विश्व महिला दिवस के तहत चलाया जागरूकता अभियान

बांटी महिलाओं को मासिक धर्म स्वच्छता किट, विश्व महिला दिवस के तहत चलाया जागरूकता अभियान

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 07 मार्च    :

विश्व महिला दिवस के तहत बुधवार को जरूरतमंद महिलाओं को मासिक धर्म स्वच्छता किट वितरित की। इस दौरान मदरहुड चैतन्य की  डॉ गीतिका ठाकुर ने महिलाओं को जागरूक किया।  100 स्वास्थ्य किट कालोनी में रहने वाली महिलाओं को बांटा गया , विश्व महिला दिवस के तहत बुधवार को जरूरतमंद महिलाओं को मासिक धर्म स्वच्छता किट वितरित की। डॉ गीतिका ने बताया कि पीरियड्स के दौरान खुद की साफ-सफाई का ध्यान रखना बेहद जरूरी है. कम से कम दो बार गुनगुने पानी और साबुन से सफाई करें. रोजाना नहाएं और इनरवियर बदलें. कॉटन कपड़े और इनरवियर का इस्तेमाल करें ताकि बैक्टीरिया से बच सकें.

चंडीगढ़ डिज़ाइन स्कूल के संस्थापक ने वर्ल्डस्किल्स स्किल मैनेजमेंट टीम के लिए विशेषज्ञ नेतृत्व का चयन किया

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 27 फरवरी    :

भारतीय आईडीटी विशेषज्ञ विनीत राज कपूर को वर्ल्डस्किल्स स्किल मैनेजमेंट टीम के लिए विशेषज्ञ लीड का चयन किया गया।
चंडीगढ़ डिजाइन स्कूल के संस्थापक और एसएक्सआईएल के सह-संस्थापक विनीत राज कपूर औद्योगिक डिजाइन प्रौद्योगिकी के लिए भारत के विश्व कौशल विशेषज्ञ हैं। विनीत राज कपूर को 2022 में भारत के विशेषज्ञ के रूप में चुना गया था और उन्होंने वर्ल्डस्किल्स 2023 के लिए भारत के प्रतियोगियों का चयन और प्रशिक्षण किया था। ये प्रतियोगी एनआईडी अहमदाबाद, एमआईटी पुणे और भारत के अन्य कॉलेजों से आए थे।
वह डिजाइन और परीक्षण आयोजित करने के साथ-साथ छात्रों को प्रशिक्षित करने में मदद करके इंडियास्किल्स को आईडीटी में भारत की सर्वश्रेष्ठ डिजाइन प्रतिभाओं को खोजने में मदद करना जारी रखता है।
उन्हें आईडीटी के लिए वॉर्लस्किल्स स्किल मैनेजमेंट टीम का हिस्सा बनने के लिए चुना गया है। कौशल प्रबंधन टीम विभिन्न देशों के चुनिंदा विशेषज्ञों से बनी है, और वे एक सफल वर्ल्डस्किल्स प्रतियोगिता आयोजित करने की दिशा में काम करने के लिए सहयोग करते हैं। वे कौशल प्रतियोगिता के संचालन के विभिन्न पहलुओं में शामिल हैं। वर्ल्डस्किल्स आईडीटी में वर्तमान कौशल प्रबंधन टीम में चीन, ताइवान, कोरिया और भारत के विशेषज्ञ शामिल हैं।
उनकी उपलब्धि की सराहना करते हुए एसएक्सआईएल संस्थापक नीलू कपूर ने कहा, “छात्रों के साथ काम करने के लिए विनीत का उत्साह अपराजेय है। वह उनके स्तर तक पहुंचने और चीजों को सरल बनाने में सक्षम है। उनके द्वारा प्रशिक्षित उम्मीदवारों ने भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में असाधारण प्रदर्शन किया। मुझे विश्वास है कि वह फ्रांस में वर्ल्डस्किल्स 2024 में भारत को पोडियम पर पहुंचने में मदद करेंगे।
“चाहे मैं अपने छात्रों के साथ काम करूं या सरकार द्वारा नामित भारत के शीर्ष छात्रों के साथ, मेरी प्रशिक्षण पद्धति वही रहती है। छात्रों को यह समझने में सहायता करें कि उनका मूल्यांकन कैसे किया जाएगा और वे निर्णय के प्रत्येक मानदंड के प्रत्येक पहलू पर अधिकतम प्रतिक्रिया देने के लिए उन्हें विकसित करते हैं। अंतर्राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा में एक भी अंक खोने की कोई गुंजाइश नहीं है, क्योंकि वे प्रक्रिया के बारे में हैं, और जो छात्र बुनियादी बातों पर टिके रहते हैं वे शीर्ष पर उभरते हैं। प्रतियोगिता की तैयारी के बारे में पूछे जाने पर विनीत राज कपूर ने कहा। “फिलहाल हम भारत की सर्वश्रेष्ठ प्रतिभाओं को तलाशने में व्यस्त हैं।”

Rashifal

राशिफल, 26 फरवरी 2024

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – राशिफल, 26 फरवरी 2024

aries
मेष/Aries

26 फरवरी :

अपना तनाव दूर करने के लिए परिवार वालों की मदद लें। उनकी सहयता को खुले दिल से स्वीकारें। अपनी भावनाओं को दबाएँ और छुपाएँ नहीं। अपने जज़्बात दूसरों के साथ साझा करने से फ़ायदा मिलेगा। आपकी माता पक्ष से आज आपको धन लाभ होने की पूरी संभावना है। हो सकता है कि आपके मामा या नाना आपकी आर्थिक मदद करें। ऐसा कोई जिसके साथ आप रहते हैं, आज आपके किसी काम की वजह से बहुत झुंझलाहट महसूस करेगा। व्यक्तिगत मार्गदर्शन आपके रिश्ते में सुधार लाएगा। नई शुरू की परियोजनाएँ उम्मीद के मुताबिक़ परिणाम नहीं देंगी। किसी पार्क में घूमते समय आज आपकी मुलाकात किसी ऐसे शख्स से हो सकती है जिससे अतीत में आपके मतभेद थे। आपको महसूस होगा कि आपका जीवनसाथी इससे बेहतर पहले कभी नहीं हुआ।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

26 : फरवरी

मानसिक शान्ति के लिए तनाव के कारणों का समाधान करें। आर्थिक रुप से आज आप काफी मजबूत नजर आएंगे, ग्रह नक्षत्रों की चाल से आज आपके लिए धन कमाने के कई मौके बनेंगे. किसी ऐतिहासिक इमारत के आस-पास सैर-सपाटे की योजना बनाएँ। इससे बच्चों और परिवार के सदस्यों को ज़रूरी ताज़गी मिलेगी। आज आपके दिल की धड़कनें अपने प्रिय के साथ ताल-से-ताल मिलाती मालूम होंगी। जी हाँ, यह प्यार का ही ख़ुमार है। आज आपके पास अपनी धनार्जन की क्षमता को बढ़ाने के लिए ताक़त और समझ दोनों ही होंगे। आप जिस प्रतियोगिता में भी क़दम रखेंगे, आपका प्रतिस्पर्धी स्वभाव आपको जीत दिलाने में सहयोग देगा। बारिश को रोमांस से जुड़ा माना जाता है और आज आप अपने जीवनसाथी के साथ प्यार की बारिश महसूस कर सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

26 : फरवरी

मिथुन/Gemini

आपको कामकाम के मोर्चे पर धक्का लग सकता है, क्योंकि आपकी सेहत आपके साथ नहीं है और इसके चलते आपको कोई ज़रूरी काम अधर में ही छोड़ना पड़ सकता है। ऐसे हालात में धैर्य और होशियारी से काम लें। जो उधारी के लिए आपके पास आएँ, उन्हें नज़रअन्दाज़ करना ही बेहतर रहेगा। अपने बच्चों को अपने उदार बर्ताव का बेजा फ़ायदा न उठाने दें। आपका प्रिय आज रोमांटिक मूड में होगा। आज कार्यक्षेत्र में आपकेी ऊर्जा घर के किसी मसले को लेकर कम रहेगी। इस राशि के कारोबारियों को आज के दिन अपने साझेदारों पर नजर बनाए रखने की जरुरत है, वो आपको नुक्सान पहुंचा सकते हैं। आज सोच-समझकर क़दम बढ़ाने की ज़रूरत है- जहाँ दिल की बजाय दिमाग़ का ज़्यादा इस्तेमाल करना चाहिए। मुमकिन है कि आपके माता-पिता आपके जीवनसाथी को कुछ शानदार आशीर्वाद दें, जिसके चलते आपके वैवाहिक जीवन में और निखार आएगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

26 : फरवरी

आज आप खेल-कूद में हिस्सा ले सकते हैं, जो आपको तन्दुरुस्त बनाए रखेगा। आज आपके ऑफिस का कोई सहकर्मी आपकी कीमती वस्तु चुरा सकता है इसलिए आज आपको अपना सामान ध्यान से रखने की जरुरत है। आपका अड़ियल स्वभाव आपके माता-पिता का चैन छीन सकता है। आपको उनकी सलाह पर ध्यान देने की ज़रूरत है। सकारात्मक बातों पर विचार करने में कोई बुराई नहीं है। अगर अपने लव पार्टनर को अपना जीवनसाथी बनाना चाहते हैं तो उनसे आज बात कर सकते हैं। हालांकि बात करने से पहले आपको उनके मनोभावों को जान लेना चाहिए। योग्य कर्मियों को पदोन्नति या आर्थिक मुनाफ़ा हो सकता है। समय का सदुपयोग करना सीेखें। यदि आपके पास खाली वक्त है तो कुछ रचनात्मक करने की कोशिश करें। वक्त को बर्बाद करना अच्छी बात नहीं है। आपका जीवनसाथी आपकी कमज़ोरियों को सहलाएगा और आपको सुखद अनुभूति देगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

26 : फरवरी

भागमभाग भरे दिन के बावजूद आपकी सेहत पूरी तरह दुरुस्त रहेगी। विदेशों में पड़ी आपकी जमीन आज अच्छे दामों में बिक सकती है जिससे आपको मुनाफा होगा। आपका जीवनसाथी आपकी सहायता करेगा और मददगार साबित होगा। आपकी प्रेम कहानी आज एक नया मोड़ ले सकती है, आपका साथी आज आपसे शादी को लेकर बात कर सकता है। ऐसे में कोई भी फैसला लेने से पहले आपको विचार अवश्य करना चाहिए। अहम लोगों से बातचीत करते वक़्त अपने आँख-कान खुले रखिए, हो सकता है आपके हाथ कोई क़ीमती बात या विचार लग जाए। खाली वक्त्त में कोई पुस्तक पढ़ सकते हैं। हालांकि आपके घर के बाकी सदस्य आपकी एकाग्रता को भंग कर सकते हैं। आज आप अपने जीवनसाथी से काफ़ी आत्मीय बातचीत कर सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

26 : फरवरी

आज आपके पास प्रचुर ऊर्जा होगी- लेकिन काम का बोझ आपकी खीज की वजह बन सकता है। ख़ास लोग ऐसी किसी भी योजना में रुपये लगाने के लिए तैयार होंगे, जिसमें संभावना नज़र आए और विशेष हो। प्यार, मेलजोल और आपसी जुड़ाव में इज़ाफा होगा। बेवजह का शक रिश्तों को खराब करने का काम करता है। आपको भी अपने प्रेमी पर शक नहीं करना चाहिए। यदि किसी बात को लेकर आपके मन में उनके प्रति संशय है तो उनके साथ बैठकर हल निकालने की कोशिश करें। दफ़्तर में आपके दुश्मन भी आज आपके दोस्त बन जाएंगे – आपके सिर्फ़ एक छोटे-से अच्छे काम की बदौलत। शहर से बाहर यात्रा ज़्यादा आरामदेह नहीं रहेगी, लेकिन आवश्यक जान-पहचान बनाने के लिहाज़ से फ़ायदेमंद साबित होगी। बिन बुलाए किसी मेहमान की वजह से आपकी योजनाएँ तो गड़बड़ा सकती हैं, लेकिन आपका दिन ख़ुशनुमा हो जाएगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

26 : फरवरी

रोज़मर्रा की गतिविधियों में गर्भवती महिलाओं को सावधानी बरतने की आवश्यकता है। आर्थिक तौर पर सुधार के चलते आप आसानी से काफ़ी वक़्त से लंबित बिल और उधार चुका सकेंगे। ऐसे विवादास्पद मुद्दों पर बहस करने से बचें, जो आपके और प्रियजनों के बीच गतिरोध पैदा कर सकते हैं। सैर-सपाटे पर जाने का कार्यक्रम बन सकता है, जो आपकी ऊर्जा और उत्साह को तरोताज़ा कर देगा। सहकर्मियों और वरिष्ठों के पूरे सहयोग के चलते दफ़्तर में काम तेज़ रफ़्तार पकड़ लेगा। हितकारी ग्रह कई ऐसे कारण पैदा करेंगे, जिनकी वजह से आज आप ख़ुशी महसूस करेंगे। आज से पहले शादीशुदा ज़िन्दगी इतनी अच्छी कभी नहीं रही।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

26 : फरवरी

दोस्तों का रुख़ सहयोगी रहेगा और वे आपको ख़ुश रखेंगे। आपका धन कहां खर्च हो रहा है इसपर आपको नजर बनाए रखने की जरुरत है नहीं तो आने वाले समय में आपको परेशानी हो सकती है। रिश्तेदारों से सहयोग मिलेगा और दिमाग़ी बोझ से छुटकारा मिलेगा। आपके प्रेम की राह एक ख़ूबसूरत मोड़ ले सकती है। आज आपको पता चलेगा कि फ़िजा़ओं में जब प्यार घुलता है तो कैसा महसूस होता है। आज के दिन आप सबके ध्यान का केंद्र होंगे और सफलता आपकी पहुँच में होगी। कार्यक्षेत्र के किसी काम में खराबी की वजह से आज आप परेशान रह सकते हैं और इस बारे में सोचकर अपना कीमती वक्त बर्बाद कर सकते हैं। शादी के बाद वैवाहिक जीवन में प्यार सुनने में मुश्किल ज़रूर लगता है, लेकिन आप आज महसूस करेंगे कि यह मुमकिन है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

26 : फरवरी

कुछ लोग सोच सकते हैं कि आप नया सीखने के लिए काफ़ी उम्रदराज़ हो चुके हैं- लेकिन यह सच्चाई से बहुत दूर है- आप अपने तेज़ और सक्रिय दिमाग़ की वजह से कुछ भी आसानी से सीख सकते हैं। पुराने निवेशों के चलते आय में बढ़ोत्तरी नज़र आ रही है। घर वालों के साथ मिलकर कुछ अलग और रोमांचक किया जाना चाहिए। प्यार के मामले में आज आप ग़लत समझे जा सकते हैं। आने वाले समय में दफ़्तर में आपका आज का काम कई तरीक़े से असर दिखाएगा। आपका आकर्षक और चुम्बकीय व्यक्तित्व सभी के दिलों को अपनी तरफ़ खींचेगा। पड़ोसियों का दख़ल शादीशुदा ज़िन्दगी में दिक़्क़त पैदा करने की कोशिश कर सकता है, लेकिन आप व आपके जीवनसाथी के बीच का बंधन बहुत मज़बूत है और इसे तोड़ना आसान नहीं है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मकर/Capricorn

26 : फरवरी

बहुत ज़्यादा चिंता करना मानसिक शांति को बर्बाद कर सकता है। इससे बचें, क्योंकि ज़रा-सी चिंता और मानसिक तनव भी शरीर पर ख़राब असर डालते हैं। आप दूसरों पर कुछ ज़्यादा ख़र्चा कर सकते हैं। अगर आज आप अपने परिचितों पर अपने फ़ैसले थोपने की कोशिश करेंगे, तो आप अपने हितों को ही नुक़सान पहुँचाएंगे। हालात का सामना धैर्य से करना ही अच्छे परिणाम दे सकता है। याद रखिए कि आँखें कभी झूठ नहीं बोलतीं। आज आपके प्रिय की आँखें आपको वाक़ई कुछ ख़ास बताएंगी। लोग आपको अपने बढ़िया काम के लिए कार्यक्षेत्र में पहचानेंगे। सेमिनार और प्रदर्शनी आदि आपको नई जानकारियाँ और तथ्य मुहैया कराएंगे। जीवनसाथी की मासूमियत आपके दिन को ख़ास बना सकती है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

26 फरवरी :

बच्चों के साथ आप सुकून पाएंगे। बच्चों की यह क्षमता क़ुदरती है और न केवल आपके परिवार के बच्चों में, बल्कि हर बच्चे में यह गुण होता है। वे आपको सुकून और राहत दे सकते हैं। आपकी लगन और मेहनत पर लोग ग़ौर करेंगे और आज इसके चलते आपको कुछ वित्तीय लाभ मिल सकता है। बच्चों के साथ समय बिताना ख़ास होगा। जिनकी सगाई हो चुकी है, वे अपने मंगेतर से बहुत-सी ख़ुशियाँ पाएंगे। ख़ुद को अभिव्यक्त करने के लिए अच्छा समय है- और ऐसे प्रोजेक्ट पर काम कीजिए, जो रचनात्मक हों। आपको अपने घर के छोटे सदस्यों के साथ वक्त बिताना सीखना चाहिए। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आप घर में सद्भाभ बना पाने में कामयाब नहीं हो पाएंगे. आप अपने जीवन की कुछ यादगार शामों में से एक आज अपने जीवनसाथी के साथ बिता सकते हैंं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

26 : फरवरी

ख़याली पुलाव पकाना मदद नहीं करता। परिवार की उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए आपको कुछ कर दिखाने की ज़रूरत है। अगर आपका धन से जुड़ा कोई मामला कोर्ट-कचहरी में अटका था तो आज उसमें आपको विजय मिल सकती है और आपको धन लाभ हो सकता है। दूसरों को प्रभावित करने की आपकी क्षमता आपको कई सकारात्मक चीज़ें दिलाएगी। सोशल मीडिआ पर अपने प्रिय के पिछले 2-3 संदेश देखिए, आपको एक ख़ूबसूरत ताज्जुब का एहसास होगा। अपनी कार्यकुशलता बढ़ाने के लिए नयी तकनीकों का सहारा लें। आपकी शैली और काम करने का नया अन्दाज़ उन लोगों में दिलचस्पी पैदा करेगा, जो आप पर नज़दीकी से ग़ौर करते हैं। इस राशि के जातक आज के दिन अपने भाई-बहनों के साथ घर पर कोई मूवी या मैच देख सकते हैं। ऐसा करके आप लोगों के बीच प्यार में इजाफा होगा। आज आप महसूस करेंगे कि जीवनसाथी के साथ की एहमियत कितनी हे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959

पंचांग, 16 फरवरी 2024

पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य करान चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं : तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – पंचांग, 16 फरवरी 2024

नोटः आज रथ आरोग्य सप्तमी व्रत है। आज पुत्र सप्तमी व्रत है। आज श्री माधवाचार्य जयंती है। एवं भानू सप्तमी व्रत एवं पूजन है।

इसलिए इस दिन को सूर्य की जन्मतिथि भी कहा जाता है। इस दिन पूजा और उपवास से आरोग्य व संतान की प्राप्ति होती है, इसलिए इसको आरोग्य सप्तमी और पुत्र सप्तमी भी कहा जाता है। इसी दिन से सूर्य के सातों घोड़े उनके रथ को वहन करना प्रारंभ करते हैं, इसलिए इसे रथ सप्तमी भी कहते हैं। इस साल रथ सप्तमी 16 फरवरी यानी आज मनाई जा रही है।

श्री माधवाचार्य जयंती : (1238-1317) भारत में भक्ति आन्दोलन के समय के सबसे महत्वपूर्ण दार्शनिकों में से एक थे। वे पूर्णप्रज्ञ व आनन्दतीर्थ के नाम से भी प्रसिद्ध हैं। वे तत्ववाद के प्रवर्तक थे जिसे द्वैतवाद के नाम से जाना जाता है। द्वैतवाद, वेदान्त की तीन प्रमुख दर्शनों में एक है। मध्वाचार्य को वायु का तृतीय अवतार माना जाता है (हनुमान और भीम क्रमशः प्रथम व द्वितीय अवतार थे)।

विक्रमी संवत्ः 2080, 

शक संवत्ः 1945, 

मासः माघ, 

पक्षः शुक्ल, 

तिथिः सप्तमी प्रातः काल 08.55 तक है, 

वारः शुक्रवार। 

नोटः आज पश्चिम दिशा की यात्रा न करें। शुक्रवार को अति आवश्यक होने पर सफेद चंदन, शंख, देशी घी का दान देकर यात्रा करें।

नक्षत्रः भरणी प्रातः काल 08.47 तक है, 

योगः ब्रह्म अपराहन् काल 03.17 तक, 

करणः वणिज, 

सूर्य राशिः कुम्भ, चन्द्र राशिः मेष, 

राहु कालः प्रातः 10.30 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 07.03, सूर्यास्तः 06.08 बजे।

सिटी आर्किटेक्ट सुरिंदर बाहगा को मिला ‘प्रेसिडेंशियल स्पेशल रिकॉग्निशन’ अवार्ड

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 12 फरवरी

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ आर्किटेक्ट्स (आईआईए), मुंबई ने इंडियन आर्किटेक्चर पर साहित्य में उल्लेखनीय योगदान के लिए शहर के आर्किटेक्ट सुरिंदर बाहगा को ’प्रेसिडेंशियल स्पेशल रिकॉग्निशन’ अवार्ड से सम्मानित किया गया। यह अवार्ड उन्हें  लखनऊ में 9-11 फरवरी 2024 को आयोजित आईआईए नेशनल काॅफ्रेंस के समापन समारोह के दौरान प्रदान किया गया। उनकी पुस्तक ’फ्रॉम फॉलोज रूट्स-आर्किटेक्चर फॉर इंडिया’ का कुछ पूर्व ही विमोचन किया गया था। उन्होंने ’मॉडर्न आर्किटेक्चर इन इंडियाः पोस्ट इंडिपेंडेंस पर्सपेक्टिव’, ’न्यू इंडियन होम्स’ और ’ली कोर्बुजिएर एंड पियरे जेनरे: फुटप्रिंट्स ऑन द सैंड्स ऑफ इंडियन आर्किटेक्चर’ नामक तीन पुस्तकों का सह-लेखन किया है। उन्होंने स्विस आर्ट्स काउंसिल के लिए  ली कोर्बुजिएर और पियरे जेनरे के जीवन और कार्यों पर एक ट्रेवल एग्जीबिशन ’ए ड्रीम रियलाइज्ड’ पर शोध किया है। उन्होंने 2010 में एनआईटी, हमीरपुर में आयोजित ’ अर्बनिज़म एंड ग्रीन आर्किटेक्चर’, काॅन्टेम्पररी आर्किटेक्चरः बियाॅंड कॉर्बूजिएररिज्म’ – 2011 में, एनआईसीएचई-2014 और री-डिस्कवरिंग सिटीज-2015 के कांफ्रेंस की कार्यवाही के सह-संपादक के रूप में काम किया।

आर्किटेक्ट सुरिंदर बाहगा ने चंडीगढ़ में आर्किटेक्चर आर्गेनाईजेशन ’साकार फाउंडेशन’ की स्थापना की है।

उनकी रचनाएँ कई प्रतिष्ठित पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित होती रहती हैं। उनके दो चर्चिस को पाकिस्तान के लाहौर में आयोजित 5वीं एशियाई आर्किटेक्ट्स कांग्रेस में प्रदर्शित किया गया था। उनके काम को सिंगापुर इंस्टीट्यूट ऑफ आर्किटेक्ट्स द्वारा आयोजित आर्किफेस्ट एग्जीबिशन में प्रदर्शित किया गया था।

एनर्जी-एफिशिएंट हाउसिंग डिजाइन के लिए बाहगा को एचयूडीसीओ द्वारा 1995 में सर एम. विश्वेश्वरैया अवार्ड दिया गया था। चंडीगढ़ में उनके बैपटिस्ट चर्च को नाॅन-कंवेंशनल सोर्स मंत्रालय और टीईआरआई द्वारा भारत में सर्वश्रेष्ठ 41 एनर्जी-एफिशियेंट बिल्डिंग्स में से एक के रूप में चुना गया है। उन्हें आर्किटेक्चरल एसोसिएशन, लंदन से माइकल वेंट्रिस अवाॅर्ड से सम्मानित किया जा चुका है। बाहगा और पुरी द्वारा डिजाइन किए गए पुलिस मेमोरियल, जम्मू को इंडियन कंक्रीट इंस्टीट्यूट से उत्कृष्ट कंक्रीट स्ट्रक्चर अवाॅर्ड प्राप्त हुआ है। 

उन्होंने दो कार्यकाल (2008-2012) के लिए आईआईए, चंडीगढ़-पंजाब चैप्टर के चेयरमैन के रूप में काम किया। उन्होंने जनवरी 2013 से मई 2015 तक आईआईए पब्लिकेशन बोर्ड के चेयरमैन और जर्नल ऑफ इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ आर्किटेक्ट्स के एडिटर के रूप में काम किया। उन्हें 2012-16 की अवधि के लिए चंडीगढ़ नगर निगम में पार्षद के रूप में नामित किया गया था। उन्होंने चंडीगढ़ नगर निगम की उच्चाधिकार प्राप्त फाइनेंस एंड  कॉन्ट्रैक्ट कमेटी के सदस्य के रूप में काम किया। वह चंडीगढ़ नगर निगम की ’बिल्डिंग एंड रोड्स’ के लिए कमेटी के चेयरमैन थे। वर्तमान में, वह केंद्र शासित प्रदेशों पर भारत के गृह मंत्री की सलाहकार समिति के सदस्य हैं। उन्हें 2021 से 2024 की अवधि के लिए चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड के सदस्य और फायर एंड सिक्योरिटी एसोसिएशन ऑफ इंडिया के चंडीगढ़ चैप्टर के प्रेसिडेंट के रूप में नियुक्त किया गया है।

AAP की सरकार, मतदाता के द्वार

  • बड़ी गिनती में लोगों ने उठाया सरकारी सेवाओं का लाभ 

संदीप वर्मा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जालंधर, 09 फरवरी

पंजाब सरकार द्वारा लोगों को नागरिक सेवाएं प्रदान करने के उद्देश्य से शुरू किए ‘आआपा की सरकार, आप के द्वार’ अभियान अधीन 4 तारीख को जिले के गांवों/शहरों में 34 कैंप लगाए गए। जिसका बड़ी गिनती में लोगों ने लाभ उठाया।6 फरवरी को शुरू हुए कैंपों अधीन सब डिवीजन जालंधर-1 और जालंधर-2 में 4-4, आदमपुर और नकोदर में 5-5, शाहकोट में 6 और फिल्लौर सबडिवीजन में 10 कैंप लगाकर लोगों को सरकारी सेवाओं का लाभ प्रदान किया गया इसके अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने लोगों की समस्याओं को सुनकर तुरंत समाधान करने के निर्देश भी दिए।इन कैंपों का उद्देश्य आम लोगों को उनके घरों के नजदीक एक छत नीचे  विभिन्न सरकारी सेवाओं का लाभ पहुंचाना, उनकी समस्याओं को सुनना और मौके पर ही निपटारा करना है।जिले भर के गांवों/शहरों में करीब 900 कैंप लगाने का लक्ष्य रखा गया है और करीब एक महीने तक चलने वाले इन कैंपों में लोग 44 तरह की सेवाओं का लाभ उठा सकेंगे।

जिनमें लोग जन्म सर्टीफिकेट, आय सर्टीफिकेट, स्कालरशिप, रिहायश सर्टीफिकेट, जाति सर्टीफिकेट, बुढापा पेंशन, बिलों का भुगतान, राजस्व विभाग संबंधी रिकार्ड की वैरीफीकेशन, विवाह रजिस्ट्रेशन, मृत्यु सर्टीफिकेट की एक से अधिक कापियां , दस्तावेजों की तस्दीकशुदा कापियां, ग्रामीण क्षेत्र सर्टीफिकेट,फर्द बनाना, जनरल जाति सर्टीफिकेट, शगुन योजना, जमीन की निशानदेही, एन.आर.आई के सर्टीफिकेट के काउंटर हस्ताक्षर, पुलिस क्लीयरेंस सर्टीफिकेट के काउंटर हस्ताक्षर, मृत्यु सर्टीफिकेट में बदलाव की सेवाओं का लाभ ले सकते है।

पांडवों ने माँगे 5 गाँव, हिंदुओं ने 3 स्थान : योगी आदित्यनाथ

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘अयोध्या के साथ अन्याय हुआ था. जब मैं अन्याय की बात करता हूं तो 5 हजार साल पुरानी बात याद आती है। उस समय पांडवों के साथ अन्याय हुआ था। जब भगवान कृष्ण, कौरवों के पास गए और उन्होंने पांडवों के लिए पांच गांव मांगे तो दुर्योधन ने वह भी नहीं दिए थे। इतना ही नहीं दुर्योधन ने भगवान कृष्ण को बंधक बनाने का प्रयास भी किया था।’ 

सारिका तिवारी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ – 07फरवरी :

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा में भाग लिया और राज्यपाल को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान उन्होंने विपक्ष को चुन-चुन का निशाना बनाया, तो हिंदुओं की आस्था से जुड़े तीन स्थलों को लेकर भी खुलकर अपनी बात रखी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष समेत तमाम दलों से सवाल पूछा कि सनातन धर्म की आस्था के तीन प्रमुख स्थलों अयोध्या, काशी और मथुरा का विकास आखिर किस मंशा से रोका गया था?

योगी ने कहा कि महाभारत रचने वाले वेदव्यास की एक पीड़ा थी कि मैं बाहें उठाकर लोगों को समझा रहा हूं कि धर्म से ही अर्थ और काम की प्राप्ति होती है इसलिए क्यों नहीं धर्म के मार्ग पर चलते हो। ये केवल वेदव्यास की ही पीड़ा नहीं थी, 2014 के पहले पूरे देश की और 2017 के पहले पूरे प्रदेश की भी यही पीड़ा थी। 2017 के पहले उत्तर प्रदेश को जिन लोगों ने चार-चार बार प्रदेश में शासन किया, लंबे समय तक सत्ता पर विराजमान रहे उन्होंने यूपी के लोगों के सामने पहचान का संकट खड़ा कर दिया। यहां का नौजवान पहचान छिपाने के लिए मजबूर था। उसे यूपी से बाहर हेय दष्टि से देखा जाता था।

योगी ने कहा कि यहां तो नौकरी नहीं थी, यूपी से बाहर भी नहीं मिलती थी। किराये के कमरे तो दूर होटल और धर्मशालाओं में भी जगह नहीं मिलती थी। आज उत्तर प्रदेश में 22 जनवरी 2024 की घटना को भी देखा है। पूरा देश अभिभूत था। पूरी दुनिया के अंदर हर वह व्यक्ति जो न्याय का पक्षधर है, गौरवान्वित था। हर धर्मावलंबी की आंखों में आंसू थे।

योगी ने कहा कि अयोध्या को लेकर हर किसी के मन में संतोष था कि जो हुआ है अच्छा हुआ है। अविस्मरणीय क्षण था वो और हर व्यक्ति गौरव की अनुभूति कर रहा था। क्योंकि 500 वर्षों के लंबे संघर्ष के बाद सर्वानुमति के साथ उसके समाधान का रास्ता निकला और आज रामलला के भव्य मंदिर का निर्माण न सिर्फ प्रशस्त हुआ बल्कि रामलला वहां स्थापित हुए। दुनिया के अंदर यह पहली घटना थी जहां प्रभु को अपने स्वयं के अस्तित्व के लिए स्वयं प्रमाण जुटाने पड़े थे लेकिन राम की मर्यादा हमें धैर्य की प्रेरणा देती है। हमें प्रसन्नता इस बात की थी, कि हमने वचन निभाया और मंदिर वहीं बनाया। केवल बोलते नहीं हैं। करते भी हैं। जो कहा करके दिखाया। संकल्प की सिद्धि की।

योगी ने कहा कि भारत के अंदर लोकआस्था का अपमान हो और बहुसंख्यक समुदाय गिड़गिड़ाए। ऐसा दुनिया में कहीं नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि जो काम हो रहा है वह काम आजाद भारत में पहले पहल होना चाहिए था। 1947 में ही हो जाना चाहिए था। अयोध्या-काशी और मथुरा की ओर इशारा करते हुए योगी ने कहा, ‘हमने तो केवल तीन जगह मांगी है। अन्य जगहों के बारे में कोई मुद्दा नहीं था। अयोध्या का उत्सव लोगों ने देखा तो नंदी बाबा ने कहा कि भाई हम काहे इंतजार करें। इंतजार किए बगैर रात में बैरिकेड तोड़वा डाले। अब हमारे कृष्ण कन्हैया कहां मानने वाले हैं?’

उन्होंने कहा कि विदेशी आक्रांताओं ने केवल इस देश के अंदर धन दौलत ही नहीं लूटा था। इस देश की आस्था भी रौदने का काम किया था। आजादी के बाद उन आक्रांताओं को महिमामंडित करने का कुत्सित कार्य किया गया। अपने वोटबैंक के लिए। योगी ने कहा कि दुर्योधन ने कहा था कि सुई की नोक बराबर भूमि भी नहीं दूंगा। फिर तो महाभारत होना ही था। फिर क्या हुआ? कौरव पक्ष समाप्त हो गया।

Panchang

पंचांग, 06 फरवरी 2024

पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य करान चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं : तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – पंचांग, 06 फरवरी 2024

षटतिला एकादशी

नोटः आज षटतिला एकादशी व्रत है। माघ मास की कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को षटतिला एकादशी के नाम से जाना जाता है। षटतिला एकादशी को तिल्दा सत्तिला, माघ कृष्ण एकादशी के नाम से जाना जाता है। इस दिन भगवान को तिल का भोग लगाना चाहिए। इस दिन तिल का दान करने का भी विशेष महत्व है। साथ ही आपको शुभ फल की प्राप्ति होती है।  ज्योतिष शास्त्र के अनुसार षटतिला एकादशी के दिन पितरों को तर्पण करना बहुत शुभ माना जाता है। मान्यता है कि इस दिन तर्पण करने से पितर प्रसन्न होते हैं। पितृ दोष से भी मुक्ति मिलती है।

विक्रमी संवत्ः 2080, 

शक संवत्ः 1945, 

मासः माघ, 

पक्षः कृष्ण, 

तिथिः एकादशी सांय कालः 04.08 तक है, 

वारः मंगलवार। 

नोटः आज उत्तर दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर मंगलवार को धनिया खाकर, लाल चंदन,मलयागिरि चंदन का दानकर यात्रा करें।

नक्षत्रः ज्येष्ठा प्रातः काल 07.35 तक है, 

योगः व्यातिपात प्रातः काल 08.50 तक, 

करणः बालव, 

सूर्य राशिः मकर, चन्द्र राशिः वृश्चिक, 

राहु कालः अपराहन् 3.00 से 4.30 बजे तक, 

सूर्योदयः 07.11, सूर्यास्तः 06.00 बजे।

Salad Making Activity organised by C.R.B School

Demokratic Front, Chandigarh – 02 February :

The pre primary wing of C.R.B School celebrated Salad Making Activity with the help of their teachers. Kids were very excited while making salad in the school. Teachers  explained the importance of eating salad to remain strong and healthy. They were also taught table manners. All the kids relished and enjoyed their bowl of salad. 

Mrs Sangeeta Mittal said the objective behind this activity was to inculcate healthy eating habits. They also learnt about the nutritional benefits of healthy eating habits.

Book ‘Das Mahavidya Sahasranamavali’ released in PU’s Sanskrit deptt.

Koral ‘Purnoor’, Demokratic Front, Chandigarh – 02 February :

Book ‘Das Mahavidya Sahasranamavali’ released in PU’s Sanskrit deptt.

In the Sanskrit department of Panjab University, a special lecture on Mahavidyas was held today. The speaker was Prof. J. P. Semwal, President award winner and a renowned Sanskrit scholar. Along with the lecture, a book titled ‘Das Mahavidya Sahasranamavali’ was released by the Academic Incharge of the Sanskrit department Prof. V. K. Alankar and Prof. Ritu Bala, VVBIS&IS Hoshiarpur. The book has been authored by Prof. J. P. Semwal, Dr. Shivbalak Dwivedi and Somesh Tiwari and the distributor is Shri Chandi Dham, Uttar Pradesh. The event was attended by teachers, research scholars and students of the Sanskrit department and Dayanand Chair for Vedic studies, PU.

Telling about the book, Prof. Semwal said, “this book contains etymological explanations of each of the one thousand names of the ten Mahavidyas.” He further told that this book is related to the Shakta philosophy. Prof. V. K. Alankar expressed his happiness that great works from the field of Sanskrit, such as the released book, are being written in Punjab to this day. One copy of this book has also been presented to PU’s VC Prof. Renu Vig.