पंजाबी गाने ‘नरकां दा वीज़ा’ का लोकार्पण

‘पुरनूर’ कोरल, पंचकुला:

ट्राइसिटी म्यूजिक द्वारा आज यहाँ नरकां द वीज़ा के नाम से एक पंजाबी गाने का लोकार्पण किया गया। इस म्यूजिक वीडियो के निर्माता अशोक कुमार और निर्देशक विजय कुमार हैं।
इस गीत के गायक और रचयिता शौंकीं कुलबीर सिंह ने बताया कि नई पीढ़ी द्वारा अपनाए जा रहे तौर तरीकों पर इस गीत में तंज़ किया गया है। शौंकीं ने पंजाबी संगीत जगत के लिए बहुत से गीतों की रचना की। दीप मिंडा ने भी गीत में आवाज़ दी है और गीत लेखन में भी योगदान देते हैं।

इस गीत को संगीत दिया है नॉइसि रासकल्स ने।
वीडियो में अहम किरदार में आर्यन के साथ नया चेहरा काजल राजपूत दिखाई देंगी।

Panchkula Police

पुलिस फाइलें, पंचकुला – 09 जुलाई

पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 09 जुलाई 2021

पंचकूला पुलिस नें राजीव कालौनी हुए मर्डर के मामलें में तीन आरोपियो को किया गिरफ्तार 

                      पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस चौकी सैक्टर 16 के इन्चार्ज उप0नि0 सुशील कुमार व उसकी टीम नें कल दिनाक 08 जुलाई 2021 को इन्द्रा कालौनी सैक्टर 16 पंचकूला के मर्डर के मामलें में तीन आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया गया । गिरफ्तार किये गये आऱोपियो की पहचान सतीश कुमार पुत्र हरपाल वासी इन्द्रा कालौनी , सन्नी पुत्र सतीश कुमार तथा विक्की पुत्र सतीश कुमार वासी इन्द्रा कालौनी सैक्टर 17 पंचकूला के रुप में हुई ।प्राप्त जानकारी के अनुसार रिन्कु पुत्र बिन्दर वासी इन्द्रा कालौनी सैक्टर 16 पंचकूला नें पुलिस चौकी सैक्टर 16 पंचकूला में शिकायत दर्ज करवाई कि वह नगर निगम पंचकूला में सफाई का कार्य करता है और दिनाक 08 जुलाई 2021 को जब वह अपनें घर पर 8.30 शाम को उसका पडौसी सतीश कुमार पुत्र हरपाल सिह शिकायतकर्ता के घर के बाहर गली शिकायतकर्ता की पिता की साईकिल को उठाकर उसके पिता के ऊपर मारी औऱ जो आरोपी सतीश कुमार नें शिकायतकर्ता के पिता के साथ गाली गलौच करना शुरु कर दिया और फिर वह कुछ देर बाद वह अपनें अन्य साथियो के साथियो को साथ लेकर लाठी डण्डे व लोहे की राडे तथा चाकु के साथ आ गयें शिकायतकर्ता के पिता जी पर लडाई झगडा शुरु कर दिया फिर जोर से आवाज लगाई कि आज बिन्दर को यही पर जान से मार दो तभी उन्होनें नें चाकू को शिकायतकर्ता के पिता जी दाहिनी छाती मे मारा औऱ चाकू लगनें के बाद शिकायतकर्ता के पिता जी वही जमीन पर गिर गयें औऱ फिर उन्होनें शिकायतकर्ता की माता माता सरोज व विकाश को लोहे की राड से व माता जी को सिर मे डण्डे मारें । तभी इलाज के लिए शिकायतकर्ता के पिता जी को नागरिक अस्पताल सैक्टर 06 पंचकूला में ले जाया गया जहाँ पर डाक्टर साहब ने शिकायतकर्ता के  पिता को चैक करने उपरान्त मृत धोषित कर दिया था जिस बारें पुलिस चौकी सें सुचना प्राप्त होनें पर उपरोक्त आरोपियो के खिलाफ धारा 148,149,323,302,506 के तहत मामला दर्ज किया गया । मामलें में आगामी कार्यवाई करते हुए आज दिनाक 09.07.2021 को मर्डर करनें वालें दो आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया गया । जो आरोपियो को कल दिनाक 10 जुलाई को माननीय अदालत में पेश किया जायेगा । 

पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 09 जुलाई 2021

ट्रैफिक पुलिस पंचकूला नें आमजन से अपील करते हुए कहा कि अपनें वाहनों को मार्किट में या किसी बाजार में सडक किनारें अवैध जगह पर वाहन पार्क ना करें

                      पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि ट्रैफिक पुलिस पंचकूला आपको दिन प्रतिदिन ट्रैफिक के नियमों की पालना करनें बारें जागरुक कर रही है इसके साथी ही ट्रैफिक नियमों की उल्लघना करनें वालों के खिलाफ कडी कार्यवाई कर रही है  जो आज ट्रैफिक पुलिस पंचकूला नें आमजन से अपील करते हुए कहा कि मार्कीट व बाजारो मे किसी काम हेतु जातें हुए अपनें वाहनो  को सडक के किनारें खडा ना करें । इस बारें ट्रैफिक पचंकूला श्री सुखदेव सिह बार बार मार्किट में जाकर आप लोगो से अपील करते है कि अपनें वाहनों को अवैध जगह पर पार्किग ना करें इस आनें जानें वालों के समस्या का सामना करना पडता है औऱ दुर्घटना की भी डर बना रहता है इस साफ सुथरे शहर में आप लोग इस प्रकार की लापरवाही ना करें ।  ट्रैफिक पुलिस पंचकूला निरिक्षक सुखदेव सिह नें कहा कि अवैध जगह पर कोई वाहन पाया गया तो उसके खिलाफ कडी कार्यवाई की जायेगी । और इसके साथ अन्य ट्रैफिक नियमों की पालना करके पुलिस का सहयोग करें ।

पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 09 जुलाई 2021

पंचकूला पुलिस नें पोक्शो एक्ट के मामलें में आरोपी को भेजा जेलं

                                पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि महिला थाना पंचकूला की टीम नें पोक्शो एक्ट के आरोपी को गिरफ्तार किया गया है ।  गिरफ्तार किये गयें आरोपी की पहचान रविन्द्र वासी पंचकूला के रुप में हुई । जो जानकारी के मुताबिक दिनाक 04.07.2021 को पीडिता के वारसान नें शिकायत दर्ज करवाई गई है कि उपरोक्त नाम के व्यकित नें शिकायतकर्ता की बेटी के साथ गल्त काम किया है और पीडीता लडकी के धमकी भी दी है कि आपके पिता वा भाई को जान से मार दुँगा । जिस शिकायत पर महिला थाना पंचकूला नें तत्पर्ता से कार्यवाई करते हुए धारा 6 पोक्शो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया । जो मामलें का आगामी अनुसधान मे लातें हुए महिला थाना पंचकूला की टीम नें उपरोक्त पोक्शो एक्ट के मामलें में उपरोक्त आरोपी को कल दिनाक 08 जुलाई को गिरफ्तार किया गया । और आरोपी  को पेश जिला अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 09 जुलाई 2021

पंचकूला पुलिस नें राजीव कालौनी हुए मर्डर के मामलें में तीन आरोपियो को किया गिरफ्तार

                      पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस चौकी सैक्टर 16 के इन्चार्ज उप0नि0 सुशील कुमार व उसकी टीम नें कल दिनाक 08 जुलाई 2021 को इन्द्रा कालौनी सैक्टर 16 पंचकूला के मर्डर के मामलें में तीन आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया गया । गिरफ्तार किये गये आऱोपियो की पहचान सतीश कुमार पुत्र हरपाल वासी इन्द्रा कालौनी , सन्नी पुत्र सतीश कुमार तथा सन्नी पुत्र सतीश कुमार वासी इन्द्रा कालौनी सैक्टर 17 पंचकूला के रुप में हुई ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार रिन्कु पुत्र बिन्दर वासी इन्द्रा कालौनी सैक्टर 16 पंचकूला नें पुलिस चौकी सैक्टर 16 पंचकूला में शिकायत दर्ज करवाई कि वह नगर निगम पंचकूला में सफाई का कार्य करता है और दिनाक 08 जुलाई 2021 को जब वह अपनें घर पर 8.30 शाम को उसका पडौसी सतीश कुमार पुत्र हरपाल सिह शिकायतकर्ता के घर के बाहर गली शिकायतकर्ता की पिता की साईकिल को उठाकर उसके पिता के ऊपर मारी औऱ जो आरोपी सतीश कुमार नें शिकायतकर्ता के पिता के साथ गाली गलौच करना शुरु कर दिया और फिर वह कुछ देर बाद वह अपनें अन्य साथियो के साथियो को साथ लेकर लाठी डण्डे व लोहे की राडे तथा चाकु के साथ आ गयें शिकायतकर्ता के पिता जी पर लडाई झगडा शुरु कर दिया फिर जोर से आवाज लगाई कि आज बिन्दर को यही पर जान से मार दो तभी उन्होनें नें चाकू को शिकायतकर्ता के पिता जी दाहिनी छाती मे मारा औऱ चाकू लगनें के बाद शिकायतकर्ता के पिता जी वही जमीन पर गिर गयें औऱ फिर उन्होनें शिकायतकर्ता की माता माता सरोज व विकाश को लोहे की राड से व माता जी को सिर मे डण्डे मारें । तभी इलाज के लिए शिकायतकर्ता के पिता जी को नागरिक अस्पताल सैक्टर 06 पंचकूला में ले जाया गया जहाँ पर डाक्टर साहब ने शिकायतकर्ता के  पिता को चैक करने उपरान्त मृत धोषित कर दिया था जिस बारें पुलिस चौकी सें सुचना प्राप्त होनें पर उपरोक्त आरोपियो के खिलाफ धारा 148,149,323,302,506 के तहत मामला दर्ज किया गया । मामलें में आगामी कार्यवाई करते हुए आज दिनाक 09.07.2021 को मर्डर करनें वालें दो आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया गया । जो आरोपियो को कल दिनाक 10 जुलाई को माननीय अदालत में पेश किया जायेगा ।

Rashifal

राशिफल, 05 जुलाई

Aries

05 जुलाई, 2021: जैसे ही आप हालात पर पकड़ बनाने की कोशिश शुरू करेंगे, आपकी घबराहट ग़ायब हो जाएगी। जल्दी ही आप पाएंगे कि यह परेशानी साबुन के उस बुलबुले की तरह है, जो छूते ही फूट जाता है। ख़र्चों में इज़ाफ़ा होगा, लेकिन साथ ही आमदनी में हुई बढ़ोत्तरी इसको संतुलित कर देगी। परिवार के सदस्य आपके नज़रिए का समर्थन करेंगे। दूसरों को ख़ुशियाँ देकर और पुरानी ग़लतियों को भुलाकर आप जीवन को सार्थक बनाएंगे। तब तक कोई वादा न करें, जब तक आप ख़ुद यह न जानते हों कि आप उसे हर क़ीमत पर पूरा करेंगे। आज लोग आपकी वह प्रशंसा करेंगे, जिसे आप हमेशा से सुनना चाहते थे। कुछ लोग सोचते हैं कि वैवाहिक जीवन ज़्यादातर झगड़ों और सेक्स के इर्द-गिर्द ही घूमता है, लेकिन आज आपके सब कुछ शान्त रहने वाला है।   व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Taurus

05 जुलाई, 2021:  मौज-मस्ती और मनपसंद काम करने का दिन है। कुछ ख़रीदने से पहले उन चीज़ों का इस्तेमाल करें, जो पहले से आपके पास हैं। परिवार के सदस्य कई चीज़ों की मांग कर सकते हैं। आपका बेपनाह प्यार आपके प्रिय के लिए बेहद क़ीमती है। जो कला और रंगमंच आदि से जुड़े हैं, उन्हें आज अपना कौशल दिखाने के लिए कई नए मौक़े मिलेंगे। अपनी बातचीत में मौलिकता रखें, क्योंकि किसी भी तरह का बनावटीपन आपको फ़ायदा नहीं पहुँचाएगा। क्या आपको पता है कि आपका जीवनसाथी वाक़ई आपके लिए फ़रिश्ता है। उनपर ग़ौर करें, यह बात आपको ख़ुद-ब-ख़ुद दिख जाएगी।   व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Gemini

05 जुलाई,, 2021:   व्यस्त दिनचर्या के बावजूद सेहत अच्छी रहेगी। लेकिन इसे हमेशा के लिए सच मानने की ग़लती न करें। अपनी ज़िंदगी और सेहत का सम्मान करें। जिन लोगों ने किसी अनजान शख्स की सलाह पर कहीं निवेश किया था आज उन्हें उस निवेश से फायदा होने की पूरी संभावना है। आपके बच्चे के पुरुस्कार वितरण समारोह का बुलावा आपके लिए ख़ुशनुमा एहसास रहेगा। वह आपकी उम्मीदों पर खरा उतरेगा और आप उसके ज़रिए अपने सपने साकार होते हुए देखेंगे। अपने प्रिय के बिना समय बिताने में दिक़्क़त महसूस करेंगे। आप दफ़्तर में माहौल में बेहतरी और कामकाज के स्तर में सुधार को महसूस कर सकते हैं। जो लोग बीते कुछ दिनों से काफी व्यस्त थे उन्हें आज अपने लिए फुर्सत के पल मिल सकते हैं। आपको या आपके जीवनसाथी को बिस्तर में चोट लग सकती है। इसलिए एक-दूसरे का ख़याल रखें।   व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Cancer

05 जुलाई,2021:  आपका सबसे बड़ा सपना हक़ीक़त में बदल सकता है। लेकिन अपने उत्साह को क़ाबू में रखें, क्योंकि ज़्यादा ख़ुशी भी परेशानी का सबब बन सकती है। अगर आपका धन से जुड़ा कोई मामला कोर्ट-कचहरी में अटका था तो आज उसमें आपको विजय मिल सकती है और आपको धन लाभ हो सकता है। कोई आपको नुक़सान पहुँचाने की कोशिश कर सकता है। कई मज़बूत ताक़तें आपके ख़िलाफ़ काम कर रही हैं। आपको ऐसे क़दम उठाने से बचना चाहिए, जिसके चलते उनका और आपका आमना-सामना हो। अगर आप हिसाब बराबर करना चाहें, तो ऐसा सलीके से ही किया जाना चाहिए। प्यार के नज़रिए से यह दिन बेहद ख़ास रहेगा। कामकाज के सिलसिले में आपके ऊपर ज़िम्मेदारियों का बोझ बढ़ सकता है। आज धार्मिक कामों में आप अपना खाली समय बिताने का विचार बना सकते हैं। इस दौरान बेवजह की बहसों में आपको नहीं पड़ना चाहिए। आपका जीवनसाथी आपको प्यार का एहसास देना चाहता है, उसकी मदद करें।   व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
Leo

05 जुलाई, 2021:  आपका आकर्षक बर्ताव दूसरों का ध्यान आपकी तरफ़ खींचेगा। आज आपको अपने भाई या बहन की मदद से धन लाभ होने की संभावना है। जीवनसाथी आपको धूम्रपान की लत से छुटकारा पाने के लिए प्रेरित करेगा। दूसरी बुरी आदतें छोड़ने के लिए भी बढ़िया समय है, क्योंकि जब लोहा गर्म हो तभी वार किया जाता है। आज के दिन आप किसी क़ुदरती ख़ूबसूरती से ख़ुद को सराबोर महसूस करेंगे। नई चीज़ों को सीखने की आपकी ललक क़ाबिल-ए-तारीफ़ है। दिल के करीबी लोगों के साथ आपका वक्त बिताने का मन करेगा लेकिन आप ऐसा कर पाने में सक्षम नहीं हो पाएंगे। आज का दिन उन्माद में घिर जाने का है; क्योंकि आप अपने जीवनसाथी के साथ प्रेम के चरम का अनुभव करेंगे।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Virgo

05 जुलाई, 2021:  आपको काफ़ी समय से चल रही बीमारी से छुटकारा मिल सकता है। आज आप आसानी से पैसे इकट्ठा कर सकते हैं- लोगों को दिए पुराने कर्ज़ वापिस मिल सकते हैं- या फिर किसी नयी परियोजना पर लगाने के लिए धन अर्जित कर सकते हैं। पारंपरिक रस्में या कोई पावन आयोजन घर पर किया जाना चाहिए। आज के इस ख़बसूरत दिन प्रेम-संबंध में आपकी सभी शिकायतें ग़ायब हो जाएंगी। काम में धीमी प्रगति हल्का-सा मानसिक तनाव दे सकती है। ज़रूरतमंदों की मदद करने की आपकी ख़ासियत आपको सम्मान दिलाएगी। ज़िन्दगी बहुत ख़ूबसूरत नज़र आएगी, क्योंकि आपके जीवनसाथी ने आपके लिए कुछ ख़ास योजना बनाई है।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
Libra

05 जुलाई, 2021:  अपनी ऊर्जा का इस्तेमाल किसी मुश्किल में फँसे इंसान की मदद करने के लिए करें। याद रखें – यह शरीर तो एक-न-एक दिन मिट्टी में मिलने वाला है, अगर यह किसी के काम न आ सके तो इसका क्या फ़ायदा? पुराने निवेशों के चलते आय में बढ़ोत्तरी नज़र आ रही है। बच्चे और परिवार दिन का केंद्र-बिंदु रहेंगे। शाम के लिए कोई ख़ास योजना बनाएँ और कोशिश करें कि यह ज़्यादा-से-ज़्यादा रुमानी हो। ख़ुद को अभिव्यक्त करने के लिए अच्छा समय है- और ऐसे प्रोजेक्ट पर काम कीजिए, जो रचनात्मक हों। छात्र-छात्राओं को आज अपने काम को कल पर नहीं टालना चाहिए, आपको जब भी खाली समय मिले अपने काम को पूरा कर लें। ऐसा करना आपके लिए हितकारी है। आपका जीवनसाथी आपको इतना बेहतरीन पहले कभी महसूस नहीं हुआ। आपको उनसे कोई बढ़िया सरप्राइज़ मिल सकता है। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Scorpio

05 जुलाई, 2021:   आज के दिन आराम करना ज़रूरी साबित होगा, क्योंकि आप हाल के दिनों में भारी मानसिक दबाव से गुज़रे हैं। नयी गतिविधियाँ और मनोरंजन आपके लिए विश्राम करने में सहायक सिद्ध होंगे। ख़र्चों पर क़ाबू रखने की कोशिश करें और सिर्फ़ ज़रूरी चीज़ें ही ख़रीदें। रिश्तेदारों से सहयोग मिलेगा और दिमाग़ी बोझ से छुटकारा मिलेगा। आप अनुभव करेंगे कि आपके प्रिय का आपके प्रति प्यार वाक़ई बहुत गहरा है। आईटी से जुड़े लोगों को अपना जौहर दिखाने का मौक़ा मिल सकता है। आपको क़ामयाबी पाने के लिए केवल काम पर एकाग्र होकर जी-तोड़ मेहनत करने की ज़रूरत है। आज आप कोई नई पुस्तक खरीदकर किसी कमरे में खुद को बंद करके पूरा दिन गुजार सकते हैं। शादी के बाद वैवाहिक जीवन में प्यार सुनने में मुश्किल ज़रूर लगता है, लेकिन आप आज महसूस करेंगे कि यह मुमकिन है। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष :

Sagittarius

05 जुलाई, 2021:   आपकी शाम कई जज़्बातों से घिरी रहेगी और इसलिए तनाव भी दे सकती है। लेकिन ज़्यादा चिंता करने की ज़रूरत नहीं है, क्योंकि आपकी ख़ुशी आपकी निराशाओं के मुक़ाबले आपको ज़्यादा आनंद देगी। तंग आर्थिक हालात के चलते कोई अहम काम बीच में अटक सकता है। एक बेहतरीन शाम के लिए रिश्तेदार/दोस्त घर आ सकते हैं। आपकी थकी और उदास ज़िन्दगी आपके जीवन-साथी को तनाव दे सकती है। आप अपने मातहतों से नाख़ुश हो सकते हैं, क्योंकि वे उम्मीद के मुताबिक़ काम नहीं कर रहे हैं। आज काफ़ी दिगाग़ी कसरत मुमकिन है। आपमें से कुछ शतरंज खेल सकते हैं, वर्ग-पहेली हल कर सकते हैं, कोई कविता-कहानी लिख सकते हैं या भविष्य की योजनाओं पर गहराई से सोच सकते हैं। ख़ुद तनावग्रस्त होने की झल्लाहट आप बेवजह अपने जीवनसाथी पर निकाल सकते हैं।  व्यक्तिगत स मस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Capricorn

05 जुलाई, 2021:  अपने ख़राब मूड को शादीशुदा ज़िंदगी में तनाव का कारण न बनने दें। इससे बचने की कोशिश करें, नहीं तो बाद में पछताना पड़ेगा। जो लोग अपने करीबियों या रिश्तेदारों के साथ मिलकर बिजनेस कर रहे हैं उन्हें आज बहुत सोच समझकर कदम रखने की जरुरत है नहीं तो आर्थिक नुक्सान हो सकता है। अपना नज़रिया दोस्तों और रिश्तेदारों पर थोपने की कोशिश न करें। क्योंकि न सिर्फ़ यह आपके लिए कुछ ख़ास फ़ायदेमंद साबित नहीं होगा, बल्कि ऐसा करना उन्हें नाराज़ भी कर सकता है। अगर आपको लगता है कि आपका लवमेट आपकी बातों को समझ नहीं पाता तो आज उनके साथ वक्त बिताएं और अपनी बातों को स्पष्टता के साथ उनके सामने रखें। यह उन उम्दा दिनों में से एक दिन है जब कार्यक्षेत्र में आप अच्छा महसूस करेंगे। आज आपके सहकर्मी आपके काम की तारीफ करेंगे और आपका बॉस भी आपके काम से खुश होगा। कारोबारी भी आज कारोबार में मुनाफा कमा सकते हैं। अपने शरीर को दुरुस्त करने के लिए आज भी आप कई बार सोचेंगे लेकिन बाकी दिनों की तरह भी आज यह प्लान धरा का धरा रह जाएगा। आपका जीवनसाथी आपको पाकर ख़ुद को ख़ुशनसीब समझता है; इन पलों का भरपूर उपयोग करें।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Aquarius

05 जुलाई,2021:  आज के रोज़ जो भावुक मिज़ाज आप पर छाया हुआ है, उससे निकलने के लिए बीती बातों को दिल से निकाल दीजिए। आज के दिन आपको अपने उन दोस्तों से बचकर रहने की जरुरत है जो आपसे उधार मांगते हैं और फिर उसे लौटाते नहीं हैं। किसी धार्मिक स्थल या संबंधी के यहाँ जाने की संभावना है। आपकी ऊर्जा का स्तर ऊँचा रहेगा- क्योंकि आपका प्रिय आपने लिए बहुत सारी ख़ुशी की वजह साबित होगा। खुदरा और थोक व्यापारियों के लिए अच्छा दिन है। खेलकूद जीवन का जरुरी हिस्सा है लेकिन खेलकूद में इतने भी व्यस्त न हो जाएं कि आपकी पढ़ाई में कमी आ जाए। आज का दिन उन्माद में घिर जाने का है; क्योंकि आप अपने जीवनसाथी के साथ प्रेम के चरम का अनुभव करेंगे।   व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Pisces

05 जुलाई, 2021:  दोस्तों का रुख़ सहयोगी रहेगा और वे आपको ख़ुश रखेंगे। किसी करीबी दोस्त की मदद से आज कुछ करोबारियों को अच्छा-खासा धन लाभ होने की संभावना है। यह धन आपकी कई परेशानियों को दूर कर सकता है। मुश्किल दौर में आपकी जिन रिश्तेदारों ने मदद की है, उनके लिए अपनी कृतज्ञता को व्यक्त करें। आपका यह छोटा-सा काम उनके उत्साह को बढ़ाएगा। कृतज्ञता जीवन की सुगंध को फैलाती है और अहसान-फ़रामोशी इसे तार-तार कर देती है। आज आपकी कोई बुरी आदत आपके प्रेमी को बुरी लग सकती है और वो आपसे नाराज हो सकते हैं। अपनी पेशेवर क्षमताओं को बढ़ाकर आप करिअर में नए दरवाज़े खोल सकते हैं। अपने क्षेत्रे में आपको अपार सफलता मिलने की संभावना भी है। अपनी सभी क्षमताओं को निखारकर औरों से बेहतर बनने की कोशिश करें। दिल के करीबी लोगों के साथ आपका वक्त बिताने का मन करेगा लेकिन आप ऐसा कर पाने में सक्षम नहीं हो पाएंगे। जीवन की सबसे चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में आपको अपने जीवनसाथी से पूरा सहयोग मिलेगा।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 819495932

rashifal

राशिफल, 24 जून

Aries

24 जून, 2021:  धैर्य बनाए रखें, क्योंकि आपकी समझदारी और प्रयास आपको सफलता ज़रूर दिलाएंगे। व्यापाार में मुनाफा आज कई व्यापारियों के चेहरे पर खुशी ला सकता है। तनाव का दौर बरक़रार रहेगा, लेकिन पारिवारिक सहयोग मदद देगा। आज आप हर तरफ़ प्यार-ही-प्यार फैलाएंगे। आपके लिए आज बहुत सक्रिय और लोगों से मेल-जोल भरा दिन रहेगा। लोग आपसे आपकी राय मांगेंगे और जो भी आप कहेंगे, उसे बिना सोचे मान लेंगे। यात्रा आपके लिए आनन्ददायक और बहुत फ़ायदेमंद होगी। आपका जीवनसाथी आज आपके लिए कुछ बहुत ख़ास करने वाला है।   व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Taurus

24 जून, 2021:  सकारात्मक विचारों को ही दिमाग़ में आने दें। आज के दिन आप ऊर्जा से लबरेज़ रहेंगे और मुमकिन है कि अचानक अनदेखा मुनाफ़ा भी मिले। अगर आप अपनी घरेलू ज़िम्मेदारियों को अनदेखा करेंगे, तो कुछ ऐसे लोग नाराज़ हो सकते हैं जो आपके साथ रहते हैं। रोमांस आपके दिल-दिमाग़ पर छाया रहेगा, क्योंकि आज आपकी मुलाक़ात अपने प्रिय से होगी। किसी ऐसे नए उद्योग से जुड़ने से बचें जिसमें कई भगीदार हों- और अगर ज़रूर पड़े तो उन लोगों की राय लेने से न कतराएँ, जो आपके क़रीबी है। आपने बीते दिनों कार्यक्षेत्र में कई काम अधूरे छोड़े हैं जिसका भुगतान आज आपको करना पड़ सकता है। आज आपका खाली वक्त भी ऑफिस के काम को पूरा करने में ही लगेगा। जो यह समझते हैं कि शादी सिर्फ़ सेक्स के लिए होती है, वे ग़लत हैं। क्योंकि आज आपको सच्चे प्यार का एहसास होगा।   व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Gemini

24 जून, 2021:   आज के दिन आप बिना झंझट विश्राम कर सकेंगे। अपनी मांसपेशियों को आराम देने के लिए तैल से मालिश करें। आज किसी पार्टी में आपकी मुलाकात किसी ऐसे शख्स से हो सकती है जो आर्थिक पक्ष को मजबूत करने के लिए आपको अहम सलाह दे सकता है। अगर आप पार्टी करने की सोच रहे हैं, तो अपने अपने अच्छे दोस्तों को बुलाएँ। ऐसे कई लोग होंगे, जो आपका उत्साह बढाएंगे। बेवजह का शक रिश्तों को खराब करने का काम करता है। आपको भी अपने प्रेमी पर शक नहीं करना चाहिए। यदि किसी बात को लेकर आपके मन में उनके प्रति संशय है तो उनके साथ बैठकर हल निकालने की कोशिश करें। कामकाज में आ रहे बदलावों के कारण आपको लाभ मिलेगा। इस राशि वालों को आज के दिन अपने लिए समय निकालने की शख्त जरुरत है अगर आप ऐसा नहीं करते तो आपको मानसिक परेशानियां हो सकती हैं। किसी ख़बसूरत याद के कारण आपके और आपके जीवनसाथी के बीच की अनबन रुक सकती है। इसलिए वाद-विवाद की हालत में पुराने दिनों की यादों को ताज़ा करना न भूलें।   व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Cancer

24 जून, 2021:  अपने दिन की शुरुआत कसरत से करें- यही वक़्त है जब आप अपने बारें में अच्छा महसूस करने की शुरुआत कर सकते हैं- इसे अपनी दिनचर्या में शामिल करें और नियमित रखने की कोशिश करें। अतिरिक्त आय के लिए अपने सृजनात्मक विचारों का सहारा लें। पिता का तल्ख़ बर्ताव आपको नाराज़ कर सकता है। लेकिन हालात को नियंत्रण में रखने के लिए शांत रहें। इससे आपको फ़ायदा होगा। कोई पौधा लगाएँ। आज आपका मन ऑफिस के काम में नहीं लगेगा। आज आपके मन में कोई दुविधा होगी जो आपको एकाग्र नहीं होने देगी। अपने जिगरी यारों के साथ आज आप खाली समय का आनंद लेने का विचार बना सकते हैं। शादीशुदा ज़िन्दगी के नज़रिए से यह थोड़ा मुश्किल वक़्त है।   व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
Leo

24 जून, 2021:   आज आपके पास प्रचुर ऊर्जा होगी- लेकिन काम का बोझ आपकी खीज की वजह बन सकता है। आप पैसा बना सकते हैं, बशर्ते आप अपनी जमा-पूंजी पारम्परिक तौर पर निवेश करें। आपके नज़दीकी लोग निजी जीवन में परेशानियाँ खड़ी कर सकते हैं। यात्रा के चलते रुमानी संबंध को बढ़ावा मिलेगा। दफ़्तर में आपको कुछ ऐसा काम मिल सकता है, जिसे आप हमेशा से करना चाहते थे। आपका खाली समय आज मोबाइल या टीवी देखने में बर्बाद हो सकता है। इससे आपके जीवनसाथी को आपसे खिन्नता भी होगी क्योंकि आप उनसे बात करने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाएँगे। अगर आप कोशिश करें तो आप अपने जीवनसाथी के साथ अपने जीवन का सबसे अच्छा दिन आज गुज़ार सकते हैं। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Virgo

24 जून, 2021:  आज आपके पास प्रचुर ऊर्जा होगी- लेकिन काम का बोझ आपकी खीज की वजह बन सकता है। आप पैसा बना सकते हैं, बशर्ते आप अपनी जमा-पूंजी पारम्परिक तौर पर निवेश करें। आपके नज़दीकी लोग निजी जीवन में परेशानियाँ खड़ी कर सकते हैं। यात्रा के चलते रुमानी संबंध को बढ़ावा मिलेगा। दफ़्तर में आपको कुछ ऐसा काम मिल सकता है, जिसे आप हमेशा से करना चाहते थे। आपका खाली समय आज मोबाइल या टीवी देखने में बर्बाद हो सकता है। इससे आपके जीवनसाथी को आपसे खिन्नता भी होगी क्योंकि आप उनसे बात करने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाएँगे। अगर आप कोशिश करें तो आप अपने जीवनसाथी के साथ अपने जीवन का सबसे अच्छा दिन आज गुज़ार सकते हैं।   व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
Libra

24 जून, 2021:  आपको जल्द-से-जल्द अपने जज़्बात को क़ाबू में करने और डर से आज़ादी पाने की ज़रूरत है, क्योंकि ये आपकी सेहत पर ख़राब असर डाल सकते हैं और अच्छी सेहत का मज़ा लेने से आपको वंचित कर सकते हैं। धन से जुड़ा कोई मसला आज हल हो सकता है और आपको धन लाभ हो सकता है। किसी ऐतिहासिक इमारत के आस-पास सैर-सपाटे की योजना बनाएँ। इससे बच्चों और परिवार के सदस्यों को ज़रूरी ताज़गी मिलेगी। अपने प्रिय की ईमानदारी पर शक न करें। अपना रवैया ईमानदार और स्पष्टवादी रखें। लोग आपकी दृढ़ता और क्षमताओं को सराहेंगे। अगर आज आप ख़रीदारी के लिए निकलते हैं, तो कोई अच्छी पोशाक ले सकते हैं। आप अपने जीवन की कुछ यादगार शामों में से एक आज अपने जीवनसाथी के साथ बिता सकते हैंं।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Scorpio

24 जून, 2021:  अपने ख़राब मूड को शादीशुदा ज़िंदगी में तनाव का कारण न बनने दें। इससे बचने की कोशिश करें, नहीं तो बाद में पछताना पड़ेगा। निश्चित तौर पर वित्तीय स्थिति में सुधार आएगा- लेकिन साथ ही ख़र्चों में भी इज़ाफ़ा होगी। पारिवारिक सदस्यों से मतभेद ख़त्म कर आप अपने उद्देश्यों की पूर्ति आसानी से कर सकते हैं। आपको अपनी तरफ़ से सबसे बेहतर तरीक़े से बर्ताव करने की ज़रूरत है – क्योंकि आज आपका प्रिय जल्दी ही नाराज़ हो सकता है। काम की अधिकता के बावजूद भी आज कार्यक्षेत्र में आपमें ऊर्जा देखी जा सकती है। आज आप दिये गये काम को तय वक्त से पहले ही पूरा कर सकते हैं। आज आप अपने जीवनसाथी को सरप्राइज दे सकते हैं, अपने सारे कामों को छोड़कर आज आप उनके साथ वक्त बिता सकते हैं। ख़राब मिज़ाज के चलते आप महसूस कर सकते हैं कि आपका जीवनसाथी आपको बेवजह तंग कर रहा है।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष :

Sagittarius

24 जून, 2021:   तनाव के चलते बीमारी से दो-चार होना पड़ सकता है। सुकून महसूस करने के लिए दोस्तों और परिवार के साथ कुछ समय बिताएँ। दूसरों को प्रभावित करने के लिए ज़रूरत से ज़्यादा ख़र्चा न करें। परिवार के सदस्यों का आपके जीवन में विशेष महत्व होगा। आपका संगी आपका भला सोचता है इसलिए कई बार आप पर गुस्सा भी कर बैठता है, उनके गुस्से पर नाराज होने से बेहतर यह होगा कि आप उनकी बातों को समझें। दलालों और व्यावसायियों के लिए अच्छा दिन हैं, क्योंकि उन्हें मांग में इज़ाफ़े से फ़ायदा होगा। टैक्स और बीमे से जुड़े विषयों पर ग़ौर करने की ज़रूरत है। किसी ख़बसूरत याद के कारण आपके और आपके जीवनसाथी के बीच की अनबन रुक सकती है। इसलिए वाद-विवाद की हालत में पुराने दिनों की यादों को ताज़ा करना न भूलें।   व्यक्तिगत स मस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Capricorn

24 जून, 2021:  शाम का वक़्त अपने जीवनसाथी के साथ किसी फ़िल्म, थिएटर या रेस्टोरेंट में बिताना आपको सुकून देगा और आपका मन तरोताज़ा रखेगा। आज आप काफ़ी पैसे बना सकते हैं- लेकिन इसे अपने हाथों से फिसलने न दें। एक बेहतरीन शाम के लिए रिश्तेदार/दोस्त घर आ सकते हैं। किसी दिलचस्प इंसान से मिलने की प्रबल संभावना है। व्यावसायिक फ़ैसलों को लेने के लिहाज़ से आज का दिन बेहतर है। आज आप सारे रिश्तों और रिश्तेदारों से दूर होकर अपना दिन किसी ऐसी जगह पर बिताना पसंद करेंगे जहां जाकर आपको शांति प्राप्त होती है। यह दिन आपके जीवनसाथी के रूमानी पहलू को भरपूर तरीक़े से दिखाएगा।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Aquarius

24 जून, 2021:  ऐसी गतिविधियों में संलग्न रहें, जो आपको सुकून दें। अगर आप अपनी रचनात्मक प्रतिभा को सही तरीक़े से इस्तेमाल करें तो वह काफ़ी फ़ायदेमंद साबित होगी। अपनी नई परियोजनाओं के लिए अपने माता-पिता को विश्वास में लेने का सही समय है। विवाहेतर प्रेम संबंध आपकी प्रतिष्ठा धूमिल कर सकते हैं। आपके तारे आज आपको असाधारण शक्ति देंगे, इसलिए ऐसे निर्णय लें जो ज़रूरी हों और आने वाले समय में आपको सही दिशा दे सकें। लोग आपके बारे में क्या सोचते हैं आज आपको इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ेगा। बल्कि आज आप खाली समय में किसी से मिलना जुलना भी पसंद नहीं करेंगे और एकांत में आनंदित रहेंगे। अपने जीवनसाथी के किसी छोटी बात को लेकर बोेले गए झूठ से आप आहत महसूस कर सकते हैं।   व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Pisces

24 जून, 2021:  दिन की शुरुआत आप योग ध्यान से कर सकते हैं। ऐसा करना आपके लिए फायदेमंद रहेगा और सारे दिन आपमें ऊर्जा रहेगी। जीवन की गाड़ी को अच्छे से चलाना चाहते हैं तो आज आपको पैसे की आवाजाही पर विशेष ध्यान देना होगा। अपने जीवन-साथी की उपलब्धियों की सराहना करें और उसकी सफलता और ख़ुशक़िस्मती का जश्न मनाएँ। उदार बनें और ईमानदारी से तारीफ़ करें। आज आपके प्रिय को आपके अस्थिर रवैये के चलते आपसे तालमेल बिठाने में काफ़ी दिक़्क़त का सामना करना पड़ेगा। अगर आप यक़ीन करते हैं कि वक़्त ही पैसा है तो आपको अपनी क्षमताओं को शीर्ष पर पहुँचाने के लिए ज़रूरी क़दम उठाने होंगे। खेलकूद जीवन का जरुरी हिस्सा है लेकिन खेलकूद में इतने भी व्यस्त न हो जाएं कि आपकी पढ़ाई में कमी आ जाए। बिन बुलाए किसी मेहमान की वजह से आपकी योजनाएँ तो गड़बड़ा सकती हैं, लेकिन आपका दिन ख़ुशनुमा हो जाएगा।  व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 819495932

जिला परिषद के पिछड़ा वर्ग के लिए वार्डों का आरक्षण लॉटरी के माध्यम से किया

सतीश बंसल सिरसा, 22 जून:
हरियाणा सरकार की हिदायत अनुसार मंगलवार को स्थानीय लघु सचिवालय के बैठक कक्ष में उपायुक्त अनीश यादव की उपस्थिति में जिला परिषद के पिछड़ा वर्ग के लिए वार्डों का आरक्षण लॉटरी (ड्रा)के माध्यम से किया गया। इसमें वार्ड नंबर सात व आठ पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित किए गए। वार्ड नंबर सात पिछड़ा वर्ग (क) (महिला) के लिए आरक्षित किया गया है तथा वार्ड नंबर आठ पिछड़ा वर्ग (क) के लिए आरक्षित किया गया है। वार्ड नंबर सात व आठ का आरक्षण ड्रा के माध्यम से किया गया है। इस दौरान सीईओ जिला परिषद राजेश कुमार, डीडीपीओ रवि कुमार, एडीए कनक बुलबुल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
जिला परिषद के कुल 24 वार्ड हैं जिसमें से आठ वार्ड अनुसूचित जाति के लिए पहले से ही आरक्षित है।  इनमें वार्ड नंबर दो, 15, 20 व 24 वार्ड अनुसूचित जाति महिला के लिए आरक्षित हैं, इसके अलावा वार्ड नंबर एक, तीन, 16 व 22 वार्ड अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं। वार्ड नंबर चार सामान्य के लिए आरक्षित है। वार्ड नंबर पांच महिला के लिए आरक्षित है। वार्ड नंबर 10, 12, 14, 18, 21 सामान्य वर्ग के लिए आरक्षित किए गए हैं तथा वार्ड नंबर नौ, 11, 13, 17, 19 व 23 महिलाओं के लिए आरक्षित किए गए हैं। वार्डों का आरक्षण ऑड-इवन फार्मूला के आधार पर किया गया है।

Police Files, Chandigarh – 19 june

‘Purnoor’ Korel, CHANDIGARH – 19.06.2021

Action against illicit liquor

Chandigarh Police arrested Sonu R/o # 1822, Mauli Complex, Chandigarh and recovered 30 quarters of whisky, 14 halves of whisky and 3 bottles of whisky from his possession near H.No. 1836, Mauli Complex, Chandigarh on 18.06.2021 and. A case FIR No. 69, U/S 61-1-14 Excise Act has been registered in PS-Mauli Jagran, Chandigarh. Later, he bailed out. Investigation of the case is in progress.

MV Theft

          Vikram Kumar R/o # 21/1, Village Buterla Sector-41B, Chandigarh reported that unknown person stole away complainant’s Zen Car No CH-03J-8944 which was parked near his house on the night intervening 15/16-06-2021. A case FIR No. 157, U/S 379 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh. Investigation of the case is in progress. 

          Jogender Dass R/o # 416/1, Pipli Wala Town, Mani Majra, Chandigarh reported that unknown person stole away silencer of complainant’s car No. RJ-31CB-9227 parked near his residence between 02.06.2021 to 11.06.2021. A case FIR No. 114, U/S 379 IPC has been registered in PS-Manimajra, Chandigarh. Investigation of the case is in progress. 

Theft

Baljit Singh R/o Jhuggi No. 2305, DBC, Sector-25, Chandigarh reported that unknown person stole away refrigerator and some utensils from his house between 08-06-2021 to 18-06-2021. A case FIR No. 84, U/S 380 IPC has been registered in PS-11, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Accident

A case FIR No. 46, U/S 279, 337 IPC has been registered in PS-03, Chandigarh on the complaint Inderjeet R/o # 343, 1st Floor, Palsora Colony, Sector-56, Chandigarh who alleged that driver of Discover motor cycle No CH-01BD-1597 namely Balak Ram R/o # 992, Kishangarh, Chandigarh hit to complainant’s motor cycle No. PB65Q(T)-8068 near Hera Singh Chowk, Chandigarh on 17-06-2021. Complainant got injured and admitted in PGI, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Burglary

Harmail Singh R/o # 185, Ram Darbar, PH-1, Chandigarh reported that unknown person stole away donation box from Guru Singh Sabha Gurudwara, Ph-1, Ram Darbar, Chandigarh after broken the main door locks on 18-06-2021. A case FIR No. 81, U/S 341, 342, 380, 457 IPC has been registered in PS-31, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Snatching

A lady resident of Sector-41/B, Chandigarh, reported that unknown person on Motor cycle snatched away complainant’s purse containing cash Rs 500/- and one mobile phone near Radhe market, sector-41, Chandigarh on 18.06.2021. A case FIR No. 158, U/S 379A, IPC has been registered in PS-39, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

श्रीगंगानगर: स्वामी ब्रह्मदेव और जगदंबा अंध विद्यालय का नेत्र चिकित्सा के अलावा कार्यक्रम ‘कोई भूखा ना सोये

करणीदानसिंह राजपूत, श्रीगंगानगर:

श्रीगंगानगर में स्वामी ब्रह्मदेव और उनके द्वारा संचालित जगदंबा अंधविद्यालय संस्थान 1980 में अपनी स्थापना के दिनों से ही समाज के प्रति अपने उत्तरदायित्व को समझते हुए योगदान देते आ रहे हैं चाहे वह दिव्यांग बच्चों की शिक्षा का क्षेत्र हो, दूरदराज के जरूरतमंद व गरीब लोगों की आंखों का इलाज का चिकित्सा क्षेत्र हो या मन, वचन, कर्म के प्रवचनों के माध्यम से धार्मिक समानता का उद्देश्य। 

स्वामी ब्रह्मदेव और उनकी संस्थान जगदंबा अंधविद्यालय हमेशा से श्रीगंगानगर में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए अग्रिम रहा है। गत वर्ष करोना काल की विपरीत परिस्थितियों में राजस्थान में संपूर्ण लाॅकडाउन के दौरान अंधविद्यालय के संस्थापक स्वामी ब्रह्मदेव के सानिध्य में रोजाना 10000 भोजन के पैकेट तैयार करके गंगानगर जिला प्रशासन को सौंप कर गरीब और जरूरतमंद के घरों तक पहुंचाए जाते रहे। 

कोरोना की दूसरी लहर ने जब श्रीगंगानगर जिले को प्रभावित किया तो जैसे आफत का पहाड़ टूट पड़ा ऐसी विकट परिस्थिति में अंध विद्यालय ने कई जिम्मेदारियों को बखूबी निभाया। इस वर्ष कोरोना काल की दूसरी लहर के दौरान शहर में जरूरतमंद लोगों की मदद कर जगदंबा अंध विद्यालय ने अनोखी मिसाल पेश की उन्होंने मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के सपने को चरितार्थ करते हुए हजारों लोगों को निःशुल्क भोजन उपलब्ध करवाया।  शहर में विभिन्न जागरूक कार्यक्रमों व मास्क वितरण शिविरों के माध्यम से 20,000 से ज्यादा मास्क बांटकर लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग व सरकारी गाईडलाइन की अनुपालना करने पर जोर दिया। लाॅकडाउन के दौरान राजस्थान के स्वायत्त शासन विभाग की तरफ से ‘कोई भूखा ना सोए‘ कार्यक्रम के तहत जगदंबा अंधविद्यालय इंदिरा रसोई को चयनित किया गया जिसमें रोजाना 600 भोजन के पैकेट तैयार करके जरूरतमंदों के लिए प्रशासन को सौंपे जाते थे। अंधविद्यालय इंदिरा रसोई संख्या 292 को भोजन में शुद्धता पौष्टिकता और भोजन सही समय, सही मात्रा में और अच्छी पैकिंग के साथ उपलब्ध करवाने का पर गुणवत्ता का सर्वोत्तम फीडबैक प्रणाम पत्र भी प्राप्त हुआ। 

स्वामी ब्रह्मदेव ने जिला प्रशासन को आपातकालीन स्थिति में धर्मार्थ नेत्रा चिकित्सालय की सारी सेवाएं व नर्सिंग स्टाॅफ को उपयोग में लाने का आग्रह किया। अंधविद्यालय के सचिव शिवम कोहली की अध्यक्षता में निशुल्क मास्क वितरण के कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। श्री कोहली ने कम उम्र में ही अपनी जिम्मेदारी समझते हुए स्वयं संक्रमित होने के बावजूद कोरोना जैसी खतरनाक बीमारी से आमजन को बचाने के लिए हर संभव प्रयत्न किए। उन्होंने अपने जज्बे से युवा पीढ़ी को राह दिखाई ।

स्वामी ब्रह्मदेव व शिवम कोहली ने लोगों को कोविड-19 से बचाव के लिए जागरूकता कार्यक्रम के तहत जगह-जगह प्रचार सामग्री, फ्लैक्स, संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए आसान जरूरी उपायों के बारे में बताया। जगदंबा चिकित्सालय के डाॅक्टर भी पीछे नहीं रहे। उनके द्वारा ब्लैक फंगस और कोविड-19 संक्रमण के बचाव के लिए स्थानीय समाचार पत्रों में आलेख लिखकर व अवेयरनेस कार्यक्रमों के तहत सोशल मीडिया पर वीडियो उपलब्ध करवाए गए। इन आलेखों से जन जागृति हुई व अधिक लोग संक्रमित होने से बच सके।

नव वर्ष पर जब टीकाकरण की शुरुआत हुई तब ही अंध विद्यालय के संस्थापक स्वामी ब्रह्मदेव ने प्राथमिकता के आधार पर अपनी उम्र के इस पड़ाव में भी कोरोना वैक्सीन का टीका लगवाकर टीके के बारे में समाज में फैली भ्रांतियों को विराम देते हुए कोविड-19 वैक्सीन के पूर्ण सुरक्षित होने का संदेश दिया। 

जगदंबा एजुकेशन एंड रिसर्च सेंटर ने राष्ट्रीय स्तर तक गूगल मीट के माध्यम से वेबिनार आयोजित कर कोविड-19 संक्रमण से बचाव के उपाय बताए।

  गौरतलब है कि जगदंबा अंधविद्यालय संस्थान 1996 में सर्वश्रेष्ठ राष्ट्रीय समाज सेवी संस्थान की राष्ट्रीय पुरस्कार से भारत के तत्कालीन राष्ट्रपति महामहिम डाॅ. शंकर दयाल शर्मा के कर कमलों से द्वारा सम्मानित किया गया था। जगदंबा धर्मार्थ नेत्र चिकित्सालय में 1993 से निरंतर उत्तर भारत के दूरदराज के इलाकों से निशुल्क नेत्र जांच चिकित्सा शिविर में आॅपरेशन के लिए चिन्हित किए गए मरीजों को अस्पताल श्रीगंगानगर हस्पताल में लाकर निशुल्क आॅपरेशन किए जाते हैं। अब तक करीब 20 लाख से भी अधिक नेत्र रोगी अस्पताल से लाभान्वित हो चुके हैं और 3.5 लाख से भी अधिक लोग आंखों के निशुल्क आॅपरेशन करा चुके हैं। अनेकों दृष्टिहीन व श्रवण शक्ति बाधित विद्यार्थी शिक्षा प्राप्त कर अभिनव भारत के विकास में अपना योगदान दे रहे हैं।

( कई बार स्वामी जी से मिला हूं। 

पुलिस फाइलें, पंचकूला – 08 जून

पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 08 जुन 2021 :

क्राईम ब्रांच पंचकूला नें मोटरसाईकिल चोर को भेजा जेल

                 पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पंचकूला के इन्चार्ज अमन कुमार व उसकी टीम नें मोटरसाईकिल चोरी की वारदात को अन्जाम देनें वालैं आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान सुरमुख सिह उर्फ सोनी पुत्र मोहन सिह वासी बनुड जिला पटियाला पंजाब के रुप में हुई ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता शानबाज पुत्र जाउलहफ नें शिकायत दर्ज करवाई कि दिनाक 21 नवम्बर 2020 को वह अपनी मोटरॉसाईकिल पर सवार होकर पंचकूला में जागरँण में गया था । शिकायतकर्ता नें अपना मोटरसाईकिल को बाहर पार्किंग में कर दिया । जब जागरण सुननें के उपरान्त वापिस आया तो वहा पर उसकी मोटरसाईकिल नही मिली । जिसको किसी अन्जान व्यकित नें चोरी कर लिया था । जिस बारें शिकायतकर्ता नें थाना सैक्टर 14 में शिकायत दर्ज करवाई गई । जिस शिकायत पर पुलिस थाना सैक्टर 14 पंचकूला में धारा 379 भा0द0स0 के तहत मामला दर्ज किया गया । जो मामलें की आगामी जाँच तफतीश क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पंचकूला के द्वारा अमल में लाई गई । जो उपरोक्त आरोपी मोटरसाईकिल चोरी करके नकली नम्बर प्लेट लगाकर घुम रहा था जिसको क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पंचकूला की टीम नें काबू कर लिया । तथा आरोपी से मोटरसाईकिल बरामद करके आरोपी को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 08 जुन 2021 :

पंचकूला पुलिस नें लडाई-झगडा करनें वालें आरोपी को काबू किया  

                 पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया पुलिस चौकी सैक्टर 16 के इन्चार्ज सुशील कुमार व उसकी टीम नें लडाई-झगडा के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान रोहित उर्फ तोतला पुत्र दिलबाग वासी राजीव कालौनी सैक्टर 17 पंचकूला के रुप में हुई ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनाक 31 अक्तूबर 2020 को पुलिस चौकी सैक्टर 16 पंचकूला को सुचना मिली की राजीव कालौनी में लडाई –झगडा हो रहा है । जो सुचना पाकर शिकायतकर्ता सतीश कुमार वासी राजीव कालौनी नें शिकायत दर्ज करवाई कि 31 अक्तूबर 2020 को समय करीब 6 बजें शाम को शिकायतकर्ता का नौकर काकू जो कि गली से जा रहा था । तभी उसके पीछे कुता पड गयें जिससे बचाव के लिए काकू नें लात मारी जिस बात को लेकर राजु ने काकु के साथ गाली गलोच की और उसके साथ मार-पीट की और उसके बाद सोनू पुत्र राजू, सैम्पल उर्फ(सजंय), रोहीत पुत्र राजू, तोतला पुत्र बागी, सुरज पुत्र अनुप वा 2 अन्य लडको नें भी मौके पर आकर इन सभी नें  मिलकर काकु और मंजू शिकायतकर्ता और परिवार के सदस्यों के साथ मार पीट की और पत्थर, बीयर की बोतले मारी । तथा शिकायतकर्ता को राजू के परिवार से जान माल का खतरा है और शिकायतकर्ता औऱ उसके परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी जा रही है । जिस प्राप्त शिकायत पर धारा 148,149,323,506 भा.द.स. के तहत उपरोक्त आरोपियो के खिलाफ थाना सैक्टर 14 पंचकूला में मामला दर्ज किया गया । जो मामले का आगामी तफतीश करते हुए कल दिनाक 07 जुन को उपरोक्त आरोपी के द्वारा मारपिटाई के मामलें में गिरफ्तार कर लिया गया ।

पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 08 जुन 2021 :

पंचकूला पुलिस नें राजीव कालौनी से जुआरी को दबौचा 

                 पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि जिला पंचकूला में पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा (IPS) के नेतृत्व में अपराधो की रोकथाम हेतु दिए गयें निर्देशो के तहत कल दिनाक 07 जुन को पुलिस चौकी सैक्टर 16 की टीम नें एक जुआरी को गिरफ्तार किया गया ।

दिनाक 07 जून को पुलिस चौकी सैक्टर 16 की टीम ने मुखबर की सूचना पर राजीव कालौनी सैक्टर 17 पंचकूला में सट्टा खाईवाला का धन्धा करनें वालें आरोपी पर रेड करके जुआरी को गिरफ्तार किया गया  । आरोपी की पहचान सोनू पुत्र फतेहबहादुर वासी राजीव कलोनी सैक्टर 17 पंचकूला के रुप में हुई ।

पुलिस चौकी सैक्टर 16 की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि उपरोक्ता नाम का व्यकित राजीव कालौनी में सट्टा खाईवाला का धन्धा कर रहा है । जो पुलिस नें सूचना प्राप्त करके एक नकली ग्राहक तैयार करके बताए गयें स्थान के पास रेड की गई । जहा से उपरोक्त सोनू नाम देखा कि वह ऊँची ऊँची आवाज में आवाज लगा रहा है कि आओ सट्टा लगाओ सट्टा किस्मत का खेल है गाया गया नम्बर आने पर कमीशन काट कर एक रूपये के बदले 90 रूपये मिलेगें वा नम्बर ना आने पर लगाई गयी राशि हजम समझी जायेगी । जो पुलिस के नकली ग्राहक नें जा कर अपनी टीम सहित मौका पर पहुँचकर आरोपी को काबू किया गया । काबू करके आऱोपी नें अपना नाम सोनू उपरोक्त बताया । जो आऱोपी के खिलाफ पुलिस थाना सैक्टर 14 पंचकूला में धारा 188/269/270 भा0द0स0 एव जुआ अधिनियम व आपदा प्रबन्धन अधिनियम 2005 के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को 580/- रुपये सहित आरोपी को काबू किया गया ।

पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 08 जुन 2021 :

क्राईंम ब्रांच पंचकूला नें भरैली रोड पर अवैध शराब का धन्धा करनें वालें आरोपियो को लिया 6 दिन के पुलिस रिमाण्ड पर

                 पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा ( IPS) के निर्देशानुसार जिला पंचकूला में शराब का धन्धा या अवैध शराब की सप्लाई करनें वालों पर कडी कार्यवाई की जा रही है । क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पंचकूला के इन्चार्ज निरिक्षक अमन कुमार व उसकी टीम नें भरैली रोड बरवाला में अवैध शराब का धन्धा करनें के मामलें में आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया गया है । आऱोपियो की पहचान संजय शर्मा उर्फ बन्टी पुत्र राजकुमार वासी गाँव गंजैडी जिला सहारनपुर उतर प्रदेश तथा संदीप उर्फ दीपा पुत्र चाँदी राम वासी गाँव खरल जिला जीन्द हरियाणा के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक दिनांक 23 मई 2021 को क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पंचकूला के सूचना प्राप्त हुई कि बरवाला भरैली रोड पर नकली शराब का धन्धा चल रहा है जो सूचना पाकर क्राईम ब्रांच व एक्साईज निरिक्षक आबकारी को साथ लेकर भरैली रोड बरवाला पर जाकर रेड की गई थी । जहा पर खेतो में बनें मकान के अन्दर सें ड्रमो के अन्दर सें तरल प्रदार्थ E.N.A पाया गया । इसके अलावा मौका पर सें खाली शराब की बोतलों के ढक्कन व होलोग्राम तथा कुछ अन्य शराब बनानें का सामान व तरल पदार्थ पाया गया । जो आरोपियो के खिलाफ पुलिस थाना चण्डीमन्दिर में धारा 61(1)-4-20 एक्साईज एक्ट, तथा 188,269,270, 420,467,468,471 IPC तथा डिजास्टर मैनेजमैन्ट एक्ट 2005 के तहत मामला दर्ज किया गया । जो मामलें की आगामी तफतीश क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पंचकूला के द्वारा अमल में लाई गई । मामलें की छानबीन करते हुए क्राईम ब्रांच पचंकूला नें आज दिनाक 08 जून को दो आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया गया । आरोपियो को पेश जिला अदालत 6 दिन का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया गया ।

पुलिस कमीश्नरेट पचंकूला – 08 जुन 2021 :

क्राईम ब्रांच पंचकूला की टीम 20 ग्राम हिरोईन के मामलें में नाईजिरियन को लिया 6 दिन के पुलिस रिमाण्ड पर

                 पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए जिला पंचकूला में पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा (आई.पी.एस.) के निर्देशानुसार नशीले पदार्थो की सप्लाई करनें वालों पर कडी कार्यवाही की जा रही है जो क्राईम ब्रांच सैक्टर 19 पंचकूला के इन्चार्ज कर्मबीर सिह व उसकी टीम नें दिनाक 04 जून को नशीला पदार्थ 20 ग्राम हिरोईन पुराना पंचकूला सुरज थियेटर के पास से आरोपी साहिल खन्ना पुत्र प्रताप सिह खन्ना वासी गाव कोश्गर जिला शिमला हिमाचल प्रदेश को गिरफ्तार किया गया था । आरोपी साहिल खन्ना को पेश अदालत 3 दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया था ।

क्राईम ब्रांच सैक्टर 19 पंचकूला के द्वारा आरोपी साहिल खन्ना उपरोक्त नें पुछताछ में बताया कि वह यह हिरोईन नशीला पदार्थ 31 मई तो आरोपी चिडी पुत्र उगो नाईजिरियन व्यकित से खरीदकर लेकर आया था । जो अक्सर पहलें भी इसके पास से नशीला पदार्थ खरीदकर लेकर आया है ।

कल दिनांक 07 जुन को क्राईम ब्रांच सैक्टर 19 पंचकूला की टीम नें आरोपी चिडी पुत्र उगो वासी नाईजिरिया हाल मोहनगढ द्वारका नई दिल्ली उम्र 34 वर्ष (नाईजेरियन) को गिरफ्तार कर लिया गया । जो आरोपी को पेश अदालत 6 दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया ।

पूर्व सैनिक स्वयं वैक्सीन लगवाने के साथ-साथ आमजन को भी कर रहे जागरूक

-नागरिकों में जागरूकता ही लगाएगी कोरोना संक्रमण पर अंकुश : कर्नल दीप डागर

सतीश बंसल सिरसा, 28 मई:

कोरोना महामारी की लड़ाई में पूर्व सैनिक भी बढचढकर भाग ले रहे हैं। इसके लिए वे स्वयं कोरोना वैक्सीन लगवाने के साथ-साथ अपने आस-पास के लोगों को भी वैक्सीन लगवाने के लिए जागरूक कर रहे हैं। पूर्व सैनिक लोगों को कोरोना महामारी की गंभीरता को समझाते हुए इससे बचाव के लिए मास्क, सोशल डिस्टेसिंग व हाथों को बार-बार धोने आदि उपायों को लेकर भी जागरूक कर रहे हैं।
जिला सैनिक बोर्ड के सचिव कर्नल(रिटा.) दीप डागर ने बताया कि जिला के सभी भूतपूर्व सैनिक, सेना से सेवानिवृत चिकित्सक कोरोना महामारी की रोकथाम में अपनी भागीदारी निभाते हुए आमजन को टीकाकरण व बचाव उपायों को लेकर जागरूक कर रहे हैं। पूर्व सैनिक स्वयं वैक्सीन लगवाते हुए दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा सभी पूर्व सैनिकों से दूरभाष पर संपर्क करते हुए उनसे महामारी को लेकर आमजन में जागरूकता के लिए आग्रहा किया गया था। इस पर सभी पूर्व सैनिक अपने ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में आस-पास के लोगों को मास्क, दो गज की दूरी, टीकाकरण आदि के लिए जागरूक कर रहे हैं।
उन्होंने बताया कि जहां पूर्व सैनिक आमजन में कोरोना को लेकर जागरूकता लाने का काम कर रहे हैं, वहीं सेना से सेवानिवृत चिकित्सक भी अपनी स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए आगे आएं हैं। ऐसे सभी सेवानिवृत चिकित्सकों की सूची प्रशासन को पहले ही सौंपी जा चुकी है, ताकि जरूरत पडऩे पर इनकी सेवाएं ली जा सकें। उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया जिनमें फेसबुक व वहाटसअप ग्रुप शामिल हैं, के माध्यम से भी पूर्व सैनिकों द्वारा प्रशासन की ओर से कोरोना महामारी को लेकर जारी हिदायतों व दिशा-निर्देशों की पालना बारे प्रचारित किया जा रहा है।  
कर्नल दीप डागर ने कहा कि कोरोना महामारी पर पूर्ण अंकुश के लिए सभी को जागरूक होने के साथ-साथ संक्रमण से बचाव के लिए सजग होना होगा। इसके लिए स्वयं भी मास्क व सोशल डिस्टेसिंग का पालन करें और दूसरों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि बीमारी से स्वयं का बचाव करेंगे, तो इससे दूसरे लोग भी सुरक्षित रहेंगे।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जरूरतमंद लोगों को बांटे जा रहे हैं वकोलाइजर स्टीमर

सतीश बंसल सिरसा, 27 मई :

                    जिला एवं सत्र न्यायधीश एवं चेयरमैन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राजेश मल्होत्रा के आदेशानुसार व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अनुराधा ने कोरोना महामारी के मद्देनजर 25 जरूरतमंद लोगों को वकोलाइजर स्टीमर बांटे।
                जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अनुराधा ने बताया कि पैरा लीगल वालंटीयर द्वारा गांवों में भी जरूरतमंद लोगों को वकोलाइजर स्टीमर बांटे जाएंगे। श्रीमती अनुराधा ने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए दवाइयों के साथ-साथ घरेलू नुस्खे भी बेहद उपयोगी है। सादा आहार, फल, दिन में दो-तीन बार गुनगुने पानी से गरारे करना और भाप लेने से भी हम अपना बचाव कर सकते हैं। इन्ही बातों को ध्यान में रखते हुए विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जरूरतमंदों को भाप लेने के लिए स्टीमर वितरित किए जा रहे हैं।
आमजन से आह्वïान किया कि संक्रमण से बचाव के लिए स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें। अपने हाथों को दिन में कई बार अच्छी प्रकार से धोएं या सैनिटाइज करें। नागरिक वैक्सीनेशन के लिए आगे आएं, यह बहुत ही सुरक्षित व प्रभावी है। सावधानी व संयम बरतकर हम कोविड संक्रमण से बचाव कर सकते हैं। वैक्सीनेशन करवाने के बाद भी नागरिक कोविड नियमों की पालना करें, मास्क लगाएं, सामाजिक दूरी बनाए रखें, साबुन से अपने हाथों को अच्छी प्रकार से साफ करें या सैनिटाइज करें। नियमों की गंभीरता से पालना करके हम संक्रमण पर अंकुश लगा सकते हैं। इसके अलावा किसी भी तरह के बुखार, जुखाम, खांसी आदि को हल्के में न लें और तुरंत अपनी स्वास्थ्य जांच करवाएं। सरकार द्वारा जारी हिदायतों की पालना करके हम स्वयं की, अपनो की व दूसरों की सुरक्षा कर सकते हैं।