विख्यात व नईमा बने मिस्टर व मिस एमिटी फ्रेशर 

डेमोक्रेटिक फ्रंट, मोहाली –  09      अक्टूबर :

अकादमिक उत्कृष्टता और समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध शिक्षण संस्थान एमिटी यूनिवर्सिटी, मोहाली ने नए विद्यार्थियों के स्वागत के लिए तीन दिवसीय एमिटीज़ गॉट टैलेंट कार्यक्रम आयोजित किया जिसमें फ्रेशर्स ने क्विज़, डिबेट, एक्सटेम्पोर, आइडियाथॉन, फोटोग्राफी, गेमिंग, स्केचिंग, पेंटिंग, नृत्य, संगीत, नाटक और फैशन सहित विभिन्न क्षेत्रों में अपनी-अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस दौरान मनमोहक सांस्कृतिक नृत्य प्रदर्शन, मंत्रमुग्ध कर देने वाले बैंड कार्यक्रम, आत्मा-रोमांचक संगीत प्रदर्शन और एक शानदार फैशन शो पेश किया गया। मुख्य आकर्षण मिस्टर और मिस एमिटी फ्रेशर की ताजपोशी थी, एक ऐसा सम्मान जिसका हर फ्रेशर को उत्सुकता से इंतजार रहता था। विख्यात (बी.टेक) को मिस्टर एमिटी फ्रेशर के खिताब से नवाजा गया, जबकि सुश्री नईमा (बी.फार्मा) को मिस एमिटी फ्रेशर के प्रतिष्ठित खिताब से नवाजा गया। फ्रेशर बैच के बीच उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों और प्रतिभाओं को पहचानने के लिए कई अन्य उपाधियाँ भी प्रदान की गईं। अंत में भव्य डीजे पार्टी में डीजे आर्मेरो की धुनों पर सभी ने नृत्य का आनंद लिया।

चंडीगढ़ में चुनौती बन गया है तंबाकू का सेवन

चंडीगढ़ में चुनौती बन गया है तंबाकू का सेवन, क्योंकि 8 में से 1 पुरुष इसकी लत से ग्रस्त है

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़,  09 अक्टूबर:

लगभग 26 करोड़ 70 लाख वयस्कों के साथ, भारत की लगभग 29 प्रतिशत वयस्क आबादी तंबाकू की लत से जूझ रही है, चंडीगढ़ भी प्रभावित है, 15 साल और उससे अधिक उम्र के पुरुषों में तंबाकू के सेवन की दर 12.1 प्रतिशत है, जैसा कि राष्ट्रीय पारिवारिक स्वास्थ्य सर्वेक्षण (एनएफएचएस-5) से पता चलता है। यह चिंताजनक स्थिति उभरते जन स्वास्थ्य संकट से निपटने के लिए निरंतर सतर्कता और सक्रिय उपायों की आवश्यकता पर प्रकाश डालती है। ग्लोबल एडल्ट टोबैको सर्वे (जीएटीएस) 2016-17 ने भारत में तंबाकू समस्या की भयावहता को और गहराई से उजागर किया है।

 पंचकुला में पारस हेल्थ के हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. अंकुर गुप्ता इस संकट से निपटने की तात्कालिकता पर प्रकाश डालते हुए कहते हैं, “भारत में तंबाकू महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए कड़े कदम उठाने की तत्काल आवश्यकता है। चंडीगढ़ में 12 फीसदी से ज्यादा पुरुष इस समय तंबाकू की लत से जूझ रहे हैं। देशभर में 26.7 करोड़ उपयोगकर्ताओं के भयावह आंकड़ों के साथ, यह बहुत महत्वपूर्ण है कि धूम्रपान समाप्ति की रणनीतियों को फिर से तैयार किया जाए, जिसमें साक्ष्य-आधारित विकल्पों को एकीकृत किया जाए जो खासतौर पर धूम्रपान की लत से ग्रसित करने वालों के लिए डिज़ाइन किए गए हैं। जापान, स्वीडन, ब्रिटेन और अमेरिका जैसे सफल अंतरराष्ट्रीय मॉडलों से सीखकर, हम धूम्रपान करने वालों को धूम्रपान छोड़ने की राह पर सहायता करने के लिए हीटेड टोबैको प्रोडक्ट्स (एयटीपीएस) जैसे नवीन और सुरक्षित विकल्प विकसित कर सकते हैं।”

 राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण-5 (एनएफएचएस-5) डेटा पूरे भारत में गंभीर क्षेत्रीय असमानताओं को उजागर करता है, जिससे यह स्पष्ट हो जाता है कि कोई भी क्षेत्र तंबाकू से उत्पन्न जन स्वास्थ्य खतरों से अछूता नहीं है। चंडीगढ़ में दर अपेक्षाकृत कम होने से नीति निर्माताओं या जनता को सुरक्षा की झूठी भावना के धोखे में नहीं आना चाहिए। इसके बजाय, इसे निवारक उपायों को मजबूत करने और क्षेत्र के जन स्वास्थ्य ढांचे में नवीन नशामुक्ति रणनीतियों को एकीकृत करने के लिए उत्प्रेरक के रूप में काम करना चाहिए।

 इस पहल का समर्थन करते हुए, नई दिल्ली के बीएलके-मैक्स सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में पल्मोनरी मेडिसिन के वरिष्ठ सलाहकार डॉ. पवन गुप्ता कहते हैं, “तंबाकू की लत की प्रकृति, विभिन्न रूपों में इसकी व्यापक उपस्थिति के साथ, एक महत्वपूर्ण खतरा बनी हुई है। हमें एक व्यापक रणनीति का पता लगाना और कार्यान्वित करना चाहिए जिसमें निवारक उपाय और नुकसान-घटाने के दृष्टिकोण दोनों शामिल हों, जैसे पारंपरिक तरीकों से छोड़ने में असमर्थ लोगों के लिए सुरक्षित, साक्ष्य-आधारित विकल्प पेश करना। वैश्विक स्वास्थ्य अभियानों से मिला सबक स्पष्ट हैं – आज के सक्रिय कदम कल के बड़े जन स्वास्थ्य संकट को रोक सकते हैं।”

 जैसे-जैसे तम्बाकू नियंत्रण के इर्द-गिर्द बहस बढ़ती है, यह जरूरी है कि भारत का दृष्टिकोण और अधिक सूक्ष्म हो, न केवल उच्च प्रसार वाले क्षेत्रों को संबोधित किया जाए, बल्कि यह भी सुनिश्चित किया जाए कि चंडीगढ़ जैसे कम उपयोग वाले क्षेत्र छूट न जाएं। कार्रवाई का आह्वान स्पष्ट है: नीति निर्माताओं को तम्बाकू के बढ़ते इस्तेमाल से निपटने के लिए न केवल अपने प्रयासों को बनाए रखना चाहिए, बल्कि इसे छोड़ने के लिए संघर्ष कर रहे लोगों का समर्थन करने के लिए वैश्विक अंतर्दृष्टि और सिद्ध विकल्पों का लाभ उठाना चाहिए।

 पारंपरिक सिगरेट के कम हानिकारक विकल्प, एचटीपी के समावेश ने हाल के वर्षों में खासा ध्यान आकर्षित किया है। ये उत्पाद दहन के बजाय उष्मा का इस्तेमाल करते हैं, जिसके परिणामस्वरूप हानिकारक रसायनों का जोखिम काफी कम हो जाता है। हालांकि, यह पूर्ण समाधान नहीं है, लेकिन पारंपरिक सिगरेट छोड़ने के लिए संघर्ष कर रहे लोगों के लिए एयटीपी एक मूल्यवान उपकरण के रूप में काम कर सकता है।

 जैसा कि विदित है, भारत तंबाकू समस्या की भयावहता से जूझ रहा है, विशेषज्ञ एक सामंजस्यपूर्ण रणनीति की आवश्यकता पर जोर देते हैं जिसमें इस लत से निपटने के लिए प्रभावी समापन नीतियां, वैकल्पिक समाधान और निरंतर जन जागरूकता अभियान शामिल हों।

किदार अदबी ट्रस्ट का मासिक सबरस कवि गोष्ठी का  आयोजन 

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़,  09 अक्टूबर:

 वरिष्ठ साहित्यकार  किदार नाथ किदार  द्वारा स्थापित किदार अदबी ट्रस्ट हर माह सबरस कवि गोष्ठी   का आयोजन ऑनलाइन ज़ूम माध्यम से किया गया जिसमें ट्राई सिटी चंडीगढ़ के साहित्यकारों ने व देश विदेश के साहित्यकारों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। 

सभी ने अपनी अपनी रचनाओं के माध्यम से सबरस कवि गोष्ठी में अपनी सर्वोत्तम प्रस्तुतियाँ दीं।   कार्यक्रम का शुभारंभ डिजिटल दीप प्रज्वलन और सुरजीत सिंह धीर द्वारा प्रस्तुत सरस्वती वंदना से किया गया। इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले रचनाकारों में प्रमुख रहे प्रेम विज, अशोक भण्डारी, नीरू मित्तल नीर, सरदारी लाल धवन, सोमेश, सुरजीत सिंह धीर, मोहिनी सचदेव, विजय सचदेव, संतोष गर्ग, अश्वनी कुमार मल्होत्रा, नीरजा शर्मा, शशि कंबोज, गणेश दत्त  और कनाडा से श्रीमति पूनम कोचर।     इस कार्यक्रम का लाइव प्रसारण केदार अदबी ट्रस्ट पंचकुला के फेस्बूक पेज/ ग्रुप पर भी किया गया और यू ट्यूब पर भी इसे देखा जा सकता है। 

दुनिया की पहली सीएनजी मोटरसाइकिल फ्रीडम 125 लॉन्च

चंडीगढ़ में दुनिया की पहली सीएनजी मोटरसाइकिल फ्रीडम 125 लॉन्च, पर्यावरण विभाग के डायरेक्टर ने किया नई  बाइक को  लॉन्च

  • बजाज ऑटो लिमिटेड (बीएएलने फ्रीडम 125 को सीएनजी-इंटीग्रेटेड मोटरसाइकिल के साथ तैयार किया है
  • सीएनजी टैंक को अधिकतम सुरक्षा के लिए ट्रेलिस चेसिस में कॉम्पैक्ट रूप से पैक किया गया है
  • इसमें 2 लीटर के ऑक्सलरी पेट्रोल टैंक के साथ ड्यूल-फ्यूल क्षमता हैजो 330 किलोमीटर की कम्बाइंड रेंज देता है
  • इसकी परिचालन लागत समान इंटर्नल कम्बूस्टन इंजन बाइक्स की तुलना में 50% तक कम है

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़,  09 अक्टूबर:

 बजाज ऑटो ने अपनी नई बजाज फ्रीडम 125 बाइक को लॉन्च किया है जो कि दुनिया की पहली सीएनजी बाइक है। दरअसल, ये खबर उन लोगों के लिए खास है जो लोग ऐसी मोटर बाइक खरीदना चाहते हैं जो पर्यावरण के अनुकूल हो और बेजोड़ ईंधन इकोनॉमी यानी तेल पर खर्च को कम करती हो। उनके लिए तो मानो मन की मुराद पूरा होने के समान है। दुनिया के प्रमुख टू-व्हीलर निर्माता बजाज ऑटो की इस नई बाइक बजाज फ्रीडम 125 को आज श्री टी. सी. नौटियाल, डायरेक्टर, पर्यावरण विभाग  और सैक्रेटरी, साइंस एंड टेक्नोलॉजी एंड रिन्यूएबल एनर्जी, चंडीगढ़ एडिमिनिस्ट्रेशन ने इंडस्ट्रियल एरिया, फेज 1 स्थित एनडीएम बजाज में लॉन्च किया।

इस मौके पर श्री टी. सी. नौटियाल ने कहा कि “मैं खुश हूं कि अब सीएनजी बाइक उपलब्ध होने से ग्राहकों को लाभ होगा क्योंकि प्रति किलोमीटर लागत कम होगी और प्रति किलोमीटर प्रदूषण भी कम होगा। यह पर्यावरण के लिए अच्छा होगा।”

नौटियाल ने कहा कि “हमारा लक्ष्य चंडीगढ़ को 2030 तक नेट ज़ीरो उत्सर्जन वाला शहर बनाना है। हम इलेक्ट्रिक वाहनों के उपयोग को बढ़ावा देकर इस दिशा में भी काम कर रहे हैं। हमारा उद्देश्य ईंधन की खपत को कम करना है। सीएनजी बाइक की शुरुआत से मदद मिलेगी क्योंकि सीएनजी बाइक के अधिक उपयोग से ईंधन की खपत कम होगी जिससे कार्बन उत्सर्जन में कमी आएगी।”

इस अवसर पर बजाज ऑटो लिमिटेड (बीएएल) के मनप्रीत बिंद्रा, रीजनल सेल्स मैनेजर, नावेद मोहसिन, रीजनल सर्विस मैनेजर, अंकुर अग्रवाल, एरिया सेल्स मैनेजर और राहुल गुप्ता, एरिया सर्विस मैनेजर भी मौजूद थे। चंडीगढ़ में बजाज डीलरशिप एनडीएम ऑटोव्हील्स के डायरेक्टर वैभव मेहन और निपुण मेहन भी मौजूद थे। वैभव मेहन ने बताया कि लॉन्च के दिन ही 16 व्हीकल ग्राहकों को डिलीवर किए गए हैं।

ईंधन लागत में बेजोड़ बचत के साथ बेहतर जीवन जीने की आज़ादी: 

बजाज फ्रीडम सीएनजी मोटरसाइकिल समान कैटेगरी की पेट्रोल मोटरसाइकिलों की तुलना में ईंधन पर होने वाले खर्च को काफी हद तक कम करके खर्च में 50% तक की बचत प्रदान करती है। सीएनजी टैंक केवल 2 किलोग्राम सीएनजी ईंधन पर 200 से अधिक किमी की रेंज प्रदान करता है। इसके अतिरिक्त, इसमें 2-लीटर का पेट्रोल टैंक है जो रेंज एक्सटेंडर के रूप में कार्य करता है, जो सीएनजी टैंक खाली होने पर 130 किमी से अधिक की रेंज प्रदान करता है, जिससे आपकी लंबे से लंबा सफर भी काफी आसानी से यकीनी तौर पर पूरा होता है।

ग्रीन होने की आज़ादी:

सीएनजी कंबशन से पेट्रोल की तुलना में लगभग 26.7% कम सीओ2 एमिशन होता है, जो जलवायु परिवर्तन को कम करने में योगदान देता है। इसके अतिरिक्त, सीएनजी व्हीकल 85% कम एनएमएचसी (गैर-मीथेन हाइड्रोकार्बन) और 43% कम एनओएक्स (नाइट्रोजन ऑक्साइड) निकालते हैं।

आराम, सुरक्षा और सुविधा के कई सारे फीचर्स: 

सीएनजी मोटरसाइकिल बनाने में सबसे बड़ी चुनौती पैकेजिंग है, क्योंकि कारों की तुलना में मोटरसाइकिल की नेचर कॉम्पैक्ट होती है। बजाज फ्रीडम सीएनजी मोटरसाइकिल में एक इंटीग्रेटेड सीएनजी टैंक और किट है जो ट्रेलिस फ्रेम में सुरक्षित रूप से रखा गया है। कड़े परीक्षणों में इसकी सुरक्षा भी प्रमाणित हुई है। एक हॉरिजोंटल तौर पर झुका हुआ इंजन और एक लिंक-मोनो शॉक सिस्टम उपलब्ध स्पेस का बेहतरीन उपयोग करता है और एक स्टेबल सवारी प्रदान करता है। डिज़ाइन में 825 मिमी की एक सटीक काठी की ऊंचाई और आसान ग्राउंड कॉन्टैक्ट के लिए एक नेरो मिड-सेक्शन है। सीएनजी टैंक के बावजूद, स्मार्ट वेट-सेविंग को लेकर किए गए उपाय पेट्रोल मोटरसाइकिलों के समान सेंटर ऑफ ग्रेविटी बनाए रखते हैं, जिससे न्यूट्रल हैंडलिंग और सवार का आत्मविश्वास सुनिश्चित होता है। मोनो-लिंक्ड टाइप सस्पेंशन बेहतर व्हील ट्रैवल और आराम प्रदान करता है, जिससे मोटरसाइकिल विभिन्न सवारी स्थितियों के लिए बेहद शानदार बन जाती है।

बजाज ऑटो भरोसे और समय की कसौटी पर परखे गए उत्पादों की विरासत के साथ इनोवेशन में भी अग्रणी रहा है, जो कैटेगरी की नई पहचान बनाते हैं। 25 साल पहले भारत की पहली स्पोर्ट्स मोटरसाइकिल, पल्सर को पेश करने से लेकर, उसी समय के आसपास भारत की पहली सीएनजी 3-व्हीलर बजाज आरई, चेतक के साथ देश में इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने वाली पहली कंपनियों में से एक होने तक, बजाज ऑटो सबसे आगे रही है। बजाज पल्सर को अब 50 से अधिक देशों में निर्यात किया जा रहा है और यह 20 से अधिक देशों में बाजार में नंबर वन ब्रांड है।

ऑल न्यू बजाज फ्रीडम तीन वेरिएंट में उपलब्ध है:

  •  फ्रीडम 125 NG04 डिस्क एलईडी ₹ 1,10,000 /– (एक्स-शोरूम) पर उपलब्ध है
  •  फ्रीडम 125 NG04 ड्रम एलईडी ₹ 1,05,000 /– (एक्स-शोरूम) पर उपलब्ध है
  •  फ्रीडम 125 NG04 ड्रम ₹ 95,000 /– (एक्स-शोरूम) पर उपलब्ध है
  • बचत लागत समान श्रेणी की मोटरसाइकिलों के बराबर है।

विधायक घनश्याम दास ने लगाई जीत की हैट्रिक

  • जनसेवक के रूप में यमुनानगर को विकास की ऊंचाइयों पर ले जाएंगे – घनश्याम दास अरोड़ा
  • विधायक घनश्याम दास ने लगाई जीत की हैट्रिक, रोड शो निकाल लोगों को जताया आभार
  • शहरवासियों ने फूलों की मालाएं पहनाकर व पुष्प वर्षा कर विधायक का किया स्वागत, तीसरी बार जीतने पर दी बधाई

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर, 09      अक्टूबर :

हरियाणा आम विधानसभा चुनाव की मंगलवार को मतगणना हुई। यमुनानगर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी एवं विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने लगातार तीसरी बार जीत दर्ज की। उन्हें कुल 73185 मत प्राप्त हुए। जबकि कांग्रेस प्रत्याशी रमन त्यागी को 50748 व इनेलो प्रत्याशी दिलबाग सिंह को 36067 मत मिले। 22437 मतों के अंतर से जीत की हैट्रिक लगाने के बाद विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने अपना आशीर्वाद देने के लिए जनता का आभार जताया। जीत दर्ज करने के बाद उन्होंने जनता का धन्यवाद करने के लिए शहर में रोड शो निकाला। रोड शो चुनाव कार्यालय से शुरू होकर वर्कशॉप रोड, शहीद भगत सिंह चौक से होते हुए रेलवे रोड व अन्य मार्गों से होते हुए प्यारा चौक, नेहरू पार्क से होते हुए विधायक घनश्याम दास के आवास पर समाप्त हुआ। इस दौरान शहरवासियों ने फूल मालाएं पहनाकर व पुष्प वर्षा का उनका स्वागत किया और जीत की बधाई दी। उन्होंने कहा कि भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों पर हरियाणा व यमुनानगर की जनता ने फिर मुहर लगाई है। इस ऐतिहासिक जीत पर वे यमुनानगर वासियों व बीजेपी कार्यकर्ताओं का धन्यवाद करते हैं। ये लोगों का प्यार और आशीर्वाद है, जो उन्होंने उन पर विश्वास कर तीसरी बार जनसेवक बनने का मौका दिया। वह जनसेवक के रूप में यमुनानगर को विकास की ऊंचाइयों की तरफ ले जाएंगे। भाजपा ने चुनाव से पहले जो संकल्प लिए थे, उन्हें जरूर पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जनता ने कांग्रेस की बात को नकारा है, जनता ने ऐसा संदेश दिया है कि मोदी सरकार की जो नीतियां हैं उसे जनता ने स्वीकार किया है।

ग्लोबल फैशन परेड का आयोजन मुंबई में

प्रियंशु चटर्जी,विश्वजीत प्रधान, मोनालिसा, अर्चना गौतम ग्लोबल फैशन परेड में चमके

अनिल बेदाग, डेमोक्रेटिक फ्रंट, मुंबई, 09      अक्टूबर :

आईबीबी क्रोनिकल्स की अर्चना जैन द्वारा भव्य रूप से आयोजित ग्लोबल फैशन परेड का आयोजन मुंबई के सेंट रेजिस होटल में किया गया। आर्ट मीडिया ऐड्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा प्रस्तुत इस कार्यक्रम में कई मशहूर हस्तियों की उपस्थिति रही, जिसमें शायना एनसी, सीमा सिंह, अनिल काशी मुरारका, श्याम सिंघानिया, महेश पाटिल और अर्चना जैन ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। प्रियंशु चटर्जी, बिग बॉस फेम अर्चना गौतम, मोनालिसा, अनुस्मृति सरकार, विश्वजीत प्रधान, दक्ष सेठी, हैरी आनंद, खालिद सिद्दीकी, उमेश फिरवानी, और एकता जैन जैसे सितारे भी कार्यक्रम में मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन सिमरन आहूजा द्वारा किया गया, जबकि शो का निर्देशन शाइ लोबो ने किया। 

ग्लोबल फैशन परेड 2024 में चार शोज़ हुए। पहला शो स्टाइल कास्टी (वामिका लुथिया ज्वेलरी) के लिए था, जहां मोनालिसा, दक्ष सेठी और विश्वजीत प्रधान शो स्टॉपर थे। दूसरा शो लुब्धा रितेश पोरवाल द्वारा प्रस्तुत मीट एंड ग्रीट फाउंडेशन का था, जिसमें दिव्या पोरवाल ने शो ओपन किया, और अर्चना गौतम, अनुस्मृति सरकार और दक्ष सेठी शो स्टॉपर थे। तीसरा शो ओईशी डायमंड्स का था, जिसमें सिमरन आहूजा और दक्ष सेठी ने शो ओपन किया, जबकि उमेश फिरवानी, दिव्या पोरवाल, अनुराधा गुप्ता, तरुण खन्ना और स्मृति खन्ना शो स्टॉपर रहे। ग्रैंड फिनाले बॉबी के द्वारा था, जिसमें नदया और दक्ष सेठी शो ओपनर थे, और प्रियंशु चटर्जी एवं अनुपमा कुवर शो स्टॉपर थे।

शायना एनसी ने अर्चना जैन को बधाई देते हुए कहा कि महिलाओं को सशक्त बनाना बेहद महत्वपूर्ण है और अर्चना का यह कदम सराहनीय है। सीमा सिंह, अनिल काशी मुरारका, प्रताप सरनाईक और श्याम सिंघानिया की उपस्थिति इस कार्यक्रम की महत्ता को दर्शाती है।

मेघाश्रेय फाउंडेशन की सीमा सिंह ने नवरात्रि के अवसर पर इस विशेष कार्य की सराहना की और अर्चना द्वारा महिलाओं के सशक्तिकरण एवं पर्यावरण संरक्षण के कार्यों की प्रशंसा की। शायना एनसी ने महिलाओं के लिए जो हौसला बढ़ाया है, उसका भी उन्होंने आभार व्यक्त किया।

उद्योगपति श्याम सिंघानिया ने कहा कि वह अर्चना जैन को वर्षों से जानते हैं और उनके हर कार्य में मेहनत और लगन की झलक मिलती है। उन्होंने अर्चना की मां का भी आभार जताया, जो कार्यक्रम में उपस्थित थीं।

परोपकारी अनिल काशी मुरारका ने अर्चना जैन की सराहना करते हुए उन्हें “रॉक स्टार” कहा और कहा कि महिलाओं के सशक्तिकरण में उनके प्रयास बेमिसाल हैं।

अभिनेत्री, मॉडल और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर एकता जैन ने भी अपनी रैंप वॉक से सबका दिल जीत लिया। मोनालिसा और विश्वजीत प्रधान ने भी अर्चना जैन की इस पहल की तारीफ की।

अर्चना जैन ने शायना एनसी, सीमा सिंह, प्रियंशु चटर्जी, अर्चना गौतम सहित सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया जिन्होंने उनके इस कार्यक्रम में भाग लेकर इस नेक कार्य को समर्थन दिया। उन्होंने जल्द ही एक और बड़े शो की घोषणा करने का संकेत भी दिया।

अवयुक्त चौधरी ने ताइक्वांडो चैंपियनशिप में जीता स्वर्ण पदक

  बी.के .एम.विश्वास स्कूल के विद्यार्थी अवयुक्त चौधरी ने ताइक्वांडो चैंपियनशिप में जीता स्वर्ण पदक

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला –  09      अक्टूबर :

स्पोर्ट कापंलेक्स सेक्टर -56 चंडीगढ़ में  हनु मार्शल आर्टस एंड स्पोर्ट्स  फिटनेस अकैडमी द्वारा आयोजित ताइक्वांडो  5वीं ओपन केशव कैश प्राइज के अंतर्गत बी.के.एम. विश्वास स्कूल के  पांचवी कक्षा के विद्यार्थी अवयुक्त चौधरी ने अपने वर्ग में स्वर्ण पदक हासिल किया। छात्र की इस उपलब्धि पर स्कूल के माननीय डायरेक्टर साध्वी नीलिमा विश्वास जी व  प्रधानाचार्या श्रीमती अंजू सिंगला जी ने  ढेर सारे आशीर्वाद व शुभकामनाएं दी।  

राशिफल, 09 अक्टूबर 2024

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – राशिफल, 09 अक्टूबर 2024

aries
मेष/Aries

09 अक्टूबर :

आपको लंबे समय से महसूस हो रही थकान और तनाव से आराम मिलेगा। इन परेशानियों से स्थायी निजात पाने के लिए जीवन-शैली में बदलाव लाने का सही समय है। कोई बड़ी योजनाओं और विचारों के ज़रिए आपका ध्यान आकर्षित कर सकता है। किसी भी तरह का निवेश करने से पहले उस व्यक्ति के बारे में भली-भांति जाँच-पड़ताल कर लें। कोई ऐसा इंसान जिसके मन में आपके लिए ग़लत भावना थी आज मामला निबटाने और आपसे सुलह करने के लिए पहल करेगा। आज आप कुछ अलग क़िस्म के रोमांस का अनुभव कर सकते हैं। बिना गहराई से समझे-बूझे किसी व्यावसायिक/क़ानूनी दस्तावेज़ पर हस्ताक्षर न करें। आज आप सारे रिश्तों और रिश्तेदारों से दूर होकर अपना दिन किसी ऐसी जगह पर बिताना पसंद करेंगे जहां जाकर आपको शांति प्राप्त होती है। कोई पुराना दोस्त आपके और आपके जीवनसाथी की साझा यादों को तरोताज़ा कर सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

09 अक्टूबर :

आज आपका स्वास्थ्य दुरुस्त रहने की पूरी उम्मीद है। अपने अच्छे स्वास्थ्य के चलते आज आप अपने दोस्तों के साथ खेलने का प्लान बना सकते हैं। अगर आप लोन लेने वाले थे और काफी दिनों से इस काम में लगे थे तो आज के दिन आपको लोन मिल सकता है। पारिवारिक तनावों को अपनी एकाग्रता भंग न करने दें। बुरा दौर ज़्यादा सिखाता है। उदासी के भंवर में ख़ुद को खोकर वक़्त बर्बाद करने से बेहतर है कि ज़िंदगी के सबक़ को जानने और सीखने की कोशिश की जाए। घर में परेशानियाँ पैदा हो सकती हैं- लेकिन अपने साथी को छोटी-छोटी बातों के लिए ताने देने से बचें। आप लम्बे समय से दफ़्तर में किसी से बात करना चाह रहे थे। आज ऐसा होना मुमकिन है। आज ऐसी कई सारी चीज़ें होंगी – जिनकी तरफ़ तुरन्त ग़ौर करने की आवश्यकता है। ख़र्चों को लेकर जीवनसाथी से तनातनी संभव है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

09 अक्टूबर :

मिथुन/Gemini

रक्तचाप के मरीज़ों को ख़ास ख़याल रखने और दवा-दारू करने की ज़रूरत है। साथ ही उन्हें कॉलेस्ट्रोल को क़ाबू में रखने की कोशिश भी करनी चाहिए। ऐसा करना आगे काफ़ी लाभदायक सिद्ध होगा। रियल एस्टेट और वित्तीय लेन-देन के लिए अच्छा दिन है। आप अपने बच्चों से कुछ सबक़ सीखने वाले हैं। उनकी मासूमियत उनके आस-पास के लोगों में स्नेह व उत्साह के बल पर औरों में बदलाव ला सकती है। आपको पहली नज़र में किसी से प्यार हो सकता है। आप दफ़्तर में माहौल में बेहतरी और कामकाज के स्तर में सुधार को महसूस कर सकते हैं। आप चाहें तो परेशानियों को मुस्कुराकर दरकिनार कर सकते हैं या उनमें फँसकर परेशान हो सकते हैं। चुनाव आपको करना है। यह दिन शादीशुदा ज़िन्दगी के सबसे ख़ास दिनों में से एक रहेगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

09 अक्टूबर :

दिन फ़ायदेमन्द साबित होगा और आप किसी पुरानी बीमारी में काफ़ी आराम महसूस करेंगे। आपके पास आज पैसा भी पर्याप्त मात्रा में होगा और इसके साथ ही मन में शांति भी होगी। घरेलू ज़िन्दगी में कुछ तनाव का सामना करना पड़ सकता है। रोमांस रोमांचक होगा- इसलिए उससे संपर्क करें जिससे आप प्रेम करते हैं और दिन का भरपूर लुत्फ़ लें। इससे पहले कि वरिष्ठ को पता लगे, लंबित काम जल्दी ही निबटा लें। कोई आध्यात्मिक गुरू या बड़ा आपकी सहायता कर सकता है। यह समय जीवन में आपको वैवाहिक जीवन का भरपूर आनन्द देगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

09 अक्टूबर :

स्वास्थ्य के लिहाज़ से बहुत अच्छा दिन है। आपकी ख़ुशमिज़ाजी ही आपके आत्मविश्वास में बढ़ोतरी करेगी। मनोरंजन और सौन्दर्य में इज़ाफ़े पर ज़रुरत से ज़्यादा वक़्त न ख़र्च करें। दोस्तों को अपने उदार स्वभाव का ग़लत फ़ायदा न उठाने दें। आपको अपनी रसिक कल्पनाओं पर अधिक ग़ौर करने की ज़रूरत नहीं है, क्योंकि संभव है कि वे आज सच हो जाएँ। साझेदारी में किए गए काम आख़िरकार फ़ायदेमंद साबित होंगे, लेकिन आपको अपने भागीदारों से काफ़ी विरोध का सामना करना पड़ सकता है। रात के समय आज आप घर के लोगों से दूर होकर अपने घर की छत या किसी पार्क में टहलना पसंद करेंगे। कई लोग साथ तो रहते हैं, लेकिन उनके जीवन में रोमांस नहीं होता। लेकिन यह दिन आपके लिए बेहद रोमानी होने वाला है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

09 अक्टूबर :

धार्मिक और आध्यात्मिक रुचि के काम करने के लिए अच्छा दिन है। आज के दिन आपको धन लाभ होने की पूरी संभावना है लेकिन इसके साथ ही आपको दान-पुण्य भी करना चाहिए क्योंकि इससे आपको मानसिक शांति मिलेगी। आप अपनी परेशानियों को भूलकर परिवार के साथ अच्छा समय बिताएंगे। आज के दिन अपने प्रिय की भावनाओं को समझें। महत्वपूर्ण व्यापारिक सौदे करते समय दूसरों के दबाव में न आएँ। छात्रों को सलाह दी जाती है कि यारी-दोस्ती के चक्कर में इन कीमती पलों को खराब न करें। यार दोस्त आने वाले वक्त में भी मिल सकते हैं लेकिन पढ़ाई के लिए यही समय सबसे सही है। आपको ख़ुश करने के लिए आपका जीवनसाथी काफ़ी कोशिशें कर सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

09 अक्टूबर:

आज के मनोरंजन में बाहर की गतिविधियों और खेल-कूद को शामिल किया जाना चाहिए। ग्रह नक्षत्रों की चाल आपके लिए आज अच्छी नहीं है, आज के दिन आपको अपने धन को बहुत सुरक्षित रखना चाहिए। किसी पारिवारिक भेद का खुलना आपको चकित कर सकता है। सारी दुनिया की मदहोशी उन ख़ुशनसीबों के बीच सिमट जाती है, जो प्यार में हों। जी हाँ, आप वही ख़ुशनसीब हैं। अगर आप कामकाज के लिए ज़रूरत से ज़्यादा दबाव बनाएंगे तो लोग भड़क सकते हैं – कोई भी फ़ैसला लेने से पहले दूसरों की ज़रूरतों को समझने की कोशिश करें। बेवजह की उलझनों से दूर होकर आज आप किसी मंदिर, गुरुद्वारे या किसी भी धार्मिक स्थल पर अपना खाली समय बिता सकते हैं। आपका जीवनसाथी अन्य दिनों की अपेक्षा आपका ज़्यादा ख़्याल रखेगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

09 अक्टूबर:

ख़याली पुलाव पकाने में वक़्त ज़ाया न करें। सार्थक कामों में लगाने के लिए अपनी ऊर्जा बचाकर रखें। आर्थिक तौर पर सुधार के चलते आप आसानी से काफ़ी वक़्त से लंबित बिल और उधार चुका सकेंगे। परिवार के साथ सामाजिक गतिविधियाँ सभी को ख़ुश रखेंगी। आपको अपने प्रिय को ख़ुद के हालात समझाने में दिक़्क़त महसूस होगी। अपने उद्देश्यों की ओर शान्ति से बढ़ते रहें और सफलता मिलने से पहले अपने पत्ते न खोलें। गप्पबाज़ी और अफ़वाहो से दूर रहें। आपके वैवाहिक जीवन से सारा मज़ा खो सा गया मालूम होता है। अपने जीवनसाथी से बात करें और कुछ मस्तीभरी योजना बनाएँ।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

09 अक्टूबर:

धनु/Sagittarius

मानसिक शान्ति के लिए किसी दान-पुण्य के काम में सहभागिता करें। दिन बहुत लाभदायक नहीं है- इसलिए अपनी जेब पर नज़र रखें और ज़रूरत से ज़्यादा ख़र्चा न करें। किसी धार्मिक स्थल या संबंधी के यहाँ जाने की संभावना है। अपने प्रिय को नज़रअंदाज़ करना घर पर तनाव का कारण बन सकता है। आज के दिन आप सबके ध्यान का केंद्र होंगे और सफलता आपकी पहुँच में होगी। यात्रा के मौक़ों को हाथ से नहीं जाने देना चाहिए। आपका जीवनसाथी अपने दोस्तों में कुछ ज़्यादा व्यस्त हो सकता है, जिसके चलते आपके उदास होने की संभावना है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

09 अक्टूबर:

मकर/Capricorn

आज खेल-कूद में हिस्सा लेने की ज़रूरत है, क्योंकि चिर यौवन का रहस्य यही है। दोस्तों की मदद से वित्तीय कठिनाईयाँ हल हो जाएंगी। एक नज़दीकी रिश्तेदार ख़ुद के लिए आपका ज़्यादा ध्यान चाहेगा, हालाँकि वह काफ़ी मददगार और ख़याल रखने वाला होगा। आज आप अपने किसी वादे को पूरा नहीं कर पाएंगे जिसकी वजह से आपका प्रेमी आपसे नाराज हो जाएगा। रचनात्मक कामों से जुड़े लोगों के लिए बेहतरीन दिन है, क्योंकि उन्हें वह शोहरत और पहचान मिलेगी जिसकी उन्हें लम्बे समय से तलाश थी। आज खाली वक्त का सही उपयोग करने के लिए आप अपने पुराने मित्रों से मिलने का प्लान बना सकते हैं। कोई व्यक्ति आपके जीवनसाथी में काफ़ी दिलचस्पी दिखा सकता है, लेकिन दिन के आख़िर तक आपको एहसास होगा कि इसमें कुछ ग़लत नहीं है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

09 अक्टूबर:

कुम्भ/Aquarius

आपको लंबे समय से महसूस हो रही थकान और तनाव से आराम मिलेगा। इन परेशानियों से स्थायी निजात पाने के लिए जीवन-शैली में बदलाव लाने का सही समय है। ऐसा लगता है आप जानते हैं कि लोग आपसे क्या चाहते हैं- लेकिन आज अपने ख़र्चों को बहुत ज़्यादा बढ़ाने से बचें। घर में और आस-पास छोटे-मोटे बदलाव घर की सजावट में चार चांद लगा देंगे। व्यक्तिगत संबंध संवेदनशील और नाज़ुक रहेंगे। नाते-रिश्तेदार तरक़्क़ी और समृद्धि के लिए नयी योजनाएँ लाएंगे। दिन अच्छा है दूसरों के साथ-साथ आप अपने लिए भी वक्त निकाल पाएंगे। आस-पड़ोस की किसी सुनी-सुनाई बात को लेकर आपका जीवनसाथी तिल-का-ताड़ बना सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

09 अक्टूबर :

मीन/Pisces

आज आपका स्वास्थ्य दुरुस्त रहने की पूरी उम्मीद है। अपने अच्छे स्वास्थ्य के चलते आज आप अपने दोस्तों के साथ खेलने का प्लान बना सकते हैं। आज बिना किसी की मदद के ही आप धन कमा पाने में सक्षम होंगे। आपका जीवनसाथी आपकी सहायता करेगा और मददगार साबित होगा। आपका प्रेमी आज आपकी बातों को सुनने से ज्यादा अपनी बातें कहना पसंद करेगा जिसकी वजह से आप थोड़े खिन्न हो सकते हैं। बहादुरी भरे क़दम और फ़ैसले आपको अनुकूल पुरुस्कार देंगे। वक्त सेे हर काम को पूरा करना ठीक होता है अगर आप ऐसा करते हैं तो आप अपने लिए भी वक्त निकाल पाते हैं। अगर आप हर काम को कल पर टालते हैं तो अपने लिए आप कभी समय नहीं निकाल पाएंगे। कोई पुराना दोस्त आपके और आपके जीवनसाथी की साझा यादों को तरोताज़ा कर सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

पंचांग, 09 अक्टूबर 2024

पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य करान चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं : तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – पंचांग, 09 अक्टूबर 2024

नोटः आज भगवती सरस्वती आवाहन पूजन है। पंचांग के अनुसार, नवरात्र की अवधि में मूल नक्षत्र के दौरान सरस्वती पूजा का आरंभ होता है, जिसे सरस्वती आवाहन कहा जाता है। इस दिन देवी सरस्वती का आह्वान किया जाता है और विधि-विधान से पूजा-अर्चना की जाती है।  सरस्वती आवाहन के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि करें। इसके बाद पहले पूजा स्थल की सफाई कर गंगाजल का छिड़काव करें। अब एक चौकी बिछाकर उसपर सरस्वती माता की प्रतिमा अथवा तस्वीर स्थापित करें। शुभ मुहूर्त में मां सरस्वती की पूजा आरंभ करते हुए उनके समक्ष धूप-दीप, अगरबत्ती और गुगुल जलाएं।

विक्रमी संवत्ः 2081, 

शक संवत्ः 1946, 

मासः आश्विनी़ 

पक्षः शुक्ल, 

तिथिः षष्ठी दोपहरः काल 12.15 तक है, 

वारः बुधवार। 

नोटः आज उत्तर की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर बुधवार को राई का दान, लाल सरसों का दान देकर यात्रा करें।

नक्षत्रः मूल अरूणोदय काल 05.15 तक है, योग सौभाग्य प्रातः काल 06.37 तक है, 

करणः तैतिल, 

सूर्य राशिः कन्या, चन्द्र राशिः धनु, 

राहू कालः दोपहर 12.00 बजे से 1.30 बजे तक,

सूर्योदयः 06.23, सूर्यास्तः 05.54 बजे।

कन्यावंदन महोत्सव : 551 दुर्गाओं का किया वंदन – अभिनन्दन

कन्यावंदन महोत्सव : ‘‘बेटी है तो कल है‘‘ थीम पर 551 दुर्गाओं का किया वंदन-अभिनन्दन

डेमोक्रेटिक फ्रंट, जयपुर,  08 अक्टूबर:

नवरात्रि के अवसर पर प्रताप नगर से. 26 में कन्यावंदन महोत्सव आयोजित किया गया। महोत्सव की शुरूआत अतिथियों द्वारा माँ दुर्गा के 9 स्वरूपों में विराजमान चैतन्य कन्याओं का चरण वन्दना और आरती से हुई। ह्यूमन लाईफ फाऊण्डेशन के संस्थापक एवं आयोजक पं. हेमराज चतुर्वेदी ने बताया कि महोत्सव में ‘‘बेटी है तो कल है’’ थीम पर फाऊण्डेशन से जुडी अनेक कन्याओं ने कविताएं और गीत प्रस्तुत किये। तत्पश्वात माँ भवानी, अई गिरनन्दिनी, काली तांडव, बेटी है अनमोल, माँं के बराबर कोई नहीं जैसे गीतों पर अनेक मनमोहक एवं आकर्षक नृत्य प्रस्तुतियां देकर कन्याओं में मां दुर्गा को प्रसन्न किया और समस्त श्रोताओं का मनमोह लिया। और इसके बाद कन्याओं द्वारा आत्मरक्षा के कई कार्यक्रम प्रस्तुत किये जिसके माध्यम से बेटियों को आत्मरक्षा के लिए भी प्रेरित किया। विशिष्ट अतिथि ओसवाल ग्रुप के श्रेणिक जैन द्वारा प्रस्तुति देने वाले बालक और कन्याओं को पारितोषिक भेंट कर प्रोत्साहित किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आयोजक पं. हेमराज चतुर्वेदी द्वारा कन्यावंदन के यथार्थ पर प्रकाश डालते हुए बिगडते लिंगानुपात, कन्याओं की चोरी, कन्या भ्रूणहत्या, दुष्कर्म, गैंग रेप और लवजिहाद जैसी गंभीर सामाजिक समस्याओं की ओर सभी का ध्यान आकृष्ट कर बेटियों को पढ लिखकर आगे बढने और सुरक्षा के प्रति सजग रहने का संदेश दिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कुलधरा फाउण्डेशन के निदेशक प्रमोद पालीवाल, विशिष्ट अतिथि सुपरट्रोन इलेक्ट्रोनिक्स के मनोहरलाल भण्डारी और ओसवाल ग्रुप के श्रेणिक जैन ने कार्यक्रम को संबोधत करते हुए कन्याओं को अनमोल और साक्षात् दुर्गारूपिणी बताया और बेटियों की शिक्षा के लिए किये जा रहे ह्यूमन लाईफ के प्रयासों की प्रसंशा कर बेहतरीन आयोजन के लिए धन्यवाद दिया। भामाशाह श्री विट्ठल माहेश्वरी और रवि अग्रवाल भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के अंत में महोत्सव में पधारीं सभी 551 कन्याओं का सर्वप्रथम तिलक लगाकर वंदन किया गया और फिर बिषेश सहयोगी दरिद्रनारायण सेवा संस्थान गोनेर और कुलधरा फाउण्डेशन के कार्यकर्ताओं द्वारा समस्त कन्याओं को भोजन, उपहार पैक और दक्षिणा भेंट की जिन्हें स्वीकार कर नन्हीं दुर्गाओं ने सम्मानित और प्रसन्न अनुभव किया और सभी भक्तों को आर्शीवाद दिया।

इस अवसर चंद्रकांत, प्रो. श्याममोहन अग्रवाल, दीनदयाल गुप्ता, धर्मेन्द्र गुप्ता, समय सिंह चौहान, डॉ. शिवा लोहारिया सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।