तीनों अनाजमंडियों में 20390 मीट्रिक टन धान का उठान किया गया है
पंचकूला, 13 अक्तूबर:
जिला में खरीफ सीजन 2021-22 में सरकारी खरीद एजंसियों द्वारा धान की खरीद का कार्य प्रगति पर है। अब तक जिला की तीन मंडियों में 41457 मीट्रिक टन धान की खरीद की गई है, जिसमें से 24160 मीट्रिक टन हैफेड द्वारा तथा 17297 मीट्रिक टन हरियाणा वेयरहासिंग काॅरपोरेशन द्वारा खरीदी गई है। अब तक तीनों अनाजमंडियों में 20390 मीट्रिक टन धान का उठान किया जा चुका है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए उपायुक्त श्री विनय प्रताप सिंह ने बताया कि खरीफ सीजन 2021-22 में जिला में दो सरकारी खरीद एजंसियों द्वारा धान की खरीद की जा रही है।
उन्होंने बताया कि अब तक पंचकूला अनाज मंडी में 2597 मीट्रिक टन धान की खरीद की गई है जिसमें से 597 मीट्रिक टन हरियाणा वेयरहाउसिंग कॉर्पोरेशन द्वारा तथा 2000 मीट्रिक टन हैफेड द्वारा खरीद की गई है। इसी प्रकार बरवाला अनाज मंडी में 24710 मीट्रिक टन धान की खरीद की गई है जिसमें से 11600 मीट्रिक टन हरियाणा वेयरहासिंग कार्पोरेशन द्वारा व 13110 मीट्रिक टन हैफेड द्वारा खरीद की गई। उन्होंने बताया कि रायपुररानी अनाज मंडी में अब तक 14150 मीट्रिक टन धान की खरीद की गई है जिसमें से 5100 मीट्रिक टन हरियाणा वेयरहाउसिंग कॉर्पोरेशन द्वारा तथा 9050 मीट्रिक टन हैफेड द्वारा खरीद की गई है।
उन्होंने बताया कि तीनों मंडियों द्वारा अब तक 20390 मीट्रिक टन धान का उठान किया जा चुका है, जिसमें से पंचकूला अनाजमंडी में 1480 मीट्रिक टन धान का उठान किया गया है। 230 मीट्रिक टन हरियाणा वेयरहाउसिंग काॅरपोरेशन व 1250 मीट्रिक टन हैफेड द्वारा धान का उठान किया गया है। इसी प्रकार बरवाला अनाजमंडी में 14110 मीट्रिक टन धान का उठान हुआ हैं, जिसमें से 4110 मीट्रिक टन धान का उठान हरियाणा वेयरहाउसिंग काॅरपोरेशन द्वारा व 10000 मीट्रिक टन उठान हैफेड द्वारा किया गया है। उन्होंने बताया कि रायपुररानी अनाजमंडी में 4800 मीट्रिक टन धान का उठान हुआ है, जिसमें 1200 मीट्रिक टन धान का उठान हरियाणा वेयरहाउसिंग काॅरपोरेशन द्वारा व 3600 मीट्रिक टन उठान हैफेड द्वारा किया गया है।
पंचकूला जिला में बरवाला, रायपुररानी व पंचकूला में स्थापित तीन अनाज मंडियों में सरकारी खरीद एजंसियों नामतः हैफेड तथा हरियाणा वेयरहासिंग कार्पोरेशन द्वारा फसलों की खरीद की जा रही है।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/10/6.jpg630840Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-10-13 12:20:422021-10-13 12:21:24पंचकूला जिला की 3 अनाज मंडियों में अब तक 41457 मीट्रिक टन धान की, की जा चुकी है खरीद-उपायुक्त विनय प्रताप सिंह
The Department cum Centre for Women’s Studies & Development (DCWSD) and Centre for Social Work (CSW), Panjab University Chandigarh, under the aegis of Azaadi ka Amrit Mahotsava organizex a special lecture today on “Women in Indian Central Armed Police Forces: Status, Challenges and Prospects” by Dr. Akshat Mehta, University Dean & Associate Professor, Police Administration at Rashtriya Raksha University (An Institution of National Importance), Gujarat.
Dr. Mehta through his holistic yet nuanced address traced the history and genesis of women entering the police force during the pre-Independence era. He assessed the empowerment of women in Indian Central Armed Police Forces (CAPF) and analysed the status of police women in terms of their strength and position in the hierarchy. He further articulated that the number of Women personnel in CAPFs is a mere 3.32%, which is almost 1/3rd of the numbers as far as overall data on Women in India Police is concerned (10.30%) as per the Bureau of Police Research & Development, 2020 report. He lauded the comprehensive efforts made by CISF in this regard and welcomed the remedial steps undertaken by BSF, CRPF, ITBP, SSB among others. In particular, he was appreciative of NSG – the elite commando force, which is ushering in the winds of change by being more inclusive for women.
The strength of women in CAPFs also need to be seen from the prism of gender lens, as placement of women in the organizational hierarchy. The BPR&D data revealed that almost 82% of women in CAPFs are at the junior ranks of Constables and Head Constables only. He strongly reiterated that the issue of hierarchical distribution of women across ranks needs to be addressed for strengthening women empowerment in the truest sense of the term.
Dwelling upon the multi-faceted challenges being faced by women in terms of mindset, manifestation of masculinity, societal barriers, institutional practices, behaviour of fellow men and women police personnel, glass ceiling, gender stereotypes, he deliberated upon several key prospects including those emerging from dedicated efforts being made by the Union Ministry of Home Affairs, the Ministry under which CAPFs function. He concluded by stating that there are clear signs of strengthening of quantitative as well as qualitative indicators regarding empowerment of women in CAPFs, and motivated the students and researchers of both DCWSD and CSW to contribute towards the endeavour of gender sensitization and inclusive society.
Earlier Dr. Rajesh Kumar Chander, Chairperson, DCWSD, in his welcome address emphasized the need for more Multidisciplinary research and special lectures as new knowledge lies at the intersections of disciplines. He further briefly highlighted the achievements of the Department in the realm of Women’s Studies & Women Empowerment.
The erudite discourse concluded by a formal vote of thanks from Dr. Gaurav Gaur, Chairperson, Centre for Social work and the rich deliberations comprised of participants from NIPCCD, various faculty members ranging across the disciplines like Women’s Studies, Social Work, Laws, Management, English language, Sociology, and Police Administration, to name a few.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/10/Press-note-1-Photos-2-2.jpeg5961260Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-10-12 12:15:322021-10-12 12:16:22Special Lecture by Women Studies, PU
आज सेक्टर 20 की बूथ मार्केट में रक्तदान शिविर लगाया गया इस रक्तदान शिविर का उदघाटन मुख्य अतिथि भाई चन्द्रमोहन जी(पूर्व उपमुख्यमंत्री, हरियाणा सरकार) ने किया चन्द्रमोहन जी ने रक्तदान शिविर के अवसर पर उपस्थित रक्तदाताओं को संबोधित करते हुए कहा रक्तदान (Blood Donation) से किसी का जीवन बचाया जा सकता है. हर सेकंड किसी को रक्त की जरूरत होती है और आप अपने कीमती रक्त का एक छोटा हिस्सा दान करके किसी जरूरतमंद की मदद कर सकते हैं. चूंकि रक्त को बनाया नहीं जा सकता है, इसलिए बीमार व्यक्ति को रक्त पाने और चोट या बीमारी से उबरने के लिए डोनर्स (Blood Donor) यानी दाताओं पर निर्भर रहना होता है, लेकिन ऐसा नहीं है कि जिसे रक्त दिया जा रहा है, उसे ही सेहत (Health) को लेकर फायदा है. रक्त देने वाले को भी कुछ स्वास्थ्य लाभ (Health Benefit) मिलते हैं. कुछ लोगों का मानना है कि रक्त दान करने से कमजोरी और अन्य बीमारियां हो सकती हैं, जो कि बिल्कुल गलत है.साल में एक बार रक्तदान करना एक स्वस्थ के लिए अच्छा होता है चन्द्रमोहन जी ने रक्तदान करने वाले महानुभावों का हृदय से आभार व्यक्त करते हुए कहा कि रक्त से लोगों का जीवन बचाया जा सकता है। इससे बड़ा कोई दान नहीं है। यह कन्या दान के समान है। यह रक्तदान किसी भेदभाव के समाज में एकता का संदेश देता है। उन्होंने कहा कि दूसरे युवाओं को भी रक्तदान के लिए प्रेरित करें , क्योंकि रक्त के प्रतिदान की कभी भी पैसों से तुलना नहीं की जा सकती है। रक्तदान शिविर का आयोजन रिधम गौतम जी ने कराया रक्तदान पी जी आई की टिम ने लिया
इस अवसर पर आयोजक रिधम गौतम, योगेन्द्र कवातरा सेक्टर 20 कांग्रेस पार्षद पद के उम्मीदवार रहै, एडवोकेट उदित महंदीरता प्रदेश कांग्रेस लिगल सेल के महासचिव , ओम शुक्ला, कांग्रेस पार्षद पद के उम्मीदवार रहै,मूकेश महंदीरता,राज किशोर, राज शर्मा अनेक कार्यकर्ता और रक्तदाता उपस्थित थे।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/10/image-9.png540960Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-10-09 10:45:212021-10-09 10:47:53चंदर्मोहन ने सेक्टर 20 की बूथ मार्केट में रक्तदान शिविर का उदघाटन किया
नवरात्रों के उपलक्ष्य पर व ट्राईसिटी के अस्पतालों में आयी रक्त की कमी को पूरा करने के लिए विश्वास फाउंडेशन द्वारा आज बैंक स्क्वेर सेक्टर 17 में चंडीगढ़ नजदीक पंजाब नैशनल बैंक में ब्लड डोनेशन कैंप लगाया। यह कैंप इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी पंजाब स्टेट ब्रांच चंडीगढ़ के सहयोग से लगाया गया। शिविर में सामाजिक दूरी, मास्क व सैनिटाईज़ेशन का ख़ास ध्यान रखा गया। 60 रक्तदानियों ने दूसरों के ज़िन्दगी बचाने के लिए अपनी स्वेछा व उत्साह से रक्तदान किया।
विश्वास फाउंडेशन की महासचिव साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया कि ब्लड बैंक पीजीआई चंडीगढ़ की टीम ने डॉ दीपिका की देखरेख में रक्त एकत्रित किया। इस रक्तदान शिविर में आये सभी रक्तदानियों को प्रशंसा पत्र, मास्क, साबुन व गिफ्ट देकर प्रोत्साहित किया गया। इस मौके पर रमेश सुमन, अविनाश शर्मा, राकेश कुमारी, शत्रुघन कुमार, नीरज यादव, विशाल कुंवर ब्लड बैंक के डॉक्टर्स व अन्य गणमान्य अतिथि भी उपस्थित रहे।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/10/IMG_5827.jpg7201114Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-10-08 12:08:402021-10-08 12:08:57बैंक स्क्वेर सेक्टर 17 में 60 रक्तदानियों ने किया रक्तदान
एक बड़ी भूख ने दूसरी वृहद भूख को पहचान लिया है। लोग दिल्ली के हों या पंजाब के लोग, माल – ए मुफ्त की तलब तो सभी को है। बिजली, पानी, सफर, इलाज और न जाने क्या क्या बस मुफ्त मिलना चाहिए। जब कोई सत्ता धारी दल मुफ्त की रेवड़ियाँ बांटता है तो मुफ्तखोर यह भूल जाते हैं की तिल गुड तो उन्हीं के घर से जा रहा है। आम आदमी पार्टी, ने पंजाब की राजनीति में बहुत पहले ही से अपने पाँव जमाने शुरू कर दिये थे। आज तरीबन 8- से 10 साल बाद वह फिर एक बार बड़े दम खम से ताल ठोंक रही है। और इसकी तैयारी भी पूरी की जा चुकी है। सूत्रों की माने तो सुनीता केजरीवाल ने अपना मतदाता पत्र बरानाला में पंजीकृत करवाया है। बरनाला के बनिया समाज की बहुलता के चलते यह कदम उठाया गया है। वहीं जानकारों की मानें तो यह कदम पंजाब में उठ रहे मुख्यमन्त्री पद के चेहरे को लेकर भी पार्टी का एक बड़ा पेंतरा हो सकता है। काफी समय से भगवंत मान और केजरीवाल के बीच तना – तनी की खबरें फ़ैल रहीं थीं। इधर सिद्धू ने पंजाब कॉंग्रेस में सेंधमारी कर उसे कमजोर कर इस्तीफा भी दे दिया है। अब अटकलें हैं की सिद्धू आआपा का झाड थामने को उतावले हैं। मूल प्रश्न यह है की केजरीवाल की पार्टी मुख्यमंत्री का चेहरा किसे बनाएगी, सुनीता केजरीवाल या सालों से पंजाब में पार्टी को सींचने वाले भगवंत मान को या फिर किसी नए चेहरे (सोनू सूद) को।
सारिका तिवारी, चंडीगढ़ :
पंजाब विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी बड़ी संभावनाएं देख रही हैं। आआपा नेताओं का लगता है कि कांग्रेस में चल रहे घमासान का सबसे बड़ा फायदा उन्हीं की पार्टी को मिलेगा। इस बीच, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल गुरुवार को लुधियाना में प्रेस कॉन्फ्रेंस की और स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर बड़े वादे किए। केजरीवाल ने कहा, आम आदमी पार्टी की सरकार बनी तो दिल्ली की तर्ज पर यहां भी फ्री और अच्छा इलाज किया जाएगा। उन्होंने कहा कि केजरीवाल की नकल करना आसान है, लेकिन काम करके दिखाना मुश्किल है। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान केजरीवाल से पूछा गया कि क्या नवजोत सिंह सिद्धू आम आदमी पार्टी में शामिल होंगे। इस पर अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यह हाइपोथेटिकल क्वेश्चन है। समय आने पर बात की जाएगी। यानी केजरीवाल ने एक तरह से इन्कार भी नहीं किया है।
उम्मीद की जा रही थी कि अरविंद केजरीवाल इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में पार्टी के सीएम उम्मीदवाल का ऐलान करेंगे, लेकन केजरीवाल ने कहा कि समय आने पर अच्छा सीएम फेस देंगे, अभी इसके बारे में हम नहीं सोच रहे हैं। बता दें, अरविंद केजरीवाल पंजाब के लगातार दौरे कर रहे हैं। इससे पहले उन्होंने 300 यूनिट तक बिजली फ्री देने का ऐलान किया था।
केजरीवाल ने कहा कि भगवंत मेरा छोटा भाई है। ये जो आप अखबारों में कुछ कुछ छापते हैं, ऐसा कुछ नहीं है। ये एक समय लाखों रुपये कमाता था लेकिन सब छोड़ दिया पंजाब के लिए. हमारी पार्टी में कोई भी व्यक्ति पद के लिए नहीं आया है। समाज और देश के लिए आया है। समय आने पर अच्छा सीएम फेस देंगे, अभी इसके बारे में हम नहीं सोच रहे हैं।
आआपा के पंजाब प्रमुख भगवंत मान ने कहा कि कोई नाराजगी नहीं थी, मीडिया में ऐसी चीजें क्रिएट हो जाती हैं, मैं उनका छोटा भाई हूं और रहूंगा। अपना करियर, लाखों करोड़ों का छोड़ा है मैंने, वो किसी पद के लिए नहीं छोड़ा है। हम पंजाब की सेवा के लिए आए हैं। एमपी मैं सिर्फ संगरूर का हूं, भगवंत मान पूरी दुनिया के लिए है. सीएम फेस पार्टी तय करेगी।
इससे पहले अरविंद केजरीवाल दो दिनों के पंजाब दौरे पर बुधवार को चंडीगढ़ पहुंचे थे। दिन में उद्योगपतियों को संबोधित किया। केजरीवाल ने कहा कि लुधियाना को “दुनिया का मैनचेस्टर” बनाने के व्यापारियों के लंबे समय से चले आ रहे सपने को आम आदमी पार्टी पूरा करेगी। केजरीवाल ने उद्योगपतियों के साथ अपना पांच सूत्रीय एजेंडा भी साझा किया, जिसमें कानून और व्यवस्था के साथ शांतिपूर्ण माहौल, उद्योग के प्रतिनिधियों को यह तय करने का अधिकारी कि क्या लागू किया जाना चाहिए, इंस्पेक्टर राज और भ्रष्टाचार को समाप्त करना, उद्योगपतियों के लिए 24 घंटे की हेल्पलाइन और चौबीसों घंटे सस्ती बिजली जैसी बातें शामिल रहीं।
केजरीवाल ने भी सत्तारूढ़ कांग्रेस पर भी कटाक्ष किया, जिसकी प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने अचानक इस्तीफा दे दिया। सिद्धू का इस्तीफा कैप्टन अमरिंदर सिंह के मुख्यमंत्री के पद से हटने के ठीक 10 दिन बाद आया। पंजाब में पार्टी ने पहले दलित सीएम के रूप में चरणजीत सिंह चन्नी की नियुक्ति की है, लेकिन सिद्धू के व्यव्हार से देशभर में पार्टी की किरकिरी हो रही है। अन्य दल इसका फायदा उठाने की कोशिश में हैं।
पंजाब में अगले साल की शुरुआत में विधानसभा चुनाव होने की संभावना है। साथ ही चार अन्य राज्यों: उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में 2022 में विधानसभा चुनाव हैं। आम आदमी पार्टी पंजाब के अलावा यूपी, उत्तराखंड और गोवा में चुनाव लड़ रही है।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.png00Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-09-30 15:22:092021-09-30 15:22:58अरविंद केजरीवाल की चुनाव 2022 की पहली प्रेसवार्ता, मुख्यमंत्री के नाम पर चुप्पी
कई दिनों से चल रहीं यूपी सरकार में विस्तार की खबरों के बीच रविवार को इस पर विराम लग गया। रविवार की देर शाम जितिन प्रसाद समेत कई नेता योगी मंत्रिमंडल में शामिल होंगे। रविवार की शाम शपथ लेने के बाद जितिन प्रसाद यूपी मंत्रिमंडल में शामिल हो जाएंगे। आपको बता दें कि जितिन प्रसाद कांग्रेस छोड़कर कुछदिन पहले ही भाजपा में शामिल हुए थे। पिछले वर्ष भी जितिन के भाजपा में शामिल होने की अटकलें लगाई गई थीं, लेकिन बाद में उन्होंने इन अटकलों को खारिज कर दिया था। कांग्रेस की आलामान केन्द्रित राजनीति को देखते हुए जितिन प्रसद ने कुछ महीने पहले ही भाजपा का दामन थामा तो सभी चौंक गए थे। जितिन प्रसाद सबसे पहले शाहजहांपुर से चुनाव जीते थे। इसके बाद उन्हें कांग्रेस ने धौरहरा सीट से चुनाव लड़ाया था। जितिन प्रसाद धौरहरा, कस्ता, मोहम्मदी, महोली और हरगांव विधानसभा क्षेत्रों में ज्यादा सक्रिय रहते हैं। राजनीति के लिहाज से जितिन इन्हीं क्षेत्रो में काम करते रहे हैं। लेकिन ब्राह्मण होने के नाते उनके नाम का प्रभाव अवध के बड़े क्षेत्र और पूर्वांचल के कुछ क्षेत्रों पर भी है।
लखनऊ/नयी दिल्ली:
उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के नए मंत्रिमंडल का विस्तार हो गया है। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने 7 नए मंत्रियों को शपथ दिलाई। सबसे पहले कैबनेट मंत्री के रुप में जतिन प्रसाद ने मंत्रिपद की शपथ ली। इसके बाद छत्रपाल गंगवार ने भी शपथ ली। फिर पलटू राम, संगीता बलवंत बिंद, संजीव कुमार, दिनेश खटीक और धर्मवीर प्रजापति ने मंत्री पद की शपथ ली।
सीएम योगी की इस नई टीम में 7 नेताओं को शामिल किया गया है। जिसमें जातीय समीकरण का सबसे ज्यादा ध्यान रखा गया है। इन 7 मंत्रियों में 3 दलित, 3 ओबीसी, एक ब्राह्मण चेहरे को मंत्री बनाया गया है। जितिन प्रसाद कैबिनेट मंत्री बनाए गए हैं। वहीं बाकी के 6 को मंत्री बनेंगे।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सात नए मंत्रियों के विभागों का बंटवारा कर दिया है। सीएम ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। कैबिनेट मंत्री जितिन प्रसाद को प्राविधिक (टेक्निकल) शिक्षा विभाग दिया गया है। जितिन प्रसाद कांग्रेस छोड़कर कुछ महीने पहले बीजेपी में शामिल हो गए थे. तभी से उन्हें मंत्री बनाए जाने की अटकलें लगाई जा रही थी।
राज्य मंत्री पलटू राम को सैनिक कल्याण, होमगार्ड, प्रान्तीय रक्षक दल एवं नागरिक सुरक्षा विभाग, राज्य मंत्री डॉ. संगीता बलवंत को सहकारिता विभाग, राज्य मंत्री धर्मवीर प्रजापति को औद्योगिक विकास विभाग दिया गया है। राज्य मंत्री छत्रपाल सिंह गंगवार को राजस्व विभाग, राज्य मंत्री संजीव कुमार को समाज कल्याण व अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग, राज्य मंत्री दिनेश खटीक को जल शक्ति एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग का दायित्व मिला है।
सीएम ने ट्वीट कर कहा, ”उत्तर प्रदेश मंत्रिमंडल में कल शामिल हुए सभी नए सदस्यों को आज विभागों का दायित्व प्राप्त हो गया है। मुझे विश्वास है कि आप सभी के कुशल, अनुभवी एवं कर्मठ नेतृत्व में संबंधित विभाग विकास की नई ऊंचाइयों को स्पर्श। करेंगे. आप सभी के उज्ज्वल कार्यकाल हेतु अनंत शुभकामनाएं।”
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/09/yogi-cabinet.jpg400710Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-09-30 07:01:072021-09-30 07:01:29ब्राह्मण चेहरे जीतीन प्रसाद को मिला प्रीविधिक शिक्षा विभाग, योगी ने दी बधाई
पूर्णिमा श्राद्ध को श्राद्धि पूर्णिमा तथा प्रोष्ठपदी पूर्णिमा श्राद्ध के नाम से भी जाना जाता है। इस बार श्राद्ध पूर्णिमा सोमवार 20 सितंबर को है। 21 सितंबर को श्राद्ध के दिन शुरू होंगे। पूर्णिमा श्राद्ध भाद्रपद माह की पूर्णिमा तिथि को किया जाता है। यह ध्यान देना आवश्यक है कि पूर्णिमा तिथि पर मृत्यु प्राप्त करने वालों के लिए महालय श्राद्ध भी अमावस्या श्राद्ध तिथि पर किया जाता है। भाद्रपद पूर्णिमा श्राद्ध पितृ पक्ष से एक दिन पहले पड़ता है, यह पितृ पक्ष का भाग नहीं है। सामान्यत: पितृ पक्ष, भाद्रपद पूर्णिमा श्राद्ध के अगले दिन से आरंभ होता है। भाद्रपद पूर्णिमा श्राद्ध, जैसे कि पितृ पक्ष श्राद्ध, पार्वण श्राद्ध होते हैं। इन श्राद्धों को सम्पन्न करने के लिए कुतुप, रोहिण आदि मुहूर्त शुभ मुहूर्त माने गए हैं। अपराह्न काल समाप्त होने तक श्राद्ध संबंधी अनुष्ठान सम्पन्न कर लेने चाहिए। श्राद्ध के अंत में तर्पण किया जाता है।
नोटः आज भाद्रपद पूर्णिमा, श्री सत्यनारायण व्रत व पूर्णिमा का श्राद्ध है। प्रोष्ठपदी-महालय श्राद्ध प्रारम्भ।
विशेषः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर सोमवार को दर्पण देखकर, दही, शंख, मोती, चावल, दूध का दान देकर यात्रा करें।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/09/panchang3.jpg550840Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-09-20 04:26:492021-09-20 04:27:39पंचांग, 20 सितंबर 2021
मुख्तार अंसारी की पत्नी अफसान अंसारी ने सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दाखिल कर अपने पति की जान को खतरा बताया था। उन्होंने आशंका जताई थी कि जेल और जेल से बाहर मुख्तार अंसारी की सुरक्षा को खतरा है। पेशी के लिए बाहर जाते वक्त भी उन पर हमला हो सकता है। याचिका में मुख्तार अंसारी की सुरक्षा सुनिश्चित करने का आदेश देने की मांग की गई थी। कोर्ट में सुनवाई के दौरान मुख्तार अंसारी की पत्नी की ओर से वकील कपिल सिब्बल थे। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद मुख्तार अंसारी को पंजाब जेल से उत्तर प्रदेश की जेल ट्रांसफर किया गया था। उत्तर प्रदेश में मुख्तार अंसारी की जान को खतरा है। यूपी में तो सत्तारूढ़ दल के नेता भी अपराधियों को गोली मारने की बात करते हैं।
लखनऊ/नयी दिल्ली :
मुख्तार अंसारी पर आनूनी शिकंजा कसता ही जा रहा है, आज अंसारी को दोहरा झटका लगा एक ओर जहां सर्वोच्च न्यायालय ने मुख्तार अंसारी की पत्नी की याचिका पर स्न्वाई करने से इंकार कर दिया था वहीं दूसरी ओर मुखतार द्वारा दबाव बना कर 5 लाख में खरीदी गयी करोड़ों की संपत्ति को योगी सरकार ने कुर्क करने का मन बना लिया है। मऊ जिले के सदर विधायक और बाहुबली मुख्तार अंसारी पर शिकंजा लगातार कसता जा रहा है। आजमगढ़ जिले में दर्ज गैंगस्टर के तहत माफिया मुख्तार की संपत्तियों को चिह्नित किया जा रहा है। लखनऊ में भी मुख्तार की एक संपत्ति को चिह्नित किया गया है। जिसे कुर्क करने के लिए आजमगढ़ एसपी ने जिलाधिकारी लखनऊ को पत्र लिखा है। करोड़ों की इस संपत्ति को माफिया मुख्तार ने सर्किल रेट छुपाकर एक व्यापारी से मात्र पांच लाख में बैनामा करा लिया था।
यूपी की मऊ सीट से बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। कोर्ट ने उनकी पत्नी अफसान अंसारी की उस याचिका पर सुनवाई से इनकार कर दिया हे जिसमें उन्होंने मुख्तार की सुरक्षा सुनिश्चित करने का निर्देश देने की मांग की थी। सर्वोच्च अदालत ने मुख्तार अंसारी की पत्नी को हाईकोर्ट में याचिका दाखिल करने को कहा है। इसके साथ ही हाईकोर्ट को इस मामले में तेजी से सुनवाई करने का आदेश भी दिया है।
गौरतलब है कि मुख्तार अंसारी की पत्नी अफसान अंसारी ने सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दाखिल कर अपने पति की जान को खतरा बताया था। उन्होंने आशंका जताई थी कि जेल और जेल से बाहर मुख्तार अंसारी की सुरक्षा को खतरा है। पेशी के लिए बाहर जाते वक्त भी उन पर हमला हो सकता है। याचिका में मुख्तार अंसारी की सुरक्षा सुनिश्चित करने का आदेश देने की मांग की गई थी। कोर्ट में सुनवाई के दौरान मुख्तार अंसारी की पत्नी की ओर से वकील कपिल सिब्बल थे। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद मुख्तार अंसारी को पंजाब जेल से उत्तर प्रदेश की जेल ट्रांसफर किया गया था। उत्तर प्रदेश में मुख्तार अंसारी की जान को खतरा है। यूपी में तो सत्तारूढ़ दल के नेता भी अपराधियों को गोली मारने की बात करते हैं।
बता दें कि मुख्तार अंसारी को सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद पंजाब से बांदा जेल में शिफ्ट किया गया था। शुरू में उन्हें बांदा जेल के बैरक नंबर 15 में रखा गया था। मुख्तार अंसारी के बांदा जेल में शिफ्टिंग की यूपी सरकार ने खासी तैयारियां की थीं। बांदा जेल को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया था।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/09/maxresdefault.jpg7201280Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-09-06 17:29:522021-09-06 17:32:00मुख्तार अंसारी की बढ़ी मुसीबतें, सर्वोच्च न्यायालय का पत्नी की याचिका पर सुनवाई से इंकार
12 अगस्त, 2021: भागमभाग भरे दिन के बावजूद आपकी सेहत पूरी तरह दुरुस्त रहेगी। अगर आप अपनी रचनात्मक प्रतिभा को सही तरीक़े से इस्तेमाल करें तो वह काफ़ी फ़ायदेमंद साबित होगी। आज आपका ऊर्जा से भरपूर, ज़िंदादिल और गर्मजोशी से भरा व्यवहार आपके आस-पास के लोगों को ख़ुश कर देगा। शाम के लिए कोई ख़ास योजना बनाएँ और कोशिश करें कि यह ज़्यादा-से-ज़्यादा रुमानी हो। आपके पास आज अपनी क्षमताओं को दिखाने के मौक़े होंगे। आज आप नए विचारों से परिपूर्ण रहेंगे और आप जिन कामों को करने के लिए चुनेंगे, वे आपको उम्मीद से ज़्यादा फ़ायदा देंगे। आपका जीवनसाथी आपको इतना बेहतरीन पहले कभी महसूस नहीं हुआ। आपको उनसे कोई बढ़िया सरप्राइज़ मिल सकता है। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
12 अगस्त, 2021: सामाजिक मेलजोल से ज़्यादा सेहत को प्राथमिकता दी जानी चाहिए। बीते दिनों में जितना धन आपने आज को बेहतर बनाने के लिए इनवेस्ट किया था उसका फायदा आज आपको फायदा मिल सकता है। बच्चे भले ही आपका ध्यान अपनी ओर आकर्षित करना चाहते हों, लेकिन साथ ही ख़ुशियों की वजह भी साबित होते हैं। ताज़ा फूल की तरह अपने प्यार में भी ताज़गी बनाए रखें। दफ़्तर में आपके दुश्मन भी आज आपके दोस्त बन जाएंगे – आपके सिर्फ़ एक छोटे-से अच्छे काम की बदौलत। आज आप कोई नई पुस्तक खरीदकर किसी कमरे में खुद को बंद करके पूरा दिन गुजार सकते हैं। आज आपके वैवाहिक जीवन के सबसे अच्छे दिनों में से एक हो सकता है। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
12 अगस्त, 2021: आपके परिवार को आपसे बहुत ज़्यादा उम्मीदें हैं, जिसके चलते आप खीज महसूस कर सकते हैं। आपके घर से जुड़ा निवेश फ़ायदेमंद रहेगा। एक मज़ेदार शाम के लिए दोस्त आपको अपने घर पर बुलाएंगे। आपका प्रेमी या प्रेमिका आज बहुत गुस्से में नजर आ सकते हैं इसकी वजह उनके घर की स्थिति होगी। अगर वो गुस्से में हैं तो उन्हें शांत करने की कोशिश करें। अपने लक्ष्यों का पीछा करने के लिए उम्दा दिन है। अपनी शारीरिक-ऊर्जा का स्तर ऊँचा बनाए रखें, ताकि आप जी-तोड़ मेहनत कर जल्द-से-जल्द उन्हें हासिल कर सकें। इस मामले में आप अपने दोस्तों की मदद भी ले सकते हैं। इससे आपका उत्साह बढ़ेगा और उद्देश्य को पाने में सहायता मिलेगी। अपने शरीर को दुरुस्त करने के लिए आज भी आप कई बार सोचेंगे लेकिन बाकी दिनों की तरह भी आज यह प्लान धरा का धरा रह जाएगा। अगर आप अपने जीवनसाथी की छोटी-छोटी बातों को नज़रअन्दाज़ करेंगे, तो उन्हें बुरा लग सकता है। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
12 अगस्त, 2021: आपके परिवार को आपसे बहुत ज़्यादा उम्मीदें हैं, जिसके चलते आप खीज महसूस कर सकते हैं। आपके घर से जुड़ा निवेश फ़ायदेमंद रहेगा। एक मज़ेदार शाम के लिए दोस्त आपको अपने घर पर बुलाएंगे। आपका प्रेमी या प्रेमिका आज बहुत गुस्से में नजर आ सकते हैं इसकी वजह उनके घर की स्थिति होगी। अगर वो गुस्से में हैं तो उन्हें शांत करने की कोशिश करें। अपने लक्ष्यों का पीछा करने के लिए उम्दा दिन है। अपनी शारीरिक-ऊर्जा का स्तर ऊँचा बनाए रखें, ताकि आप जी-तोड़ मेहनत कर जल्द-से-जल्द उन्हें हासिल कर सकें। इस मामले में आप अपने दोस्तों की मदद भी ले सकते हैं। इससे आपका उत्साह बढ़ेगा और उद्देश्य को पाने में सहायता मिलेगी। अपने शरीर को दुरुस्त करने के लिए आज भी आप कई बार सोचेंगे लेकिन बाकी दिनों की तरह भी आज यह प्लान धरा का धरा रह जाएगा। अगर आप अपने जीवनसाथी की छोटी-छोटी बातों को नज़रअन्दाज़ करेंगे, तो उन्हें बुरा लग सकता है। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
12 अगस्त, 2021: ख़ुद को ज़्यादा आशावादी बनने के लिए प्रेरित करें। इससे न सिर्फ़ आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा और व्यवहार लचीला होगा, बल्कि डर, ईर्ष्या और नफ़रत जैसे नकारात्मक मनोभावों में भी कमी आएगी। व्यापार में आज अच्छा खास मुनाफा होने की संभावना है। आज के दिन आप अपने बिजनेस को नई ऊंचाईयां दे सकते हैं। आपकी स्वच्छन्द जीवनशैली घर में तनाव पैदा कर सकती है, इसलिए देर रात तक बाहर रहने और ज़्यादा ख़र्च करने से बचें। आज किसी ऐसे इंसान से मिलने की संभावना है जो आपके दिल को गहराई से छूएगा। काम और घर पर दबाव आपको थोड़ा ग़ुस्सैल बना सकता है। यह ऐसा दिन है जब आप खुद को समय देने की कोशिश करते रहेंगे लेकिन आपको अपने लिए समय नहीं मिल पाएगा। आज आपका वैवाहिक जीवन हँसी-ख़ुशी, प्यार और उल्लास का केन्द्र बन सकता है। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
12 अगस्त, 2021: ख़ुद को ज़्यादा आशावादी बनने के लिए प्रेरित करें। इससे न सिर्फ़ आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा और व्यवहार लचीला होगा, बल्कि डर, ईर्ष्या और नफ़रत जैसे नकारात्मक मनोभावों में भी कमी आएगी। व्यापार में आज अच्छा खास मुनाफा होने की संभावना है। आज के दिन आप अपने बिजनेस को नई ऊंचाईयां दे सकते हैं। आपकी स्वच्छन्द जीवनशैली घर में तनाव पैदा कर सकती है, इसलिए देर रात तक बाहर रहने और ज़्यादा ख़र्च करने से बचें। आज किसी ऐसे इंसान से मिलने की संभावना है जो आपके दिल को गहराई से छूएगा। काम और घर पर दबाव आपको थोड़ा ग़ुस्सैल बना सकता है। यह ऐसा दिन है जब आप खुद को समय देने की कोशिश करते रहेंगे लेकिन आपको अपने लिए समय नहीं मिल पाएगा। आज आपका वैवाहिक जीवन हँसी-ख़ुशी, प्यार और उल्लास का केन्द्र बन सकता है। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
12 अगस्त, 2021: अच्छी सेहत के लिए दूर तक पैदल घूमें। व्यापारियों को आज व्यापार में घाटा हो सकता है और अपने व्यापार को बेहतर बनाने के लिए आपको पैसा खर्च करना पड़ सकता है। नए पारिवारिक व्यवसाय को शुरू करने के लिए शुभ दिन है। इसे सफल बनाने के लिए दूसरे सदस्यों की भी मदद लें। रोमांचक दिन है, क्योंकि आपके प्रिय का फ़ोन आएगा। मातहत और सहकर्मियों का रुख़ बहुत मददगार रहेगा। अंजान लोगों से बात करना ठीक है लेकिन उनकी विश्वसनियता जाने बिना उनको अपने जीवन की बातें बताकर आप अपना वक्त ही जाया करेंगे और कुछ नहीं। आपको महसूस होगा कि आपका वैवाहिक जीवन बहुत ख़ूबसूरत है। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
12 अगस्त, 2021: किसी संत पुरुष का आशीर्वाद मानसिक शान्ति प्रदान करेगा। आर्थिक पक्ष के मजबूत होने की पूरी संभावना है। अगर आपने किसी शख्स को पैसा उधार दिया था तो आज आपको वो पैसा वापस मिलने की उम्मीद है। पुराने परिचितों से मिलने-जुलने और पुराने रिश्तों को फिर से तरोताज़ा करने के लिए अच्छा दिन है। अपने प्रिय को समझने की कोशिश करें, नहीं तो मुश्किल में फँस सकते हैं। दफ़्तर में कोई आपकी योजनाओं में अड़ंगा लगा सकता है- इसलिए आँखें खोलकर रखिए और अपने चारों तरफ़ हो रही गतिविधियों के प्रति सजग रहिए। आज आप व्यस्त दिनचर्या के बावजूद भी अपने लिए समय निकाल पाने में समर्थ होंगे और इस खाली समय में अपने परिवार वालों के साथ गुफ्तगू कर सकते हैं। आपको ख़ुश करने के लिए आपका जीवनसाथी काफ़ी कोशिशें कर सकता है। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष :
12 अगस्त, 2021: आउटडोर खेल आपको आकर्षित करेंगे- ध्यान और योग आपको फ़ायदा पहुँचाएंगे। आप दूसरों पर कुछ ज़्यादा ख़र्चा कर सकते हैं। विदेश में रह रहे किसी संबंधी से मिला उपहार आपको ख़ुशी दे सकता है। याद रखिए कि आँखें कभी झूठ नहीं बोलतीं। आज आपके प्रिय की आँखें आपको वाक़ई कुछ ख़ास बताएंगी। दफ़्तर में आपके दुश्मन भी आज आपके दोस्त बन जाएंगे – आपके सिर्फ़ एक छोटे-से अच्छे काम की बदौलत। आज के समय में अपने लिए वक्त निकाल पाना बहुत मुश्किल है। लेकिन आज ऐसा दिन है जब आपके पास अपने लिए भरपूर समय होगा। आपके जीवनसाथी का आन्तरिक सौन्दर्य बाहर भी पूरी तरह महसूस होगा। व्यक्तिगत स मस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
12 अगस्त, 2021: आपका व्यक्तित्व आज इत्र की तरह महकेगा और सबको आकर्षित करेगा। आपके मन में जल्दी पैसे कमाने की तीव्र इच्छा पैसा होगी। परिवार के सदस्य आपके नज़रिए का समर्थन करेंगे। अपने प्रिय के लिए बदले की भावना से कुछ हासिल नहीं होगा- बजाय इसके आपको दिमाग़ शांत रखना चाहिए और अपने प्रिय को अपनी सच्चे जज़्बात से परिचित कराना चाहिए। ऑफिस में आज आपको स्थिति को समझते हुए ही व्यवहार करना चाहिए। अगर आपका बोलना जरुरी नहीं है तो चुप रहें, कोई भी बात जबरदस्ती बोलकर आप खुद को परेशानी में डाल सकते हैं। सामाजिक और धार्मिक समारोह के लिए बेहतरीन दिन है। जीवनसाथी के कारण कुछ नुक़सान हो सकता है। व्यक्तिगत स मस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
12 अगस्त, 2021: शारीरिक और मानसिक लाभ के लिए ध्यान व योग करना उपयोगी रहेगा। आज आप अच्छा पैसा कमाएंगे- लेकिन ख़र्च में इज़ाफ़ा आपके लिए बचत को और ज़्यादा मुश्किल बना देगा। अपना क़ीमती वक़्त अपने बच्चों के साथ गुज़ारें। यह सबसे बेहतर मरहम है। वे कभी न ख़त्म होने वाली ख़ुशियों का स्रोत साबित होंगे। मुहब्बत की टीस आज रात आपको सोने नहीं देगी। आज आपका मन ऑफिस के काम में नहीं लगेगा। आज आपके मन में कोई दुविधा होगी जो आपको एकाग्र नहीं होने देगी। इस राशि के जातक खाली वक्त में आज किसी समस्या का समाधान निकालने की कोशिश कर सकते हैं। उबाऊ होती शादीशुदा ज़िन्दगी के लिए कुछ रोमांच ढूंढने की ज़रूरत है। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
12 अगस्त, 2021: आपका रूख़ा बर्ताव आपके जीवनसाथी का मूड ख़राब कर सकता है। आपको समझना चाहिए कि किसी का अनादर और गम्भीरता से न लेना रिश्ते में दरार डाल सकता है। नया आर्थिक क़रार अंतिम रूप लेगा और धन आपकी तरफ़ आएगा। कोशिश करें की कोई आपकी बातों या काम से आहत न हो और पारिवारिक ज़रूरतों को समझें। प्रेम जीवन की डोर को मजबूत बनाए रखना चाहते हैं तो किसी तीसरे की बातों को सुनकर अपने प्रेमी के बारे में कोई भी राय न बनाएं। दफ़्तर में स्नेह का माहौल बना रहेगा। आज आप व्यस्त दिनचर्या के बावजूद भी अपने लिए समय निकाल पाने में समर्थ होंगे और इस खाली समय में अपने परिवार वालों के साथ गुफ्तगू कर सकते हैं। आपको या आपके जीवनसाथी को बिस्तर में चोट लग सकती है। इसलिए एक-दूसरे का ख़याल रखें। व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष :819495932
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/05/Rashifal-guruvaar.jpg183275Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-08-12 02:51:382021-08-12 02:53:33राशिफल, 12 अगस्त
कामदाएकादशीव्रतमें शंख, चक्र, गदाधारी विष्णु भगवान की पूजा की जाती है। जो मनुष्य इस एकादशी को धूप, दीप आदि से भगवान विष्णु की पूजा करते है। उन्हें गंगा स्नान के फल से भी बड़ा फल मिलता है। यही फल सूर्य, चन्द्र ग्रहण, केदार और कुरुक्षेत्र में स्नान करने से मिलता है।
विशेषः आज उत्तर दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर बुधवार को राई का दान, लाल सरसों का दान देकर यात्रा करें।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2020/10/Untitled.jpg260598Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-08-04 01:28:362021-08-04 02:00:56पंचांग 04 अगस्त 2021
We may request cookies to be set on your device. We use cookies to let us know when you visit our websites, how you interact with us, to enrich your user experience, and to customize your relationship with our website.
Click on the different category headings to find out more. You can also change some of your preferences. Note that blocking some types of cookies may impact your experience on our websites and the services we are able to offer.
Essential Website Cookies
These cookies are strictly necessary to provide you with services available through our website and to use some of its features.
Because these cookies are strictly necessary to deliver the website, you cannot refuse them without impacting how our site functions. You can block or delete them by changing your browser settings and force blocking all cookies on this website.
Google Analytics Cookies
These cookies collect information that is used either in aggregate form to help us understand how our website is being used or how effective our marketing campaigns are, or to help us customize our website and application for you in order to enhance your experience.
If you do not want that we track your visist to our site you can disable tracking in your browser here:
Other external services
We also use different external services like Google Webfonts, Google Maps and external Video providers. Since these providers may collect personal data like your IP address we allow you to block them here. Please be aware that this might heavily reduce the functionality and appearance of our site. Changes will take effect once you reload the page.
Google Webfont Settings:
Google Map Settings:
Vimeo and Youtube video embeds:
Google ReCaptcha cookies:
Privacy Policy
You can read about our cookies and privacy settings in detail on our Privacy Policy Page.