डीएम व महंत राजू दास में हुई बहस के बाद सुरक्षा हटाना न्यायसंगत नहीं : शांडिल्य

  • योगी राज में महंत राजू दास की सुरक्षा हटाना दुर्भाग्यपूर्ण, संत हिंदुस्तान के पथ प्रदर्शक : वीरेश शांडिल्य 
  •  डीएम व महंत राजू दास में हुई बहस के बाद सुरक्षा हटाना न्यायसंगत नहीं: शांडिल्य
  • विश्व हिन्दू तख्त प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने पीएम मोदी व सीएम योगी को भेजा पत्र संतों की सुरक्षा व्यवस्था के लिए योगी विशेष एडीजीपी लेवल के अधिकारी को कमान सौंपे : शांडिल्य 

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 25 जून :

संत समाज के पथ प्रदर्शक एवं हिंदुस्तान के धरोहर है और अयोध्या के डीएम द्वारा हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास के साथ अमर्यादित व्यवहार विश्व हिन्दू तख्त बर्दाश्त नहीं करेगा उपरोक्त शब्द जारी प्रेस बयान में विश्व हिन्दू तख्त के अंतरराष्ट्रीय प्रमुख एवं एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने कहे । शांडिल्य ने कहा महंत राजू दास की डीएम से बहस के बाद सुरक्षा हटाना न्यायसंगत नहीं है और दुर्भाग्यपूर्ण है क्योंकि सुरक्षा हटाकर आपसी विवाद के कारण महंत राजू दास की जानमाल का नुकसान करने का काम डीएम अयोध्या ने किया है । वीरेश शांडिल्य ने आज इस बारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर महंत राजू दास मामले में डीएम पर कारवाई की माँग की है । वीरेश शांडिल्य ने कहा संतों का अपमान किसी क़ीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और योगी सरकार में संतों के साथ ऐसा व्यवहार करने वाले अधिकारी पर सख़्त कारवाई की जाएँ । शांडिल्य ने कहा सुरक्षा हटाकर महंत राजू दास की जान दावँ पर लगाते हुए आपसी विवाद के कारण सुरक्षा वापसी का अयोध्या व देश में अच्छा संदेश नहीं गया । शांडिल्य ने कहा स्टेट्स सिफ़ारशी या स्टेट्स सिम्बल के लिए बल्कि जानमाल को सुरक्षित करने के लिए किसी को भी दी जाती है । शांडिल्य ने कहा उत्तर प्रदेश सहित देश के तमाम संतों की सुरक्षा रिव्यू की जाएँ और सनातन धर्म को मजबूत कर रहे संतों की तरफ से अगर कोई सुरक्षा देने बारे शिकायत मिलती है तो इसके लिए विशेष एडीजीपी लेवल के अधिकारी को संतों की सुरक्षा व्यवस्था के लिए उत्तर प्रदेश में कमान दी जाएँ । शांडिल्य ने कहा यह अधिकारी सिर्फ संतों के मामलों की विशेषकर देखरेख करें । शांडिल्य ने कहा महंत राजू दास को जेड श्रेणी की सुरक्षा दी जाएँ ।

” मेक- ए- पा- जिटिव चेंज  – ” पपीज़ के साथ पेंटिंग में 40 युवाओं ने हिस्सा लिया

::: की इन बेजुबानों को अपनाने की अपील

बेजुबानों की निस्वार्थ भाव से सेवा में जुटी हुई  एनजीओ अप लिफ्टिंग स्ट्रे फाउंडेशन ने चंडीगढ़ में पहली बार पपीज के साथ पेंटिंग का आयोजन किया । फाउंडेशन की फाउंडर मुस्कान शर्मा ने बताया कि वह करोना  काल से इन बेजुबान जानवरों व पशुओं की सेवा में निस्वार्थ भाव से जुटी हुई है और वह चाहती हैं कि सभी शहारवासी निस्वार्थ भाव से इन बेजुबान जानवरों को अपनाएं , इसी उद्देश्य से उन्होंने इस मैसेज को युवाओं, बुजुर्गों, बच्चों, महिलाओं सभी तक पहुंचाने के लिए सेक्टर 7 के सोशल में इस कार्यक्रम पैन्ट विद  पपीज एंड अडॉप्ट वन टू का आयोजन किया । 

मुस्कान ने बताया कि उन्हें उम्मीद से ज्यादा रिस्पांस मिला क्योंकि आज रविवार था  शहर के युवा काफी संख्या में  सोशल  पहुंचे हुए थे और इस इवेंट को देखकर वह दंग रह गए और ब्रश लेकर अपना हाथ आजमाने में जुट गए।

मुस्कान का मानना है कि ये बेजुबान भी हमारे समाज का ही हिस्सा है और जाने अनजाने में हमारी सहायता भी करते हैं तो क्यों ना हम इन्हें अडॉप्ट करें।

पंचांग, 24 जून 2024

पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य करान चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं : तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – पंचांग, 24  जून 2024

विक्रमी संवत्ः 2081, 

शक संवत्ः 1946, 

मासः आषाढ़ 

पक्षः कृष्ण, 

तिथिः तृतीया  रात्रिः काल 01.24 तक है, 

वारः सोमवार। 

नोटः आप पूर्व दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर सोमवार को दर्पण देखकर, दही,शंख, मोती, चावल, दूध का दान देकर यात्रा करें।

नक्षत्रः उत्तराषाढ़ा अपराहन काल 03.54 तक है, 

योगः ऐन्द्र प्रातः काल 11.51 तक है, 

करणः वणिज, 

सूर्य राशिः मिथुन, चन्द्र राशिः मकर, 

राहू कालः प्रातः 7.30 से प्रातः 9.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 05.29, सूर्यास्तः 07.19 बजे।

Police Files, Panchkula – 21 June, 2024

नशे से बचकर खुद की जिन्दगी और अपनें परिवार को बर्बाद होनें से बचाएं

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 21 जून :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त हिमाद्रि कौशिक के नेतृत्व में जिला में नशे से बचनें हेतु आमजन को जागरुक किया जा रहा है जिस अभियान के तहत पुलिस द्वारा लगातार कार्यक्रम अलग अलग स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित करते आमजन को नशे से बचनें हेतु जागरुक किया जा रहा है इसके अलावा इस स्पेशल अभियान के तहत पुलिस द्वारा नशा तस्करो को गिरफ्तार करके सख्त कार्रवाई की जा रही है इसी अभियान के तहत आज उप निरिक्षक मलकीत सिंह नें आज थाना सेक्टर 20 क्षेत्र में कालौनी तथा अन्य क्षेत्र में लोगो को नशे से बचनें हेतु जागरुक करते हुए बताया कि नशा हमारी जिन्दगी को सबसे बडा दुश्मन है अगर सब मिलकर इस अभियान के तहत के कार्य करके इस समाज को नशा मुक्त बनाया जा सकता है इसी अभियान के तहत पुलिस गांव गांव जाकर लोगो को नशे के खिलाफ लोगों को जागरूक किया जा रहा है ताकि समाज में सकारात्मक सोच के साथ युवाओं को नशा छुड़ाकर उन्हें बेहतर भविष्य के लिए एक नई राह प्रदान की जा सके ।

इसके अलावा पुलिस थाना सेक्टर 05 सतीश कुमार नें आमजन से अपील करते हुए कहा कि अगर कोई व्यक्ति किसी प्रकार का नशा इत्यादि का सेवन करता है या नशा इत्यादि की तस्करी करता है तो उस बारे पुलिस को 708-708-1100 पर पुलिस को सूचित करें । सूचना देनें वालें व्यक्ति का नाम पता गुप्त रखा जायेगा ।  

इसके अलावा पुलिस प्रवक्ता नें बताया कि आज 21 जून को पुलिस उपायुक्त हिमाद्रि कौशिक नें आमजन से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि नशा सबंधी किसी भी प्रकार की सूचना पुलिस को 708-708-1100 पर सूचित करें और अपनी जिन्दगी में नशा नही बल्कि योग लेकर आएं । क्योकि नशा व्यक्ति को शरिरिक के साथ साथ मानसिक तौर पर कमजोर करता है जिससे व्यक्ति कुछ भी काबिल नही रहता है जिससे उस व्यक्ति की पुरी जिन्दगी अंधकार में चली जाती है इसलिए नशा नही खेलकूद व योग को अपनाकर अपनें आप को और अपने परिवार को बर्बाद होनें से बचाएं ।

ज़ब एक महिला योग करना आरम्भ करती है तो पूरा परिवार निरोगी होने लगता है : डॉ वीना गर्ग

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो, 21 जून :

बीजेपी प्रदेश महिला चीफ कोऑर्डिनेटर एस सी मोर्चा एवं बीजेपी प्रदेश चीफ  एजुकेशन सेल इंचार्ज डॉ. वीना गर्ग ने 10वा अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस अर्पण वेलफेयर सोसाइटी और आस वेलफेयर सोसाइटी के साथ मिलकर शहीद भगत सिंह पार्क बठिंडा में मनाया ।इस अवसर पर योग कैंप में डॉ वीना गर्ग ने कहा कि योग भारत में वैदिक काल से हमारे ऋषि मुनि करते आये है और निरोग रह कर दीर्घायु प्राप्त करते रहें है इसलिए आज के तनावपूर्ण जीवन में योग की महता और बढ़ गई जिसको विश्व के अन्य देशों ने योग करना आरम्भ कर दिया है |यदि एक महिला परिवार मे योग को अपनी दिनचर्या मे शामिल कर लेती है तो उसके साथ पूरा परिवार उसका अनुसरण करते योग करना शुरू कर देता है और रोग मुक्त होने लगता है ।इस अवसर पर आस वेलफेयर सोसाइटी के सरपरस्त मेजर सिंह ने कहा योग को राजनैतिक दृष्टि से ना देखकर इसके होने वाले लाभ को देख कर सभी को योग करना चाहिए | योग समिति से योग गुरु सुनीता रानी ने महिलाओं को 21 योग क्रिया करवाई | प्रदेश एस. सी मोर्चा के महामंत्री सरदार जसवीर सिंह महराज अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर सभी योग करने वालों को बधाई को बधाई दी और योग के महत्व पर प्रकाश डाला |आस सोसाइटी के प्रधान सुरिंदर सिंह मान ने मेहमानों का धन्यवाद किया |इस अवसर पर जसवीर सिंह महराज, मेजर सिंह, ख़ुशी गोयल,मनोज जिंदल और बेअंत सिंह जूली को अर्पण वेलफेयर सोसाइटी प्रधान डॉ वीना गर्ग और जनरल सेक्रेटरी सतीश गोयल द्वारा संम्मानित किया गया ।

panchang

पंचांग, 21 जून 2024

पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य करान चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं : तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – पंचांग, 21  जून 2024

विक्रमी संवत्ः 2081, 

शक संवत्ः 1946, 

मासः ज्येष्ठ 

पक्षः शुक्ल, 

तिथिः चतुर्दशी  प्रातः काल 07.32 तक है, 

वारः शुक्रवार।  

नोटः आप पश्चिम दिशा की यात्रा न करें। शुक्रवार को अति आवश्यक होने पर सफेद चंदन, शंख, देशी घी का दान देकर यात्रा करें।

नक्षत्रः ज्येष्ठा सांय काल 06.19 तक है, 

योगः शुभ सांय काल 06.42 तक है, 

करणः वणिज, 

सूर्य राशिः मिथुन, चन्द्र राशिः वृश्चिक, 

राहू कालः दोपहर प्रातः 10.30 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 05.28, सूर्यास्तः 07.18 बजे।

Police Files, Panchkula – 20 June, 2024

तनाव से निपटने के लिए नशा नही बल्कि योग अपनाएं

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 20 जून :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त हिमाद्रि कौशिक के मार्गदर्शन में जिला में नशा मुक्त अभियान के तहत हर गांव गली, शहर मौहल्ला व शिक्षा सस्थानों पर नशे से बचनें हेतु जागरुक किया जा रहा है जिस अभियान के तहत हर क्षेत्र में मौजूद थाना प्रभारी अपनें अपनें एरिया में 12 जून से लेकर 26 जून तक चलाए जा रहे स्पेशल अभियान के तहत हर युवा वर्ग, बच्चो तथा इत्यादि को नशे से बचनें हेतु जागरुर किया जा रहा है इसके अलावा पुलिस की टीम लगातर नशा तस्करो के खिलाफ भी क्रार्रवाई की जा रही है जिस कार्रवाई में पुलिस की एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम नें एक आरोपी को नशे की करीब 05.50 ग्राम हेरोइन सहिंत आऱोपी अनिल कुमार उर्फ पींटू पुत्र स्व. सोहन लाल वासी मौहल्ला जोगीवादा अम्बाला शहर को गिरफ्तार किया गया इसके अलावा पुलिस द्वारा अलग अलग स्थानों पर छापामारी करके कार्रवाई की जा रही है ।

इसी अभियान के तहत आज थाना प्रभारी सेक्टर 14 हितेन्द्र कुमार अपनी टीम के साथ श्री चेतन्य मेडिकल शिक्षा सस्थान में जाकर विधार्थियो को नशे से बचनें जागरुक किया । इन्सपेक्टर हितेन्द्र सिंह नें बताया कि नशा करनें वाले व्यक्ति के पास कुछ नही बचता पहले वह अपनां शरीर खराब कर लेता है फिर वह कुछ काबिल करनें लायक नही रहता है फिर व अपराधो को अन्जाम देनें लग जाता है इसके साथ साथ उसका परिवार भी बर्बाद हो जाता है इसलिए सभी विधार्थियो को नशे से होनें वालें दुष्परिणामों  बारे अवगत करवाया गया । इसके साथ सभी को कसम दिलाई कि वह जिन्दगी में कभी नशा नही करेंगें ।

इसके अलावा जानकारी देते हुए बताया कि अगर आपकी परिवार या कोई दोस्त नशे इत्यादि का सेवन करता है तो उस समझाएं और मजबूत मन और इरादे के साथ धीरे धीरे नशा को सेवन करना छोड दें । 

नीट परीक्षाओं में हुई धांधली : कर्मवीर

  • नीट परीक्षाओं में हुई धांधली, भाजपा सरकार की कार्यशैली पर बड़ा सवाल है : कर्मवीर बुटर
  • भाजपा सरकार ने विद्यार्थियों को डिप्रेशन में धकेल दिया है : कर्मवीर बुटर

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर, 20  जून :

आम आदमी पार्टी द्वारा हल्का रादौर में राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) में कथित अनियमितताओं के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया और उच्चतम न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश की निगरानी में जांच की मांग की। गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी ने इस मुद्दे पर कुरूक्षेत्र, पलवल, सोनीपत, जींद और महेंद्रगढ़ सहित विभिन्न जिलों में विरोध प्रदर्शन किया और छात्रों के लिए न्याय की मांग की है। यह प्रदर्शन पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष सुशील गुप्ता की अध्यक्षता में किया गया था। मौके पर बोलते हुए सुशील गुप्ता ने कहा कि यह  मामला देशभर के लाखों छात्रों के भविष्य से जुड़ा है। छात्र और उनके माता-पिता चिंतित हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा के शासनकाल में शिक्षा व्यवस्था लचर हो चुकी है और आए दिन इस प्रकार के मामले सामने आ रहे हैं लेकिन भाजपा नेता इस पूरे प्रकरण पर चुप्पी साधे हुए हैं। प्रदर्शन के दौरान सम्बोधित करते हुए आम आदमी पार्टी हल्का रादौर से वरिष्ठ नेता एडवोकेट कर्मवीर सिंह बुटर ने कहा कि पार्टी मांग करती हैं कि एनईईटी घोटाले की जांच उच्चतम न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश की निगरानी में की जाए। गुप्ता ने कहा कि जब तक ऐसा नहीं होगा तबतक आम आदमी पार्टी सड़क से संसद तक अपनी लड़ाई जारी रखेगी। कर्मवीर बुटर ने कहा कि इन परीक्षाओं में लाखों उम्मीदवारों ने भाग लिया था और आज सरकार की लापरवाही और भृष्टाचारी लोगों के कारण लाखों परिवार खून के आँसू रो रहे हैं। कर्मवीर ने कहा कि आम आदमी पार्टी विद्यार्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं होने देगी। उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में इस प्रकार की लापरवाही व धांधली के चलते देश का भविष्य अंधकारमय हो रहा है और भाजपा झूठी वाहवाही लूटने में लगी है। भाजपा द्वारा नई शिक्षा नीति लागू करके जनता को ठगने का काम किया जा रहा है और विद्यार्थियों को डिप्रेशन में धकेलने का काम किया गया है। बुटर ने कहा कि राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी जल्द ही पुनः परीक्षा आयोजित कर पीड़ित परीक्षार्थियों को न्याय प्रदान करें तथा नीट पेपर लीक मामले में दोषी पाए जाने वाले लोगों पर कड़ी कार्यवाही की जाए ताकि भविष्य में इस प्रकार का कुकृत्य न हो सके। उन्होंने कहा कि देश के विद्यार्थियों के भविष्य की इस लड़ाई में आम आदमी पार्टी सदैव संघर्षरत रहेगी।

मौके पर आदर्श पाल ,सुमीत हिंदुस्तानी, रणधीर सिंह,गगनदीप सिंह परमींदर सैणी मनडेबर,डॉक्टर तोष , रोहित प्रजापति , रमेश मनडेबर , अंकुश कम्बोज, रीटा बामणीया , सतपाल सिंह ,अवनीष त्यागी , मोहित त्यागी, रूपेश कम्बोज, पवन कम्बोज , बीर लाल , विजय धिमान, राहुल भान , एडवोकेट अजय शर्मा  , पुशपेन्द्र पंचाल ,चिराग़ सिंगाल, कर्ण सिंह नगला, बलवंत सिंह, जियालाल,जगमाल खुबबड , नरेश कम्बोज, शिवकुमार शास्त्री , पूर्ण कम्बोज , हकुमत दहिया , महताब सिबीया, जय किशन शर्मा, जसवंत सिंह संधु , सुरजीत सिंह ,रवि सांगीपुर , पार्थ राणा , कपिल पंडित, विक्रम लवाणा , बँटी राणा , सतपाल डंडोरिया,सहित बड़ी संख्या में नेता व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

विनीत राज कपूर ने ब्रिक्स अकादमी ज़ियामेन चीन के लिए भाषण दिया

विनीत राज कपूर ने ब्रिक्स अकादमी ज़ियामेन चीन कार्यक्रम के लिए मुख्य भाषण दिया

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 17 जून :

एसएक्सआईएल के संस्थापक विनीत राज कपूर ने कौशल विकास और प्रौद्योगिकी नवाचार फोरम के ब्रिक्स सभागार और मानकों के उच्च गुणवत्ता वाले विकास की सुविधा प्रदान करने वाले ब्रिक्स प्रौद्योगिकी और कौशल मानकीकरण निर्माण पर द्वितीय मानक फॉर्मूलेशन सेमिनार के लिए चीन के ज़ियामेन में आयोजित प्रतिष्ठित सभा में मुख्य भाषण दिया।

भाषण के दौरान उन्होंने ब्रिक्स देशों के कौशल के बारे में बात की और दुनिया के सामने आने वाली समस्याओं को स्थायी तरीके से हल करने के लिए एक साथ आगे बढ़ने की बात कही। उन्होंने प्रतिभा की गुणवत्ता में सुधार के लिए सहयोग के बारे में बात की। उन्होंने दर्शकों को कौशल विकास के माध्यम से गरीबी उन्मूलन के लिए ब्रिक्स के प्रमुख फोकस के बारे में याद दिलाया। उन्होंने समस्याओं को हल करने के लिए UIUX (यू आई यू एक्स) डिज़ाइन के कौशल की आवश्यकता पर भी प्रकाश डाला।

यह मंच सीमा पार ई-कॉमर्स के नए युग और उद्योग और शिक्षा के एकीकरण के लिए इसके विकास पर ध्यान केंद्रित करता है, जिसका उद्देश्य ब्रिक्स देशों में सीमा पार ई-कॉमर्स के विकास को बढ़ावा देना, उद्योग और शिक्षा के एकीकरण को मजबूत करना, प्रतिभाओं की प्रतिस्पर्धात्मकता में सुधार करना और ब्रिक्स देशों के भीतर सहयोग को बढ़ावा देना है।

विनीत राज कपूर (भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले आईडीटी लीड एक्सपर्ट वर्ल्डस्किल्स, तथा एसएक्सआईएलएल और चंडीगढ़ डिजाइन स्कूल के संस्थापक) ने कहा, “ब्रिक्स इवेंट में मुख्य वक्ता के रूप में भाग लेना एक सौभाग्य की बात है। तथा एक स्थायी दुनिया के लिए मिलकर काम करना ही वह चीज है जिसने मुझे इस इवेंट की ओर आकर्षित किया। मुझे सीधे आमंत्रण पर आश्चर्य हुआ, लेकिन मैं ‘वसुधैव कुटुम्बकम’ के सिद्धांत पर चलता हूं, इसलिए मुझे सहयोग करना पसंद है, इसलिए कोई दूसरा विचार नहीं था।”

नीलू कपूर (इंडियास्किल्स ग्राफिक डिजाइन टेक्नोलॉजी जूरी) तथा एसएक्सआईएलएल के संस्थापक ने कहा, “जब हमारे संस्थापक को ब्रिक्स अकादमी द्वारा मुख्य भाषण देने के लिए आमंत्रित किया गया, तो एसएक्सआईएलएल और चंडीगढ़ डिजाइन स्कूल में हम सभी के लिए यह वास्तव में एक आश्चर्य था। हमारे सभी छात्र और पूर्व छात्र अपने गुरु पर गर्व करते हैं, जबकि दुनिया उनकी सलाह चाहती है।”

15 जून को मुख्यमंत्री नायब सैनी यमुनानगर में कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे: राजेश सपरा

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर, 13  जून :

भारतीय जनता पार्टी जिला यमुनानगर के जिला अध्यक्ष राजेश सपरा ने जानकारी देते हुए बताया कि भारतीय जनता पार्टी जिला यमुनानगर संगठन की एक महत्वपूर्ण ऑनलाइन वर्चुअल बैठक आयोजित की गई जिसमें कृषि मंत्री का कंवरपाल गुर्जर, विधायक घनश्याम दास अरोड़ा, पूर्व मंत्री करण देव काम्बोज, पूर्व विधायक बलवंत सिंह , पूर्व मेयर मदन चौहान,जिला महामंत्री कृष्ण सिंगला,जिला महामंत्री सुरेंद्र बनकट,जिला मीडिया प्रभारी कपिल मनीष गर्ग सहित भाजपा जिला यमुनानगर के सभी वरिष्ठ जिला पदाधिकारी, मंडल पदाधिकारी, शक्ति केंद्र प्रमुख आदि ने हिस्सा लिया, भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश सपरा ने जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी 15 जून को दोपहर बाद जिला यमुनानगर में पहुंचेंगे,  मुख्यमंत्री नायब सैनी पहले भाजपा जिला कार्यालय यमुना कमल में पहुंचेंगे व वहां पर मंत्री, विधायक व भाजपा जिला पदाधिकारीगण के साथ बैठक करेंगे उसके बाद शाम को 4:00 बजे कर्ण रिजॉर्ट यमुनानगर में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ उनका कार्यक्रम रखा गया है ,कर्ण रिजार्ट में होने वाले इस कार्यक्रम में भाजपा जिला यमुनानगर से सम्बंधित राष्ट्रीय पदाधिकारी, प्रदेश पदाधिकारी, जिला पदाधिकारी, मंडल पदाधिकारी ,शक्ति केंद्र प्रमुख, शक्ति केंद्र पालक, बूथ प्रमुख ,भाजपा के विभिन्न मोर्चो व प्रकोष्ठों के जिलाध्यक्ष व जिला प्रमुख, हरियाणा सरकार में चेयरमैन व पूर्व चेयरमैन आदि भाजपा कार्यकर्ताओं को आमंत्रित किया गया है , भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश सपरा ने जानकारी देते हुए बताया कि लोकसभा चुनावों के बाद मुख्यमंत्री नायब सैनी हरियाणा के प्रत्येक जिले में पहुंचकर भाजपा कार्यकर्ताओं से मिल रहे है इसी कड़ी के अंतर्गत में यह कार्यक्रम रखा गया , कार्यक्रम को सफल करने के लिए भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश सपरा ने सभी भाजपा पदाधिकारीगण की अलग-अलग ड्यूटियां लगाई, कृषि मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने ओनलाइन बैठक में भाजपा कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि हमारे लिए बड़े गौरव व सम्मान की बात है कि हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी हमारे जिला यमुनानगर में आ रहे हैं उनके स्वागत सम्मान में कोई कसर बाकी नहीं रखी जाएगी उनके यहां आने पर जोरदार स्वागत किया जाएगा , भाजपा विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने कहा कि कि सभी निमंत्रित भाजपा कार्यकर्ता 15 जून दिन शुक्रवार समय शाम 4 बजे कर्ण रिजोर्ट नजदीक ईएसआई अस्पताल यमुनानगर में पहुंचकर माननीय मुख्यमंत्री नायब सैनी के विचारों को अवश्य सुनें, मुख्यमंत्री नायब सैनी का केन्द्र में तीसरी बार सरकार बनने पर धन्यवाद किया जाएगा व मुख्यमंत्री नायब सैनी द्वारा करनाल विधानसभा क्षेत्र से जीत पर उन्हें बधाई व शुभकामनाएं दी जाएगी।