कालवा वार करेगा चाहे बचे चाहे सस्पेंड हो जाए.मील की विधायकी अजगर निगल जाएगा

करणीदान सिंह राजपूत, डेमोक्रेटिक फ्रंट, सूरतगढ़ – 12जुलाई :

तेरह जुलाई को ओमप्रकाश कालवा का भविष्य तय होगा तो उसके साथ ही मील का भविष्य भी तय होगा जो तनातनी से लग रहा है। नगरपालिका की अध्यक्षता और सदस्यता खत्म होगी तो और किसी कूटनीति की बाजी से बच निकलने में सफल हो जाएगा तो ओमप्रकाश कालवा का क्रोध बदले में मील की विधायकी को निगल जाएगा। कालवा का मौन है तूफान से पहले की शांति जैसा। मील अध्यक्षता और सदस्यता छीनने में रोल अदा करें तो कालवा बदला तो लेगा। अजगर निगलेगा तो फिर बचेगा कुछ नहीं। सदा के लिए विधायकी अदृश्य हो जाएगी। अध्यक्षता और सदस्यता खत्म होगी तो कोई भी कमरे में बंद होकर तो जीवन नहीं काटेगा। कालवा और कासनिया को मालुम है कि तेरह जुलाई का दिन तय करेगा कि आगे मील की राजनीतिक मौत के लिए कितनी पावर से काम करना है। कालवा और कासनिया को हल्के में लेना भी खतरनाक होगा। मील के साथ जो आज मौजूद हैं वे अजगर से बचाने वाले नहीं है। एक भी नहीं। मील को तमाशा बाजों ने घेर रखा है जिनके पास मील को बचाने की कोई योजना नहीं है। मील 2013 और 2018 के चुनावों में पराजित होकर भी सही रास्ता नहीं चुन पाए। आज चप्पे चप्पे में गांव गुहाड़ शहर मोहल्ला में विरोध है। लोगों का मानना है कि टिकट ही नहीं मिलेगी और टिकट ले आए तो बदला लेने को कालवा कोई कसर नहीं छोड़ेगा। मील सस्पेंड करवा कर कालवा के बदले किसे अध्यक्ष बनाएंगे और वह कितना पावरफुल होगा कि हस्ताक्षर करता रहेगा। यह तो आगे देखा जाएगा।

मगर फिलहाल तो तेरह का खतरा तेरह की चोट और बिफरे हुए अजगर को कैसे करेंगे काबू कि विधायकी को निगल नहीं पाए। मील को अपनी मजबूती को जांच लेना चाहिए क्योंकि तीन चार महीने से तो मील की तरफ से कुछ होता दिखाई नहीं दे रहा। मील के विरुद्ध हल्ला बढ रहा है मील तक पहुंच भी रहा होगा। ऐसे में एक और  मील की वापसी और वह मील भी नाराज।

इलाके में जनता की बढती नाराजगी और ऐसे में अजगर का क्रोध। कालिया नाग हो चाहे कोई अजगर छेड़ने पर होते हैं खतरनाक।

तेरह का दिन सूरतगढ़ की राजनीति का महत्वपूर्ण निर्णायक दिन होगा।

नेताजी को 5 महीने और ढोह लें यानि अपनी पीठ पर लादे रहें

विधायक पसंद नहीं,आपकी बनती नहीं है, आपका काम नहीं कर रहे,आपसे बुरा बर्ताव कर रहे हैं,आपकी बात को तवज्जो नहीं दे रहे, आपसे मिलने नहीं आते,आपकी नजरों में सबसे बुरे हो गए हैं,तो अब समझदारी से काम करें। 

Bad Leader – When Management Is Disliked By Employees - Insperity

करणीदानसिंहराजपूत, डेमोक्रेटिकफ्रंट,  सूरतगढ़ – 08 जुलाई :

 साढे 4 साल नेताजी को सिर पर बिठाया, नेताजी को ढोया तो  तो 5 महीने और ढोह लें। 

 उनकी बातों का बुरा लगता है तो उनसे मिलना कोई जरूरी नहीं। थोड़ा काम आपका है तो अब नेताजी के पास जाना भी व्यर्थ है अब कोई काम करवा भी नहीं सकते, तब उनके पास चक्कर लगाने के बजाय यह सोचे कि एक-एक दिन गुजार कर चुनाव तक पहुंचना है।

* नेताजी की कड़वी बात मीठी हो नहीं सकती सब अब 5 महीने के लिए उनसे बातचीत क्यों की जाए?  बंद करें बातचीत। 

नेताजी को आप अच्छी तरह से जानते हैं कि वह सुधर नहीं सकते। आपको मालूम था कि नेताजी का स्वभाव कैसा है?  मीठा पन उनके पास भी नहीं है फिर भी आपने वोट दिया! नेता जी को जिताया। नेताजी के साथ गुलाल खेली और नेता जी आपके साथ गुलाल से तो नहीं रेत से खेलते रहे हैं। नेता जी जो रेत डाल रहे हैं तो उनसे बहस करना भी बेकार है। आप पर  रेत गिर गई है तो बहस करने के बजाए अच्छा है कि घर जाकर के नहा लें। 

नेताजी को 5 महीने और ढोह लें। पांच महीने बाद तो स्थिति यह हो जाएगी कि नेता जी से कोई बात नहीं करेगा, लेकिन यह स्थिति आज से ही पैदा कर ली जाए तो बुराई नहीं है।

*  नेता जी आपके पास आ कर के बैठे,आपसे बात करना चाहें,तब भी आप बात नहीं करें और उठकर कहीं दूसरी जगह बैठ जाएं। इसके अलावा और कोई चारा नहीं है।

* जब कभी सामाजिक कार्यों में धन संग्रह की आवश्यकता हुई। चंदा इकट्ठा किया गया। नेताजी ने तो एक रूपया नहीं दिया तो फिर उनको नेता मानते क्यों हैं? 

नेता जी के आने पर नमस्कार करने की कहां जरूरत है?  अपनी कुर्सी छोड़ करके उनको बिठाने की कहां जरूरत है?  जब उन्होंने आपको नहीं जाना। जब उन्होंने जनता को नहीं जाना। काम पड़ने पर आपको नहीं पहचाना। तब उनके लिए कुर्सी छोड़ करके खड़ा होना बिल्कुल ही जरूरी नहीं है।

* नेताजी के कोठी पर आवास पर निवास पर जाने की आदत है तो उसे बदलने की भी जरूरत है। अच्छा है कि आप अपने आप को सुधार लें। नेता जी की स्थिति तो यह होने वाली है कि वह कमरे में अकेले बैठेंगे। बरामदे में अकेले बैठेंगे। अभी भी पावर नहीं है तब उनके यहां जाना और हाजिरी लगाना भी जरूरी नहीं।

 आप कोठी पर जाएं और नेता जी आपसे बात ही नहीं करें तो फिर आपका उनके यहां जाने का भी कोई अर्थ नहीं रहता। किसी को भी  सम्मान देना नेताजी की आदत में नहीं। नेताजी कार्यकर्ताओं को कुछ भी नहीं समझ रहे। समझते होते तो बात करते अपने पास बिठाकर चाय पानी का पूछते। मगर उन्होंने तो अपने बराबर आपको बिठाने के लिए कभी कुर्सी चारपाई तक नहीं रखी। नेताजी के सामने या तो खड़े रहो या फिर सामने बिछी हुई दरी पर या पथरने पर बैठो।

 नेताजी अपने बराबर बिठाते नहीं। यह उनकी आदत नहीं है। फिर भी जाना है तो  नीचे बैठने की आदत डालो।

👍 लेकिन सबसे अच्छा है कि अब 5 महीने के लिए यह कार्य क्यों किया जाए? अब तक बैठ लिए नीचे तो अब आगे से नीचे बैठने की जरूरत नहीं है।

👍 आप मान लें। दिमाग में बिठालें। नेताजी फिर से सत्ता में आने वाले नहीं हैं। फिर से उनकी जीत होने वाली नहीं है। फिर से उनको टिकट मिलने वाली नहीं है। तो फिर आपको नेताजी से अपने संपर्क जितनी जल्दी खत्म कर सकें उससे पहले खत्म कर लेने चाहिए।

नेताजी झोंपड़ी का पट्टा बनाने साथ नहीं थे। जब  उजाड़ी गई तब बचाने में नहीं थे। हर काम पैसे दे देकर कराया। नेताजी कभी देश के नाम पर,कभी जाति धर्म के नाम पर अपनी हाजिरी भरवाते रहे और पार्टी का झंडा पकड़वाते रहे। जयकारे लगवाते रहे। लेकिन नेताजी ने दिया क्या? वे ठगते रहे और तुम ठगाते रहे। तुम मूर्ख बनते रहे।

अब तो अक्ल वाला काम करलो।

* और यह पार्टी वार्टी का झंझट भी छोड़ो। पार्टी  का क्या करोगे? नेताजी बदलते रहे मालामाल होते रहे और तुम्हें भक्ति का पाठ पढाते रहे।

* वैसे तो संपर्क कभी किसी से खत्म करने नहीं चाहिए, लेकिन जब नेता जी ने आपको कुछ समझा ही नहीं तब संपर्क रख कर भी क्या करेंगे। ०0०

अखिल भारतीय राष्ट्रीय महासंघ मिला शिक्षा निदेशक से

विनोद कुमार तुषावर, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट,  चंडीगढ़ – 06 जुलाई   :


आज अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ चण्डीगढ का एक ग्यारह सदस्यीय शिष्टमण्डल महासंघ के संयोजक डॉ.धर्मेन्द्र शास्त्री के नेतृत्व में शिक्षा निदेशक श्री हरसुहिन्दर पाल सिंह बराड़ (पीसीएस) को मिला और टीचर्स की मांगों सम्बन्धी मांग पत्र सौंपा, शिष्टमण्डल में  संयोजक डॉ.धर्मेन्द्र शास्त्री , सह संयोजक संजय रुहेला , राज्य महिला प्रमुख रजनी तनेजा, सह प्रमुख डॉक्टर मञ्जू सच्चर, वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य श्री भवतरण सिंह, श्री जसविंदर सिंह, श्री मुनीश कुमार, श्री मनप्रीत सिंह, श्री पुष्पिंदर कुमार, श्री विकास कुमार रोहिल्ला, श्री अशोक कुमार शामिल थे , डॉ.धर्मेन्द्र ने बताया कि मांगों पर चर्चा के दौरान निदेशक महोदय ने गम्भीरतापूर्वक मांगों को सुना और सभी मांगों को जल्द हल करने के सकारात्मक संकेत दिए , डॉ.धर्मेन्द्र ने कहा कि मुख्य मांगों में निम्नलिखित मुद्दे शामिल रहे-

  1. 2015 में भर्ती हुए टीचर्स की छठे व सातवें पे कमीशन के अनुसार पे फिक्स करना ।
  2. नई रेग्युलर भर्तियों में टीचर्स को आयु में रियायत देना ।
  3. समग्र शिक्षा के तहत पिछले बीस इक्कीस वर्षों से काम करने वाले टीचर्स को और कॉन्ट्रेक्ट, गेस्ट फेकल्टी , कम्प्यूटर टीचर्स, एनटीटी, एसटीटी, सीआरसी, यूआरसी  आदि सभी कांट्रेक्ट पर काम करने वाले टीचर्स को रेग्युलर करना और उनके लिए सिक्योर पॉलिसी बनाना ।
  4. 2004 के बाद भर्ती हुए टीचर्स के लिए पुरानी पेन्शन योजना को लागू करना ।
  5. 2004 से पहले प्रकाशित  नोटिफिकेशन के तहत भर्ती हुए टीचर्स के लिए तुरन्त प्रभाव से पुरानी पेन्शन योजना लागू करना ।
  6. सभी कैडर के टीचर्स की ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी के तहत तबादले करना ।
  7. पिछले काफी समय से ऑन पे स्केल काम कर रहे स्कूल मुखियाओं की डीपीसी करके प्रोन्नत करना और उन्हें रेग्युलर पे स्केल देना ।
  8. एनटीटी इन्टर्न्स की सेलरी बढाना और रेग्युलर एनटीटी टीचर्स भर्ती होने तक इन इन्टर्न्स के लिए सुरक्षित नीति बनाना ।
  9. अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ चण्डीगढ के लिए एक ऑफिस अलाट करना ।सभी मांगों को सुनने के बाद निदेशक

महोदय ने कहा कि उनकी मांगों पर गम्भीरता पूर्वक कार्यवाही करते हुए जल्द हल कर दिया जाएगा ।

इसके लिए डॉ.धर्मेन्द्र सहित महासंघ के शिष्टमण्डल ने निदेशक हरसुहिन्दर पाल सिंह बराड का धन्यवाद किया ,शिष्टमण्डल ने विभाग के उपनिदेशक सुनील बेदी व अन्य अधिकारियों से भी मुलाकात की और सभी मांगों पर चर्चा की , उनसे भी सकारात्मक कार्रवाई के संकेत मिले जिस पर शिष्टमण्डल ने उन सबका धन्यवाद प्रकट किया ।

panchang

पंचांग, 05 जुलाई 2023

पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य करान चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं: तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – पंचांग, 05 जुलाई 2023 :

Kajari Teej 2023 : लाइफ पार्टनर से लवली रिलेशन के लिए रखें ये व्रत
कज्जली तृतीया व्रत

नोटः कज्जली तृतीया व्रत है।इस व्रत को सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी आयु के लिए रखती हैं। वहीं, कुंवारी लड़कियां भी यह व्रत अच्छे वर की कामना के लिए रखती हैं। इस दिन माता पार्वती की पूजा अर्चना करने का विशेष महत्व है। इस व्रत को करने से दांपत्य जीवन में प्रेम और समृद्धि बनी रहती है।

विक्रमी संवत्ः 2080, 

शक संवत्ः 1945, 

मासः श्रावण (प्रथम शुद्ध), 

पक्षः कृष्ण पक्ष, 

तिथिः द्वितीया प्रातः काल 10.03 तक है, 

वारः बुधवार।

विशेषः आज उत्तर दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर बुधवार को राई का दान, लाल सरसों का दान देकर यात्रा करें।

 नक्षत्रः उत्तराषाढ़ा प्रातः काल 05.40 तक है, 

योगः वैधृति प्रातः काल 07.47 तक, 

करणः गर, 

सूर्य राशिः मिथुन, चंद्र राशिः मकर,

 राहु कालः दोपहर 12.00 बजे से 1.30 बजे तक, 

सूर्योदयः 05.32, सूर्यास्तः 07.19 बजे।  

चण्डीगढ़ में ज़ोनल लैवल इंगलिश मीडियम सन्त निरंकारी समागम   आयोजित

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 26     जून   :

सन्त निरंकारी सत्संग भवन सैक्टर 30-ए में  ज़ोनल लैवल इंगलिश मीडियम सन्त समागम का आयोजन किया गया। सत्गुरू माता सुदीक्षा जी महाराज के सन्देश को चण्डीगढ़ के अतिरिक्त 15 अन्य ब्रान्चों के नौजवानों ने स्पीच, ग्रुप सांग, स्किट आदि द्वारा प्रस्तुत किया गया।

                इस अवसर पर बहन नेहा आनन्द जी , अमृतसर ने  थ्री डी का ज़िक्र करते हुए कहा कि ब्रहमज्ञान की प्राप्ति के बाद जब गुरसिक्ख सत्संग-सेवा-सिमरन करने लगता है तो उसकी दृष्टि में बदलाव आने लग जाता है, फिर धीरे-धीरे उसकी दिशा भी ठीक होने लगती है। जिससे उसका ध्यान इस सर्वव्यापी परमात्मा व सत्गुरू के प्रति परिपक्व होता चला जाता है । 

                बहन आनन्द ने आगे कहा कि सत्गुरू बाबा गुरबचन सिंह जी महाराज ने वर्ष 1973 से इंगलिश मीडियम सत्संग की शुरुआत की थी । वर्तमान युग में संसार के अधिकतर 100 देशों में इंगलिश भाषा का अनुसरण किया जाता है । सत्गुरू क्योंकि दूरदर्शी होते हैं इसलिए आज से 50 वर्ष पहले ही सत्गुरू ने इंगलिश मीडियम सत्संग का आयोजन शुरू करवा दिया जिससे कि यह ब्रहमज्ञान संसार के कोने-कोने में पहुंचाया जा सके। 

                बहन आनन्द ने अपने प्रवचनों में यह भी बताया कि उन्होंने एन.वाई.एस. में सत्गुरू माता सुदीक्षा जी से यह प्रश्न पूछा था कि आने वाले 20 वर्षों में आप जी सन्त निरंकारी मिशन का भविष्य क्या देखते हैं । इसके उत्तर में सत्गुरू माता जी ने कहा कि आने वाले 20 वर्षो में संसार के हर देश में सन्त निरंकारी मिशन का अनुयायी होंगे ।

                नौजवानों ने एक स्किट के द्वारा भ्रम-भुलेखे और दिखावे बारे सत्गुरू माता जी के प्रवचनों की चर्चा करते हुए कहा कि ब्रहमज्ञान की प्राप्ति मानुष जन्म का अन्त नहीं बल्कि एक भ्रम-मुक्त जीवन की शुरूआत है जिसमें दिखावे के लिए कोई जगह नहीं है । सत्गुरू ने ब्रहमज्ञान प्रदान कर हमारे लिए व्यवहारिक अध्यात्मिकता के द्वार खोल दिए हैं ।

                इस अवसर पर चंडीगढ़ जोन के ज़ोनल इन्चार्ज श्री ओ पी निरंकारी जी ने इस अवसर पर उपस्थित सभी ब्रान्चों के मुखी, संयोजक व नौजवानों का जिन्होंने कितनी मेहनत करके इस समागम को सफल बनाया सभी का धन्यवाद किया । इस समागम के आयोजन के लिए यहां के संयोजक श्री नवनीत पाठक जी तथा सभी सेवादल अधिकारियों का भी धन्यवाद किया तथा सभी के लिए हर प्रकार के सुखों की प्राप्ति की कामना की ।

क्या सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू के करीबियों की संख्या ज्यादा होगी???

तय है कि सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू के करीबियों की संख्या सबसे ज्यादा होगी जबकि उप मुख्यमंत्री और पार्टी प्रदेशाध्यक्ष की पसंद से भी कुछ नेताओं को बोर्ड और निगमों में जगह दी जाएगी। इसके अलावा डिप्टी स्पीकर, चीफ व्हिप और डिप्टी चीफ व्हिप की कुर्सी भी खाली है। हालांकि, नियुक्तियां पार्टी हाईकमान मंजूरी के बाद की जाएंगी। संगठन और सरकार में तालमेल बनाए रखने के साथ साथ क्षेत्रिय और जातीय संतुलन भी बनाया जाएगा। 2024 के लोकसभा चुनावों को देखते हुए नियुक्तियां की जाएंगी। पार्टी के भीतर भी कुछ बदलाव संभव हैं। सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू दिल्ली दौरे पर हैं।

मु. मंत्री सुक्खू के दिल्ली दौरे से हिमाचल में हलचल

डेमोकरेक फ्रन्ट चंडीगढ़/नई दिल्ली :

हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू दो दिन से दिल्ली में डटे हैं। CM यहां किससे मिल रहे हैं? क्या मुलाकात हो रही है? इसे पूरी तरह गोपनीय रखा जा रहा है। मगर, सूत्र बताते हैं कि CM ने बुधवार देर रात हिमाचल कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला के साथ मीटिंग की है। इसमें संगठन, कैबिनेट विस्तार और बोर्ड-निगमों में तैनाती को लेकर चर्चा की है। आज उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से भी मुलाकात की। उनसे भी इन सब मुद्दों पर चर्चा की गई।

गौरतलब है अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी जल्द विभिन्न प्रदेशों में अध्यक्ष बदलने और संगठनात्मक बदलाव करने जा रही है। इसलिए चर्चा हिमाचल में भी शुरू हो गई है। मगर, प्रतिभा को हटाना हाईकमान से ज्यादा प्रतिभा सिंह के खुद के निर्णय पर निर्भर करेगा। प्रतिभा सिंह यदि 2024 में लोकसभा चुनाव लड़ना चाहेंगी तो उस सूरत में उन्हें अध्यक्ष पद से हटना पड़ सकता है।

उनके लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने पर प्रतिभा सिंह को हटाने का पार्टी जोखिम नहीं लेना चाहेगी, क्योंकि उनके नेतृत्व में कांग्रेस ने जीत के हैट्रिक लगाई है। पहले चार उपचुनाव, फिर विधानसभा और अब शिमला MC चुनाव भी कांग्रेस जीती है। प्रतिभा सिंह को बदलने से कांग्रेस को कितना फायदा या नुकसान होगा। सूत्रों की माने तो इसे लेकर CM ने पार्टी प्रभारी से चर्चा की है।

कैबिनेट पद को राजेंद्र राणा की लॉबिंग

सूत्र बताते हैं कि दिल्ली में कैबिनेट विस्तार को लेकर भी चर्चा हुई है। मंत्रिमंडल में अभी तीन पद खाली हैं। सुजानपुर से विधायक राजेंद्र राणा मंत्री पद के लिए जबरदस्त लॉबिंग कर रहे हैं। मगर, हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से CM और डिप्टी CM के बाद एक और मंत्री की तैनाती क्षेत्रीय संतुलन बिगाड़ेगी। इस वजह से पेंच फंसा हुआ है।

पार्टी क्षेत्रीय संतुलन बनाने का प्रयास करेगी, क्योंकि शिमला संसदीय क्षेत्र में पहले चार मंत्री और तीन CPS बनाकर सुक्खू पर खासकर कांगड़ा व मंडी संसदीय हल्के की अनदेखी को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। ऐसे में कांगड़ा जिले में रिजर्व कोटे से यादवेंद्र गोमा का मंत्री बनना तय माना जा रहा है।

जनरल कोटे से ज्वालाजी से संजय रत्न और धर्मशाला से सुधीर शर्मा में से किसी एक का मंत्री बनना तय है। वहीं बिलासपुर जिले से राजेश धर्माणी का मंत्री बनना लगभग तय है। अब मुख्यमंत्री को तय करना है कि कब कैबिनेट विस्तार करना है।

बोर्ड निगमों में तैनाती पर भी चर्चा

हिमाचल सरकार लगभग छह महीने बीतने के बाद भी विभिन्न बोर्ड व निगमों में तैनाती नहीं कर पाई है। दिल्ली दौरे के दौरान CM ने पार्टी प्रभारी से इसे लेकर चर्चा की है। इनकी तैनाती को लेकर भी लंबे समय से पेंच फंसा हुआ है, क्योंकि अब तक सुक्खू खेमे के ज्यादातर लोगों को सरकार में विभिन्न पदों पर तैनाती दी गई है। इससे हॉलीलॉज खेमा उखड़ा हुआ है।

सूत्रों के मुताबिक दिल्ली से लौटने के बाद CM सुक्खू आधा दर्जन से ज्यादा बोर्ड-निगमों में तैनाती कर सकते हैं। इनमें चार से पांच चेयरमैन-वाइस चेयरमैन CM सुक्खू की पसंद के, तीन प्रतिभा सिंह और एक मुकेश अग्निहोत्री की पसंद का होगा।

स्कूल प्रबंधन बच्चों की सुरक्षा के दृष्टिगत जरूरी पग उठाए : अश्वनी कुमार

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवादाता, मंडी, 29 मई :

जिला प्रशासन द्वारा बच्चों की सुरक्षा के दृष्टिगत स्कूल प्रबंधकों को बसों के संचालन के लिए निर्धारित नियमों का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए हैं । इस बावत अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अश्वनी कुमार ने आज स्कूल सुरक्षा दिशानिर्देशों की निगरानी के लिए गठित समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए स्कूलों द्वारा स्वयं संचालित बसों तथा स्कूलों द्वारा पट्टा आधार पर ली गई निजी संविदा वाहनों में सड़क सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए निर्धारित गति सीमा में गाड़ी को चलाने, नशा करके गाड़ी को न चलाने, सीट बैल्ट लगाने तथा वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग न करने बारे चालकों व बस सहायकों को समय-समय पर जागरूक करने को कहा ।

उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह अपने कार्य क्षेत्र के सभी स्कूल प्रधानाचार्य को इस बारे आवश्यक कदम उठाने तथा समय-समय पर इस बारे स्कूल प्रबंधन के साथ बैठकों का आयोजन करते रहें । उन्होंने स्कूल प्रबंधन को स्कूली बच्चों को बस में बिठाते एवं उतारते समय भी विशेष ध्यान देने के लिए बस सहायकों को दिशानिर्देश देने को कहा ।

बैठक में क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी कृष्ण चंद ने हिमाचल प्रदेश मोटर वाहन नियम 73 ए के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की ।
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, क्षेत्रीय प्रबंधक, पथ परिवहन निगम सहित प्रारंभिक व उच्च शिक्षा विभाग के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे ।

Rashifal

राशिफल, 06 मई 2023

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – राशिफल, 06 मई 2023 :

aries
मेष/aries

06 मई 2023 :

मुस्कुराएँ, क्योंकि यह सभी समस्याओं का सबसे उम्दा इलाज है। दिन भर भले ही आप धन को लेकर जूझते रहें लेकिन शाम के वक्त आपको धन लाभ हो सकता है। नाती-पोतों से आज काफ़ी ख़ुशी मिल सकती है। आज आप अपने जीवन की परेशानियों को अपने संगी से साझा करना चाहेंगे लेकिन वो अपनी परेशानियों के बारें में बता के आपको और ज्यादा परेशान कर देंगे। घर के छोटे सदस्यों को साथ लेकर आज आप किसी पार्क या शॉपिंग मॉल में जा सकते हैं। आपके वैवाहिक जीवन से सारा मज़ा खो सा गया मालूम होता है। अपने जीवनसाथी से बात करें और कुछ मस्तीभरी योजना बनाएँ। अपनी रचनाधर्मिता को नया आयाम देने के लिए अच्छा दिन है। कुछ ऐसे विचार आ सकते हैं जो वाक़ई ज़बरदस्त और सृजनात्मक हों।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

06 मई 2023 :

आज का दिन मौज-मस्ती और आनन्द से भरा रहेगा- क्योंकि आप ज़िन्दगी को पूरी तरह जिएंगे। आज धन लाभ होने की संभावना तो बन रही है लेकिन ऐसा हो सकता है कि अपने गुस्सैल स्वभाव के कारण आप पैसा कमाने में सक्षम न हो पाएं। आपको ऐसी गतिविधियों में संलग्न होने की ज़रूरत है, जहाँ आपको अपने समान रुचियों के लोगों से मिलने का मौक़ा मिले। आपके जीवन में प्रेम की बहार आ सकती है; आपको ज़रूरत है तो बस अपने आँख-कान खुले रखने की। आज आपके पास खाली समय होगा और इस समय का इस्तेमाल आप ध्यान योग करने में कर सकते हैं। आपको आज मानसिक शांति का अहसास होगा। विवादों की एक लम्बी कड़ी आपके रिश्तों को कमजोर कर सकती है अत: इसे हल्के में लेना ठीक नहीं होगा। बिना अपने करीबी लोगों को बताए किसी ऐसी जगह निवेश न करें जिसके बारे में आप खुद भी नहीं जानते।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मिथुन/Gemini

06 मई 2023 :

दूसरों की इच्छाएँ आपकी अपना ख़याल रखने की इच्छा से टकराएगी- अपने जज़्बात को बांधे नहीं और वे काम करें जिससे आपको सुकून मिले। अतिरिक्त आय के लिए अपने सृजनात्मक विचारों का सहारा लें। बच्चे खेल-कूद और दूसरी बाहरी गतिविधियों पर ज़्यादा वक़्त ख़र्च करेंगे। आज अपने ख़ूबसूरत कामों को दिखाने के लिए आपका प्रेम पूरी तरह खिलेगा। दूसरों को यह बताने के लिए ज़्यादा उतावले न हों कि आज आप कैसा महसूस कर रहे हैं। आप और आपका जीवनसाथी मिलकर वैवाहिक जीवन की बेहतरीन यादें रचेंगे। अपने जीवनसाथी या दोस्तों के साथ ऑनलाइन मूवी देखकर आप अपने लैपटॉप व इंटरनेट का सही इस्तेमाल कर सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

06 मई 2023 :

अगर आपकी योजना बाहर घूमने-फिरने की है तो आपका वक़्त हँसी-ख़ुशी और सुकून भरा रहेगा। आर्थिक जीवन में आज खुशहाली रहेगी। इसके साथ ही आप कर्जों से भी आज मुक्त हो सकते हैं। आपकी पारिवारिक सदस्यों को क़ाबू में रखने और उनकी न सुनने प्रवृत्ति की वजह से बेवजह वादविवाद हो सकता है और आपको आलोचना का सामना भी करना पड़ सकता है। मुहब्बत और रोमांस आपको ख़ुशमिज़ाज रखेगे। आज आप कोई नई पुस्तक खरीदकर किसी कमरे में खुद को बंद करके पूरा दिन गुजार सकते हैं। आज के दिन कुछ भी करने के लिए अपने साथी पर दबाव न डाले, अन्यथा आपके दिलों में दूरियां आ सकती हैं। दोस्तों के साथ आप बेहद मज़ेदार समय गुज़ार सकते हैं। साथ ही ऐसी जगहों पर जाने की भी संभावना हैं जहाँ नए लोगों से मुलाक़ात हो सके।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

06 मई 2023 :

अपनी इच्छाओं की पूर्ति के लिए व्यक्तिगत संबंधों का इस्तेमाल करना आपके जीवनसाथी को नाराज़ कर सकता है। आर्थिक समस्याओं ने रचनात्मक सोचने की आपकी क्षमता को बेकार कर दिया है। सबको अपनी महफ़िल में दावत दें। क्योंकि आपके पास आज अतिरिक्त ऊर्जा है, जो आपको किसी पार्टी या कार्यक्रम का आयोजन करने के लिए प्रेरित करेगी। विवाहेतर प्रेम संबंध आपकी प्रतिष्ठा धूमिल कर सकते हैं। आज आप सब कामों को छोड़कर उन कामों को करना पसंद करेंगे जिन्हें आप बचपन के दिनों में करना पसंद करते थे। जीवनसाथी की ओर से जानबूझ कर भावनात्मक चोट मिल सकती है, जिसके चलते आप उदास हो सकते हैं। दिल की बातों को जुबां पर लाना भी जरुरी है इससे प्यार में गहराई आती है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

06 मई 2023 :

दाँत का दर्द या पेट की तक़लीफ़ आपके लिए परेशानी खड़ी कर सकती है। तुरंत आराम पाने के लिए अच्छे चिकित्सक की सलाह लेने में कोताही न बरतें। घर के जरुरी सामान पर धन खर्च करके आपको आर्थिक परेशानी तो आज जरुर होगी लेकिन इससे आप भविष्य की कई परेशानियों से बच जाएंगे। विवाद, मतभेद और दूसरों की आपमें कमियाँ निकालने की आदत को नज़रअन्दाज़ करें। कोई अच्छी ख़बर या जीवनसाथी/प्रिय से मिला कोई संदेश आपके उत्साह को दोगुना कर देगा। आज आप व्यस्त दिनचर्या के बावजूद भी अपने लिए समय निकाल पाने में समर्थ होंगे और इस खाली समय में अपने परिवार वालों के साथ गुफ्तगू कर सकते हैं। यह शादीशुदा ज़िन्दगी के सबसे ख़ास दिनों में से एक है। आपको प्रेम की गहराई का अनुभव करेंगे। आज अपने घर की छत में लेटकर खुले आसमान को निहारना आपको अच्छा लगेगा। आज आपके पास इसके लिए पर्याप्त समय होगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

06 मई 2023 :

भरे-पूरे और संतुष्ट जीवन के लिए अपनी मानसिक दृढ़ता में वृद्धि कीजिए। आज किसी करीबी से आपका झगड़ा हो सकता है और बात कोर्ट कचहरी तक जा सकती है। जिसकी वजह से आपका अच्छा खास धन खर्च हो सकता है। अपना अतिरिक्त समय निःस्वार्थ सेवा में लगाएँ। यह आपको और आपके परिवार को ख़ुशी और दिली सुकून देगा। आज आपको निराशा हाथ लग सकती है, क्योंकि मुमकिन है कि आप अपने प्रिय के साथ सैर-सपाटे पर न जा पाएँ। जिंदगी में चल रही आपाधापी के बीच आज आपको अपने लिए पर्याप्त समय मिलेगा और और आप अपने पसंदीदा कामों को कर पाने में कामयाब हो पाएंगे। जन्मदिन भूलने जैसी किसी छोटी-सी बात को लेकर जीवनसाथी से तक़रार मुमकिन है। लेकिन अन्ततः सब ठीक हो जाएगा। केश-सज्जा और मालिश जैसे क्रियाकलापों में काफ़ी समय लगा सकते हैं और इसके बाद आप काफ़ी अच्छा भी महसूस करेंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

06 मई 2023 :

मौज-मस्ती की यात्राएं और सामाजिक मेलजोल आपको ख़ुश रखेंगे और सुकून देंगे। आज यदि आप अपने दोस्तों के साथ कहीं घूमने जा रहे हैं तो पैसा सोच समझकर खर्च करें। धन हानि हो सकती है। ऐसे कामों में सहभागिता करने के लिए अच्छा समय है, जिसमें युवा लोग जुड़े हों। किसी से आँखें चार होनी की काफ़ी संभावना है। आप चाहें तो परेशानियों को मुस्कुराकर दरकिनार कर सकते हैं या उनमें फँसकर परेशान हो सकते हैं। चुनाव आपको करना है। आज आप अपने जीवनसाथी से काफ़ी आत्मीय बातचीत कर सकते हैं। जिंदगी आपको अच्छे अहसास भी जरुर कराती है बस आपको इन अहसासों को समझने की जरुरत है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

06 मई 2023 :

आपका मनमौजी बर्ताव सेहत के लिए परेशानी खड़ी कर सकता है। बीते दिनों में जितना धन आपने आज को बेहतर बनाने के लिए इनवेस्ट किया था उसका फायदा आज आपको फायदा मिल सकता है। अपना क़ीमती वक़्त अपने बच्चों के साथ गुज़ारें। यह सबसे बेहतर मरहम है। वे कभी न ख़त्म होने वाली ख़ुशियों का स्रोत साबित होंगे। कोई पौधा लगाएँ। सेमिनार और प्रदर्शनी आदि आपको नई जानकारियाँ और तथ्य मुहैया कराएंगे। शादीशुदा ज़िन्दगी के नज़रिए से यह थोड़ा मुश्किल वक़्त है। इंटरनेट सर्फ़िंग करना आपकी अंगुलियों की अच्छी वर्जिश करने के साथ-साथ आपके ज्ञान को भी बढ़ा सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मकर/Capricorn

06 मई 2023 :

आपका उदार स्वभाव आज आपके लिए कई ख़ुशनुमा पल लेकर आएगा। अपनेे लिए पैसा बचाने का आपका ख्याल आज पूरा हो सकता है। आज आप उचित बचत कर पाने में सक्षम होंगे। काम का तनाव आपके दिमाग़ पर छा सकता है जिसकी वजह से परिवार और मित्रों के लिए वक़्त नहीं निकाल सकेंगे। प्यार की ताक़त आपको प्यार करने की वजह देती है। इस राशि वाले जातकों को आज खाली वक्त में आध्यात्मिक पुस्तकों का अध्ययन करना चाहिए। ऐसा करके आपकी कई परेशानियां दूर हो सकती हैं। आप शादीशुदा ज़िन्दगी से जुड़े चुटकुले सोशल मीडिआ पर पढ़कर खिलखिलाते हैं। लेकिन आज जब आपके वैवाहिक जीवन से जुड़ी कई प्यारी चीज़ें आपके सामने आएंगी, तो आप भावुक हुए बिना नहीं रह सकेंगे। आज अपने विचारों को प्रखर बनाने के लिए आप किसी महान शख्स की जीवन पढ़ सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

06 मई 2023 :

अच्छी चीज़ों को ग्रहण करने के लिए आपका दिमाग़ खुला रहेगा। आज आपको अपने भाई या बहन की मदद से धन लाभ होने की संभावना है। अपने क़रीबी लोगों के सामने ऐसी बातें उठाने से बचें, जो उन्हें उदास कर सकती हैं। आज आप अपने दोस्त की महक उसकी अनुपस्थिति में महसूस करेंगे। बेवजह की उलझनों से दूर होकर आज आप किसी मंदिर, गुरुद्वारे या किसी भी धार्मिक स्थल पर अपना खाली समय बिता सकते हैं। जीवन साथी के स्वास्थ्य को लेकर आप चिंतित रह सकते हैं। अपना पसंदीदा संगीत सुनना आपको एक चाय के प्याले से अधिक ताज़गी का अनुभव दे सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

06 मई 2023 :

तली-भुनी खाने की चीज़ों से किनारा करें। ख़र्चों पर क़ाबू रखने की कोशिश करें और सिर्फ़ ज़रूरी चीज़ें ही ख़रीदें। हालात को क़ाबू में रखने के लिए अपने भाई की मदद लें। विवाद को ज़्यादा तूल देने की बजाय उसे दोस्ताना तरीक़े से हल करने की कोशिश करें। आपकी मुस्कुराहट आपके प्रिय की नाराज़गी दूर करने के लिए सबसे उम्दा दवा है। यदि आपको व्यस्त दिनचर्या के बाद भी अपने लिए समय मिल पा रहा है तो आपको इस समय का सदुपयोग करना सीखना चाहिए। ऐसा करके अपने भविष्य को आप सुधार सकते हैं। क्या आपको पता है कि आपका जीवनसाथी वाक़ई आपके लिए फ़रिश्ता है। उनपर ग़ौर करें, यह बात आपको ख़ुद-ब-ख़ुद दिख जाएगी। दोस्तों के साथ आप बेहद मज़ेदार समय गुज़ार सकते हैं। साथ ही ऐसी जगहों पर जाने की भी संभावना हैं जहाँ नए लोगों से मुलाक़ात हो सके।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

परिदृश्य: अजीब देश की सजीव कहानी

सौरभ त्रिपाठी, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकुला – 28 अप्रैल :

सौरभ त्रिपाठी

“विभीषिका”अर्थ व अनर्थ दोनो में विचित्र है। यदि यह अनर्थ के साथ वातावरण में फैल जाए तो जीवन कैसा होगा, सोचिए मत।

अमृतकाल के आनंद युग में मगन जनता अमृतवर्षा में नाच रही है। नृत्य की भाव विभोरता में नगनत्व में बदल रही है। महान देश के महान देवता की कृपा अनवरत बरस रही है। अमृत वर्षा में स्वर्ण व रजत बूँदे देश की धरती को पड़पड़ा कर पीट रही है। शेयर सूचिकांग जैसा इंद्रधनुष क्षितिज में टिमटिमा रहा है। विकासवादी हवा नथुनों को रगड़ रही है। चुनाव, लोकतंत्र ईवीएम, अम्बानी-अदानी,  मीडिया-अदालत,  ईडी – सीबीआईं जैसी आवाज़ें बादलों की तरह उमड़ घुमड़ रहे है। मेंढकों का एक ख़ास झुंड आकस्मिक अमृत वर्षा से नाराज़ होकर उछल -कूद मचा रहे है। अमृतवर्षा के स्पर्श से सभी गिरगिट मगरमच्छ जैसे दिख रहे है। चार पायदानो पर टिके लोकतंत्र के खंडहर के चारों तरफ़ गहरी खामोशी है । लोकतंत्र की इमारत पर वज्रपात जैसा हुआ है।

      ओह! विहंगम दृश्य “उड़ी छत-धंसी फ़र्श -फटी दिवार ,लोकतंत्र का खंडहर और स्तब्ध लोग। पक्ष और विपक्ष गुत्थम- गुत्था हो रहे है ।बहस और संवाद चिल्लाहट व धक्कामुक्की में बदल रही है ।एक तरफ़ पाक चल रहा है ,दूसरी तरफ़ पाक जल रहा है। पुलवामा से गलवान तक जवान खोजे जा रहे है ।स्वास्थ्य, शिक्षा, महंगाई, ग़रीबी, न्याय, बेरोज़गारी जैसे शब्द लुप्त हो गए, सार्वजनिक संस्थान भी निजी महल हो गए। कोविड मृतकों के आत्मशांति के लिए चिकित्सालय कब बनेंगे, वर्तमान पीढ़ी का भविष्य कैसे सुरक्षित होगा? रूसी क्रूड आयल सस्ता होने पर भी डीज़ल पेट्रोल गैस सिलेंडर क्यों गर्मा रहे है।

चुनावी बांड किस दल को कितना और क्यू मिलते है, ये सवाल पूछेगा कौन, ईडी-सीबीआई का ख़ौफ़ जो है। अयोध्या -मथुरा, काशी के वासी भी मौन है। साफ़ सुथरे आवरण में लिपटे ब्यूरोक्रेसी आज़ादी या ग़ुलामी की बहस में उलझी है। प्रशाशक और सेवक के परिभाषा अभी तक नही गढ़ी गयी। इसलिए ब्यूरोक्रेसी ने सोचना व समझना छोड़ दिया है। ब्यूरोक्रेट अब टेक्नोक्रेट बनकर रह गया है। आर्टिफ़िशियल एजेंसी पर रीसर्च करने को उतावला है।

प्रोजेक्ट, इन्वेस्टमेंट, प्रमोशन और मलाईदार पद के दायरे में सिमटा इन महामानवो का क़बीला सिर्फ़ स्वामियों के संकेत को समझता है। संवेदनायुक्त ब्यूरोक्रेड्स हारते हुए भी लड़ कर थोड़ा विश्वास बनाए हुए विभागीय जाँच के फंदे में लटकते दिखाई देते है।

न्याय के मंदिर अंधेरे में कभी कभी ही चमकते है। न्यायदेवताओं की विवेकदृष्टि भविष्य को ध्यान में रखकर फ़ैसले देने लगी है । न्याय की खोज, न्याय में भरोसा, न्याय की पारदर्शिता में अन्याय नाम की ऋंखला गहरी पैठ बना रखी है । गली – दर -गली, सड़क – दर – सड़क, न्याय होता दिख रहा है।

कभी ग़ोलीयो से ,कभी तलवारों से ,कभी गाड़ी पलटने से  , कभी बुलडोज़र से ।परेशान लोग कहाँ जाये ,किसके सामने हाथ फैलाए ,किससे न्याय की उम्मीद रखे ।इसलिए गहरी चुप्पी ओढ़ लेते है । हमारे शांति व अहिंसा का यही सारांश है । न्यायप्रिय देवता भी गवाहों एवं साक्ष्यों के परिवर्तन से सहमा हुआ है । स्वतंत्र कहलाने वाली मीडिया की स्वतंत्रता स्वयं संदेहात्मक है । अपनी रुचि या मजबूरी के प्रभाव से सारे सच को ढकने या सारे झूठ को खोलने का बेहतरीन अभ्यास आज के दौर में दिखायी दे रहा है । देश के लोगों के भाग्य अब स्वयं उसके  कर्म में है ।

सहयोग करने वाली सत्ताए लालच के समुद्र में डूब रही है। प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का सत्ता के प्रति दीवानगी इस हद तक है कि नोट में भी चिप लगा देती है। सार्थक बहसें हिंदू – मुस्लिम तक सीमित है। समाज का आईना बनने का दम्भ भरने वाली मीडिया आईने  में  स्वयं का चेहरा नही देख पा रही है।

लालच की पत्रकारिता किसी देश की ग़ुलाम बनाने के लिए पर्याप्त है। यही तो विभीषिका है। जहाँ नागरिक ही ग़ुलाम बन जाता है। यह किसी देश का परिदृश्य नही, वैश्विक विनाश लीला है जहाँ सच, न्याय, ईमानदारी रोज़ झूठ, अन्याय, और बेईमानी के हाथों शर्मिंदा  होते है। दर्द से उभरती चीखे मधुर संगीत बन जाती है। अन्याय से निकली कराह में मंदिरो की घंटिया सुनायी पड़ती है।

महिलाओं पर दिए बयान पर महिला आयोग अध्यक्ष माफी मांगे : सुधा भारद्वाज

  • अध्यक्ष ने पद की गरिमा को किया भंग

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकुला – 20  अप्रैल :

हरियाणा प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष सुधा भारद्वाज ने महिला आयोग की अध्यक्ष रेणु भाटिया द्वारा महिलाओं के संबंध में दिए गए बयान की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए अपने बयान पर माफी मांगने की मांग की है।
सुधा भारद्वाज ने बृहस्पतिवार को जारी एक बयान में कहा महिला आयोग की अध्यक्ष का पद संवैधानिक पद है। इस पद की अपनी एक गरिमा है। आयोग का गठन महिलाओं को इंसाफ देने के लिए किया गया है लेकिन पिछले कुछ समय से देश के अन्य हिस्सों की तरह हरियाणा में संवैधानिक पदों का राजनीतिकरण हो रहा है।
सुधा भारद्वाज ने कहा कि एक तरफ महिला कोच आज भी इंसाफ के दर-दर की ठोकरे खा रही है तो दूसरी तरफ महिला आयोग की अध्यक्ष लड़कियों के संबंध में दिया गया बयान बेहद निंदनीय है। महिला कांग्रेस अध्यक्षा ने कहा कि इस बयान को लेकर समूचे प्रदेश की महिलाओं में रोष पाया जा रहा है।
सुधा भारद्वाज ने कहा कि महिला आयोग की अध्यक्ष को अपने बयान पर मीडिया के माध्यम से स्थिति साफ करनी चाहिए। इस तरह के बयानों से अनुभवहीनता का प्रदर्शन होता है। आयोग का काम महिलाओं को इंसाफ देना तथा महिलाओं का मनोबल बढ़ाना है लेकिन शीर्ष पद पर बैठे अध्यक्ष के बयान से महिलाओं का मनोबल टूटा है।