किचन एक्सपीरियंस गतिविधि का आयोजन

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला –  21   अगस्त :

बी.के.एम. विश्वास स्कूल में आज किंडरगार्टन  सैक्शन के छोटे बच्चों के लिए किचन एक्सपीरियंस (मसाला पापड़) गतिविधि का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने कक्षा अध्यापिका की मदद से मसाला खीचा पापड़ बनाए।

इस तरह की  गतिविधियों से छोटे बच्चे आत्मनिर्भर बनते हैं।

राशिफल, 21 अगस्त 2024

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – राशिफल, 21 अगस्त 2024

aries
मेष/Aries

21  अगस्त :

रक्तचाप के मरीज़ों को ख़ास ख़याल रखने और दवा-दारू करने की ज़रूरत है। साथ ही उन्हें कॉलेस्ट्रोल को क़ाबू में रखने की कोशिश भी करनी चाहिए। ऐसा करना आगे काफ़ी लाभदायक सिद्ध होगा। धन आपके लिए जरुरी है लेकिन धन को लेकर इतने संजीदा न हो जाएं कि अपने रिश्तों को ही खराब कर दें। बच्चों का स्कूल से जुड़ा काम पूरा करने के लिए मदद देने का वक़्त है। आपकी आँखें इतनी चमकीली हैं कि वे आपके प्रिय की अंधेरी रात को भी रोशन कर सकती हैं। आप लम्बे समय से दफ़्तर में किसी से बात करना चाह रहे थे। आज ऐसा होना मुमकिन है। अपने घर में बिखरी चीजों को संभालने का आज आप प्लान करेंगे लेकिन आपको इसके लिए आज खाली समय नहीं मिल पाएगा। आपका जीवनसाथी आपको इतना बेहतरीन पहले कभी महसूस नहीं हुआ। आपको उनसे कोई बढ़िया सरप्राइज़ मिल सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

21  अगस्त :

आज इस राशि वालों के लिये चन्द्रमा का गोचर ईश्वर के प्रति आस्था व विश्वास को मजबूत करने वाला होगा। ऐसे में आपकी हिम्मत बढ़ी हुई होगी। यदि किसी पद के दावेदारी के लिए लड़ रहें हैं, तो सफल होने के शानदार अवसर होगे। क्योंकि यह गोचर सुख व सौभाग्य को बढ़ाने वाला होगा। किन्तु नौकरी के क्षेत्रों मे परेशान होगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

21  अगस्त :

मिथुन/Gemini

आज इस राशि वालों के लिये चन्द्रमा का गोचर शिक्षण व प्रशिक्षण के क्षेत्रों में अच्छी बढ़त को देने वाला होगा। ऐसे में मन का उत्साह बढ़ा हुआ होगा। किन्तु पूंजी निवेश व विदेश के प्रयासों को सार्थक करने के लिये अधिक प्रयासों की जरूरत होगी। पे्रम संबंधों में साथी के मध्य तालमेल का स्तर कमजोर होगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

21  अगस्त :

आज इस राशि के लिये चन्द्रमा का गोचर शुभ व सकारात्मक बना हुआ होगा। किन्तु कानून व्यवस्था को साधने और तय वक्त पर काम करने के लिये और सक्रिय होने की जरूरत होगी। किन्तु धन मामलों में व्यय भार बढ़ा हुआ होगा। स्वास्थ्य के लिहाज से आज का दिन कुछ कमजोर होगा। अतः खान-पान का पूरा ध्यान दें।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

21  अगस्त :

आज इस राशि के लिये चन्द्रमा का गोचर संबंधित सेवाओं के नवीनी करण में सहायक होगा। यदि रक्षा व उपयोगी वस्तु के उत्पादक हैं, तो संबंधित संस्था के साथ कच्चे मालादि की पहुँच को नियमित बनाने में सहमत होगे। सेहत के लिए आज का दिन मध्यम होगा। किन्तु संतान पक्ष की तरफ से कोई चिंता हो सकती है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

21  अगस्त :

आज इस राशि के लिये चन्द्रमा का गोचर कार्य व व्यापार में दीर्घावधि की योजनाओं का शुभारम्भ करवा सकता है। किन्तु इस सिलसिले में संबंधित अधिकारियों के मध्य गुप्त गूं होने के आसार है। वहीं आर्थिक लाभांश बढ़ाने में सक्षम होगे। आज किसी मित्र या वरिष्ठजनों से मिलकर खुश होगे। पे्रम संबंधों में चाहत होगी।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

21  अगस्त :

आज इस राशि के लिये चन्द्रमा का गोचर संबंधित कार्य व व्यापार में तैयारियों का जायजा लेने के लिये उत्प्रेरित करने वाला होगा। जिससे मन में उत्साह बना हुआ होगा। सेहत के लिये आज का दिन मध्यम किस्म का होगा। किन्तु स्वजनों के मध्य कुछ बातों में अनबन हो सकती है। अतः अचानक ही गुस्से बचें।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

21  अगस्त :

आज इस राशि के लिये चन्द्रमा का गोचर महत्वपूर्ण गोष्ठियों के आयोजन हेतु अनुकूल होगा। ऐसे में संबंधित इकाई के सदस्यों को प्रशिक्षण देने में लगे हुये होगे। वहीं सेहत के लिये आज का दिन सामान्य स्तर का होगा। सामाजिक व राजनैतिक जीवन में ख्याति होगी। आज किसी यात्रा व प्रवास हेतु रवाना हो सकते है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

21  अगस्त :

धनु/Sagittarius

इस राशि के लिये चन्द्रमा का गोचर संबंधित फिल्मांकन, निर्देशन प्रबंधन आदि के क्षेत्रों में अधिक सक्रिय करने वाला होगा। हालांकि विरोधी पक्ष को लेकर कुछ परेशान होगे। सेहत में रोग व पीड़ा परेशान कर सकते हैं, अतः अपने खान-पान का पूरा ध्यान दें। स्वजनों के मध्य अच्छे तालमेल से खुश होगे। किन्तु कटु शब्दों के प्रयोग से बचें।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

21  अगस्त :

मकर/Capricorn

आज इस राशि के लिये चन्द्रमा का गोचर कार्य व व्यापार के फायदेमंद हेागा। वैसे आज के कुछ महत्वपूर्ण निर्णयों से संबंधित अधिकारियों को अवगत कराने में लगे हुये होगे। स्वास्थ्य के लिहाज से आज का दिन कुछ कमजोर होगा। अतः अपने खान-पान का पूरा ध्यान दें, तो अच्छा होगा। धन कमाने में सफल होगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

21  अगस्त :

कुम्भ/Aquarius

आज इस राशि के लिये चन्द्रमा का गोचर आर्थिक व सामाजिक जीवन में बढ़त के अवसरों से युक्त होगा। किन्तु आज कहीं न कहीं से धन लाभ के अवसर होगे। आज ससुराल पक्ष की ओर रूख होगा। यदि आप किसी संस्था के संचालक हैं, तो संबंधित कर्मचारियों को हौसले को बढ़ाने के लिये उनकी सराहना कर सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

21  अगस्त :

मीन/Pisces

आज इस राशि के लिये चन्द्रमा का गोचर शिक्षण व प्रशिक्षण के कामों में अनुकूल होगा। किन्तु संबंधित क्षेत्रों की लापरवाही से परेशानी बढ़ सकती है। यदि आप नेता या अभिनेता है। तो भी आज का दिन अच्छा होगा। पे्रम संबंधों में मधुरता की स्थिति से खुश होगे। किन्तु पूंजी निवेश व विदेश तक की इकाइयों में पकड़ बनाने की चुनौती होगी।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभा

अंकित  ने माउंट एल्ब्रुस फतह कर रचा इतिहास

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 20 अगस्त :

ट्राईसिटी के फिटनेस फ्रिक अंकित उर्फ टाइगर ने एक और साहसिक उपलब्धि हासिल करते हुए यूरोप की सबसे ऊंची चोटी माउंट एलब्रुस (5,642 मीटर) को सफलतापूर्वक भारत के 78वें स्वतंत्र दिवस पर फतह कर लिया है। इस ऐतिहासिक सफलता के साथ, अंकित ने न केवल अपने सपने को साकार किया, बल्कि भारत का नाम भी रोशन किया है। दुर्गम रास्तों और कठिन मौसम परिस्थितियों को पार करते हुए अंकित ने अपने दृढ़ संकल्प और साहस का परिचय दिया।

अंकित ने अपनी इस यात्रा की तैयारी में महीनों बिताए हैं, जिसमें शारीरिक प्रशिक्षण से लेकर मानसिक दृढ़ता तक शामिल है। उन्होंने अपने साथी शक्ति नेगी के साथ इस साहसिक यात्रा को अंजाम दिया। बता दें कि 60से70kmph की गति से तूफानी हवाएं और -20 se -25 डिग्री के तापमान में उनकी इस यात्रा में चुनौतियां तो बहुत थीं, लेकिन उन्होंने अपने धैर्य और मेहनत से सभी बाधाओं को पार किया। चोटी पर पहुंचते ही अंकित ने गर्व के साथ भारतीय तिरंगा फहराया और श्रीमद्भगवद्गीता का उपदेश पढ़ा।

साथ ही उन्होंने एल्ब्रस पर्वत पर 78 मीटर लंबा भारतीय ध्वज लहरा कर विश्व कीर्तिमान भी स्थापित किया।

उनकी इस सफलता से न केवल उनके परिवार और मित्रगण गर्व महसूस कर रहे हैं, बल्कि उनके इस कारनामे ने कई युवाओं को प्रेरित भी किया है।  अंकित   की यह उपलब्धि पर्वतारोहण के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर मानी जा रही है । इस से पहले भी अंकित उर्फ टाइगर, अफ्रीका महादिव की सभ से ऊंची चोटी पर तिरंगा फहरा चुके हैं।साथ ही एवरेस्ट बेस कैम्प  को मात्र 23 घंटो में फतेह कर रिकॉर्ड बना चुके हैं । 

इसके साथ उन्होंने 1200km लंबे थार मरुस्थल को  नादाबेट  स्तिथ पाकिस्तान बॉर्डर तक दौड़कर पार किया है तथा चंडीगढ़ से कन्याकुमारी तक 3200km लंबी साइकिल यात्रा भी कर चुके हैं।   अंकित  ने इस सफलता का श्रेय अपनी माता जी जो की फिलहाल सेक्टर 26 थाने में कार्यत हैं, अपने टीम मेंबर शक्ति नेगी और परिवार को दिया है, जिन्होंने उन्हें हर कदम पर समर्थन और प्रेरणा दी।

बिना टिकट 51 यात्रियों से 24,000 जुर्माना वसूला

  • बिना टिकट 51 यात्रियों से 24,000 जुर्माना वसूला,
  • 168 पानी की बोतलें निषिद्ध( बिना मंजूरी )जब्त 

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो, 19   अगस्त :

उत्तर रेलवे के फिरोजपुर रेल मंडल के एक अधिकारी ने सोमवार को कहा कि मंडल रेल प्रबंधक श्री संजय साहू के मार्गदर्शन में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य श्री परमदीप सिंह सैनी के अगुआई में 18 अगस्त, 2024 को ट्रेन संख्या-14673 (जयनगर-अमृतसर शहीद एक्सप्रेस) तथा ट्रेन संख्या-13006 (अमृतसर-हावड़ा मेल) में सघन टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। इस टिकट चेकिंग अभियान में उनके साथ वाणिज्य निरीक्षक जालंधर श्री नितेश सहित टिकट चेकिंग स्टाफ, आरपीएफ और जीआरपी के जवान थे। उन्होंने टिकट चेकिंग टीम के साथ वातानुकुलित, स्लीपर एवं जनरल कोचों में गहन टिकट जाँच की।  बिना टिकट और अनियमित यात्रा करते हुए 51 यात्रियों से लगभग 24 हज़ार रूपए जुर्माना वसूला गया।

टिकट जाँच के दौरान शहीद एक्सप्रेस में तीन अनाधिकृत विक्रेता तथा हावड़ा मेल में एक अनाधिकृत विक्रेता पकड़े गए। उनके विरुद्ध आगामी दंडात्मक कार्रवाई करने हेतु रेलवे अधिनियम की धारा 144 के तहत आरपीएफ को सुपुर्द कर दिया गया। उन्होंने रेलयात्रियों से अपील किया कि वे रेलयात्रा के दौरान अनाधिकृत वेंडरों से कुछ भी नहीं खरीदें। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक ने हावड़ा मेल के पैंट्री कार में औचक निरीक्षण के दौरान  168 पानी की बोतलें ऐसी पाई जो रेलवे द्वारा निषिद्ध (अनएप्रूव्ड ब्रांड) है, इन पानी की सभी बोतलों को आवश्यक कार्यवाही हेतु जब्त कर लिया गया। आईआरसीटीसी के नियमों के तहत पैंट्रीकार लाइसेंसी के विरुद्ध आईआरसीटीसी द्वारा विभागीय कार्यवाही हेतु आईआरसीटीसी के अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि ओ.बी.एच.एस. (ऑन बोर्ड हाउसकीपिंग सेवा) स्टाफ पैंट्रीकार में बैठे हुए है। उन्होंने ओबीएचएस स्टाफ को सख्त निर्देश दिया कि अपना काम सही प्रकार से करें।

हरियाली तीज पर दान करने से अखंड सौभाग्य की होगी प्राप्ति, धन लाभ के बनेंगे योग

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 07 अगस्त :

हरियाली तीज  का त्योहार भगवान शिव और माता पार्वती को समर्पित है। मान्यता के अनुसार हरियाली तीज के दिन शिव जी ने मां पार्वती माता पार्वती की तपस्या से प्रसन्न होकर उन्हें जीवन संगिनी बनाने का वरदान दिया था। इस दिन सुहागिन महिलाएं और कुंवारी लड़कियां व्रत करती हैं। ऐसा करने से वैवाहिक जीवन सुखमय होता है। मिट्स ग्रुप की सभी कुंवारी व सुहागनों ने आज आफिस में तीज मनाई। इस अवसर पर कंपनी की सीईओ शिल्पा ने बताया कि हम सब मिलकर अपने फाउंडर एमके भाटिया  के नेतृत्व में सभी त्योहारों को ऑफिस में ही मानते हैं ,दरअसल हम मानते हैं कि हम सब एक ही परिवार के सदस्य हैं और एक दूसरे के सुख-दुख सहित सभी त्योहारों में मिलकर खुशियां मनाते हैं।

हथियारों के बल पर नगदी और फोन छीनकर लुटेरे हुए फरार

सोढल रोड पर स्थित एसबीआई बैंक के पास हथियारों के बल पर नगदी और फोन छीनकर लुटेरे हुए फरार

संदीप वर्मा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जालंधर,  05   अगस्त :

शहर में लुटेरों का खौफ दिन-ब-दिन बढ़ता ही जा रहा है। ऐसा ही मामला सोढल रोड पर स्थित एसबीआई बैंक के पास से सामने आया है। जहां दो बाइक पर सवार होकर आए लुटेरे पैदल घूम रहे युवक से तेज आ रहा हथियारों के बल पर नगदी और फोन छीनकर फरार हो गए। घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि युवक पैदल फोन पर बात कर रहा है। इस दौरान दो बाइक पर सवार होकर पांच युवक हथियारों के बल पर आते हैं और उसे पर हमला करने की कोशिश करते हैं। वही एक लूटेरा युवक से फोन छीन लेता है और जब से जबरदस्ती नगदी निकाल लेता है।इसके बाद घटना को अंजाम देकर लुटेरे मौके से फरार हो गए। सरेआम हो रही वारदातें पुलिस की कारगुजारी पर सवालिया निशान खड़े कर रही है। शहर और देहात में हो रही वारदातों से लोगों के मन में दहशत का माहौल बना हुआ है।

स्तनपान मां व बच्चे के लिए वरदान : डॉ आभा खेतरपाल

स्तनपान जागरूकता सप्ताह कार्यक्रम में बताया माँ के दूध का महत्व

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर, 05     अगस्त :

डीएवी कॉलेज के गृह विज्ञान विभाग की ओर से ब्रेस्ट फीडिंग वीक मनाया गया। इस दौरान स्तनपानः मां व बच्चे के लिए वरदान विषय पर एक्सटेंशन लेक्चर का आयोजन किया गया। जिसमें कॉलेज की पूर्व प्रिंसिपल डॉ आभा खेतरपाल मुख्य वक्ता रहीं। कॉलेज प्रिंसिपल डॉ मीनू जैन ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। कार्यक्रम का आयोजन गृह विज्ञान विभागाध्यक्ष पारुल सिंह की देखरेख में हुआ । छात्राओं ने कुकिंग, पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में बढचढ कर भाग लिया। विजेताओं को सम्मानित भी किया गया।

डॉ आभा खेतरपाल ने ब्रेस्ट फीडिंग के महत्व के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि स्तनपान बच्चे के लिए वरदान है। यह समय मां व बच्चे के लिए लाभकारी होता है। स्तनपान करने वाले शिशुओं को बहुत सारी बीमारियों से भी बचाया जा सकता है। इसकी वजह से बच्चे की रोग प्रतिरोधक क्षमता भी बढती है। इस समय में मां और बच्चे दोनों का ही खास तौर से ख्याल रखा जाना चाहिए। इसके लिए मां को संतुलित आहार लेना चाहिए और पहले 6 माह तक शिशु को केवल मां का दूध ही पिलाया जाना चाहिए। कार्यक्रम को सफल बनाने में विभूति राणा, आंचल कांबोज, मानसी शर्मा, रूपल ने सहयोग दिया। कुकिंग प्रतियोगिता में बीए मनोविज्ञान द्वितीय वर्ष की कशिश व क्विंसी ने पहला, श्रेया व  पूजा तथा बीएससी होम साइंस द्वितीय वर्ष की रीतिका व प्रियंका ने संयुक्त रूप से दूसरा तथा बीएससी नॉन मेडिकल प्रथम वर्ष की कीर्ति व तन्वी ने तीसरा स्थान अर्जित किया। स्नेहा, मनप्रीत  व पीहू को सांत्वना पुरस्कार से नवाजा गया।

पोस्टर मेकिंग में बीए द्वितीय वर्ष की आयुषी ने पहला, सेजल ने दूसरा तथा बीएससी नॉन मेडिकल प्रथम वर्ष की  तन्वी व महक रानी ने संयुक्त रूप से तीसरा स्थान अर्जित किया। कोलॉज मेकिंग में बीएससी फिजिकल साइंस प्रथम वर्ष की कीर्ति ने पहला, बीए द्वितीय वर्ष की सेजल ने दूसरा स्थान अर्जित किया। 

गवर्नमेंट कॉलेज फ़ॉर बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन द्वारा चलाया गया वृक्षारोपण अभियान

गवर्नमेंट कॉलेज फ़ॉर बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन सेक्टर 50 के स्वच्छ भारत मिशन द्वारा एसबीआई के सहयोग से चलाया गया वृक्षारोपण अभियान

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 03 अगस्त :

स्वच्छ भारत मिशन जीसीसीबीए सेक्टर 50 ने एसबीआई के साथ साझेदारी में वृक्षारोपण अभियान शुरू किया।

डॉ. मंजीत कौर (प्रधानाचार्य) ने कॉलेज की व्यापक पर्यावरण रणनीति के हिस्से के रूप में चलाए जा रहे अभियान पर प्रकाश डाला। जिसमें वेस्ट मैनेजमेंट और जल संरक्षण शामिल है।

कॉलेज ने पेड़ों की देखभाल और रखरखाव पर कार्यशालाएं भी आयोजित कीं और उन्होंने इस दिशा में पर्यावरण संरक्षण की उठाए जा रहे महत्वपूर्ण कदम के रूप में प्रशंसा की। पौधरोपण कार्यक्रम का उद्घाटन वरुण अबरोल शाखा प्रबंधक, एस बी आई सेक्टर-49 चंडीगढ़ और डॉ. मंजीत कौर (प्रधानाचार्य) ने किया।

उन्होंने बेहतर वायु गुणवत्ता और बढ़ी हुई जैव विविधता सहित वृक्षारोपण के पर्यावरणीय लाभों पर जोर दिया। कार्यक्रम का समन्वय डॉ. आरती कौशल नोडल अधिकारी एसबीएम जीसीसीबीए द्वारा किया गया। डॉ. अमरप्रीत एस सिजर (डीन), डॉ. वी मगेश (वीपी) और डॉ. अमरनाथ शर्मा (लाइब्रेरियन) ने एक हरियाली भरे परिसर के प्रयासों की सराहना की।

शिवरात्रि जगराते पर्व के उपलक्ष्य पर  भजनों पर जमकर थिरके श्रद्धालु

शिवरात्रि जगराते पर्व के उपलक्ष्य पर  रिति वर्मा के भजनों पर जमकर थिरके श्रद्धालु

महादेव भोले नाथ का विशाल भंडारा 

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो, 03   अगस्त :

क्षेत्र की प्रसिद्ध धार्मिक संस्था श्री महादेव कांवड़ संघ पावन धाम कालूराम बगीची जैतो के मंदिर में हर साल की तरह इस बार भी सावन महीने की शिवरात्रि बड़ी धूमधाम ,उत्साह व श्रद्धापूर्वक मंदिर  प्रांगण में मनाईं गई। इस अवसर पर विशाल शिव जगराता आयोजित किया गया। जिसमें जानी-मानी धार्मिक गायका रिती  वर्मा  द्वारा श्रद्धालुओं को भजनों के माध्यम से आत्म विभोर किया, जिसको सुनकर श्रद्धालु थिरकने पर मजबूर हो गए विशेष कर महिलाएं।

इस अवसर पर  महादेव कांवड़ संघ पावन धाम के कार्यकारी अध्यक्ष पवन बांसल पी.के.,चेयरमैन जगमोहन बांसल रोड़ी वाले, सरपरस्त सुरेन्द्र बांसल चैना वाले ,कोषाध्यक्ष संजीव संजू गोयल,जगदीश बांसल कपड़े वाले, अर्जुन गर्ग, रोहित शर्मा,सोनी शिवा,भूषण सोढी,तरसेम तनेजा,अंकूर गर्ग,संजू पटवारी, सुरेन्द्र बांसल मास्टर, गौरा माहेश्वरी,विजय बांसल गंगा वाले,सोनू जैन, विक्की मित्तल, बब्बू सेठी,वीशू मित्तल, पीयूष बांसल, प्रिंस पीचचा , राहुल बांसल,लाटू कोठारी, बंटीं गोयल, राहुल कोचर, दिव्यांशु गोयल, हैप्पी मित्तल, योगेश गोयल व कुनाल सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं उपस्थित थे। मंदिर में हुए विशाल जगराते में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने देवों के देव महादेव शिव शम्भू बाबा के समक्ष नतमस्तक होकर श्रद्धापूर्वक धोक लगाई।इस अवसर पर धार्मिक गायका रिती वर्मा के भजन सुननें श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी।

जगराते में जैतो उपमंडल के अलावा बठिंडा,गोनियाना, कोटकपूरा, फरीदकोट सहित अन्य शहरों के लोगों ने महादेव के दरबार में हाजिरी लगवाई और रिती वर्मा के भजनों का खूब आनंद माना।

श्री महादेव कांवड़ संघ पावन धाम कालूराम बगीची जैतो में लोगों के सहयोग से विशाल भंडारा खिलाया गया।

राजबीर सिंह पंजाब कांग्रेस सेवादल पंजाब प्रभारी नियुक्त

राजबीर सिंह पंजाब कांग्रेस सेवादल पंजाब प्रभारी नियुक्त अखिल भारतीय सूरी ने दी शुभकामनाएं तथा पार्टी हाईकमान का किया धन्यवाद  

संदीप वर्मा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जालंधर,  02   अगस्त :

कांग्रेस सेवादल के  राष्ट्रीय अध्यक्ष लालजी देसाई ने पंजाब में  कांग्रेस सेवा दल में बदलाव किया है। उन्होंने राजबीर सिंह को पंजाब का प्रदेश प्रभारी नियुक्त किया है। राजबीर सिंह को अपनी शुभकामनाएं देते हुए कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड के पंजाब प्रधान अखिल भारतीय सूरी ने कहा कि राजबीर सिंह की अगुवाई में कांग्रेस सेवादल पंजाब में अपना प्रचार प्रसार तेज करेगी। उन्होंने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिका अर्जून खड़गे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी तथा लालजी देसाई का राजबीर सिंह को पंजाब प्रदेश प्रभारी बनाने पर धन्यवाद किया। सूरी ने कहा कि लोकसभा चुनावों में जिस तरह लोगों ने भाजपा को दरकिनार किया वहीं पंजाब में आप सरकार की कार्यप्रणाली से भी पंजाब के लोग खुश नहीं है। इसलिए पंजाब में एक बार फिर से 2027 में कांग्रेस कांग्रेस की सरकार बनना लगभग तय है।