A.P.S.-20 celebrated Guru Purab

Adarsh Public Smart School (A.P.S.-20) celebrated Guru Purab with great enthusiasm and fervor

Demokratic Front, Chandigarh – 18       November : 

Adarsh Public Smart School (A.P.S.-20) celebrated the 555th Parkash Purab of Guru Nanak  Dev Ji with great enthusiasm and fervor. The celebration started with a prayer. The teachers told about the biography and teachings of Guru Nanak Dev ji. Students  performed a Shabad Gayan on this occasion.The staff and students recited the ‘Mool Mantra,. Students were inspired to lead a life according to the teachings of Guru Nanak Dev Ji. At the end ‘Langar” was distributed.

शि. प. स. उचाना में धूमधाम से मनाया गया बाल दिवस समारोह 

शिवानिया पब्लिक स्कूल उचाना में धूमधाम से मनाया गया बाल दिवस समारोह 

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो, 18       नवंबर :

प्रतिष्ठित शिवानिया पब्लिक स्कूल उचाना मंडी में बाल  दिवस का आयोजन  उमंग और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर स्कूल के परिसर को खूबसूरती से सजाया गया जिससे हर तरफ खुशियों की रंगीन छटा बिखरी हुई थी।यह देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू को श्रद्धांजलि देने का दिन है। बच्चों के प्रति अपने स्नेह के लिए जाने जाने वाले पंडित जवाहरलाल नेहरू का मानना ​​था कि बच्चे राष्ट्र की सच्ची संपत्ति हैं।इस दिवस को मनाने के लिए स्कूल में विभिन्न प्रकार की गतिविधियां करवाई गई। इसमें  फैंसी ड्रेस शो, कविता, गाने ,भाषण संबंधी गतिविधियां करवाई गई। स्कूल में बाल दिवस को भव्य रूप से मनाया गया और स्कूल परिसर में उत्साह और खुशी का माहौल रहा क्योंकि यह एक ऐसा दिन था जिसमें मौज-मस्ती का बोलबाला था। छोटे -छोटे बच्चे रंग -बिरंगी ड्रेस पहनकर आए और सहपाठियों के साथ अपने पसंदीदा भोजन का लुत्फ़ उठाया। यह दिन छात्रों के लिए खुशी और हँसी से भरा दिन था।स्कूल प्रिंसिपल ने इस अवसर पर कहा कि भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू बच्चों को बेहद प्रेम करते थे और उनका मानना था कि बच्चों में देश का भविष्य और निमार्ण छिपा होता है। इस कारण उन्हें ‘चाचा नेहरू ‘के नाम से जाना जाता है। पंडित  महान नेता, विचारक, दूरदर्शी और सच्चे राजनेता – पंडित जवाहरलाल नेहरू के बारे में जानकारीपूर्ण और प्रेरणादायक भाषण दिया । भाषण के माध्यम से पंडित जवाहरलाल नेहरू को श्रद्धांजलि दी गई, जो बच्चों के अधिकारों, देखभाल और शिक्षा के बारे में जागरूकता बढ़ाने के अपने अथक प्रयासों के लिए जाने जाते हैं।

हुड्डा को विधानसभा में दिए ब्यान को वापिस लेना चाहिए : शांडिल्य

  • अनिल विज की सुरक्षा को लेकर भूपेंद्र हुड्डा को विधानसभा में दिए ब्यान को वापिस लेना चाहिए: वीरेश शांडिल्य
  •  एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्ीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा भूल गए कि खुफिया एजेंसियों की गलतियों से कांग्रेस ने दो प्रधानमंत्री व एक मुख्यमंत्री खोया 

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 18      नवंबर :

एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को विधानसभा में दिए अपने उस ब्यान को वापिस लेने की मांग की जो उन्होंने पूर्व गृह मंत्री व राज्य के ऊर्जा मंत्री अनिल विज की सुरक्षा को लेकर दिया। वीरेश शांडिल्य आज अपने सेक्टर 1 निवास पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे उन्होंने कहा कि जहां कांगे्रस के दो विधायक जिनमें पूर्व स्पीकर एवं वरिष्ठ विधायक डॉ. रघुबीर कादियान व पूर्व परिवहन मंत्री अशोक अरोड़ा अनिल विज की सुरक्षा को लेकर गंभीर नजर आए और सरकार को दोनों विधायकों ने अनिल विज की सुरक्षा को लेकर गंभीर होने के लिए मांग उठाई वहीं दस साल हरियाणा के मुख्यमंत्री रहे भूपेंद्र हुड्डा ने अनिल विज की सुरक्षा को लेकर जो ब्यान दिया वो एक जिम्मेवार विपक्ष के नेता का ब्यान नहीं था। एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य जो 25 साल से आतंकवाद केखिलाफ आमने सामने होकर लड़ रहे हैं उन्होंने कहा कि हुड्डा ने स्पीकर के सामने हरियाणा के मुख्यमंत्री को यह सलाह दी कि अनिल विज को गृह मंत्री बना दो उससे सब कुछ ठीक जो जाएगा। उन्होंने कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा स्वतंत्रता सैनानी परिवार से आते हैं उनके दादा मातूराम ने देश की आजादी की लड़ाई लड़ी उनके पिता चौधरी रणबीर हुड्डा संयुक्त हरियाणा पंजाब में मंत्री रहे, स्वतंत्रता सैनानी रहे, संविधान निर्माण कमेटी के सदस्य रहे ऐसे परिवार में जन्म लेने वाले भूपेंद्र हुड्डा को अनिल विज की सुरक्षा को हवा में नहीं उड़ाना चाहिए बल्कि एक सजग विपक्ष के नेता होने के कारण इस मामले को राज्य स्तर पर ही नहीं राष्ट्रीय स्तर पर भी देश के गृह मंत्री अमित शाह के आगे उठाना चाहिए था। शांडिल्य ने कहा कि हुड्डा क्रिमिनल के सीनियर एडवोकेट रहे हैं और उस कांग्रेस पार्टी के दस साल मुख्यमंत्री रहे हैं जिस कांग्रेस ने आजादी की लड़ाई से लेकर आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई लड़ी।

 एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया सुप्रीमों शांडिल्य ने कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा भूल गए कि सुरक्षा व खुफिया एजेंसियों की गलतियों के चलते कांग्रेस ने दो प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी व राजीव गांधी की शहादत दी और सुरक्षा व खुफिया एजेंसियों के कारण पंजाब के मुख्यमंत्री सरदार बेअंत सिंह को पंजाब के सिविल सचिवालय में बंब से उड़ा दिया गया जहां परिंदा भी पर नहीं मार सकता ऐसे में हुड्डा बताएं कि क्या हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री व वर्तमान ऊर्जा परिवहन व श्रम मंत्री की हत्या की साजिश नहीं रचवाई जा सकती इस पर हुड्डा श्वेत पत्र जारी करें और अपनी पार्टी के वरिष्ठ विधायक डॉ. रघुबीर कादियान के अनिल विज की सुरक्षा को दिए ब्यान पर अनिल विज की सुरक्षा बढ़ाने केसाथ साथ अनिल विज के कैबिनेट मंत्री बनने के दिए इस ब्यान के बाद मुझे अंबाला प्रशासन ने चुनावों में मरवाने की साजिश रची इस पर हुड्डा हाईकोर्ट के मौजूदा जज से जांच करवाने की मांग करें और भूपेंद्र हुड्डा अनिल विज के इस ब्यान पर की उनकी हत्या की साजिश रचवाई गई इस मामले को कांग्रेस प्लेटफार्म पर उठाएं और कांग्रेस विधायक दल की बैठक बुलाकर इस पर ठोस ब्यान दें।

राशिफल, 15 नवंबर 2024

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – राशिफल, 15 नवंबर 2024

15  नवंबर :

aries
मेष/Aries

आप जल्द ही लम्बे समय से चली आ रही बीमारी से उबरकर पूरी तरह सेहतमंद हो सकते हैं। लेकिन ऐसे ख़ुदगर्ज़ और ग़ुस्सैल इंसान से बचें, जो आपको तनाव दे सकता है और आपकी परेशानियों में इज़ाफ़ा कर सकता है। इस राशि के कारोबारियों को आज अपने घर के उन सदस्यों से दूर रहना चाहिए जो आपसे पैसा मांगते हैं और फिर लौटाते नहीं हैं। घर को सजाने-संवारने के लिए अपने खाली समय का उपयोग करें। इसके लिए आप परिवार से सराहना पाएंगे। आज अपने प्रिय को माफ़ करना न भूलें। आज का दिन समझ-बूझ के क़दम उठाने का है, इसलिए तब तक अपने विचार व्यक्त न करें जब तक आप उनकी सफलता के लिए आश्वस्त न हों। अगर आप लंबे समय से अपने जीवन में किसी रोचक चीज़ के होने का इंतज़ार कर रहे हैं, तो निश्चय ही आपको उसके संकेत दिखाई देने लगेंगे। अपने जीवनसाथी की नुक़्ताचीनी से आप आज परेशान हो सकते हैं, लेकिन वह आपके लिए कुछ बढ़िया भी करने वाला है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

15  नवंबर :

भरे-पूरे और संतुष्ट जीवन के लिए अपनी मानसिक दृढ़ता में वृद्धि कीजिए। जो लोग अब तक पैैसे को बिना सोचे विचारे उड़ा रहे थे उन्हें आज पैसे की बहुत आवश्यकता पड़ सकती है और आज आपको समझ में आ सकता है कि पैसे की जीवन में क्या अहमियत है। परिवार में आप एक संधि कराने वाले दूत का दायित्व निभाएंगे। सबकी परेशानियों पर ग़ौर करें, जिससे समस्याओं पर समय रहते क़ाबू पाया जा सके। कुछ लोगों के लिए नया रोमांस ताज़गी लाएगा और आपको ख़ुशमिज़ाज रखेगा। आने वाले समय में दफ़्तर में आपका आज का काम कई तरीक़े से असर दिखाएगा। घर के छोटे सदस्यों को साथ लेकर आज आप किसी पार्क या शॉपिंग मॉल में जा सकते हैं। आपका जीवनसाथी आपको इतना बेहतरीन पहले कभी महसूस नहीं हुआ। आपको उनसे कोई बढ़िया सरप्राइज़ मिल सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

15  नवंबर :

मिथुन/Gemini

अवांछित विचार दिमाग़ में छा सकते हैं। ख़ुद को शारीरिक व्यायाम का मज़ा लेने दें, क्योंकि खाली दिमाग़ शैतान का घर होता है। जीवनसाथी की खराब तबीयत के कारण आज आपका धन खर्च हो सकता है लेकिन आपको इसको लेकर चिंता करने की जरुरत नहीं है क्योंकि धन इसीलिये बचाया जाता है कि बुरे समय में वो आपके काम आ सके। पारिवारिक सदस्य या जीवन-साथी तनाव की वजह बन सकते हैं। सच्चे और पवित्र प्रेम का अनुभव करें। आप महसूस करेंगे कि आपकी रचनात्मकता कहीं खो गयी है और फ़ैसले करने में आपको ख़ासी दिक़्क़त का सामना करना पड़ेगा। पैसा, प्यार, परिवार से दूर होकर आज आप आनंद की तलाश में किसी आध्यात्मिक गुरु से मिलने जा सकते हैं। आज आपका वैवाहिक जीवन हँसी-ख़ुशी, प्यार और उल्लास का केन्द्र बन सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

15  नवंबर :

आपकी जी-तोड़ मेहनत और परिवार का सहयोग इच्छित परिणाम देने में क़ामयाब रहेंगे। लेकिन तरक़्क़ी की रफ़्तार बरक़रार रखने के लिए मेहनत इसी तरह जारी रखें। कुछ ख़रीदने से पहले उन चीज़ों का इस्तेमाल करें, जो पहले से आपके पास हैं। आज के दिन बिना कुछ ख़ास किए आप आसानी से लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने में क़ामयाब रहेंगे। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा। अपने काम में तेज़ी लाने के लिए आप तकनीक से जुड़ी चीज़ों में निवेश कर सकते हैं। जीवनसंगी के साथ वक्त बिताने के लिए आज आप ऑफिस से जल्दी निकल सकते हैं लेकिन रास्ते में अत्यधिक जाम की वजह से आप ऐसा करने में समर्थ नहीं हो पाएंगे। जो यह समझते हैं कि शादी सिर्फ़ सेक्स के लिए होती है, वे ग़लत हैं। क्योंकि आज आपको सच्चे प्यार का एहसास होगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

15  नवंबर :

लाभ लेने के लिए बड़ों को अपनी अतिरिक्त ऊर्जा का सकारात्मक उपयोग करना चाहिए। अतिरिक्त आय के लिए अपने सृजनात्मक विचारों का सहारा लें। आम परिचितों से व्यक्तिगत बातों को बांटने से बचें। प्यार एक ऐसा जज़्बा है जिसे न सिर्फ़ महसूस किया जाना चाहिए, बल्कि अपने प्रिय के साथ बांटना भी चाहिए। आज के दिन आपका कठिन परिश्रम फलदायी सिद्ध होगा। आपका खाली समय आज मोबाइल या टीवी देखने में बर्बाद हो सकता है। इससे आपके जीवनसाथी को आपसे खिन्नता भी होगी क्योंकि आप उनसे बात करने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाएँगे। ऐसा लगता है कि आपके जीवनसाथी आज आपके ऊपर ख़ास ध्यान देंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

15  नवंबर :

सेहत से जुड़े कार्यक्रमों को फिर से शुरू करने के लिए अच्छा दिन है। सट्टेबाज़ी से फ़ायदा हो सकता है। पिता का तल्ख़ बर्ताव आपको नाराज़ कर सकता है। लेकिन हालात को नियंत्रण में रखने के लिए शांत रहें। इससे आपको फ़ायदा होगा। जिनकी सगाई हो चुकी है, वे अपने मंगेतर से बहुत-सी ख़ुशियाँ पाएंगे। बेहतर कामकाज के चलते आपको तारीफ़ मिल सकती है। खाली वक्त का आज आप सदुपयोग करेंगे और उन कामों को पूरा करने की कोशिश करेंगे जो बीते दिनों पूरे नहीं हो पाए थे। आज का दिन उन्माद में घिर जाने का है; क्योंकि आप अपने जीवनसाथी के साथ प्रेम के चरम का अनुभव करेंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

15  नवंबर:

आप जल्द ही लम्बे समय से चली आ रही बीमारी से उबरकर पूरी तरह सेहतमंद हो सकते हैं। लेकिन ऐसे ख़ुदगर्ज़ और ग़ुस्सैल इंसान से बचें, जो आपको तनाव दे सकता है और आपकी परेशानियों में इज़ाफ़ा कर सकता है। इस राशि के कारोबारियों को आज अपने घर के उन सदस्यों से दूर रहना चाहिए जो आपसे पैसा मांगते हैं और फिर लौटाते नहीं हैं। घर को सजाने-संवारने के लिए अपने खाली समय का उपयोग करें। इसके लिए आप परिवार से सराहना पाएंगे। आज अपने प्रिय को माफ़ करना न भूलें। आज का दिन समझ-बूझ के क़दम उठाने का है, इसलिए तब तक अपने विचार व्यक्त न करें जब तक आप उनकी सफलता के लिए आश्वस्त न हों। अगर आप लंबे समय से अपने जीवन में किसी रोचक चीज़ के होने का इंतज़ार कर रहे हैं, तो निश्चय ही आपको उसके संकेत दिखाई देने लगेंगे। अपने जीवनसाथी की नुक़्ताचीनी से आप आज परेशान हो सकते हैं, लेकिन वह आपके लिए कुछ बढ़िया भी करने वाला है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

15  नवंबर :

मौज-मस्ती और मनपसंद काम करने का दिन है। आज यदि आप अपने दोस्तों के साथ कहीं घूमने जा रहे हैं तो पैसा सोच समझकर खर्च करें। धन हानि हो सकती है। यह वक़्त इस बात को समझने का है कि ग़ुस्सा छोटा-पागलपन है और यह आपको बारी नुक़सान की तरफ़ धकेल सकता है। सम्हल कर दोस्तों से बात करें, क्योंकि आज के दिन दोस्ती में दरार पड़ने की आशंका है। सहकर्मियों के साथ काम करते वक़्त युक्ति और चतुरता की ज़रूरत होगी। आज ऐसे बर्ताव करें जैसे कि आप ‘सुपर-स्टार’ हैं, लेकिन सिर्फ़ उन चीज़ों की ही प्रशंसा करें जो उसके क़ाबिल हैं। जीवनसाथी का आत्मकेन्द्रित व्यवहार आपको नागवार गुज़रेगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

15  नवंबर:

धनु/Sagittarius

ख़ुद को ज़्यादा आशावादी बनने के लिए प्रेरित करें। इससे न सिर्फ़ आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा और व्यवहार लचीला होगा, बल्कि डर, ईर्ष्या और नफ़रत जैसे नकारात्मक मनोभावों में भी कमी आएगी। आपके भाई-बहनों में से कोई आज आपसे पैसे उधार मांग सकता है, आप उनको पैसे उधार तो दे देंगे लेकिन इससे आपके आर्थिक हालात खराब हो सकते हैं। आज के दिन आपको कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। यथार्थवादी रवैया अपनाएँ और जो आपकी ओर मदद का हाथ बढ़ाएँ, उनसे किसी चमत्कारकी उम्मीद न करें। किसी छोटी-मोटी बात को लेकर भी आपके प्रिय से आपकी नोंक-झोंक हो सकती है। ऐसे लोगों से हाथ मिलाएँ जो रचनात्मक हैं और जिनके ख़यालात आपसे मिलते हैं। यात्राओं से तुरंत लाभ तो नहीं होगा, लेकिन इसके चलते अच्छे भविष्य की नींव रखी जाएगी। ख़ुद तनावग्रस्त होने की झल्लाहट आप बेवजह अपने जीवनसाथी पर निकाल सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

15  नवंबर :

मकर/Capricorn

आपका व्यक्तित्व आज इत्र की तरह महकेगा और सबको आकर्षित करेगा। आपकी माता पक्ष से आज आपको धन लाभ होने की पूरी संभावना है। हो सकता है कि आपके मामा या नाना आपकी आर्थिक मदद करें। पुराने दोस्त मददगार और सहयोगी साबित होंगे। सावधान रहें, क्योंकि प्यार में पड़ना आज के दिन आपके लिए दूसरी कठिनाइयाँ खड़ी कर सकता है। नाते-रिश्तेदार तरक़्क़ी और समृद्धि के लिए नयी योजनाएँ लाएंगे। यात्राओं से तुरंत लाभ तो नहीं होगा, लेकिन इसके चलते अच्छे भविष्य की नींव रखी जाएगी। आपके वैवाहिक जीवन से सारा मज़ा खो सा गया मालूम होता है। अपने जीवनसाथी से बात करें और कुछ मस्तीभरी योजना बनाएँ।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

15  नवंबर:

कुम्भ/Aquarius

आपमें से जो दफ़्तर में ओवरटाइम कर रहे थे और ऊर्जा की कमी से जूझ रहे थे, आज उन्हें फिर वैसी ही समस्याओं से दो-चार होना पड़ सकता है। बिना विचार किये आपको किसी को भी अपना पैसा नहीं देना चाहिए नहीं तो आपको आने वाले वक्त में बड़ी परेशानी है सकती है। ऐसा कोई जिसे आप जानते हैं, आर्थिक मामलों को ज़रूरत से ज़्यादा गंभीरता से लेगा और घर में थोड़ा-बहुत तनाव भी पैदा होगा। आज आप हर तरफ़ प्यार-ही-प्यार फैलाएंगे। नयी साझीदारी आज के दिन फलदायी रहेगी। इस राशि वालों को आज खुद के लिए काफी समय मिलेगा। इस समय का उपयोग आप अपने शोकों को पूरा करने में कर सकते हैं। आप कोई किताब पढ़ सकते हैं या अपना पसंदीदा म्यूजिक सुन सकते हैं। अगर आप अपने जीवनसाथी से स्नेह की आशा रखते हैं, तो यह दिन आपकी आशाओं को पूरा कर सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

15  नवंबर :

मीन/Pisces

हाल की घटनाओं से आपका मन बेचैन हो सकता है। शारीरिक और मानसिक लाभ के लिए ध्यान व योग फ़ायदेमंद साबित होंगे। जो लोग टैक्स चोरी करते हैं आज वो बड़ी मुसीबत में फंस सकते हैं। इसलिए आपको यही सलाह दी जाती है कि टैक्स की चोरी न करें। आप अपने बच्चों से कुछ सबक़ सीखने वाले हैं। उनकी मासूमियत उनके आस-पास के लोगों में स्नेह व उत्साह के बल पर औरों में बदलाव ला सकती है। प्रेम-संबंध में ग़ुलाम की तरह व्यवहार न करें। किसी ऐसे नए उद्योग से जुड़ने से बचें जिसमें कई भगीदार हों- और अगर ज़रूर पड़े तो उन लोगों की राय लेने से न कतराएँ, जो आपके क़रीबी है। आज आप अपने जीवनसाथी के साथ आज समय गुजारेंगे लेकिन किसी पुरानी बात के फिर से सामने आने की वजह से आप दोनों के बीच कहासुनी होने की आशंका है। शादी सिर्फ़ एक छत के नीचे रहने का नाम नहीं है; एक-दूसरे के साथ कुछ समय बिताना भी ज़रूरी है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

पंचांग, 15 नवंबर 2024

पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य करान चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं : तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – पंचांग, 15  नवंबर 2024

नोटः आज श्री कार्तिक पूर्णिमा तथा श्री गुरूनानक देव जयंती है तथा भीष्म पंचम समाप्त तथा मेला रामतीर्थ (अमृतसर) मेला पुष्कर तीर्थ राजस्थान तथा आकाश दीपदान समाप्त है। तथा कीर्तिक व्रतोद्ययापन तथा श्री सत्यनारायण व्रत तथा त्रिपुर उत्सव और पद्मक योग है। तथा कार्तिक स्नान समाप्त है।

विक्रमी संवत्ः 2081, 

शक संवत्ः 1946, 

मासः कार्तिक़ 

पक्षः शुक्ल, 

तिथिः पूर्णिमा रात्रिः काल 02.59 तक है, 

वारः शुक्रवार। 

नोटः आज पश्चिम दिशा की यात्रा न करें। शुक्रवार को अति आवश्यक होने पर सफेद चंदन, शंख, देशी घी का दान देकर यात्रा करें।

नक्षत्रः भरणी रात्रि काल 09.55 तक है, 

योग व्यतिपात प्रातः काल 07.30 तक है, 

करणः विष्टि, 

सूर्य राशिः तुला, चन्द्र राशिः मेष,

राहू कालः प्रातः 10.30 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक,

सूर्योदयः 06.48, सूर्यास्तः 05.23 बजे।

नोटः आज श्री कार्तिक पूर्णिमा तथा श्री गुरूनानक देव जयंती है तथा भीष्म पंचम समाप्त तथा मेला रामतीर्थ (अमृतसर) मेला पुष्कर तीर्थ राजस्थान तथा आकाश दीपदान समाप्त है। तथा कीर्तिक व्रतोद्ययापन तथा श्री सत्यनारायण व्रत तथा त्रिपुर उत्सव और पद्मक योग है। तथा कार्तिक स्नान समाप्त है।

नोटः आज पश्चिम दिशा की यात्रा न करें। शुक्रवार को अति आवश्यक होने पर सफेद चंदन, शंख, देशी घी का दान देकर यात्रा करें।

Police Files, Panchkula – 14 November, 2024

एंटी नारकोटिक्स सेल ने नशा तस्कर को किया काबू, 10.33 ग्राम हेराेेइन बरामद

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 14      नवंबर :

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमिश्नर राकेश कुमार आर्य के मार्गदर्शन में जिला में नशा पर पुर्ण रूप से लगाम लगाने हेतु पुलिस उपायुक्त हिमाद्रि कौशिक के नेतृत्व में दिनांक 13.11.2024 को इन्चार्ज एंटी नारकोटिक्स सेल उप निरीक्षक भीम सिंह के नेतृत्व में एएसआई कश्मीर सिंह की अगुवाई में अवैध नशीला पदार्थ हेरोइन के मामलें में 1 आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान तरसेम उर्फ गुल्लु पुत्र राम अवध वासी गाँव बरोटीवाला जिला सोलन हिमाचल प्रदेश हाल किरोयेदार प्रीतम कॉलोनी मडावाला थाना पिंजौर जिला पंचकुला उम्र 37 साल के रुप में हुई है।

 दिनांक 13.11.2024 पुलिस को गुप्त सुत्र से सूचना मिली कि उपरोक्त व्यक्ति अवैध नशीला पदार्थ हेरोइन की तस्करी करता है और आज गांव रामपुर जंगी के गुरुद्वारा के सामने खाली पडी जगह पर किसी ग्राहक को हैरोईन सप्लाई करने के लिए आयेगा जिसके आधार पर उप निरीक्षक भीम सिंह की अगुवाई में उनकी टीम द्वारा बताये गए स्थान पर पहुंचकर आरोपी को घेरा ड़ालकर काबू किया। पूछताछ करने पर आरोपी की पहचान तरसेम उर्फ गुल्लु पुत्र राम अवध वासी गाँव बरोटीवाला जिला सोलन हिमाचल प्रदेश हाल किरोयेदार प्रीतम कॉलोनी मडावाला थाना पिंजौर जिला पंचकुला उम्र 37 साल के रुप में हुई। तलाशी लेनें पर आरोपी के पास से अवैध नशीला पदार्थ 10.33 ग्राम हेरोइन व 1500 रुपये नगदी बरामद की गई । जिस बारे पूछताछ करने पर आरोपी कोई लाइसेंस आदि पेश नहीं कर सका । जिसके बाद आरोपी के खिलाफ थाना पिंजौर में एनडीपीएस की धारा 21 के तहत मामला दर्ज किया गया । आरोपी को माननीय अदालत में पेश कर 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

क्राइम ब्रांच ने देशी कट्टे के साथ 1 आरोपी को किया गिरफ्तार


कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 14      नवंबर :

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमिश्नर राकेश कुमार के मार्गदर्शन में पुलिस उपायुक्त हिमाद्रि कौशिक व पुलिस उपायुक्त अपराध एवं यातायात विरेन्द्र सांगवान के नेतृत्व में जिला में अवैध हथियार रखने वाले अपराधियों पर कडी नजर व सख्त कार्रवाई की जा रही है जिस कार्रवाई में एसीपी क्राइम अरविंद कंबोज के नेतृत्व में इन्सपेक्टर क्राइम सेक्टर 26 दलीप सिंह व उसकी टीम नें अवैध हथियार की तस्करी में 1 आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान आरिश उर्फ साहिल पुत्र गफ्फार वासी गांव फतेहपुर नंगली जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश हाल किरायेदार गांव कुन्डी थाना पंचकूला उम्र 19 साल के रुप में हुई है।
पुलिस को गुप्त सुत्र से सूचना मिली कि उपरोक्त युवक अवैध देशी कट्टा के साथ कम्यनिटी सैन्टर सेक्टर 28 के आस पास घुम रहा है जिसके आधार पर इन्चार्ज क्राइम ब्रांच सेक्टर 26 दलीप सिंह के नेतृत्व में पीएसआई सुखबीर की अगुवाई में आरोपी को कम्यूनिटी सेन्टर सेक्टर 28 के पास से दबिश करते हुए काबू किया। पूछताछ करने पर आरोपी की पहचान आरिश उर्फ साहिल पुत्र गफ्फार वासी गांव फतेहपुर नंगली जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश हाल किरायेदार गांव कुन्डी पंचकूला उम्र 19 साल के रुप में हुई। तलाशी लेने पर आरोपी से एक देशी कट्टा व एक जिंदा कारतूस बरामद किया। जिस बारे पूछने पर आरोपी कोई लाइसेंस आदि पेश नहीं कर सका। आरोपी के खिलाफ थाना चंड़ीमंदिर में आर्म्स एक्ट की धारा 25(1-A) के तहत अभियोग अंकित करके आगे की कार्रवाई शुरू की गई है जहां माननीय अदालत ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

विवेक हाई स्कूल द्वारा इंटर स्कूल टूर्नामेंट

  • इंटर स्कूल टूर्नामेंट – सरदार भगवंत सिंह मेमोरियल बास्केटबॉल ट्रॉफी 2024 का हुआ समापन
  • विवेक हाई स्कूल , मोहाली ने लड़कों के अंडर 17 और विवेक हाई स्कूल ,चंडीगढ़  की लड़कियों के अंडर 17 आयु वर्ग  में विजय दर्ज की

 डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़,  14  नवंबर:

विवेक हाई स्कूल मोहाली द्वारा आयोजित सरदार भगवंत सिंह मेमोरियल बास्केटबॉल ट्रॉफी (BSMBT) 2024 का समापन मोहाली के सेक्टर 78 स्थित इनडोर बास्केटबॉल कोर्ट, जीएमएडीए स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में हुआ। मोहाली के जिला खेल अधिकारी रूपेश कुमार बेगारा टूर्नामेंट के ग्रैंड फिनाले में मुख्य अतिथि थे। उन्होंने  सभी विजेताओं को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई दी।

विवेक हाई स्कूल, मोहाली ने सॉपिन्स स्कूल, चंडीगढ़ को 44-38 से हराकर अंडर 17 बॉयज ट्रॉफी जीती। विजयी टीम के लिए आदित्य ने 25 अंक बनाए और टॉप स्कोरर रहे। हारने वाली टीम के अपार ने 15 अंक बनाए।  लर्निंग पाथ्स स्कूल  मोहाली की टीम  सेकेंड  रनर्स अप रही।  वहीं, केवी हाई ग्राउंड स्कूल, चंडीगढ़ ने  वाईपीएस मोहाली को 32-27 से हराकर अंडर14 बॉयज ट्रॉफी जीती। विजयी टीम के अंकुश ने 16 अंक बनाए और हारने वाली टीम के गुरमत ने 10 अंक बनाए। विवेक हाई स्कूल मोहाली की टीम सेकेंड रनर्स अप रही। 

अंडर 12 बॉयज आयु वर्ग में, पुलिस पब्लिक स्कूल, चंडीगढ़ ने विवेक हाई स्कूल, मोहाली को 34-23 से हराकर ट्रॉफी जीती। विजयी टीम के वंश ने 12 अंक बनाए। वाई पी एस मोहाली की टीम सेकंड रनर्स अप रही। 

 गर्ल्स अंडर 17 में, विवेक हाई स्कूल, चंडीगढ़ ने वाई पी एस, मोहाली को 45-40 से हराकर ट्रॉफी जीती। विजयी टीम की काशवी ने 22 अंक बनाए और हारने वाली टीम की अनन्या ने सबसे अधिक अंक बनाए। लर्निंग पाथ्स स्कूल, मोहाली  सेकेंड रनर्स अप रही।

सैक्रेड हार्ट, चंडीगढ़ ने विवेक हाई स्कूल, मोहाली को 28-18 से हराकर अंडर 14 गर्ल्स ट्रॉफी जीती। विजयी टीम के जिया ने 12 अंक बनाए और हारने वाली टीम की त्राशा ने 6 अंक बनाए। दूसरे वाई पी एस मोहाली की टीम सेकंड रनर्स अप रही। 

अंडर 12 गर्ल्स में, सेक्रेड हार्ट, चंडीगढ़ ने लर्निंग पाथ्स स्कूल, मोहाली को 22-12 से हराकर ट्रॉफी जीती। विजयी टीम की नैशा ने 12 अंक बनाए और हारने वाली टीम की संवी ने 6 अंक बनाए।  मानव मंगल स्मार्ट स्कूल, मोहाली की टीम सेकेंड रनर्स अप रही। 

बीएसएमबीटी के फाइनल के बाद विजेता टीमों को सम्मानित करने के लिए एक पुरस्कार वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। होस्ट स्कूल विवेक हाई स्कूल, मोहाली की प्रधानाचार्य डॉ. अमर ज्योति चावला और विवेक हाई स्कूल, चंडीगढ़ की प्रधानाचार्य मिस रेणु पुरी ने विभिन्न श्रेणियों में विजेता टीमों को ट्रॉफी, नकद पुरस्कार, पदक और प्रमाण पत्र प्रदान किए। कुल मिलाकर, सभी आयु वर्गों में लड़कों और लड़कियों के बीच विजेताओं में कुल 2,70,000 रुपये का पुरस्कार वितरण किया गया।

आज के फाइनल मैच में निम्नलिखित खिलाड़ियों को “मैन ऑफ द मैच” चुना गया। बॉयज अंडर 17 में, सॉपिन स्कूल के अपार को मैन ऑफ द मैच नामित किया गया। U14 बॉयज में, वाई पी एस मोहाली के गुरमत सिंह को मैन ऑफ द मैच और अंडर 12 में, विवेक हाई स्कूल, मोहाली के जय प्रताप को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।

गर्ल्स अंडर 17 में, वाई पी एस मोहाली की निमर को प्रतिष्ठित शीर्षक से नवाजा गया। U14 गर्ल्स में, सैक्रेड हार्ट की समया को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। U12 गर्ल्स में, लर्निंग पाथ स्कूल, मोहाली की संवी नारणग को मैन ऑफ द मैच नामित किया गया।

 बॉयज अंडर 17 में, विवेक हाई स्कूल, मोहाली के आदित्य नागपाल* को  प्लेयर ऑफ़ टूर्नामेंट चुना गया। अंडर 14 आयु वर्ग में, केवीएस हाई ग्राउंड के अंकुश ने शीर्षक जीता। बॉयज अंडर 12 में, पुलिस पब्लिक स्कूल के गुरजोत सिंह को टूर्नामेंट का खिलाड़ी घोषित किया गया।

 गर्ल्स अंडर 17 में, विवेक हाई स्कूल, चंडीगढ़ की काशवी ने प्लेयर ऑफ़ टूर्नामेंट  का खिताब जीता। अंडर 14 गर्ल्स में, सैक्रेड हार्ट की जिया ने यह प्रतिष्ठित खिताब जीता और अंडर12 में, सैक्रेड हार्ट स्कूल की नैशा ने प्लेयर ऑफ़ टूर्नामेंट का खिताब जीता।

विवेक हाई स्कूल, मोहाली की प्रधानाचार्य  डॉ अमर ज्योति चावला ने कहा कि यह टूर्नामेंट उन आकांक्षी बास्केटबॉल खिलाड़ियों के लिए एक अनूठा मंच है जो इस खेल को अपना करियर बनाना चाहते हैं। उन्होंने जोड़ा, “इस इंटर-स्कूल बास्केटबॉल टूर्नामेंट में क्षेत्र के शीर्ष स्कूलों से 70 से अधिक टीमें ने भाग लिया “।

वीरेश शांडिल्य की शिकायत पर राष्ट्रपति ने चुनाव आयोग को कार्रवाई के आदेश दिए 

  • अनिल विज की हत्या की साजिश रचने वाले प्रशासन के खिलाफ वीरेश शांडिल्य की शिकायत पर राष्ट्रपति ने चुनाव आयोग को कार्रवाई के आदेश दिए 
  •  एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य की 8 नवंबर 2024 की शिकायत पर राष्ट्रपति ने मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार को कार्रवाई के आदेश दिए 

 कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 14      नवंबर :

एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य की शिकायत पर भारत की राष्ट्रपति ने गंभीर संज्ञान लेते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार को कार्रवाई के आदेश दिए। हरियाणा के बिजली, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने संविधान पद की शपथ लेने के बाद व हरियाणा सरकार में कैबिनेट मंत्री बनने के बाद मीडिया में ब्यान दिया था कि विधानसभा चुनावों में अंबाला प्रशासन द्वारा उनकी हत्या की साजिश रची गई जब अनिल विज के इस ब्यान पर हरियाणा के मुख्य मंत्री नायब सैनी जिनके पास गृह विभाग भी है कोई कार्रवाई नहीं की तो इस मामले को एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने इसे प्रशासनिक आतंकवाद बताते हुए पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर करने की घोषणा की थी और उससे पहले 8 नवंबर 2024 को वीरेश शांडिल्य ने देश की राष्ट्रपति सहित प्रधानमंत्री, गृह मंत्री, हरियाणा के राज्यपाल, हरियाणाा के सीएम सहित पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट को शिकायत भेजी थी और आज भारत में संविधान के मुखिया महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने वीरेश शांडिल्य की शिकायत पर गंभीर संज्ञान लेते हुए भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार को आज कार्रवाई के आदेश दिए इस बात की जानकारी भारत के राष्ट्रपति कार्यालय द्वारा वीरेश शांडिल्य को भी लिखित सूचित की गई।  

वीरेश शांडिल्य ने आज पालिका विहार स्थित अपने निवास पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि अनिल विज ने संविधान की शपथ लेकर मंत्री पद ग्रहण किया और हरियाणा सरकार में कैबिनेट मंत्री बनने के बाद मीडिया को बताया कि उनकी अंबाला प्रशासन द्वारा विधानसभा चुनावों में हत्या करवाने की साजिश रची गई। जब राज्य सरकार ने इस पर कोई संज्ञान नहीं लिया तो देश में आतंकवाद के खिलाफ लड़ने वाले वीरेश शांडिल्य ने इसे प्रशासनिक आतंकवाद बताते हुए न केवल संविधान की उल्लंघना बताया बल्कि अंबाला प्रशासन ने चुनाव आयोग की आचार संहिता के साथ भी धोखा किया और मांग की थी कि ऐसे अधिकारियों को पब्लिक डीलिंग व चुनावी प्रक्रिया से हटाया जाए और मुकदमा दर्ज कर ऐसे अधिकारियों को सस्पेंड किया जाए जो अधिकारी चुनावों में निष्पक्ष काम करने की बजाए किसी पार्टी का एजेंट बनकर काम कर रहे थे ऐसे अधिकारी सरकारी सेवा में नहीं रहने चाहिए और वीरेश शांडिल्य ने मीडिया में घोषणा की थी कि उन्होंने पहले भी दर्जनों जनहित याचिकाएं हाईकोर्ट में दायर की जिनमें उन्होंने आतंकवादियों को चंडीगढ़ से तिहाड़ जेल शिफ्ट करवाया था, डेंगू को लेकर जनहित याचिका दायर की। यहां तक गंदे पानी को लेकर फैल रही बिमारियों की रोकथाम के लिए हाईकोर्ट में एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया द्वारा जनहित याचिका दायर की। 

यही नहीं वीरेश शांडिल्य ने कहा कि गंदगी को रिहायशी व शहरी क्षेत्र से बाहर डंप करने को लेकर जनहित याचिका दायर की जिस पर हाई कोर्ट ने उनकी जनहित याचिकाओं पर ऐतिहासिक फैसले दिए। वीरेश शांडिल्य ने कहा कि राष्ट्रपति भारत के संविधान की मुखिया हैं और उन्होंने अनिल विज की हत्या की साजिश रचने वालों के खिलाफ उनकी शिकायत पर संज्ञान लेकर देश के संविधान व कानून को सुरक्षित रखने का संदेश दिया। वीरेश शांडिल्य ने राष्ट्रपति व अन्य को भेजी शिकायत में कहा कि जब हरियाणा सरकार के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज की हत्या की साजिश रची जा सकती है तो प्रदेश के आम आदमी की सुरक्षा राज्य सरकार क्या करेगी जबकि अनिल विज ने कैबिनेट मंत्री बनने के बाद खुले आम मीडिया को कहा कि उनकी हत्या की अंबाला प्रशासन ने चुनावों में साजिश रची। वीरेश शांडिल्य ने मीडिया को कहा कि उन्हें उम्मीद है कि राष्ट्रपति के निर्देश के बाद भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार अंबाला के उन तमाम अधिकारियों को सस्पेंड कर जो चुनावों के दौरान अंबाला छावनी विधानसभा क्षेत्र में चुनावी प्रक्रिया व सुरक्षा प्रक्रिया देख रहे थे। शांडिल्य ने कहा कि वह इस जंग को जनहित में अंजाम देकर रहेंगे और उन्होंने सत्तापक्ष सहित देश की तमाम राजनीतिक पार्टियों से अपील की व अनिल विज की हत्या की साजिश रचने वाले अधिकारियों के खिलाफ जन आंदोलन तैयार करें। शांडिल्य ने कहा कि ऐसी साजिश किसी भी राजनीतिक पार्टी के उम्मीदवार के साथ हो सकती है।

Police Files, Dabwali – 14 November, 2024

सीआईए कालांवाली स्टाफ ने 7.04 ग्राम हेरोईन चिट्टा सहित एक को किया काबू

डिम्पल अरोड़ा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, डबवाली, 14       नवंबर :

          कालावाली। पुलिस अधीक्षक डबवाली सिद्धांत जैन के निर्देशानुसार व राजीव कुमार उप पुलिस अधीक्षक कालांवाली के कुशल नेतृत्व में डबवाली क्षेत्र मे नशा तस्करों के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान के अन्तर्गत सख्त कार्यवाही करते हुए सीआईए स्टाफ कालांवाली टीम ने मंडी कालांवाली से 7.04 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) सहित आरोपी महक प्रीत सिंह उर्फ निम्मा पुत्र गुलाब सिंह निवासी नजदीक प्रजापति धर्मशाला गांव कालांवाली को काबू करने में कामयाबी हासिल की है ।

            इस मामले के बारे में प्रभारी सीआईए कालांवाली इंस्पेक्टर वीरेंद्र सिंह ने बताया कि बताया कि ASI रामस्वरूप अपनी पुलिस पार्टी के साथ गस्त पड़ताल अपराध मंडी कालांवाली शहर की तरफ से गांव कालांवाली की तरफ जा रहे थे। जब वे नजदीक आंगनवाडी गाँव कालांवाली के पास पहुंचे तो सामने से एक नौजवान लड़का पैदल-पैदल आता दिखाई दिया जो पुलिस की गाड़ी को देखकर एकदम वापिस मुडकर तेज कदमो से चलने लगा लगा तो SI ने किसी अपराध का अंदेशा होने पर तुरन्त गाडी रुकवाकर साथी मुलाजमान की मदद से नौजवान को काबू करके उसकी तलाशी ली तो उसके कब्जे से हेरोइन चिट्टा बरामद होने पर थाना कालांवाली में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कार्यवाही की गई । पकड़े गये आरोपी महक प्रीत को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा और इस हेरोइन चिट्टा नेटवर्क में शामिल अन्य लोगों को भी गिरफ्तार  किया जाएगा ।

जीजीडीएसडी कॉलेज में 65वें पीयू इंटर-ज़ोनल यूथ एंड हैरीटेज फेस्टिवल

  • जीजीडीएसडी कॉलेज ने 65वें पीयू इंटर-ज़ोनल यूथ एंड हैरीटेज फेस्टिवल में बिखेरा जलवा
  • कॉलेज के छात्रों ने उल्लेखनीय कौशल का प्रदर्शन करते हुए कई प्रतियोगिताओं में जीत हासिल की

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़,  14  नवंबर:

32 स्थित गोस्वामी गणेश दत्त सनातन धर्म कॉलेज ने होशियारपुर स्थित डीएवी कॉलेज में हुए 65वें पीयू इंटर-ज़ोनल यूथ एंड हैरीटेज फेस्टिवल में अपना जलवा बिखेरा। यूथ फेस्टिवल में एसडी कॉलेज के छात्रों ने उल्लेखनीय कौशल का प्रदर्शन किया  तथा कई प्रतियोगिताओं में जीत हासिल की। इस यूथ फेस्टिवल में पूरे क्षेत्र से असाधारण प्रतिभाएं एकत्रित हुईं और छात्रों को कला, साहित्य और सांस्कृतिक अभिव्यक्ति में अपने कौशल का प्रदर्शन करने के लिए एक मंच हासिल हुआ।

इस आयोजन का एक मुख्य आकर्षण कविता लेखन प्रतियोगिता में वर्तिका रावत की उपलब्धि रही, जहां उन्होंने अपनी रचनात्मक अभिव्यक्ति और साहित्यिक कौशल के लिए तीसरा पुरस्कार जीता। कॉलेज ने लोकप्रिय और ऊर्जावान भांगड़ा कला में भी शानदार प्रदर्शन किया तथा टीम स्पर्धा में दूसरा स्थान प्राप्त किया, जबकि जय शर्मा ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए व्यक्तिगत स्पर्धा में दूसरा पुरस्कार हासिल किया। कॉलेज के छात्रों की ओर से पेश  भांगड़ा  को देखने के बाद सभी ने खड़े होकर तालियां बजाईं। ये उपलब्धियां व्यक्तिगत और टीम दोनों श्रेणियों में कॉलेज की ताकत को रेखांकित करती हैं, तथा सहयोगी भावना और व्यक्तिगत प्रतिभा के बीच संतुलन को दर्शाती हैं।

विजुअल आर्ट्स में एसडी कॉलेज ने कार्टूनिंग में प्रथम पुरस्कार के साथ अपनी जीत का सिलसिला जारी रखा। यह पुरस्कार कॉलेज के छात्रों की रचनात्मकता और मौलिकता को उजागर करता है। इंस्टॉलेशन प्रतियोगिता में भी एसडी कॉलेज ने शीर्ष स्थान प्राप्त किया, जिससे कॉलेज की नवीन और वैचारिक कला रूपों में उत्कृष्टता की पुष्टि हुई। इसके अतिरिक्त कॉलेज ने क्ले मॉडलिंग में तीसरा पुरस्कार प्राप्त किया, जिससे छात्रों की शिल्पकला के प्रति कुशलता और समर्पण पर और अधिक बल मिला। वार प्रतियोगिता में व्यक्तिगत दूसरा पुरस्कार जीता जबकि हिस्ट्रानिक्स में कॉलेज ने पहला पुरस्कार हासिल किया। नाटक प्रतियोगिता में कॉलेज की टीम को दूसरा और व्यक्तिगत तौर पर पहला पुरस्कार मिला। लुड्डी में तीसरा स्थान हासिल किया और व्यक्तिगत में भी छनमीत कौर ने तीसरा पुरस्कार जीता।

ये उपलब्धियाँ एसडी कॉलेज की अपने छात्रों के बीच रचनात्मकता, सांस्कृतिक प्रशंसा और कलात्मक प्रतिभा को पोषित करने की निरंतर प्रतिबद्धता को दर्शाती हैं। कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. अजय शर्मा ने छात्रों की उपलब्धियों पर गर्व व्यक्त करते हुए कहा कि हमारे छात्रों ने अपनी अविश्वसनीय प्रतिभा और समर्पण से कॉलेज का नाम रोशन किया है। यह सम्मान गोस्वामी गणेश दत्ता सनातन धर्म कॉलेज की उत्कृष्टता, प्रतिभा संवर्धन और सांस्कृतिक एवं शैक्षिक मूल्यों के प्रति प्रतिबद्धता की प्रतिष्ठा की पुष्टि करता है। पंजाब यूनिवर्सिटी इंटर-ज़ोनल यूथ एंड हैरीटेज फेस्टिवल में यह मिली यह पहचान कॉलेज के समग्र शिक्षा और सांस्कृतिक समृद्धि पर ध्यान केंद्रित करने का प्रमाण है। कॉलेज एक अग्रणी संस्थान है जो प्रतिभाशाली, रचनात्मक और सामाजिक रूप से जिम्मेदार व्यक्तियों की एक नई पीढ़ी को विकसित करने के लिए समर्पित है। गौरतलब है कि कॉलेज ने पिछले महीने पंजाब यूनिवर्सिटी जोनल यूथ एंड हेरिटेज फेस्टिवल में फर्स्ट रनर-अप के रूप में शानदार प्रदर्शन किया था। कॉलेज ने अब तक यूथ एंड हेरिटेज फेस्टिवल में लगातार दस सालों तक शीर्ष प्रदर्शन किया है।