पुलिस फाइलें, पंचकुला – 25 मार्च

पचंकूला पुलिस लडाई-झगडा करनें के मामलें आरोपी को किया गिरफ्तार करके भेजा जेल ।

                    पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस थाना पिन्जौर की टीम नें लडाई –झगडा करनें के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान गुरमुख सिह उर्फ शान्ति पुत्र पिन्दर सिह वासी लौहगढ पिन्जौर तथा अजीत पुत्र साधु सिह वासी पिन्जौर के रुप में हुई ।

जानकारी के अनुपसार शिकायतकर्ता अच्छर सिंह नें शिकायत दर्ज करवाई कि दिनांक 21/3/2020 को रात 9.30 बजे डयुटी से जब वह अपनें  घर के पास पहुंचा तो आगे से दो लडके गाडी गाडी मे बैठे थे और गली तंग होने के कारण वहां पर दोनो ने गाडी मे से उतरकर मेरे सिर मे चोट मारी और मै उनसे इसका कारण पुछता रहा और वो मुझे पर लगातार किस चीज से हमला करते रहे जिस कारण मेरे सिर पर चोट लगी और मेरे सिर मे टाकें भी लगे और 15 मिनट या 20 मिनट के बाद उन्होने मेरे घर पर हमला कर दिया और मेरी भाई लडके लडकी और मेरे परिवार के साथ बइज्जती की और उनकी ईज्जत लुटनी की कोशिश हुई तब तक गांव के बहुत सारे लोग इक्टठे हो गये मेरे चाचा जी को बाजु मे फैक्चर आ गया जो अपने घर मे सो रहा था और मेरे और मेरे भाई के सिर मे तेज तलवार मारी और मै बेहोश हो गया । जो पीडीता शिकायतकर्ता को इलाज के लिए पिन्जौर अस्पताल में भर्ती करवाया गया । पुलिस थाना पिन्जौर में शिकायत प्राप्ती पर उपरोक्त आरोपी सहित अन्य हमला करनें वाले लोगो के खिलाफ धारा 323,452,148,149 IPC के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आगामी जाँच पडताल करते हुए उपरोक्त आरोपी को गिरफ्तार किया गया ।

पचंकूला पुलिस नें 26 मार्च को “ भारत बंद ” आहवान के मध्यनजर जारी की ट्रेवल एजवाइजरी 

                    पचंकूला पुलिस नें आमजन की सुविधा के लिए एक ट्रेवल एडवाइजरी जारी की है जिसमें बताया गया है कि 26 मार्च को विभिन्न किसान सगंठनों द्वारा देशव्यापी “ भारत बंद ” आहवान के मध्यनजर उन्हे राज्य की विभिन्न सडको और राजमार्गो पर यात्रा करते समय ट्रैफिक अवरोधो का सामना करना पड सकता है ।इस सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी देते हुए पुलिस उपायुक्त पचंकूला श्री मोहित हांडा (IPS) नें बताया कि इसे देखते हुए हरियाणा सरकार के निर्देशानुसार जिला में नागरिक और पुलिस प्रशासन द्वारा यात्रियो की सुविधा के लिए व्यापक प्रबन्ध किए गए है इन प्रबंधो का प्राथमिक उदेश्य जिला में सार्वजनिक शांति व व्यवस्था बनाए रखना, किसी भी प्रकार की हिंसा को रोकना, आवश्यक वस्तुओं की आपुर्ति को बनाए रखनां तथा उन्होनें बताया कि कोविड-19 महामारी की स्थिति के कारण लागु होनें वाले निर्देशो को भी ध्यान में रखा गया है । इस भारत बंद आहवान के सम्बन्ध में जिला पचंकूला से लगते बडे-छोटे सडक मार्ग जाम से प्रभावित हो सकते है :-

  • 1. Yamunanagar –Panchkula Highway :- National Highway-73 (New NH-344).
  • 2. Ambala –Zikarpure-Panchkula- Kalka – Solan (Himachal Pradesh)  :- (NH-22).
  • 3. Chandigarh –  Ropar –Zirakpure-Panchkula – (NH-21).
  • 4. Pinjore – Nalagarh  (NH-21a).
  • 5. Patiala – Rajpura – Zirakpure-Panchkula- (NH-64)

. इसके जाम के प्रभाव का पीक समय 7.00 ए.एम से 7.00 पी.एम के बीच रहनें की सम्भावना है । पुलिस उपायुक्त पचंकूला नें कहा कि सभी नागरिको को इन व्यवस्थाओ के बारे में पहले से सुचित किया जा रहा है ताकि वे किसी भी असुविधा से बचनें के लिए अपनी यात्रा की योजना पहले स ही बनानें अथवा उसमें संसोधन करनें में सक्षम हो सकें । तथा इस सम्बन्ध में पुलिस उपायुक्त पचंकूला नें आमजन को अपील करते हुए कहा कि अनावश्यक घर से वाहनों पर बाहर ना निकलें अगर ज्यादा जरुरी हो तभी घर से बाहर निकलें । 

                   पुलिस उपायुक्त पचंकूला श्री मोहित हांडा (IPS) ने आमजन से अपील की है कि गलत अफवाहो पर ध्यान ना दें और यदि कोई गलत अफवाह फैलाता है तो उसकी तुरंत सूचना पुलिस को देवें। सोशल मीडिया पर पुलिस लगातार नजर बनाये हुये है। उपरोक्त आह्वान की आड़ में असामाजिक गतिविधियां करने वालों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगीएसाथ ही अपील की है कि कानून व्यवस्था बनाये रखने में पुलिस का सहयोग करे । पचंकूला पुलिस पुलिस आपकी सुरक्षा के प्रति प्रतिबद् है ।

पचंकूला पुलिस नें पाँच साल से वर्ष 2015 के मामलें के उदघोषित अपराधी  को किया काबू ।

                    पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस चौकी सैक्टर 25 पचंकूला के इन्चार्ज स0उप0नि0 दीदार सिह व उसकी टीम नें वर्ष 2015 के मामलें कर्मचारी भविष्य निधि के मामलें में अदालत के आदेशो की अवेहना करनें वाले आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरप्तार किये गयें आरोपी की पहचान प्रदीप कुमार पुत्र  बलबीर सिह वासी करौंता रोहतक के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक उपरोक्त आरोपी के द्वारा अदालत के आदेशो के अवेहलना करनें  पर अदालत श्रीमति हरलीन ए.शर्मा ACJM/Panchkula के आदेशो पर उपरोक्त आरोपी के खिलाफ दिनाक 24.03.2021 को धारा 174-ए भा.द.स के तहत  मुकदमा न0 222 दिनांक 21.08.2015 धारा 406,420,468 भा0द0स0 थाना चण्ड़ीमन्दिर के मामलें में उदघोषित अपराधी हो जाने का मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आगामी तफतीश करते हुए पुलिस चौकी सैक्टर 25 पचंकूला की टीम नें उपरोक्त आरोपी को गिरफ्तार करके पेश अदालत कार्रवाई की गई ।

आरोपी के खिलाफ दर्ज अभियोग :

1.     अभियोग सख्या 222 दिनांक 21.08.2015 धारा 406,420,468 भा0द0स0 थाना चण्ड़ीमन्दिर पंचकुला । ( यह अभियोग में कर्मचारी भविष्य निधि से सम्बन्धित धोखाधडी कें मामलें में दर्ज किया गया था )

2.     अभियोग सख्या 125 दिनांक 24.03.2021 धारा 174-ए,  भा0द0स0 थाना चण्ड़ीमन्दिर पंचकुला ।

               इसके अलावा पुलिस थाना पिन्जौर की टीम ने उदघोषित अपराधी को कल दिनाक 24.03.2021 को गिरफ्तार करके पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान सन्दीप पुत्र मान सिह वासी शाहाबाद कुरुक्षेत्रा के रुप में हुई । गिरफ्तार किये गये आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना पिन्जौर में धारा 174-ए भा0द0स0 के तहत मामला दर्ज किया जाकर कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार करके न्यायिक हिरासत करनाल भेजा गया ।

1.    अभियोग सख्य़ा 101 दिनाक 24.03.2021 धारा. 174-ए भा0द0स0 पुलिस थाना पिन्जौर पचंकूला

खालिस्तानी समर्थक 7 गुर्गे गिरफ्तार

नयी दिल्ली, 22 मार्च :

राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने अमृतसर में हथगोले बरामद होने के सिलसिले में सात कथित खालिस्तानी गुर्गों के खिलाफ सोमवार को एक आरोप पत्र दाखिल किया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

मोहाली में एनआईए की एक विशेष अदालत के समक्ष दाखिल आरोप पत्र में जजबीर सिंह सामरा, वरिन्दर सिंह चहल, कुलबीर सिंह, मनजीत कौर, तरणबीर सिंह, बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) के एक गुर्गे कुलविंदरजीत सिंह और पाकिस्तान में खालिस्तान लिबरेशन फोर्स (केएलएफ) के स्वयंभू प्रमुख हरमीत सिंह के नाम शामिल हैं।

अधिकारी ने बताया कि इनके खिलाफ विस्फोटक पदार्थ अधिनियम और यूए (पी) अधिनियम की धाराओं के तहत आरोप लगाए गए हैं।

जून, 2019 में दर्ज किया गया यह मामला पंजाब पुलिस द्वारा एक बैग से दो हथगोले और एक मोबाइल फोन को जब्त किये जाने से जुड़ा है। पुलिस द्वारा नियमित जांच के दौरान बाइक सवार दो हमलावरों को रोके जाने के बाद उन्होंने अमृतसर के ग्रामीण क्षेत्र में एक बस अड्डे पर यह बैग फेंक दिया था।

अधिकारी ने बताया कि एनआईए ने मामले को अपने हाथों में लिया और जांच शुरू की। उन्होंने बताया कि जजबीर और वरिन्दर पाकिस्तान से तस्करी की गई हेरोइन की आपूर्ति में शामिल एक मादक पदार्थ-आतंकी मॉड्यूल का हिस्सा थे।

बीजेपी सांसद रामस्वरूप शर्मा का संदिग्ध परिस्थितियों में निधन

हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से सांसद रामस्वरूप शर्मा का शव संदिग्ध हालत में बरामद किया गया है। शर्मा दिल्ली के एक आवास में रह रहे थे, जिनका शव संदिग्ध हालत में मिला है। इस शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू की है। वहीं शर्मा की मौत के बाद आज होने वाली बीजेपी संसदीय दल की बैठक को टाल दिया गया है।

चंडीगढ़:

बीजेपी सांसद रामस्वरूप शर्मा की मौत हो गयी है। टीवी रिपोर्ट्स के मुताबिक संदिग्ध हालात में उनकी मौत हुई है, खबरों के मुताबिक उनका शव दिल्ली आवास पर फंदे से लटका मिला है । हिमाचल के मंडी से रामस्वरूप शर्मा बीजेपी सांसद थें । उनकी मौत के बाद भाजपा ने अपने संसदीय दल की बैठक रद्द कर दी है।

हिमाचल प्रदेश के मंडी संसदीय क्षेत्र के सांसद 62 वर्षीय रामस्‍वरूप शर्मा का दिल्‍ली के अस्‍पताल में निधन हो गया। वह कुछ समय से अस्‍वस्‍थ थे। लेकिन अब उनके स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार बताया जा रहा था, अचानक उनके निधन की खबर आई है। बताया यह भी जा रहा है उन्‍होंने आत्‍महत्‍या की है। लेकिन यह जानकारी अभी पुष्‍ट नहीं है। उन्‍होंने दिल्‍ली के राममनोहर लोहिया अस्‍पताल में अंतिम सांस ली।

बताया जा रहा है रामस्वरूप शर्मा अपनी बीमारी की वजह से डिप्रेशन में थे। मंडी के शिवरात्रि महोत्सव के शुभारंभ पर 12 मार्च को जब लोगों ने उनकी हालत देख हर कोई स्‍तब्‍ध था। उसी दिन शाम को सांस्कृतिक संध्या में भी उनके स्‍वास्‍थ्‍य को लेकर नेताओं में चर्चा बनी हुई थी। रामस्वरूप शर्मा खुद को मोदी का सुदामा बताते थे, उन्‍होंने मंडी का नाम छोटी काशी के रूप में उभारा। रामस्‍वरूप शर्मा ने 1985 तक एनएचपीसी में नौकरी की थी व कबड्डी के खिलाड़ी भी रहे। चंबा में इसी दौरान आरएसएस से जुड़ गए व प्रचारक बन गए। उसके बाद 2014 के लोकसभा चुनाव में उन्‍हें भाजपा का टिकट मिला।

रामस्‍वरूप शर्मा इस बार मंडी संसदीय क्षेत्र से दूसरी बार सांसद बने थे। 2014 में नरेंद्र मोदी की लहर के बीच उन्‍होंने कांग्रेस कद्दावर नेता एवं पूर्व मुख्‍यमंत्री वीरभद्र सिंह की पत्‍नी प्रतिभा सिंह को हराया था। सामान्‍य परिवार से संबंध रखने वाले रामस्‍वरूप शर्मा मूलत मंडी जिला के जोगेंद्रनगर के रहने वाले थे। संगठन के कार्यों में भी वह सक्रिय रहते थे। जिला मंडी के भाजपा अध्‍यक्ष रणवीर सिंह ने बताया कि सांसद के निधन की सूचना मिली है। पार्टी पदाधिकारी व कुछ उनके करीबी लोग दिल्‍ली के लिए रवाना हुए।

हिमाचल प्रदेश के मुख्‍यमंत्री जयराम ठाकुर ने सांसद रामस्‍वरूप शर्मा के निधन पर शोक जताया है। सांसद के मुख्‍यमंत्री के साथ अच्‍छे संबंध थे।

पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता दिलीप गांधी का निधन 

पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता दिलीप गांधी का दिल्ली के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। बता दें कि कोरोना संक्रमित होने के बाद उनका एक नीजी अस्पताल में इलाज चल रहा था।

लाउड स्पीकर से अज़ान पर वीसी की शिकायत

कुलपति की ओर से जिलाधिकारी को लिखा गया पत्र का विषय है, ‘नॉयस पॉल्यूशन इन द सिविल लाइंस, प्रयागराज’ यानी ‘सिविल लाइंस, प्रयागराज में ध्वनि प्रदूषण। कुलपति ने अपने पत्र में लिखा है कि प्रतिदिन सुबह 5.30 बजे के असपास उनके घर के निकट स्थित मस्जिद से आने वाली अजान की तेज आवाज से उनकी नींद खराब हो जाती है। हालंकि उन्होंने अपने पत्र में यह भी स्पष्ट किया है कि वह किसी भी धर्म, जाति या संप्रदाय के खिलाफ नहीं हैं।

प्रयागराज/ नयी दिल्ली:

इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी की वाइस चांसलर ने अजान से नींद में खलल पड़ने का मुद्दा उठाया है वीसी डॉ. संगीता श्रीवास्तव ने इसकी शिकायत पुलिस और जिला प्रशासन से की है वीसी ने कमिश्नर, आईजी और एसएसपी समेत कई अधिकारियों के चिट्ठी लिखी है वीसी ने चिट्ठी में कहा कि रोजाना सुबह लाउडस्पीकर से अजान होने के कारण उनकी नींद में खलल पड़ती है

वीसी ने आगे कहा कि रमजान शुरू होने पर पूरे एक महीने तक रोजाना सुबह लाउडस्पीकर से अनाउसमेंट होगी उस वक्त उनकी नींद में खलल और ज्यादा बढ़ जाएगी संगीता श्रीवास्तव ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश का हवाला भी दिया उन्होंने अपनी चिट्ठी में सांसद अफजाल अंसारी केस में इलाहाबाद हाईकोर्ट से आए आदेश का हवाला दिया है

वर्तमान में लंबी छुट्टी पर कुलपति

बता दें कि वीसी संगीता प्रयागराज के पॉश इलाके सिविल लाइंस में रहती हैं उनके घर के पास में ही मस्जिद है वीसी संगीता श्रीवास्तव के पति जस्टिस विक्रम नाथ गुजरात हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस हैं

इविवि की कुलपति प्रो. संगीता श्रीवास्तव की ओर से तीन मार्च को लिखा गया। यह पत्र तब वायरल हुआ, जब कुलपति लंबी छुट्टी पर हैं। कुलपति प्रो. संगीता श्रीवास्तव 15 मार्च से लंबी छुट्टी पर चली गई हैं। उनकी जगह विज्ञान संकाय के डीन प्रो. शेखर श्रीवास्तव कुलपति का चार्ज संभाल रहे हैं।

सोनू निगम ने भी उठाया था मुद्दा
गौरतलब है कि बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम भी इस मुद्दे को उठा चुके हैं जिस पर काफी बवाल भी हुआ था उन्होंने कहा था कि लाउडस्पीकर से होने वाली अजान से उनकी नींद खराब होती है

पुलिस फाइलें, पंचकुला: 16 मार्च

ट्रैफिक पुलिस पचंकूला नें परिवहन विभाग के साथ ट्रैफिक के नियमों की पालना करनें बारे की नाटक से प्रस्तुति

                       परिवहन विभाग के सहयोग से पुलिस विभाग के सानिध्य में आर टी ए अमरेन्द्र सिंह की मार्गदर्शन में आज वाहन पासिंग ऐरिया पंचकूला में नाटक यमराज जीवन दान योजना डाट काम का मंचन एवं विमर्श का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करते हुए यातायात प्रबन्धक सुखबीर ने कहा कि सड़क पर हमारा अभद्र व्यवहार ही बडे़ से बडे़ हादसे को बुलावा देता है। यदि हम सड़क के नियमों का सजगता से पालन करें तो आने वाली दुर्घटनाओं से बचा जा सकता है ।  कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए संस्कृतकर्मी राजीव रंजन ने कहा कि अब समय आ गया है जब लोगों को यातायात के नियमों का पालन कोई कानून समझकर नहीं करना चाहिए जब समाज इन कानूनों को व्यवहार में लागू करेगा तभी आने वाला समय दुर्घटनामुक्त समय होगा। उन्होंने कहा कि नाटक एक ऐसी विधा है जिसमें हर वर्ग के लोगों तक आसानी से अपनी बात पहुंचाने का एक बेहतरीन माध्यम है। 

इस कार्यक्रम में अपने विचार व्यक्त करते हुए परिवहन विभाग के सहायक सचिव मुकेश सहरावत ने कहा कि सड़क संस्कार यात्रा नहीं बल्कि जीवन बचाने की यात्रा है। जिसमें नाटक के माध्यम से नवजागरण का प्रयास किया जा रहा है क्योंकि नाटक नवजागरण का सशक्त माध्यम है। नाटक यमराज के माध्यम से लोगों को यह जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है कि यदि कोई एक व्यक्ति हादसे का शिकार होता है इससे सिर्फ उसकी व्यक्तिगत क्षति ही नहीं होती बल्कि इससे हमारे सामाजिक तथा आर्थिक क्षति भी होती है। नाटक यमराज लोगों से यह अपील करता है कि वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करें, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन पर बातें न करें। बाइक चलाते समय हेलमेट का प्रयोग अवश्य करें, क्योंकि आपका जीवन बहुत ही अनमोल है ।

एसडीएम अश्वनी कुमार ने उपमंडल के गांवों का दौरा कर किया ई-गिरदावरी का औचक निरीक्षण

सतीश बंसल, डबवाली, 11 मार्च:

                 एसडीएम अश्वनी कुमार ने वीरवार को उपमंडल के विभिन्न गांवों का दौरा कर ई-गिरदावरी कार्य का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने गांव सक्ताखेड़ा, अबूबशहर, आसाखेड़ा, जंडवाला बिश्नोईयां, गंगा, गोरीवाला, मटदादू व मौजगढ़ आदि गांवों का दौरा किया। इस अवसर पर नायब तहसीलदार डबवाली ओमबीर सिंह, नायब तहसीलदार गोरीवाला अमित यादव, कानूनगो मलकीत सिंह मौजूद थे।

                  एसडीएम ने पटवारी, कानूनगो के रिकार्ड का ई-गिरदावरी से मिलान किया तथा कार्य की प्रगति की समीक्षा की और विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने कहा कि फसलों की गिरदावरी बहुत ही महत्वपूर्ण कार्य है, यह कार्य पूर्णतया पारदर्शिता होना चाहिए तथा किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं आनी चाहिए। उन्होंने पटवारी, कानूनगों को निर्देश दिए वे इस कार्य को गंभीरता से लें और जिम्मेवारी के साथ निर्धारित समयसीमा में पूरा करे।

राशिफल, 10 मार्च

aries
aries

10मार्च, 2021:    आप जल्द ही लम्बे समय से चली आ रही बीमारी से उबरकर पूरी तरह सेहतमंद हो सकते हैं। लेकिन ऐसे ख़ुदगर्ज़ और ग़ुस्सैल इंसान से बचें, जो आपको तनाव दे सकता है और आपकी परेशानियों में इज़ाफ़ा कर सकता है। आपको कई स्रोतों से आर्थिक लाभ होगा। जिसपर आप यक़ीन करते हैं, मुमकिन है वह आपको पूरा सच न बता रहा हो। आपकी दूसरों को राज़ी करने की क्षमता आने वाली मुश्किल को हल करने में कारगर साबित होगी। थोड़े बहुत टकराव के बावजूद भी आज आपका प्रेम जीवन अच्छा रहेगा और आप अपने संगी को खुश रखने में कामयाब होंगे। आज फ़ायदा हो सकता है, बशर्ते आप अपनी बात भली-भांति रखें और काम में लगन व उत्साह दिखाएँ। मौज-मस्ती के लिए घूमना संतोषजनक रहेगा। आपका जीवनसाथी किसी फ़रिश्ते की तरह आपका बहुत ध्यान रखेगा।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Taurus

10 मार्च, 2021:    भाग्य पर निर्भर न रहें और अपनी सेहत को सुधारने की कोशिश करें, क्योंकि क़िस्मत ख़ुद बहुत आलसी होती है। अटके हुए मामले और घने होंगे व ख़र्चे आपके दिमाग़ पर छा जाएंगे। एक बेहतरीन शाम के लिए रिश्तेदार/दोस्त घर आ सकते हैं। अपनी दीवानगी को क़ाबू में रखें, नहीं तो यह आपके प्रेम-संबंध को मुश्किल में डाल सकती है। अपना रवैया ईमानदार और स्पष्टवादी रखें। लोग आपकी दृढ़ता और क्षमताओं को सराहेंगे। आज के दिन में आप बहुत व्यस्त रहेंगे लेकिन शाम के वक्त अपने मनपसंद कामों को करने के लिए भी आपके पास पर्याप्त समय होगा। उबाऊ होती शादीशुदा ज़िन्दगी के लिए कुछ रोमांच ढूंढने की ज़रूरत है।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Gemini

08 मार्च, 2021:    आपका चढ़ा हुआ पारा आपको परेशानी में डाल सकता है। आज घर से बाहर बड़ों का आशीर्वाद लेकर निकलें इससे आपको धन लाभ हो सकता है। सामाजिक उत्सवों में सहभागिता का मौक़ा है, जो आपको प्रभावशाली व्यक्तियों के संपर्क में लाएगा। आप आज प्यार की मनोदशा में होंगे- और आपके लिए काफ़ी मौक़े भी होंगे। नौकरों और सहकर्मियों से परेशानी होने की संभावना को ख़ारिज नहीं किया जा सकता है। खाली वक्त का सही इस्तेमाल करना आपको सीखना ही होगा नहीं तो जीवन में आप कई लोगों से पीछे रह जाएंगे। यह दिन शादीशुदा ज़िन्दगी के सबसे ख़ास दिनों में से एक रहेगा।   व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Cancer

10 मार्च, 2021:   सेहत बढ़िया रहेगी। नौकरी पेशा से जुड़े लोगों को आज धन की बहुत आवश्यकता पड़ेगी लेकिन बीते दिनों में किये गये फिजुलखर्च के कारण उनके पास पर्याप्त धन नहीं होगा। कुछ लोगों के लिए- परिवार में किसी नए का आना जश्न और उल्लास के पल लेकर आएगा। अगर आप अपने प्रेमी के साथ कहीं बाहर घूमने जा रहे हैं तो कपड़े सोच-समझकर पहनें। अगर आप ऐसा नहीं करते तो आपका प्रेमी आपसे नाराज हो सकता है। इस राशि के कारोबारी आज किसी करीबी की गलत सलाह के कारण परेशानी में आ सकते हैं। जॉब करने वाले जातकों को आज कार्यक्षेत्र में सोच-समझकर चलने की जरुरत है। आज अपने लिए वक्त निकालकर अपने जीवनसाथी के साथ आप कहीं घूमने जा सकते हैं। हालांकि इस दौरान आप दोनों के बीच थोड़ी बहुत कहासुनी हो सकती है। हँसी-मजा़क के बीच आपके और आपके जीवनसाथी के बीच कोई पुराना मुद्दा उभर सकता है, जो फिर वाद-विवाद का रूप भी ले सकता है।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
Leo

10मार्च, 2021:    व्यस्त दिनचर्या के बावजूद स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। रियल एस्टेट सम्बन्धी निवेश आपको अच्छा-ख़ासा मुनाफ़ा देंगे। आज का दिन ख़ुशियों से भरा रहेगा, क्योंकि आपका जीवन-साथी आपको ख़ुशी देने का हर प्रयास करेगा। आज आप कुछ अलग क़िस्म के रोमांस का अनुभव कर सकते हैं। दफ़्तर में स्नेह का माहौल बना रहेगा। व्यस्त दिनचर्या के बावजूद भी आज आप अपने लिए समय निकालपाने में सक्षम होंगे। खाली वक्त में आज कुछ रचनात्मक कर सकते हैं। ऐसा लगता है कि आज आप अपने जीवनसाथी के साथ बहुत ख़र्चा कर सकते हैं। बावजूस इसके, आप इस वक़्त का पूरा लुत्फ़ उठा पाएंगे।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Virgo

010मार्च, 2021:     आज आप ख़ुद को सुकून में और ज़िंदगी का लुत्फ़ उठाने के लिए सही मनोदशा में पाएंगे। आपको मेरी सलाह है कि शराब सिगरेट जैसी चीजों पर पैसा खर्च न करें, ऐसा करना आपके स्वास्थ्य को तो खराब करता ही है आपकी आर्थिक स्थिति भी इससे बिगड़ती है। घरेलू मोर्चे पर समस्या खड़ी हो सकती है, इसलिए तोल-मोल कर ही बोलें। आज वे कपड़े न पहनें जो आपके प्रिय को पसंद न हों, नहीं तो मुमकिन है कि वो आहत महसूस करे। अगर आप कार्यक्षेत्र में बेहतर करना चाहते हैं तो अपने काम में आधुनिकता लाने की कोशिश करें। इसके साथ ही नई तकनीक से अपडेटेड रहें। जिंदगी में चल रही आपाधापी के बीच आज आपको अपने लिए पर्याप्त समय मिलेगा और और आप अपने पसंदीदा कामों को कर पाने में कामयाब हो पाएंगे। अपने जीवनसाथी के साथ प्यार-मुहब्बत के लिए काफ़ी वक़्त मिलेगा, लेकिन सेहत गड़बड़ हो सकती है। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
Libra

10 मार्च, 2021:     किसी झगड़ालू इंसान से वाद-विवाद आपका मूड ख़राब कर सकता है। समझदारी से काम लें और अगर संभव हो तो इससे बचें, क्योंकि किसी भी तरह का विवाद आपके लिए मददगार नहीं रहेगा। जो लोग अपने करीबियों या रिश्तेदारों के साथ मिलकर बिजनेस कर रहे हैं उन्हें आज बहुत सोच समझकर कदम रखने की जरुरत है नहीं तो आर्थिक नुक्सान हो सकता है। आज आपका ऊर्जा से भरपूर, ज़िंदादिल और गर्मजोशी से भरा व्यवहार आपके आस-पास के लोगों को ख़ुश कर देगा। दूसरों को ख़ुशियाँ देकर और पुरानी ग़लतियों को भुलाकर आप जीवन को सार्थक बनाएंगे। जो नए संपर्क आप आज बनाएंगे, वे आपके करिअर को एक नयी तेज़ी देंगे। आज के दिन यात्रा, मनोरंजन और लोगों से मिलना-जुलना होगा। ऐसा लगता है कि आज आप अपने जीवनसाथी के साथ बहुत ख़र्चा कर सकते हैं। बावजूस इसके, आप इस वक़्त का पूरा लुत्फ़ उठा पाएंगे।   व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Scorpio

10 मार्च, 2021:     स्वास्थ्य के लिहाज़ से बहुत अच्छा दिन है। आपकी ख़ुशमिज़ाजी ही आपके आत्मविश्वास में बढ़ोतरी करेगी। जिन लोगों ने किसी रिश्तेदार से पैसा उधार लिया था उनको आज वो उधार किसी भी हालत में वापस करना पड़ सकता है। बढ़िया दिन है जब आप सबके ध्यान को अपनी तरफ़ खींचेंगे- आपके सामने चुनने के लिए कई चीज़ें होंगी और आपके सामने समस्या यह होगी कि किसे पहले चुना जाए। मुहब्बत की टीस आज रात आपको सोने नहीं देगी। व्यवसाय में किसी धोखेबाज़ी से बकने के लिए अपने आँख-कान खुले रखें। घर के कामों को पूरा करने के बाद इस राशि की गृहणियां आज के दिन फुर्सत में टीवी या मोबाइल पर कोई मूवी देख सकती हैं। आपका जीवनसाथी आपकी ज़रूरतों को अनदेखा कर सकता है, जिसके चलते आप चिड़चिड़े हो सकते हैं। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष :

Sagittarius

10 मार्च, 2021:     अपना तनाव दूर करने के लिए परिवार वालों की मदद लें। उनकी सहयता को खुले दिल से स्वीकारें। अपनी भावनाओं को दबाएँ और छुपाएँ नहीं। अपने जज़्बात दूसरों के साथ साझा करने से फ़ायदा मिलेगा। आर्थिक रुप से आज आप काफी मजबूत नजर आएंगे, ग्रह नक्षत्रों की चाल से आज आपके लिए धन कमाने के कई मौके बनेंगे. अपनी जीवन में एक संगीत पैदा करें, समर्पण का मूल्य समझें और हृदय में प्रेम व कृतज्ञता के फूल खिलने दें। आप अनुभव करेंगे कि आपका जीवन अधिक अर्थपूर्ण हो रहा है। आज आपके और आपके प्यार के बीच कोई आ सकता है। आज के दिन आपका कठिन परिश्रम फलदायी सिद्ध होगा। अपने घर में बिखरी चीजों को संभालने का आज आप प्लान करेंगे लेकिन आपको इसके लिए आज खाली समय नहीं मिल पाएगा। जीवनसाथी के किसी अचानक काम की वजह से आपकी योजनाएँ बिगड़ सकती हैं। लेकिन फिर आपको महसूस होगा कि जो होता है अच्छे के लिए ही होता है।   व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Capricorn

10 मार्च, 2021:    नर्वस ब्रेकडाउन आपकी सोचने की ताक़त और शरीर के प्रतिरक्षा तंत्र को कमज़ोर बना सकता है। सकारात्मक सोच के ज़रिए इस समस्या से निजात पाएँ। आर्थिक तंगी से बचने के लिए अपने तयशुदा बजट से दूर न जाएँ। अपने परिवार को पर्याप्त समय दें। उन्हें महसूस होने दें कि आप उनका ख़याल रखते हैं। उनके साथ अच्छा वक़्त बिताएँ और शिकायत करने का मौक़ा न दें। मुहब्बत और रोमांस आपको ख़ुशमिज़ाज रखेगे। अपनी विशेषज्ञता का इस्तेमाल पेशेवर मामलों को सहजता से सुलझाने में करें। आज इस राशि के कुछ छात्र लेपटॉप या टीवी पर कोई मूवी देखकर अपना कीमती समय जाया कर सकते हैं। आपको ख़ुशी से भरी शादीशुदा ज़िन्दगी की एहमियत का एहसास होगा।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Aquarius

10मार्च, 2021:    आउटडोर खेल आपको आकर्षित करेंगे- ध्यान और योग आपको फ़ायदा पहुँचाएंगे। बैंक से जुड़े लेन-देन में काफ़ी सावधानी बरतने की ज़रूरत है। पारिवारिक सदस्यों के साथ सुकून भरे और शांत दिन का लुत्फ़ लें। अगर लोग परेशानियों के साथ आपके पास आएँ तो उन्हें नज़रअंदाज़ करें और उन्हें अपनी मानसिक शांति भंग न करने दें। आज आपके प्रिय को आपके अस्थिर रवैये के चलते आपसे तालमेल बिठाने में काफ़ी दिक़्क़त का सामना करना पड़ेगा। योग्य कर्मियों को पदोन्नति या आर्थिक मुनाफ़ा हो सकता है। आज लोग आपकी वह प्रशंसा करेंगे, जिसे आप हमेशा से सुनना चाहते थे। आपका जीवनसाथी आपसे नाराज़ हो सकता है, क्योंकि आप उनसे कोई बात साझा करना भूल गए थे।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Pisces

10 मार्च, 2021:   घर पर तनाव का माहौल आपको नाराज़ कर सकता है। इसे दबाना आपकी शारीरिक समस्याओं में इज़ाफ़ा कर सकता है। शारीरिक गतिविधियों को बढ़ाकर इससे निजात पाएँ। ख़राब हालात से दूर रहना ही बेहतर है। आज आप आसानी से पैसे इकट्ठा कर सकते हैं- लोगों को दिए पुराने कर्ज़ वापिस मिल सकते हैं- या फिर किसी नयी परियोजना पर लगाने के लिए धन अर्जित कर सकते हैं। घर से जुड़ी योजनाओं पर विचार करने की ज़रूरत है। सारी दुनिया की मदहोशी उन ख़ुशनसीबों के बीच सिमट जाती है, जो प्यार में हों। जी हाँ, आप वही ख़ुशनसीब हैं। नौकरों और सहकर्मियों से परेशानी होने की संभावना को ख़ारिज नहीं किया जा सकता है। बिना किसी को अवगत कराए ही आज आपके घर में किसी दूर के रिश्तेदार की एंट्री हो सकती है जिसके कारण आपका समय खराब हो सकता है। जीवनसाथी से निकटता आज आपको ख़ुशी देगी।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष :

टीएमसी के विधायकों ने टिकट मिलने के बाद पार्टी छोड़ी, थामा कमल

टीएमसी के लिए पहला मामला है, जब किसी उम्मीदवार ने पार्टी की ओर से टिकट मिलने के बाद पार्टी छोड़ दी हो। सरला मुर्मू के अलावा टीएमसी के 14 अन्य नेताओं के बीजेपी में शामिल होने की अटकलें थी। इसमें जिनमें मालदा जिला परिषद के अध्यक्ष गौर चंद्र मंडल और टीएमसी के कॉर्डिनेटर अमलान भादुड़ी का भी नाम सामने आ रहा था। जिस तरह से ममता के विधायक पार्टी छोड़ कर भाजपा में शामिल हो रहे हैं, दिखने में लगता है कि तृणमूल कॉंग्रेस की मुसीबतें बढ़तीं जा रहीं हैं लेकिन असल मुसीबत तो भाजपा की बढ़तीं जा रहीं हैं। जिस पार्टी पर भाजपा कैडर की राजनैतिक हत्याओं के आरोप लगे हैं भाजपा के कार्यकर्ता अब स पार्टी के लोगों के लिए वोट कैसे मांगेंगे और फिर इन पैराशूट उम्मीदवारों को टिकट मिलेगी तो भाजपा की सीटों के चाहवान कहाँ आएंगे? देखा जाये तो मुसीबत भाजपा के लिए ज़्यादा है।

नयी दिल्ली(ब्यूरो):

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले एक के बाद एक सियासी उथल-पुथल सामने आ रही है। ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी छोड़कर पहले ही कई नेता बीजेपी में शामिल हो चुके हैं। सोमवार (मार्च 8, 2021) को टीएमसी के 5 विधायकों ने पार्टी छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया। जिन टीएमसी नेताओं ने ममता बनर्जी का साथ छोड़ा है, उनमें सोनाली गुहा, दीपेंदू बिस्वास, रबिन्द्रनाथ भट्टाचार्य, जटू लाहिड़ी, शीतल सरदार और हबीबपुर से टीएमसी उम्मीदवार सरला मुर्मू शामिल हैं।

इन सभी ने सोमवार को पश्चिम बंगाल बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष, शुभेंदु अधिकारी और मुकुल रॉय की मौजूदगी में बीजेपी ज्वाइन किया। रबिन्द्रनाथ भट्टाचार्य 2001 से सिंगुर विधानसभा सीट से टीएमसी के विधायक रहे हैं। वो सिंगुर आंदोलन के प्रमुख चेहरों में से एक हैं। इस बार टीएमसी ने उनको टिकट नहीं दिया था।

टीएमसी ने बयान जारी कर कहा कि पार्टी ने हबीबपुर निर्वाचन क्षेत्र से अपना उम्मीदवार बदला है। टीएमसी ने इसके पीछे कारण दिया कि सरला मूर्मू का स्वास्थ्य ठीक नहीं है। टीएमसी के लिए पहला मामला है, जब किसी उम्मीदवार ने पार्टी की ओर से टिकट मिलने के बाद पार्टी छोड़ दी हो। सरला मुर्मू के अलावा टीएमसी के 14 अन्य नेताओं के बीजेपी में शामिल होने की अटकलें थी। इसमें जिनमें मालदा जिला परिषद के अध्यक्ष गौर चंद्र मंडल और टीएमसी के कॉर्डिनेटर अमलान भादुड़ी का भी नाम सामने आ रहा था।

हालाँकि, मुर्मू से इस संबंध में अभी तक कोई खुलासा नहीं किया है। तृणमूल और भाजपा के बीच पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में ‘करो या मरो’ के जबरदस्त मुकाबले में किसी उम्मीदवार को बदलने का यह पहला मामला है। बता दें कि मालदा जिले में 26 और 29 अप्रैल को दो चरणों में चुनाव होना है।

लिंगानुपात में जिला सिरसा के राज्य स्तर पर प्रथम रहने पर मुख्यमंत्री ने उपायुक्त प्रदीप कुमार को किया सम्मानित

  • लिंगानुपात में जिला सिरसा के राज्य स्तर पर प्रथम रहने पर मुख्यमंत्री ने उपायुक्त प्रदीप कुमार को किया सम्मानित
  • -अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर चंडीगढ में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने उपायुक्त को शॉल, प्रशस्ति पत्र व पांच लाख रुपये का चैक देकर किया पुरस्कृत

सिरसा, 8 मार्च।–( सतीश बंसल )


अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सिरसा जिला को राज्य स्तर पर लिंगानुपात में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर राज्य स्तरीय सम्मान मिला है। इसके लिए  मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सोमवार को चंडीगढ में आयोजित राज्य स्तरीय अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस कार्यक्रम में उपायुक्त प्रदीप कुमार को शॉल, प्रशस्ति पत्र व पांच लाख रुपये की राशि का चैक भेंट कर पुरस्कृत किया। मुख्यमंत्री ने उपायुक्त के माध्यम से सिरसा जिलावासियों को इस सम्मान प्राप्ति के लिए बधाई व शुभाकामनाएं देते हुए आगे भी इसी तरह कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि जिला की यह उपलब्धि अन्य जिलों के लिए प्रेरणादायी साबित होगी। महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी डा. दर्शना सिंह को भी लिंगानुपात में बेहतर कार्य लिए सम्मानित किया गया।

उपायुक्त प्रदीप कुमार ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर लिंगानुपात में जिला को सम्मान मिलना सभी जिलावासिवासियों के लिए बड़े हर्ष व गौरव की बात है। यह सम्मान प्रशासन के संबंधित विभागों की आपसी तालमेल के साथ की गई कड़ी मेहनत व जिलावासियों के सहयोग का परिणाम है। यह सम्मान प्रशासन को लिंगानुपात की दिशा में और अधिक बेहतर कार्य करने के लिए प्रेरणा स्रोत का काम करेगा, जिसके परिणामस्वरूप हम जिला की प्रथम पोजिशन को न केवल बरकरार रखेंगेे, बल्कि इसमें और बेहतर सुधार के लिए एकजुट होकर कार्य करेंगे।

जिला का लिंगानुपात 949, प्रदेश में चौथी बार हासिल किया प्रथम स्थान :

उपायुक्त प्रदीप कुमार ने बताया कि जिला का लिंगानुपात 1000 लड़कों के मुकाबले 949 लड़कियां है, जोकि प्रदेश के अन्य जिला के मुकाबले बेहतर है। लिंगानुपात में सुधार के लिए जिला प्रशासन हमेशा दृढ संकल्प है और इसमें जिलावासियों के साथ-साथ पंचायत प्रतिनिधियों,समाज सेवी संस्थाओं का हमेशा सहयोग रहता है। इन सभी के चलते जिला ने चौथी बार लिंगानुपात में प्रदेश में प्रथम स्थान हासिल किया है। इससे पहले वर्ष 2015, 2016 व 2018 में भी जिला यह मुकाम हासिल कर चुका है।

लिंगानुपात में और सुधार के लिए निरंतर जारी रहेंगे प्रयास :

उपायुक्त प्रदीप कुमार ने कहा कि जिला के लिंगानुपात में और अधिक सुधार के लिए लगातार प्रयास जारी रहेंगे और प्रशासन इस दिशा में संकल्पबद्ध होकर कार्य करेगा। जिन गांवों में लिंगानुपात में सुधार की जरूरत है, उन गांवों पर विशेष फोक्स रहेगा और योजनाबद्ध तरीके से कार्य किए जाएंगे, ताकि पूरे जिला के लिंगानुपात में और  अधिक सुधार हो सके। इस पुणित कार्य में ग्राम पंचायत, संस्थाएं व बुद्धिजीवी सहित प्रत्येक जिलावासी अपना अतुलनीय योगदान दें, ताकि इस दिशा में और बेहतर ढंग से कार्य करते हुए आगे बढें। अहम भूमिका निभाते हुए अपना अमूल्य योगदान दें। उन्होंने जिलावासियों से भी अपील करते हुए कहा कि वे लिंग जांच व कन्या भ्रूण हत्या जैसे जघन्य कार्यों में संलिप्त लोगों के खिलाफ आवाज बुलंद करते हुए प्रशासन का इसमें सहयोग करें।

पुलिस फाइलें, पंचकुला – 08 मार्च

पचंकूला पुलिस नें 130 ग्राम चरस के आऱोपी को लिया रिमाण्ड पर

                    पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस थाना सैक्टर 14 पचंकूला की टीम नें पुलिस थाना सैक्टर 14 पचंकूला की टीम नें गस्त पडताल करते हुए नशीला पदार्थ 130 ग्राम चरस सहित आऱोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तरा किये गये आरोपी की पहचान राजिन्द्र् कुमार पुत्र अमर दास वासी टगलिंग जिला किनौर हिमाचल प्रदेश के रुप मे हुई ।

जानकारी के मुताबिक कल दिनाक 07.03.2021 को पुलिस चौकी सैक्टर 16 पचंकूला की टीम नें नाका विजिलैन्स नाका सैक्टर-17 पचंकूला के पास नाका लगाकर चैंकिग की जा रही थी । तभी एक नौजवान व्यक्ति मौली जाँगरा चौकी से पैदल विजिलैन्स नाका की तरफ आ रहा था तो वह पुलिस की पार्टी को देखकर पीछे मुडकर वापिस तेज कदमों से चलने लगा ।  जिस पर शक होने की वजह से पुलिस की टीम नें काबू करके पुछताछ की गई । जिसनें अपना नाम पता उपरोक्त बताया । जो दौरानें चैकिंग उपरोक्त व्यकित के पास सें एक मोमी लिफाफा हलका भूरा/सफेद में लिपटी चरस (नशीले पदार्थ) की बतीयाँ बरामद हुई जिसको सुघं कर व अनुभव के आधार पर चरस शिनाख्त हुई । जो आरोपी  से नशीला पदाऱ्थ का वजन करनें पर 130 ग्राम हुआ है । जो उपरोक्त आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना सैक्टर 14 पचंकूला में धारा 20.61.85 NDPS ACT के तहत अभियोग दर्ज किया गया । तथा आरोपी को गिरफ्तार करके पेश अदालत एक दिन का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया गया ।

पचंकूला पुलिस नें डिपु धारक को राशन कार्ड में धोखाधडी करनें के मामलें गिरफ्तार किया गया ।

                    पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया पुलिस थाना रायपुररानी की टीम नें डिपुधारक के द्वारा राशन कार्ड में धोखाधडी करनें के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आऱोपी की पहचान रमेश चन्द पुत्र बनारसीदास  वासी गाँव रामपुर रायपुररानी पचंकूला के रुप में हुई ।

           जानकारी के मुताबिक पुलिस थाना रायपुररानी में उपरोक्त व्यकित के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई गई कि राशन कार्ड में छः सदस्यो का ओ0 पी0 एच0 कैटेगरी का बना हुआ है । राशन कार्ड में कमांक 6 पर व्यकित को रिश्ते में चाचा दिखाया गया है । मृत्यू प्रमाण पत्र के अनुसार व्यक्ति का देहांत दिनांक 19.08.2016 को हो चुका है । जो मृतक व्यकित के नाम सें उक्त डिपूधारक द्वारा दिनांक 19.08.2016 को देहांत होने के उपरान्त भी मई 2020 तक राशन प्राप्त किया है । जिसकी रिकवरी विभाग के द्वारा करते हुये 5108/-रूपये की राशि सरकारी खजाने में जमा करवाई जा चुकी है । जिसनें सरकार के द्वारा जारी किये गये राशन कार्ड को खुर्द –बुर्द किया है जिस मामलें में आगामी कार्यावाही पुलिस थाना रायपुररानी के द्वारा कार्यवाही करते हुए उपरोक्त आरोपी के खिलाफ धारा 418,420, भा0द0स0 मामला दर्ज करके कार्यवाही करते हुए उपरोक्त आरोपी को गिरफ्तार करके कार्यवाही की गई ।

शहर के बाजार में लगें निजी सी0सी0टी0वी0 कैमरो से अब पुलिस लेगी मदद ।                 

           पुलिस प्रवक्ता नें बताया कि पुलिस उपायुक्त पचंकूला श्री मोहित हांडा (IPS) नें पचंकूला क्षेत्र में लगे सी0सी0टी0वी कैमरो बारे मीटिंग लेकर दिशा निर्देश जारी किये गये है ताकि कि क्षेत्र में अपराध और अपराधियों पर निगाह रखी जा सके । अचानक कोई घटना घटती है तो सी0सी0टी0वी0 कैमरो के सहयोग से कार्य करेंगें । तथा असामाजिक गतिविधि फैलानें वालो नजर रखी जा सकेगी ।

पुलिस उपायुक्त पचंकूला नें क्राईम ब्रांच पचंकूला युनिट के साथ मीटिंग लेकर कहा कि जो जल्द ही लगे सी0सी0टी0वी0 कैमरो को ठीक करवाया जायें । ताकि पुलिस इन कैमरो से मदद लें सकें । जो क्राईम ब्रांच पंचकूला की युनिटो नें अपनें क्षेत्र के घरो, दुकानो, रोड व बाजारो में लगे सी0सी0टी0वी0 कैंमरो का रिकार्ड तैयार कर लिया गया है ताकि अपराधियों पर सदैव कैमरो से निगाह बनी रहे व अचानक कोई घटना घटित होती है । उस समय वह कैमरे हमें सहयोग के रूप में कार्य कर सकें ताकि पुलिस को किसी भी घटना का खुलासा करने में कोई समस्या ना हो । पचंकूला क्षेत्र में 398 सी0सी0टी0वी0 कैमरो के द्वारा निगरानी की जा रही है । जिन कैमरो को कन्ट्रोल रुम थाना सैक्टर 14 पचंकूला से आप्रेट किया जाता है । इसके अलावा पचंकूला पुलिस इन कैमरो की मदद से ट्रैफिक के नियमों की उल्लघंना करनें वालो के खिलाफ चालान किये जा रहे है । पुलिस उपायुक्त पचंकूला नें पचंकूला क्षेत्र के शहरवासियो, दुकानदारो से अपील करते हुए कहा कि वे अपनी सुरक्षा के लिए व पुलिस के सहायता के लिए ज्यादा से ज्यादा कैमरे लगवायें । ताकि अपराधी को जल्दी से काबू किया जा सकें  । 

अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर हुए डी.सी.पी. पचंकूला द्वारा महिलाओं के सम्मान में निकाली गई साईकल रैली ।

                      अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर आज महिला पुलिस थाना पचंकूला सैक्टर 05 पचंकूला में साइकिल रैली का आयोजन किया गया । इस साइकिल रैली को डी.सी.पी. श्री मोहित हांडा (IPS)  ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया ।

                      डी.सी.पी. पचंकूला नें अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस की बधाई देते हुए कहा कि नारी का सम्मान करे । वह आपके साथ बेटी के रुप में , बहन के रुप में ,पत्नी के रुप में , माँ के रुप में, है  आज महिला दिवस पर ही नही बल्कि हर दिन, हर पल ,उसका सम्मान करें । उस कार्यक्रम की शुरुआत ए.सी.पी. पचंकूला श्री ममता सौदा (HPS) नें कहा कि अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओ को बधाई देते हुए कहा कि महिला चाहे तो कुछ भी हासिल कर सकती है आप लोग उसका साथ देते रहें ।

                         आज इस अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस पर लोगो को सन्देश देनें के लिए एक 5 किलोमीटर साईकलिंग रैली का आयोजन किया गया । जिस में महिला पुलिस कर्मचारियो व अन्य विभाग अधिकारी तथा सरकारी वरिष्ठ माध्मिक स्कूल सैक्टर 19, सैक्टर 15, सैक्टर 06 स्कूल पचंकूला की लडकियों नें भाग लिया गया । इस रैली में सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर पुलिस उपायुक्त पचंकूला श्री मोहित हांडा (IPS) के द्वारा सम्मानित किया गया ।

                    इस कार्यक्रम के दौरान श्रीमति रीचा राठी (HCS) एस.डी.एम पचंकूला, श्रीमति ज्योति बैंदा (चेयरपर्सन हरियाणा बाल अधिकार सरक्षण आयोग), श्रीमति ममता सौदा (HPS) , श्री मुकेश कुमार जाखर, (HPS), श्री विजय कुमार नैहरा, (HPS), श्री सतीश कुमार, (HPS), निरिक्षक श्रीमति वाहिदा हामीद, श्रीमति रेणु माथुर ग्रीफ काऊंसलर महिला थाना पचंकूला तथा श्री अमित जैन, श्री अजय वर्मा , श्री मति रेणु गोयल, श्री सुखजैन, श्री अमित, श्री जतिन बिशनोई (Para Athlete),  मिस फ्युरी जैन, मिस आर.जे शताब्दी अन्य मौजूद रहे ।