Adarsh Public Smart School (A.P.S.-20) celebrated Guru Purab with great enthusiasm and fervor
Demokratic Front, Chandigarh – 18 November :
Adarsh Public Smart School (A.P.S.-20) celebrated the 555th Parkash Purab of Guru Nanak Dev Ji with great enthusiasm and fervor. The celebration started with a prayer. The teachers told about the biography and teachings of Guru Nanak Dev ji. Students performed a Shabad Gayan on this occasion.The staff and students recited the ‘Mool Mantra,. Students were inspired to lead a life according to the teachings of Guru Nanak Dev Ji. At the end ‘Langar” was distributed.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2024/11/WhatsApp-Image-2024-11-16-at-11.20.11-AM.jpeg9601280Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2024-11-18 11:50:572024-11-18 11:50:59A.P.S.-20 celebrated Guru Purab
प्रतिष्ठित शिवानिया पब्लिक स्कूल उचाना मंडी में बाल दिवस का आयोजन उमंग और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर स्कूल के परिसर को खूबसूरती से सजाया गया जिससे हर तरफ खुशियों की रंगीन छटा बिखरी हुई थी।यह देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू को श्रद्धांजलि देने का दिन है। बच्चों के प्रति अपने स्नेह के लिए जाने जाने वाले पंडित जवाहरलाल नेहरू का मानना था कि बच्चे राष्ट्र की सच्ची संपत्ति हैं।इस दिवस को मनाने के लिए स्कूल में विभिन्न प्रकार की गतिविधियां करवाई गई। इसमें फैंसी ड्रेस शो, कविता, गाने ,भाषण संबंधी गतिविधियां करवाई गई। स्कूल में बाल दिवस को भव्य रूप से मनाया गया और स्कूल परिसर में उत्साह और खुशी का माहौल रहा क्योंकि यह एक ऐसा दिन था जिसमें मौज-मस्ती का बोलबाला था। छोटे -छोटे बच्चे रंग -बिरंगी ड्रेस पहनकर आए और सहपाठियों के साथ अपने पसंदीदा भोजन का लुत्फ़ उठाया। यह दिन छात्रों के लिए खुशी और हँसी से भरा दिन था।स्कूल प्रिंसिपल ने इस अवसर पर कहा कि भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू बच्चों को बेहद प्रेम करते थे और उनका मानना था कि बच्चों में देश का भविष्य और निमार्ण छिपा होता है। इस कारण उन्हें ‘चाचा नेहरू ‘के नाम से जाना जाता है। पंडित महान नेता, विचारक, दूरदर्शी और सच्चे राजनेता – पंडित जवाहरलाल नेहरू के बारे में जानकारीपूर्ण और प्रेरणादायक भाषण दिया । भाषण के माध्यम से पंडित जवाहरलाल नेहरू को श्रद्धांजलि दी गई, जो बच्चों के अधिकारों, देखभाल और शिक्षा के बारे में जागरूकता बढ़ाने के अपने अथक प्रयासों के लिए जाने जाते हैं।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2024/11/IMG-20241118-WA0061.jpg12801002Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2024-11-18 11:47:472024-11-18 11:47:49शि. प. स. उचाना में धूमधाम से मनाया गया बाल दिवस समारोह
अनिल विज की सुरक्षा को लेकर भूपेंद्र हुड्डा को विधानसभा में दिए ब्यान को वापिस लेना चाहिए: वीरेश शांडिल्य
एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्ीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा भूल गए कि खुफिया एजेंसियों की गलतियों से कांग्रेस ने दो प्रधानमंत्री व एक मुख्यमंत्री खोया
एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को विधानसभा में दिए अपने उस ब्यान को वापिस लेने की मांग की जो उन्होंने पूर्व गृह मंत्री व राज्य के ऊर्जा मंत्री अनिल विज की सुरक्षा को लेकर दिया। वीरेश शांडिल्य आज अपने सेक्टर 1 निवास पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे उन्होंने कहा कि जहां कांगे्रस के दो विधायक जिनमें पूर्व स्पीकर एवं वरिष्ठ विधायक डॉ. रघुबीर कादियान व पूर्व परिवहन मंत्री अशोक अरोड़ा अनिल विज की सुरक्षा को लेकर गंभीर नजर आए और सरकार को दोनों विधायकों ने अनिल विज की सुरक्षा को लेकर गंभीर होने के लिए मांग उठाई वहीं दस साल हरियाणा के मुख्यमंत्री रहे भूपेंद्र हुड्डा ने अनिल विज की सुरक्षा को लेकर जो ब्यान दिया वो एक जिम्मेवार विपक्ष के नेता का ब्यान नहीं था। एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य जो 25 साल से आतंकवाद केखिलाफ आमने सामने होकर लड़ रहे हैं उन्होंने कहा कि हुड्डा ने स्पीकर के सामने हरियाणा के मुख्यमंत्री को यह सलाह दी कि अनिल विज को गृह मंत्री बना दो उससे सब कुछ ठीक जो जाएगा। उन्होंने कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा स्वतंत्रता सैनानी परिवार से आते हैं उनके दादा मातूराम ने देश की आजादी की लड़ाई लड़ी उनके पिता चौधरी रणबीर हुड्डा संयुक्त हरियाणा पंजाब में मंत्री रहे, स्वतंत्रता सैनानी रहे, संविधान निर्माण कमेटी के सदस्य रहे ऐसे परिवार में जन्म लेने वाले भूपेंद्र हुड्डा को अनिल विज की सुरक्षा को हवा में नहीं उड़ाना चाहिए बल्कि एक सजग विपक्ष के नेता होने के कारण इस मामले को राज्य स्तर पर ही नहीं राष्ट्रीय स्तर पर भी देश के गृह मंत्री अमित शाह के आगे उठाना चाहिए था। शांडिल्य ने कहा कि हुड्डा क्रिमिनल के सीनियर एडवोकेट रहे हैं और उस कांग्रेस पार्टी के दस साल मुख्यमंत्री रहे हैं जिस कांग्रेस ने आजादी की लड़ाई से लेकर आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई लड़ी।
एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया सुप्रीमों शांडिल्य ने कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा भूल गए कि सुरक्षा व खुफिया एजेंसियों की गलतियों के चलते कांग्रेस ने दो प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी व राजीव गांधी की शहादत दी और सुरक्षा व खुफिया एजेंसियों के कारण पंजाब के मुख्यमंत्री सरदार बेअंत सिंह को पंजाब के सिविल सचिवालय में बंब से उड़ा दिया गया जहां परिंदा भी पर नहीं मार सकता ऐसे में हुड्डा बताएं कि क्या हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री व वर्तमान ऊर्जा परिवहन व श्रम मंत्री की हत्या की साजिश नहीं रचवाई जा सकती इस पर हुड्डा श्वेत पत्र जारी करें और अपनी पार्टी के वरिष्ठ विधायक डॉ. रघुबीर कादियान के अनिल विज की सुरक्षा को दिए ब्यान पर अनिल विज की सुरक्षा बढ़ाने केसाथ साथ अनिल विज के कैबिनेट मंत्री बनने के दिए इस ब्यान के बाद मुझे अंबाला प्रशासन ने चुनावों में मरवाने की साजिश रची इस पर हुड्डा हाईकोर्ट के मौजूदा जज से जांच करवाने की मांग करें और भूपेंद्र हुड्डा अनिल विज के इस ब्यान पर की उनकी हत्या की साजिश रचवाई गई इस मामले को कांग्रेस प्लेटफार्म पर उठाएं और कांग्रेस विधायक दल की बैठक बुलाकर इस पर ठोस ब्यान दें।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2024/11/IMG_1193.jpeg532946Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2024-11-18 11:44:482024-11-18 11:44:51हुड्डा को विधानसभा में दिए ब्यान को वापिस लेना चाहिए : शांडिल्य
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।
आप जल्द ही लम्बे समय से चली आ रही बीमारी से उबरकर पूरी तरह सेहतमंद हो सकते हैं। लेकिन ऐसे ख़ुदगर्ज़ और ग़ुस्सैल इंसान से बचें, जो आपको तनाव दे सकता है और आपकी परेशानियों में इज़ाफ़ा कर सकता है। इस राशि के कारोबारियों को आज अपने घर के उन सदस्यों से दूर रहना चाहिए जो आपसे पैसा मांगते हैं और फिर लौटाते नहीं हैं। घर को सजाने-संवारने के लिए अपने खाली समय का उपयोग करें। इसके लिए आप परिवार से सराहना पाएंगे। आज अपने प्रिय को माफ़ करना न भूलें। आज का दिन समझ-बूझ के क़दम उठाने का है, इसलिए तब तक अपने विचार व्यक्त न करें जब तक आप उनकी सफलता के लिए आश्वस्त न हों। अगर आप लंबे समय से अपने जीवन में किसी रोचक चीज़ के होने का इंतज़ार कर रहे हैं, तो निश्चय ही आपको उसके संकेत दिखाई देने लगेंगे। अपने जीवनसाथी की नुक़्ताचीनी से आप आज परेशान हो सकते हैं, लेकिन वह आपके लिए कुछ बढ़िया भी करने वाला है।
अपनीव्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
15 नवंबर:
भरे-पूरे और संतुष्ट जीवन के लिए अपनी मानसिक दृढ़ता में वृद्धि कीजिए। जो लोग अब तक पैैसे को बिना सोचे विचारे उड़ा रहे थे उन्हें आज पैसे की बहुत आवश्यकता पड़ सकती है और आज आपको समझ में आ सकता है कि पैसे की जीवन में क्या अहमियत है। परिवार में आप एक संधि कराने वाले दूत का दायित्व निभाएंगे। सबकी परेशानियों पर ग़ौर करें, जिससे समस्याओं पर समय रहते क़ाबू पाया जा सके। कुछ लोगों के लिए नया रोमांस ताज़गी लाएगा और आपको ख़ुशमिज़ाज रखेगा। आने वाले समय में दफ़्तर में आपका आज का काम कई तरीक़े से असर दिखाएगा। घर के छोटे सदस्यों को साथ लेकर आज आप किसी पार्क या शॉपिंग मॉल में जा सकते हैं। आपका जीवनसाथी आपको इतना बेहतरीन पहले कभी महसूस नहीं हुआ। आपको उनसे कोई बढ़िया सरप्राइज़ मिल सकता है।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
15 नवंबर:
अवांछित विचार दिमाग़ में छा सकते हैं। ख़ुद को शारीरिक व्यायाम का मज़ा लेने दें, क्योंकि खाली दिमाग़ शैतान का घर होता है। जीवनसाथी की खराब तबीयत के कारण आज आपका धन खर्च हो सकता है लेकिन आपको इसको लेकर चिंता करने की जरुरत नहीं है क्योंकि धन इसीलिये बचाया जाता है कि बुरे समय में वो आपके काम आ सके। पारिवारिक सदस्य या जीवन-साथी तनाव की वजह बन सकते हैं। सच्चे और पवित्र प्रेम का अनुभव करें। आप महसूस करेंगे कि आपकी रचनात्मकता कहीं खो गयी है और फ़ैसले करने में आपको ख़ासी दिक़्क़त का सामना करना पड़ेगा। पैसा, प्यार, परिवार से दूर होकर आज आप आनंद की तलाश में किसी आध्यात्मिक गुरु से मिलने जा सकते हैं। आज आपका वैवाहिक जीवन हँसी-ख़ुशी, प्यार और उल्लास का केन्द्र बन सकता है।
अपनीव्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
15 नवंबर:
आपकी जी-तोड़ मेहनत और परिवार का सहयोग इच्छित परिणाम देने में क़ामयाब रहेंगे। लेकिन तरक़्क़ी की रफ़्तार बरक़रार रखने के लिए मेहनत इसी तरह जारी रखें। कुछ ख़रीदने से पहले उन चीज़ों का इस्तेमाल करें, जो पहले से आपके पास हैं। आज के दिन बिना कुछ ख़ास किए आप आसानी से लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने में क़ामयाब रहेंगे। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा। अपने काम में तेज़ी लाने के लिए आप तकनीक से जुड़ी चीज़ों में निवेश कर सकते हैं। जीवनसंगी के साथ वक्त बिताने के लिए आज आप ऑफिस से जल्दी निकल सकते हैं लेकिन रास्ते में अत्यधिक जाम की वजह से आप ऐसा करने में समर्थ नहीं हो पाएंगे। जो यह समझते हैं कि शादी सिर्फ़ सेक्स के लिए होती है, वे ग़लत हैं। क्योंकि आज आपको सच्चे प्यार का एहसास होगा।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
15 नवंबर:
लाभ लेने के लिए बड़ों को अपनी अतिरिक्त ऊर्जा का सकारात्मक उपयोग करना चाहिए। अतिरिक्त आय के लिए अपने सृजनात्मक विचारों का सहारा लें। आम परिचितों से व्यक्तिगत बातों को बांटने से बचें। प्यार एक ऐसा जज़्बा है जिसे न सिर्फ़ महसूस किया जाना चाहिए, बल्कि अपने प्रिय के साथ बांटना भी चाहिए। आज के दिन आपका कठिन परिश्रम फलदायी सिद्ध होगा। आपका खाली समय आज मोबाइल या टीवी देखने में बर्बाद हो सकता है। इससे आपके जीवनसाथी को आपसे खिन्नता भी होगी क्योंकि आप उनसे बात करने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाएँगे। ऐसा लगता है कि आपके जीवनसाथी आज आपके ऊपर ख़ास ध्यान देंगे।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
15 नवंबर:
सेहत से जुड़े कार्यक्रमों को फिर से शुरू करने के लिए अच्छा दिन है। सट्टेबाज़ी से फ़ायदा हो सकता है। पिता का तल्ख़ बर्ताव आपको नाराज़ कर सकता है। लेकिन हालात को नियंत्रण में रखने के लिए शांत रहें। इससे आपको फ़ायदा होगा। जिनकी सगाई हो चुकी है, वे अपने मंगेतर से बहुत-सी ख़ुशियाँ पाएंगे। बेहतर कामकाज के चलते आपको तारीफ़ मिल सकती है। खाली वक्त का आज आप सदुपयोग करेंगे और उन कामों को पूरा करने की कोशिश करेंगे जो बीते दिनों पूरे नहीं हो पाए थे। आज का दिन उन्माद में घिर जाने का है; क्योंकि आप अपने जीवनसाथी के साथ प्रेम के चरम का अनुभव करेंगे।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327