मिलखा सिंह कोरोना पोसिटिव, होम इसोलेशन के बाद ‘फोर्टिस’ में दाखिल

फ्लाइंग सिख पदमश्री मिल्खा सिंह ने बताया कि उन्हें हल्का बुखार था, जिसके बाद उन्होंने एतियात के तौर पर अपना कोरोना टेस्ट करवाया, जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है। फिलहाल उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है। वह पूरी तरह से स्वस्थ हैं। बता दें मिल्खा सिंह ऐसे खिलाडिय़ों में से एक हैं, जोकि सालों से देश-दुनिया के खिलाडिय़ों के लिए प्ररेणा स्त्रोत बने हुए हैं। वक्त के साथ मिल्खा सिंह शरीरिक तौर पर जरूर कमजोर हुए हैं, लेकिन उनके मजबूत इरादे और हौसले आज भी वैसे ही जैसे 60 के दशक में थे। मिल्खा सिंह आज भी मौजूद खेल व्यवस्था पर अपनी बेबाक राय रखते हैं। उन्होंने बताया कि अब मैं कोरोना से भी जीतूंगा। मिल्खा सिंह ने 1958 के एशियाई खेलों में 200 व 400 मीटर में स्वर्ण पदक, 1958 के कॉमनवेल्थ खेलों में स्वर्ण पदक, 1962 के एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीता है। साल 1960 में जब मिल्खा ने पाकिस्तान प्रसिद्ध धावक अब्दुल बासित को पाकिस्तान में हराया तो जनरल अयूब खान ने उन्हें फ्लाइंग सिख का नाम दिया था। रोम ओलंपिक में मिल्खा सिंह चौथे स्थान पर रहे थे।

‘पुरनूर’ कोरल, चंडीगढ़ – 24 मई :

‘मिल्खा सिंह की हालत स्थिर’

मिल्खा सिंह के बेटे और टॉप गोल्फर जीव मिल्खा सिंह ने बताया कि एहतियात के तौर पर उन्हें मोहाली में फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया. 91 साल के मिल्खा सिंह को बीते बुधवार के दिन कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए थे. अस्पताल के सूत्रों ने कहा कि मिल्खा की हालत स्थिर है.

‘कुछ नहीं खा रहे थे मिल्खा’

जीव मिल्खा सिंह  ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है, वह कमजोरी महसूस कर रहे थे और कल से कुछ नहीं खा रहे थे, इसलिए हमें उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. हालांकि उनके पैरामीटर ठीक दिख रहे हैं, लेकिन हमने सोचा कि उन्हें भर्ती करना ही सुरक्षित होगा क्योंकि अस्पताल में वह सीनियर डॉक्टरों की निगरानी में रहेंगे.’

‘दुबई से भारत आए जीव मिल्खा सिंह’

जीव अपने पिता के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद शनिवार को दुबई से चंडीगढ़ पहुंचे. मिल्खा सिंह ने रिपोर्ट आने के बाद बताया था कि दो घरेलू सहायकों के वायरस से संक्रमित होने के बाद उनके परिवार ने जांच कराई उन्होंने कहा था, ‘बुधवार को सिर्फ  मैं पॉजिटिव आया जिससे मैं हैरान हूं.’ मिल्खा सिंह की पत्नी निर्मल कौर सहित परिवार के अन्य सदस्यों में कोई भी पॉजिटिव नहीं आया.

पंजाब सीएम ने की दुआ

पंजाब (Punjab) के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह (Captain Amarinder Singh) ने ट्वीट किया, ‘फ्लाइंग सिख मिल्खा सिंह के जल्द ठीक होने की कामना करता हूं जिन्हें कोविड-19 के इलाज के लिए मोहाली में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जल्दी सेहतमंद हो जाइए सर.’

फ्रूट मंडी एसोसिएशन का गठन, सुरेंद्र बजाज बने प्रधान

सतीश बंसल सिरसा:

कोरोना काल में जिला प्रशासन द्वारा कपास मंडी में शिफ्ट की गई फ्रूट मंडी में बिगड़ रही व्यवस्थाओं के मद्देनजर नई एसोसिएशन ‘फ्रूट मंडी एसोसिएशन’ का गठन किया गया है, जिसके तहत सुरेंद्र बजाज को एसोसिएशन का प्रधान नियुक्त किया गया है। इस संबंध में फ्रूट मंडी आढ़ती धर्मदास बजाज ने बताया कि कोरोना काल में मार्केट कमेटी ने फ्रूट मंडी को आज सब्जी मंडी में शिफ्ट किया लेकिन वहां सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर बिगड़ी व्यवस्थाओं के मद्देनजर रोषित आढ़तियों धर्मदास बजाज, गंगाराम बजाज, नत्थूराम, लवली, नीटा चुघ, अशोक लूथरा व राजू प्रेमी ने सख्त निर्णय लेते हुए फ्रूट मंडी एसोसिएशन का गठन किया। उक्त सदस्यों ने बताया कि मार्केट कमेटी ने एक दिन में 80 पास होल्डरों की मंडी में आने के लिए तय की थी लेकिन आज सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते हुए सैंकड़ों की संख्या में लोग फ्रूट व सब्जी खरीदने पहुंचे। इसके चलते अब सख्त निर्णय लेते हुए नई एसोसिएशन ‘फ्रूट मंडी एसोसिएशन’ का गठन किया गया है। एसोसिएशन सदस्यों ने एकजुटता के साथ कहा कि अब ये प्रयास होगा कि रानियां रोड स्थित सब्जी मंडी में ही फ्रूट मंडी लगाई जाए।

होम डिलीवरी आॅक्सीजन के लिये करें आॅनलाईन अप्लाई- उपायुक्त

पंचकूला, 18 मई- जिला रेडक्राॅस सोसायटी पंचकूला द्वारा कोविड-19 के रोगियों के लिये जिले में डोर-टू-डोर आॅक्सीजन की होम डिलीवरी की जा रही है। जिला को कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति आॅक्सीजन की होम डिलीवरी के लिये आॅनलाईन आवेदन कर सकता है।

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने जिलावासियों से अपील करते हुये कहा कि आॅक्सीजन की होम डिलीवरी के लिये कोई भी कोविड रोगी या  अन्य जरूरतमंद व्यक्ति और उनके परिवार का सदस्य पोर्टल  http://oxygenhry.in   पर ऑनलाइन आवेदन कर सकता है। पोर्टल पर रोगी के बारे में पूरी जानकारी देनी होगी ताकि सूचना मिलते ही शीघ्र ही घर पर आॅक्सीजन पंहुचाई जा सके।
उन्होंने बताया कि अब डोर-टू-डोर ऑक्सीजन सिलेंडर रिफिल की सुविधा की 9 मई से लगातार जिले में चल रही है। इसके शुरु होने से रोगियों को काफी हद तक लाभ मिल रहा है और गंभीर रोगियों को समय पर आॅक्सीजन मिलने से डाॅक्टरों द्वारा उनकी जान बचाई जा रही है। अब रोगियों को लंबी कतार में खड़े होने और इंतजार करने की आवश्यकता नहीं है।

पुलिस फाइलें, पंचकुला – 05 मई

पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला : 05 मई 2021

पुलिस हमेशा आपकी सुरक्षा के लिए तैयार है धुप हो या बारिश, दिन हो या रात, परन्तु इस कोरोना महामारी के सक्रमंण को फैलनें से रोकनें हेतु लॉकडाउन में पुलिस का सहयोग करें ।

                     कोरोना महामारी के चलें पचंकूला पुलिस नें आपकी सुरक्षा के लिए प्रबन्ध किए गयें है जो पंचकूला पुलिस नें 30 पुलिस नाकें लगाकर की जा सुरक्षा व निगरानी की जा रही है जो इस लाकडाऊन के उदेश्य को पुरा करनें के लिए पुलिस नें लाकडाऊन की पालना पुर्ण रुप से करनें के लिए सुरक्षा व निगरानी के लिए जिला पंचकूला में 30 पुलिस नाकें लगाए है जो नाकें आन्तिरक जिला व जिला के बार्डर पर लगायें गये है । इन नाकों के द्वारा पुलिस निगरानी  व चैकिंग कर रही है । ताकि इस लाकडाऊन का उदेश्य पुरा हो सकें । महामारी के सक्रमँण बढते सक्रंमण पर रोक लगाई जा सकें ।

पंचकूला पुलिस नें आपसे सहयोग की माँग करते हुए कहा कि अनावश्यक घर से बाहर ना निकलें इसके साथ साथ पुलिस उन पर भी सख्त कार्यवाई कर रही है जो व्यकित कोविड-19 के नियमों को अपनानें बारे लापरवाही कर रहें है । पुलिस की इतनी सख्ती के दौरान इस लाक़डाउन के दौरान 6 मामलें दर्ज करके 6 व्यकितयो को गिरफ्तार किया जा चुका है इसके साथ साथ पुलिस बिना मास्क के चलनें वालें लापरवाह व्यकितो के खिलाफ भी कार्यवाई करते हुए चालान किए जा रही है जो बीते दिन 147 लोगो के चालान किए गयें जो अब तक पुलिस नें 27025 लोगो के चालान किए जा चुके है ।

-अधिकारियों के द्वारा भी लॉकडाउन को पुर्ण रुप से लागू करनें हेतु की जा रही है चैकिंग :- इस कोरोना महामारी के दौरान जिला में लगे लॉकडाउन को पुर्णता से लागू करनें हेतु उपायुक्त पचंकूला श्री मुकेश कुमार आहुजा (आई.ए.एस ) व पुलिस उपायुक्त श्री मोहित हांडा (आई.पी.एस) पंचकूला के द्वारा के नियमित रुप से पंचकूला क्षेत्र व मार्किटो का समय समय पर जायजा लिया जा रहा । ताकि लॉकडाउन की पालना पुर्णता से लागू हो सकें व कोरोना महामारी के बढते सक्रंमण पर काबू पाया जा सकें ।  इसके साथ ही प्रंबधक थाना अपनें अपनें अधिकार क्षेत्र में अपनें क्षेत्र का लॉकडाउन के सम्बन्ध में निरिक्षण किया जा रहा है ताकि कोरोना महामारी के दौरान लॉकडाउन को पुर्णता से लागू करके कोविड-19 के सक्रमण को बढनें से रोका जा सकें । व कोई कोई किसी प्रकार की लापरवाही करता है या शरारत करता है तो उसके खिलाफ कडी कार्यवाई की जाती है ।

-पंचकूला पुलिस लॉकडाउन के दौरान उल्लघना करनें पर डिजास्टर मैनेजमैन्ट एक्ट 2005 व धारा 188 के तहत 19 मामलें दर्ज करके 18 आरोपियो को किया गिरफ्तार :- कोरोना महामारी के दौरान जिला पंचकूला में धारा 144 व जिला प्रशासन के आदेशो की उल्लंघना  डिजास्टर मैनेजमैन्ट एक्ट 2005 की उल्लघना करनें वालों के खिलाफ माह मार्च 2021 से लेकर अबत तक 19 मामलें दर्ज करके 18 लोगो को गिरफ्तार किया जा चुका है इसके अलावा पंचकूला पुलिस नें उन लोगो पर भी निगरानी की जा रही है जिनको घरो में आईसोलेट किया गया । अगर कोई आईसोलेशन की अवधि के दौरान घर से बाहर निकता या कोविड-19 के आदेशो की उंल्लघना करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाई अमल में लाई जायेगी । पंचकूला पुलिस नें आप लोगो से अपील कर रही है कि इस लॉकडाउन के नियमों की पालन करें व घरो से अनावश्यक तौर पर घर से बाहर ना निकलें ।

पुलिस वैलफेयर इन्सपैक्टर नेहा चौहान के द्वारा पुलिस कर्मचारियो को सक्रमण से बचनें के मास्क , हैण्डसैनेटाईजर, आर्युवैदिक काढा तथा गिलोये टेबलेट बांट रही है :- कोरोना महामारी से बचनें के लिए पुलिस निरिक्षक वैलफेयर नेहा चौहान नें अपनें जिला में तैनात नाकों पर व अन्य जगहो पर तैनात पुलिस कर्मियो को इस महामारी के सक्रंमण से बचनें किलए हैण्डसैन्टाईजर व मास्क था इस इम्युनिटि सिस्टम को बनाए रखनें के लिए आयुष विभाग पंचकूला के द्वारा दी गई गिलोए  व आर्युवैदिक काढा किट भी बांटी जा रही है ताकि पुलिस कर्मी इस महामारी के सक्रमंण से बचकर अपना  कर्तव्य निभाते हुए आप लोगो की सुरक्षा कर सकें ।

पुलिस नें अवैध शराब की तस्करी करनें के खिलाफ निगरानी की जा रही है  :-  पंचकूला क्षेत्र में लगें लॉकडाउन के दौरान शराब की तशकरी करनें वालें पर कडी निगरानी की जा रही है अगर कोई व्यकित इस प्रकार शराब की अवैध रुप से तस्करी करता पाया जाता है तो उसके खिलाफ एक्साईज एक्ट के साथ साथ डिजास्टर मैनेजमैन्ट एक्ट 2005 व धारा 188 के तहत की जायेगी कार्यवाही ।

पंचकूला पुलिस नें कोविड-19 के सम्बन्ध में धारा 144, लॉकडाउन के दौरान लापरवाही करनें वालों के खिलाप कडी रुख अपनाया हुआ है । अगर कोई कोई किसी प्रकार की उल्लघना करता पाया गया तो उसके खिलाफ कडी कार्यवाई की जायेगी । इस कोरोना काल में  घर पर रहें सुरक्षित रहें ।

ए.सी.पी. पंचकूला श्री विजय कुमार नैहरा ( HPS) नाकां चैकिंग व दिशा निर्देश देते हुए :-

वैलफेयर निरिक्षक नेहा चौहान पुलिस कर्मचारियो को मास्क, सैनेटाईजर, गिलोये टेबलेट, आर्युवैदिक काढा बाटंते हुए :-

पुलिस थाना रायपुरानी के एस.एच.ओ. द्वारा अपनें अधिकार क्षेत्र में समय समय पर अधिन क्षेत्र व मार्किट का जायजा लिया जा रहा है तथा ग्रामीँण लोगो को इस कोरोना महामारी सक्रमण के बारे में जागरुक किया जा रहा है

पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला : 05 मई 2021

वैळफेयर इन्सपैक्टर नेहा चौहान नें पुलिस कर्मियो को कोरोना के बजाव हेतु बाटें मास्क, सैनेटाजर, व इम्युनिट दवाईया ।

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पंचकूला पुलिस वैळफेयर इन्सपैक्टर नेहा चौहान नें पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा ( IPS) के द्वारा दिये गये निर्देशो के अनुसार कार्य करते हुए सभी पुलिस कर्मियो को समय समय पर कोरोना महामारी के सक्रमंण से बचाव हेतु हैण्ड सैनेटाईजर, मास्क ,गिलोय आर्युवैदिक काढा पंचकूला में तैनात सभी कर्मीयो को प्रदान किया जा रहा है । ताकि पुलिस कर्मी अपने कर्तव्य के दौरान अपना बचाव कर सकें । इस पर पुलिस उपायुक्त पंचकूला नें कहा कि इस कोरोना काल के दौरान अपनी डयुटी के साथ साथ अपना कोरोना के नियमों की पालना करते हुए अपना ध्यान भी रखे । इसके साथ ही कहा कि अपने हाथो के बार बार साफ रखे या हैण्ड सैनेटाईज करें । व बाहर डयुटी करते समय अपनें हाथो को मुँह पर ना लगायें । व समय पर खाना व वैळफेयर इन्सपैक्टर के द्वारा दी गई इम्युनिटि की दवाईया का प्रयोग करें

इसके अलावा पुलिस जिला पंचकूला में वैलफेयर इन्सपैक्टर नेहा चौहान के द्वारा समय समय पर पुलिस कर्मियो को कोविड-19 की वैक्सीनेशन भी लगवाई जा रही है । इसके साथ ही कोविड-19 की डयुटी के लिए पुलिस कर्मीयो को कोरोना सक्रमंण के बजाव हेतु मास्क शील्ड भी दी गई है ताकि इस कोरोना काल में डयुटी करनें वालें कर्मीयो को बचाव हो सकें ।

पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला : 05 मई 2021

क्राईम ब्रांच पंचकूला नें चोरी की वारदात को अन्जाम देनें वालें आरोपी से मोबाईल बरामद करके आरोपी को लिया रिमाण्ड पर ।

                      पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए कि क्राईम ब्रांच सैक्टर 19 पचंकूला के इन्चार्ज निरिक्षक कर्मबीर सिह व उसकी टीम नें घर से एक मोबाईल फोन चोरी करनें के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान रवि पुत्र सुरेश कुमार वासी महादेव कालौनी रामपुर सियुडी पिन्जौर पंचकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक मनोज कुमार गर्ग पुत्र श्री कृष्ण चन्द गर्ग वासी सैक्टर-17 पंचकुला नें शिकायत दर्ज करवाई कि दिनाक 26.02.2020 को अपनें परिवार सहित घर पर सोया हुआ था । जो रात को 5.15 ए.एंम के आस पास अपनें घर की लोबी में देखा कि कुछ आवाज सुनाई दे रही थी । जो शिकायतकर्ता ने अपनें बेटे के मोबाईल से अपनें घर में लगे सिक्युरिटी कैमरा को देखा तो वह आरोपी घर की रसोई में घुसा हुआ है CCTV कैमरा के साथ छेडखानी कर रहा है । शिकायतकर्ता नें घर की सिक्योरटी के लिये एक कम्पनी को नीजी तौर पर रखा हुआ है । जो कम्पनी ग्लोबल सिक्योरटी वालो के फोन पर काल की तो वह कुछ समय के बाद आ गयें । जो आरोपी वहां से निकल कर भाग गया । तथा वह 25.02.2020 की रात को समय करीब 10.40 पी.एम पर एक अन्य व्यक्ति के साथ घर के बाहर कई चक्कर लगा कर गया और उसी रात को समय करीब 3.15 ए.एम. पर एक मोटर साईकल पर लाईट बन्द करके आया तथा शिकायतकर्ता नें घर का सामान चैक किया तो मेरे घर से एक मोबाईल फोन OPPO चोरी करके ले गया है। जिस बारे पुलिस चौकी सैक्टर 16 पचंकूला में शिकायत प्राप्त होनें पर आरोपी के खिलाफ धारा 457,380 भा0द0स0 थाना सैक्टर 14 पंचकुला में मामला दर्ज किया गया । तथा मामलें की आगमी जाँच पडताल क्राईम ब्रांच सैक्टर 19 पंचकूला के द्वारा अमल में लाते हुए कल दिनाक 03.05.2021 को गिरफ्तार करके पेश अदालत दो दिन का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया गया । जो दौरानें रिमाण्ड आरोपी उपरोक्त से चोरी किया गया मोबाईल बरामद किया गया । तथा आरोपी को आज दिनाक 05.05.2021 को माननीय अदालत में पेश करनें पर दो दिन को पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया गया । ताकि आरोपी से अन्य चोरी की वारदातो को खुलासा किया जा सकें ।

पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला : 05 मई 2021

ए.सी.पी.पंचकूला व क्राईम ब्रांच पंचकूला की टीम नें नशीले पदार्थो के तीन तस्करो को काबू करके 49.04 ग्राम हिरोईन, 4 किलो 590 ग्राम गान्जा बरामद किया गया । एक को तीन दिन रिमाण्ड पर अन्य आरोपियो को भेजा जेल ।

                      पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि जिला पचंकूला पचंकूला में नशीले पदार्थो की सप्लाई करनें वालों पर कडी नजर रखी जा रही है जो कल दिनाक 04 मई 2021 को ए.सी.पी. पंचकूला श्क्रारी राजकुमार (HPS) व क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पचंकूला के इन्चार्ज निरिक्षक अमन सिह व उसकी टीम नें नशीला पदार्थ गान्जा की सप्लाई करनें वालें तीन आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियों की पहचान सुमित बैनिवाल उर्प पेटू पुत्र बलराज बैनीवाल वासी गाँव कालूवास भिवानी हाल किरायेदार सैक्टर 27 पंचकूला ,अभिमन्यु गर्ग उर्फ अभी पुत्र हरीश गर्ग वासी मेहर सिह वासी कालौनी त्रिपडी जिला पटियाला हाल किरायेदार सनसिटी सैक्टर 20 पंचकूला तथा अनिल कुमार उर्फ कालिया पुत्र तस्वीर सिंह वासी गाँव दगडौली जिला दादरी हाल किरायेदार सैक्टर 26 पंचकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक कल दिनाक 04 मई 2021 को क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पंचकूला के इन्चार्ज अमन कुमार को मुखबर खास नें सूचना दी की । सुमित कुमार अपने दो साथी अभिमन्यु उर्फ अभी वा अनिल कुमार उर्फ कालिया के साथ मिलकर नशीले पदार्थो की सप्लाई करते है । जो आज यह तीनों स्कूटी पर सवार घग्गर नदी के किनारें बनी झोपडी के पास मौजुद है तभी सूचना पाकर ए.सी.पी राजकुमार कौशिक (HPS) व इन्चार्ज क्राईम ब्राचं सैक्टर 26 की टीम नें सूचना पाकर अपनी पुलिस पार्टी के साथ घग्गर नदी के पास पहुँचे तभी झोपडी के पास बैठे तीन लडके दिखाई दिए जो पुलिस पार्टी को देखकर सड़क की तरफ खडी अपनी स्कुटी की तरफ आने लगे, तभी पुलिस पार्टी नें तीनो नौजवान लडको को काबू करके पुछताछ की गई । जिन्होनें अपना नाम पहचान पहलें ने सुमित दुसरे नें अभिमन्यु तथा तीसरे नें अनिल कुमार  उपरोक्त बताया । जिन पर शक की बुनाह कानूनी कार्यवाई करते हुए ए.सी.पी. पंचकूला नें पहले सुमित कुमार की तलाशी लेने पर उसके पहनी निक्कर की जेब से एक मौमी लिफाफा जिसमें हल्का भूरा रंग का ठोस वा पाउडर नूमा पदार्थ बरामद जिसको खोलकर सूँधकर चैक किया हिरोईन (नशीला पदार्थ) शिनाख्त हुआ जिसका इलैक्ट्रानिक कांटा से वजन 26 ग्राम 6 मिली ग्राम हुआ । तथा  दूसरे लडके अभिमन्यु उपरोक्त की तलाशी लेने पर पहनी पैंट की जेब से एक मौमी लिफाफा जिसमें हल्का भूरा रंग का ठोस वा पाउडर नूमा पदार्थ हिरोईन (नशीला पदार्थ) मालूम हुआ । जिसका इलैक्ट्रानिक कांटा से वजन करने पर 10 ग्राम 26 मिली ग्राम हुआ । तथा तीसरे लडके अनिल कुमार की तलाशी लेने पर पहनी लोयर की जेब से एक मौमी लिफाफा जिसमें भूरा रंग का ठोस वा पाउडर नूमा पदार्थ अनुभव के आधार पर हिरोईन (नशीला पदार्थ) मालूम हुआ । जिसका इलैक्ट्रानिक कांटा से वजन 12 ग्राम 18 मिली ग्राम हुआ । तथा उपरोक्त व्यक्तियो के पास स्कूटी की डिगी चैक करवाने पर काले रंग का लिफाफा रखा हुआ मिला जिसे खोलकर चैक करने पर उसमें पत्तीनुमा पदार्थ हल्के हरे रंग का बरामद हुआ जिसको सूँधकर चैक करने पर अनुभव के आधार पर गांजा (नशीला पदार्थ) मालूम हुआ । जिसका इलैक्ट्रानिक कांटा से वजन करने पर 04 किलो 590 ग्राम हुआ । जो उपरोक्त तीनो आरोपियो के पास से नशीला पदार्थ गान्जा व हिरोईन पाया जानें पर धारा 21-61-85 एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत पुलिस थाना चण्डीमन्दिर में मामला दर्ज करके उपरोक्त आरोपियो से कुल 49.04 ग्राम हिरोईन व 4 किलो 590 ग्राम गान्जा बरामद करके तीनों आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । जो आरोपियो को आज अदालत में पेश किया गया । आरोपी सुमित बैनिवाल उर्फ पेटू को तीन दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया तथा अन्य दोनों आरोपियो को न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला : 05 मई 2021

BIG DAWA BAZAR के मालिक यश गर्ग समाजसेवा ने कोरोना वायरस सक्रमण से पुलिस कर्मियो के लिए हैण्ड सैनेटाईजर, फेश मास्क, फेश शील्ड तथा विटामिन दवाईया  पुलिस उपायुक्त पंचकूला को प्रदान की ।

कोरोना महामारी को देश में फैलने से रोकने के लिए जहां सरकार द्वारा लॉक डाउन किया हुआ । वहीं इस महामारी से चल रही जंग में प्रशासन के साथ-साथ सरकारी एवं गैर सरकारी संगठनों के पदाधिकारी एक योद्धा के रूप में कार्य कर रहे हैं । ऐसे योद्धाओं का उत्साहवर्धन करना भी देश एवं समाजसेवा से कम नहीं है । इसी भावना के साथ BIG DAWA BAZAR के मालिक यश गर्ग द्वारा कोरोना योद्धाओं पुलिस कर्मचारियो के लिए फेसमास्क और सेनेटाइजर प्रदान किए गयें ।

कोरोना  का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है । लेकिन इस संक्रमण के समय भी पुलिसकर्मियों द्वारा लगातार अपनी सेवाएं दी जा रही है । इसी को ध्यान में रखते हुए समाजसेवी संस्था BIG DAWA BAZAR सैक्टर 16 पंचकूला के मालिक श्री यश गर्ग द्वारा पुलिसकर्मियों के लिए 150 हैण्डसैनेटाईजर, 100 मास्क, फेश शील्ड व इम्युनिटि के लिए दवाईया श्री मोहित हांडा (आई.पी.एस.) को प्रदान की गई  । इस दौरान इस दौरान भलाई निरिक्षक नेहा चौहान व इन्चार्ज निरिक्षक कर्मबीर सिह क्राईम ब्रांच सैक्टर 19 पंचकूला मौजूद रहें ।

पुलिस उपायुक्त पंचकूला नें य़श गर्ग का धन्यवाद करते हुए कहा कि इन दवाईयो, हैण्ड सैनेटाईजर, व फेश शील्ड के प्रयोग से पुलिस कर्मी कोरोना के सक्रमण से सुरक्षित व स्वस्थ रहेंगें ।

देश ऑक्सिजन के लिए त्राहि त्राहि कर रहा है, और हरियाणा सरकार अपने बंद पड़े ऑक्सिजन सनयन्त्रों के प्रति उदासीन है: राकेश अग्रवाल

‘पुरनूर’ कोरल, पंचकुला:

विकास मंच, पंचकुला के राकेश अग्रवाल ने पंचकुला स्वास्थ्य सेवाओं की पोल पट्टी खोलते हुए सरकारी हस्पतालों में बंद पड़े जीवन दायिनी ऑक्सिजन [प्लांट्स की बात कही है। यदि पंचकुला में सरकारी हस्पताल का यह हाल है तो पूरे हरियाणा में कितनी भयावह स्थिति होगी। अग्रवाल ने सरकारी असले की संवेदन्हींता पर भी प्रश्न उठाए हैं। उन्होने कहा कि देश ऑक्सिजन के लिए त्राहि त्राहि कर रहा है, अमूल्य जीवन पल प्रतिफल समाप्त हो रहे हैं और हरियाणा सरकार अपने बंद पड़े ऑक्सिजन सनयन्त्रों के प्रति उदासीन है।

पंचकूला के हस्पताल में आक्सीजन प्लान्ट बना पड़ा है। अगर चल ही नहीं रहा तो किस काम का। कब चलेगा। या कब चलवाएंगे।रात को नींद भी कैसे आ सकती है हस्पतालों में जिस तरह से मरीजों की भीड़ देख कर और सड़कों पर एम्बुलेंसों में लाशें जाती हुई देख कर।राज्य देश का मंजर देखते हुए क्यों नहीं अभी तक चलवाया गया?

लोग Oxygen खाली बैड मांग रहे।

टाइलों पर, वैलकम गेटों पर और सुन्दरता के नाम पर पैसा जाया करने की बजाय यह प्लान्ट चलवाने और ऐसा प्लान्ट जरूरत को देखते लगवा कर और स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ाने पर ध्यान दे कर लोगों को बचाने का समय है।

पंचकुला के तीन सैक्टर कन्टेनमेंट जोन घोषित

पंचकूला 27 अप्रैल:

      उपायुक्त  मुकुल कुमार ने आदेश जारी कर पंचकूला के सेक्टर-15 मकान नंबर 67 से मकान नंबर 2303, सैक्टर-16 में  मकान नंबर  133 से मकान  नंबर  1035 तक, सेक्टर-21 मकान नंबर 8  से 2706 मकान  नंबर  तक और आईटीबीपी भानु के ट्रेनिंग कैंप में कोरोना पोजिटिव पाए जाने पर तुरंत प्रभाव से संज्ञान लेते हुए इन क्षेत्र को मैक्रो कन्टेनमेंट जोन घोषित किया है। उन्होंने बताया कि इन एरिया में लोगों के इकठ्ठा होने, लोगो के आने जाने पर  प्रतिबंध रहेगा।  इन एरिया में मार्किट, शाप्स, धार्मिक स्थान भी बंद रहेंगे।  विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोना को  महामारी घोषित किया भारत सरकार  और  गृह मंत्रालय व एमएचए और हरियाणा सरकार की  की गाईडलाईन दो गज की दूरी मास्क जरूरी सभी को इसकी पालना करनी  चाहिए।  

भारतीय दंड संहिता की धारा 188

महामारी रोग अधिनियम, 1897 की धारा 3, अधिनियम के तहत किये गए किसी भी विनियमन या आदेश की अवज्ञा करने के लिये दंड का प्रावधान करती है। यह दंड भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के तहत दिया जाता है, जो कि लोकसेवक द्वारा जारी आदेश का उल्लंघन करने से संबंधित है। 

IPC की धारा 188 के अनुसार, जो कोई भी किसी लोक सेवक द्वारा प्रख्यापित किसी आदेश, जिसे प्रख्यापित करने के लिये लोक सेवक विधिपूर्वक सशक्त है और जिसमें कोई कार्य करने से बचे रहने के लिये या अपने कब्ज़े या प्रबंधाधीन किसी संपत्ति के बारे में कोई विशेष व्यवस्था करने के लिये निर्दिष्ट किया गया है, की अवज्ञा करेगा तो;

यदि इस प्रकार की अवज्ञा-विधिपूर्वक नियुक्त व्यक्तियों को बाधा, क्षोभ या क्षति की जोखिम कारित करे या कारित करने की प्रवॄत्ति रखती हो, तो उसे किसी एक निश्चित अवधि के लिये कारावास की सजा दी जाएगी जिसे एक मास तक बढ़ाया जा सकता है अथवा 200 रुपए तक के आर्थिक दंड अथवा दोनों से दंडित किया जाएगा; और यदि इस प्रकार की अवज्ञा मानव जीवन, स्वास्थ्य या सुरक्षा को संकट उत्पन्न करे, या उत्पन्न करने की प्रवॄत्ति रखती हो, या उपद्रव अथवा दंगा कारित करती हो, या कारित करने की प्रवॄत्ति रखती हो, तो उसे किसी एक निश्चित अवधि के लिये कारावास की सजा दी जाएगी जिसे 6 मास तक बढ़ाया जा सकता है, अथवा 1000 रुपए तक के आर्थिक दंड अथवा दोनों से दंडित किया जाएगा।

ध्यातव्य है कि यह आवश्यक नहीं है कि अपराधी का आशय क्षति उत्पन्न करने का ही हो या उसके ध्यान में यह हो कि उसकी अवज्ञा करने से क्षति होना संभाव्य है। 

जारी आदेशानुसार मैक्रोकंटेनमेंट जोन में नगर निगम आयुक्त सेनीटाईज करने के अलावा ठोस कचरा प्रंबधन का निस्पादन करेंगें। इसके अलावा पुलिस उपायुक्त को पर्याप्त संख्या में पुलिस कर्मचारियों की तैनाती सुनिश्चित करेंगें। पर्याप्त संख्या में हेल्थ विभाग के डॉक्टरों की टीम, पेरामेडिकल स्टाफ डोर तो डोर स्क्रीनिंग और इन एरिया में मरीजों की मॉनिटरिंग का काम करेगी और जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक आवश्यक सेवाओं की पूर्ति तथा कार्यकारी अभियंता बिजली निगम बिजली सप्लाई तथा कार्यकारी अभियंता शहरी विकास प्राधिकरण एवं कार्यकारी अभियंता जनस्वास्थ्य विभाग को पेयजल सप्लाई व कार्यकारी अभियंता उतर हरियाणा बिजली निगम को बिजली सप्लाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।  जारी आदेशों के अर्तगर्त कमीशनर नगर निगम पचंकूला, पुलिस उपायुकत पंचकूला, संबंधित एसडीएम, सभी एसएचओ, ईओ, एमसी कालका और डयूटी मजिस्ट्रेट -एवं-इंसिडेंट कमांडर इन निर्देशों को कडाई से लागू करेगें । इन आदेशों का उल्लंघन करने वाले व्यक्ति के विरुद्ध राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 की धारा 51 से 60 के प्रावधानों व आईपीसी की धारा 188 और लागू अन्य कानूनी प्रावधानो के अनुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी। 

निताशा ने तलवाड़ा में चलाया जागरूकता अभियान

  • निताशा ने तलवाड़ा में चलाया जागरूकता अभियान
  • कोरोना के खिलाफ जंग में जन-जन से सहयोग की अपील

सतीश बंसल ऐलनाबाद:

कोरोना की इस महामारी में अपने घर में रहकर आजीविका चलाने के लिए स्वयं सहायता समूह कारगर हैं। इसी संदर्भ में ऐलनाबाद के गांव तलवाड़ा में जाकर भारतीय नारी शक्ति मंच की संस्थापक निताशा राकेश सिहाग ने महिला चौपाल कार्यक्रम के तहत माताओं-बहनों को जागरूक किया। साथ ही कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन लगाने के लिए प्रेरित किया।

निताशा ने यहां बताया कि कोरोना काल में जब मेट्रो सिटी में बड़े-बड़े उद्योग धंधे ठप हो गए हैं तब भी स्वयं सहायता समूह के माध्यम से जहां रोजगार के अवसर खुले हैं, वहीं हमारी रोजमर्रा की जरूरतों को पूरी करने का भी माध्यम ये समूह बने हैं। आह्वान किया कि अधिक से अधिक महिलाओं को इन समूहों के लिए आगे आना चाहिए। सिहाग ने महिलाओं को भरोसा दिलाया कि वह हर कदम पर उनके साथ खड़ी हैं और जहां भी दिक्कत आएगी तो वह सरकारी स्तर पर उनकी हर संभव मदद करेंगी। उन्होंने कोरोना के खिलाफ जंग में भी सभी से एकजुट होकर समाज के हर जरूरतमंद की सहयोग करने का आह्वान किया। कहा कि जागरूकता में ही बचाव है इसलिए कोरोना को फैलने से रोकने में स्वयं जागरूक होकर और दूसरों को भी प्रेरित करके सभी अपना योगदान दें। इस मौके पर बलविंदर कौर, मनप्रीत कौर, जसविंदर कौर कुलविंदर कौर, जसकौर आदि मौजूद थे। 

इन्दिरा नहर में पंजाब की ओर से बढ़ रहे प्रदूषण से राष्ट्रपति को कराया अवगत

पंजाब सरकारें पानी को लेकर शुरू ही से मनमानी करने वाली रहीं हैं। चाहे इन्दिरा नहर हो या फिर सतलुज यमुना लिंक नहर पंजाब का दूसरे राज्यों के प्रति रवैया भेदभाव पूर्ण रहा है। दो राष्ट्रों के बीच ही जल संधियों की आड़ में पंजाब किसी भी दूसरे राज्यों से अपने जल संसाधनों को नहीं बाटता। लाखों करोड़ों रोपयों की लागत से बन रही सतलुज यामना नहर को न केवल पात दिया गया अपितु भूमि के आबंटन को भी रद्द कर दिया गया। पाकिस्तान को हरियाणा और राजस्थान के हिस्से का पानी देने में कभी भी पंजाब ने कोताही नहीं बरती।

‘पुरनूर’ कोरल, चंडीगढ़/सूरतगढ़:

‘इंदिरा गाँधी नहर’ भारत की महत्त्वपूर्ण सिंचाई परियोजना ( Irrigation project) है। यह भारत ही नहीं अपितु विश्व की सबसे लम्बी नहर है, जिसने राजस्थान में ‘हरित क्रांति’ ( Green revolution) ला दी है। राजस्थान ए कई जिलों के लिए जीवनदायिनी बनी यह नहर येन केन प्रकारेण पूरी तो हुई लेकिन पंजाब की ओर से समय असमय लागू जलबंदियाँ इसे प्रभावित करती ही रहतीं हैं। पंजाब की द्वेष भरी नीतियाँ इस नहर में पंजाब के सीवरेज का मैला पानी और औद्योगिक अपशिष्ट विसर्जित करते रहता है। जिससे विश्व की सबसे बड़ी सिंचाई योजना निरर्थक हो जाती है, यही नहीं इसी पानी से मरुभूमि में रहने वाले लाखों लोगों की प्यास भी बुझती है।

पंजाब के इसी विद्वेषपूर्ण रवैये और कुकृत्यों को संगयान में लेते हुए राजस्थान के ‘सूरतगढ़ निवासी वरिष्ठ पत्रकार करणी दान सिंह राजपूत’ ने देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को पत्र के माध्यम से के जल स्रोतों की चिंताजनक स्थिति से अवगत करवाया ।

इंदिरा गांधी नहर में पंजाब की फैक्ट्रियों के दूषित पानी से होने वाले प्रदूषण को लेकर जल शक्ति मंत्रालय में गुरुवार को अहम बैठक हुई है. इस दौरान केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही नहरों में डाले जाने वाले सीवरेज और फैक्ट्रियों के वेस्ट को बंद करने की योजना पर काम शुरू करेंगे। जिसके लिए राजस्थान और पंजाब की राज्य सरकारों के साथ केंद्र सरकार टास्क फोर्स बनाएगी। आज इस बात को भी 2 वर्ष बीत चुके हैं, लें वही ढाक के तीन पात।

करणी दान सिंह राजपूत ने अपने पत्र मैं लिखा है कि पंजाब द्वारा राजस्थान की नहरों में सीवरेज और कारखानों का पानी छोड़ा जाता है जिसकी वजह से एक ओर जहां मनुष्यों और पशुओं का जीवन रोगग्रस्त हो रहा है वहीं राज्य की कृषि भूमि का भी नुकसान हो रहा है ।


राजपूत में मांग की इस संदर्भ में पंजाब और राजस्थान के राज्यपालों और मुख्यमंत्रियों और श्रीगंगानगर हनुमानगढ़ और बीकानेर के जिला आयुक्तों से रिपोर्ट मांगी जाए और जल्द से जल्द उचित कार्यवाही कर पर्यावरण को नष्ट होने से बचाया जाए।

नवरात्रि व्रत स्पैशल डाइट चार्ट, वजन पर रहेगा कंट्रोल

हेमन्त किगंर पचकुला :

                     नवरात्रि स्पेशल डाइट : अगर आप वजन कम करने के बारे में सोच रहे हैं तो नवरात्रे के नौ दिन आप सफल कोशिश जरूर कर सकते हैं। इन दिनों पूजा और व्रत करके देवी मां को खुश करने के साथ-साथ आप अपना वजन भी कम कर सकते हैं। इस समय आप 3 से 4 किलो तक वजन कम कर सकते हैं। लोग अक्सर व्रत में ज्यादा कैलोरी वाला, तला, भूना खाना खा लेते हैं जिससे वजन बढ़ने लगता है। अगर आप थोड़ी सूझ-बूझ के साथ डाइट चार्ट (Diet Chart) को फॉलो करेंगे तो व्रत के दौरान सेहत भी अच्छी रहेगी और वजन भी कम होना शुरु हो जाएगा।

नवरात्रि में ऐसे करें वजन कम

व्रत में कम घी में बने आहार, फल और सेंधा नमक वजन कम करने में मददगार हैं। प्रोटीन और कार्बोहाइड्रेट के साथ फाइबर युक्त आहार खाने से मोटापा जल्दी कम होने लगता है। इसके अलावा नौ दिन स्पैशल डाइट प्लान (Special Diet Plan) फॉलो करने से बहुत फायदा मिलेगा

नवरात्रि के पहले दिन डाइट प्लान

पहले दिन ब्रेकफास्ट में कूट्टू के आटे से बना 1 मीडियम चिल्ला, दूध और एक सेब खाएं। लंच में एक सेब के साथ खीरा, शक्करकंदी और भूना हुआ पनीर खाएं और डिनर में एक कटोरी सवां चावल, दही और कद्दू की सब्जी का सेवन करें।

नवरात्रि के दूसरे दिन डाइट चार्ट

दूसरे दिन नाश्ते में 500 ग्राम फ्रूट सलाद, 30 ग्राम अखरोट और बादाम खाएं। लंच में सवां चावल का पुलाव, दही और खीरे का सलाद खाएं। डिनर में कुट्टू के आटे की रोटी, 100 ग्राम उबले आलू की सब्जी, एक कप दही और 1 सेब का सेवन करें।

नवरात्रि के तीसरे दिन डाइट चार्ट

तीसरे दिन सुबह केले के साथ उबले आलू की चाट और एक फल खाएं। लंच में  साबूदाना खिचड़ी के साथ दही और खीरे का सलाद खाएं। डिनर में सिघांड़े के आटे की रोटी, पनीर चाट और एक कटोरी पपीता खाएं।

नवरात्रि के चौथे दिन डाइट चार्ट

चौथे दिन ब्रेकफास्ट में 30 ग्राम भीगे बादाम, एक कप दही और 1 कटोरी फ्रूट चाट खाएं। लंच में पनीर की सब्जी के साथ, सिंघाड़े के आटे की दो रोटियां और दही का सेवन करें। डिनर में सवां चावल का पुलाव,दही और कद्दू की सब्जी खाएं।

नवरात्रि के पांचवे दिन डाइट प्लान

पांचवे दिन ब्रेकफास्ट में 1 कटोरी फ्रूट चाट के साथ 100 ग्राम पनीर, 5 भीगे बादाम और अखरोट खाएं। लंच में आलू की सब्जी के साथ 2 कुट्टू के आटे की रोटी और 1 कप दही खाएं। डिनर में सिंघाड़े की रोटी के साथ कद्दू की सब्जी, दही और एक सेब का सेवन करें।

नवरात्रि के छठे दिन डाइट चार्ट

छठे दिन ब्रेकफास्ट में सवां के चावल की इड़ली, 1 कटोरी पपीता और दूध का सेवन करें। लंच में कद्दू की सब्जी के साथ कुट्टू के आटे की रोटी और दही खाएं और डिनर में पनीर टमाटर की सब्जी, एक प्लेट सलाद के साथ रोस्टेड आलू खाएं।

नवरात्रि के सांतवे दिन डाइट प्लान

सांतवे दिन सुबह के समय 30 ग्राम ड्राई फ्रूट्स, एक कप दही और पपीता चाट खाएं। लंच में खाने में कुट्टू के आटे की दो रोटी, उबले आलू, दही का रायता और 1 सेब खाएं। डिनर में सिंघाड़े के आटे की रोटी,पनीर की सब्जी और पपीता खाएं।

नवरात्रि के आठवे दिन चार्ट

आठवे दिन ब्रेकफास्ट में 5 बादाम और 5 अखरोट खाएं, इसके साथ उबले आलू और 1 कटोरी फ्रूट चाट का सेवन करें। लंच में दोपहर के खाने में कद्दू की सब्जी,दही और साबुदाने की खिचड़ी खाएं और डिनर में आलू की सब्जी के साथ कुट्टू के आटे की रोटी,1 कप दही और 1 सेब खाएं।

नवरात्रि के नौवें दिन प्लान

नौवें दिन ब्रेकफास्ट में  30 ग्राम बादाम,काजू,अखरोट औक पिस्ता खाएं, 1 कटोरी दही और फ्रूट चाट खाएं। लंच में पुलाव के साथ दही और 1 सेब खाएं और डिनर में सिंघाड़े के आटे की रोटी,पनीर की सब्जी, रोस्टेड आलू और दूध पीएं।

अगर आप मिक्स डाइट लेंगी और आलू व व्रत के आटे की ऑयली चीजें तीनों टाइम लेंगी तो आपका वजन दोगुना तेजी से बढ़ेगा। रात को हलका खाएं।

बंगाल चुनावों के नतीजों से थी एक दिन पहले अभिषेक को मध्य प्रदेश की एक कोर्ट से समन

25 नवम्बर 2020 को कोलकाता में आयोजित तृणमूल कांग्रेस की आमसभा के दौरान डायमंड हार्बर संसदीय क्षेत्र से तृणमूल कांग्रेस के सांसद अभिषेक बनर्जी ने मंच से बंगाल प्रभारी भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय को बाहरी एवं उनके पुत्र विधायक आकाश विजयवर्गीय को गुंडा जैसे अशोभनीय शब्दों से संबोधित कर उन्हें सार्वजनिक रूप से अपमानित किया था। उन्होंने कहा कि इसके विरूद्ध आकाश विजयवर्गीय द्वारा न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी भोपाल के समक्ष मानहानि का परिवाद दायर कर साक्ष्य प्रस्तुत किए गए थे।

भोपाल /कोलकतता

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले तृणमूल कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। मध्य प्रदेश की एक कोर्ट ने टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी के भतीजे और सांसद अभिषेक बनर्जी को मानहानि मामले समन जारी किया है। 

बता दें कि अभिषेक बनर्जी के खिलाफ यह मामला पश्चिम बंगाल भाजपा प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय के बेटे आकाश विजयवर्गीय ने दायर किया था। 

न्यायिक दंडाधिकारी (प्रथम श्रेणी) भोपाल की अदालत ने यह आदेश दिया है कि वह आकाश विजयवर्गीय द्वारा दायर किए गए मानहानि मामले में एक मई 2021 को कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत हो। यह जानकारी आकाश विजयवर्गीय के अधिवक्ता श्रेयराज सक्सेना ने दी।

बता दें कि 25 मई 2020 को कोलकात में आयोजित टीएमसी की आम सभा के दौरान डायमंड हार्बर के सांसद अभिषेक बनर्जी ने मंच से कैलाश विजयवर्गीय को ‘बाहरी’ और उनके बेटे आकाश को ‘गुंडा’ जैसे शब्दों से संबोधित कर अपमानित किया था। 

अधिवक्ता ने बताया कि मानहानि का परिवाद दायर किया गया था, न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी भोपाल के समक्ष मानहानि का परिवाद दायर कर साक्ष्य प्रस्तुत किए गए थे। 

अधिवक्ता श्रेयराज सक्सेना ने बताया कि कोर्ट ने उक्त साक्ष्यों और मेरे तर्कों से सहमत होकर न्यायालय ने पाया कि ममता दीदी के भतीजे और तृणमूल कांग्रेस सांसद अभिषेक बनर्जी द्वारा आकाश विजयवर्गीय की मानहानि किया है।  इसके बाद न्यायालय ने अभिषेक बनर्जी को समन जारी करते एक मई 2021 को कोर्ट के समक्ष उपस्थित होने के आदेश दिया है।

बता दें कि आकाश विजयवर्गीय मध्य प्रदेश की इंदौर- 3 विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं।

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 

पश्चिम बंगाल में कुल आठ चरणों में मतदान होने वाले हैं, राज्य में पहले चरण के लिए 27 मार्च को मतदान हुआ था। पहले चरण में करीब 80 फीसदी मतदान हुआ था। वहीं दूसरे चरण के लिए एक अप्रैल को मतदान होगा। बता दें कि मतगणना दो मई को होगी।