Police Files, Chandigrh

Korel, CHANDIGARH – 15.05.2020

One person arrested for possessing illegal liquor

Chandigarh Police arrested Amanpreet Singh R/o Village-Boothgarh, Teh-Khanna, Distt. Fatehgarh Sahib, (PB) and recovered 24 boxes of country made liquor carried in car No. HR26Y8618 near Prajapati Bhawan, Sector 38, Chandigarh on 14.05.2020. A case FIR No. 167, U/S 61-1-14 Excise Act has been registered in PS-39, Chandigarh. He was later bailed out. Investigation of the case is in progress.

Murder

A case FIR No. 89, U/S 302 IPC has been registered in PS-34, Chandigarh on the complaint of Brijesh Kumar R/o # 699, Vill-Burail, Chandigarh who alleged that Radha R/o 290, Village Burail, Chandigarh murdered her husband namely Mani Ram (complainant’s cousin) at her residence on 12.05.2020. Investigation of the case is in progress.

MV Theft

Bhushan Sharma R/o # 75, Village-Raipur Khurd, Chandigarh reported that unknown person stole away complainant’s M/Cycle No. HR03S9210 parked in front of his residence. A case FIR No. 107, U/S 379 IPC has been registered in PS-Mauli Jagran, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

राज्यपाल मेरी सत्ता हड़पने की कोशिश में लगे हैं: ममता बेनेर्जी

भारतीय शास्त्रों में जिस प्रकार सदा सोमरस और नृत्य रूपी अभिसार में डूबे रहने वाले देवराज इंद्र का सिंहासन पृथ्वी पर होने वाले ज़रा से सुकर्मों से डोल जाता है ठीक उसी प्रकार रोहङियान, बंगलादेशी मुसलमानों और मुस्लिम तुष्टिकरण में आकंठ डूबी हुई राजनीति करने वाली ममता बेनर्जी का सिंहासन केन्द्र द्वारा पूछे जाने वाले संवैधानिक प्रश्नों से बिखरने लगता है। वह चाहे सेना की नियमित कवायद हो, उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ का पश्चिम बंगाल में आना या भारत के गृह मंत्री अमित शाह की बंगाल रैली हो सभी में ममता को एक गहरे षड्यंत्र की बू आती है और वह उन्हे आने अथवा रैली करने की अनुमति भी नहीं देती, तब यह सभी आचरण संवैधानिक होते हैं। अब जब ममता राज में लॉक डाउन के नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रहीं हैं, कोरोना संक्रामण संबंधी जांच पर प्रशंचिन्ह लग रहे हैं ऐसे में राज्यपाल द्वारा पूछे गए प्रश्नों से ममता इतनी आहत है की उन्हे यह प्रश्न निंदनीय, शर्मनाक, असंवैधानिक और उन्की प्रतिष्ठा को आहात करने वाले हैं। ममता बेनर्जी के अनुसार राज्यपाल उनकी सत्ता को हथियाने का प्रयास कर रहे हैं। हास्यास्पद।

कोलकाता: 

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार को राज्यपाल जगदीप धनखड़ पर आरोप लगाया कि वह कोरोना वायरस संकट के दौरान ‘सत्ता हड़पने’ की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि उनके और राज्य मंत्रियों एवं अधिकारियों के खिलाफ राज्यपाल के बयानों को ‘अपमानजनक’ करार दिया जा सकता है. इसके जवाब में राज्यपाल ने कहा कि यह झगड़ने का समय नहीं है.

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का पत्र ‘तथ्यों और कानून, दोनों आधार पर मजबूत नहीं है.’ उन्होंने कहा कि वह उत्तर भेजेंगे क्योंकि वह ‘ऐसी बात को स्वीकार नहीं कर सकते जो संविधान के मूल को कमजोर करती है.’ मुख्यमंत्री को पिछले हफ्ते राज्यपाल ने दो पत्र भेजे थे, जिसके बाद ममता ने यह तीखी टिप्पणी की है.

दरअसल, कोविड-19 के प्रसार के प्रति पश्चिम बंगाल सरकार की प्रतिक्रिया के मद्देनजर राजभवन और नबन्ना (राज्य सचिवालय) के बीच तकरार चल रही है. ममता ने धनखड़ को 13 पृष्ठों के अपने जवाब में कहा, ‘एक राज्यपाल से एक निर्वाचित मुख्यमंत्री को इस तरह के शब्द और इस तरह की विषय-वस्तु, अभिप्राय और लहजे वाले पत्र भारत के संवैधानिक एवं राजनीतिक इतिहास में पूर्ण रूप से अप्रत्याशित हैं.’

उन्होंने कहा, ‘मेरे और मेरे मंत्रियों तथा मेरे अधिकारियों के खिलाफ आपके (राज्यपाल के) शब्द अपमानजनक, असंयमति, भयादोहन करने वाले और निंदनीय बताये जा सकते हैं.’ ममता ने राज्यपाल पर उपदेश देने और संवैधानिक नियमों का खुद पालन किये बगैर उसका प्रवचन देने तथा उल्लंघन करने का आरोप लगाया.

उन्होंने कहा कि राज्यपाल उनकी (मुख्यमंत्री की) नीतियों से सहमत नहीं हो सकते हैं, लेकिन दुर्भाग्य से इसे उनके संज्ञान में लाने के अलावा उनके पास और कोई शक्ति नहीं है. मुख्यमंत्री ने कहा, ‘संकट की इस घड़ी में सत्ता हड़पने की अपनी कोशिशों तेज करने से बाज आने की मैं आपसे विनती करती हूं…आपको सोशल मीडिया पर अपने लगातार ट्वीट में आधिकारिक पत्र/ लोगो इस्तेमाल करने से दूर रहना चाहिए.’

इस बीच, राज्य भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा, ‘राज्यपाल ने राज्य सरकार की विफलताओं पर उंगली उठाकर सही किया. मुख्यमंत्री इन पत्रों के जरिए ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही हैं.’ तृणमूल के नेता पार्थ चटर्जी ने कहा कि राज्यपाल विपक्ष के नेता की तरह व्यवहार कर रहे हैं.

“CAN GET FACTORY STARTED AGAIN BUT CAN’T BRING A PUNJABI BACK’, CAPT. AMRINDER

Chandigarh, April 17:

Punjab Chief Minister Captain Amarinder Singh on Friday ordered strict enforcement with regard to the compulsory wearing of masks in public, and asked the police to take stringent action, including imposition of challans, against violators.

Chairing a Video Conference to review the COVID-19 situation in the state, the Chief Minister made it clear that no compromise would be allowed and every citizen would have to mandatorily wear a mask when stepping out of home, in order the check the spread of the deadly pandemic. He directed the police to challan those found moving around without masks (home-made or otherwise) in public places, under the provisions of the Epidemic Act. He underlined the need for 100% adherence to the orders on compulsory wearing of masks in public.

The Chief Minister also issued strict directives for protection of all employees on the frontline of COVID-19 duty, including health, agriculture, police and revenue department staff, in the light of the death of a Kanungo. They should be provided PPT kits and other necessary protective gear, he said, while ordering strict adherence to the guidelines issued by the state’s expert medical committee for the protection of workers.

ACS Vini Mahajan, who heads the Procurement Committee for COVID-19 related purchases, told the VC that there was no shortage now of such equipment in the state, and all employees/staff working on the battle frontlines would be taken care of. Giving details, she disclosed that of the 4.5 lakh PPE kits ordered, 26,500 had been received so far, with 30000 more expected to come between now and next week. In addition, there were sufficient stocks of masks, gloves etc, she added.

The Chief Minister said there could be no compromise on the lives of the people and the government’s priority continues to be on saving and protecting the citizens of Punjab. “I can get a factory started again but cannot bring a Punjabi back to life,” he said.

Captain Amarinder directed the Health Department to launch rapid testing in all the 24 containment zones of the state. Four Punjab districts (Jalandhar, Pathankot, Nawanshahr and SAS Nagar) have been declared hotspot districts as per the Union Health Ministry. The state had so far been conducting these tests in Jalandhar and SAS Nagar.

Health Secretary Anurag Aggarwal said as part of the combat strategy, the department was putting all the 24 containment zones in the state on the COVA app, with no services to be allowed to operate in these areas. The number of ventilators in government medical colleges was being ramped from 102 to 220, he further said.

Vini Mahajan informed the VC that the state had earlier received 1000 of the 1,01,000 lakh Rapid Diagnostic Kits (RDKs) ordered from ICMR, with another 10000 received today. The 10,000 kits ordered from private vendors were expected to start coming from April 18. The number of rapid tests conducted in the state were increasing by the day, she said.

Of the 527 rapid tests conducted with the 1000 kits received till yesterday, only 7 were found positive, said Vini, adding that all these tests were conducted in the Jalandhar and SAS Nagar districts. Samples of positive IgM cases were sent for RT-PCR testing for further confirmation, and one of the results from Mohali came out negative, while the others were awaited, she added.

Vini said the state was geared up for the next 30 days, and preparing for a projected spike. The local private manufacturers were supporting the government with `Make in Punjab’ initiatives that had led to several companies in the state getting approvals for PPE kits, masks etc, so that the state had no shortage of essential medical equipment, she added.

Currently, the state has 1900 Oxygen cylinders available for use, while 1200 more have been tied up from various agencies. It is proposed to procure 2000 more cylinders for which the requirement is being sent to NHM, said Vini.

Expressing concern over incidents of family members not willing to cremate victims of the Coronavirus, the Chief Minister directed the Health Secretary to ensure that all guidelines for the management of the bodies of the deceased, and for their cremation, are strictly complied with, in line with the protocols provided for COVID-19 safety. The Health Secretary informed the Chief Ministers that all guidelines were being strictly implemented, including covering the bodies in plastic and submerging them in bleaching powder/ solution. If the family is not come forward for the cremation, or there is no claimant after 48 hours of death, then the local administration has been mandated to take care of it, he said.

In response to a query from the Chief Minister, Chief Secretary Karan Avtar Singh said the 20-member Expert Committee set up to formulate the state’s exit strategy had held two meetings and would submit its report in a week’s time. To meet the shortage of technicians in virology, GADVASU and Punjab Agri Universities were making their technical staff available, and the government was also going in for outsourcing, said the Chief Secretary.

Health Minister Balbir Sidhu disclosed that normal OPDs had started functioning in most hospitals to take care of non-COVID patients.

Dr Raj Bahadur, Orthopaedic Surgeon and Vice Chancellor of Baba Farid University of Health Science in Faridkot, informed the meeting that by Monday, another lab would start testing in Faridkot, to further scale up the state’s testing capacities. Capacities had already been increased at GMC Patiala & Amritsar and testing has also started at DMCH Ludhiana, while PGI Chandigarh has agreed to accept 60 samples daily from Punjab instead of the earlier 40. IMTECH Chandigarh, which is also set to start testing, will also take samples from Punjab, which has also formulated a Pool Testing Strategy. The state is also pushing for approval for testing at the Christian Medical College (CMC) Ludhiana, which is expected to come in next week.

Earlier, the meeting was informed by Dr KK Talwar, the state government’s advisor on health issues, that under Operation Fateh, launched in the state a month and a half ago by the Health Department against the COVID-19 crisis, Tracing, Tracking and Testing (TTT) had been significantly ramped up in recent days. As part of the House to House search of symptomatic (fever/cough) by health workers, ~ 15,000 people were being contacted every day, across the state. In addition, identification of New Clustering & Containment Activity was being done all over state as per GoI guidelines. Around 1000 cases of all Influenza-like illnesses (ILI) from records of hospital OPDs were being checked every day, along with 20 cases of severe acute respiratory illnesses (SARI) hospital IPD.

On the high mortality rate in the state, Dr Talwar told the Chief Minister that it was on account of the higher prevalence of comorbidities / High Risk Factors in the state, as well as the higher footfall of international tourist/NRIs, among other factors.

स्वस्थ्य कर्मचारी पर हमला करने वाले 5 गिरफ्तार

पंचकूला 13 अप्रैल :-

गत 10.04.2020 को सामान्य हस्पताल सैक्टर-6 पंचकुला मे कार्यरत महिला कर्मचारी अपने पति के साथ ड्यूटी से वापिस अपने घर जाते समय कुछ व्यक्तियों ने उनपर हमला किया था। जो शिकायतकर्ता की शिकायत पर उन सभी हमला करने वाले आरोपियान के खिलाफ अभियोग अंकित किया गया था। जो दिनांक 12.04.2020 को अभियोग मे सभी नामजद आरोपियान बृज भूषण पुत्र मनोहर लाल, अमित पुत्र बोधराज, मंजीत सिंह पुत्र बाली, संदीप पुत्र यादविन्द्र तथा गोलू पुत्र बलबीर को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया जा चुका है।

तबलिगी जमात के 8 मलेशियाई आईजीआई से गिरफ्तार

निजामुद्दीन मरकज के दिल्ली जमात के सर्वेसर्वा मौलाना मोहम्मद साद का कोरोना वायरस लॉकडाउन को पलीता लगाने का आह्वान नित नए रंग लेकर आ रहा है. क्वेरंटाइन सेंटरों में तबलीगी जमात के सदस्यों का डॉक्टरों और नर्सों से ‘नंगा नाच’ मानो कम नहीं था. रविवार को इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एय़रपोर्ट से चोरी-छिपे तरीके से मलेशिया भागने की फिराक में जुटे मलेशिया के 8 नागरिकों को हिरासत में लिया गया है. आईजीआई एयरपोर्ट में हिरासत में लिए गए सभी लोग निजामुद्दीन मरकज के तबलीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल हुए थे.

नई दिल्ली:  

निजामुद्दीन के तबलीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल हुए मलेशिया के 8 नागरिकों को इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (दिल्ली एयरपोर्ट) पर पकड़ा गया है. बताया जा रहा है कि ये सभी मलेशिया मालिंदो एयर रिलीफ फ्लाइट में चढ़ने की कोशिश कर रहे थे. ये फ्लाइट राहत सामग्री लेकर आई थी. हालांकि, आईजीआई इमिग्रेशन के अधिकारियों ने इन लोगों को ट्रेस कर लिया और फ्लाइट में चढ़ने से पहले ही पकड़ लिया. उन्हें अब पुलिस को सौंप दिया जाएगा.

जमात के सदस्यों के संक्रमित होने से तेजी से बढ़ी संख्या

गौरतलब है कि कोरोना वायरस के कहर से दुनिया के अधिकांश देश बेहाल हैं. भारत में संक्रमितों की संख्या 3000 पार कर गई है और ये संख्या तेजी से बढ़ रही है. यहां यहां कतई नहीं भूलना चाहिए कि निजामुद्दीन इलाके में तबलीगी जमात के कार्यक्रम का मामला सामने आने के बाद से कोरोना मरीजों की संख्या में एकदम से इजाफा हो गया है. ऐसे में तबलीगी जमात से जुड़े विदेशियों को भी एयरपोर्ट पर कस्टडी में ले लिया जा रहा है. बताया जा रहा है कि ये सभी मलेशिया से राहत सामग्री लेकर आए फ्लाइट में चढ़ने की कोशिश कर रहे थे. इमिग्रेशन अधिकारियों ने उन्हें ट्रेस कर लिया.

मलेशिया भागने की फिराक में थे

ये सभी लोग हाल ही में हुए तबलीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल हुए थे. IGI इमिग्रेशन विभाग ने मलेशिया के लिए मालिंदो एयर रिलीफ फ्लाइट में सवार होने की कोशिश करते हुए इन लोगों को पकड़ा. उन्हें पुलिस अधिकारियों को सौंप दिया जाएगा. बता दें कि निजामुद्दीन स्थित तबलीगी जमात के कार्यक्रम में पिछले महीने हजारों लोग शामिल हुए थे. इनमें भारत के अलावा 16 अन्य देशों के नागरिक भी शामिल हुए थे. इनमें बड़ी संख्या में लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, भारत में अब तक एक हजार से अधिक जमाती कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. देश में आए कुल मामलों में करीब 30 फीसदी इनकी हिस्सेदारी है.

617 लोगों में कोरोना के लक्षण

निजामुद्दीन मरकज में तबलीगी जमात के मुख्यालय में जमात के 2300 से अधिक कार्यकर्ता रूके हुए थे और उन्हें पिछले तीन दिनों में वहां से निकाला गया. इनमें से 617 लोगों में कोविड-19 के लक्षण सामने आने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि शेष को अलग रखा गया है. गृह मंत्रालय ने मंगलवार को कहा था कि 21 मार्च को देश के विभिन्न स्थानों पर तबलीगी जमात की शाखाओं में करीब 824 विदेशी रुके हुए थे.

भारत मे हर वर्ष किडनी की बीमारी से 2.4 लाख लोग पीडि़त होते हैं: डा. नवजीत सिद्धू

‘हाई बल्ड प्रैशर, शुगर, पथरी तथा यूटीआई किडनी खराब होने के मुख्य कारण’

पंचकूला, 11 मार्च ( ): किडनी की सुरक्षा के लिए उच्च रक्तचाप (बल्ड प्रैशर), शुगर, पथरी जैसी बीमारियों से बचकर स्वस्थ जीवनशैली बहुत जरूरी है। पारस मल्टी स्पैशलिटी अस्पताल पंचकूला के किडनी की बीमारियों के इलाज के बारे एसोसिएट डायरेक्टर डा. नवजीत सिंह सिद्धू तथा एसोसिएट कंस्लटेंट डा. सिद्धांत बांसल ने यहां विश्व किडनी दिवस के अवसर पर पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए कहा कि हमारे देश में हर किडनी फेलियर (किडनी खराब होने) के 2.4 लाख नए केस सामने आते हैं। उन्होंने कहा कि यह 6वीं बड़ी जानलेवा बीमारी बन गई है तथा वर्ष 2040 तक पांचवी बड़ी जानलेवा बीमारी बन जाएगी। डा. सिद्धू ने बताया कि इस बीमारी से बचने के लिए तंदरूस्त जीवनशैली बहुत जरूरी है। 

उन्होंने कहा कि इस जानलेवा बीमारी से बचने के लिए उच्च रक्तचाप, शुगर तथा पेशाब से संबंधित अन्य बीमारियों को कंट्रोल में रखना बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि पथरी का इलाज भी समय पर करवा लेना चाहिए।

डा. सिद्धांत बांसल ने कहा कि स्वस्थ जीवन के लिए मोटापा तथा तनाव से बचना जरूरी है। उन्होंने बताया कि किडनी खराब होने की सूरत में लगातार डायलसिस या आप्रेशन द्वारा किडनी ट्रांस्पलांट ही एक विकल्प रह जाता है। उन्होंने बताया कि लगातार टेस्ट करवाते रहना चाहिए।

पारस अस्पताल के फैसलिटी डायरेक्टर डा. आशीष  चड्ढा ने बताया कि पारस अस्पताल में 18 बैड का डायलसिस सैंटर है, इसके अलावा आप्रेशन की भी सुविधा है। यह अस्पताल केंद्रीय स्वास्थ्य स्कीम (सीजीएचएस) हरियाणा तथा हिमाचल प्रदेश सरकार के पैनल पर है। 

अनीता शर्म का दावा कि उन्होने खोजी गंदे नालों को प्रदूषण मुक्त करने की तकनीक

आज पंचकूला में, कालका की एक समाज सेविका श्रीमती अनिता शर्मा जी ने एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया जिसमें उन्होंने सभी पत्रकारों से स्वच्छता अभियान को लेकर चर्चा की व उससे जुड़े उन कामों के बारे में भी जो वह खुद करना चाहती हैं।

नाले का गंदा पानी विज्ञानी तकनीक से साफ़ सुथरा व स्वच्छ करना चाहती हैं। उनका मानना है कि सम्पूर्ण स्वछता अभियान में तमाम तकनीकी संसाधन झोंकने बावजूद पर्यावरण प्रदूषण की गंभीर समस्या फिर भी चुनौतीपूर्ण बनी पड़ी है इस पर्यावरण प्रदूषण में वायु प्रदूषण ध्वनि प्रदूषण सहित जीवन रक्षक जल का प्रदूषण प्रमुख है। इसमें प्रदूषित पानी के बहाव को गंदगी से मुक्त करने की दिशा में बड़े-बड़े प्रयास किए जा रहे हैं। सरकार गंदे नाले के पानी को साफ करने के लिए अरब खरब की लागत से अच्छे से अच्छे तकनीक का इस्तेमाल करने में पूरी तत्परता के साथ लगी हुई है।

उन्होंने बताया कि इस ही मुद्दे से सम्बंधित उन्होंने अपनी खुद की एक तकनीक तैयार की है जो कि कम से कम लागतों अधिक से अधिक स्वच्छ्ता प्रदान करने में सक्षम साबित हुआ है। इस मैथड को गवर्नमेंट एप्रूवल लैब की टेस्टिंग रिपोर्ट में आया कि यह मेथड बिल्कुल सही है। इस महत्वपूर्ण सफलता को सार्वजनिक तौर पर साबित करते हुए जन-मानस के हित में इसका संपूर्ण उपयोग करना चाहती हैं ताकि उनकी है नायाब तकनीक जल वायु प्रदूषण को खत्म करने की दिशा में मील का पत्थर साबित हो सके।

वह इस देश में प्रदेश सरकार के माध्यम से केंद्रीय सरकार के संज्ञान देखकर अपनी इस महत्वपूर्ण उपलब्धि को जनहित में समर्पित करते करने को इच्छुक है ताकि न्यूनतम लागत से अधिकतम लाभ पहुंचाने वाली उनकी इस अद्भुत तकनीक का नालों के गंदे पानी को साफ करने का प्रयोग किया जा सके और फिर उसे साफ पानी को समुचित उपयोग में लाया जा सके उनकी यह तकनीक पूरी वैज्ञानिक पद्धति पर आधारित है परंतु इसके साइड इफेक्ट ना के बराबर हैं

आज नई अनाज मंडी, पंचकूला में अटल किसान-मजदूर कैन्टीन का शुभारंभ

पंचकूला, 13 फरवरी:

हरियाणा विधान सभा के अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने आज नई अनाज मंडी, पंचकूला में अटल किसान-मजदूर  कैन्टीन का शुभारंभ किया।  समारोह के दौरान उपस्थित किसानों एवं मजदूरों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में हरियाणा सरकार किसानों और मजदूरों के कल्याण के लिए संकल्पित है। मंडियों में किसानों को फसलों के उचित दामों के साथ ही सब्जियों के लिए भावान्तार भरपाई जैसी योजनाएं चलाई जा रही हैंै। किसानों को मंडियों में अनेकों सुविधाएं प्रदान की जा रही है। इस कड़ी के अन्र्तगत हरियाणा सरकार ने  मंडियों में अपनी फसलें बेचने आए किसानों एंव मजदूरों के लिए बहुत ही रियायती दरों पर गुणवत्ता का भोजन प्रदान करने का कार्य शुरू किया है।

गुप्ता ने कहा कि हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड एवं हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के संयुक्त सहयोग से स्वंय सहायता समूह की महिलाओं द्वारा संचालित इस कैन्टीन में अत्यंत गुणवत्ता  वाला भोजन  केवल 10 रूपए प्रति थाली की दर पर मिलेगा। इस कैन्टीन में दोपहर के समय 11 बजे से लेकर 3 बजे तक भोजन प्रदान किया जाएगा। भोजन में तवा चपाती, चावल, दाल, मौसमी सब्जियां, व पीने का शु़़द्ध पानी प्रदान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि 300 से अधिक किसानों और मजदूरों को प्रतिदिन यहां भोजन उपलब्ध करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस भोजन की थाली की लागत 25 रूपए से अधिक पड़ती है। इसमें 15 रूपए का खर्च सरकार द्वारा वहन किय जाएगा।

विधान सभा अध्यक्ष ने कहा कि सरकार ने राज्य की 25 मंडियों में इस तरह की कैंटीनों की पहल की है । उन्होंने कहा कि सरकार गरीबी को मिटाने और हर व्यक्ति को विशेषतया महिलाओं को भी रोजगार के मामले में आत्म- निर्भर बनाने की हर संभव प्रयास कर रही है। इस कैंटीन को चलाने के पीछे भी सरकार किसानों को शुद्ध भोजन एवं  स्वंय सहायता समूह के द्वारा महिलाओं को आत्म- निर्भर करना दोनों को उद्ेदश्यों को सार्थक करती है। समारोह में जानकारी देते हुए हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड के मुख्य प्रशासक डा. जे गणेशन ने बताया कि इस रसोई घर में साफ सफाई और गुणवत्ता पर नजर रखने के लिए सी.सी. टी.वी. कैमरे लगाए गए हैं। इनकी सफाई व स्वच्छता स्वंय सहायता समूहों द्वारा की जाएगी। इन कैंटीनांे में गैस बर्नर, चिमनी, फ्रीज, पीने के पानी सहित सभी आधुनिक सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। इसमें पूरे पारदर्शी तरीके से बिल भी इलैक्ट्रोनिक रूप से ही प्रदान किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इस कैंटीन के लिए एचडीएफसी बैंक ने भी सहयोग किया है। 

गुप्ता ने कैंटीन  में भोजन बनाने और संचालन की पूरी प्रक्रिया का जायजा लिया। उन्होंने किसानों और मजदूरों के साथ ही भोजन भी किया। इस अवसर पर किसान आयोग के चेयरमैन रमेश यादव, मार्केटिंग बोर्ड के चेयरमैन अशोक शर्मा, हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड के इंजीनियर इन चीफ उदय भान, चीफ इंजीनियर महेन्द्र सिंह, चीफ इंजीनियर कुलदीप सिंह, हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के एस के शर्मा सहित अनोकों गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।     

Murder case solved within 24 hours

Chandigarh – 6 Feb, 2020

On dated 04.02.2020 a case FIR No. 20 U/S 302 IPC has been registered on the complaint of Sh. Sajjan Singh S/o Ajmer Singh R/o House No. 2476, Mari Wala Town, Mani Majra, Chandigarh age 54 years against Jarnail Singh age 48 years  R/o House No. 2476 MWT Mani Majra, Chandigarh. Complainant stated that Jarnail Singh is real brother and lives in the adjoining house No.2476 MWT with his family and married to Manjeet Kaur before 23 years ago and out of this wedlock he has four children 01 daughter passed away before 05 years ago and one daughter is married. Jarnail Singh was living with his wife Manjeet Kaur along with one daughter age 13 years and Son 11 years. Jarnail Singh is alcohol addicted and due to this he often scuffled with his wife Manjeet Kaur. Manjeet kaur was domestic servant and the only bread earner for her children. On dated 04.02.2020 at about 4.30 AM his niece came out from her house with loud voice, after listen her voice he ran into the house of Jarnail Singh and he saw that his brother was carrying Axe in his hand and assaulting his wife with the Axe and after seeing him ran away from the spot, after that there neighbour Sonia Choudhary called police. On this information PCR reached on spot and lifted the injured lady to PGI-Trauma Centre, where duty Doctor declared Manjeet Kaur dead.

                  During the course of investigation accused person Jarnail Singh has been arrested on 06.02.2020. Today accused is being produced in Hon’ble court to obtained 02 days police remand for further interrogation in present case.

जब सदन जय श्री राम के नारों से गूंज उठा

आज सदन उस समय जय ‘श्री राम’ के नारों से गूंज उठा जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र’ की घोषणा की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में बुधवार को अयोध्या में राम मंदिर बनाने के लिए ट्रस्ट के गठन का ऐलान किया. उन्होंने कहा कि कैबिनेट की मीटिंग में यह फैसला लिया गया है कि राम जन्म भूमि के लिए ट्रस्ट बनाया गया है. जिसका नाम ‘श्रीराम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र” होगा. पीएम मोदी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद यह ट्रस्ट बनाया गया है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मुस्लिम पक्ष को मस्जिद के लिए राज्य सरकार अलग से जमीन देगी. ट्रस्ट की घोषणा के साथ ही लोकसभा में जय श्री राम के नारे लगे.

नई दिल्ली: 

राम मंदिर बनाने के लिए ट्रस्ट के गठन का प्रस्ताव लोकसभा में पारित हो गया है. कैबिनेट ने राम मंदिर ट्रस्ट बनाने को मंजूरी दे दी है. बुधवार को लोकसभा में संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि सरकार ने अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण के लिए योजना तैयार कर ली है. उन्होंने कहा कि माननीय सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार कैबिनेट की बैठक में इस दिशा में महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है. पीएम ने कहा कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण के लिए सरकार ने योजना तैयार कर ली है. राम मंदिर ट्रस्ट का नाम ‘श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र’ होगा. पीएम ने कहा कि सुन्नी वक्फ बोर्ड को 5 एकड़ जमीन देने के लिए राज्य सरकार ने मंजूरी दे दी है. 

आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने 9 नवंबर को अयोध्या मामले पर फैसला सुनाते हुए सरकार को राम मंदिर ट्रस्ट बनाने का आदेश दिया था. कोर्ट ने ट्रस्ट के गठन के लिए नौ फरवरी तक की तारीख तय की थी. मंदिर निर्माण की पूरी रुपरेखा तैयार करने और उसे क्रियान्वित करने की जिम्मेदारी ट्रस्ट की होगी.

इससे पहले मंगलवार को अयोध्या में बाबरी मस्जिद पक्षकार इकबाल अंसारी ने कहा था कि वह चाहते हैं की अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार जल्द से जल्द ट्रस्ट का निर्माण करें. जिससे राम मंदिर निर्माण का कार्य शुरू हो सके. उन्होंने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार से मांग की थी कि सुप्रीम कोर्ट ने जो मस्जिद के लिए 5 एकड़ भूमि दी है उस भूमि को जल्द से जल्द चिन्हित किया जाए. जिससे वहां पर मस्जिद का निर्माण किया जा सके.

यही नहीं उनका यह भी कहना है की अयोध्या के विकास के लिए राम मंदिर निर्माण जल्द से जल्द शुरू हो क्योंकि हिंदू समाज के लोग भी अब यह सवाल कर रहे हैं कि 9 फरवरी को 3 महीना सुप्रीम कोर्ट के निर्णय का बीत जाएगा और अभी तक राम मंदिर निर्माण शुरू नहीं हो सका है. ऐसे में भगवान श्री राम कब तक टेंट में रहेंगे यह सवाल बाबरी पक्षकार इकबाल अंसारी ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार से पूछा था.