अग्निपथ योजना खत्म कर सेना में रेगुलर भर्ती शुरू करे सरकार : दीपेन्द्र हुड्डा

अग्निपथ योजना लागू होने से पहले सेना में चयनित सभी 1.5 लाख युवाओं की तत्काल ज्वाइनिंग हो – दीपेन्द्र हुड्डा

  •        अग्निपथ योजना लागू होने से पहले सेना में चयनित सभी 1.5 लाख युवाओं की तत्काल ज्वाइनिंग हो – दीपेन्द्र हुड्डा
  •         कांग्रेस सरकार बनने पर अग्निवीरों को रेगुलर सैनिक के तौर पर बदल देंगे और पहले की तरह फौज में रेगुलर भर्ती शुरू करेंगे – दीपेन्द्र हुड्डा
  •         मैने संसद में बार बार अग्निपथ योजना की खामियों और अग्निवीरों की पीड़ा को उठाया, लेकिन सरकार ने इस पर चर्चा भी नहीं होने दी – दीपेन्द्र हुड्डा
  •         फ़ौज में हर साल 60-80 हज़ार पक्की भर्तियों की बजाय 10-11 हजार भर्ती होने से न केवल बेरोजगारी बढ़ेगी अपितु फौज भी कमजोर होगी – दीपेन्द्र हुड्डा

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 01 फरवरी :

सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ‘जय जवान’ अभियान के तहत आज दिल्ली के जंतर-मंतर पर कांग्रेस पार्टी के पूर्व सैनिक विभाग द्वारा आयोजित धरने पर पहुंचे और अग्निपथ योजना लागू होने से पहले सेना में चयनित 1.5 लाख युवाओं को तुरंत नियुक्ति दिए जाने की मांग का समर्थन किया। दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि सरकार अग्निपथ योजना को तुरंत खत्म कर सेना में रेगुलर भर्ती शुरू करे। यह योजना न तो देश की सेना के हित में है, न देश के हित में है और न ही देश के युवाओं के हित में है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार बनने पर अग्निवीरों को रेगुलर सैनिक के तौर पर बदल देंगे और पहले की तरह फौज में रेगुलर भर्ती शुरू करेंगे। दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि रेवाड़ी की वीर भूमि से वन रैंक वन पेंशन का नारा लगाने वाली भाजपा दिल्ली की सत्ता पर बैठते ही नो रैंक, नो पेंशन ले आयी। अग्निवीर स्कीम के जरिए बीजेपी सरकार ने देश की सेना को 2 हिस्‍सों में बांटने का काम किया है – नियमित सैनिक और अग्निवीर सैनिक। सरकार शहीद और शहीद में फर्क कर रही है और साथ ही, देश की सेना को कमजोर बना रही है। अग्निवीर योजना देश की फौज को खोखला करने की योजना है। दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि हम देश भर में अग्निपथ योजना को समाप्त करने की लड़ाई लड़ेंगे। जय जवान अभियान देश के युवाओं के साथ हुए अन्याय के खिलाफ न्याय की लड़ाई है।

दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि मैने संसद में बार-बार अग्निपथ योजना की खामियों और अग्निवीरों की पीड़ा को उठाया, लेकिन सरकार ने इस पर चर्चा भी नहीं होने दी। अग्निपथ योजना में अग्निवीरों को दिये जाने वाली सुविधाओं और अर्हता में गंभीर विसंगतियाँ सामने आ रही हैं। इस योजना द्वारा शहीद के बलिदान में भी भेदभाव हो रहा है। चिंता का विषय है कि एक अग्निवीर सैनिक व एक नियमित सैनिक की शहादत होने पर शहीद के परिवार को मिलने वाली अनुग्रह राशि में भारी अंतर है और अग्निवीर शहीद को सरकार शहीद का दर्जा भी नहीं दे रही है। शहादत होने पर उनके परिवार को पेंशन या सैन्य सेवा से जुड़ी कोई और सुविधा भी नहीं मिल रही है। अग्निवीर सैनिक को ड्यूटी के दौरान ग्रेच्युटी व अन्य सैन्य सुविधाएं और पूर्व सैनिक का दर्जा व पूर्व सैनिक को मिलने वाली सुविधाएं मिलने का भी कोई प्रावधान नहीं है। यही कारण है कि भर्ती हुए अग्निवीरों में इतनी निराशा, हताशा और रोष है कि एक तिहाई अग्निवीर मायूस होकर ट्रेनिंग बीच में ही छोड़कर वापस घर लौट रहे हैं। यही नहीं देश भर के युवा अपने भविष्य को लेकर आशंकित हैं। धरनारत युवाओं ने बताया कि देश की वायुसेना, थल सेना में वर्ष 2020/2021/2022 में फ़िज़िकल, मेडिकल व लिखित परीक्षा तक पास कर चुके थे। लेकिन केंद्र सरकार ने जून 2022 में अग्निवीर योजना लाकर इनको सेना में जाने से रोक दिया और देश सेवा के इनके सपने को तोड़ दिया।

उन्होंने कहा कि अभी तक हर साल फ़ौज में 60 से 80 हज़ार पक्की भर्तियाँ होती थीं, अग्निपथ योजना लागू होने के बाद ये भर्ती घटकर करीब 40-50 हज़ार रह जाएगी, जिसमें से 75% अग्निवीरों को 4 साल बाद निकाल दिया जायेगा इस हिसाब से अगले 15 साल में हिन्दुस्तान की करीब 14 लाख की फ़ौज का संख्याबल घटकर आधे से भी कम रह जायेगा। वहीं, हरियाणा से होनी वाली करीब 5000 पक्की भर्ती अग्निपथ योजना में घटकर सिर्फ 963 रह जायेगी, इसमें भी 4 साल बाद सिर्फ 240 होंगे पक्के, 722 बाहर होंगे। ऐसा करने से दुनिया की सबसे ताकतवर फौज में से एक भारतीय फौज न सिर्फ कमजोर होगी बल्कि बेरोजगारी और ज्यादा बढ़ेगी। ऐसी हालत में जहां देश के चारों तरफ दुश्मन बैठे हों वहाँ फौज का कमजोर होना राष्ट्र हित में नहीं है।

पीएचडीसीसीआई ने केंद्रीय बजट का किया स्वागत

देश के लिए प्रगतीशील है केंद्र का बजट : सचदेवा

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 01 फरवरी

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किए गए अंतरिम बजट की प्रशंसा करते हुए पीएचडी चैंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्री पंजाब चेप्टर के चेयर आर.एस. सचदेवा ने कहा कि बजट देश के लिए प्रगतिशील है, सरकार ने समाज के सभी वर्गों का ख्याल रखने की कोशिश की है।

उद्योग में अनुसंधान और नवाचार को प्रोत्साहित करने के लिए 50 साल की अवधि के लिए एक लाख करोड़ रुपये का कोष स्थापित किया जाएगा, इससे भारतीय उद्योग को वैश्विक बाजार में प्रतिस्पर्धा करने में मदद मिलेगी। पर्यटन उद्योग को प्रोत्साहित करते हुए, राज्यों को प्रतिष्ठित पर्यटन केंद्रों के विकास के लिए समर्थन दिया जाएगा, इससे युवाओं को अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा।

उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन योजना उद्योग में गेम चेंजर साबित हुई है, सरकार ने पीएलआई योजना के तहत 6,200 करोड़ रुपये का अतिरिक्त प्रावधान किया है। किराए के मकानों, झुग्गियों या अनाधिकृत कॉलोनियों में रहने वाले मध्यम वर्ग के लिए पीएम आवास योजना के विस्तार से आवास और बुनियादी ढांचा क्षेत्र को बढ़ावा मिलेगा। सरकार ने प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष कराधान में कोई बदलाव न करके मध्यम वर्ग को राहत दी है। टैक्स रिटर्न की प्रोसेसिंग का समय भी काफी कम कर दिया गया है। संवैधानिक अदालत द्वारा सामान्य कानूनी प्रश्न का निर्णय होने तक कर विवाद में मामला दायर करने को स्थगित करने से करदाताओं और विभाग के बीच बार-बार होने वाली मुकदमेबाजी को कम करने में काफी मदद मिलेगी। 2070 तक ‘नेट ज़ीरो’ के अपने लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में एक करोड़ घरों को छत पर सौर ऊर्जा से सुसज्जित किया जाएगा।

पीएचडीसीसीआई चंडीगढ़ चैप्टर के अध्यक्ष मधु सूदन विज ने वित्त मंत्री की घोषणाओं का स्वागत करते हुए कहा कि स्टार्ट अप्स की अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण भूमिका है और उन्होंने स्टार्टअप्स के लिए मार्च 2025 तक कर लाभ के विस्तार की सराहना की।

उन्होंने कहा कि पर्यटन के क्षेत्र ने कोरोना के बाद वापसी की है। इस क्षेत्र में रोजगार की अपार संभावना है और यह एक प्रमुख रोजगार सृजनकर्ता है। केंद्र सरकार ने इस क्षेत्र के महत्व को समझते हुए देश में पर्यटन क्षेत्र में महत्वपूर्ण निवेश करने का वादा किया है।

तीन प्रमुख आर्थिक रेलवे कॉरिडोर कार्यक्रमों की घोषणा से लॉजिस्टिक्स दक्षता में सुधार होगा और लागत कम होगी।

न्होंने कहा कि 10 वर्षों में 250 मिलियन लोगों का गरीबी से बाहर आना वर्तमान सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि है।

panchkula police

Police Files, Panchkula – 31 January, 2024

अनसुलझी वारदातों को लेकर ग्राम प्रहरियो को किया सर्तक : डीसीपी लॉ एंड आर्डर

  • ग्राम प्रहरी अपने निर्धारित इलाके में अपराध और अपराधियों पर नज़र रखेगा और प्राथमिकता के साथ अपराध को रोकने का काम करेगा

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 31 जनवरी :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमिश्रर शिवास कबिराज के नेतृत्व में पुलिस उपायुक्त कानून व्यवस्था मुकेश मलहोत्रा नें अपराधो नियंत्रण को लेकर हेतु सभागार कार्यालय पुलिस आयुक्त पंचकूला में सभी ग्राम प्रहरियों के साथ मीटिंग का आयोजन ।

पुलिस उपायुक्त नें मीटींग के दौरान सभी ग्राम प्रहरियो को निर्देश देते हुए बताया कि ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में पुलिस महानिदेशक श्री शत्रूजीत कपूर के निर्देशानुसार ग्राम प्रहरी नियुक्त किए हुए है जो ग्राम प्रहरी अपनें अपनें क्षेत्र में मौजूद रहकर हर प्रकार की गतिविधि बारे जानकारी रखेंगें और जैसे जुआ खेलना, अवैध शराब व नशे तस्करी, अवैध हथियार, अन्य असामाजिक गतिविधियों पर निगरानी रखेंगें क्योकि अपराध पर प्रभावी नियंत्रण में ग्राम प्रहरियों की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है और वह गाँव व शहरी क्षेत्र में वह रक्षक के रुप मे तैनात होकर हर प्रकार की छोटी-बड़ी सूचना देकर कानून व्यवस्था सामान्य बनाए रखने में मदद करते हैं ।

  • नशा मुक्त को लेकर दिए निर्देश

पुलिस उपायुक्त नें बताया कि नशा मुक्त को लेकर हर ग्राम प्रहरी निर्देश देते हुए बताया कि समाज को नशा मुक्त बनानें के लिए समाज के सहयोग की आवश्यकता है और हर ग्राम प्रहरी अपनें अपनें इलाका क्षेत्र के लोगो के साथ तालमेल बनाकर अवैध शराब, नशा बेचनें तथा नशा करनें वालों की सूची तैयार करके उच्च अधिकारियों के सज्ञान में रखेंगें ताकि इस प्रकार की व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई करके समाज का नशा मुक्त बनाया जा सके । पुलिस उपायुक्त नें बताया कि थाना स्तर पर थाना प्रभारी युवा पीढी को नशे से बचानें के लिए नशे के पीछे ना जाकर खेलो के प्रेरित कर रहे है ।

  • अनसुलझी अपराधिक वारदातों को लेकर ग्राम प्रहरियो को किया सचेत 

लिस उपायुक्त नें मीटींग के दौरान सभी ग्राम प्रहरियों को पिछले सप्ताह हुई अपराधिक अनसुलझी वारदातों को लेकर ग्राम प्रहरी प्रणाली के तहत कार्य करके वारदातो को जल्द से जल्द वारदातों को सुलझानें हेतु निर्देश दिए और आगे अपनें अपनें अधीन क्षेत्र में लगातार मौजूद होकर निगरानी रखें । ताकि आगे किसी प्रकार की वारदात ना हो ।

इसके साथ ही पुलिस उपायुक्त नें बताया कि हमारी अपराध विशेष शाखाएं क्राईम ब्रांच सेक्टर 19, क्राईम ब्रांच सेक्टर 26, डिटेक्टिव स्टाफ वारदातों में लगातार प्रयास कर रही है जो जल्दी ही वारदातो का खुलासा किया जायेगा परन्तु इसके साथ इन शाखाओं के लिए इन वारदातों के सबंध में अन्य जानकारी हेतु ग्राम प्रहरियो के साथ मीटिंग करके निर्देश दिए ताकि ग्राम प्रहरियो के सहयोग से वारदातों का अन्जाम देनें वालें आरोपियो को जल्द गिरफ्तार किया जा सके ।

पुलिस उपायुक्त नें बताया कि आमजन के लिए पुलिस नें नशा मुक्त को लेकर एक व्टसअप नम्बर 708-708-1100 जारी किया हुआ है जिस पर कोई भी आमजन व्यक्ति नशे सबंधी किसी भी प्रकारी की सूचना इस नम्बर पर व्टसअप के माध्यम से भेज सकता है सूचना देनें वालें व्यक्ति का नाम पता गुप्त रखा जायेगा और सटिक जानकारी प्राप्त होने पर पुलिस द्वारा उचित इनाम भी दिया जायेगा । इसके साथ ही पुलिस उपायुक्त नें आमजन से अपील करते हुए कहा कि नशा मुक्त व अन्य अपराधिक गतिविधि पर नियंत्रण पानें के लिए समाज के सहयोग की आवश्यकता होती है अगर किसी भी प्रकार कोई सूचना व जानकारी हो तो इस बारे पुलिस को सूचित करें ।

मीटींग के दौरान एसीपी क्राईम अरविंद कम्बोज, इन्सपेक्टर डिटेक्टिव स्टाफ निर्मल सिंह, इन्सपेक्टर मोहिन्द्र सिंह ढाण्डा क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 पंचकूला, इन्सपेक्टर गुरमेल सिंह क्राईम ब्रांच सेक्टर 26 पंचकूला, सभी ग्राम प्रहरी मौजूद रहें ।

rashifal

राशिफल, 27 जनवरी 2024

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – राशिफल, 27 जनवरी 2024

aries
मेष/Aries

27 जनवरी 2024

नफ़रत को दूर करने के लिए संवेदना का स्वभाव अपनाएँ, क्योंकि नफ़रत की आग बहुत ज़्यादा ताक़तवर है और मन के साथ शरीर पर भी बुरा असर डालती है। याद रखें कि बुराई अच्छाई से ज़्यादा आकर्षक ज़रूर दिखाई देती है, लेकिन उसका असर ख़राब ही होता है। इस राशि के कारोबारियों को आज अपने घर के उन सदस्यों से दूर रहना चाहिए जो आपसे पैसा मांगते हैं और फिर लौटाते नहीं हैं। अपने जीवन-साथी की उपलब्धियों की सराहना करें और उसकी सफलता और ख़ुशक़िस्मती का जश्न मनाएँ। उदार बनें और ईमानदारी से तारीफ़ करें। गर्लफ़्रेण्ड/बॉयफ़्रेण्ड से धोखा मिल सकता है। उन लोगों से मेलजोल बढ़ाने से बचें जिनके साथ आपका वक्त खराब होता है। मुमकिन है कि वैवाहिक जीवन में ठहराव से तंग आकर आपका जीवनसाथी आपके ऊपर फूट पड़े। आज ख्याली दुनिया में आप खोए रहेंगे, आपके इस व्यवहार से आपके घर वाले परेशान हो सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

27 जनवरी 2024

अपने विचार और ऊर्जा को उन कामों में लगाएँ, जिनसे आपके सपने हक़ीक़त का रूप ले सकते हैं। सिर्फ़ ख़याली पुलाव पकाने से कुछ नहीं होता है। अभी तक आपके साथ समस्या यह है कि आप कोशिश करने की बजाय केवल इच्छा करते हैं। धन की आवाजाही आज दिन भर होती रहेगी और दिन ढलने के बाद आप बचत करने में भी सक्षम हो पाएंगे। आपकी दिलचस्प रचनात्मकता आज घर के वातावरण को सुखद बनाएगी। प्रेम भगवान की पूजा की ही तरह पवित्र है। यह आपको सच्चे अर्थों में धर्म व आध्यात्मिकता की ओर भी ले जा सकता है। दिल के करीबी लोगों के साथ आपका वक्त बिताने का मन करेगा लेकिन आप ऐसा कर पाने में सक्षम नहीं हो पाएंगे। यह आपके पूरे वैवाहिक जीवन के सबसे ज़्यादा स्नेहपूर्ण दिनों में से एक हो सकता है। जिन्दगी का स्वाद तो स्वादिष्ट भोजन को करने में ही है। यह बात आज आपके जुबान पर आ सकती है क्योंकि आप के घर में आज स्वादिष्ट भोजन बन सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

27 जनवरी 2024

मिथुन/Gemini

गर्भवती महिलाओं को चलते-फिरते समय ख़ास ख़याल रखने की ज़रूरत है। अगर संभव हो तो ऐसे लोगों से दूर रहें जो धूम्रपान करते हैं, क्योंकि इससे पैदा होने वाले शिशु को नुक़सान हो सकता है। बिन बुलाया कोई मेहमान आज घर में आ सकता है लेकिन इस मेहमान की किस्मत की वजह से आज आपको आर्थिक लाभ हो सकता है। दोस्तों और परिवार के साथ मज़ेदार समय बीतेगा। आज आप इश्क़ की चाशनी ज़िन्दगी में घुलती हुई महसूस करेंगे। आपको अपने दायरे से बाहर निकलकर ऐसे लोगों से मिलने-जुलने की ज़रूरत है, जो ऊँची जगहों पर हों। मतभेदों की एक लम्बी श्रृंखला के पनपने के कारण आपको सामंजस्य बिठाने कें मुश्किल आएगी। जब आपके परिजन सप्ताहांत में आपको कुछ-न-कुछ करने के लिए मजबूर करते रहें, तो ग़ुस्सा आना स्वाभाविक है। लेकिन शान्त रहना आपके फ़ायदे में साबित होगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

27 जनवरी 2024

उन भावनाओं को पहचानें, जो आपको प्रेरित करती हैं। डर, शंका और लालच जैसी नकारात्मक भावनाओं को छोड़ें, क्योंकि ये विचार उन चीज़ों को आकर्षित करते हैं, जो आप नहीं चाहते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। पड़ोसियों से झगड़ा आपका मूड ख़राब कर सकता है। लेकिन अपना आपा न खोएँ, इससे सिर्फ़ आग और भड़केगी। अगर आप सहयोग न करें, तो कोई आपसे नहीं झगड़ सकता है। सबसे अच्छा रिश्ता बनाए रखने की कोशिश करें। आप रोमांटिक ख़यालों और सपनों की दुनिया में खोए रहेंगे। जीवन की पेचीदिगियों को समझने के लिए आज घर के किसी वरिष्ठ शख्स के साथ आप वक्त गुजार सकते हैं। अगर आप अपने जीवनसाथी से स्नेह की आशा रखते हैं, तो यह दिन आपकी आशाओं को पूरा कर सकता है। आज मौसम के मिजाज की तरह ही दिन में कई बार आपका मिजाज भी बदल सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

27 जनवरी 2024

दोस्त की बेरुख़ी आपको नाराज़ करेगी। लेकिन ख़ुद को शांत रखें। इस बात को परेशानी न बनने दें और इससे बचने की कोशिश करें। किसी करीबी रिश्तेदार की मदद से आज आप अपने करोबार में अच्छा कर सकते हैं जिससे आपको आर्थिक लाभ भी होगा। आज आपमें धैर्य की कमी रहेगी। इसलिए संयम बरतें, क्योंकि आपकी तल्ख़ी आस-पास के लोगों को दुःखी कर सकती है। प्यार का जज़्बा अनुभव के परे है, लेकिन आज आप प्यार की इस मदहोशी की कुछ झलक पा सकेंगे। बातों को सही तरीके से समझने का आज आपको प्रयास करना चाहिए नहीं तो इसकी वजह से आप खाली समय में इन्हीं बातों के बारे में सोचते रहेंगे और अपना समय बर्बाद करेंगे। आपका जीवनसाथी किसी ख़ूबसूरत सरप्राइज़ से आपका दिन बना सकता है। किसी ऐसे शख़्स का फ़ोन आ सकता है जिससे आप बहुत लंबे समय से बात करना चाहते थे। बहुत-सी पुरानी यादें ताज़ा हो जाएंगी और आप समय में पीछे लौट जाएंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

27 जनवरी 2024

स्वतः ही अपनी चिकित्सा करना घातक सिद्धा होगा। कोई भी औषधि लेने से पहले चिकित्सक की सलाह लें, नहीं तो लेने के देने पड़ सकते हैं। आपका धन कहां खर्च हो रहा है इसपर आपको नजर बनाए रखने की जरुरत है नहीं तो आने वाले समय में आपको परेशानी हो सकती है। परिवार के साथ सामाजिक गतिविधियाँ सभी को ख़ुश रखेंगी। प्रेम का आह्लाद महसूस करने के लिए आप किसी नए व्यक्ति से मिल सकते हैं। दूसरों की राय को ग़ौर से सुनें- अगर आप आज वाक़ई फ़ायदा चाहते हैं तो। रोमानी नज़रिए से वैवाहिक जीवन के लिए अच्छा दिन है। आध्यात्म की ओर आज आपका झुकाव देखा जा सकता है और आप किसी आध्यात्मिक गुरु से मिलने जा सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

27 जनवरी 2024

नफ़रत की भावना महंगी पड़ सकती है। यह न केवल आपकी सहन-शक्ति घटाती है, बल्कि आपके विवेक को भी ज़ंग लगा देती है और रिश्तों में हमेशा के लिए दरार डाल देती है। आज आपको बेवजह पैसा खर्च करने से खुद को रोकना चाहिए नहीं तो जरुरत के समय आपके पास पैसे की कमी हो सकती है। अपने दिन की योजना सावधानी से तय करें। ऐसे लोगों से बात करें, जो आपकी मदद कर सकते हैं। विवाहेतर प्रेम संबंध आपकी प्रतिष्ठा धूमिल कर सकते हैं। आज आपके पास लोगों से मिलने-जुलने का और अपने शौक़ पूरे करने का पर्याप्त खाली वक़्त है। जीवनसाथी की ख़राब सेहत के चलते आप चिंताग्रस्त हो सकते हैं। सितारे इशारा कर रहे हैं कि किसी नज़दीकी स्थान की यात्रा हो सकत है। यह सफ़र मज़ेदार रहेगा और आपके प्रिय लोगों का साथ मिलेगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

27 जनवरी 2024

अगर आप पिछले कुछ वक़्त से झुंझलाहट महसस कर रहें हैं तो आपको याद रखना चाहिए कि सही कर्म और विचार आज आपके लिए बहुप्रतीक्षित राहत लेकर आएंगे। अगर आप आय में वृद्धि के स्रोत खोज रहे हैं, तो सुरक्षित आर्थिक परियोजनाओं में निवेश करें। अपनी महत्वाकांक्षाओं को ऐसे बड़ों के साथ बांटें, जो आपकी सहायता कर सकते हैं। प्यार-मोहब्बत के मामले में जल्दबाज़ी में क़दम उठाने से बचें। आज के दिन आपके कुछ दोस्त आपके घर में आ सकते हैं और उनके साथ आप समय बिता सकते हैं हालांकि इस दौरान शराब, सिगरेट जैसे पदार्थों का सेवन करना आपके लिए अच्छा नहीं रहेगा। रिश्तेदारों को लेकर जीवनसाथी के साथ नोंकझोंक हो सकती है। किसी भी काम को करने से पहले यह जान लें कि इसका परिणाम आपके ऊपर कैसा पड़ेगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

27 जनवरी 2024

आज आप ख़ुद को सुकून में और ज़िंदगी का लुत्फ़ उठाने के लिए सही मनोदशा में पाएंगे। जो लोग अब तक पैैसे को बिना सोचे विचारे उड़ा रहे थे उन्हें आज पैसे की बहुत आवश्यकता पड़ सकती है और आज आपको समझ में आ सकता है कि पैसे की जीवन में क्या अहमियत है। आपको बच्चों या ख़ुद से कम अनुभवी लोगों के साथ धैर्य से काम लेने की ज़रूरत है। अगर आप अपने प्रिय को पर्याप्त समय न दें, तो वह नाराज़ हो सकता/सकती है। किसी भी स्थिति में आपको अपने समय का ख्याल रखना चाहिए याद रखिये अगर समय की कद्र नहीं करेंगे तो इससे आपको ही नुक्सान होगा। दिन में जीवनसाथी के साथ बहस के बाद एक बेहतरीन शाम गुज़रेगी। आपको महसूस हो सकता है कि आपके घर वाले आपको नहीं समझते और इसलिए आप उनसे आज दूरी बना सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मकर/Capricorn

27 जनवरी 2024

किसी सज्जन पुरुष की दैवीय बातें आपको संतोष और ढांढस बंधाएंगी। ख़ास लोग ऐसी किसी भी योजना में रुपये लगाने के लिए तैयार होंगे, जिसमें संभावना नज़र आए और विशेष हो। आपके आकर्षण और व्यक्तित्व के ज़रिए आपको कुछ नए दोस्त मिलेंगे। किसी छोटी-मोटी बात को लेकर भी आपके प्रिय से आपकी नोंक-झोंक हो सकती है। आज रात को जीवनसाथी के साथ खाली वक्त बिताते समय आपको लगेगा कि आपको उन्हें और भी वक्त देना चाहिए। आपकी भागदौड़ भरी दिनचर्या के कारण आपका जीवनसाथी ख़ुद को दरकिनार महसूस कर सकता है, जिसका इज़हार शाम को होना मुमकिन है। आपकी खूबियां आज लोगों को बीच आपको प्रशंसा का पात्र बनाएंगी।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

27 जनवरी 2024

बहुत-कुछ आपके कंधों पर टिका हुआ है और फ़ैसले लेने के लिए स्पष्ट सोच ज़रूरी है। दीर्घावधि मुनाफ़े के नज़रिए से स्टॉक और म्यूचुअल फ़ंड में निवेश करना फ़ायदेमंद रहेगा। आज न सिर्फ़ अजनबियों से, बल्कि दोस्तों से सावधान रहने की ज़रूरत भी है। ग़लतफ़हमी या कोई ग़लत संदेश आपका गर्मजोशी भरा दिन ठण्डा कर सकता है। खाली समय का सदुपयोग होना चाहिए लेकिन आप आज आप इस समय का दुरुपयोग करेंगे और इस वजह से आपका मूड भी खराब होगा। जीवनसाथी के साथ वाद-विवाद होने की काफ़ी संभावना है। घर पर आज आपके अच्छे गुणों की चर्चा हो सकती है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

27 जनवरी 2024

आपका तल्ख़ रवैया दोस्तों के लिए परेशानी पैदा कर सकता है। अपने धन का संचय कैसे करना है यह हुनर आज आप सीख सकते हैं और इस हुनर को सीख कर आप अपना धन बचा सकते हैं। आप अपने बच्चों से कुछ सबक़ सीखने वाले हैं। उनकी मासूमियत उनके आस-पास के लोगों में स्नेह व उत्साह के बल पर औरों में बदलाव ला सकती है। अपने प्रिय के लिए बदले की भावना से कुछ हासिल नहीं होगा- बजाय इसके आपको दिमाग़ शांत रखना चाहिए और अपने प्रिय को अपनी सच्चे जज़्बात से परिचित कराना चाहिए। आज आप व्यस्त दिनचर्या के बावजूद भी अपने लिए समय निकाल पाने में समर्थ होंगे और इस खाली समय में अपने परिवार वालों के साथ गुफ्तगू कर सकते हैं। मुमकिन है कि वैवाहिक जीवन में ठहराव से तंग आकर आपका जीवनसाथी आपके ऊपर फूट पड़े। आज आप किसी मुश्किल में पड़ सकते हैं और आपको समझ आ सकता है कि अच्छे दोस्तों का जीवन में होना बहुत जरुरी है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Panchang

पंचांग, 27 जनवरी 2024

पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य करान चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं : तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – पंचांग, पंचांग, 27 जनवरी 2024 जनवरी 2024

विक्रमी संवत्ः 2080, 

शक संवत्ः 1945, 

मासः माघ, 

पक्षः कृष्ण, 

तिथिः द्वितीया रात्रिः काल 03.37 तक है, 

वारः शनिवार।

नोटः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। शनिवार को देशी घी,गुड़, सरसों का तेल का दानदेकर यात्रा करें।

नक्षत्रः आश्लेषा दोपहर काल 01.01 तक है, 

योगः आयुष्मान प्रातः काल 08.08 तक, 

करणः तैतिल, 

सूर्य राशिः मकर, चन्द्र राशिः कर्क,   

राहु कालः प्रातः 9.00 बजे से प्रातः 10.30 तक,

सूर्योदयः 07.18, सूर्यास्तः 05.52 बजे।

पोर्टल को बंद करने की बात कहने वाले विपक्ष के नेताओं की राजनीति खत्म कर देगी जनता: मनोहर लाल

आम आदमी पार्टी के उपाध्यक्ष व रादौर से दो बार विधायक रह चुके बंताराम वाल्मीकि, शाहबाद नगरपालिका चेयरमैन गुलशन क्वात्रा, कांग्रेस बैकवर्ड सैल हरियाणा के पूर्व चेयरमैन एवं पूर्व युवा कांग्रेस महासचिव व पूर्व कांग्रेस प्रदेश सचिव बहादुर राणा, यूथ कांग्रेस के पूर्व जिला उपाध्यक्ष एवं इनसो के पूर्व राष्ट्रीय सचिव व प्रदेश सचिव हरियाणा युवा कांग्रेस एक्जीक्यूटिव मेंबर जाट शिक्षण संस्थान हिसार के हर्ष बामल सहित सैकड़ों लोग भाजपा में शामिल हुए। 

  • दो बार के विधायक रह चुके बंताराम सहित कांग्रेस, आप व जेजेपी के 100 से अधिक नेताओं ने थामा भाजपा का दामन 
  • मुख्यमंत्री मनोहर लाल और प्रदेश अध्यक्ष नायब सैनी ने पटका पहनाकर नए सदस्यों का किया स्वागत
  • पोर्टल को बंद करने की बात कहने वाले विपक्ष के नेताओं की राजनीति खत्म कर देगी जनता: मुख्यमंत्री मनोहर लाल
  • भाजपा की नीतियों से प्रभावित होकर पार्टी में आने वाले सभी नेताओं को दिया जाएगा पूरा मान-सम्मान: नायब सैनी

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला, 19 जनवरी

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा से जुड़ने के लिए विपक्षी पार्टियों के नेताओं में होड़ सी लग गई है। शुक्रवार को पंचकूला में रादौर से दो बार विधायक रह चुके, आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष बंताराम बाल्मिीकी सहित कांग्रेस, इनेलो, जजपा से जुड़े 100 से अधिक नेताओं ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल और प्रदेश अध्यक्ष नायब सिंह सैनी की उपस्थिति में भाजपा का दामन थाम लिया। पार्टी कार्यालय पंचकमल में मुख्यमंत्री मनोहर लाल और प्रदेश अध्यक्ष नायब सैनी ने इन सभी को भाजपा का पटका पहनाकर पार्टी में ज्वाइन करवाया। मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष ने सभी नए सदस्यों का स्वागत किया। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पार्टी की रीति-नीति के बारे में बोलते हुए कहा कि भाजपा पहले देश, फिर पार्टी और फिर कार्यकर्ता के सिद्धांत पर चलने वाली पार्टी है और उन्हें उम्मीद है कि भाजपा ज्वाइन करने वाले सभी कार्यकर्ता इस सिद्धांत पर चलते हुए देश और पार्टी की सेवा करेंगे। मुख्यमंत्री ने विपक्ष पर भी तंज कसा। उन्होंने कहा पोर्टल को बंद करने की बात कहने वालों को जनता खत्म कर देगी। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष नायब सिंह सैनी ने भी भाजपा ज्वाइन करने वाले सभी नेताओं को पूरा मान-सम्मान देने की बात कही। इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता, संगठनमंत्री फणीन्द्रनाथ शर्मा व तीनों महामंत्री मोहन लाल बड़ौली, डा. अर्चना गुप्ता, सुरेंद्र पुनिया, विधायक सुभाष सुधा, जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा, पूर्व विधायक लतिका शर्मा आदि उपस्थित रहे। 

अन्य पार्टियों को छोड़कर भाजपा में विश्वास जताने वाले नेताओं को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि भाजपा में स्वार्थ से उपर उठकर काम करने वाले लोग हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि हम सभी के लिए देश पहले है। भाजपा में समाज हित में काम करने की व्यवस्था बनाई जाती है। विरोधी पार्टी की तरफ इशारा करते हुए सीएम ने कहा कि कुछ पार्टियों में स्वार्थी लोग होते हैं, जिनकी सोच मैं, मेरा परिवार तक ही सीमित रहती है, इसलिए उन लोगों को देश और प्रदेश के विकास से कोई मतलब नहीं होता। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि 2014 में नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद देश ने एकदम करवट बदली है। मोदी के नेतृत्व में देश के अंदर काफी परिवर्तन आए हैं। देश का इंफ्रास्ट्रचर मजबूत हुआ है। भारत विश्व में एक बड़ी ताकत के रूप में उभरा है। देश की दशा और दिशा बदली है। उन्होंने कहा कि एक समय ऐसा था जब भारत अनेक मामलों में काफी पीछे था, लेकिन अब प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में पांचवीं सबसे बड़ी आर्थिक व्यवस्था वाला देश बन गया है। दुनिया जो सोच नहीं सकती थी वे अविश्वनीय कार्य मोदी के नेतृत्व मे हुए हैं। अब तो पाकिस्तान के नागरिक भी भारत की प्रशंसा करते हैं और मोदी जैसा प्रधानमंत्री चाहते हैं। 

मनोहर लाल ने कहा कि यह प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व का कमाल है कि जो देश कभी मोदी को वीजा देने से इंकार करता था, वही अमेरिका अब मुसीबत आने पर प्रधानमंत्री मोदी से सलाह लेता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी अपने लिए कोई काम नहीं कर रहे हैं, बल्कि मोदी देश के लिए काम कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि मोदी सरकार ने गरीबों की चिंता की है। हर गरीब के घर में रसोई गैस सिलेंडर, हर घर नल से जल, आयुष्मान कार्ड दिए हैं। प्रधानमंत्री मोदी की सोच है कि कोई भी गरीब परिवार सुविधाओं से वंचित नहीं रहना चाहिए। सीएम ने कहा कि हरियाणा सरकार ने भी जनता की सुविधा के लिए कई नए प्रयोग किए हैं। तकनीकी के जरिए ऑनलाइन सर्विस देकर लोगों के घरों तक सुविधाएं पहुंचाई हैं।

विपक्ष पर तंज कसते हुए सीएम ने कहा कि विपक्ष के नेता भाजपा सरकार को पोर्टल की सरकार बोलते हैं। पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा की ओर इशारा करते हुए सीएम ने कहा कि विपक्ष के नेता बोलते हैं हम पोर्टल बंद कर देंगे। सीएम ने चुटकी लेते हुए कहा कि भगवान उनको सद्बुद्धि दें, वे पोर्टल बंद करने के लिए ऐसा ही बोलते रहें, पोर्टल का लाभ उठाने वाली जनता पोर्टल को बंद करने की बात करने वाले विपक्ष के नेताओं को राजनीतिक रूप से पूरी तरह से खत्म कर देगी।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष नायब सैनी ने नए सदस्यों का भाजपा में स्वागत करते हुए कहा कि भाजपा विचारों की पार्टी है और जिनको भाजपा की विचारधारा पसंद आ रही है वे पार्टी में शामिल हो रहे हैं। उन्होंनें कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं की पार्टी है और कार्यकर्ताओं के दम पर ही लगातार चुनाव जीतती आ रही है। 

नायब सैनी ने कहा कि मोदी-मनोहर सरकार ने जनकल्याण के कार्यों की बड़ी लकीर खींच दी है जिससे कांग्रेस तिलमिलाई हुई है। कांग्रेस झूठ बोलकर जनता को बरगलाने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि जनता कांग्रेस के भ्रष्टाचार को देख चुकी है। देश और प्रदेश के लोग यह भी जान चुके हैं कि कांग्रेस सिर्फ वोटों के लिए गरीबों, युवाओं, किसानों का इस्तेमाल करती है। जबकि मोदी-मनोहर सरकार ने 10 सालों में हर वर्ग के लोगों के हित में योजनाएं बनाकर उनको खुशहाल किया है। प्रदेश अध्यक्ष ने सभी नए सदस्यों को अपने-अपने कार्यक्षेत्र में मजबूती से कार्य करने का आग्रह किया। 

इन नेताओं ने जताया भाजपा में विश्वास

आम आदमी पार्टी के उपाध्यक्ष व रादौर से दो बार विधायक रह चुके बंताराम वाल्मीकि, शाहबाद नगरपालिका चेयरमैन गुलशन क्वात्रा, कांग्रेस बैकवर्ड सैल हरियाणा के पूर्व चेयरमैन एवं पूर्व युवा कांग्रेस महासचिव व पूर्व कांग्रेस प्रदेश सचिव बहादुर राणा, यूथ कांग्रेस के पूर्व जिला उपाध्यक्ष एवं इनसो के पूर्व राष्ट्रीय सचिव व प्रदेश सचिव हरियाणा युवा कांग्रेस एक्जीक्यूटिव मेंबर जाट शिक्षण संस्थान हिसार के हर्ष बामल, आईपीएल क्रिकेटर मंजू सुमित नरवाल, हिसार से पार्षद विकास सेलवाल, जेजेपी में हलका प्रधान रह चुके अमित ग्रोवर, कांग्रेस इंडस्ट्रीज सैल जिला पंचकूला के प्रधान अमित गर्ग, जिला परिषद मेंबर रोमा देवी, नाथूराणा, पैक्स सदस्य अशोक गुर्जर, अमनदीप सिंह सरपंच सरकपुर, सरपंच राम कुमार राणा समानवा, सरपंच बलजीत सैनी टिब्बीमाजरा, सरपंच बंत सिंह चौधरी समलेहड़ी, सरपंच संदीप राणा ककराली, सरपंच अजय कुमार वाल्मिकी ठरवा, सरपंच राजकुमार गुर्जर मंडलाय, सरपंच अनिल राणा गोलपुरा, सरपंच हेमलता भूड़, सरपंच अमित नरवाल चिराव, सरपंच यशवीर आर्य दादूपुर, सरपंच राकेश कुमार हेमदा, सरपंच उमेद सिंह गोल्ली, सरपंच दलीप सिंह रिसालवा, सरपंच राजेश कुमार काबुलपुर खेड़ा, सरपंच गौरव राणा खेड़ी मूनक, सरपंच सुरेंद्र सिंह राहड़ा, सरपंच सतीश नरवाल जुंडला, सरपंच अजय चौधरी भांम्भरहेडी, सरपंच रवि बेनिवाल दुपेदी, सरपंच शीशपाल सिरसी, सरपंच चंद्रभान शाहपुर, सरपंच करण राणा बल राजपूतान, सरपंच दीपक सिंह पाढ़ा, सरपंच सतीश कुमार बस्सी, सरपंच संजय शर्मा बिराचपुर, सरपंच सुनील कुमार बुधनपुर आबाद, सरपंच शैलेंद्र कुटाना, सरपंच मोनू मान मामनपुरा, सरपंच सुखविन्द्र जबहाला, सरपंच संजीव कुमार अंचला, सरपंच संजू उपलाना, ब्लॉक समिति मेंबर प्रवीन मान, अजय कुमार, बिजेंद्र प्रजापत, संदीप सिंधर, टिंकू राणा, महाबीर देसवाल, सुनील ढहनिया, संजय खटक, इनेलो से जनरल सेकेटरी प्रवीन राणा, नंबरदार धर्मपाल राणा, पूर्व सरपंच रामफल सिंह, कृष्ण, पंच राजकुमार, रोहित, कुलदीप राणा, जिला परिषद सदस्य सुरेंद्र सिंह, देवरत शर्मा, बिजेंद्र मान, धर्मबीर राणा, विक्रम राणा, राहुल राणा, जांगड़ा के प्रधान कुंवरभान, कांग्रेस डिस्ट्रिक कॉडिनेटर संतोख शर्मा, पूर्व पंच सुरेंद्र शर्मा, पूर्व ब्लॉक सदस्य अक्षय, प्रदीप सांगवान, पूर्व पंच नरेश मान, सचिन मान, ट्रांसपोर्ट प्रधान मोहित शर्मा, कांग्रेस हलका सचिव विनोद शर्मा, पूर्व सरपंच नरेश मान, इनेलो से गुलाब, ब्लॉक प्रधान कृष्ण, हलका प्रधान प्रवीन राणा, पूव्र सरपंच हवा सिंह, सुलतान सिंह, सरपंच ताराचंद, सरपंच कर्मजीत सिंह, सरपंच सुभाष चंद, पंच राहुल कुमार, सरपंच राजीव कुमार, गजे सिंह गिल, अलबेल सिंह, पूर्व जिला परिषद चेयरमैन कैथल चौ. बचन सिंह, चौधरी शमशेर सिंह, दीवान, अजय तंवर, पूर्ण कश्यप, पार्षद नीरज, पार्षद आरती गुप्ता, पार्षद राजेश उप्पल, जयनाथ पांडे, शुभम गौरी, पुलकित अग्रवाल, रमेश, चंद्र विरमानी, शिवम क्वात्रा, अक्षदीप जुनेजा, ओम प्रकाश बबेजा, धर्मपाल जाखड़, जगदीश क्वात्रा, गुरमीत सिंह, सतपाल दहिया, पीएल अरोड़ा, आरडी भाटिया, करनेल सिंह, जगदीश लाड़ी, खरैती लाल पाहवा, संजय बतरा, और नवीना गाबा सहित सैकड़ों लोग भाजपा में शामिल हुए। 

भाजपा ज्वाइन करने वाले पूर्व विधायक बंता बाल्मिीकी समेत सभी सदस्यों ने कहा कि बीजेपी व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों तथा मुख्यमंत्री मनोहर लाल के शासन एवं प्रदेश अध्यक्ष नायब सिंह की कार्यशैली से प्रभावित होकर उन्होंने भाजपा ज्वाइन की है और वे निष्ठा के साथ पार्टी को और मजबूत करने का काम करेंगे।

Police Files, Panchkula – 18 January, 2024

पार्सल के माध्यम से नशा तस्करी करनें वाला आरोपी काबू, 7 दिन के पुलिस रिमांड पर

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 18 जनवरी   :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में जिला में नशा की रोकथाम हेतु नशा तस्करो के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है जिस कार्रवाई में कल दिनांक 17.01.2024 को क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 इन्सपेक्टर मोहिन्द्र सिंह के नेतृत्व में व उसकी टीम नें पार्सल के माध्यम से चरस की तस्करी करने वालें आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान पीयुष शर्मा पुत्र विजय शर्मा वासी गांव चौकीं जिला कूल्लू हिमाचल प्रदेश के रुप में हुई । गिरप्तार किये गये आरोपी को पेश अदालत 7 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।

जानकारी के मुताबिक क्राइम ब्रांच सेक्टर 19 इन्सपेक्टर मोहिन्द्र सिंह नें बताया कि 14.01.2024 को उसके पास डीटीडीसी एक्सप्रेस से कपंनी से सूचना मिली कि उनके पास दो पार्सल आए हुए है जो मुम्बई महाराष्ट्रा के लिए जायेंगें । जिन पार्सल को मशीन द्वारा चेक करनें पर पाया गया कि इनके अन्दर कुछ सदिग्ध पदार्थ है तभी तुरन्त इन्सपेक्ट क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 तुरन्त अपनी टीम सहित मौका पर पहुंचें और साथ ही एनडीपीएस के नोडल अधिकारी श्री अजय कुमार को मौका पर बुलाया गया तभी वहा पर कोरियर कपंनी के मैनेजर नें दो पार्सल सामनें रखे जिनको चेक करनें पर  एक के अन्दर से 260 ग्राम तथा दुसरे पैकेट से 310 ग्राम चरस बरामद की गई । पुलिस नें तभी एनडीपीएस एक्ट के तहत थाना सेक्टर 20 में मामला दर्ज करके छानबीन शुरु कर दी । पुलिस नें कार्रवाई करते हुए नशीले पदार्थ चरस को मुम्बई भेजनें वाला मुख्य आरोपी उपरोक्त को कूल्लू हिमाचल प्रदेश से गिरफ्तार करके पेश अदालत 7 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।

क्षेत्र से हर प्रकार की गतिविधि पहुंचेगी उच्च अधिकारियो तक ग्राम प्रहरी एप के माध्यम से* एसीपी रोहताश ढूल

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 18 जनवरी   :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस महानिदेशक श्री शत्रूजीत कपूर सिंह के निर्देशानुसार जिला में अपराधो की रोकथाम व असामाजिक गतिविधियो पर काबू करनें हेतु जिला में शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में नियुक्त किए गये है जो ग्राम प्रहरी अपने अपनें क्षेत्र से असामाजिक गतिविधियो, नशा, अवैध शराब की तस्करी, जुआ इत्यादि बार सभी प्रकारी की जानकारी अपनें एप अकाउंट में इन्द्राज कर रहे है जो जानकारी एप के माध्यम से सीधा उच्च अधिकारियों के सज्ञान लाई जा रही है जिनमें आसामाजिक गतिविधियो पर तुरन्त एक्सन लिया जा रहा है आज इसी कार्रवाई में एसीपी रोहताश डूल नें अपनें अधीन क्षेत्र सेक्टर 14 पंचकूला के एरिया के लोगो के साथ बातचीत करते हुए अधीन क्षेत्र के ग्राम प्रहरियों को स्थानीय क्षेत्र मौजिज व्यक्तियो के साथ परिचय करवाया । ताकि लोगो किसी भी प्रकार की असामाजिक गतिविधि जैसे जुआ खेलना, नशे इत्यादि की तस्करी करना, नशा करनें इत्यादि बारे जानकारी उपलब्ध हो सके । ताकि पुलिस उस तुरन्त एक्शन लेकर कार्रवाई कर सके और उसकी रोकथाम की जा सके ।

एसीपी रोहताश नें पुलिस उपायुक्त से विडियो काल के माध्यम से लोगो अवगत करवाया कि स्थानीय क्षेत्र के लोग सरपंच, पार्षद,मैम्बर इत्यादि ग्राम प्रहरियो की मदद से असामाजिक गतिविधियो व नशे इत्यादि पर रोक लगानें के लिए सहयोग करें । ताकि समाज को नशा मुक्त बनाया जा सके । पुलिस उपायुक्त नें बताया कि पुलिस द्वारा सभी क्षेत्र में नशा मुक्ति हेतु नशे से दूर रहकर खेलो की तरफ युवा पीढी को प्रेरित हेतु खेलो के मैदान तैयार किए जा चुके है और पुलिस द्वारा उन मैदानों में खेल आयोजित करके युवा पीढी को एक नया जीवन हेतु प्रेरित कर रही है ।

इसी तरह इसी अभियान की निरन्तरता में थाना प्रभारी मन्सा देवी धर्मपाल सिंह नें स्थानीय क्षेत्र के लोगो को अपनें थाना से नियुक्त ग्राम प्रहरियो से परिचय करवाया । ताकि लोगो किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि पुलिस तक पहुंच सके और उस पर तुरन्त एक्शन हो सके ।

 विश्व हिन्दू तख्त प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने जरूरतमंदों को वितरित की रजाइयां 

  • विश्व हिन्दू तख्त प्रमुख वीरेश शांडिल्य का आह्वान, हर सक्षम व्यक्ति ठिठुरती ठंड में गरीबों की बनती सहायता करे 
  •  विश्व हिन्दू तख्त प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने आज फिर जरूरतमंदों को वितरित की रजाइयां 

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 16 जनवरी   :

विश्व हिन्दू तख्त प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने कहा कि हर सक्षम व्यक्ति को इस ठिठुरती ठंड में जरूरतमंद व गरीब लोगों को बनती मदद करनी चाहिए क्योंकि नर सेवा नारायण सेवा और इंसानियत भी यही संदेश देती है कि हम एक दूसरे के काम आएं क्योंकि इंसानियत सबसे बड़ा धर्म है। उपरोक्त शब्द आज पालिका विहार में जरूरतमंद व गरीब महिलाओं को रजाइयां वितरित करने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए वीरेश शांडिल्य ने कहे। विश्व हिन्दू तख्त का गठन जहां सनातन को मजबूत करने व आपसी भाईचारे को मजबूत करने सहित सनातनी संस्कृति व मर्यादा को बचाने के साथ समाज में एक दूसरे जरूरतमंद को सहयोग करने के उद्देश्य से भगवान राम की जन्म स्थली अयोध्या में सरयू तट पर जहां भगवान राम ने जल समाधी ली थी। विश्व हिन्दू तख्त ने आह्वान किया कि प्रशासन सरकार अपने ढंग से जरूरतमंदों की सहायता करती है लेकिन जो इंसान सक्षम है किसी की मदद कर सकता है उसे इस ठिठुरती ठंड में आगे आना चाहिए चाहे वह रजाइयां हों, कंबल हों, टोपियों हों, दस्ताने हों, या कोई भी गरम कपड़े हों, चाय, खाना इत्यादि वितरित करना चाहिए। 

विश्व हिन्दू तख्त प्रमुख ने संदेश दिया कि किस रूप में ठाकुर मिल जाएं कुछ पता नहीं होता इसलिए कहा गया है कि नर सेवा नारायण सेवा। इस मौके पर विश्व हिन्दू तख्त के राष्टÑीय सचिव नवरत्न गर्ग, राष्टÑीय सलाहकार अंकुर अग्रवाल, राष्टÑीय कार्यकारिणी सदस्य अनिल अग्रवाल, विक्की अग्रवाल व विश्व हिन्दू तख्त के सदस्य शिव रंजन, हाई कोर्ट के एडवोकेट वासु रंजन, साहिल कक्कड़, दीपक नटराज, पारस शर्मा, हर्ष शर्मा, रिटायर्ड सब इस्पेक्टर मोहन लाल भी मौजूद थे।

ट्राइसिटी ट्रांसपोर्टर्स डायरेक्टरी का तीसरा संस्करण जारी

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 16 जनवरी

चंडीगढ़ ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन और संपर्क मीडिया सॉल्यूशंस की पहल, ट्राईसिटी ट्रांसपोर्टर्स डायरेक्टरी का तीसरा संस्करण आज मुख्य अतिथि पंजाब विधानसभा अध्यक्ष सरदार कुलतार सिंह संधवां ने ट्रांसपोर्ट हाउस, सेक्टर 26, चंडीगढ़ में आयोजित एक भव्य समारोह में जारी किया। डायरेक्टरी ट्राईसिटी ट्रांसपोर्टरों की एक अपडेटेड हैंडबुक है। यह चंडीगढ़ ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन और संपर्क मीडिया सॉल्यूशंस की एक प्रतिष्ठित प्रोजेक्ट है, इस हैंडबुक में न केवल एसोसिएशन के सदस्यों का डेटा है, बल्कि ट्राइसिटी के सभी ट्रांसपोर्टरों का विवरण भी शामिल है।

इस कार्यक्रम में चंडीगढ़ ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन (रजिस्टर्ड) के सदस्यों ने अच्छी उपस्थिति दर्ज की। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सरदार कुलतार सिंह संधवां सभी फ्लीट ओनर्स की उपस्थिति से काफी प्रसन्न थे। उन्होंने कहा कि ट्रांसपोर्टरों की भूमिका सशस्त्र बलों से कम नहीं है क्योंकि माल की ढुलाई और देश को आगे बढ़ाने में आपका समर्थन बेहद महत्वपूर्ण है। इस अवसर पर गिरीश जैन, चीफ जनरल मैनेजर, आईओसी (ल्यूब्स) और रजत सिंह, सीनियर मैनेजर, आयशर ने भी संबोधित किया।

डायरेक्टरी प्रोजेक्ट इंडियन ऑयल (ल्यूब्स), भारतीय स्टेट बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, एसएमएल इसुज़ु, केनरा बैंक, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, हिंदुस्तान पेट्रोलियम, ग्लोब ट्रकिंग, अशोक लीलैंड, ल्यूब ट्रेडवेज़, ईएस डी टायर केयर और नेशनल इश्योरेंस द्वारा समर्थित है।

चंडीगढ़ ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन (रजिस्टर्ड) की चेयरमैन के.के.अबरोल के नेतृत्व में सीटीए गवर्निंग बॉडी ने मुख्य अतिथि सरदार कुलतार सिंह संधवां को एक स्मृति चिन्ह और गुलदस्ता भेंट किया। महासचिव नवीन शर्मा ने सभी उपस्थितों को संबोधित किया और चंडीगढ़ ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के बारे में जानकारी दी। अंत में प्रेसिडेंट जसबीर सिंह गिल ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया। संपर्क मीडिया सॉल्यूशंस के राकेश शर्मा और भागलाल यादव ने सभी कॉर्पोरेट्स को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया और इस परियोजना को एक बड़ी सफलता बनाने के लिए उनके समर्थन के लिए सभी हितधारकों को धन्यवाद दिया।

विवेक हाई के स्टूडेंट बने टीचर, जरूरतमंद बच्चों के लिए आयोजित की कक्षाएं

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 16 जनवरी

विवेक हाई स्कूल के तीन छात्रों – रुहान बैंस, वान्या पाठक और सामिया गुप्ता ने चंडीगढ़ के पास सरला देवी फ्री स्कूल के आर्थिक रूप से कमजोर व जरूरतमंद बच्चों को ज्ञानवर्धक शिक्षा दी व उन्हें पढाया।

रुहान बैंस ने कहा, “बच्चों को पढ़ाना हमारे लिए बेहद समृद्ध और आंखें खोलने वाला अनुभव था। हमने पाया कि बच्चे अपनी आर्थिक चुनौतियों के बावजूद दृढ़निश्चयी और सीखने के लिए उत्सुक हैं। यह अनुभव हमारे लिए प्रेरणादायक और विनम्र दोनों रहा है।

प्रारंभ में एक आइस ब्रेकर के रूप में विवेक के छात्रों ने मनोरंजक खेल खेले और छात्रों के लिए प्रश्नोत्तरी आयोजित की। सामाजिक विज्ञान के प्रति जुनून के साथ, रुहान बैंस ने भारत और इसकी समृद्ध संस्कृति के परिचय के साथ कक्षा की शुरुआत की। उन्होंने हमारे देश की राजधानियों, भाषाओं, राज्यों और संस्कृति पर जोर दिया। छात्र देश विरासत के बारे में जानने के लिए काफी उत्सुक थे।

वान्या पाठक ने पृथ्वी के तत्वों और महत्वपूर्ण पर्यावरणीय मुद्दों की जानकारी के साथ कक्षा जारी रखी।उन्होंने पुनः उपयोग, पुनर्चक्रण और कम करने की आवश्यकता पर प्रकाश डाला।

सामिया गुप्ता ने पौधों के उपयोग प्रस्तुत करके कक्षा का समापन किया। उन्होंने उन्हें विभिन्न सब्जियों और फलों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने छात्रों को एक हास्यप्रद हिंदी कहानी भी सुनाई, जिसने उनमें उत्साह की भावना जगा दी।

कक्षा के समापन से पूर्व, उन्होंने छात्रों को अपनी अपनी प्रतिभा व्यक्त करने के लिए प्रोत्साहित किया जिसके लिए छात्रों के लिए एक प्रतिभा प्रदर्शन सत्र आयोजित किया। छात्रों ने कविताएँ सुनाईं, नृत्य किया और गाने भी गाए। कक्षा एकता और कृतज्ञता की भावना के साथ संपन्न हुई।