गुरुद्वारा साहिब में गैस रिसाव हादसे के पीड़ितों का इलाज कराएगी

शिरोमणि कमेटी फिरोजपुर के गुरुद्वारा साहिब में गैस रिसाव हादसे के पीड़ितों का इलाज कराएगी: एडवोकेट धामी

पीड़ितों के प्रति व्यक्त की संवेदना, जांच के निर्देश जारी

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो, 02 अगस्त :

शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी ने फिरोजपुर के गुरुद्वारा श्री जामनी साहिब बजीदपुर में गैस सिलेंडर लीक होने से लगी आग पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि शिरोमणि कमेटी इस दुर्घटना में शिकार सभी का इलाज करेगी। उन्होंने कहा कि इस घटना के बाद शिरोमणि कमेटी की ओर से जांच के लिए एक टीम भेजी गई है, जो पूरी रिपोर्ट सौंपेगी।उन्होंने कहा कि शिरोमणि कमेटी हर स्तर पर प्रभावित बच्चों और सेवादारों के साथ खड़ी है और अपनी जिम्मेदारी समझते हुए उनके इलाज का खर्च उठाएगी.एडवोकेट धामी ने गुरुद्वारा प्रबंधन को सचेत करते हुए कहा कि वे आम संगत और बच्चों को ऐसे संवेदनशील स्थानों पर जाने की अनुमति न दें और संगत को सेवा के लिए सुरक्षित व्यवस्था करनी चाहिए।उन्होंने यह भी कहा कि अधिकारियों को इस संबंध में गुरुद्वारों के प्रबंधकों को एक परिपत्र जारी करने का भी निर्देश दिया गया है।

गिरि जी महाराज ने किया स्वामी डिजाइनर स्टूडियों का उदघाटन

महामंडलेश्वर स्वामी श्री कमलानंद गिरि जी महाराज ने किया स्वामी डिजाइनर स्टूडियों का उदघाटन

  • आशीर्वाद प्राप्त करने उमड़े भक्तजन

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो, 02   अगस्त :

श्री कल्याण कमल आश्रम हरिद्वार के अनंत श्री विभूषित 1008 महामंडलेश्वर स्वामी श्री कमलानंद गिरि जी महाराज ने हरिंदरा नगर पुलिस लाइन आपोजिट गेट नंबर 1 के पास नए खुले स्वामी डिजाइनर स्टूडियो कम शोरुम का उद्घाटन किया। शोरुम की ग्रांड ओपनिंग मौके महाराज जी ने विशेष रुप से पहुंचकर भक्तजनों को आशीर्वाद दिया और शोरुम ओपनिंग पर मालिकों को शुभकामनाएं भेंट कीं। महाराज जी का पहुंचने पर पुष्पवर्षा कर एवं माल्यार्पण कर श्रद्धालुओं व शोरुम मालिकों ने भव्य अभिनंदन किया। इस मौके स्वामी श्री सुशांतानंद जी महाराज के अलावा गौरव अग्रवाल, सौरव अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल, मनमोहित अग्रवाल महालक्ष्मी ज्वैलर्स, आदित्य अग्रवाल, एडवोकेट नरिंदर कुमार, सुरिंदर अग्रवाल, विकास मोंगा, जितेश मोंगा समेत बड़ी गिनती में गुरु प्रेमी भक्त भी मौजूद रहे।

पंचांग, 02 अगस्त 2024

पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य करान चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं : तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – पंचांग, 02  अगस्त 2024

नोटः आज श्रावण शिवरात्रि व्रत है। सावन शिवरात्रि, जिसे श्रावण शिवरात्रि या मासिक शिवरात्रि के नाम से जाना जाता है। यह हर साल श्रावण माह में कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाई जाती है। इस दिन भगवान शिव की पूजा का विधान है। ऐसी मान्यता है कि इस शुभ अवसर भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करने से सुख और सौभाग्य की प्राप्ति होती है।

विक्रमी संवत्ः 2081, 

शक संवत्ः 1946, 

मासः श्रावण़ 

पक्षः कृष्ण, 

तिथिः त्रयोदशी अपराहन् काल 03.27 तक है, 

वारः शुक्रवार। 

नोटः आज पश्चिम दिशा की यात्रा न करें। शुक्रवार को अति आवश्यक होने पर सफेद चंदन, शंख, देशी घी का दान देकर यात्रा करें।

नक्षत्रः आर्द्रा प्रातः काल 10.59 तक, 

योग हर्ष़ प्रातः काल 11.45 तक है, 

करणः वणिज, 

सूर्य राशिः कर्क, चन्द्र राशिः मिथुन, 

राहू कालः प्रातः 10.30 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक,

सूर्योदयः 05.47, सूर्यास्तः 07.07 बजे।

नौजवान वैल्फेयर सोसायटी ने  बेहोश महिला को अस्पताल में  करवाया भर्ती 

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो, 31   जुलाई :

क्षेत्र की प्रसिद्ध मानवता को समर्पित 24 घंटे की नॉन-स्टॉप सेवा करने वाली संस्था नौजवान वैल्फेयर सोसायटी सोसायटी (रजि) इकाई जैतो के आपातकालीन नंबर पर किसी राहगीर ने संपर्क करने पर जानकारी दी गई कि यहां बाजाज  एजेंसी जैतो-मुक्तसर रोड पर महिला शारीरिक संतुलन बिगड़ने से बाइक से सड़क पर गिर गई है और बेहोश हो गई। सूचना मिलते ही सोसायटी के संरक्षक पूर्व पार्षद छज्जू राम बांसल, चेयरमैन मनु गोयल व अध्यक्ष नवनीत गोयल के नेतृत्व में चल रही  नौजवान वैल्फेयर सोसायटी के  संस्था के उपाध्यक्ष शेखर शर्मा और पायलट गुरजीत सिंह तुरंत अपनी एम्बुलेंस लेकर मौके पर पहुंचे। टीम के सदस्यों ने मौके पर मौजूद परिवार के सदस्य की सहमति से महिला को लायन अस्पताल जैतो में भर्ती करवाया, जहां उसका इलाज चल रहा है। महिला ख़तरे से बाहर बताई जा रही हैं।महिला की पहचान गांव संधवां के जगमीत सिंह की पत्नी संदीप कौर के रूप में हुई है। नौजवान वैल्फेयर सोसायटी इकाई जैतो पिछले क‌ई सालों से मानवता की निष्काम सेवा में लगी हुई हैं। सोसायटी की 24 घंटे नान स्टाप सेवा को लेकर जैतो शहर और आप-पास के क्षेत्र में भूरि -भूरि प्रशंसा व्यक्त की जा रही है। नौजवान वैल्फेयर वैल्फेयर सोसायटी जैतो के सेवादार बेहोश महिला को अस्पताल में लेकर जाते हुए व महिला। 

दशमेश ग्लोबल स्कूल, बरगाड़ी में मोटर-वाहन अधिनियम पर एक सेमिनार  किया आयोजित 

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो, 30   जुलाई :

क्षेत्र का प्रसिद्ध शिक्षण संस्थान दशमेश ग्लोबल स्कूल बरगाड़ी हमेशा प्रगतिशील रहा है और समय-समय पर छात्रों को शिक्षित करने के लिए विभिन्न सेमिनार आयोजित किए जाते रहे हैं। इस कड़ी के तहत ए.एस.रॉय ट्रैफिक एंड रोड सेफ्टी पंजाब, सीनियर पुलिस कप्तान फरीदकोट के दिशा-निर्देशों के तहत और स्कूल प्रिंसिपल श्री अजय शर्मा जी के कुशल मार्गदर्शन में छात्रों को मोटर की धारा 199 ए और 199 बी में संशोधन करने के निर्देश दिए गए।  अधिनियम 2019 के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। इस समय विशेष तौर पर ए.एस.आई. बलकार सिंह व ए.एस.आई. ट्रैफिक एजुकेशन विंग के प्रभारी मनदीप सिंह फरीदकोट पहुंचे और उन्होंने विद्यार्थियों से बातचीत करते हुए दैनिक जीवन में होने वाले सड़क हादसों के कारणों की जानकारी दी और कहा कि अगर ट्रैफिक नियमों का पालन न किया जाए तो कितने घरों के चिराग बर्बाद हो जाते हैं। दुर्घटनाएँ. ज्यादातर दुर्घटनाएं गाड़ी चलाते समय मोबाइल का इस्तेमाल करने या गलत साइड पर गाड़ी चलाने से होती हैं। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि अधिनियम 2019 की धारा 199ए और 199बी में संशोधन किया गया है कि अगर कोई भी नाबालिग बच्चा बिना ड्राइविंग लाइसेंस के दोपहिया या चारपहिया वाहन चलाते पकड़ा गया तो उस बच्चे के माता-पिता के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. जिसके तहत तीन साल की जेल और 25,000 रुपए तक का जुर्माना हो सकता है।यदि माता-पिता के अलावा किसी अन्य का वाहन मांग कर लिया जाता है,जैसे पड़ोसी या रिश्तेदार, बिना लाइसेंस के पकड़ा जाता है, तो वाहन मालिक के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने छात्रों से कहा कि ये कानून 1 अगस्त 2024, से लागू हो रहे हैं, या तो इससे पहले लाइसेंस बनवा लें, नहीं तो छात्रों और उनके अभिभावकों को भविष्य में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि सड़क पर दुर्घटनाग्रस्त हुए घायल व्यक्ति को नजदीकी अस्पताल पहुंचाने वाले व्यक्ति को 2000 रुप‌ए का नकद इनाम और एक विशेष दिन पर सम्मानित किया जाएगा।इस समय इस सेमिनार में विद्यालय की सीनियर कक्षाओं के लगभग 450 विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस समय विद्यालय के समन्वयक होमिश अग्रवाल, विनय प्रताप शर्मा, सपना दुआ, जगमीत सिंह, भलवान सिंह एवं समस्त स्टाफ उपस्थित था। .

पानी का प्रयोग सोच समझकर करें : गोयल         

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर, 23     जुलाई :

जल जीवन मिशन के तहत मंगलवार को जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग वासो एवं अटल भूजल योजना  के सौजन्य से ग्राम पंचायत सुखपुरा के आंगनबाड़ी केंद्र  में जल संरक्षण  पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर विभाग की जिला सलाहकार रजनी गोयल ने जल की गुणवत्ता एवं जल संरक्षण एवं डायरिया की रोकथाम  के टिप्स बताकर ग्रामीणों को जागरूक किया।  इस अवसर पर सरपंच राजेश कुमार,  खुशाल नेहरा, मनप्रीत सी बी ट्रेनर रिजु, नेहा, आंगनवाड़ी हेल्पर ममता आदि उपस्थित रहे।

             इस अवसर पर उपस्थित जनों को जिला सलाहकार रजनी गोयल द्वारा  ग्रामीणों को जल संरक्षण एवं पानी की गुणवत्ता के बारे में जागरूक किया गया।  रजनी गोयल ने बताया कि जल अनमोल है इसकी एक-एक बूंद कीमती होती है अतः पानी का सोच समझकर इस्तेमाल करें, कहीं भी पानी को व्यर्थ न जाने दे, क्योंकि पानी बचाया जा सकता है बनाया नहीं जा सकता। इस अवसर पर उन्होंने ग्रामीणों से पानी की स्थिति भी जांची जिसमें सभी ने बताया कि उनके सभी के घरों में पानी आ रहा है। इस अवसर पर उन्होंने पानी की शुद्धता की जांच के लिए फील्ड टेस्टिंग किटस भी वितरित की। उन्होंने बताया कि यमुनानगर में गाबा हॉस्पिटल के सामने पानी की  जाँच के लिए लैब भी है। आप वहां से भी अपने पानी का सैंपल की जांच करवा सकते हैं, जो की निशुल्क है। उन्होंने बताया कि अगर कहीं पानी अशुद्ध होता है तो विभाग की ओर से समाधान के प्रयास भी किए जाते हैं। उन्होंने बताया कि बारिश के मौसम में साफ सफाई के प्रति एहतियात बरतें और कोई भी चीज खुली ना छोड़े। पानी के बर्तन को ढक कर रखें और समय-समय पर अपने हाथ धोते रहें क्योंकि गंदे हाथों में कीटाणु से व्यक्ति रोग ग्रस्त हो जाता है और बीमार हो जाता है। उन्होंने बताया कि अगर कहीं लीकेज मिलती है तो उसे तुरंत प्रभाव से ठीक करवाएं क्योंकि लीकेज होने से स्वच्छ पानी में दूषित पानी मिल जाता है जिससे कि पीने योग्य पानी दूषित हो जाता है । क्योंकि दूषित पानी से ही 80% जल जनित बीमारियां होती है जिनमें से डायरिया भी एक प्रमुख बीमारी है अतः डायरिया से दूर रहने के लिए साफ सफाई का अत्यंत महत्व है उन्होंने यह भी बताया कि कटे हुए फल बाजार से ना लाये इससे बीमारी फैलती है और अपने आसपास का वातावरण साफ व स्वच्छ रखें। कहीं भी पानी को खड़ा ना होने दें। इस अवसर पर उन्होंने टोल फ्री नंबर 1800 180 5678 की भी जानकारी दी और  पानी के बिल भरने के लिए प्रेरित किया। ट्रेनर रीजू एवं नेहा ने भी ग्रामीणों को जल संरक्षण बारे जागरूक किया।

भा वि प द्वारा सरकारि स्कूल सेक्टर  30  ए  में  50  विद्यार्थियों  का  हीमोग्लोबिन परीक्षण किया गया

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 22 जुलाई :

‘एनीमिया मुक्त भारत पखवाड़ा’ के उपलक्ष्य में भारत विकास परिषद (बीवीपी) ईस्ट-1 ने गवर्नमेंट हाई स्कूल सेक्टर 30 ए चंडीगढ़ में रक्त परीक्षण शिविर का आयोजन किया।

 शिविर को फायर एंड सिक्योरिटी एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एफएसएआई) चंडीगढ़ चैप्टर द्वारा समर्थित किया गया था।

बीवीपी ईस्ट-1 की अध्यक्षा नीलम गुप्ता ने कहा कि भारत में एनीमिया एक गंभीर सार्वजनिक स्वास्थ्य समस्या है और 40% से अधिक आबादी एनीमिया से पीड़ित है। उन्होंने कहाकि ये शिविर शहर के सरकारी स्कूलों में आयोजित किये जा रहे हैं.

स्कूल की प्रधानाध्यापिका इंदु बब्बर ने बताया कि करीब 50 लड़कियों का हीमोग्लोबिन काउंट टेस्ट किया गया। उन्होंने एनीमिया मुक्त  भारत की दिशा में एक कदम आगे बढ़ाने के लिए भारत विकास परिषद द्वारा की गई पहल की सराहना की।

विद्यालय में औषधीय पौधे भी लगाए गए।

इस अवसर पर जसजोत सिंह अलमस्त अध्यक्ष एफएसएआई चंडीगढ़ चैप्टर, प्रोमिला ग्रोवर, डेज़ी महाजन, सुमिता कोहली, गुरुमीत सिंह और आंचल गर्ग विशेष रूप से उपस्थित थे।

पंचांग 22 जुलाई 2024

पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य करान चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं : तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – पंचांग, 22  जुलाई 2024

नोटः आज से श्रावण कृष्ण पक्ष प्रारम्भ हो रहा है। एवं श्रावण सोमवार व्रत प्रारम्भ हो रहा है और सूर्य सायन सिंह राशि में। अशून्य शायन व्रत है।

अशून्य शयन व्रत पत्नी की लंबी उम्र के लिए पति रखते हैं, वैवाहिक जीवन को बनाना है आनंदमय

अशून्य शायन व्रत : शास्त्रों के अनुसार चातुर्मास के दौरान भगवान विष्णु का शयनकाल होता है और इस अशून्य शयन व्रत के माध्यम से शयन उत्सव मनाया जाता है। गृहस्त पति को यह व्रत अवश्य करना चाहिए। चातुर्मास के चार महीनों के दौरान प्रत्येक महीने के कृष्ण पक्ष की द्वितिया तिथि को यह व्रत किया जाता है

श्रावण सोमवार के व्रत में भगवान शिव और देवी पार्वती की पूजा की जाती है। श्रावण सोमवार व्रत सूर्योदय से प्रारंभ कर तीसरे पहर तक किया जाता है। शिव पूजा के बाद सोमवार व्रत की कथा सुननी आवश्यक है। व्रत करने वाले को दिन में एक बार भोजन करना चाहिए।

विक्रमी संवत्ः 2081, 

शक संवत्ः 1946, 

मासः श्रावण़ 

पक्षः कृष्ण, 

तिथिः प्रतिपदा दोपहर काल 01.12 तक है, 

वारः सोमवार। 

नोटः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर सोमवार को दर्पण देखकर, दही,शंख, मोती, चावल, दूध का दान देकर यात्रा करें।

नक्षत्रः श्रवण रात्रि काल 10.21 

योग प्रीति सांय काल 05.58 तक है, 

करणः कौलव, 

सूर्य राशिः कर्क, चन्द्र राशिः मकर 

राहू कालः प्रातः 7.30 से प्रातः 9.00 बजे तक,

सूर्योदयः 05.41, सूर्यास्तः 07.14 बजे।

केजरीवाल की हरियाणा सरकार बनी तो मुफ्त और 24 घंटे मिलेगी बिजली: सुनीता

सारिका तिवारी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 20   जुलाई :

आम आदमी पार्टी ने हरियाणा विधानसभा चुनावों के लिए बिगुल बजा दिया है। शनिवार को पंचकूला के इंद्रधनुष स्टेडियम में प्रदेशस्तरीय टाऊन हॉल कार्यक्रम में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल की धर्मपत्नी सुनीता केजरीवाल ने हरियाणा की जनता को केजरीवाल की पांच गारंटी दी। उनके साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, राज्यसभा सांसद और राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय सिंह, राष्ट्रीय महामंत्री (संगठन) डॉ. संदीप पाठक, प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सुशील गुप्ता, प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनुराग ढांडा समेत प्रदेश के कोने-कोने से आम आदमी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे। अब ‘‘आप’’ कार्यकर्ता इन पांचों गारंटियों को जनता तक लेकर जाएंगे।

सुनीता केजरीवाल ने कहा हरियाणा के लाल अरविंद केजरीवाल ने जनता के लिए पांच गारंटी दी है, इनमें पहली गारंटी दिल्ली और पंजाब की तरह घरेलू बिजली फ्री होगी। 24 घंटे बिजली का इंतजाम होगा। दूसरी गारंटी, दिल्ली और पंजाब की तरह हर गांव और हर शहर में मोहल्ला क्लीनिक बनाने का काम करेंगे। सरकारी अस्पताल अच्छे होंगे, सबका अच्छा और फ्री इलाज होगा। तीसरी गारंटी, सरकारी स्कूलों को अच्छा बनाएंगे, जहां अच्छी और फ्री शिक्षा मिलेगी। चौथी गारंटी, हर महिला को हर महीना एक हजार रुपए देने का काम करेंगे। पांचवीं, हर बेरोजगार युवा को रोजगार देंगे। उन्होंने कहा अरविंद केजरीवाल दिल्ली में बदलाव लेकर आए, पंजाब में बदलाव हो रहा है और अब हरियाणा में बदलाव की बारी है।

इस दौरान पंजाब के सीएम सरदार भगवंत मान ने कहा कि अरविंद केजरीवाल और उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल ने जनता की सेवा करने के लिए इनकम टैक्स की नौकरी छोड़ दी। हम राजनीति को धंधा नहीं समझते, यह इनका प्रोफेशन नहीं, बल्कि पैशन है। यदि दूसरी पार्टियों के नेता सही होते तो हमें पार्टी बनाने की क्या जरूरत थी। इन्होंने हमें चैलेंज किया कि तुम करके दिखाओ, हमने कर दिया तो अब कह रहे हैं कि तुम मत आओ। हरियाणा के लोगों ने हर पार्टी को मौका देकर देखा। लेकिन कोई अच्छा नहीं निकला। जब हम जींद, कैथल, टोहाना और सोनीपत रैली करने के लिए गए तो हमसे लोग कहते थे कि आप दिल्ली और पंजाब में इतने अच्छे काम कर रहे हो तो हरियाणा में भी आ जाओ। ताकि हमारा भी जीवन स्तर उंचा हो जाए। बीजेपी वाले जुमलेबाज हैं, लेकिन अरविंद केजरीवाल गारंटी देते हैं।

उन्होंने कहा कि बीजेपी पहले घोषणा पत्र, संकल्प पत्र लाती थी। लेकिन अब भाजपा ने अरविंद केजरवाल की गारंटी शब्द चोरी कर लिया। लेकिन जब माल ही नकली हो तो उसकी क्या गारंटी है। अरविंद केजरीवाल की गारटी ही असली गांरटी है। भाजपा की गारंटी नकली है। पंजाब में मात्र ढाई साल में ‘‘आप’8 की सरकार ने 43 हजार नौकरियां दे दी और किसी से एक रुपए की रिश्वत भी नहीं ली। जब हम पंजाब में बिजली फ्री करने की गारंटी दे रहे थे तो विपक्ष वाले बोलते थे कि यह नहीं हो सकता है, पैसा कहां से आएगा। लेकिन हमें पता था कि पैसा इनकी ही जेबों से आएगा। हमने मार्च में सरकार बनाते ही जुलाई में दो महीने की 600 यूनिट बिजली फ्री कर दी। आज 90 प्रतिशत घरों का बिजल बिल जीरो आता है। खेतों में पहले 8 घंटे बिजली आती थी, आज 12 घंटे बिजली मिलती है।
, राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि पिछले 10 साल से बीजेपी पर जो सत्ता का भूत सवार है, जनता को झाड़ू से उस भूत को उतारना है। क्योंकि घर, मोहल्ला, गांव और पूरे हरियाणा में सफाई करने के लिए झाड़ू चाहिए, इसके अलावा किसी के दिमाग पर भूत सवार हो जाए तो उसके लिए भी झाड़ू चाहिए। एक तरफ बीजेपी का मॉडल है जिसने जनता को झूठे वादे करके सिर्फ गुमराह करने का काम किया। बेरोजगारी दूर करने के नाम पर झूठ बोला, कहा कि हर साल दो करोड़ नौकरी देंगे। अग्निवीर, महंगाई, शिक्षा, स्वास्थ्य की बदहाली और सड़कें ठीक करने के नाम पर झूठ बोला। बीजेपी का सबका साथ सबका विकास नाम का जो नारा है वो सबसे बड़ा झूठ है। एक तरफ बीजेपी की झूठ की गारंटी है, तो दूसरी तरफ अरविंद केजरीवाल की गारंटी है जो सच की गारंटी है और सब कुछ जमीन कर दिखाने की गारंटी है।

संजय सिंह ने कहा कि ये लड़ाई ये पीएम मोदी और नायब सैनी की डबल इंजन सरकार के जुमले नहीं हैं, बल्कि सच और झूठ के बीच है। ये अरविंद केजरीवाल की गारंटी है और अरविंद केजरीवाल वो शख्स हैं जो अपने वादे से ज्यादा काम करके दिखाते हैं, जिसका उदाहरण दिल्ली है।
उन्होंने कहा कि बीजेपी से सावधान हो जाओ। आपने साइकिल, कार और बाईक चोर सुना होगा, लेकिन बीजेपी वाले विधायक, सांसद और पार्टी चोर हैं। इन्होंने उद्धव ठाकरे की तीर कमान, शरद पंवार की घड़ी और जेजेपी की चाबी चुरा ली। जो भी इनके साथ मिलता है ये उसको खत्म कर देते हैं। ये आप की पार्टी को खत्म करना चाहते हैं, इसलिए इनको हरियाणा से मिटाने का काम करना है।

औम वीजा के ऑफिस में काम करने वाली लड़की और अन्य पर धोखाधड़ी का आरोप

डेमोक्रेटिक फ्रंट, जालंधर –  19   जुलाई :

कमिश्नरेट पुलिस ने बस स्टैंड के पास स्थित ए जी बिजनेस सेंटर में स्थित ओम विजा के मालिक साहिल भाटिया की शिकायत पर उसके ऑफिस में काम करने वाली लड़की सिमरनजीत कौर निवासी गुरदासपुर प्रिंस मसीह निवासी गांव गाखल थाना मकसूदां पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया । मामला पासपोर्ट एक्ट के अधीन दर्ज किया गया।

ओम विजा के मालिक साहिल भाटिया ने बताया कि उनके ऑफिस में सिमरनजीत कौर नामक लड़की पिछले काफी समय से नौकरी करती थी ।उन्होंने बताया कि कुछ माह पहले उसने नौकरी छोड़ दी । उसके कुछ समय बाद ही उनके ऑफिस में गुरदासपुर निवासी आकाश ठाकुर नामक उनका क्लाइंट आया, जिसने बताया कि उसने यूके में पढ़ाई के तौर पर अपनी कंपनी के माध्यम से अपना वीजा आवेदन पत्र अप्लाई करना था, जिसके चलते उसने उनकी कंपनी के माध्यम से यूनिवर्सिटी की फीस जमा करवाने के लिए पैसे दिए ।

साहिल भाटिया ने आरोप लगाया कि उन्हें बाद में पता चला कि उनकी कंपनी में काम करने वाली सिमरनजीत कौर व प्रिंस मसीह नामक युवक ने उनके क्लाइंट से यूनिवर्सिटी में फीस जमा करवाने को लेकर उनसे अधिक पैसे लेकर उनसे धोखाधड़ी की है । इसके बाद उन्होंने मामले की शिकायत पुलिस कमिश्नर को दी जिन्होंने मामले की जांच एस पी ट्रैफिक आतिश भाटिया को सौंप जांच के बाद पुलिस ने दोनों को खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।