कालावाली। कालांवाली के विधायक शीशपाल केहरवाला ने सोमवार को हरियाणा विधानसभा में तीसरे दिन विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर अपनी आवाज बुलंद की। कांग्रेस विधायक शीशपाल केहरवाला ने विधानसभा में सबसे पहले सिरसा जिला सहित पूरे हरियाणा में डीएपी की बनी हुई किल्लत का मुद्दा उठाते हुए कहा कि आज उनके विधानसभा कालांवाली सहित पूरे हरियाणा में किसानों को डीएपी की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है मगर प्रदेश सरकार पर्याप्त डीएपी होने का झूठा दावा कर किसानों को भ्रमित करने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि किसानों को पैक्स पर मिलने वाली डीएपी के लिए दर दर भटकने पर मजबूर होना पड़ रहा है और मजबूरी में ढीएपी की कालाबाजारी करने वाले लोगों के चंगुल मे आकर महंगे दामों पर डीएपी खरीदनी पड़ रही है। उन्होंने कहा कि डीएपी की पर्याप्त उपलब्धतता न होने के कारण गेहूं की बिजाई बुरी तरह से प्रभावित हो रही है और इसी का नतीजा होगा कि उत्पादन भी बुरी तरह से प्रभावित होने की आशंका पैदा हो गई है। दूसरे महत्वपूर्ण मुद्दे पर उन्होंने कहा कि प्रदेश के किसी भी सैनिक के शहीद होने पर सरकार की ओर से महज शोक प्रस्ताव पढक़र इतिश्री कर ली जाती है जिससे शहीद परिवार की आजीविका का कोई स्थाई सहारा नहीं होता। ऐसे में यह जरूरी है कि राज्य सरकार शहीद परिवार में से किसी एक सदस्य को सरकारी नौकरी दे ताकि परिवार की आजीविका का स्थाई प्रबंध हो सके। कांग्रेस विधायक केहरवाला ने कहा कि राज्य सरकार के हुडा विभाग की ओर से पूरे प्रदेशभर में खाली प्लॉटों की बोली लगाई जाती है जिससे आर्थिक तौर पर संपन्न व्यक्ति अवसर का लाभ ले लेता है मगर मध्यम व गरीब व्यक्ति हुडा के प्लॉटों की बोली लगाने में सक्षम नहीं होता। ऐसे में यह जरूरी है कि गरीब व्यक्तियों को भी इन प्लॉटों का मालिकाना हक दिलाने के लिए इन प्लॉटों की लॉटरी के आधार पर बिकवाली करे तो गरीब व मध्यम परिवार भी इसका लाभ ले सकें।sa
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2024/11/IMG-20241118-WA0026.jpg11051600Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2024-11-18 12:59:462024-11-18 12:59:48विधायक शीशपाल केहरवाला ने विधानसभा में उठाए महत्वपूर्ण मुद्दे
पंचगव्य के सेवन से सभी अज्ञात रोग, पाप, और दरिद्रता से होने वाले कष्ट कम होते हैं : आचार्य कुलदीप पाण्डेय
डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 18 नवंबर :प
रम पूज्य श्री सुधांशुजी महाराज जी के प्रिय शिष्य आचार्य कुलदीप पाण्डेय जी के मुखारविंद से शिव महापुराण कथा मोरनी रोड पर स्थित शिव धाम हो रही है। आज की कथा में कथा व्यास आचार्य ने बताया कि शिव पुराण के मुताबिक पंचगव्य से ही भगवान शिव का अभिषेक करना चाहिए। पंचगव्य में शामिल पदार्थों का उल्लेख शैव और वैष्णव दोनों धर्मों में मिलता है। पंचगव्य में गाय का गोबर, गाय का मूत्र, दूध, दही, गुड़, घी, केला, नारियल, और पानी शामिल होता है। पंचगव्य को अमृत के बराबर माना जाता है। पंचगव्य के सेवन से सभी अज्ञात रोग, पाप, और दरिद्रता से होने वाले कष्ट कम होते हैं। पंचगव्य का औषधियां बनाने एवं जैविक खेती में भी इस्तेमाल किया जाता है।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2024/11/18-4-19.jpeg8641152Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2024-11-18 12:57:562024-11-18 12:57:59पंचगव्य सेवन से सभी अज्ञात रोग और कष्ट कम होते हैं
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमिश्नर राकेश कमार आर्य के मार्गदर्शन में पुलिस उपायुक्त हिमाद्रि कौशिक व पुलिस उपायुक्त अपराध एंव यातायात विरेन्द्र सांगवान के नेतृत्व में साइबर क्राइम पुलिस पंचकूला द्वारा साइबर अपराधो पर अकुंश लगानें के लिए निंरतर जागरुकता अभियान चलाने के साथ साथ साइबर अपराधियो पर नकेल भी कसी जा रही है।
पुलिस कमिश्नर राकेश कुमार आर्य ने इस बारे जानकारी सांझा करते हुए बताया कि आज के डिजिटल युग में साइबर अपराध लगातार तेजी से बढ़ रहे हैं। हमारी जागरूकता, साइबर जालसाजों का साहस के साथ सामना और पुलिस की त्वरित कार्रवाई से इन अपराधों से बचा जा सकता है। फिशिंग, हैकिंग, डिजिटल अरेस्ट जैसी धोखाधड़ी से बचने के लिए जागरूक रहना जरूरी है। इसे लेकर पंचकूला पुलिस द्वारा भी कई कदम उठाए जा रहे हैं।
ऐसे दिया जाता है डिजिटल गिरफ्तारी की घटना को अंजाम
डिजिटल अरेस्ट एक तरह का साइबर अपराध है इसमें साइबर अपराधी खुद को पुलिस व कानून एजेंसी के अधिकारी होने का दावा करके लोगो को एसएमएस, वॉयस व वीडियो काल करके उसके करीबी व रिश्तेदारो को किसी अपराधिक घटना जैसे मादक पदार्थों की तस्करी, मनी लॉन्ड्रिंग या किसी अन्य अपराधिक घटना में गिरफ्तारी का भय दिखाकर पीडितो को घर या परिसर पाबंद करके आनलाईन के माध्यम से साइबर ठगी को अन्जाम देते हुए है ।
पुलिस कमिश्नर ने की आमजन से अपील
पुलिस कमिश्नर नें आमजन को सदेंश देते कहा कि डिजिटल अरेस्ट मतलब की आपको भय दिखाकर घर पाबंद कर देते है ऐसे में पुलिस, सीबीआई, ईडी, जज या अन्य जांच अधिकारी किसी भी परिस्थिति में किसी को वीडियों या वॉयस कॉल के माध्यम से गिरफ्तार नहीं करते है इस प्रकार से फोन प्राप्त मैसेज, वायल काल इत्यादि को इग्नोर करें और किसी अन्जान व्यक्ति के काल को तुरन्त डिसकनेक्ट कर दें । किसी भी व्यक्ति से डरनें की जरुरत नही है इस प्रकार की घटना बारे तुरन्त साइबर पुलिस हेल्पलाईन नंबर 1930 और ऑनलाइन साइबर क्राइम कंप्लेंट पोर्टल www.cybercrime.gov.in पर अपनी शिकायत दर्ज करवाएं ।
ड्रग तस्कर काबू, 52.82 ग्राम हेरोइन बरामद, 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमिश्नर राकेश कुमार आर्य के मार्गदर्शन में जिला में नशा पर पुर्ण रूप से लगाम लगाने हेतु कड़े निर्देश दिए गए है। जिसमें पुलिस उपायुक्त हिमाद्रि कौशिक के नेतृत्व में थाना प्रभारी रायपुर रानी सुखबीर सिंह की टीम ने ड्रग तस्करी के मामलें में आरोपी को 52.82 हेरोइन के साथ काबू किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान मयंक सिंह उर्फ मान सिंह पुत्र देवेन्द्र सिंह वासी गाँव हगौला थाना रायपुररानी जिला पचंकुला उम्र 23 वर्ष के रुप में हुई है।
दिनांक 17.11.2024 को पुलिस को गुप्त सुत्र से सूचना मिली कि उपरोक्त व्यक्ति हेरोइन बेचने का काम करता है और आज अपने गांव हंगोला से किसी ग्राहक को हेरोइन बेचने जाएगा। सूचना के आधार पर पुलिस ने नाकाबंदी करते हुए फिरोजपुर-हंगौला रोड पर हगौला गांव के नजदीक घेरा ड़ालते हुए आरोपी को गाड़ी के साथ काबू किया। पूछताछ करने पर आरोपी की पहचान मयंक सिंह उर्फ मान सिंह पुत्र देवेन्द्र सिंह वासी गाँव हगौला थाना रायपुररानी जिला पचंकुला उम्र 23 वर्ष के रुप में हुई। तलाशी लेनें पर आरोपी के पास से अवैध नशीला पदार्थ 52.82 ग्राम हेरोइन बरामद की गई। जिस बारे पूछताछ करने पर आरोपी कोई लाइसेंस आदि पेश नहीं कर सका । जिसके बाद आरोपी के खिलाफ थाना रायपुर रानी में एनडीपीएस की धारा 21 के तहत मामला दर्ज किया गया । आरोपी को माननीय अदालत में पेश कर 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
फर्जी ग्राहक बनकर पुलिस ने जुआ खिलाने वाले व्यक्ति को किया काबू, 7050 रुपए बरामद
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमिश्नर राकेश कुमार आर्य के मार्गदर्शन में पुलिस उपायुक्त हिमाद्रि कौशिक व पुलिस उपायुक्त अपराध एवं यातायात विरेन्द्र सांगवान के नेतृत्व में जिला में जुआ खेलने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध के दिशा निर्देश जारी किए गए है। जिस मामले में थाना प्रभारी पिंजौर सोमबीर सिंह के नेतृत्व मे उप निरीक्षक विनोद की अगुवाई में लोगों को अंको के खेल में फंसाकर जुआ खेलने के लिए उकसा रहे एक युवक को काबू किया है। आरोपी की पहचान आनंद लाल पुत्र कुलवन्त राज वासी बिटना कॉलोनी पिंजौर के रुप में हुई है।
पुलिस को दिनांक 17.11.2024 गुप्त सूचना मिली कि एक व्यक्ति बिटना कॉलोनी नालागढ रोड पिंजौर के बाहर सड़क के किनांरे आने जाने वाले लोगो को आवाज लगाकर जुआ में किश्मत आजमाने के लिए उकसा रहा है। सूचना मिलने पर थाना प्रभारी पिंजौर सोमबीर सिंह के नेतृत्व में उप निरीक्षक विनोद की अगुवाई में उनकी टीम ने एक पुलिस कर्मचारी को फर्जी ग्राहक बनाकर आरोपी के पास फर्जी ग्राहक बनाकर भेजा जहां मौका पर आरोपी को गिरफ्तार किया। तलाशी लेने पर आरोपी से 6500 रुपए की नगदी प्राप्त हुई। जिसेक बाद आरोपी के खिलाफ थाना पिंजौर में जुआ अधिनियम की धारा 13A के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की गई है।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2024/11/PP.png284512Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2024-11-18 12:49:232024-11-18 13:17:45Police Files, Panchkula – 18 November, 2024
अकाल तख़्त का किसी भी सिख गुरु से दूर-दूर तक भी कोई संबंध नहीं है : डॉ. हरजिंदर सिंह दिलगीर
सिख इतिहासकार डॉ. दिलगीर ने किसी सिख गुरु द्वारा अकाल तख़्त बनाया जाना साबित करने वाले को 10 लाख रुपए इनाम देने की घोषणा की
अकाल तख़्त शब्द 1840 से पहले अस्तित्व में नहीं था और 1920 से पहले प्रकाशित किसी भी पुस्तक में यह शब्द नहीं मिलता
1920 से 1979 तक अकाल तख़्त के नाम पर कोई गतिविधि भी दर्ज नहीं है
डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 18 नवंबर:
सिख इतिहासकार डॉ. हरजिंदर सिंह दिलगीर, जो शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) के सिख हिस्ट्री रिसर्च बोर्ड के डायरेक्टर रह चुके हैं, ने दावा किया है कि अकाल तख़्त को किसी सिख गुरु ने नहीं बनाया था। उन्होंने कहा कि अकाल तख़्त शब्द 1840 से पहले अस्तित्व में नहीं था और 1920 से पहले प्रकाशित किसी भी पुस्तक में यह शब्द नहीं मिलता। वे आज यहाँ चण्डीगढ़ प्रेस क्लब में एक प्रेस वार्ता को सम्बोधित कर रहे थे। इस दौरान डॉ. दिलगीर ने घोषणा की कि यदि कोई यह साबित कर दे कि अकाल तख़्त किसी गुरु ने बनाया था तो वे उसे 10 लाख रुपए का इनाम देंगे।
उनके मुताबिक उन्होंने इस विषय पर गहन अध्ययन करने बाद अनेक तथ्य जुटाए व तब जाकर वे इस निष्कर्ष पर पहुंचे हैं कि अकाल तख़्त तो क्या इस शब्द का भी अस्तित्व भी गुरुओं के समय में कहीं नहीं था। उन्होंने कहा कि अकाल तख़्त शब्द 1840 में लिखी गई गुरबिलास पातशाही छठी और 1843 में लिखी गई गुर प्रताप सूरज में निरमले पुजारियों द्वारा गढ़ा गया था। उन्होंने यह भी कहा कि इन पुस्तकों में यह लिखा गया है कि यह विष्णु (भगवान) का तख़्त है।
डॉ. दिलगीर ने बताया कि अकाल तख़्त की इमारत वास्तव में अकालियों का बुंगा (रिहायशी स्थान) थी। 1840 में पुजारियों ने इस पर कब्जा करके इसे अकाली तख़्त बनाने की साजिश रची। इसके बावजूद 1920 तक अकाल तख़्त शब्द का उल्लेख कहीं नहीं मिलता। 1920 से 1979 तक भी अकाल तख़्त के नाम पर कोई गतिविधि दर्ज नहीं है।
डॉ. दिलगीर ने यह भी कहा कि इसे तख़्त बनाकर खालिस्तानी आंदोलन के दौरान अकालियों और सरकारों को डराने के लिए इस्तेमाल किया गया। खालिस्तानी आंदोलन के पतन के बाद 1993 में इसे शिरोमणि अकाली दल (बादल) ने अपने नियंत्रण में ले लिया और अपने विरोधियों को डराने के लिए इसका इस्तेमाल किया। आज यह डराने का हथियार अब शिरोमणि अकाली दल (बादल) के लिए ही मुसीबत बनता जा रहा है।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2024/11/18-3-29.jpeg10001500Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2024-11-18 12:12:192024-11-18 12:12:21अकाल तख़्त का किसी भी सिख गुरु से दूर-दूर तक भी कोई संबंध नहीं है : डॉ. दिलगीर
भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश सपरा ने जानकारी देते हुए बताया कि आज भारतीय जनता पार्टी जिला यमुनानगर संगठन की ऑनलाइन वर्चुअल बैठक का आयोजन किया गया जिसमें उन्होंने सदस्यता अभियान के बारे में भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से विस्तृत जानकारी ली ,भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश सपरा ने बताया कि 21 नवंबर को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडोली जिला यमुनानगर में पहुंच रहे हैं और उनके सम्मान में जगाधरी के महाराजा अग्रसेन कालेज में शाम 4 बजे भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा जिसमें जिला यमुनानगर के समस्त भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल होंगे,भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बडोली के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश सपरा ने भाजपा कार्यकर्ताओं की ड्यूटी लगाई ,भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश सपरा ने अपने मार्गदर्शन सम्बोधन में कहा कि भारतीय जनता पार्टी दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी है, भाजपा कार्यकर्ताओं को सदस्य अभियान को सफल बनाकर इसे और अधिक बड़ी पार्टी बनाना है ,भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश सपरा ने कहा कि इस समय हरियाणा सहित पूरे भारत वर्ष में भाजपा के मुकाबले कोई भी राजनीतिक पार्टी मुकाबले में नहीं है, भाजपा स्वयं से प्रतिस्पर्धा करके अपना विस्तार कर रही है सदस्यता अभियान में हर बार नए-नए रिकॉर्ड बना रहे हैं भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश सपरा ने कहा कि भाजपा प्रजातांत्रिक पार्टी है इसमें जहां पर सदस्यता अभियान चलाया जाता है फिर बूथ अध्यक्ष से लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष तक का चुनाव प्रजातांत्रिक लोकतांत्रिक तरीके से होता है,भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश सपरा ने कहा कि मजबूत भाजपा मजबूत भारत का मंत्र तभी सार्थक होगा जब हम सभी भाजपा कार्यकर्ता मिलकर भाजपा के अधिक से अधिक प्राथमिक सदस्य बनाएंगे , भारत देश तथा हरियाणा प्रदेश के विकास के लिए भाजपा का बार-बार सत्ता में आना जरूरी है और उसकी नींव यह सदस्यता अभियान है,भाजपा सदस्यता अभियान के जिला संयोजक पूर्व मेयर मदन चौहान ने अपील की कि हरियाणा स्टेट में जिला यमुनानगर से सबसे ज़्यादा प्राथमिक सदस्य बनाएं जाएं इसके लिए भाजपा पदाधिकारी स्कूल कॉलेज व धार्मिक संस्थाओं के बाहर व मार्केट में व्यस्त जगहों पर कैंप लगाए व युवाओं को व ज्यादा से ज्यादा आम जनों को भारतीय जनता पार्टी में नमो ऐप व मिस कॉल के माध्यम से जोड़े, आईटी विभाग के प्रदेश संयोजक आदित्य चावला व जिला महामंत्री कृष्ण सिंगला ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला यमुनानगर में इस समय लगभग 45000 से ज्यादा मेंबर बन चुके हैं और जिला यमुनानगर की चारों विधानसभा में सदस्यता अभियान जोरों पर चल रहा है व इस अभियान को जिला स्तर ,मंडल स्तर ,शक्ति केंद्र प्रमुख स्तर से लेकर बूथ स्तर तक बड़े जोर शोर से भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा चलाया जा रहा है, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी कपिल मनीष गर्ग ने बताया कि आज की ऑनलाइन वर्चुअल बैठक में भाजपा के बहुत से पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने भी अपने-अपने विचार रखें व सदस्यता अभियान को लेकर अपनी-अपनी जिज्ञासाएं समक्ष रखी जिसका भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश सपरा ने उनका उचित मार्गदर्शन किया व सभी से अपील की 21 नवंबर को शाम 4:00 बजे जगाधरी के महाराजा अग्रसेन कॉलेज में पहुंचकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडोली के विचारों को सुने व उनका जोरदार स्वागत करें।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2024/11/IMG-20241118-WA0010.jpg10801440Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2024-11-18 12:05:532024-11-18 12:05:56भाजपा को और बड़ी पार्टी बनाएं : राजेश सपरा
इतिहासक स्थान श्री चरनछोह गंगा खुरालगढ़ साहिब जहां एक परिवार का कब्ज़ा होने पर नराज़ प्रबन्धक कमेटी के मैंबरों, सेवादारों तथा श्रद्धालुओं का एक विशेष भारी इक्ट्ठ आदि धर्म गुरू संत सरवण दास जी के आर्शीवाद में डेरा संत टहल दास सलेमटावरी लुधियान में हुआ। इस अवसर पर संत सतविंदर हीरा राष्ट्रीय प्रधान आल इंडिया आदि धर्म मिशन, अजीत राम खेतान चेयरमैन गुरूघर, बलवीर धांदरा जनरल सचिव, प्रीतम दास मल्ल प्रधान संवा दल, निरपिंदर उप-प्रधान पंजाब, सुखवीर दुग्गल मैनेजर गुरूघर, गुरजीत लैहरा प्रचारक गुरूघर, संत धर्मा सिंह चीमा साहिब, एडवोकेट आर.अल. सुमन, धर्मपाल साहनेवाल राष्ट्रीय प्रधान बेगमपुरा टाईगर फोर्स, बलवीर महे, संत सोहल लाल, सर्बजीत कडियाणा, अमन बंगड़, ओम प्रकाश सरोआ, जगदीश राये, राकेश कुमार, रामजी दास, नरिन्द्र पाल सिंह खेतान, विक्रम सिंह भवानीगढ़, गुरतेज सिंह सुनाम, जगदीश सिंह बुढेवाल, अमरजीत सिंह बोकड़ां, दीवान सिंह सलेमपुर, रजिन्दर सिंह बुलारा, बीरबल घेड़ा, बाबर सिंह मानसा, जुझार सिंह, लाली हवास तथा भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।
इस अवसर पर नेताओं ने श्री चरणछोह गंगा खुरालगढ़ पर एक परिवार की ओर से कब्ज़ा करके मनमजिऱ्यां करने, धक्केशाही करने, अत्याचार करने तथा करीब पिछले एक साल से कोई हिसाब-किताब न बताने की कड़े शब्दों में आलोचना करते हुये पंजाब सरकार तथा डिप्टी कमिशनर को अपील की कि इस मामले में हस्तक्षेप करके गुरूघर को सही ढंग से चलाने के लिये आदि धर्म गुरू संत सरवण दास जी की अध्यक्षता में बनी 151 मैंबरी कमेटी के हवाले किया जाये।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2024/11/WhatsApp-Image-2024-11-18-at-4.27.00-PM.jpeg4231280Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2024-11-18 12:03:002024-11-18 12:03:02संत सरवण दास के आर्शीवाद में 151 मैंबरी कमेटी का गठन
संत हरि पब्लिक स्कूल, मनीमाजरा द्वारा कला ग्राम में अपने 25 वर्ष पूरे करने के अवसर पर रजत जयंती समारोह का आयोजन वार्षिकोत्सव के रूप में किया गया।कार्यक्रम में बच्चों की प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया। स्कूल के इस रजत समारोह में संत हरि पब्लिक स्कूल से ही पढ़कर उच्च श्रेणी पर पहुंचे बच्चों को मुख्यातिथि और विशिष्ठ अतिथि के तौर पर सम्मानित किया गया। मुख्यातिथि के रूप में भगत पूरन सिंह स्पेशल स्कूल की प्रिंसिपल प्रिया और विशिष्ठ अतिथि के तौर पर वरिंदर सिंह( हेड कांस्टेबल पंजाब पुलिस),जगतार सिंह चढ़ान,वार्ड न 4 की पार्षद सुमन शर्मा उपस्थित हुए। नन्हे मुन्ने बच्चों ने अपनी प्रस्तुति से सब का मन मोह लिया। वही जूनियर और सीनियर कक्षा के बच्चों ने नाटक और संगीत के माध्यम से आज के समाज में फैल रही मोबाइल और साइबर क्राइम के हानिकारक प्रभाव को प्रस्तुत किया।बच्चों ने जल बचाओ और पर्यावरण की रक्षा के लिए भी संकल्प लिया। स्कूल के प्रिंसिपल अंतरजोत सिंह ने बताया कि 25 वर्षों में स्कूल ने बहुत उतार चढ़ाव देखे लेकिन बच्चों को शिक्षा में देने में कोई ढिलाई नहीं हुई।संत हरि पब्लिक स्कूल में बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ कलात्मक विकास की ओर भी जोर दिया जाता है ताकि बच्चा मानसिक तथा शारीरिक रूप से अपने आप को सुदृढ़ कर सके। इस मौके पर रेजिडेंट वेलफेयर सोसाइटी के प्रधान अरविंद दुबे, सुखजीत, हर्ष शर्मा, बहादुर सिंह,सीनियर एडवोकेट अजय शर्मा,राजीव,समस्या समाधान टीम से मनोज शुक्ला सहित स्कूल प्रबंधक कमेटी उपस्थित रही।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2024/11/18-1-2-rotated.jpg7201280Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2024-11-18 12:00:022024-11-18 12:00:42संत हरि पब्लिक स्कूल का रजत जयंती समारोह आयोजित
देश व प्रदेश में अग्रोहा धाम की ईकाईयों का विस्तार किया जा रहा है- बजरंग गर्ग
पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार, 18 नवंबर :
वैश्य समाज के प्रतिनिधियों का सम्मेलन अग्रोहा धाम वैश्य समाज के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बजरंग गर्ग की अध्यक्षता में हुआ। जिसमें भारी संख्या में समाज के प्रतिनिधियों ने भाग लिया और मंदिर के दर्शन किए। इस अवसर पर अग्रोहा धाम में समाज के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने उपस्थित प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि देश व प्रदेश में अग्रोहा धाम की ईकाईयों का विस्तार किया जा रहा है। देश के हर व्यक्ति को अग्रोहा धाम के साथ जोड़ने का हमारा संकल्प है। देश व प्रदेश में वैश्य समाज के सरकारी अधिकारियों की भी ईकाई बनाई जाएगी और अग्रोहा धाम में ज्यादा से ज्यादा युवा व महिलाओं को आगे लाया जाएगा। श्री गर्ग ने कहा कि युवा देश का भविष्य है। बजरंग गर्ग ने कहा कि अग्रोहा धाम में अग्रवाल युवक-युवतियों के विवाह-रिश्ते के लिए पूरी व्यवस्था की गई है। अग्रोहा धाम में विवाह-शादी के लिए करोड़ों रुपए की लागत से बैंक्विट हॉल व भोजनालय कक्ष बन चुका है। श्री गर्ग ने कहा कि वैश्य समाज को विवाह-शादी में फिजूल खर्च पर अंकुश लगाने की जरूरत है। अग्रवाल युवक-युवतियों के रिश्ते करने के लिए अग्रोहा धाम की तरफ से कमेटी का गठन किया गया है क्योंकि आजकल बच्चों के रिश्ते में कोई भी व्यक्ति बीच में पड़ना नहीं चाहता है। जिस लिए आजकल बच्चों के रिश्ते होने में बड़ी भारी दिक्कतें आ रही है। बच्चों के रिश्ते के लिए अग्रोहा धाम रिश्ते विवाह डोट कॉम वेबसाइट भी चालू की गई है। जिससे समाज के व्यक्ति वेबसाइट देखकर अपने बच्चों के रिश्ते भी कर सकते है। समाज की तरफ से वैश्य समाज के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बजरंग गर्ग को स्मृति चिन्ह व पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया और अग्रोहा धाम में आए हुए सभी प्रतिनिधियों को प्रशंसा पत्र दिया गया। इस अवसर पर दिल्ली ईकाई प्रधान प्रेमचंद गुप्ता, राष्ट्रीय महासचिव चूड़ियां राम गोयल, राष्ट्रीय युवा संयोजक अनंत अग्रवाल, नरेश अग्रवाल राजस्थान, नंदकिशोर अग्रवाल पंजाब, अशोक गर्ग यूपी, प्रवीण गर्ग पलवल आदि प्रतिनिधियों ने अपने विचार रखें।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2024/11/IMG_20241117_152219-scaled.jpg11562560Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2024-11-18 11:58:002024-11-18 11:58:03देश व प्रदेश में अग्रोहा धाम की ईकाईयों का विस्तार किया जा रहा है- बजरंग गर्ग
द हिड्न टैलेंट वेलफेयर एंड ट्रस्ट ने आयोजित की सदाबहार फिल्मी गानों की महफ़िल-सितारों का संग सुरों के संग
गायकों ने एक से बढ़कर एक फिल्मी गानों की प्रस्तुति देकर श्रोताओं का बांधा समां
’चलो इक बार फिर से..; तूने ओ रंगीले कैसा जादू; जैसे सुपरहिट गानों से गूंजमय हुआ हॉल
डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 18 नवंबर:
द हिड्न टैलेंट वेलफेयर एंड ट्रस्ट द्वारा ट्रस्ट की फाउंडर वीना सोफ्त के नेतृत्व में सदाबहार फिल्मी गानों की महफ़िल-‘सितारों का संग सुरों के संग’ नामक कार्यक्रम का आयोजन सेक्टर 35 स्थित बंगा भवन में आयोजित किया गया। जिसमें ट्राईसिटी सहित पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश से आए अव्यवसायिक गायकों ने लिया हिस्सा लिया और एक से बढ़कर एक फिल्मी गानों को श्रोताओं को समक्ष प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया।
इस संगीतमय कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यातिथि समाज सेवी व रोटरी क्लब मिड टाउन, पटियाला के पूर्व प्रेसिडेंट भगवान दास गुप्ता द्वारा किया गया। इस दौरान उनके साथ कार्यक्रम की आयोजक वीना सोफ्त, गेस्ट ऑफ ऑनर में संजीत सोढ़ी, ग़ज़ल गायक शिवानंद, प्रदीप कुमार वर्मा ने दीप प्रज्वलित कर किया। जिसके उपरांत गायकों द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। गायकों ने किशोर कुमार, लत्ता मंगेशकर, आशा भोसले, मोहम्मद रफी, व ग़ज़ल सम्राट जगजीत सिंह, पंकज उदास जैसे प्रतिष्ठत गायकों द्वारा गाई गई कुछ गानों को अपनी आवाज में प्रस्तुत करने का एक बेहतर प्रयास किया। कार्यक्रम में कुल 28 सदाबहार गाने शामिल थे।
कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए ट्रस्ट की फाउंडर व आयोजक वीना सोफ्त ‘तुम इतना जो मुस्कुरा रहे हो तथा प्रदीप कुमार वर्मा ने दिल जो न कह सका गाकर श्रोताओं का मन मोह लिया। कार्यक्रम को आगे बढाते हुए गायकों ने दर्शकों के समक्ष तूने ओ रंगीले; आओ हज़ूर तुमको सितारों में प्रस्तुत की, जिसे सभी ने सराहा और झूमने पर मजबूर कर दिया। वहीं अन्य गायकों द्वारा रिमझिम घिरे सावन; मुझको अपने गले लगा लो; जाने क्यों लोग; यूं हसरतों; किसका रास्ता देखे; चांदी जैसे तन है तेरा; मेरे हमसफर; हरि ओम हरि; ये जो मोहब्बत है; झुकी झुकी से नज़र; तुम इतना जो मुस्कुरा रहे हो, जैसे गाने प्रस्तुत कर में दर्शकों का समां बांधा।
इस अवसर पर ट्रस्ट की फाउंडर वीना सोफ्त ने कार्यक्रम में आए सभी श्रोतागणों का आभार जताया और कहा कि कार्यक्रम का उदेश्य अव्यवसायिक गायकों को लाइव मंच प्रदान करना था, ताकि वे अपने अंदर के टैलेंट को उभार सके।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2024/11/Photo-1-1-scaled.jpg17752560Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2024-11-18 11:55:142024-11-18 11:55:17’चलो इक बार फिर से..; तूने ओ रंगीले कैसा जादू; गानों से गूंजमय हुआ हॉल
Adarsh Public Smart School (A.P.S.-20) celebrated Guru Purab with great enthusiasm and fervor
Demokratic Front, Chandigarh – 18 November :
Adarsh Public Smart School (A.P.S.-20) celebrated the 555th Parkash Purab of Guru Nanak Dev Ji with great enthusiasm and fervor. The celebration started with a prayer. The teachers told about the biography and teachings of Guru Nanak Dev ji. Students performed a Shabad Gayan on this occasion.The staff and students recited the ‘Mool Mantra,. Students were inspired to lead a life according to the teachings of Guru Nanak Dev Ji. At the end ‘Langar” was distributed.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2024/11/WhatsApp-Image-2024-11-16-at-11.20.11-AM.jpeg9601280Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2024-11-18 11:50:572024-11-18 11:50:59A.P.S.-20 celebrated Guru Purab
We may request cookies to be set on your device. We use cookies to let us know when you visit our websites, how you interact with us, to enrich your user experience, and to customize your relationship with our website.
Click on the different category headings to find out more. You can also change some of your preferences. Note that blocking some types of cookies may impact your experience on our websites and the services we are able to offer.
Essential Website Cookies
These cookies are strictly necessary to provide you with services available through our website and to use some of its features.
Because these cookies are strictly necessary to deliver the website, you cannot refuse them without impacting how our site functions. You can block or delete them by changing your browser settings and force blocking all cookies on this website.
Google Analytics Cookies
These cookies collect information that is used either in aggregate form to help us understand how our website is being used or how effective our marketing campaigns are, or to help us customize our website and application for you in order to enhance your experience.
If you do not want that we track your visist to our site you can disable tracking in your browser here:
Other external services
We also use different external services like Google Webfonts, Google Maps and external Video providers. Since these providers may collect personal data like your IP address we allow you to block them here. Please be aware that this might heavily reduce the functionality and appearance of our site. Changes will take effect once you reload the page.
Google Webfont Settings:
Google Map Settings:
Vimeo and Youtube video embeds:
Google ReCaptcha cookies:
Privacy Policy
You can read about our cookies and privacy settings in detail on our Privacy Policy Page.