सोनिया अग्रवाल  ने खरखोदा  में आयोजित कैंप ऑफिस में महत्वपूर्ण सुनवाई की

  •  हरियाणा राज्य महिला आयोग उपाध्यक्ष सोनिया अग्रवाल  ने खरखोदा  में आयोजित कैंप ऑफिस में महत्वपूर्ण सुनवाई की।
  •   नूहं (मेवात), पलवल, महेन्द्रगढ़ और सोनीपत जिलों के लोगों की शिकायतों को सुना गया और हर संभव सहायता का आश्वासन दिया गया
  • सोनिया अग्रवाल ने सुनवाई के दौरान एक दंपत्ति की समस्या का समाधान कर उन्हें घर बसवाने में मदद की

नन्द सिंगला, डेमोक्रेटिक फ्रंट, रायपुररानी, 09      सितंबर  :

सोनिया अग्रवाल, हरियाणा राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष, ने आज खरखोदा सोनीपत में आयोजित कैंप ऑफिस में एक महत्वपूर्ण सुनवाई की। इस सुनवाई में नूह (मेवात), पलवल, महेन्द्रगढ़ और सोनीपत जिलों के लोगों की शिकायतों को सुना गया और हर संभव सहायता का आश्वासन दिया गया। इस अवसर पर, सोनिया अग्रवाल ने अपने सक्रियता और संवेदनशीलता का परिचय देते हुए अनेक महत्वपूर्ण कार्य किए।

सोनिया अग्रवाल ने सुनवाई के दौरान एक दंपत्ति की समस्या का समाधान कर उन्हें घर बसवाने में मदद की। इस उपलब्धि के अवसर पर दंपत्ति की खुशी के साथ मिठाई बांटी गई, जो इस सुकून और संतोष का प्रतीक था। इसके अलावा, सोनिया अग्रवाल ने दो अन्य मामलों को सुलझाया, जिससे प्रभावित परिवारों को राहत मिली और उनकी समस्याओं का समाधान हो सका।

सोनिया अग्रवाल की सक्रियता और मेहनत का परिणाम यह रहा कि कुल दस मामलों की सुनवाई की गई, जिसमें से कई केसों का समाधान कर दिया गया। उनकी इस तत्परता और जनहित में की गई पहल ने महिला आयोग की प्रभावशीलता को और भी स्पष्ट किया।

इस सुनवाई के दौरान सोनिया अग्रवाल ने महिलाओं को एक महत्वपूर्ण संदेश भी दिया। उन्होंने कहा कि परिवारों में तालमेल स्थापित कर, आपसी सहयोग और समझदारी के साथ एक खुशहाल जीवन जीने की आवश्यकता है। उनका यह संदेश न केवल महिलाओं के लिए प्रेरणादायक था, बल्कि समग्र समाज के लिए भी महत्वपूर्ण है। 

सोनिया अग्रवाल की यह पहल और उनके प्रयास निश्चित रूप से महिला आयोग की ओर से समाज के प्रति प्रतिबद्धता और संवेदनशीलता को दर्शाते हैं। उनकी इस दिन की सक्रियता और सफलताओं ने यह साबित कर दिया कि महिला आयोग महिलाओं के अधिकारों और उनकी समस्याओं के समाधान के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।

11 सितम्बर को कंवरपाल गुर्जर जगाधरी में नामांकन करेंगे 

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर, 09      सितंबर :

जगाधरी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी कृषि मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने जगाधरी शहर के दर्जनों जगहों पर चाय पर चर्चा आयोजित कार्यक्रमों व ग्रामीण क्षेत्र में मुंडाखेडा,बल्लेवाला,मांडेवाला गांवों में जाकर जनसंपर्क अभियान किया, भाजपा प्रत्याशी कंवरपाल गुर्जर के अलावा भाजयुमो जिला अध्यक्ष निश्चल चौधरी ने गांव अर्जुन नगर, कल्याण नगर, ताजेवाला, मनभरवाला, किशनपुरा,नत्थनपुर, बहादुरपुर,यूपी सरकार में पूर्व मंत्री जिला यमुनानगर चुनाव प्रभारी सुरेश राणा, हिमाचल के विधायक सुखराम चौधरी ने भी दर्जनों जगहों पर पहुंचकर भाजपा प्रत्याशी कंवरपाल गुर्जर  के लिए वोट मांगे, जगाधरी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि जगाधरी विधानसभा क्षेत्र में उन्होंने हजारों करोड रुपए की लागत से विकास कार्य करवाए हैं, वर्ष 1966 में जब से हरियाणा बना है इतना विकास कार्य आज तक किसी भी सरकार ने नहीं कराया जितना विकास कार्य वर्तमान भाजपा सरकार ने जगाधरी विधानसभा क्षेत्र में करवा दिया है और आने वाले समय में इन विकास कार्यों की  रफ्तार दुगनी तिनगुणी रफ्तार से और ज्यादा बढ़ेगी व लोगों द्वारा बताए गए सभी कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर करवाया जाएगा, भाजपा प्रत्याशी कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि कांग्रेसी भाजपा सरकार से पिछले 10 साल का हिसाब पूछ रहे है वह अपना हिसाब लगातार आमजनता को दे रहे हैं लेकिन कांग्रेस सरकार भी अपना वर्ष 2004 से वर्ष 2014 तक का हिसाब जनता को दे व बताएं कि उन्होंने जगाधरी विधानसभा क्षेत्र में क्या किया? भाजपा प्रत्याशी कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि विपक्षी सरकार ने जगाधरी विधानसभा क्षेत्र में कोई भी विकास कार्य नहीं किया उन्होंने जगाधरी विधानसभा क्षेत्र को लगातार पिछड़ा हुआ क्षेत्र ही बना कर रखा, वर्तमान भाजपा सरकार ने जगाधरी विधानसभा क्षेत्र में केंद्र सरकार व हरियाणा सरकार के माध्यम से हजारों करोड रुपए की योजनाएं लागू करके जगाधरी विधानसभा क्षेत्र को विकसित क्षेत्र बनाने का कार्य किया है, भाजपा प्रत्याशी कंवरपाल गुर्जर ने लोगों का आह्वान करते हुए कहा कि उन्हें जगाधरी विधानसभा क्षेत्र से लगातार तीसरी बार अपना विजयी रुपी आशीर्वाद दे और हरियाणा में लगातार तीसरी बार भाजपा सरकार बनाने में महत्वपूर्ण योगदान करें।

भाजपा नेता रणधीर पनिहार आज नलवा विधानसभा क्षेत्र से नामांकन भरेंगे

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार, 09      सितंबर :

 नलवा विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी रणधीर पनिहार 10 सितम्बर को अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। नामांकन पत्र भरने से पहले आजाद नगर में प्रात: 9 बजे रणधीर पनिहार के मुख्य चुनाव कार्यालय में हवन किया जाएगा। हवन उपरांत लघु सचिवालय जाकर नामांकन पत्र दाखिल किया जाएगा। इस अवसर पर पूर्व सांसद चौ. कुलदीप बिश्नोई, डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा, विधायक भव्य बिश्नोई सहित अनेक भाजपा नेता उपस्थित रहेंगे। नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद रणधीर पनिहार नलवा हल्के का दौरा करेंगे व मतदाताओं से सम्पर्क करेंगे।

फोर्टिस कैंसर इंस्टीट्यूट अन्य सेवाओं के अलावा रोबोट एडेड सर्जरी

  • फोर्टिस कैंसर इंस्टीट्यूट, मोहाली ने एडवांस्ड सरफेस गाइडेड रेडिएशन थेरेपी (एसजीआरटी) और कॉम्प्रीहेंसिव ऑन्कोलॉजी सर्विसेज का प्रदर्शन किया
  • फोर्टिस कैंसर इंस्टीट्यूट अन्य सेवाओं के अलावा रोबोट एडेड सर्जरी, ट्यूमर बोर्ड सुविधा/परामर्श, एचआईपीईसी, 3 टेस्ला डिजिटल एमआरआई, इंटेंसिटी मॉड्यूलेटेड रेडिएशन थेरेपी, स्टीरियोटैक्टिक रेडिएशन थेरेपी भी प्रदान करता है।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला –  09      सितंबर :

फोर्टिस कैंसर इंस्टीट्यूट, मोहाली के ऑन्को-सर्जरी विभाग ने आज एक स्थानीय होटल में ‘एसजीआरटी – कैंसर एंड बियॉन्ड’ नामक एक दिवसीय सेमिनार की मेजबानी की। कार्यक्रम में सरफेस गाइडेड रेडिएशन थेरेपी (एसजीआरटी) से सुसज्जित अत्यधिक एडवांस्ड एलेक्टा वर्सा एचडी का प्रदर्शन किया गया, जो एक ऐसी तकनीक है जो कैंसर के उपचार में सटीकता को बढ़ाती है। यह सिस्टम विशेष रूप से फोर्टिस अस्पताल, मोहाली में उपलब्ध है, जो इस तरह की एडवांस्ड देखभाल प्रदान करने वाला उत्तरी क्षेत्र का एकमात्र निजी अस्पताल है।

एसजीआरटी के साथ इलेक्ट्रा वर्सा एचडी सटीक रेडिएशन थेरेपी और सरफेस गाइडेड- रेडिएशन थेरेपी के लिए एक बेहतर विकल्प प्रदान करता है।यह छोटे ट्यूमर के इलाज के लिए एक नॉन-इनवेसिव विकल्प के रूप में कार्य करता है, जिसमें ब्रेन मेटास्टेस,  आर्टिरिवनोस-  मलफार्मेशन (एवीएम), ट्राइजेमिनल न्यूराल्जिया, एकॉस्टिक न्यूरोमा, पिट्यूटरी एडेनोमा और मूवमेंट डिसऑर्डर शामिल हैं। यह क्षमता ट्यूमर को लक्षित करने में अद्वितीय सटीकता की अनुमति देती है, जिससे रोगी के परिणामों में उल्लेखनीय सुधार होता है।

इस सेमिनार के मुख्य आयोजक फोर्टिस कैंसर इंस्टीट्यूट के ऑन्को-सर्जरी विभाग के डॉक्टर थे, जिनमें रेडिएशन ऑन्कोलॉजी के डायरेक्टर डॉ. नरेंद्र भल्ला, सीनियर कंसलटेंट डॉ. मनीषी बंसल और कंसलटेंट डॉ. अभिषेक पुरी शामिल थे। इस सेमिनार में पीजीआईएमईआर, चंडीगढ़; मैक्स अस्पताल; इंडस अस्पताल; आइवी अस्पताल; सोहाना अस्पताल; पारस अस्पताल;  एफएमआरआई  गुड़गांव; फोर्टिस शालीमार बाग; और अन्य अस्पतालों के प्रतिष्ठित फैकल्टी मेंबर्स ने भाग लिया। सेमिनार में प्रमुख विषयों जैसे  एसजीआरटी  का परिचय, फेफड़े और स्तन कैंसर में एसजीआरटी के साथ मोशन मैनजमेंट और एक पैनल चर्चा शामिल थी।

रेडिएशन ऑन्कोलॉजी के निदेशक डॉ. नरेंद्र भल्ला ने जानकारी देते हुए कहा, “फोर्टिस हॉस्पिटल, मोहाली उत्तरी क्षेत्र में एकमात्र सुविधा है जो एडवांस्ड एसजीआरटी तकनीक से सुसज्जित है, जिसमें तीन हाई-रिज़ॉल्यूशन वाले वॉल-माउंटेड कैमरे और एलेक्टा वर्सा एचडी लीनियर एक्सेलेरेटर हैं। यह सेटअप उपचार से पहले और उपचार के दौरान ऑनलाइन रोगी की सतह पर नज़र रखने के लिए एक संपूर्ण समाधान प्रदान करता है। एलेक्टा वर्सा एचडी लिनाक, एसआरएस कोन का उपयोग करके रेडियोसर्जरी क्षमताओं से सुसज्जित है,  सबमिलीमीटर सटीकता और तेज खुराक गिरावट के साथ ट्यूमर को रेडिएशन की उच्च खुराक प्रदान करता है। इस तकनीक ने स्तन, फेफड़े और प्रोस्टेट कैंसर के उपचार में क्रांति ला दी है।

एलेक्टा वर्सा एचडी एसजीआरटी उपचार के लाभों पर चर्चा करते हुए, डॉ. भल्ला ने आगे कहा कि एलेक्टा वर्सा एचडी ने व्यक्तिगत उपचार योजनाओं के साथ स्वस्थ ऊतकों पर प्रभाव को कम करते हुए, कैंसर कोशिकाओं को सटीक रूप से लक्षित किया है। यह छोटे ट्यूमर के लिए नॉन-इनवेसिव विकल्प के रूप में स्टीरियोटैक्टिक रेडिएशन थेरेपी भी प्रदान करता है। इसके अतिरिक्त, सरफेस गाइडेंस तकनीक स्तन कैंसर के लिए डीप इंस्पिरेटरी ब्रीथ होल्ड (डीआईबीएच) तकनीक का समर्थन करती है, जो अस्थायी रूप से महत्वपूर्ण अंगों को रेडिएशन क्षेत्र से दूर ले जाती है, जिससे जोखिम कम हो जाता है और उपचार प्रभावकारिता बढ़ जाती है।

उन्होंने आगे कहा, “कैंसर की अवस्था के आधार पर हम एसजीआरटी थेरेपी के माध्यम से रेडिएशन के 5-10 सत्रों के माध्यम से स्तन कैंसर का इलाज कर सकते हैं। दूसरी ओर, प्रोस्टेट कैंसर का इलाज स्टीरियोटैक्टिक बॉडी रेडिएशन थेरेपी (एसबीआरटी) तकनीक के माध्यम से पांच रेडिएशन थेरेपी सत्र (लोकलाइज़ेड) के माध्यम से किया जा सकता है। ब्रेन मेटास्टेसिस के इलाज पर डॉ. भल्ला ने कहा, 5-15 मिली के ब्रेन मेटास्टेसिस का इलाज एसआरएस कोन रेडिएशन थेरेपी के माध्यम से उच्च सटीकता के साथ किया जा सकता है।

बेगमपुरा टाईगर फोर्स

  • श्री चरणछोह गंगा खुरालगढ़ साहिब की प्रबंधक कमेटी का चुनाव आम पब्लिक में से किया जायेः बेगमपुरा टाईगर फोर्स
  • श्री चरणछोह गंगा खुरालगढ़ साहिब जी की कमेटी में कम से कम 51 मैंबर बह आम पब्लिक से होने चाहिएः वीरपाल, नेकू, हैप्पी

तरसेम दीवाना, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हुशियारपुर, 09      सितंबर :

होशियारपुर 9 सितम्बर बेगमपुरा टाईगर फोर्स के राष्ट्रीय चेरमैन तरसेम दीवाना तथा राष्ट्रीय प्रधान धर्मपाल साहनेवाल के दिशा निर्देशानुसार फोर्स की एक मीटिंग फोर्स के मुख्य कार्यालय मुहल्ला भगत नगर होशियारपुर में फोर्स के ज़िला प्रधान हैप्पी फतेहगढ़ तथा ज़िला सीनियर उप-प्रधान सतीश कुमार शेरगढ़ की अध्यक्षता में हुई। मीटिंग में बहादुर तथा जांबाज प्रदेशाध्यक्ष बीरपाल ठरोली, दोआबा  प्रधान नेकू अजनोहा ने विशेष तौर पर उपस्थित हुये। मीटिंग में बोलते हुये नेताओं ने कहा कि श्री गुरू रविदास महाराज जी की चरणछोह प्राप्त धरती इतिहासिक धार्मिक स्थान श्री चरणछोह गंगा खुरालगढ़ साहिब ज़िला होशियारपुर पंजाब गुरू रविदास नामलेवा संगतों तथा उस कौम का इतिहासिक धार्मिक स्थान है जोकि अब कौम के लिए पवित्र मक्का-मदीना बन चुका है जहां नत मस्तक होने के लिये देश विदेश से लाखों की गिनती में संगत आनी शुरू हो गई थी, पर इस स्थान की देखभल कर रही प्रबंधक कमेटी में काम कर रहे पढ़ लिखे बुद्धिजीवि लोगों को खुद बनी प्रबन्धक कमेटी ने बाहर का रास्ता दिखाकर 2019 से प्रधान बन कर बैठे एक ही व्यक्ति ने पवित्र सर्व सांझे स्थान को अपना घर समझकर गुरू घर की मान मर्यादा को ठेस पहुंचाई है। उन्होंने कहा कि बड़े अफसोस की बात है कि हर साल करोड़ों का चढ़ावा होने के बावजूद भी अब तक चरण छोह गंगा खुरालगढ़ साहिब की प्रबन्धक कमेटी कोई प्राईमरी स्कूल, टैक्नीकल कॉलेज, छोटा मोटा हस्तपाल, लाईब्रेरी तक स्थापित नही कर सकी। यहां तक पीने वाली साफ पानी की टंकी के लिए भी कमेटी की ओर से सरकारों से मिन्नते की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि जिस पवित्र स्थान को दुनिया का अजूबा बनाने की बातें की जा रही थी, वहां की प्रबन्धक कमेटी हमेशा पैसे के लेन देन के हिसाब किताब में उलझी रहती है तथा विवादों के कारण हमेशा चर्चा में रहती है। बेगमपुरा टाईगर फोर्स की ओर से संत सतविंदर हीरा राष्ट्रीय प्रधान ऑल इंडिया आदि धर्म मिशन (रजि.) भारत को विनती की है कि अपने अधिकारों के विशेष प्रयोग द्वारा राष्ट्र के महान संत सरवण दास सलेमटावरी जैसे महांपुरूषों की अध्यक्षता में एक पढ़े लिखे, बुद्धिजीवि वर्ग तथा पुरानी कमेटी के सभी मैंबरों की एक मीटिंग बुलाई जाये तथा तीन साल के लिए नई कमेटी का चुनाव किया जाये। उन्होेंने कहा कि कम से कम 51 मैंबरी कमेटी बनाई जाये जो हर महीने के काम की समीक्षा करे तथा सारा हिसाब चैक करे। उन्होंने कहा कि बेगमपुरा टाईगर फोर्स के हज़ारों कारकुन पूरे भारत में गुरू घर को आज़ाद करवाने तथा संगत के हवाले करने के लिये अभियान चलायेंगे। उन्होंने इतिहासिक धार्मिक स्थान की महत्ता को कायम रखने के लिये राष्ट्र के दर्दमन्दों को ही आगे आने की अपील की। इस अवसर पर अन्यों के इलावा  राज कुमार बद्धण शेरगढ़, जस्सा सिंह नंदन, राहुल डाडा, रवि सुंदर नगर, मुनीष कुमार ढिल्लों, मुलख राज, रोहित नारा, ढिल्लों आदि उपस्थित थे।

पंजाबी समाज सभ्याचारिक मंच पंचकुला में मासिक परिवार मिलन का आयोजन किया

पंजाबी समाज सभ्याचारिक मंच पंचकुला ने गत रविवार दिनांक 08-09-2024 को सायं 4 बजे सेक्टर 8 में मासिक परिवार मिलन का आयोजन किया। प्रोग्राम का शुभारंभ बलिंदर कौर के एक शब्द से हुआ। तदुपरांत मंच के अध्यक्ष आर पी मल्होत्रा ने पिछले माह आयोजित हुए मंच द्वारा  विभाजन विभिषिका स्मृति दिवस के सफल आयोजन की सदस्यों को वधाई दी। उन्होंने उस कार्यक्रम के सहयोगी हरियाणा साहित्य एवं संस्कृति अकादमी का भी आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि हमें इस मंच से समाज में भाईचारे की भावना को बढ़ावा देते हुए पंजाबी बोली और सभ्याचार को भी उंचाईओं तक लेकर जाना है। पंकचुएलिटी ड्रा में अशोक भंडारी व डाॅ गुरशरण सिंह को इनाम मिले। कार्यक्रम में विभाजन विभिषिका स्मृति दिवस में भाग लेने वाले कलाकारों को भी सम्मानित किया गया। 

इसके बाद सदस्यों ने तंबोले के दो राउंड का आनंद लिया जिसका संचालन रेखा साहनी ने किया। मंच के साथ हाल ही में जुड़े नए सदस्यों को भी सम्मानित किया गया। मंच के ज्वाइंट जनरल सेक्रेटरी विजय सचदेवा ने प्रोग्राम का संचालन करते हुए सदस्यों को मंच पर रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत करने के लिए आमंत्रित किया। इसमें डांस गीत ड्यूट व कविताएं प्रस्तुत की गईं। जिसे आर पी मल्होत्रा अशोक भंडारी विजय व मोहिनी सचदेवा, अनीता व अविनाश मेहता, सुरेखा व डाॅ गुरशरण, डाॅ पुनीत बेदी, मनील ग्रोवर, वीना व सुनील कपूर, वीना व सुरेंद्र अरोरा, बलिंदर कौर, दविंदर कौर सोढी, वीना सोफट, सतीश वर्मा, रेणु अब्बी आदि ने प्रस्तुत किया। परिवार मिलन चाए नाश्ते के साथ सम्पन्न हुआ। विजय सचदेवा ने आए हुए सभी सदस्यों का धन्यवाद किया।

कांग्रेस और आआपा का गठ्बंधन टूटा ?

हरियाणा में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आआपा) के बीच सीटों को लेकर तालमेल नहीं बन पाया है और इसी का नतीजा है कि आज आम आदमी पार्टी ने अपने 20 उम्मीदवारो की पहली लिस्ट जारी कर दी। हरियाणा में 12 सितंबर तक तक नामांकन होना है और इसमें अभी तीन दिन बचे हैं।

  • ‘आआपा’ ने जारी कर दी 20 कैंडिडेट की पहली लिस्ट
  • लिस्ट में 11 वो सीटें वह हैं, जहां कांग्रेस पहले ही अपने उम्मीदवार उतार चुकी है

सारिका तिवारी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ – 09      सितंबर :

आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए गठबंधन की बात चल रही है। सुबह ही आआपा के नेताओं ने साफ किया था कि अगर कांग्रेस की तरफ से कोई सकारात्मक जवाब नहीं आता वे सभी 90 सीटों पर चुनाव लड़ने को तैयार हैं। आआपा ने राज्य की 20 सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. कुछ देर पहले तक यह रिपोर्ट आ रही थी कि कांग्रेस और आआपा के बीच करीब-करीब गठबंधन फाइनल हो गया है। कांग्रेस पार्टी आआपा को पांच सीटें देने के लिए राजी हो गई है। लेकिन, आआपा के 20 उम्मीदवारों की सूची जारी करने के बाद सारे कयास खत्म हो गए।

आआपा ने नारायणगढ़ से गुरपाल सिंह, कलायत से अनुराग ढांढा, पुंडरी से नरेंद्र शर्मा, घरौंदा से जयपाल शर्मा, असंध से अमनदीप जुंडला, समलखा से बिट्टू पहलवान, उचाना कलां से पवन फौजी, डबवाली से कुलदीप गदराना, रनिया से हैप्पी रनिया, भिवानी से इंदू शर्मा, मेहम से विकास नेहरा और रोहतक से विजेंद्र हुड्डा को मैदान में उतारा है।

Rashifal

राशिफल, 09 सितम्बर 2024

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – राशिफल, 09 सितम्बर 2024

aries
मेष/Aries

09 सितम्बर:

आज आपकी सेहत पूरी तरह अच्छी रहेगी। भाई बहनों की मदद से आज आपको आर्थिक लाभ मिल पाएगा। अपने भाई बहनों की सलाह लें। पढ़ाई-लिखाई में कम रुचि के चलते बच्चे आपको थोड़ा निराश कर सकते हैं। मुहब्बत और रोमांस आपको ख़ुशमिज़ाज रखेगे। बड़े उद्योगपतियों के साथ साझीदारी का व्यवसाय फ़ायदेमंद रहेगा। आज खाली वक्त्त किसी बेकार के काम में खराब हो सकता है। आज आप अपने जीवनसाथी से काफ़ी आत्मीय बातचीत कर सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

09 सितम्बर:

ज़िंदगी की ओर एक उदार रवैया अपनाएँ। अपने हालात की शिकायत करने और उसे लेकर दुःखी होने से कुछ हासिल नहीं होने वाला। यह ज़्यादा मांगने वाली सोच जीवन की सुगंध को ख़त्म कर देती है और संतोषी जीवन की आशा का गला घोंट देती है। रुका हुआ धन मिलेगा और आर्थिक हालात में सुधार आएगा। बच्चों की उनसे जुड़े मामलों में मदद करना आवश्यक है। बेवजह का शक रिश्तों को खराब करने का काम करता है। आपको भी अपने प्रेमी पर शक नहीं करना चाहिए। यदि किसी बात को लेकर आपके मन में उनके प्रति संशय है तो उनके साथ बैठकर हल निकालने की कोशिश करें। आज का दिन बढ़िया प्रदर्शन और ख़ास कामों के लिए है। आज आप नए विचारों से परिपूर्ण रहेंगे और आप जिन कामों को करने के लिए चुनेंगे, वे आपको उम्मीद से ज़्यादा फ़ायदा देंगे। आपके वैवाहिक जीवन से सारा मज़ा खो सा गया मालूम होता है। अपने जीवनसाथी से बात करें और कुछ मस्तीभरी योजना बनाएँ।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

09 सितम्बर:

मिथुन/Gemini

अपनी भावनाओं पर, ख़ास तौर पर ग़ुस्से पर, क़ाबू रखें। आज आप अपने घर के वरिष्ठ जनों से पैसे की बचत करने को लेकर कोई सलाह ले सकते हैं और उस सलाह को जिंदगी में जगह भी दे सकते हैं. किसी बुज़ुर्ग रिश्तेदार की निजी समस्याओं में मदद करके आप उनका आशीर्वाद पा सकते हैं। हालाँकि प्यार में निराशा हाथ लग सकती है लेकिन हिम्मत मत हारिए क्योंकि आखिर में जीत सच्चे प्यार की ही होती है। आज के दिन आपका कठिन परिश्रम फलदायी सिद्ध होगा। आपका आकर्षक और चुम्बकीय व्यक्तित्व सभी के दिलों को अपनी तरफ़ खींचेगा। संभव है कि शुरुआत में जीवनसाथी की ओर से आपको कम ध्यान मिले; लेकिन दिन के अन्त तक आपको महसूस होगा कि वह आपके लिए ही कुछ-कुछ करने में व्यस्त था।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

09 सितम्बर:

आप खाली समय का आनंद ले सकेंगे। यदि शादीशुदा हैं तो आज अपने बच्चों का विशेष ख्याल रखें क्योंकि यदि आप ऐसा नहीं करते तो उनकी तबीयत बिगड़ सकती है और आपको उनके स्वास्थ्य पर काफी पैसा खर्च करना पड़ सकता है। अपने परिवार को पर्याप्त समय दें। उन्हें महसूस होने दें कि आप उनका ख़याल रखते हैं। उनके साथ अच्छा वक़्त बिताएँ और शिकायत करने का मौक़ा न दें। मुमकिन है कि आपके आँसुओं को पोंछने के लिए कोई ख़ास दोस्त आगे आए। आज आप एक ऐसी परियोजना पूरी कर राहत की सांस लेंगे, जिसे आपके बहुत पहले शुरू किया था। यह ऐसा दिन है जब आप खुद को समय देने की कोशिश करते रहेंगे लेकिन आपको अपने लिए समय नहीं मिल पाएगा। कहते हैं कि स्त्रियाँ शुक्र और परुष मंगल ग्रह के रहने वाले हैं, लेकिन आज के दिन विवाहित शुक्र और मंगल एक-दूसरे में घुल जाएंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

09 सितम्बर:

आज के दिन आप बिना झंझट विश्राम कर सकेंगे। अपनी मांसपेशियों को आराम देने के लिए तैल से मालिश करें। ग्रह नक्षत्रों की चाल आपके लिए आज अच्छी नहीं है, आज के दिन आपको अपने धन को बहुत सुरक्षित रखना चाहिए। जितना आपने सोचा था, आपका भाई उससे ज़्यादा मददगार साबित होगा। आज आप इश्क़ की चाशनी ज़िन्दगी में घुलती हुई महसूस करेंगे। आप महसूस करेंगे कि आपकी रचनात्मकता कहीं खो गयी है और फ़ैसले करने में आपको ख़ासी दिक़्क़त का सामना करना पड़ेगा। आज आपके पास लोगों से मिलने-जुलने का और अपने शौक़ पूरे करने का पर्याप्त खाली वक़्त है। वैवाहिक जीवन के दृष्टिकोण से देखें तो चीज़ें आपके पक्ष में जाती हुई नज़र आ रही हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

09 सितम्बर:

अपनी ख़ुशियों को दूसरों के साथ साझा करना आपकी सेहत को भी बेहतर करेगा। लेकिन ख़याल रखें कि इसे नज़रअंदाज़ करना बाद में भारी पड़ सकता है। माता-पिता की मदद से आप आर्थिक तंगी से बाहर निकलने में क़ामयाब रहेंगे। घर में किसी भी तरह का बदलाव करने से पहले अपने बड़ों की राय लें, नहीं तो वे आपसे नाख़ुश और नाराज़ हो सकते हैं। आज अचानक किसी से रोमांटिक मुलाक़ात हो सकती है। इस राशि के कारोबारियों को आज कारोबार के सिलसिले में अनचाही यात्रा करनी पड़ सकती है। यह यात्रा आपको मानसिक तनाव दे सकती है। नौकरी पेशा लोगों को आज ऑफिस में इधर-उधर की बातें करने से बचना चाहिए। आप चाहें तो परेशानियों को मुस्कुराकर दरकिनार कर सकते हैं या उनमें फँसकर परेशान हो सकते हैं। चुनाव आपको करना है। दिन वाक़ई रोमानी है। बढ़िया खाने, महक और ख़ुशी के साथ आप अपने हमदम के साथ बेहतरीन समय बिता सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

09 सितम्बर:

हर इंसान को ग़ौर से सुनें, हो सकता है आपको अपनी समस्या का समाधान मिल जाए। आपके पास आज पैसा भी पर्याप्त मात्रा में होगा और इसके साथ ही मन में शांति भी होगी। बच्चे आपको अपनी उपलब्धियों से गर्व का अनुभव कराएंगे। आपका प्रिय आज रोमांटिक मूड में होगा। अगर आप कोई नया व्यवसाय या योजना शुरू करने की सोच रहे हैं तो जल्दी ही फ़ैसला करें, क्योंकि आपके सितारे महरबान हैं। जो आप करना चाहते हैं, उस ओर क़दम बढ़ाने में घबराएँ नहीं। इस राशि के जातक आज के दिन अपने भाई-बहनों के साथ घर पर कोई मूवी या मैच देख सकते हैं। ऐसा करके आप लोगों के बीच प्यार में इजाफा होगा। थोड़ी-सी कोशिश करें तो यह दिन आपके वैवाहिक जीवन के सबसे विशेष दिनों में से एक हो सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

09 सितम्बर:

यह हँसी की चमक से उजला दिन है, जब ज़्यादातर चीज़ें आपके मन के मुताबिक़ होंगी। आर्थिक पक्ष के मजबूत होने की पूरी संभावना है। अगर आपने किसी शख्स को पैसा उधार दिया था तो आज आपको वो पैसा वापस मिलने की उम्मीद है। ऐसे काम करें जिनसे आपको ख़ुशी मिले, लेकिन दूसरों के मामलों में दख़लअंदाज़ी से बचें। आपका प्रिय आज रोमांटिक मूड में होगा। बदलते समय के साथ क़दमताल करने के लिए नई तकनीक से तालमेल बैठाना महत्वपूर्ण रहेगा। दिन उम्दा है, आज के दिन अपने लिए समय निकालें और अपनी कमियों और खुबियों पर गौर फर्माएं। इससे आपके व्यक्तित्व में सकारात्मक परिवर्तन आएंगे। मुमकिन है कि आज आपका जीवनसाथी ख़ूबसूरत शब्दों में यह बताए कि आप उनके लिए कितने क़ीमती हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

09 सितम्बर:

धनु/Sagittarius

व्यस्त दिनचर्या के बावजूद स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। अपने अतिरिक्त धन को सुरक्षित जगह पर रखिए, जो आने वाले वक़्त में आप फिर पा सकें। सामाजिक उत्सवों में सहभागिता का मौक़ा है, जो आपको प्रभावशाली व्यक्तियों के संपर्क में लाएगा। आप आज प्रेमपूर्ण मनोभाव में होंगे, इसलिए अपने प्रिय के साथ कुछ अच्छा समय बिताने की योजना बनाएँ। आपका वर्चस्ववादी स्वभाव आलोचना की वजह बन सकता है। अपने घर में बिखरी चीजों को संभालने का आज आप प्लान करेंगे लेकिन आपको इसके लिए आज खाली समय नहीं मिल पाएगा। जब आपका जीवनसाथी जब सारे मनमुटाव भुलाकर प्यार के साथ आपके पास फिर आएगा, तो जीवन और भी सुन्दर लगेगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

09 सितम्बर:

मकर/Capricorn

अपने मानसिक स्वास्थ्य पर ध्यान दें, जो आध्यात्मिक जीवन के लिए आवश्यक है। मस्तिष्क जीवन का द्वार है, क्योंकि अच्छा-बुरा सब-कुछ इसी के माध्यम से आता है। यही ज़िंदगी की समस्याएँ दूर करने में सहायक सिद्ध होता है और सही सोच से इंसान को आलोकित करता है। आज अगर आप दूसरों की बात मानकर निवेश करेंगे, तो आर्थिक नुक़सान तक़रीबन पक्का है। आपका मज़ाकिया स्वभाव आपके चारों ओर के वातावरण को ख़ुशनुमा बना देगा। आपका प्रिय आपको ख़ुश रखने के लिए कुछ ख़ास करेगा। आपको अपने भागीदार को आपकी योजना से जुड़े रहने के लिए मनाने में दिक़्क़त होगी। आज आपके पास खाली समय होगा और इस समय का इस्तेमाल आप ध्यान योग करने में कर सकते हैं। आपको आज मानसिक शांति का अहसास होगा। आपको ख़ुश करने के लिए आपका जीवनसाथी काफ़ी कोशिशें कर सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

09 सितम्बर:

कुम्भ/Aquarius

गर्दन/कमर में लगातार दर्द परेशान कर सकता है। इसे नज़रअंदाज़ न करें, ख़ास तौर पर जब इसके साथ कमज़ोरी भी महसूस हो रही हो। आज के दिन आराम करना बहुत अहम है। कार्यक्षेत्र में या करोबार में आपकी कोई लापरवाही आज आपको आर्थिक नुक्सान करा सकती है। दोस्त शाम के लिए कोई बढ़िया योजना बनाकर आपका दिन ख़ुशनुमा कर देंगे। अपने दोस्त से बहुत लम्बे समय बाद मिलने का ख़याल आपके दिल की धड़कन को बढ़ा सकता है। अगर आप सीधा जवाब नहीं देंगे तो आपके सहयोगी आपसे नाराज़ हो सकते हैं। आज टीवी या मोबाइल पर कोई मूवी देखने में आप इतना व्यस्त हो सकते हैं कि आप जरुरी कामों को करना भी भूल जाएंगे। आपको महसूस होगा कि आपका जीवनसाथी इससे बेहतर पहले कभी नहीं हुआ।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

09 सितम्बर:

मीन/Pisces

आपका ग़ुस्सा राई का पहाड़ बना सकता है, जो आपके परिवार को नाराज़ कर सकता है। वे लोग ख़ुशक़िस्मत हैं जो अपने ग़ुस्से पर क़ाबू रख सकते हैं। इससे पहले कि आपका ग़ुस्सा आपको ख़त्म करे, आप उसे ख़त्म कर दें। जीवन की गाड़ी को अच्छे से चलाना चाहते हैं तो आज आपको पैसे की आवाजाही पर विशेष ध्यान देना होगा। जीवनसाथी के साथ ख़रीदारी मज़ेदार रहेगी। इससे आप दोनों के बीच की समझ में भी इज़ाफ़ा होगा। आपको चिंता करने की ज़रूरत नहीं है। आज आपका दुःख बर्फ़ की तरह पिघल जाएगा। सेमिनार और गोष्ठियों में हिस्सा लेकर आज आप कई नए विचार पा सकते हैं। आज आपके पास लोगों से मिलने-जुलने का और अपने शौक़ पूरे करने का पर्याप्त खाली वक़्त है। आपको ख़ुशी से भरी शादीशुदा ज़िन्दगी की एहमियत का एहसास होगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभा

पंचांग, 09 सितम्बर 2024

पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य करान चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं : तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – पंचांग, 09 सितम्बर 2024

नोटः आज सूर्य षष्ठी व्रत है। सूर्य षष्ठी व्रत में 3 दिन के कठोर उपवास का विधान है। व्रत को करने वाले व्रति पंचमी के दिन सिर्फ एक बार नमक रहित भोजन करती हैं और षष्ठी को निर्जला अर्थात बिना जल के रहते हैं। धार्मिक मान्यता है कि सूर्य षष्ठी को अस्त होते सूर्य को विधि पूर्वक पूजा करके अर्घ्य दिया जाता है। इस व्रत को करने से संतान की प्राप्ति होती है और संतान को दीर्घायु और आरोग्य की प्राप्ति होती है। इस व्रत को करने से पूरे परिवार को धन-धान्य, सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है। इस व्रत को करने से मृत्यु के बाद परम सत्य की प्राप्ति होती है।

विक्रमी संवत्ः 2081, 

शक संवत्ः 1946, 

मासः  भाद्रपद़ 

पक्षः  शुक्ल, 

तिथिः  षष्ठी रात्रि काल 09.54 तक है, 

वारः सोमवार।

नोटः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर सोमवार को दर्पण देखकर, दही, शंख, मोती, चावल, दूध का दान देकर यात्रा करें।

नक्षत्रः  विशाखा सांय काल 06.04 तक है, योग वैधृति रात्रि काल 12.32 तक है, 

करणः कौलव, 

सूर्य राशिः सिंह, चन्द्र राशिः तुला, 

राहू कालः प्रातः 7.30 से प्रातः 9.00 बजे तक,

सूर्योदयः 06.07, सूर्यास्तः 06.29 बजे।

Police Files, Panchkula – 07 September, 2024

पर्पल फरोग पर पुलिस की रेड, हुक्का बार मामला दर्ज, मौका से 2 संचालक गिरफ्तार

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 07  सितंबर :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त हिमाद्रि कौशिक के नेतृत्व में जिला में अवैध हुक्का बार को लेकर सख्त कार्रवाई हेतु निर्देश दिए हुए है जिन निर्देशो के तहत थाना सेक्टर 05 प्रभारी रुपेश चौधरी के अगुवाई में पुलिस चौकी सेक्टर 10 इन्चार्ज पीएसआई गुरपाल सिंह नें बार में छापामारी करते हुए चल रहे अवैध हुक्का को लेकर सख्त कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज किया और मौका से अवैध हुक्का बरामद किए गए ।

पुलिस प्रवक्ता नें बताया कि पुलिस चौकी सेक्टर 10 इन्चार्ज गुरपाल सिंह को गुप्त सूचना के आधार पर पर्पल फरोग में अवैध हुक्का चल रहा है जिस बारे सूचना प्राप्त करके पुलिस चौकी इन्चार्ज में अपनी टीम सहित मौका पर जाकर रेड की गई । पुलिस की रेड के दौरान मौका पर एक व्यक्ति सुरेश पुत्र चुन्नीलाल वासी बलटाना पंजाब हुक्का परोसते हुए दिखाई दिया । जिसके पास से 2 हुक्के, 2 चिल्म, 1 पाईप बरामद की गई । इसके अलावा मौका पर दुसरा व्यक्ति मुकेश कुमार पुत्र राम खिलावन वासी बलटाना पंजाब को काबू किया । जो पर्पल फरोग में अवैध हुक्का परोस रहे थे । पीएसआई गुरपाल सिंह नें मौका पर छापामारी करते हुए हरियाणा सरकार के आदेशो की उल्लंघना करनें पर मामला दर्ज करके मौका से 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया ।