मेयर संजीव वालिया ने किया अशोक विहार में मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थय मेले का उद्घाटन

राहुल भारद्वाज, सहारनपुर:

  • व्यक्ति सरकार की योजनाओं का लाभ उठाएं, मेयर
  • मेयर संजीव वालिया ने किया अशोक विहार में मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थय मेले का उद्घाटन।

मेयर संजीव वालिया ने अशोक विहार स्थित प्राथमिक स्वास्थय केंद्र पर मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थय मेले का रिबन काटकर उद्घाटन किया। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वे सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाएं।गरीबों को निशुल्क उपचार उपलब्ध कराने के लिए मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना के तहत स्वास्थय विभाग द्वारा अशोक विहार नगरीय प्राथमिक स्वास्थय केंद्र पर मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थय मेलेे का आयोजन किया गया। मेयर संजीव वालिया ने मेले का रिबन काटकर उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह योजना मुख्यमंत्री जी द्वारा कोरोना से पहले शुरु की गयी लेकिन बीच में कोरोना के कारण इसमें गतिरोध आ गया था। अब पुनः स्वास्थय मेलों का आयोजन शुरु किया गया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का सपना है कि उत्तर प्रदेश के हर गरीब से गरीब व्यक्ति तक स्वास्थय सुविधाएं पहुंचे और वह स्वस्थ रहे। उन्होंने पात्र लोगों से इस योजना का लाभ उठाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि इसके अलावा भी प्रदेश व केंद्र की मोदी सरकार द्वारा गरीबों, वृद्धों, महिलाओं व अन्य वर्गो के लिए विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं चलायी जा रही है, जिनका लाभ उठाकर लोग स्वस्थ रहते हुए अपना जीवन स्तर ऊँचा उठा सकते हैं।

इससे पहले मुख्य चिकित्साधिकारी बी एस सोढ़ी एवं अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. संजय यादव ने मेयर संजीव वालिया का स्वागत किया और उन्हें मुख्य आरोग्य स्वास्थय मेले के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर डाॅ.रेणु वर्मा, मोहित शर्मा, निधि भटनागर, नरेंद्र कुमार फिरदौस और विश्वेंद्र आदि मौजूद रहे।

नगर निगम द्वारा सुभाष चंद्र बोस गार्डन के चारों ओर बनाया जा रहा है वेंडर जोन

राहुल भारद्वाज सहारनपुर:

  • वेंडर जोन बनाने के खिलाफ नगर निगम कार्यालय पर गरजे क्षेत्रवासी
  • नगर निगम द्वारा सुभाष चंद्र बोस गार्डन के चारों ओर बनाया जा रहा है वेंडर जोन

सहारनपुर नगर निगम द्वारा स्मार्ट सिटी योजना के अंतर्गत नेताजी सुभाषचंद्र बोस गार्डन के चारों ओर वैंडर जोन का निर्माण किए जाने के विरोध में क्षेत्रवासियों ने नगर निगम कार्यालय पर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया तथा नगरायुक्त को ज्ञापन सौंपकर वैंडर जोन का निर्माण तत्काल रूकवाए जाने की मांग की। नगर निगम द्वारा नेताजी सुभाष चंद्र बोस गार्डन के चारों ओर वैंडर जोन का निर्माण कराने की सूचना मिलते ही क्षेत्रवासियों में आक्रोश व्याप्त हो गया। क्षेत्रवासी व्यापारी नेता कृष्णलाल ठक्कर, पार्षद अशोक राजपूत व पिंकी गुप्ता के नेतृत्व में एकत्र होकर नगर निगम कार्यालय पहुंचे तथा वैंडर जोन बनाए जाने के निर्णय के खिलाफ जोरदार नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि नेताजी सुभाष चंद्र गार्डन के बाहर चारों ओर नगर निगम द्वारा वैंडर जोन बनाए जाने का काम शुरू किया गया है जो आवासीय क्षेत्र के अनुरूप किसी भी तरह से उचित नहीं है। उनका कहना था कि जहां वैंडर जोन का काम शुरू हो रहा है। उसके सामने डिग्री कालेज, इंटर कालेज, बागेश्वर महादेव मंदिर, बापू ज्वाला सिंह मंदिर, गीता मंदिर आदि धार्मिक स्थल हैं जिस कारण आने-जाने वाले श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। 

प्रदर्शनकारियों का कहना था कि जिस स्थान पर वैंडर जोन का निर्माण हो रहा है, वह पहले ही अत्यधिक संकुचित है जिस कारण यातायात की समस्या पहले से भी अधिक जटिल हो जाएगी। साथ ही वैंडर जोन बन जाने से पर्यावरण व स्वच्छता का नुकसान होने के साथ-साथ अतिक्रमण की समस्या भी उत्पन्न होगी। वक्ताओं का कहना था कि इस तरह मुख्य मार्ग पर स्थाई निर्माण अवैध है और भविष्य में भी वैंडर जोन बनने से अनेक समस्याएं उत्पन्न होंगी। उन्होंने नगरायुक्त से वैंडर जोन के निर्माण कार्य को अविलम्ब रोके जाने की मांग की। 

प्रदर्शनकारियों में किशोर शर्मा, योग चुग, राहुल झाम्ब, डा. पंकज खन्ना, रमेश तनेजा, आलोक मित्तल, रजत जैन,मनोज सचदेवा, प्रदीप माहेश्वरी, योगेश दुआ, ऋषि ढींगड़ा, प्रवीण छाबड़ा,दीपक रहेजा,राजकुमार कालड़ा, हरिराम, नीरज त्यागी आदि मौजूद रहे। 

पुलिस फाइलें, पंचकूला – 01 जनवरी

31.12.2020

लापरवाही से ट्रक चलाकर दुर्घटना करने वाले ट्रक चालक को किया गिरफ्तार

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बलताला कि कल दिनाक 31.12.2020 को पुलिस थाना पिन्जौर की टीम ने लापरवाही से ट्रक चलाने के मामलें में ट्रक चालक को गिरफ्तार किया गया । गिरप्तार किये गये आरोपी की पहचान यादू कुमार पुत्र मेहर सिह वासी जिला चम्बा हिमाचल प्रदेश के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता किशन वीर उतरप्रदेश हाल गांव बलियाना शिकायत दर्ज करवाई कि दिनाक 28.12.2020 को जब वह अपनी नानी को दवाई दिलाने मोटर साईकल पर सवार होकर पिन्जौर गये जब वह दवाई दिलवाने के बाद घर वापिस आ रहे थे तो बद्दी की तरफ से जा रहे ट्रक चालक ने अपने ट्रक को गलफत लापरवाही व तेज रफ्तार चलाते हुये मेरे मामा की मोटरसाईकल मे सीधी टक्कर मारी जो टक्कर लगने से मेरे मामा, पिता व नानी को काफी चोटे लगी जो मुझे फोन से एक्सीडेंट की सुचना मिली तो मै उसी समय मौका पर पहुंचा जहा पर मेरे मामा की मोटरसाईकल टुटी हुई पडी थी और ट्रक भी मौका पर खडा था जो मुझे वहां से पता चला कि एक्सीडेंट मे घायल तीनो को एम्बुलेंस अस्पताल ले गई है। और मेरे मामा श्रीपाल की सरकारी अस्पताल कालका व मेरी नानी की सरकारी हस्पताल सै0 6 पंचकुला मे मौत हो गई । पुलिस थाना पिन्जौर में धारा 279, 304-A IPC  के तहत अभियोग दर्ज करके आगमी कार्यावही करते हुए कल दिनाक 31.12.2020 को उपरोक्त आऱोपी को गिरप्तार किया गया । 

डी.सी.पी. पचंकूला ने नव वर्ष 2021 पर शुभकामना के साथ दिया सन्देश

     पुलिस उपायुक्त पचंकूला श्री मोहित हांडा भा0पु0से0 ने नववर्ष ( Happy New Year 2021) पर जिला के सभी पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियो को एवं पचंकूला वासियों को शुभकामनाएं दी हैं । उन्होंने कहा कि आने वाला साल 2021 जिला के नागरिकों के लिए शांति, समृद्धि और खुशहाली लेकर आए ।

डी.सी.पी. पचंकूला ने  सन्देश देते हुए कहा कि वर्ष 2021 में बच्चे महिलाये व बुर्जुग व अन्य पचंकूला वासियो से अपील करते हुए कहा कि सरकार के द्वारा दिये गये महामारी कोरोना के नियमो की पालना करते तथा अपनी सेहत का ख्याल रखे । क्योकि अभी कोरोना महामारी नही गई है तथा उन्होने कहा कि कोरोना से बचने के लिए कोरोना महामारी के नियमों की पालना करें । जैसे की मास्क पहनना व सोशल डिस्टेन्सिग की पालना करना । तथा सफाई का विशेष तौर पर ध्यान रखें ।

डी.सी.पी. पचंकूला ने अपने पुलिस कर्मचोरियो से कहा कि आप सभी की मेहनत और समर्पण भाव से ही जिला में कानून व्यवस्था और शांति की स्थिति कायम है तथा नये साल में पुलिस प्रशासन में जिले में अपराध की रोकथाम व अपराधियो धरपक्डी के सख्ती से प्रयास किये जा रहे है तथा जन साधारण की समस्याओ का निपटारा जल्द व उचित कानूनी कारेवाई की जाये ।  जिले को अपराध मुक्त बनाने के लिए जनता का भी सहयोग लिया जायेगा । हमारी अपेक्षा है कि नये साल में आमजन  पुलिस का सहयोग करते रहेंगें ।

इलके अलावा पुलिस उपायुक्त पचंकूला ने कहा कि ट्रैफिक के नियमो की पालना करें जैसे की हैल्मेट पहनना व सीट बैल्ट का प्रयोग करना । इत्यादि तथा इस बढते सर्दी के मौसंमं में अपने वाहनो के डीप्पर चलाकर रखना ताकि किसी प्रकार होने वाली स़डक दुर्घटना से बच सकें ।

अपराध को रोकने के लिए पचंकूला पुलिस के प्रयास लगातार जारी है

                     पुलिस उपायुक्त पचंकूला श्री मोहित हांडा भा0पु0से0 ने कहा कि वर्ष 2020 में आयुक्तालाय पचंकूला में अपराध व अपराधियो पर नकेल कसनें में काफी कामयाब रही । पुलिस नें वाछित अपराधियो को गिरफ्तार करने के साथ ही अपराध को काफी हद तक कम किया है ।

पुलिस उपायुक्त पचंकूला ने जिल के लोगो से अपील करते हुए कहा कि यदि उन्हे अपनें इलाका में अवैध रुप से जुआ, सट्टा, नशा तस्करी, अवैध असला व अन्य किसी अपराध के बारे जानकारी मिलती है तो तुरन्त संबधित थाना में अथवा कन्ट्रोल रुम पचंकूला को सूचित करे । तथा अपने इलाके में अपराधों पर अकुंश लगाने में पुलिस का सहयोग करें । सरकार के द्वारा कोरोना महामारी के नियमों की पालना करें जैसे की मास्क का उपयोग करें व सामाजिक दुरी बनाये रखें । महामारी के दौरान जिले की जनता का अच्छा सहयोग रहा है । पुलिस विभाग जिलावासियों से भविष्य में इसी प्रकार के सहयोग की कामना करता है ।

वर्ष 2020 में पुलिस की कार्यवाहियो पर एक नजर

·       पचंकूला पुलिस के दारा वर्ष 2020 में 8 मोस्ट वाण्टेड , 6 इनामी बदमाश ,138 उदघोषित अपराधी तथा 87 जमानत तर्क अपराधियो को गिरप्तार किया गया है

·       अवैध असला पर कार्यवाही करते हुए 22 अभियोग दर्ज करके 36 अपराधियो को गिरफ्तार करते हुए । अपराधियो से अवैध असला 11 पिस्टल 22 जिन्दा कारतूस एंव 6 मैगजीन सहित बरामद करके कार्यवाही की गई ।

·       जुआ अधिनियम के तहत अपराधियो पर कार्यवाही करते हुए सार्वजनिक स्थान पर जुआ व सट्टा खेलने वाले अपराधियो पर कार्यवाही करते हुए 118 अभियोग दर्ज करके 160 अपराधियो को गिरफ्तार किया गया तथा गिरप्तार किये गये अपराधियो सें 517040 /- रुपये बरामद किया गया ।

·       पुलिस ने शराब की तस्करी व बेचने के खिलाफ कार्यवाही करते हुए 98 अभियोग दर्ज करके 119 अपराधियो को गिरफ्तार करके अपराधियो से  अवैध शराब  की 1974 अग्रेजी शराब बोतलें व 7715 देस्सी शराब व 1000 लीटर देस्सी शराब का टैन्क व 40 लीटर की देस्सी शराब से भरी कैन को बरामद किया गया  बरामद की गई ।

·       नशीले पदार्थो की तस्करी करनें वालों के खिलाफ 57 अभियोग दर्ज करके 82 आरोपियो को नशीला पदार्थ  की तशकरी करनें के मामलें में गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गयें अपराधियो सें 287.78 मिलीग्राम हिरोईन, 1 क्विटंल 32 किलो 908 ग्राम गान्जा,  2 क्विंटल 49 किलो 988 ग्राम चुरा पोस्त व भुक्की तथा 1 किलो 235 ग्राम अफीम नशीला पदार्थ बरामद करके कार्यवाही की गई ।

·       इसके अतिरिक्त पचंकूला क्षेत्र में चोरी की वारदातों को अन्जाम देने वाले 100 अपराधियो को गिरफ्तार किया गया । तथा पचंकूला पुलिस नें चोरी जैसे वारदातो पर लगामं देने के लिए ग्रामीण क्षेत्र में ठीकरी पहरा लगाया गया व पुलिस गस्त पडताल मुस्तैदी से की जा रही है  ताकि किसी भी प्रकार की कोई असामाजिक गतिविधि उतपन्न ना हो ।

·       इसके अतिरिक्त पचंकूला पुलिस नें 137 मोबाइल ढुँढकर मोबाइल मालिको को वापिस लौटाये गये । जो पचंकूला पुलिस की यह मुहिम अभी जारी है ।

हमने विकास करवाया भाजपा ने रुकवाया :उपिंदर अहलूवालिया

आज भारतीय जनता पार्टी की ओर से मेयर पद के लिए प्रयाशी कुलभूषण गोयल ने विधान सभा स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता की मौजूदगी में अपना शपथ पत्र जारी किया दूसरी ओर काँग्रेस प्रत्याशी उपेन्द्र आहलूवालिया ने इन दावों को खोखला बताया। कांग्रेस ने इस बार उन प्रत्याशियों को मैदान में उतारा है जिन्हें जनता या तो पसंद नहीं करती या फिर वह है जिनकी जमीनी स्तर पर कोई पहचान नहीं है, और ना ही उन्होंने कोई कार्य जनता के बेहतरी के लिए किया है। यही कारण है कि कई मेहनत करने वाले कांग्रेसी कार्यकर्ता अब पार्टी को अलविदा कह चुके हैं। इन्हीं कारणों से पंचकूला में कांग्रेस पार्टी की जड़े खोखली हो चुकी है। पंचकूला में सक्रिय रहने वाले कई कांग्रेसी नेताओं ने चुनाव प्रचार से मुंह मोड़ लिया है जो कि मेयर पद की उम्मीदवार वह पार्टी के लिए सबसे बड़ी परेशानी बन चुकी है

भाजपा ने ज़ारी किया पंचकुला नगर निगम चुनाव के लिए घोषणा पत्र

पंचकूला, 19 दिसंबर :

पंचकूला नगर निगम चुनाव में कांग्रेस की मेयर प्रत्याशी उपिंदर अहलूवालिया ने शनिवार को कहा कि अपनी हार को देखते हुए भाजपा अब आधारहीन दावे कर रही है। वास्तविकता में, यह भाजपा है जिसने समर्थन के बजाय विकास की राह में अड़चनें डालीं।

उन्होंने कहा कि पंचकुला के लोगों ने मेरा काम देखा है। नगर निगम में हमारे पिछले कार्यकाल के दौरान हमारे द्वारा किए गए विकास कार्यों को कोई नहीं नकार सकता।

मेयर के रूप में उनके द्वारा किए गए विकास कार्यों के बारे में बात करते हुए, उन्होंने कहा कि अधिकांश गांवों में सामुदायिक केंद्र बनाए गए, जबकि अधिकांश सडक़ों पर एलईडी स्ट्रीट लाइटें लगाई गईं। कई सडक़ों का निर्माण व मरम्मत का काम हुआ और सफाई के काम को नियमित किया गया। आवासीय क्षेत्र से दूर कचरा डंपिंग साइट को स्थानांतरित करने के बारे में बात करते हुए, उन्होंने कहा कि हमने एक प्रस्ताव पारित किया, पर इस पर आगे कार्रवाई नहीं हुई ।

उन्होंने कहा कि आवारा पशुओं की समस्याओं के लिए हमने एक मवेशी शेड की योजना बनाई है जो अब अधूरा पड़ा हुआ है। वास्तविकता यह है कि जून 2018 मे नगर निगम में हमारा कार्यकाल समाप्त होने के बाद सभी विकास कार्य रुक गए हैं।

दूसरी ओर कांग्रेस की गुटबाजी पढ़ सकती है भारी, कॉंग्रेस के भीतर ही से कांग्रेस से मेयर पद की प्रत्याशी का जगह-जगह हो रहा है विरोध, पहले मेयर पद पर रहते हुए काम ना करने के मामले तूल पकड़ रहे हैं। अगर बात मेयर पद की जाए तो कांग्रेस प्रत्याशी उपिंदर कौर आहलूवालिया के लिए इस बार उनकी मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है।

कांग्रेस में गुटबाजी हमेशा से ही परेशानी का सबब रहा है इस बार विधानसभा में भी कांग्रेसी गुटबाजी उभरकर सामने आई थी, मेयर पद के लिए दावेदारी करने वाले कांग्रेस के नेताओं ने टिकट ना मिलने के बाद कांग्रेस पार्टी के प्रचार से मुंह मोड़ लिया हैऔर अपने अपने घरों में बैठ गए हैं कुछ कांग्रेसी प्रत्याशियों ने तो साफ कर दिया कि वह अपने वार्ड तक ही सीमित रहेंगे। पर उन्हें मेरे पास से कोई लेना देना नहीं है।

कई बड़े चेहरे जो काफी समय तक पंचकूला में सक्रिय नजर आ रहे थे आज वह उपेंद्र को आहलूवालिया के प्रचार में नजर नहीं आ रहे इसे साफ होता है कि कांग्रेश के मेयर पद के प्रत्याशी को अंदरूनी गुटबाजी का सामना करना पड़ सकता है जो कि उनके वह कांग्रेस पार्टी के लिए घातक सिद्ध हो सकती है, वहीं दूसरी तरफ अगर लोगों की बात की जाए तो लोग भी खुलकर कांग्रेस के पक्ष में नजर नहीं आ रहे लोगों का कहना है कि कांग्रेस पार्टी की मेयर रहते रहते हुए पहले भी रह चुकी है और उस दौरान उन्होंने कई ऐसे कार्य जो आसानी से हो सकते थे उन्हें नहीं किया गया।

लोगों ने कहा कि मेयर पद पर होते हुए भी उपेंद्र पर आहलूवालिया पहले कार्य नहीं कर सकी। जबकि अब भी प्रदेश में भाजपा की सरकार है और विधायक व सांसद भी भाजपा का है तो मेयर पद के लिए कांग्रेस को वोट देना उचित नहीं होगा।

सूत्रों से मिली जानकारी मुताबिक इस बार नगर निगम चुनाव में कांग्रेस की गुटबाजी हावी रहेगी। जिसका सीधा तोर में फायदा भाजपा को मिल सकता है
इस बार टिकट को लेकर भी कांग्रेस में काफी खींचातानी नजर आई। कांग्रेस हाईकमान ने इस बार उन प्रत्याशियों को मैदान में उतारा है जिन्हें जनता या तो पसंद नहीं करती या फिर वह नहीं है जिनका जमीनी स्तर पर कोई पहचान नहीं है, और ना ही उन्होंने कोई कार्य जनता के बेहतरी के लिए किया है। यही कारण है कि कई मेहनत करने वाले कांग्रेसी कार्यकर्ता अब पार्टी को अलविदा कह चुके हैं। इन्हीं कारणों से पंचकूला में कांग्रेस पार्टी की जड़े खोखली हो चुकी है। पंचकूला में सक्रिय रहने वाले कई कांग्रेसी नेताओं ने चुनाव प्रचार से मुंह मोड़ लिया है जो कि मेयर पद की उम्मीदवार वह पार्टी के लिए सबसे बड़ी परेशानी बन चुकी है

‘स्टे होम सैल्फी और आत्म निर्भर भारत पर लोगो मेकिंग प्रतियोगिता का ऑनलाइन आयोजन

पंचकूला, 17 दिसंबर :

कामर्स डिपार्टमेंट द्वारा राजकीय महिला महाविद्यालय सेक्टर 14 में ‘स्टे होम सैल्फी और आत्म निर्भर भारत पर लोगो मेकिंग प्रतियोगिता का ऑनलाइन आयोजन किया गया, कार्यक्रम के माध्यम से विभिन्न महाविद्यालयों के विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिला। इस कार्यक्रम द्वारा विद्यार्थियों को स्टे होम सेल्फ़ी थीम व आत्म निर्भर भारत पर लोगो मेकिंग के माध्यम से अपनी कल्पना को उजागर करने का भी अवसर दिया गया। विद्यार्थियों को ऑनलाइन माध्यम से अपनी एंट्रियां भेजने को कहा गया था और इसके तहत 40 एंट्रियां प्राप्त पंजाब, हरियाणा व केरला से प्राप्त हुई। विद्यार्थियों ने अद्भुत प्रतिभा ने जजों को बहुत प्रभावित किया।

‘स्टे होम सैल्फी प्रतियोगिता में जीसीडब्ल्यू बल्लभगढ़, फरीदाबाद की विद्यार्थी सोनिया ने प्रथम, जीसीजी पलवल की विद्यार्थी सेजल ने द्वितीय तथा भावना ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। लोगो मेकिंग प्रतियोगिता में राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अम्बाला कैंट के साहिल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि राजकीय कन्या महाविद्यालय सेक्टर 14 पंचकूला की खुशबू तथा पायल ने क्रमशः दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त किया। विभाग द्वारा करवाया गया यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक आयोजित किया गया और इसमें प्रतिभागियों की अद्भुत प्रतिभा देखने को मिली।

खरीद-फरोख्‍त का आरोपों से घिरे लालू कैली बंगले से हस्पताल में हुए शिफ्ट

बिहार में नवगठित राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की सरकार को गिराने की कोशिश के तहत राष्‍ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के फाेन कॉल की एक और कहानी समाने आई है। हिन्दुस्‍तानी आवाम मोर्चा के अध्‍यक्ष जीतन राम मांझी तथा विकासशील इंसान पार्टी के अध्‍यक्ष मुकेश सहनी ने इसका खुलासा करते हुए बताया है कि लालू प्रसाद यादव उनसे संपर्क करने की कोशिश कर रहे थे। इसके लिए वे लगातार फोन कर रहे थे। मांझी व सहनी के आरोपों से पूर्व उपमुख्‍यमंत्री व भारतीय जनता पार्टी के वरीय नेता सुशील कुमार मोदी के उस आरोप को बल मिला है, जिसमें उन्‍होंने लालू प्रसाद यादव द्वारा विधानसभा स्‍पीकर के निर्वाचन में विधायकों की खरीद-फरोख्‍त का आरोप लगाते हुए एक ऑडियो ट्वीट किया है।

रांची/पटना(ब्यूरो):  

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का कथित ऑडियो वायरल होने के बाद सियासत जोरों पर है। अब एक बार फिर कैली बंगले से लालू प्रसाद को राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज शिफ्ट कर दिया गया है। तो वहीं कथित वायरल ऑडियो मामले को लेकर झारखंड के आईजी जेल ने जांच के आदेश दे दिए हैं। आईजी ने रांची डीसी और एसएसपी के साथ ही रांची जेल के अधीक्षक को भी कहा कि जो मीडिया में ऑडियो चल रहा है, उसकी जांच कर रिपोर्ट सौंपी जाए। जेल आईजी ने यह भी कहा है कि यह सुरक्षा के मामले में लापरवाही ठीक नहीं है। ऐसे मामलों में शिकायत पर जिम्मेदारों पर सख्त कार्रवाई की जा सकती है।

आईजी की तरफ से लालू यादव की सुरक्षा में तैनात जवानों को निर्देश जारी किया गया है, इसमें कहा गया है कि बिना अनुमति कोई भी लालू यादव से मिल नहीं सकता है। अगर कोई बिना अनुमति मिलता है तो सुरक्षा कर्मियों पर कार्रवाई होगी। बता दें कि बिहार में विधानसभा अध्यक्ष के चुनाव से पहले लालू यादव का एक कथित ऑडियो वायरल हो गया। इसमें लालू यादव पर गंभीर आरोप लगे हैं। मामले को लेकर बिहार की सियासत गर्मा गई है। बीजेपी और जेडीयू के नेताओं ने वायरल ऑडियो को लेकर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।

खरीद फरोख्त का आरोप

कथित ऑडियो वायरल होने के बाद लालू यादव पर विरोधी दल गंभीर आरोप लगा रहे हैं। कहा जा रहा है कि बिहार विधानसभा के अध्यक्ष के चुनाव से पहले लालू यादव ने बीजेपी विधायक को खरीदने की कोशिश की। इसको लेकर बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुशील मोदी ने कई आरोप लगाए हैं। पार्टी के अन्य नेताओं ने भी मामले को लेकर आरजेडी नेताओं पर निशाना साधा है। आपको बता दें कि बिहार विधानसभा के अध्यक्ष का चुनाव हुआ, जिसमें राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के प्रत्याशी विजय कुमार सिन्हा की जीत हुई। सिन्हा ने विपक्ष के उम्मीदवार अवध बिहारी चौधरी को हरा दिया।

ललन के बाद अब मांझी व साहनी ने लगाए आरोप

विदित हो कि लालू प्रसाद यादव द्वारा बीजेपी विधायक ललन पासवान (BJP MLA Lalan Paswan) को फोन कर स्‍पीकर के निर्वाचन के दौरान अनुपस्थित हो जाने को कहा गया था। सुशील मोदी ने इसका ऑडियो ट्वीट किया। इसके बाद मामले ने तूल पकड़ लिया है। जेल में रहते हुए लालू प्रसाद यादव के फोन से बात करने के कथित ऑडियो की जांच शुरू कर दी गई है। इस बीच अब इस मामले में जीतन राम मांझी और मुकेश सहनी भी कूद गए हैं। दोनों नेताओं ने दावा किया है कि उन्हें भी लालू प्रसाद यादव ने फोन किए थे।

मांझी बोले: मुख्‍यमंत्री बनाने तक का दिया था प्रलोभन

बिहार विधानसभा सत्र के दौरान सदन के बाहर जीतन राम मांझी ने कहा कि लालू प्रसाद यादव ने उन्हें जेल से दर्जनों बार फोन किया। लालू प्रसाद यादव ने उन्हें मुख्यमंत्री बनाने और उनके विधायकों को मंत्री बनाने तक के प्रलोभन दिए। मांझी ने कहा कि लालू की ये आदत रही है। वे दबाव बनाने की राजनीति करते हैं। उन्होंने मेरे परिवार के सदस्यों को भी कई बार फोन किया और दबाव बनाने की कोशिश की। हालांकि, कोई उनके प्रलोभन में फंसने वाला नहीं है।

साहनी ने कहा: मेरे पास भी आए लालू यादव के फोन

वीआइपी के अध्यक्ष और पशुपालन व मत्स्य विभाग के मंत्री मुकेश सहनी ने भी कहा कि उनके पास भी लालू प्रसाद यादव के फोन कॉल आए थे। उन्होंने कहा कि उन्हें जो जवाब देना था, दे दिया। साहनी ने कहा कि लालू की पार्टी को पीठ में खंजर मारने की आदत है। वे खुद इसका शिकार हो चुके हैं। मुकेश सहनी ने इससे अधिक कुछ भी कहने से इनकार किया।

आरजेडी की सफाई: बेबुनियाद आरोप लगाते हैं मांझी

इस मामले में आरजेडी नेता भाई वीरेंद्र ने भी सफाई दी है। उन्‍होंने कहा है कि जीतन राम मांझी जैसे नेता की बात का कोई भरोसा नहीं किया जा सकता है। मांझी की आदत है कि वे इस प्रकार के बेबुनियाद आरोप लगाते रहते हैं। हर चुनाव के पहले पाला बदलते हैं और परिवार की राजनीति करते हैं।

Amit Shah directs slew of measures for controlling Covid 19

  • RT-PCR testing capacity in Delhi to be doubled
  • House-to-house survey in the entire Delhi by AIIMS
  • More ICU beds to be added
  • Dedicated multi-departmental teams to visit all the private hospitals

Union Home Minister Amit Shah directs slew of measures for controlling the spread of Covid-19 in Delhi at a review meeting




In view of the shortage of medical staff in Delhi, it was decided to provide additional doctors and paramedical staff from the CAPFs and they would soon be airlifted to Delhi

Shri Amit Shah directs Ministry of Health & Family Welfare to make arrangements for requisite numbers of BIPAP machines and high flow nasal canulas to the Delhi Government within the next 48 hours

House-to-house survey in the entire Delhi to be conducted by the teams of AIMS, Government of NCT of Delhi andM MCDs

MOHF&W to issue a standard protocol for plasma therapy and plasma administration for treatment of COVID-19 patients immediately

Mobile testing labs to be deployed by the Ministry of Health & Family Welfare and ICMR in areas where poor and vulnerable sections of the society reside

250-300 beds with ICUs to be added to the existing medical facility of DRDO at Dhaula Kuan

The 10,000 bed Covid Care Centre established at Chattarpur will also be strengthened with a view to enhance availability of beds with oxygen capacity

Dedicated multi-departmental teams to visit all the private hospitals in Delhi to physically check the availability of Covid-19 medical infrastructure vis-a-vis the admission status

Union Home Minister specifically emphasized the need to keep track of Covid-19 patients who are in home isolation and ensure that they are shifted to regular hospitals as soon as urgent medical attention is deemed necessary

Authorities of Delhi Government and Commissioner of Police, Delhi, to strictly enforce the necessary measures, especially wearing of face masks, so that there is no laxity in observance of Covid-19 appropriate behaviorPosted Date:- Nov 15, 2020

Union Home Minister Shri Amit Shah today reviewed the Covid-19 situation in Delhi, in the backdrop of rising number of cases and the increasing strain on the capacity of medical infrastructure in the hospitals of the Capital. The meeting was attended by Union Health Minister, Lt. Governor, Delhi; Chief Minister, Delhi; Health Minister, Delhi; Home Secretary; Secretary, Ministry of Health & Family Welfare (MoHFW); Dr. V.K Paul; Director, AIIMS; Director General, ICMR; Secretary, DRDO; Director General, Armed Forces Medical Services (DGAFMS) and other senior officials.

            At the outset, Dr VK Paul made a presentation, which highlighted the deteriorating situation of Covid-19 in Delhi. It was pointed out that the number of active cases per day has increased substantially. While the Case Fatality Rate (CFR) continues to remain in control, the health and medical infrastructure, such as dedicated Covid-19 beds, beds with ventilators, and ICUs, is already showing signs of strain. Accordingly, it is essential to enhance surveillance, strictly enforce containment measures, increase testing, and rapidly build up the requisite medical infrastructure.

            The Union Home Minister issued a number of directions in the meeting. First, it was directed that the testing capacity for RT-PCR tests would be doubled in Delhi, by optimally utilizing the lab capacity within Delhi itself; through mobile testing labs, to be deployed by the Ministry of Health & Family Welfare (MoH&FW) and ICMR, in areas where poor and vulnerable sections of the society reside; by temporarily shifting some testing labs from other parts of the country, where they are unutilized, to Delhi; and, by utilizing spare capacity in neighboring regions of Delhi. This was considered essential in order to bring down the positivity rate in Delhi, which has gone up substantially in recent weeks.

            Shri Amit Shah also directed that the hospital capacity and availability of other medical infrastructure should be ramped up considerably. It was decided that 250-300 additional beds with ICUs would be added to the existing medical facility of DRDO at Dhaula Kuan, where, presently, around 250 beds have been provided with ICUs, out of the total available 1000 Covid-19 beds. The 10,000 bed Covid Care Centre established at Chattarpur would also be strengthened, with a view to enhance availability of beds with oxygen capacity. Home Minister directed MOHF&W to make arrangements for requisite numbers of BIPAP machines and high flow nasal canulas to the Delhi Government within the next 48 hours.

            In view of the shortage of medical staff in Delhi, the Modi Government has decided to provide additional doctors and paramedical staff from the CAPFs and they would soon be airlifted to Delhi. It was also decided that dedicated multi-departmental teams would visit all the private hospitals in Delhi, to physically check the availability of Covid-19 medical infrastructure vis-a-vis the admission status, and to ensure that the correct position of availability was displayed prominently, as had been decided earlier. A few identified hospitals of the Municipal Corporations of Delhi (MCD) would also be converted as dedicated hospitals for Covid-19 treatment, especially for accommodating patients with milder symptoms. The strengthening of medical infrastructure should ensure that sufficient number of beds/ventilators/ICUs are available to take care of the rising number of cases in Delhi. It was also decided that MOHF&W will issue a standard protocol for plasma therapy and plasma administration for treatment of COVID-19 patients immediately.

            The Home Minister also emphasized that the entire set of containment measures instituted earlier, such as establishment of containment zones, contact tracing and quarantining, and screening, particularly of vulnerable sections of society, should be reviewed continuously, so that there are no gaps in implementing these measures. There should be no letup in strictly enforcing these containment strategies. The concerned officers, particularly those at District levels, would be personally responsible for ensuring compliance in this regard, and any deviation observed in this regard would be viewed seriously.  Home Minister, specifically emphasized the need to keep track of Covid-19 patients, who are in home isolation, and to ensure that they are shifted to regular hospitals, as soon as urgent medical attention is deemed necessary. It was also decided that house-to-house survey in the entire Delhi will be conducted by the teams of AIIMS, Government of NCT of Delhi and Municipal Corporations (MCDs) of Delhi; thereafter, all the symptomatic persons found in the survey would be tested and provided the necessary treatment.

 Home Minister directed that there should be a strong communication strategy to educate people on Covid-19 appropriate behavior, and inform them about the negative impact of the disease on long term medical and health parameters. He also directed the authorities of Delhi Government and Commissioner of police (CP), Delhi, to strictly enforce the necessary measures, especially wearing of face masks, so that there is no laxity in observance of Covid-19 appropriate behavior.

In the end, Home Minister reiterated the urgent need to bring down the incidence of Covid-19 in Delhi, and also ensure that there were no gaps in providing timely requisite medical treatment to the affected persons, particularly those who are poor and vulnerable. He informed that the situation of Covid-19 in Delhi, as also in the neighboring areas of the National Capital Region (NCR), would be reviewed on a continuous basis over the coming weeks.

Amit Shah directs slew of measures for controlling Covid 19

  • RT-PCR testing capacity in Delhi to be doubled
  • House-to-house survey in the entire Delhi by AIIMS
  • More ICU beds to be added
  • Dedicated multi-departmental teams to visit all the private hospitals

Union Home Minister Amit Shah directs slew of measures for controlling the spread of Covid-19 in Delhi at a review meeting




In view of the shortage of medical staff in Delhi, it was decided to provide additional doctors and paramedical staff from the CAPFs and they would soon be airlifted to Delhi

Shri Amit Shah directs Ministry of Health & Family Welfare to make arrangements for requisite numbers of BIPAP machines and high flow nasal canulas to the Delhi Government within the next 48 hours

House-to-house survey in the entire Delhi to be conducted by the teams of AIIMS, Government of NCT of Delhi and MCDs

MOHF&W to issue a standard protocol for plasma therapy and plasma administration for treatment of COVID-19 patients immediately

Mobile testing labs to be deployed by the Ministry of Health & Family Welfare and ICMR in areas where poor and vulnerable sections of the society reside

250-300 beds with ICUs to be added to the existing medical facility of DRDO at Dhaula Kuan

The 10,000 bed Covid Care Centre established at Chattarpur will also be strengthened with a view to enhance availability of beds with oxygen capacity

Dedicated multi-departmental teams to visit all the private hospitals in Delhi to physically check the availability of Covid-19 medical infrastructure vis-a-vis the admission status

Union Home Minister specifically emphasized the need to keep track of Covid-19 patients who are in home isolation and ensure that they are shifted to regular hospitals as soon as urgent medical attention is deemed necessary

Authorities of Delhi Government and Commissioner of Police, Delhi, to strictly enforce the necessary measures, especially wearing of face masks, so that there is no laxity in observance of Covid-19 appropriate behaviorPosted Date:- Nov 15, 2020

Union Home Minister Shri Amit Shah today reviewed the Covid-19 situation in Delhi, in the backdrop of rising number of cases and the increasing strain on the capacity of medical infrastructure in the hospitals of the Capital. The meeting was attended by Union Health Minister, Lt. Governor, Delhi; Chief Minister, Delhi; Health Minister, Delhi; Home Secretary; Secretary, Ministry of Health & Family Welfare (MoHFW); Dr. V.K Paul; Director, AIIMS; Director General, ICMR; Secretary, DRDO; Director General, Armed Forces Medical Services (DGAFMS) and other senior officials.

            At the outset, Dr VK Paul made a presentation, which highlighted the deteriorating situation of Covid-19 in Delhi. It was pointed out that the number of active cases per day has increased substantially. While the Case Fatality Rate (CFR) continues to remain in control, the health and medical infrastructure, such as dedicated Covid-19 beds, beds with ventilators, and ICUs, is already showing signs of strain. Accordingly, it is essential to enhance surveillance, strictly enforce containment measures, increase testing, and rapidly build up the requisite medical infrastructure.

            The Union Home Minister issued a number of directions in the meeting. First, it was directed that the testing capacity for RT-PCR tests would be doubled in Delhi, by optimally utilizing the lab capacity within Delhi itself; through mobile testing labs, to be deployed by the Ministry of Health & Family Welfare (MoH&FW) and ICMR, in areas where poor and vulnerable sections of the society reside; by temporarily shifting some testing labs from other parts of the country, where they are unutilized, to Delhi; and, by utilizing spare capacity in neighboring regions of Delhi. This was considered essential in order to bring down the positivity rate in Delhi, which has gone up substantially in recent weeks.

            Shri Amit Shah also directed that the hospital capacity and availability of other medical infrastructure should be ramped up considerably. It was decided that 250-300 additional beds with ICUs would be added to the existing medical facility of DRDO at Dhaula Kuan, where, presently, around 250 beds have been provided with ICUs, out of the total available 1000 Covid-19 beds. The 10,000 bed Covid Care Centre established at Chattarpur would also be strengthened, with a view to enhance availability of beds with oxygen capacity. Home Minister directed MOHF&W to make arrangements for requisite numbers of BIPAP machines and high flow nasal canulas to the Delhi Government within the next 48 hours.

            In view of the shortage of medical staff in Delhi, the Modi Government has decided to provide additional doctors and paramedical staff from the CAPFs and they would soon be airlifted to Delhi. It was also decided that dedicated multi-departmental teams would visit all the private hospitals in Delhi, to physically check the availability of Covid-19 medical infrastructure vis-a-vis the admission status, and to ensure that the correct position of availability was displayed prominently, as had been decided earlier. A few identified hospitals of the Municipal Corporations of Delhi (MCD) would also be converted as dedicated hospitals for Covid-19 treatment, especially for accommodating patients with milder symptoms. The strengthening of medical infrastructure should ensure that sufficient number of beds/ventilators/ICUs are available to take care of the rising number of cases in Delhi. It was also decided that MOHF&W will issue a standard protocol for plasma therapy and plasma administration for treatment of COVID-19 patients immediately.

            The Home Minister also emphasized that the entire set of containment measures instituted earlier, such as establishment of containment zones, contact tracing and quarantining, and screening, particularly of vulnerable sections of society, should be reviewed continuously, so that there are no gaps in implementing these measures. There should be no letup in strictly enforcing these containment strategies. The concerned officers, particularly those at District levels, would be personally responsible for ensuring compliance in this regard, and any deviation observed in this regard would be viewed seriously.  Home Minister, specifically emphasized the need to keep track of Covid-19 patients, who are in home isolation, and to ensure that they are shifted to regular hospitals, as soon as urgent medical attention is deemed necessary. It was also decided that house-to-house survey in the entire Delhi will be conducted by the teams of AIIMS, Government of NCT of Delhi and Municipal Corporations (MCDs) of Delhi; thereafter, all the symptomatic persons found in the survey would be tested and provided the necessary treatment.

 Home Minister directed that there should be a strong communication strategy to educate people on Covid-19 appropriate behavior, and inform them about the negative impact of the disease on long term medical and health parameters. He also directed the authorities of Delhi Government and Commissioner of police (CP), Delhi, to strictly enforce the necessary measures, especially wearing of face masks, so that there is no laxity in observance of Covid-19 appropriate behavior.

In the end, Home Minister reiterated the urgent need to bring down the incidence of Covid-19 in Delhi, and also ensure that there were no gaps in providing timely requisite medical treatment to the affected persons, particularly those who are poor and vulnerable. He informed that the situation of Covid-19 in Delhi, as also in the neighboring areas of the National Capital Region (NCR), would be reviewed on a continuous basis over the coming weeks.

भा.वि.प. के उत्तर रीजन का 5 वा क्षेत्र स्तरीय गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजित किया गया

चंडीगढ़, 28 -10-2020

आज भारत विकास परिषद के उत्तर रीजन का 5 वा क्षेत्र स्तरीय गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन चंडीगढ़ में सम्पन्न हुआ ।
सबसे पहले हरिंदर गुप्ता, राष्ट्रीय मंत्री से संगठन ने भारत विकास परिषद के बारे में विस्तार से बताया।

यह कार्यक्रम ऑनलाइन आयोजित किया गया जिसमें लग भग 7000 सदस्य, छात्र एवं अध्यापक यूटूब तथा फेसबुक आदि ऐप्प के द्वारा जुडे थे ।
चंडीगढ़ केंद्र में दसवीं की छात्रा 98.8% अंक प्राप्त करने वाली कुमारी वृंदा गुप्ता जो कि भवन विद्यालय सेक्टर 27 की छात्रा है को सम्मानित किया गया । इसके साथ ही इसी विद्यालय की अधिआपिका श्रीमती अनिता कालिया को भी प्रतिभावान अध्यापपिका के सम्मान से सम्मानित किया गया। और इसी स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती विनीता अरोड़ा को कुशल प्रिंसिपल के अवार्ड से सम्मानित किया गया ।इन् सभी को प्रांतीय संस्कार प्रमुख श्री पी के शर्मा जी ने सम्मानित करवाया ।

इसी प्रकार पटियाला केन्द्र में पंजाब पूर्व प्रान्त की ओर से भी एक छात्रा दिया शर्मा जो कि दसवीं क्लास में 98.2% अंक लेने हेतु सम्मानित किया गया तथा उनकी टीचर श्रीमती ज्योति मित्तल तथा प्रिंसिपल प्रदीप कुमार जो कि प्रेम धाम सर्वहितकारी विद्यामंदिर पटियाला से है उन्हें भी सम्मानित किया गया ।
इस कार्यक्रम का आयोजन प्रंतीय अध्यक्षा श्रीमती गीता टंडन तथा प्रंतीय महासचिव तिलक राज वधवा के मार्गदर्शन में चंडीगढ़ प्रान्त द्वारा किया गया ।
प्रोफेसर राज कुमार जी कुलपति पंजाब विश्वविद्यालय आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे । श्री अजय दत्ता जी नेशनल को ऑर्डिनेटर भारत विकास परिषद ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की ।राष्ट्रीय मंत्री संस्कार श्री राकेश सहगल जी मुख्य वक्ता थे । श्री सुभाष गल्होत्रा जी क्षेत्रीय मंत्री संस्कार ने मंच संचालन किया । गुरु वंदन छात्र अभिनंदन प्रकल्प के महामंत्री ने आशीर्वाद दिया ।

श्रीमती शीमा जोशी जी क्षेत्रीय मंत्री महिला एवं बालविकास ने सभी का धन्यवाद किया ।

Police Files, Chandigarh – 24 October

Koral ‘Purnoor’, CHANDIGARH – 24.10.2020

Cheating

Ashok Kumar Yadav R/o # 1366, Silver Tone Society, Sector 48/B, Chandigarh reported that Pardeep, Arjun and Sandeep all resident not known who  cheated complainant’s Rs. 209000/- for providing insurance of PNB Metlife India. A case FIR No. 71, U/S 419, 420, 468, 471, 120-B IPC has been registered in PS-49, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Accident

Mohd. Rab R/o Khan Auto, village Dhanas, Chandigarh reported that driver of unknown vehicle who sped after hot to motorcycle No. PB65P-6661, near Light point, Dhanas, Chandigarh on 22.10.2020. Motorcyclist namely Arvind Dhiman r/o # 414, Dashmesh Colony, Kharar PB got injuries and admitted in GH-16, Chandigarh. A case FIR No. 130 U/S 279, 337 IPC has been registered in PS-Sarangpur, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

MV theft

A lady resident of Kharar, Mohali reported that unknown person stole away her car No. CH03-7757 from Punjab and Sind Bank, sector-34, Chandigarh on 14.10.2020. A case FIR No. 205 U/S 379 IPC has been registered in PS-34, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Rakesh Kumar R/o # 314, Sector-20/a, Chandigarh reported that someone has stolen away his motorcycle No. HR91A-3588 from near his residence on 18.10.2020. A case FIR No. 80 U/S 379 IPC has been registered in PS-19, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.