पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला : 05 मई 2021
पुलिस हमेशा आपकी सुरक्षा के लिए तैयार है धुप हो या बारिश, दिन हो या रात, परन्तु इस कोरोना महामारी के सक्रमंण को फैलनें से रोकनें हेतु लॉकडाउन में पुलिस का सहयोग करें ।
कोरोना महामारी के चलें पचंकूला पुलिस नें आपकी सुरक्षा के लिए प्रबन्ध किए गयें है जो पंचकूला पुलिस नें 30 पुलिस नाकें लगाकर की जा सुरक्षा व निगरानी की जा रही है जो इस लाकडाऊन के उदेश्य को पुरा करनें के लिए पुलिस नें लाकडाऊन की पालना पुर्ण रुप से करनें के लिए सुरक्षा व निगरानी के लिए जिला पंचकूला में 30 पुलिस नाकें लगाए है जो नाकें आन्तिरक जिला व जिला के बार्डर पर लगायें गये है । इन नाकों के द्वारा पुलिस निगरानी व चैकिंग कर रही है । ताकि इस लाकडाऊन का उदेश्य पुरा हो सकें । महामारी के सक्रमँण बढते सक्रंमण पर रोक लगाई जा सकें ।
पंचकूला पुलिस नें आपसे सहयोग की माँग करते हुए कहा कि अनावश्यक घर से बाहर ना निकलें इसके साथ साथ पुलिस उन पर भी सख्त कार्यवाई कर रही है जो व्यकित कोविड-19 के नियमों को अपनानें बारे लापरवाही कर रहें है । पुलिस की इतनी सख्ती के दौरान इस लाक़डाउन के दौरान 6 मामलें दर्ज करके 6 व्यकितयो को गिरफ्तार किया जा चुका है इसके साथ साथ पुलिस बिना मास्क के चलनें वालें लापरवाह व्यकितो के खिलाफ भी कार्यवाई करते हुए चालान किए जा रही है जो बीते दिन 147 लोगो के चालान किए गयें जो अब तक पुलिस नें 27025 लोगो के चालान किए जा चुके है ।
-अधिकारियों के द्वारा भी लॉकडाउन को पुर्ण रुप से लागू करनें हेतु की जा रही है चैकिंग :- इस कोरोना महामारी के दौरान जिला में लगे लॉकडाउन को पुर्णता से लागू करनें हेतु उपायुक्त पचंकूला श्री मुकेश कुमार आहुजा (आई.ए.एस ) व पुलिस उपायुक्त श्री मोहित हांडा (आई.पी.एस) पंचकूला के द्वारा के नियमित रुप से पंचकूला क्षेत्र व मार्किटो का समय समय पर जायजा लिया जा रहा । ताकि लॉकडाउन की पालना पुर्णता से लागू हो सकें व कोरोना महामारी के बढते सक्रंमण पर काबू पाया जा सकें । इसके साथ ही प्रंबधक थाना अपनें अपनें अधिकार क्षेत्र में अपनें क्षेत्र का लॉकडाउन के सम्बन्ध में निरिक्षण किया जा रहा है ताकि कोरोना महामारी के दौरान लॉकडाउन को पुर्णता से लागू करके कोविड-19 के सक्रमण को बढनें से रोका जा सकें । व कोई कोई किसी प्रकार की लापरवाही करता है या शरारत करता है तो उसके खिलाफ कडी कार्यवाई की जाती है ।
-पंचकूला पुलिस लॉकडाउन के दौरान उल्लघना करनें पर डिजास्टर मैनेजमैन्ट एक्ट 2005 व धारा 188 के तहत 19 मामलें दर्ज करके 18 आरोपियो को किया गिरफ्तार :- कोरोना महामारी के दौरान जिला पंचकूला में धारा 144 व जिला प्रशासन के आदेशो की उल्लंघना डिजास्टर मैनेजमैन्ट एक्ट 2005 की उल्लघना करनें वालों के खिलाफ माह मार्च 2021 से लेकर अबत तक 19 मामलें दर्ज करके 18 लोगो को गिरफ्तार किया जा चुका है इसके अलावा पंचकूला पुलिस नें उन लोगो पर भी निगरानी की जा रही है जिनको घरो में आईसोलेट किया गया । अगर कोई आईसोलेशन की अवधि के दौरान घर से बाहर निकता या कोविड-19 के आदेशो की उंल्लघना करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाई अमल में लाई जायेगी । पंचकूला पुलिस नें आप लोगो से अपील कर रही है कि इस लॉकडाउन के नियमों की पालन करें व घरो से अनावश्यक तौर पर घर से बाहर ना निकलें ।
–पुलिस वैलफेयर इन्सपैक्टर नेहा चौहान के द्वारा पुलिस कर्मचारियो को सक्रमण से बचनें के मास्क , हैण्डसैनेटाईजर, आर्युवैदिक काढा तथा गिलोये टेबलेट बांट रही है :- कोरोना महामारी से बचनें के लिए पुलिस निरिक्षक वैलफेयर नेहा चौहान नें अपनें जिला में तैनात नाकों पर व अन्य जगहो पर तैनात पुलिस कर्मियो को इस महामारी के सक्रंमण से बचनें किलए हैण्डसैन्टाईजर व मास्क था इस इम्युनिटि सिस्टम को बनाए रखनें के लिए आयुष विभाग पंचकूला के द्वारा दी गई गिलोए व आर्युवैदिक काढा किट भी बांटी जा रही है ताकि पुलिस कर्मी इस महामारी के सक्रमंण से बचकर अपना कर्तव्य निभाते हुए आप लोगो की सुरक्षा कर सकें ।
–पुलिस नें अवैध शराब की तस्करी करनें के खिलाफ निगरानी की जा रही है :- पंचकूला क्षेत्र में लगें लॉकडाउन के दौरान शराब की तशकरी करनें वालें पर कडी निगरानी की जा रही है अगर कोई व्यकित इस प्रकार शराब की अवैध रुप से तस्करी करता पाया जाता है तो उसके खिलाफ एक्साईज एक्ट के साथ साथ डिजास्टर मैनेजमैन्ट एक्ट 2005 व धारा 188 के तहत की जायेगी कार्यवाही ।
पंचकूला पुलिस नें कोविड-19 के सम्बन्ध में धारा 144, लॉकडाउन के दौरान लापरवाही करनें वालों के खिलाप कडी रुख अपनाया हुआ है । अगर कोई कोई किसी प्रकार की उल्लघना करता पाया गया तो उसके खिलाफ कडी कार्यवाई की जायेगी । इस कोरोना काल में घर पर रहें सुरक्षित रहें ।
ए.सी.पी. पंचकूला श्री विजय कुमार नैहरा ( HPS) नाकां चैकिंग व दिशा निर्देश देते हुए :-
वैलफेयर निरिक्षक नेहा चौहान पुलिस कर्मचारियो को मास्क, सैनेटाईजर, गिलोये टेबलेट, आर्युवैदिक काढा बाटंते हुए :-
पुलिस थाना रायपुरानी के एस.एच.ओ. द्वारा अपनें अधिकार क्षेत्र में समय समय पर अधिन क्षेत्र व मार्किट का जायजा लिया जा रहा है तथा ग्रामीँण लोगो को इस कोरोना महामारी सक्रमण के बारे में जागरुक किया जा रहा है
पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला : 05 मई 2021
वैळफेयर इन्सपैक्टर नेहा चौहान नें पुलिस कर्मियो को कोरोना के बजाव हेतु बाटें मास्क, सैनेटाजर, व इम्युनिट दवाईया ।
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पंचकूला पुलिस वैळफेयर इन्सपैक्टर नेहा चौहान नें पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा ( IPS) के द्वारा दिये गये निर्देशो के अनुसार कार्य करते हुए सभी पुलिस कर्मियो को समय समय पर कोरोना महामारी के सक्रमंण से बचाव हेतु हैण्ड सैनेटाईजर, मास्क ,गिलोय आर्युवैदिक काढा पंचकूला में तैनात सभी कर्मीयो को प्रदान किया जा रहा है । ताकि पुलिस कर्मी अपने कर्तव्य के दौरान अपना बचाव कर सकें । इस पर पुलिस उपायुक्त पंचकूला नें कहा कि इस कोरोना काल के दौरान अपनी डयुटी के साथ साथ अपना कोरोना के नियमों की पालना करते हुए अपना ध्यान भी रखे । इसके साथ ही कहा कि अपने हाथो के बार बार साफ रखे या हैण्ड सैनेटाईज करें । व बाहर डयुटी करते समय अपनें हाथो को मुँह पर ना लगायें । व समय पर खाना व वैळफेयर इन्सपैक्टर के द्वारा दी गई इम्युनिटि की दवाईया का प्रयोग करें
इसके अलावा पुलिस जिला पंचकूला में वैलफेयर इन्सपैक्टर नेहा चौहान के द्वारा समय समय पर पुलिस कर्मियो को कोविड-19 की वैक्सीनेशन भी लगवाई जा रही है । इसके साथ ही कोविड-19 की डयुटी के लिए पुलिस कर्मीयो को कोरोना सक्रमंण के बजाव हेतु मास्क शील्ड भी दी गई है ताकि इस कोरोना काल में डयुटी करनें वालें कर्मीयो को बचाव हो सकें ।
पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला : 05 मई 2021
क्राईम ब्रांच पंचकूला नें चोरी की वारदात को अन्जाम देनें वालें आरोपी से मोबाईल बरामद करके आरोपी को लिया रिमाण्ड पर ।
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए कि क्राईम ब्रांच सैक्टर 19 पचंकूला के इन्चार्ज निरिक्षक कर्मबीर सिह व उसकी टीम नें घर से एक मोबाईल फोन चोरी करनें के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान रवि पुत्र सुरेश कुमार वासी महादेव कालौनी रामपुर सियुडी पिन्जौर पंचकूला के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक मनोज कुमार गर्ग पुत्र श्री कृष्ण चन्द गर्ग वासी सैक्टर-17 पंचकुला नें शिकायत दर्ज करवाई कि दिनाक 26.02.2020 को अपनें परिवार सहित घर पर सोया हुआ था । जो रात को 5.15 ए.एंम के आस पास अपनें घर की लोबी में देखा कि कुछ आवाज सुनाई दे रही थी । जो शिकायतकर्ता ने अपनें बेटे के मोबाईल से अपनें घर में लगे सिक्युरिटी कैमरा को देखा तो वह आरोपी घर की रसोई में घुसा हुआ है CCTV कैमरा के साथ छेडखानी कर रहा है । शिकायतकर्ता नें घर की सिक्योरटी के लिये एक कम्पनी को नीजी तौर पर रखा हुआ है । जो कम्पनी ग्लोबल सिक्योरटी वालो के फोन पर काल की तो वह कुछ समय के बाद आ गयें । जो आरोपी वहां से निकल कर भाग गया । तथा वह 25.02.2020 की रात को समय करीब 10.40 पी.एम पर एक अन्य व्यक्ति के साथ घर के बाहर कई चक्कर लगा कर गया और उसी रात को समय करीब 3.15 ए.एम. पर एक मोटर साईकल पर लाईट बन्द करके आया तथा शिकायतकर्ता नें घर का सामान चैक किया तो मेरे घर से एक मोबाईल फोन OPPO चोरी करके ले गया है। जिस बारे पुलिस चौकी सैक्टर 16 पचंकूला में शिकायत प्राप्त होनें पर आरोपी के खिलाफ धारा 457,380 भा0द0स0 थाना सैक्टर 14 पंचकुला में मामला दर्ज किया गया । तथा मामलें की आगमी जाँच पडताल क्राईम ब्रांच सैक्टर 19 पंचकूला के द्वारा अमल में लाते हुए कल दिनाक 03.05.2021 को गिरफ्तार करके पेश अदालत दो दिन का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया गया । जो दौरानें रिमाण्ड आरोपी उपरोक्त से चोरी किया गया मोबाईल बरामद किया गया । तथा आरोपी को आज दिनाक 05.05.2021 को माननीय अदालत में पेश करनें पर दो दिन को पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया गया । ताकि आरोपी से अन्य चोरी की वारदातो को खुलासा किया जा सकें ।
पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला : 05 मई 2021
ए.सी.पी.पंचकूला व क्राईम ब्रांच पंचकूला की टीम नें नशीले पदार्थो के तीन तस्करो को काबू करके 49.04 ग्राम हिरोईन, 4 किलो 590 ग्राम गान्जा बरामद किया गया । एक को तीन दिन रिमाण्ड पर अन्य आरोपियो को भेजा जेल ।
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि जिला पचंकूला पचंकूला में नशीले पदार्थो की सप्लाई करनें वालों पर कडी नजर रखी जा रही है जो कल दिनाक 04 मई 2021 को ए.सी.पी. पंचकूला श्क्रारी राजकुमार (HPS) व क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पचंकूला के इन्चार्ज निरिक्षक अमन सिह व उसकी टीम नें नशीला पदार्थ गान्जा की सप्लाई करनें वालें तीन आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियों की पहचान सुमित बैनिवाल उर्प पेटू पुत्र बलराज बैनीवाल वासी गाँव कालूवास भिवानी हाल किरायेदार सैक्टर 27 पंचकूला ,अभिमन्यु गर्ग उर्फ अभी पुत्र हरीश गर्ग वासी मेहर सिह वासी कालौनी त्रिपडी जिला पटियाला हाल किरायेदार सनसिटी सैक्टर 20 पंचकूला तथा अनिल कुमार उर्फ कालिया पुत्र तस्वीर सिंह वासी गाँव दगडौली जिला दादरी हाल किरायेदार सैक्टर 26 पंचकूला के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक कल दिनाक 04 मई 2021 को क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पंचकूला के इन्चार्ज अमन कुमार को मुखबर खास नें सूचना दी की । सुमित कुमार अपने दो साथी अभिमन्यु उर्फ अभी वा अनिल कुमार उर्फ कालिया के साथ मिलकर नशीले पदार्थो की सप्लाई करते है । जो आज यह तीनों स्कूटी पर सवार घग्गर नदी के किनारें बनी झोपडी के पास मौजुद है तभी सूचना पाकर ए.सी.पी राजकुमार कौशिक (HPS) व इन्चार्ज क्राईम ब्राचं सैक्टर 26 की टीम नें सूचना पाकर अपनी पुलिस पार्टी के साथ घग्गर नदी के पास पहुँचे तभी झोपडी के पास बैठे तीन लडके दिखाई दिए जो पुलिस पार्टी को देखकर सड़क की तरफ खडी अपनी स्कुटी की तरफ आने लगे, तभी पुलिस पार्टी नें तीनो नौजवान लडको को काबू करके पुछताछ की गई । जिन्होनें अपना नाम पहचान पहलें ने सुमित दुसरे नें अभिमन्यु तथा तीसरे नें अनिल कुमार उपरोक्त बताया । जिन पर शक की बुनाह कानूनी कार्यवाई करते हुए ए.सी.पी. पंचकूला नें पहले सुमित कुमार की तलाशी लेने पर उसके पहनी निक्कर की जेब से एक मौमी लिफाफा जिसमें हल्का भूरा रंग का ठोस वा पाउडर नूमा पदार्थ बरामद जिसको खोलकर सूँधकर चैक किया हिरोईन (नशीला पदार्थ) शिनाख्त हुआ जिसका इलैक्ट्रानिक कांटा से वजन 26 ग्राम 6 मिली ग्राम हुआ । तथा दूसरे लडके अभिमन्यु उपरोक्त की तलाशी लेने पर पहनी पैंट की जेब से एक मौमी लिफाफा जिसमें हल्का भूरा रंग का ठोस वा पाउडर नूमा पदार्थ हिरोईन (नशीला पदार्थ) मालूम हुआ । जिसका इलैक्ट्रानिक कांटा से वजन करने पर 10 ग्राम 26 मिली ग्राम हुआ । तथा तीसरे लडके अनिल कुमार की तलाशी लेने पर पहनी लोयर की जेब से एक मौमी लिफाफा जिसमें भूरा रंग का ठोस वा पाउडर नूमा पदार्थ अनुभव के आधार पर हिरोईन (नशीला पदार्थ) मालूम हुआ । जिसका इलैक्ट्रानिक कांटा से वजन 12 ग्राम 18 मिली ग्राम हुआ । तथा उपरोक्त व्यक्तियो के पास स्कूटी की डिगी चैक करवाने पर काले रंग का लिफाफा रखा हुआ मिला जिसे खोलकर चैक करने पर उसमें पत्तीनुमा पदार्थ हल्के हरे रंग का बरामद हुआ जिसको सूँधकर चैक करने पर अनुभव के आधार पर गांजा (नशीला पदार्थ) मालूम हुआ । जिसका इलैक्ट्रानिक कांटा से वजन करने पर 04 किलो 590 ग्राम हुआ । जो उपरोक्त तीनो आरोपियो के पास से नशीला पदार्थ गान्जा व हिरोईन पाया जानें पर धारा 21-61-85 एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत पुलिस थाना चण्डीमन्दिर में मामला दर्ज करके उपरोक्त आरोपियो से कुल 49.04 ग्राम हिरोईन व 4 किलो 590 ग्राम गान्जा बरामद करके तीनों आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । जो आरोपियो को आज अदालत में पेश किया गया । आरोपी सुमित बैनिवाल उर्फ पेटू को तीन दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया तथा अन्य दोनों आरोपियो को न्यायिक हिरासत भेजा गया ।
पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला : 05 मई 2021
BIG DAWA BAZAR के मालिक यश गर्ग समाजसेवा ने कोरोना वायरस सक्रमण से पुलिस कर्मियो के लिए हैण्ड सैनेटाईजर, फेश मास्क, फेश शील्ड तथा विटामिन दवाईया पुलिस उपायुक्त पंचकूला को प्रदान की ।
कोरोना महामारी को देश में फैलने से रोकने के लिए जहां सरकार द्वारा लॉक डाउन किया हुआ । वहीं इस महामारी से चल रही जंग में प्रशासन के साथ-साथ सरकारी एवं गैर सरकारी संगठनों के पदाधिकारी एक योद्धा के रूप में कार्य कर रहे हैं । ऐसे योद्धाओं का उत्साहवर्धन करना भी देश एवं समाजसेवा से कम नहीं है । इसी भावना के साथ BIG DAWA BAZAR के मालिक यश गर्ग द्वारा कोरोना योद्धाओं पुलिस कर्मचारियो के लिए फेसमास्क और सेनेटाइजर प्रदान किए गयें ।
कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है । लेकिन इस संक्रमण के समय भी पुलिसकर्मियों द्वारा लगातार अपनी सेवाएं दी जा रही है । इसी को ध्यान में रखते हुए समाजसेवी संस्था BIG DAWA BAZAR सैक्टर 16 पंचकूला के मालिक श्री यश गर्ग द्वारा पुलिसकर्मियों के लिए 150 हैण्डसैनेटाईजर, 100 मास्क, फेश शील्ड व इम्युनिटि के लिए दवाईया श्री मोहित हांडा (आई.पी.एस.) को प्रदान की गई । इस दौरान इस दौरान भलाई निरिक्षक नेहा चौहान व इन्चार्ज निरिक्षक कर्मबीर सिह क्राईम ब्रांच सैक्टर 19 पंचकूला मौजूद रहें ।
पुलिस उपायुक्त पंचकूला नें य़श गर्ग का धन्यवाद करते हुए कहा कि इन दवाईयो, हैण्ड सैनेटाईजर, व फेश शील्ड के प्रयोग से पुलिस कर्मी कोरोना के सक्रमण से सुरक्षित व स्वस्थ रहेंगें ।