‘भाषा और तकनीक के साथ पत्रकारिता में क्या नहीं लिखना चाइए का ज्ञान भी होना चाहिये’

पंचकूला, 15 फरवरी,2021:
राजकीय स्नाकोत्तर महाविद्यालय के जनसंचार एवं पत्रकारिता विभाग के विद्यार्थी पत्रकारिता के व्यावहारिक ज्ञान अर्जित करने के लिए क्षेत्र के दिग्गज पत्रकारों से रू ब रू हुए।

इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार सुरेंद्र सांगवान और सारिका तिवारी ने विद्यार्थियों के साथ पत्रकारिता से जुड़े अपने अनुभव सांझा किए।

सारिका तिवारी


कार्यक्रम की शुरुआत में सारिका तिवारी ने पत्रकारिता के नैतिक संदर्भ पर बल दिया। उन्होंने बताया कि पत्रकारिता के विद्यार्थी को क्या और कैसे लिखना चाहिए के ज्ञान के साथ साथ क्या नहीं लिखना चाहिए का ज्ञान होना भी अनिवार्य है।

सुरेंद्र सांगवान


पत्रकार सुरेंद्र सांगवान ने हिंदी भाषा की पत्रकारिता के प्रति चिंता जताई। उन्होंने कहा कि अंग्रेजी के बढ़ते चलन ने हिंदी पत्रकारिता को प्रभावित किया है।उन्होंने विद्यार्थियों से अच्छा हिंदी साहित्य और समाचार पत्र पढ़ने का आह्वान किया।

जसपाल राणा

जसपाल राणा ने पढ़ाई के साथ -साथ पत्रकारिता से जुड़ी तकनीकें टाइपिंग, समाचार लेखन आदि सीखने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि वर्तमान में लाखों विद्यार्थी ऐसे हैं, जिनके पास डिग्रियां तो हैं लेकिन रोजगार नहीं। इसका कारण उनका तकनीकी रूप से दक्ष न होना है।

जनसंपर्क और विज्ञापन एजेंसी के लिए कार्यरत अमनदीप सिंह पापी ने भी विद्यार्थियों को जनसंपर्क के गुर सिखाए और अपने अनुभव सांझा किए।कार्यक्रम के अंत में विद्यार्थियों ने अपनी जिज्ञासा से सम्बन्धित सवाल जवाब भी किए।
जनसंचार एवं पत्रकारिता विभाग के अध्यक्ष, प्रो अद्वितीय खुराना ने मंच संचालन किया। इस अवसर पर विभाग की फैकल्टी चित्रा तंवर, नवीन जांगड़ा,कुसुम रानी और श्रेयसी भी उपस्थित थे।विभाग के 55 विद्यार्थियों ने कार्यकम में भाग लिया ।

पूर्व सांसद तबस्सुम हसन एवं विधायक नाहिद हसन पर गैंगस्टर की कार्रवाई के बाद सपाइयों की मीटिंग

राहुल भारद्वाज सहारनपुर:

पूर्व सांसद तबस्सुम हसन एवं कैराना विधायक चौधरी नाहिद हसन पर गैंगस्टर की कार्रवाई के बाद एक बार फिर जिले की सियासत गरमा गई है जहां सपा नेताओं पर कार्रवाई के बाद समाजवादी पार्टी लगातार इसका विरोध कर रही है वही आज समाजवादी पार्टी के विधायक संजय गर्ग के आवास पर भी समाजवादी पार्टी के नेताओं ने एक मीटिंग का आयोजन कि या जिसमें समाजवादी पार्टी व्यापार सभा के प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक संजय गर्ग ने कहा कि सपा नेताओं पर सरकार के इशारों पर प्रशासन द्वारा की गई कार्रवाई निंदनीय है वही पूर्व विधायक उमर अली खान ने कहा कि जिस तरह से कैराना विधायक एवं पूर्व सांसद तबस्सुम हसन पर कार्रवाई की गई वह सरकार की मानसिकता को दर्शाता है जिसका पुरजोर विरोध समाजवादी पार्टी करेगी वही पुर्व विधायक माविया अली  ने कहा कि समाजवादी पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल उच्च अधिकारियों से मुलाकात कर इस कार्रवाई को वापस लेने की मांग करेंगे और अगर वापस नहीं ली गई तो आगे की रणनीति तैयार कर लड़ाई लड़ी जाएगी, पूर्व जिलाध्यक्ष जगपाल दास गुर्जर ने कहा कि समाजवादी पार्टी का एक एक कार्यकर्ता तबस्सुम हसन एवं नाहिद हसन के साथ है इस दौरान वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष फरहाद आलम गाडा, जिला पंचायत सदस्य सलीम अख्तर, राव मुर्शिद समेत अन्य नेता मौजूद रहे।

पुलिस फाइलें, पंचकुला – 13 फरवरी

अवैध शराब की तशकरी के मामलें में आऱोपी को 245 पेटी शराब सहित आरोपी को लिया पुलिस रिमाण्ड पर  ।

                पुलिस प्रवक्ता नें कि सी.एम. फ्लाईंग व पुलिस चौकी रामगढ की टीम नें अवैध शराब तशकरी के मामलें में आऱोपी को शराब सहित आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान मनोज कुमार पुत्र रामविलास निवासी माईधमियाना तहसील हसनगँज जिला उन्नाव उत्तरप्रदेश रुप में हुई ।

                     जानकारी के मुताबिक दिनाक 12.02.2021 को सी.एम फ्लांईग की टीम गस्त पडताल करते हुए रामगढ बस अड्डा रामगढ मौजूद थी । जो  कि करीब 6.00 पी0एम0 पर मुखबर खास ने सुचना दी कि एक गाडी पिकअप न0 जिसका ड्राईवर मनोज कुमार है । जो गाडी मे पैराडाईस शराब कम्पनी के फेस -1 पचंकूला सें  बिना परमिट के बीयर व शराब अग्रेजी भरकर मट्टावाला से होकर रायपुररानी ठेका पर ले जा रहा है । और गाडी कुछ देर पहले रामगढ से होकर रायेपुररानी के लिए जा रही है । जो सूचना प्राप्त पर पुलिस चौकी रामगढ की टीम व गाडी को बरवाला रोड पर पिकअप को पकडने के लिए तेज चलाई । जो एक पिकअप खंगेसरा गाँव से रायेपुररानी रोड पर जाती हुई नजर आई । जिसमे  देखा कि गाडी मे बीयर की पेटिया भरी हुई है जो पिकअप से गाडी आगे निकाल कर खंगेसरा गाँव से 300 मीटर के करीब दुर पहुचने पर गाडी को साईड मे रोकने का ईशारा किया ।  जो ड्राईवर ने रोड के बाई तरफ एक कच्चे रास्ते के मौड पर गाडी को रोका । जो साथी मुलाजमान की इमदाद से शराब की गाडी सहित ड्राईवर को काबू करके जिसने अपना नाम मनोज कुमार पुत्र रामविलास निवासी माईधमियाना तहसील हसनगँज जिला उन्नाव उत्तरप्रदेश बतलाया । जो मौका पर इक्साईज निरिक्षक सुनील सीले को मौका पर बुलानें बारे कहा गया । तथा गाडी मे रखी बीयर पेटिया नीचे उतारकर चैक किया गाडी को थाना चण्डीमन्दिर मे ले जाना पडेगा ।  जहा पर जाकर पास  व गाडी मे लोड शराब की अच्छी तरह से जाँच की जायेगी ।  जो पुलिस चौकी रामगढ के इन्चार्ज  की मौजूदगी मे नीचे उतारकर चैक करने पर किंगफिशर बियर 39 पेटी, बोतल व 1 खुली पेटी  जिसमें 10 बोतल, थंडरबोल्ट बियर 40 पेटी बोतल ,रोयल सटैग  अंग्रेजी शराब  10 पेटी बोतल,  ईम्पिरियल ब्लू अंग्रेजी शराब 15 पेटी बोतल , ईम्परियल ब्लू  अंग्रेजी शराब अध्धे एक पेटी, CASINO PRIDE अंग्रेजी 15 पेटी बोतल व शराब देशी  मार्का रशीला सन्तरा 125 पेटी  बोतल,  बरामद हुई । जो कुल 244 पेटी बोतल व अध्धे शराब पेटी ईम्परियल ब्लू व 10 बोतल खुली बीयर पेटी किंगफिशर है । जो आरोपियों मिलकर धोखाधडी करनें साथ मिलकर धारा 61-1-14 आबकारीअधिनियम (संसोधित  अधिनियम-2020)  व धारा 420 ,120B IPC व धारा 7,13 भ्रष्टाचार अधिनियम सन् 1988 के तहत पुलिस थाना चण्डीमन्दिर में मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार करके पेश अदालत एक दिन का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया गया । ताकि अवैध शराबी की तशकरी करनें कें मामलें में अन्य सलिप्त आऱोपियो का पता लगाया जा सकें ।

शराब की तशकरी के मामलें में आऱोपी को 245 पेटी शराब सहित आरोपी को लिया पुलिस रिमाण्ड पर  ।

                पुलिस प्रवक्ता नें कि सी.एम. फ्लाईंग व पुलिस चौकी रामगढ की टीम नें अवैध शराब तशकरी के मामलें में आऱोपी को शराब सहित आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान  नशीली दवाईंया व गर्भपात किट बेचनें वाले आरोपी को गिरफ्तार किया गया । जो गिरफ्तार किये गये आऱोपी की पहचान मनोज कुमार पुत्र रामविलास निवासी माईधमियाना तहसील हसनगँज जिला उन्नाव उत्तरप्रदेश रुप में हुई ।

                     जानकारी के मुताबिक दिनाक 12.02.2021 को सी.एम फ्लांईग की टीम गस्त पडताल करते हुए रामगढ बस अड्डा रामगढ मौजूद थी । जो  कि करीब 6.00 पी0एम0 पर मुखबर खास ने सुचना दी कि एक गाडी पिकअप न0 जिसका ड्राईवर मनोज कुमार है । जो गाडी मे पैराडाईस शराब कम्पनी के फेस -1 पचंकूला सें  बिना परमिट के बीयर व शराब अग्रेजी भरकर मट्टावाला से होकर रायपुररानी ठेका पर ले जा रहा है । और गाडी कुछ देर पहले रामगढ से होकर रायेपुररानी के लिए जा रही है । जो सूचना प्राप्त पर पुलिस चौकी रामगढ की टीम व गाडी को बरवाला रोड पर पिकअप को पकडने के लिए तेज चलाई । जो एक पिकअप खंगेसरा गाँव से रायेपुररानी रोड पर जाती हुई नजर आई । जिसमे  देखा कि गाडी मे बीयर की पेटिया भरी हुई है जो पिकअप से गाडी आगे निकाल कर खंगेसरा गाँव से 300 मीटर के करीब दुर पहुचने पर गाडी को साईड मे रोकने का ईशारा किया ।  जो ड्राईवर ने रोड के बाई तरफ एक कच्चे रास्ते के मौड पर गाडी को रोका । जो साथी मुलाजमान की इमदाद से शराब की गाडी सहित ड्राईवर को काबू करके जिसने अपना नाम मनोज कुमार पुत्र रामविलास निवासी माईधमियाना तहसील हसनगँज जिला उन्नाव उत्तरप्रदेश बतलाया । जो मौका पर इक्साईज निरिक्षक सुनील सीले को मौका पर बुलानें बारे कहा गया । तथा गाडी मे रखी बीयर पेटिया नीचे उतारकर चैक किया गाडी को थाना चण्डीमन्दिर मे ले जाना पडेगा ।  जहा पर जाकर पास  व गाडी मे लोड शराब की अच्छी तरह से जाँच की जायेगी ।  जो पुलिस चौकी रामगढ के इन्चार्ज  की मौजूदगी मे नीचे उतारकर चैक करने पर किंगफिशर बियर 39 पेटी, बोतल व 1 खुली पेटी  जिसमें 10 बोतल, थंडरबोल्ट बियर 40 पेटी बोतल ,रोयल सटैग  अंग्रेजी शराब  10 पेटी बोतल,  ईम्पिरियल ब्लू अंग्रेजी शराब 15 पेटी बोतल , ईम्परियल ब्लू  अंग्रेजी शराब अध्धे एक पेटी, CASINO PRIDE अंग्रेजी 15 पेटी बोतल व शराब देशी  मार्का रशीला सन्तरा 125 पेटी  बोतल,  बरामद हुई । जो कुल 244 पेटी बोतल व अध्धे शराब पेटी ईम्परियल ब्लू व 10 बोतल खुली बीयर पेटी किंगफिशर है । जो आरोपियों मिलकर धोखाधडी करनें साथ मिलकर धारा 61-1-14 आबकारीअधिनियम (संसोधित  अधिनियम-2020)  व धारा 420 ,120B IPC व धारा 7,13 भ्रष्टाचार अधिनियम सन् 1988 के तहत पुलिस थाना चण्डीमन्दिर में मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार करके पेश अदालत एक दिन का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया गया । ताकि अवैध शराबी की तशकरी करनें कें मामलें में अन्य सलिप्त आऱोपियो का पता लगाया जा सकें ।

पुलिस चौकी सैक्टर 25 पचंकूला की टीम नें क्षेत्र में सार्वजनकि स्थान पर शराब पीनें वालो व जुआ खेलनें पर की कडी कार्यवाही ।

               पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बतलाया कि माह जनवरी 2021 मे नई पुलिस चौकी सैक्टर 25 आयोजित की गई थी । जो कि थाना चण्डीमन्दिर के अन्दर कार्य कर रही है । जो स0उप0नि0 दीदार सिह व उसकी टीम नें सार्वजनिक स्थान पर शराब पीनें वालो व जुआ खेलनें वालो के खिलाफ कडी कार्यवाही की जा रही है जिसके तहत कल दिनाक 12 फरवरी 2021 को सार्वजनिक स्थान पर शराब पीनें वालें आरोपी को सैक्टर 25 पचंकूला की मार्किट से गिरफ्तार किया गया । जो गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान राजीव शर्मा पुत्र विनोद कुमार वासी सैक्टर 24 पचंकूला के रुप में हुई । जो आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना चण्डीमन्दिर में धारा 72 (C) A-4-2020 एक्साईज एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया । इसके अतिरिक्त दिनाक 09 फरवरी 2021 को गाँव मदनपुर की मार्किट से सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलनें वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था । गिरफ्तार किये गये आरोपियों के खिलाफ पुलिस थाना चण्डीमन्दिर में जुआ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज करके कार्यावाही की गई ।

            इन्चार्ज पुलिस चौकी सैक्टर 25 पचंकूला नें कहा कि लोगो की सुरक्षा व अपराधो पर रोकथाम की जायेगी । जिसके तहत पुलिस चौकी सैक्टर 25 पचंकूला की टीम गस्त पडताल की जा रही है ।

अवैध नशीली दवाईंया व एम.टी.पी किट बेचनें वाले डाक्टर को किया गिरफ्तार ।

                पुलिस प्रवक्ता नें कि पुलिस चौकी रामगढ की टीम नें अवैध नशीली दवाईंया व गर्भपात किट बेचनें वाले आरोपी को गिरफ्तार किया गया । जो गिरफ्तार किये गये आऱोपी की पहचान सुभाष वशिष्ट पुत्र प्यारे लाल वासी डबकौरी पचंकूला के रुप में हुई ।

              जानकारी के मुताबिक पुलिस थाना चण्डीमन्दिर में सीआइडी विभाग से सुचना प्राप्त हुई कि उपरोक्त आरोपी नशीला दवाईंया व एम.टी.पी. किटों की बिक्री करता है जो दिनांक 12.02.2021 डाक्टर स्नेह सिहं (Dy. CMO, FW, Panchkula), प्रवीण कुमार ड्रग कन्ट्रोल आफिसर पचंकूला, डाक्टर हरपीन्द्र MO I/C PHC गाँव कोट पचंकूला, डाक्टर मोहित PHC बरवाला साथ उप0नि0 सुदेश कुमार रामगढ चौकी पचंकूला से डॉ सुभाष वशिष्ठ द्वारा नशीली दवाओं और अवैध एमटीपी किटों की बिक्री के संबंध में गाँव की सरपंच स्वतंत्र गवाह के रूप में टीम में शामिल हुए। तब टीम ने भारी मात्रा में एलोपैथिक ड्रग्स, और स्टेथोस्कोप, नेब्युलाइज़र, बीपी उपकरण, ग्लूकोमीटर, सिलाई धागे, इंजेक्शन जैसे रोगियों के निदान और उपचार में उपयोग किए जाने वाले उपकरण / चिकित्सा उपकरणों को बरामद किया । तब टीम ने उनसे उनकी योग्यता के बारे में पूछा और किस डिग्री या डिप्लोमा की ओर से वह डॉक्टर के रूप में इस परिसर में चिकित्सा अभ्यास कर रहा है । उन्होंने खुलासा किया कि वह एलोपैथिक में बैच ऑफ इंडिजिनस मेडिसिन के एक पंजीकृत मेडिकल प्रैक्टिशनर हैं, द बिरजा मेडिकल कॉलेज ऑफ होम्योपैथी, एलोपैथी, आयुर्वेदिक आदि ईटीएसडी द्वारा जारी प्रमाण पत्र का उत्पादन करते हैं। जो आरोपी के खिलाफ भारतीय चिकित्सा परिषद अधिनियम, 1956 के 15 (3), के तहत पुलिस थाना चण्डीमन्दिर में मामला दर्ज किया गया व आरोपी से कुल 21 प्रकार की दवाएं और चिकित्सा उपकरण आरोपी को गिरफ्तार करके पेश अदालत कार्यवाही की गई ।

पचंकूला पुलिस नें डे डोमिनेशन पर पुलिस की मौजूदगी दिखाते हुए की पैदल गस्त पडताल व नाकाबन्दी ।

( दिन हो या रात पुलिस आपकी सुरक्षा में साथ )

                   पुलिस महानिदेशक हरियाणा कें निर्देशानुसार आज 13 फरवरी को समय 9 बजे से शाम 3 बजे तक पुलिस प्रैजेन्स डे अभियान के पुलिस की 90 फीसदी पुलिस कर्मी विभिन्न नाकों प गस्त पडताल करते हुए नजर आए । जिस अभियान में डी.सी.पी मोहित हांडा विशेष प्लानिंग तैयार करवाकर जिला पचंकूला में पुलिस ने स्पेंशल नाकें लगाकर गश्त पैट्रोलिंग व चेकिंग की ।

                 जिस सम्बन्ध में पुलिस उपायुक्त पचंकूला नें पुलिस महानिदेशक पचंकूला के निर्देशा की पालना करते हुए जिला पचंकूला के सभी थाना प्रबंधको व सभी चौकी इंचार्जों ने अपने अपने क्षेत्र मे नाके लगाकर चेकिंग व ज्यादा से ज्यादा गस्त पडताल करनें बारे निर्देश जारी किये गये थे । जिन निर्देशो के तहत पचंकूला पुलिस नें आज 13 फरवरी को शहरी क्षेत्र व ग्रामीण क्षेत्र में मार्किट में गस्त पडताल तथा नाकाबन्दी करते हुए पुलिस नें अपनी मौजूदगी दिखाई ।

               पुलिस पैदल गश्त के दौरान चौक चौराहों, भीड़-भाड़ वाली बाजार आदि जगहों पर संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों और वस्तुओं की चेकिंग की गई। इस दौरान लोगों को जागरूक कर बिना मास्क वाले लोगों को मास्क बांट कर भी बचाव के लिए जागरूक किया गया ।

               जिला पुलिस पचंकूला नें डे डोमिनेशन की तर्ज पर आज दिनाक 13 फरवरी दिन शनिवार को अभियान चलाकर 90 फीसदी पुलिस कर्मी जिले के विभिन्न नाको पर तैनात रहे । जहां पर पुलिस ने वाहनों की चेकिंग, वहीं बिना मास्क वाले लोगों की खबर ली । शनिवार सुबह ही पुलिस की टीमों ने जिले के नाकों पर डेरा जमा दिया और वहां से निकलनें वाले वाहनों को बिना चेकिग के नहीं निकलने दिया गया । जिन वाहन चालकों को मास्क नहीं लगाया हुआ था, उन्हें कोविड नियमों के बारे में जानकारी दी और मास्क के बिना उनकी जिदगी कैसे खतरे में है इसके बारे में बताया । पुलिस का यह अभियान सुबह 9 बजे से शाम 3 बजे तक चला । पुलिस के इस अभियान से वाहन चालको को भी सतर्क दिखाई दी । और काफी वाहन चालक जो पुलिस चैकिंग को देखते हुए मेन मार्ग सर्तकता से चलें । पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा भा0पु0से0 ने बताया कि पुलिस प्रजेंस डे का मुख्य उदेद्श्य लोगों की सुरक्षा तथा इस डे का मुख्य उदेद्श्य लोगों के बीच पुलिस की मौजूदगी को दर्शाना है । जिससे की किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना न घटे। लोगों में अच्छा संदेश जाएगा कि पुलिस अलर्ट है हर समय आपके साथ खड़ी है । यह अभियान हरियाणा पुलिस महानिदेशक के द्वारा सभी जिला पुलिस में चलाया गया । ताकि कानून व्यव्स्था बनी रहे व अपराधो पर रोकथाम लग सकें ।

Police Files, Chandigarh – 13 February

‘Purnoor’ Korel, CHANDIGARH – 13. o2. 2021

One arrested for possessing illicit liquor

 Chandigarh Police arrested Shokeen R/O # 1555, NIC, Manimajra, Chandigarh and recovered 15 bottles of English liquor from his possession near Railway under bridge, Mani Majra, Chandigarh on 12.02.2021. A case FIR No. 25, U/S 61-1-14 Excise Act has been registered in PS-MM, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Snatching

Pankaj Kumar R/o # 1520, Chaman Colony Dhanas, Chandigarh reported that two unknown persons on activa scooter snatched away complainant’s mobile phone, purse containing adhaar card and some cash near Dhanas Lake, Chandigarh on 11.02.2021. A case FIR No. 19, U/S 379A, 34 IPC has been registered in PS-11, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

A lady resident of Manimajra, Chandigarh reported that two unknown persons on Activa snatched away complainant’s Bag containing 1 mobile phone, 2 ATM cards of SBI and total cash RS. 17500/- near Uppal marble society, Mani majra turn, Chandigarh on 12.02.2021. A case FIR No. 24, U/S 379A IPC has been registered in PS-MM, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

MV Theft

Ankur Sharma R/o # 3271/2, Sector-40D, chandigarh, reported that unknown person stole away complainant’s M/Cycle No HP-21A6504 parked from market sector-40D, Chandigarh. A case FIR No. 46, U/S 379 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Devi Partap Singh R/o # 648, Vikas Nagar, Nayagaon Distt. Mohali (PB), reported that unknown person stole away complainant’s M/Cycle No HR22C-4461 from Multi Level Parking sector-17, Chandigarh. A case FIR No. 25, U/S 379 IPC has been registered in PS-17, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Dowry

A lady resident of Chandigarh alleged that her husband & others resident of Distt. Motihari, Bihar harassed the complainant to bring more dowry. A case FIR No. 12, U/S 498A IPC has been registered in PS-Women, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

कल रात्रि कोतवाली नगर एवम थाना मण्डी के निरीक्षण पर पहुंचे एस,एस,पी,सहारनपुर

राहुल भारद्वाज सहारनपुर:

  • कल रात्रि कोतवाली नगर एवम थाना मण्डी के निरीक्षण पर पहुंचे एस,एस,पी,सहारनपुर।
  • दोनो थानो मे अर्दली रूम कर थानेदारो सहित समस्त थाना स्टाफ को दिये आवश्यक दिशा-निर्देश।


सहारनपुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा,एस,चन्नप्पा द्वारा अपराध नियंत्रण हेतु हर रोज लगभग किसी ना किसी थाने का लगातार निरीक्षण जारी है।कल रात्रि अचानक सबसे पहले कप्तान साहब कोतवाली नगर पहुंचे।कोतवाली नगर मे कप्तान साहब की गाडी को आता देख,कोतवाल सहित समस्त थाना स्टाफ अलर्ट हो गया।कोतवाली नगर पहुंचते ही सबसे पहले एस,एस,पी, महोदय द्वारा समस्त थाना स्टाफ की सलामी ग्रहण कि गयी,उसके बाद कप्तान साहब द्वारा उप-निरीक्षको का अर्दली रूम कर अपराध एवम अन्य फाईलो को बारिकि से खंगाला तथा उन्होने नगर कोतवाल पंकज पंत सहित समस्त स्टाफ को निर्देशित किया,कि पेंडिग पडी विवेचनाओ का शिघ्र निस्तारण हो।इसके बाद कप्तान साहब द्वारा बेरक सहित मेस की साफ-सफाई का जायजा लिया गया।कप्तान साहब द्वारा थाना परिसर का भी निरीक्षण किया तथा कोतवाली की साफ-सफाई देखते ही कप्तान साहब द्वारा नगर कोतवाल की प्रशंसा की एवम समस्त थाना स्टाफ को दिये आवश्यक दिशा निर्देश।इसके बाद कल देेेर रात्रि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय थाना मण्डी पहुंचे,यहा पर भी थानेदार सहित समस्त थाना स्टाफ की सलामी ग्रहण करने के बाद कप्तान साहब द्वारा अप-निरीक्षको का अर्दली रूम कर अपराध से सम्बन्धित रजिस्टर को खंगाल सभी विवेचको को विवेचनाओ के तत्काल निस्तारण के लिये निर्देशित किया।

कप्तान साहब द्वारा मेस एवम थाना परिसर का निरीक्षण कर यहा उपस्थित थानेदार बिजेन्द्र सिह रावत सहित समस्त थाना स्टाफ को दिये आवश्यक दिशा निर्देश।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा यहा उपस्थित सभी थाना स्टाफ को कोविड-19 का पालन करने तथा कराने के लिये भी निर्देशित किया गया।हम आपको बता दे,कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर द्वारा थाना कोतवाली नगर एवं मण्ड़ी पर उपस्थित सभी उपनिरीक्षक गणों का अर्दली रूम लिया गया जिसमें सभी को लंबित  विवेचनाओं के शीघ्र निस्तारण एवं वांछित अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया।वैसे भी जनपद के सभी थानेदारो एवम चौकी प्रभारियो द्वारा कप्तान साहब के आदेशो का सख्ती से पालन कर,अपराधो को जमीदोंज किया जा रहा है।जबकि हम आपको पहले ही अवगत करा चुके हे,कि अपराध नियंत्रण हेतु कप्तान साहब का सभी थानो एवम चौकियो निरीक्षण लगातार जारी रहेगा।

विदेशी खिलाड़ियों को सचिन कि नसीहत पर बिफरी कॉंग्रेस और वामपंथी

राष्ट्र विरोधी किसी का भी ब्यान क्यों न हो कॉंग्रेस उसके स्मैथन में खड़ी दीखती है। विदेशी कलाकारों , खिलाड़ियों के भारत के आंतरिक मामलों में आए द्र्भाग्यपूर्ण विवादों के पश्चात ही से कॉंग्रेस उन बयानों के पाक्स में होकर मौजूदा सरकार को घेरने को लेकर अतिऊत्साहित है। इनहि कलारों खिलाड़ियों को जिनको शायद भारत कि राजधानी अथवा यहाँ के राष्ट्रपति का नाम तक न पता हो वह हमारे आंतरिक मामलों में ब्यान दे देते है , जब सचिन ने उन हिलाड़ियों को अपने दायरे में रहने कि नसीहत दी तो कॉंग्रेस को यह बात नागवार गुज़री। कॉंग्रेस के युवा कार्यकर्ताओं ने उनके पटलों पर कालिख पोतनी शुरू आर दी।

क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के पक्ष-विपक्ष में बिहार की राजनीतिक पिच पर बयानों   के चौके-छक्‍कों की बरसात हो रही है। राजद के राष्‍ट्रीय उपाध्‍यक्ष शिवानंद तिवारी ने सचिन को भारत रत्‍न (Bharat Ratna) की उपाधि देने को इस सम्‍मान और देश का अपमान बताया तो भाजपा नेता व राज्‍य सभा सदस्‍य सुशील कुमार मोदी ने भारत रत्‍न पर राजनीति करने के खिलाफ कड़ी चेतावनी दी है। 

दिल्ली/पटना:

दिल्ली की सीमाओं पर चल रहे कथित किसान आंदोलन के नाम पर विदेशी प्रोपेगेंडा को हवा मिलने के बाद भारत की कई नामी हस्तियों ने विदेशी हस्तक्षेप के ख़िलाफ़ होकर देश के साथ एकजुटता दिखाई। बुधवार को इसी लिस्ट में एक नाम क्रिकेट लीजेंड सचिन तेंदुलकर का जुड़ा। सचिन ने भी फर्जी प्रोपेगेंडा के ख़िलाफ़ आवाज बुलंद की थी।

उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, “भारत की संप्रभुता से समझौता नहीं किया जा सकता। बाहरी ताकत दर्शक हो सकते हैं, लेकिन भागीदार नहीं। भारतीय नागरिक भारत के बारे में जानते हैं। हम एक राष्ट्र के तौर पर एकजुट रहें।”

अब बाहरी ताकतों के ख़िलाफ़ सचिन के आवाज उठाते ही कुछ लोगों में हलचल मच गई। सोशल मीडिया पर केरल वाले यूजर्स का एक धड़ा तो खुलकर न केवल सचिन का विरोध करने लगा, बल्कि देश के साथ खड़े होने के लिए उनका अपमान भी किया जाने लगा।

केरल के कोच्चि में शुक्रवार (5 फरवरी 2021) को युवा कॉन्ग्रेस के सदस्यों ने विरोध जताते हुए सचिन तेंदुलकर के कट आउट पर कालिख पोत दी। इसके बाद जमकर नारेबाजी की।

इस बीच कई यूजर्स ने रूस की टेनिस खिलाड़ी मारिया शारापोवा से माफी माँगनी शुरू कर दी है, जिसने एक दफा ये कहा था कि वह सचिन तेंदुलकर को नहीं जानती। शारपोवा ने 7 साल पहले एक प्रश्न के जवाब में अपनी बात कही थी, जब उनसे उनके मैच के दौरान सचिन की उपस्थिति पर पूछा गया था। 

इस घटना के बाद वर्चुअल स्पेस पर कई लोगों ने मारिया शारापोवा को उलटा सीधा बोलने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी। लोगों ने पूछा था कि आखिर सदी से महान क्रिकेटर को कैसे वह जानने से इनकार कर सकती हैं। दिलचस्प बात यह थी कि ये धड़ा केरल से ही था।

अब यही वजह है कि मात्र सचिन के देश के साथ खड़े भर हो जाने से यही केरल वाले अपनी गलती का पश्चताप कर रहे हैं। तेंदुलकर पर नाराजगी दिखाने के लिए इन्होंने शारापोवा से माफी माँगी है। हैरानी की बात यह है कि भारत के तमाम मीडिया हाउसों ने ऐसी हरकत की निंदा करने की बजाय अप्रत्यक्ष रूप से उनको सराहते हुए अपनी रिपोर्ट पब्लिश की है।

नीचे कुछ रिपोर्ट के शीर्षक उदाहरण के साथ हैं।

भारत में हो रही घटनाओं के बीच मारिया शारापोवा पर केरल के सोशल मीडिया यूजर्स के ऐसे पोस्ट साफ तौर पर बताते हैं कि ये सब भारत के खेल जगत दिग्गजों  को निशाना बनाने के लिए चलाया जा रहा अभियान है, खासकर सचिन को, क्योंकि उन्होंने किसान आंदोलन को अपना समर्थन दिया।

पूरा पैटर्न देखें तो ये सोशल मीडिया यूजर्स ज्यादा से ज्यादा शारापोवा की टाइमलाइन पर जाकर सचिन की छवि मटियामेट करने में लगे हैं। खास बात यह है कि इनमें कुछ कॉमरेड हैं, कुछ कॉन्ग्रेस समर्थक और कई केरल के इस्लामी ट्रोल हैं।

यहाँ कुछ सोशल मीडिया अकाउंट हैं, जिन्होंने शारापोवा से गिड़गिड़ा कर माफी माँगी। 

 कॉमरेड

केरल में वामपंथी पार्टियों में से एक दल लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट के समर्थक सचिन तेंदुलकर पर निशाना साधने वाले पहले थे। हमने जब इसकी पड़ताल की तो पता चला कि इस सूची में कई और नाम हैं।

चुनाव के दौरान जो वायदे किए थे उन पर पंचकूला निगम ने अपना कार्य करना आरम्भ कर दिया है: विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता

पंचकूला 3 फरवरी:

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि चुनाव के दौरान जो वायदे किए थे उन पर पंचकूला निगम ने अपना कार्य करना आरम्भ कर दिया है। इसी कड़ी में सैक्टर 20 में सब दमकेन्द्र का लोाकार्पण किया गया और इसके शुरू होने से धग्गर पार के क्षेत्र के लोगों की लम्बित मांग को पूरा किया गया।
श्री गुप्ता सैक्टर 20 के सामुदायिक केन्द्र में दमकल केन्द्र का उदघाटन करने उपरांत आयोजित जनसमूह को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पंचकूला के विभिन्न विकास कार्यो पर 7.98 करोड़ रुपए की राशि खर्च की जा रही है और इस दिशा में 5 टैण्डर हो चुके हैं। शेष दो टैण्डर भी प्राथमिकता के आधार पर लगाए जाएगें।
उन्होंने कहा कि शहर के विकास एवं सौन्दर्यकरण को लेकर 7 सुत्रीय कार्यक्रम तैयार किया गया है जिसके तहत बेसहारा पशुओं व आवारा कुतों से निजात दिलाना, प्लास्टिक मुक्त व प्रदुषण में सुधार करना, सौन्दर्यकरण, नशा मुक्त, स्लम फ्री एवं अतिक्रमण हटवाने के साथ-साथ पंचकूला को आत्मनिर्भर बनाना है। उन्होंने कहा कि सुखदर्शनपुर में गौशाला का निर्माण करवाया जा चुका है। इसके साथ साथ इसी गांव में 5 जनवरी को डाॅग पांण्ड का भी उदघाटन किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने 2022 तक गरीब व जरूरतमंद लोगों को पक्की छत देने की दिशा में व्यापक स्तर पर कार्य चल रहा है। शहर को सुन्दर, स्वच्छ बनाने के लिए हरित क्रांित को बढावा दिया जाना अनिवार्य है। इसके लिए सभी स्वंयसेवी संस्थाएं, रेजिडेंट वैल्फेयर एसोसिएशन एवं पार्षद,  पौधारोपण अभियान की दिशा में पूर्ण सहयोग दें। उन्होंने कहा कि पौधारोपण करके उनके संरक्षण हेतू ट्रीगार्ड भी लगाना अनिवार्य है। इसके लिए निगम के अधिकारी किसी भी कम्पनी एवं फर्म से विज्ञापन ले सकते है।
श्री गुप्ता ने कहा कि पंचकूला को नशा मुक्त करने की दिशा में कोई भी नागरिक नशा तस्करी में शामिल पाया जाता है तो उसकी सूचना संबधित एसएचओ, मेयर के साथ साथ उन्हें दे सकते है। उन्होंने कहा कि शहर को अतिक्रमण से मुक्त करने के लिए भी निगम के अधिकारियों द्वारा विशेष कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसके साथ ही शहर के सैक्टर 15 व 19 में वैण्डिगं जाॅन तैयार किए जा चुके है। अन्य सैक्टरों में भी वैण्डिग जाॅन की पहचान की गई है, इनमें भी प्राथमिकता के आधार पर पंचकूला वासियों को एक ही स्थान पर रेहड़ी फडी के लिए जगह उपलब्ध करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि पंचकूला में सर्वे के दौरान 1500 रेहड़ी फड़ी वालों की पहचान की गई है, जबकि अन्य राज्यों के चार हजार के लगभग वैण्डर है।  
इस अवसर पर बोलते हुए नगर निगम के मेयर कुलभूषण गोयल ने कहा कि पंचकूला में अब तक लगभग चार हजार करोड़ रुपए की राशि से विकास कार्य करवाए जा चुके है। उन्होंने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष के आशिर्वाद से लोगों की पुरानी मांग सैक्टर 20 में उप दमकल केन्द्र खोलकर पुरी की गई है। उन्होंने कहा कि गत 27 जनवरी को नगर निगम की बैठक में उप दमकल केन्द्र का मुददा रखा गया था ओर निगम के अधिकारियों ने इस दिशा में तीव्रता दिखाते हुए सात दिन में इसे पूरा कर दिखाया।  इसके लिए उन्होंने निगम के अधिकारियों का आभार जताया।
इस अवसर पर कार्यकारी अधिकारी जरनैल सिंह, पार्षद सुशील ने भी विधानसभा अध्यक्ष व मेयर का आभार जताते हुए बताया कि उप दमकल केन्द्र में दो गाड़ियांे के अलावा मेनपावर उपलब्ध करवाई गई है। इस केन्द्र से आपातकाल के समय 40 फीट ऊंची ईमारतों तक सेवाएं दी जा सकेंगी।

इस मौके पर एसडीएम पंचकूला रिचा राठी, संयुक्त आयुक्त नगर निगम संयम गर्ग, अधीक्षक अभियंता विजय गोयल, उपनगर आयुक्त दीपक सूरा, कार्यकारी अभियंता अंकित लोहान, संजीव गुप्ता, मुख्य सफाई निरीक्षक साधु राम, एसडीओ राजकुमार शर्मा, पार्षद नरेन्द्र लुबाना, सरेश वर्मा, रितु गोयल, सुनीत सिंगला, जय कौशिक राकेश अग्रवाल, जजपा के जिला प्रधान ओपी सिहाग, सीबी गोयल सहित अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

भारत में 70 फीसदी कैंसर के मरीज ही एडवांस स्टेज पर डाक्टरों से सलाह लेते हैं : डा. राजन साहू

  • 30 लाख से ज्यादा लोग झेल रहे हैं कैंसर का प्रकोप: डा. राजेश्वर
  • हर वर्ष पांच लाख से ज्यादा लोगों को निगल रहा है कैंसर : डा. राजेश्वर
  • भारत में 70 फीसदी कैंसर के मरीज ही एडवांस स्टेज पर डाक्टरों से सलाह लेते हैं : डा. राजन साहू
  • ब्रेस्ट कैंसर की बीमारी सर्वाइकल कैंसर से भी ज्यादा तथा यह नए युग की जानलेवा बीमारी: डा. दीपक सिंगला
  • विश्व कैंसर दिवस मौके सेमीनार आयोजित

पंचकूला, 3 फरवरी:

कैंसर जागरूकता दिवस के इस वर्ष के केंद्रीय विषय ‘मैं हूं तथा मैं रहूंगा’ पर जोर देते हुए पारस अस्पताल पंचकूला के कैंसर रोग विशेषज्ञों की टीम ने कहा कि सही खुराक, व्यायाम तथा अच्छी जीवन शैली द्वारा कैंसर से बचा जा सकता है। डाक्टरों ने इस बात पर भी जोर दिया कि कैंसर के टेस्ट बहुत जरूरी हैं। विश्व कैंसर दिवस पर पारस अस्पताल के डाक्टरों की टीम ने पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए कहा कि कैंसर प्रति जागरूकता बहुत जरूरी है।
इस मौके पत्रकारों को संबोधन करते हुए कैंसर विभाग के डायरेक्टर डा. बिग्रेडियर राजेश्वर सिंह ने कहा कि देश में इस समय 30 लाख से ज्यादा लोग कैंसर से ग्रस्ति हैं, जबकि 17 लाख केस नए सामने आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि कैंसर के कारण हर वर्ष 8 लाख लोग मौत के मुंह में जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि तंदरूस्त जीवन, व्यायाम तथा अच्छी खुराक के साथ ही कैंसर से बचाव किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि कैंसर होने की स्थिति में जल्द इलाज शुरू करवाना जरूरी है। उन्होंने कहा कि महिलाओं में ब्रेस्ट व गर्भाश्य का कैंसर आम हो रहा है, जबकि पुरुषों में फेफड़ों तथा लीवर का कैंसर ज्यादा होता है।
इस अवसर पर बोलते हुए डा. राजन साहू ने कहा कि विश्व भर में मुंह के कैंसर के मरीजों की गिनती में भी बड़ा इजाफा हो रहा है। उन्होंने कहा कि तंबाकू, गुटके आदि की बुरी आदतों ने मुंह के कैंसर के रोगियों में गिनती को बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि जिंदगी के रहन-सहन में बदलाव लाकर ही कैंसर से बचाव किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि महिलाओं को अपनी छाती की देखभाल की तरफ ज्यादा ध्यान देना चाहिए तथा थोड़ी बहुत समस्या दिखाई देने पर तुरंत मैमोग्राफी या छाती का एक्स-रे अदि करवा लेना चाहिए।

इस अवसर पर डा. दीपक सिंगला ने बताया कि भारत में स्तन कैंसर ने सर्वाइकल कैंसर को नए युग की सबसे आम और घातक जानलेवा बीमारी के रूप में ले लिया है। उन्होंने बताया कि पारस अस्पताल में हम मरीजों को बेहतर इलाज की पेशकश करने के लिए टयूमर बोर्ड आधारित सुविधा पेश करते हैं व पारस अस्पताल में अभिभावकों के लिए हर तरह की एडवांस कीमोथैरेपी, इमयूनोथैरेपी व टारगेटिड थैरेपी उपलब्ध है।

कैंसर रेडियेशन के कंस्लटेंट डा. परनीत सिंह ने कहा कि हमारे रहन-सहन के तरीकों के कारण कैंसर के रोगियों की गिनती में बड़ा इजाफा हो रहा है तथा यह स्थिति आगामी दो दशकों तक 70 फीसदी तक बढ़ जाने वाली है।

डा. जगनदीप सिंह ने बताया कि पारस अस्पताल में हड्डियों के कैंसर की भी सुविधा मुहैया करवाई गई है, जिससे अनेकों ही लोग तंदरूस्त हो चुके हैं। इस अवसर पर न्यूकिलियर मेडीसन के कंस्लटेंट डा. अनुपम गाबा ने भी संबोधित किया। उन्होंने कहा कि पी.ई.टी. स्केन द्वारा कैंसर की मौजूदगी का पता लग सकता है।
पारस अस्पताल के पंचकूला के प्रमुख आशीष चड्ढा ने बताया कि पारस अस्पताल जहां सबसे बड़ा और व्यापक कैंसर सैंटर स्थापित हैं और यहां करनाल, अंबाला, यमुनानगर, पटियाला, शिमला, सोलन व चंडीगढ़ से मरीज अपना इलाज करवाने पहुंच रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि पारस अस्पताल अब हिमाचल सरकार, सीजीएचएस अन्य कई विभागोंं के पैनल पर है। 

बजट का थीम है भारत बेचो , : योगेश्वर शर्मा

आज बजट पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए आप के उत्तरी हरियाणा जोन के सचिव योगेश्वर शर्मा ने कहा कि भारत का पहला पेपरलेस बजट 100 फीसदी विजनलेस बजट है इसका थीम भारत बेचो है। शर्मा ने कहा है कि रेलवे बेची जा रही है, एयरपोर्ट बेचने की तैयारी है, पोर्ट बेचे जा रहे हैं, बीमा सेक्टर बेचा जा रहा है। 23 पीएसयू बेचा जा रहा है। सरकार ने आम आदमी की पूरी तरह से अनदेखी की है। उन्होंने कहा कि आज जबकि कोरोना के चलते पिछले एक साल से आर्थिक तंगी का सामना कर रहे आम आदमी खासकर कर्मचारी वर्ग को इस बजट से काफी उम्मीद थी उसे निराशा ही हाथ लगी है। उसे कर में कोई छूट नहीं मिली है। उल्टे पैट्रोल और डीजल पर कृषि सेस और लगा दिया है। उन्होंने कहा कि भले हली आज सरकार यह कह रही है कि इसका किसी पर कोई असर नहीं पड़ेगा,मगर जल्दी ही इसका उल्टा असर भी देखने को मिल जाएगा। उन्होंने कहा कि  किसानों को अनदेख कर दिया है। अमीर अमीर होते जा रहे हैं, मिडिल क्लास के लिए कुछ नहीं है, गरीब और गरीब होते जा रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि सरकार ने उस मकैनिक की तरह का व्यावहार किया है जो अपने ग्राहक से कहता है कि मैं ब्रेक ठीक नहीं कर पाया इस लिए मैंने इसके  हार्न की आवाज बढ़ा दी है। आप नेता ने आगे कहा कि  इस बजट में नौकरीशुदा लोगों के लिए कोई राहत नहीं है। महिला होते हुए भी वित्तमंत्री ने महिलाओं के लिए कुछ नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि  वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के भाषण में सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में 37 महीनों की रिकॉर्ड गिरावट का उल्लेख नहीं है और इसमें अर्थव्यवस्था को गति देने पर ध्यान नहीं दिया गया। वित्त मंत्री के भाषण में इसका कोई जिक्र ही नहीं हुआ कि जीडीपी में 37 महीनों की रिकॉर्ड गिरावट है। 1991 के बाद से यह सबसे बड़ा संकट है।उन्होंने कहा कि बजट में कृषि और किसान की अनदेखी जारी है और कृषि का बजट छह प्रतिशत कम किया गया है और पीएम किसान का बजट भी 12 फीसदी कम कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि सरकार ने बेशक अपने इस बजट में एमएसपी डेढ़ गुणा करने की घोषणा कर दी हो,मगर किसानों को एमएसपी की गारंटी नहीं दी जोकि किसानों की इन दिनों सबसे अहम मांग भी है।

कल देर शाम थाना बडगांव पहुंचे एस,एस,पी,सहारनपुर।

राहुल भारद्वाज सहारनपुर:
कल देर शाम थाना बडगांव पहुंचे एस,एस,पी,सहारनपुर।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना प्रभारी सहित समस्त उप-निरीक्षको को दिये आवश्यक दिशा निर्देश।
सहारनपुर डा,एस,चन्नपा कल देर शाम अचानक पहोंचे थानाबडगांव,जहा पर कप्तान साहब की गाडी अचानक थाना परिसर मे आते देख समस्त थाना स्टाफ सक्रिय हो गया तथा कप्तान साहब के गाडी से उतरते ही,यहा मोजूद थाना प्रभारी सहित समस्त थाना स्टाफ द्वारा एस,एस,पी,महोदय को सलामी दी गयी।इसके बाद कप्तान साहब द्वारा समस्त उप-निरीक्षको का अर्दली रूम कर दिये आवश्यक दिशा निर्देश।अपने वार्षिक निरीक्षण के दोरान एस,एस,पी,डा,एस,चन्नपा द्वारा लम्बित पडे मामलो के शिघ्र निस्तारण तथा अपराधियो के शिघ्र गिरफ्तारी के दिये आवश्यक दिशा निर्दैश।साथ ही कप्तान साहब के सभी को यह निर्देश भी दिये गये,कि थाने मे आये हर फरियादी का सम्मान हो।इसके बाद एस,एस,पी,महोदय द्वारा निर्माणधीन बेरक,मेस,का भी निरीक्षण किया गया,इतना ही नही कप्तान साहब द्वारा थाना परिसर की साफ सफाई का भी जायजा लिया गया।हम आपको बता दे,कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, सहारनपुर द्वारा बड़गांव थाने का वार्षिक निरीक्षण किया गया। इस दौरान महोदय द्वारा थाने के समस्त उपनिरीक्षको का अर्दली रूम किया गया, जिसमें लंबित विवेचनाओं का निस्तारण, वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी आदि के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। इसके साथ-साथ आरक्षियों की बीट बुक भी चैक की गई। अर्दली रूम समाप्ति के बाद थाने में पुलिस कर्मचारियों की सुविधा हेतु बनाई जा रही निर्माणाधीन बैरक का भी जायजा लिया गया। 
इस दौरान क्षेत्राधिकारी देवबंद, थाना प्रभारी बड़गांव एवं थाने के समस्त उपनिरीक्षक/कर्मचारी गण उपस्थित रहे।हम आपको बता दे कप्तान साहब के जनपद के थानो का बार-बार निरीक्षण करने का मुख्य कारण जनपद से अपराधो को जमीदोंज करना है।