लुधियाना के पखोवाल रोड पर स्थित ओमैक्स रॉयल रेजिडेंसी में मशहूर पंजाबी गायक गुरदास मान ने अपने “इंडिया टूर” के तहत एक यादगार शाम का आयोजन किया।
इस कार्यक्रम में 2,000 से ज्यादा उत्साही लोग शामिल हुए, जो मान के शानदार प्रदर्शन का आनंद लेने के लिए एकत्र हुए थे। गुरदास मान ने अपने पुराने हिट गानों के साथ-साथ नए गाने भी गाए, जिससे यह रात सभी उम्र के संगीत प्रेमियों के लिए खास बन गई। उनकी आवाज़ और मंच पर उनका अंदाज लोगों को एक साथ लाने में सफल रहा, जिससे सबने मिलकर संगीत और संस्कृति का जश्न मनाया। ओमैक्स ग्रुप के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर जतिन गोयल ने इस सफल आयोजन पर खुशी जाहिर की।
उन्होंने कहा कि हमें गर्व है कि हमने गुरदास मान जैसे प्रतिभाशाली कलाकार की मेज़बानी की। उनका संगीत सबको जोड़ता है, जो हमारे मिशन के साथ मेल खाता है। हम ऐसे स्थान बनाना चाहते हैं जहां लोग एक-दूसरे से मिल सकें। हम अपने निवासियों और लुधियाना समुदाय के लिए ऐसे खास अनुभव देने की कोशिश करते रहेंगे। ओमैक्स रॉयल रेजिडेंसी लुधियाना में सामुदायिक जीवन का एक नया मानक स्थापित कर रहा है। यहाँ बेहतरीन सुविधाएं और ऐसे कार्यक्रम होते हैं जो एकता और सांस्कृतिक जुड़ाव को बढ़ावा देते हैं। इस आयोजन ने स्थानीय समुदाय को एक साथ लाने में अहम भूमिका निभाई है।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2024/09/1-3.jpeg12001600Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2024-09-23 12:35:342024-09-23 12:46:38लुधियाना में छाया गुरुदास मान की आवाज का जादू, पंजाबी गानों पर झूमे दर्शक
श्री श्याम परिवार ट्रस्ट ने करवाया भव्य कीर्तन, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़
डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला, 23 सितंबर:
मानव सेवा को समर्पित श्री श्याम परिवार ट्रस्ट मानवता के स्वास्थ्य के उपचार के साथ-साथ धर्म प्रचार प्रसार में भी अग्रणी रहता है, श्री श्याम परिवार ट्रस्ट पंचकूला सेक्टर 14 एस सी ओ 133 की तरफ से बाबा श्री खाटू श्याम जी का भाव संकीर्तन का आयोजन करवाया गया। इस अवसर पर समाज सेवी बाबू बृजलाल, समाजसेवी कैलाश मित्तल ने ज्योति प्रचंड कर कीर्तन का आगाज किया। भव्य कीर्तन में अंतरराष्ट्रीय प्रसिद्ध एवं लोकप्रिय गायिका सुषमा शर्मा, राष्ट्रीय कवि संगम के उत्तर प्रभारी डॉक्टर सुरेंद्र सिंगला,प्रसिद्ध गायक सौरभ अत्री, प्रदीप योगी, सविता सावी के अलावा अन्य श्याम प्रेमियों ने अपने भजनों से बाबा श्री खाटू श्याम जी के चरणो में हाजरी लगा कर, बाबा जी को रिझाने का परियास किया। ट्रस्ट के सेवादार प्रदीप गर्ग ने बताया कि उनका उद्देश्य है कि समाज में मानव के स्वास्थ्य सेवा के साथ-साथ धार्मिक जागृति का आना भी बहुत आवश्यक है इसी उद्देश्य पूर्ति हेतु श्री श्याम परिवार ट्रस्ट की तरफ से समय समय पर भजन कीर्तन संध्या का आयोजन करवाया जाता रहा है, उन्होंने बताया कि श्री श्याम परिवार ट्रस्ट में 11 रुपए की ओपीडी एवं 11 रुपए में एक दिन की दवाई मरीज को उपलब्ध करवाई जाती है , इसके अलावा यहां पर खून से संबंधित सभी जांच, एक्स-रे, दांतों से संबंधित रोगों के लिए मुंह के एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड, नवजात बच्चों की वैक्सीनेशन ,बाजार से बहुत कम दरों में किए जाते हैं ताकि कोई पैसों के अभाव में इलाके वंचित न रहे।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2024/09/IMG-20240922-WA0796.jpg9601280Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2024-09-23 12:31:302024-09-23 12:31:36श्री श्याम परिवार ट्रस्ट ने करवाया भव्य कीर्तन
एसडी कॉलेज के रीडर्सक्लब में आयोजित किया ऑथर स्पॉटलाइट सीरीज़ का दूसरा संस्करण
डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 23 सितंबर:
सेक्टर-32 स्थित गोस्वामी गणेश दत्त सनातन धर्म कॉलेज के रीडर्स क्लब ने अपने ऑथर स्पॉटलाइट सीरीज़ के दूसरे संस्करण का आयोजन किया जिसमें कथाकार सौमित्र बैनर्जी मुख्य वक्ता के रूप में शामिल हुए। इस कार्यक्रम ने छात्रों और शिक्षकों को आकर्षित किया, जिससे विचारों के आदान-प्रदान और कहानी कहने की कला की खोज के लिए एक समृद्ध मंच तैयार हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत बलप्रीत द्वारा दिए गए स्वागत भाषण से हुई जिसमें उन्होंने लेखक सौमित्र बैनर्जी का परिचय देने के साथ उनके प्रभावशाली वैश्विक अनुभव और उनकी कहानी कहने की क्षमता पर प्रकाश डाला। उद्घाटन भाषण में डीन आर्ट्स डॉ. आशुतोष शर्मा ने रीडर्स क्लब की सराहना की और सांस्कृतिक समझ तथा व्यक्तिगत विकास को आकार देने में कहानी कहने की शक्ति पर जोर दिया।
इसके बाद सौमित्र बैनर्जी ने मुख्य भाषण दिया। पेशेवर परामर्श और कॉर्पोरेट नेतृत्व में दो दशकों से अधिक के अनुभव से लाभ उठाते हुए, बैनर्जी ने अपनी अंतर्दृष्टि साझा करते हुए बतया कि “लोगों के कहानीकार” का एक व्यक्तित्व होता है , जो लोगों की कहानियों को सुनता है , समझता है और लोगों तक पहुँचाता है। उन्होंने विशेष रूप से भारत के उभरते सामाजिक-राजनीतिक और सांस्कृतिक परिदृश्य के संदर्भ में कहानियों की परिवर्तनकारी शक्ति को उजागर किया । बैनर्जी ने भारत में माइग्रेशन के महत्व पर भी प्रकाश डाला तथा देश के विभिन्न क्षेत्रों के तीन परिवारों की कहानियां सुनाईं।। उन्होंने भारत को एक साथ बांधने में माइग्रेशन की भूमिका पर जोर दिया और श्रोताओं को जाति, पंथ और धर्म के विभाजन से ऊपर उठने के लिए प्रोत्साहित किया।
“लिमिनल टाइड्स” नामक किताब पर आधारित गतिविधि में, बैनर्जी ने छात्रों से कई प्रश्न पूछे, और सबसे व्यावहारिक प्रतिक्रियाओं के लिए सात पुरस्कार प्रदान किए। उन्होंने भारत के विभाजन के बारे में अपनी पुस्तक के कथानक को भी विस्तार से बताया और कोलोनियल पीरियड में गहरी अंतर्दृष्टि प्राप्त करने के लिए प्रमुख कार्यों की सलाह दी। प्रश्नोत्तर सत्र के दौरान, उपस्थित छात्रों व अध्यापकों ने ज्ञानवर्धक ने प्रश्न पूछे, जिससे बैनर्जी जी को अपने कहानी कहने के अनुभवों का विस्तार करने का मौका मिला। भारत के विभिन्न हिस्सों के लोगों के साथ बातचीत के उनके किस्सों ने दर्शकों को भारतीय समाज के बारे में गहरी जानकारी दी। कार्यक्रम का समापन संयोजक डॉ. गुरप्रीत सिंह के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ, जिन्होंने सौमित्र बैनर्जी को उनके समृद्ध योगदान के लिए और इस आयोजन को सफल बनाने वाले सभी लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2024/09/655-scaled.jpg19202560Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2024-09-23 12:28:292024-09-23 12:28:32कथाकार सौमित्र बैनर्जी ने छात्रों को बताई कहानी कहने की कला
बरवाला से भाजपा प्रत्याशी रणबीर गंगवा ने कहा कि हल्के में जनसंपर्क अभियान के दौरान आ रहा जनसैलाब भाजपा में लोगो के विश्वास और आकांक्षाओं का प्रतीक है। इसे देखते हुए यह तय है कि बरवाला के हर बूथ पर कमल खिलेगा। रविवार देर रात्रि और सोमवार को दिनभर बरवाला शहर, माईयड, सातरोड़, भगाना और अन्य ग्रामीण इलाकों में जनसंपर्क अभियान के दौरान लोगों के जबरदस्त जोश और उत्साह को देखकर उन्होंने सभी लोगों का आभार जताया और कहा कि आप लोगों से मिले प्यार और आत्मियता से मैं अभिभूत हूं।
बरवाला की भूमि को प्रणाम करते हुए उन्होंने कहा कि जो प्यार और आशीर्वाद जनता ने दिया है, मैं उस पर पूरी तरह से खरा उतरूंगा। जनसंपर्क अभियान के दौरान सैनी समाज, ओड समाज, राजपूत तथा धानक समाज बरवाला ने भाजपा प्रत्याशी रणबीर गंगवा को पूर्ण रूप से अपना समर्थन देने की घोषणा की।
अपने संबोधन में भाजपा प्रत्याशी रणबीर गंगवा ने कहा कि कांग्रेस के लोग 10 साल पहले के समय के दौरान की गई जुल्म ज्यादतियों को दोहराने की मंशा के साथ आप लोगों के बीच में आ रहे हैं। आप लोग पूरी तरह से सावधानी बरते और सोच समझकर व अपने विवेक से निर्णय करें। कांग्रेस के नेता प्रदेश में नारकीय माहौल बना देंगे, जैसा उन्होंने 10 साल पहले के अपने कार्यकाल के दौरान किया था।
सामाजिक समरसता और सद्भावना का जो माहौल भाजपा ने प्रदेश में बनाया है उसे यह लोग फिर से बर्बाद करने की मंशा के साथ आपको भ्रम में डालने आएंगे। इसलिए सबका साथ सबका विकास और हरियाणा एक हरियाणवी एक की सोच के साथ चलने वाली भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में बढ़-चढ़कर मतदान करें। इस अवसर पर बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि एवं गांव के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2024/09/IMG-20240923-WA0020.jpg5911280Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2024-09-23 12:20:352024-09-23 12:22:02 बरवाला की जनता की सरकार में होगी सीधी भागीदारी: रणबीर गंगवा
उत्तर रेलवे के फिरोजपुर रेल मंडल के एक अधिकारी ने सोमवार को कहा कि मंडल रेल प्रबंधक श्री संजय साहू के निर्देशानुसार वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री परमदीप सिंह सैनी ने 22 सितम्बर को वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री परमदीप सिंह सैनी द्वारा ट्रेन संख्या 19223/19224 (गांधीनगर कैपिटल-जम्मू तवी एक्सप्रेस) में औचक निरीक्षण किया। जाँच के दौरान उनके साथ वाणिज्य निरीक्षक श्री हरकेश मीणा एवं श्री श्याम गोयल के साथ-साथ टिकट चेकिंग स्टाफ भी मौजूद थे। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक ने पूरी ट्रेन के वातानुकुलित एवं स्लीपर कोचों की गहन टिकट जाँच की। इसके अलावा उन्होंने स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत ट्रेन संख्या 19223/19224 के साइड पैंट्री कार का विस्तृत निरिक्षण किया। निरीक्षण के दौरान 36 पानी की बोतलें ऐसी पाई जो आईआरसीटीसी द्वारा निषिद्ध (अनएप्रूव्ड ब्रांड) है, इन पानी की सभी बोतलों को आवश्यक कार्यवाही हेतु जब्त कर लिया गया।
आईआरसीटीसी के नियमों के तहत पैंट्रीकार लाइसेंसी के विरुद्ध आईआरसीटीसी द्वारा विभागीय कार्यवाही हेतु आईआरसीटीसी के अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है। एक अनाधिकृत विक्रेता भी पकड़ा गया जिसके विरुद्ध आगामी दंडात्मक कार्रवाई करने हेतु रेलवे अधिनियम की धारा 144 के तहत आरपीएफ को सुपुर्द कर दिया गया। उन्होंने रेलयात्रियों से अपील किया कि वे रेलयात्रा के दौरान अनाधिकृत वेंडरों से कुछ भी नहीं खरीदें।
मुख्यालय विशेष टिकट चेकिंग अभियान के अंतर्गत उन्होंने टिकट चेकिंग स्टाफ के साथ ट्रेन संख्या 19223/19224 में गहन टिकट जाँच की। बिना टिकट और अनियमित यात्रा करते हुए 11 रेलयात्रियों से लगभग 14 हजार रूपए जुर्माना वसूला गया।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2024/09/IMG-20240923-WA0117.jpg7161600Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2024-09-23 12:16:352024-09-23 12:16:40ट्रेन में 36 पेयजल निषिद्ध ब्रांड की बोतलें बरामद
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।
गर्भवती महिलाओं को चलते-फिरते समय ख़ास ख़याल रखने की ज़रूरत है। अगर संभव हो तो ऐसे लोगों से दूर रहें जो धूम्रपान करते हैं, क्योंकि इससे पैदा होने वाले शिशु को नुक़सान हो सकता है। आपकी मनोकामनाएं दुआओं के ज़रिए पूरी होंगी और सौभाग्य आपकी तरफ़ आएगा- और साथ ही पिछले दिन की मेहनत भी रंग लाएगी। ग़ैर-ज़रूरी चीज़ों पर रुपये ख़र्च कर आप अपने जीवन-साथी को नाराज़ कर सकते हैं। आपकी आँखें इतनी चमकीली हैं कि वे आपके प्रिय की अंधेरी रात को भी रोशन कर सकती हैं। आज कार्यालय में आपको कुछ अच्छा समाचार सुनने को मिल सकता है। बातों को सही तरीके से समझने का आज आपको प्रयास करना चाहिए नहीं तो इसकी वजह से आप खाली समय में इन्हीं बातों के बारे में सोचते रहेंगे और अपना समय बर्बाद करेंगे। आपका जीवनसाथी आपको ख़ुश करने के लिए आज काफ़ी कोशिशें करता नज़र आएगा।
अपनीव्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
23 सितम्बर:
जीवन-साथी ख़ुशी की वजह साबित होगा। आर्थिक तौर पर सुधार तय है। घर पर आपके बच्चे आपके सामने किसी समस्या को तिल का ताड़ बनाकर पेश करेंगे- कोई भी क़दम उठाने से पहले तथ्यों की भली-भांति पड़ताल कर लें। आपके ईमानदार और ज़िंदादिल प्यार में जादू करने की ताक़त है। प्रतिस्पर्धा के चलते काम-काज की अधिकता थकावट भरी हो सकती है। आज आपको अपने कामों को समय पर निपटाने की कोशिश करनी चाहिए। ख्याल रखें कि घर पर आपका कोई इंतजार कर रहा है जिसको आपकी जरुरत है। आपका जीवनसाथी आज आपके लिए कुछ बहुत ख़ास करने वाला है।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
23 सितम्बर:
इससे पहले कि नकारात्मक विचार मानसिक बीमारी का रूप ले लें, आप उन्हें ख़त्म कर दें। ऐसा आप किसी दान-पुण्य के काम में सहभागिता के ज़रिए कर सकते हैं, जिससे आपको मानसिक संतोष मिलेगा। करीबी रिश्तेदारों के घर जाना आज आपकी आर्थिक स्थिति को बिगाड़ सकता है। अनचाहे मेहमानों से शाम को आपका घर भरा रह सकता है। शाम के लिए कोई ख़ास योजना बनाएँ और कोशिश करें कि यह ज़्यादा-से-ज़्यादा रुमानी हो। अगर आज आपका रुख़ विनम्र और सहयोगी है, तो आपको अपने साझीदारों से बहुत सकारात्मक प्रतिक्रिया मिलेगी। बेवजह की उलझनों से दूर होकर आज आप किसी मंदिर, गुरुद्वारे या किसी भी धार्मिक स्थल पर अपना खाली समय बिता सकते हैं। थोड़ी-सी कोशिश करें तो यह दिन आपके वैवाहिक जीवन के सबसे विशेष दिनों में से एक हो सकता है।
अपनीव्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
23 सितम्बर:
आज के मनोरंजन में बाहर की गतिविधियों और खेल-कूद को शामिल किया जाना चाहिए। अपने धन का संचय कैसे करना है यह हुनर आज आप सीख सकते हैं और इस हुनर को सीख कर आप अपना धन बचा सकते हैं। आपकी सहानुभूति और समझ को पुरस्कार मिलेगा। लेकिन सावधान रहें, क्योंकि जल्दबाज़ी में लिया कोई भी फ़ैसला दबाव बना सकता है। अनपेक्षित रोमांटिक आकर्षण की संभावना है। यह दूसरे देशों में व्यावसायिक सम्पर्क बनाने का बेहतरीन समय है। किसी नये काम के आगाज के लिए आपको पहले उसके बारे में अनुभवी लोगों से बात करनी चाहिए। अगर आज आपके पास समय है तो उस क्षेत्र के अनुभवी लोगों से मिल लें जो काम आप शुरु करने वाले हैं। यह दिन आपके जीवनसाथी के रूमानी पहलू को भरपूर तरीक़े से दिखाएगा।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
23 सितम्बर:
कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है। हिम्मत न हारें और इच्छित फल पाने के लिए कड़ी मेहनत करें। इन नाकामियों को तरक़्क़ी का आधार बनाएँ। मुश्किल घड़ी में रिश्तेदार भी काम आएंगे। इस राशि के जो लोग विदेशों से व्यापार करते हैं उन्हें आज अच्छा खासा धन लाभ हो सकता है। आपकी उपलब्धी परिवार के सदस्यों को उत्साह से भर देगी और आप अपनी क़ामयाबी की फ़ेहरिस्त में एक नया मोती जड़ेंगे। दूसरों के सामने आदर्श स्थापित करने के लिए ख़ुद को बेहतर बनाने की कोशिश जारी रखें। शाम को प्रिय के साथ रोमांटिक मुलाक़ात और साथ में कहीं लज़ीज़ खाना खाने के लिहाज़ से बढ़िया दिन है। आज आपकी कलात्मक और रचनात्मक क्षमता को काफ़ी सराहना मिलेगी और इसके चलते अचानक लाभ मिलने की संभावना भी है। अगर आप अपनी चीज़ों का ध्यान नहीं रखेंगे, तो उनके खोने या चोरी होने की संभावना है। आपका जीवनसाथी बिना जाने कुछ ऐसा ख़ास काम कर सकता है, जिसे आप कभी भुला नहीं पाएंगे।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
23 सितम्बर:
कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है। हिम्मत न हारें और इच्छित फल पाने के लिए कड़ी मेहनत करें। इन नाकामियों को तरक़्क़ी का आधार बनाएँ। मुश्किल घड़ी में रिश्तेदार भी काम आएंगे। इस राशि के जो लोग विदेशों से व्यापार करते हैं उन्हें आज अच्छा खासा धन लाभ हो सकता है। आपकी उपलब्धी परिवार के सदस्यों को उत्साह से भर देगी और आप अपनी क़ामयाबी की फ़ेहरिस्त में एक नया मोती जड़ेंगे। दूसरों के सामने आदर्श स्थापित करने के लिए ख़ुद को बेहतर बनाने की कोशिश जारी रखें। शाम को प्रिय के साथ रोमांटिक मुलाक़ात और साथ में कहीं लज़ीज़ खाना खाने के लिहाज़ से बढ़िया दिन है। आज आपकी कलात्मक और रचनात्मक क्षमता को काफ़ी सराहना मिलेगी और इसके चलते अचानक लाभ मिलने की संभावना भी है। अगर आप अपनी चीज़ों का ध्यान नहीं रखेंगे, तो उनके खोने या चोरी होने की संभावना है। आपका जीवनसाथी बिना जाने कुछ ऐसा ख़ास काम कर सकता है, जिसे आप कभी भुला नहीं पाएंगे।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327