ने जनमत संग्रह में वोट किया
18 से 24 साल के 87% लोगों ने अबॉर्शन बैन हटाने के पक्ष में वोट किया
70% महिलाओं ने भी कहा- मिले अबॉर्शन का अधिकार
डबलिन. आयरलैंड में पहली बार महिलाओं को गर्भपात कराने का अधिकार मिला है। 35 साल पहले बने कानून में यहां अबॉर्शन यानी गर्भपात को गैरकानूनी घोषित कर दिया गया था। अब देश के 30 लाख लोगों ने जनमत संग्रह में वोट करके इस कानून को बदलने की राय जाहिर कर दी है। भले ही नतीजा अब आया है, लेकिन महिलाओं के हक की ये लड़ाई 6 बरस से चल रही थी। इस पूरे कैंपेन का चेहरा भारतीय मूल की महिला सविता हलप्पनवार थीं। इस कानून में बदलाव के लिए कराए गए जनमत संग्रह को कराने में आयरलैंड के प्रधानमंत्री लियो वाराडकर ने अहम भूमिका निभाई। बता दें कि लियो वाराडकर भारतीय मूल के हैं।
23 शहरों में पारा 45 के पार: दिल्ली 46.2 डिग्री, 3 साल का रिकॉर्ड टूटा; भोपाल में सीजन का सबसे गर्म दिन
– मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, सूर्य इन दिनों उत्तरी गोलार्ध के ऊपर है, इसलिए सोलर रेडिएशन ज्यादा है
– राजस्थान का श्रीगंगानगर देश में सबसे ज्यादा गर्म रहा। यहां अधिकतम पारा 46.6 डिग्री दर्ज हुआ
नई दिल्ली. देश के 7 राज्यों के 23 शहरों में शनिवार को पारा 45 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया। इनमें सबसे ज्यादा मध्य प्रदेश के 9 शहर हैं। राजस्थान का श्रीगंगानगर देश में सबसे ज्यादा गर्म रहा। यहां अधिकतम पारा 46.6 डिग्री दर्ज हुआ। दिल्ली भी गर्मी के सितम से अछूती नहीं रही, यहां तापमान ने 46.2 डिग्री के साथ तीन साल का रिकॉर्ड तोड़ा। मध्य प्रदेश के अलावा राजस्थान के 5, हरियाणा के 3, महाराष्ट्र-पंजाब के 2-2 और उत्तर प्रदेश का एक शहर इस लिस्ट में शामिल है।
This site uses cookies. By continuing to browse the site, you are agreeing to our use of cookies.
OKLearn moreWe may request cookies to be set on your device. We use cookies to let us know when you visit our websites, how you interact with us, to enrich your user experience, and to customize your relationship with our website.
Click on the different category headings to find out more. You can also change some of your preferences. Note that blocking some types of cookies may impact your experience on our websites and the services we are able to offer.
These cookies are strictly necessary to provide you with services available through our website and to use some of its features.
Because these cookies are strictly necessary to deliver the website, you cannot refuse them without impacting how our site functions. You can block or delete them by changing your browser settings and force blocking all cookies on this website.
These cookies collect information that is used either in aggregate form to help us understand how our website is being used or how effective our marketing campaigns are, or to help us customize our website and application for you in order to enhance your experience.
If you do not want that we track your visist to our site you can disable tracking in your browser here:
We also use different external services like Google Webfonts, Google Maps and external Video providers. Since these providers may collect personal data like your IP address we allow you to block them here. Please be aware that this might heavily reduce the functionality and appearance of our site. Changes will take effect once you reload the page.
Google Webfont Settings:
Google Map Settings:
Vimeo and Youtube video embeds:
Google ReCaptcha cookies:
You can read about our cookies and privacy settings in detail on our Privacy Policy Page.
PRIVACY POLICY