माननीय कमिश्नर फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन पंजाब डाॅ. अभिनव त्रिखा और सिविल सर्जन होशियारपुर डॉ. पवन कुमार शगोत्रा के निर्देशानुसार त्योहारी सीज़न को ध्यान में रखते हुए लोगों को स्वच्छ और गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध कराने के लिए आज जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जितेंद्र भाटिया के नेतृत्व में एक खाद्य सुरक्षा टीम का गठन किया गया जिसमें एफएसओ अभिनव खोसला और एफएसओ विवेक कुमार शामिल थे ने सुबह 3 बजे होशियारपुर रड़ा टांडा पुल पर नाका लगाया। टीम ने एक ट्रक को रोका जिसमें करीब 7 क्विंटल पनीर था। टीम ने पनीर के दो सैंपल लिए और उन्हें जांच के लिए फूड लैब खरड़ भेज दिया गया है, जिसकी रिपोर्ट आने पर फूड सेफ्टी एक्ट के तहत आगे की कार्रवाई की जाएगी। अन्य सदस्यों में राम लोबाया, नरेश कुमार और अरविंदर सिंह शामिल थे।
इस मौके पर जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जतिंदर भाटिया ने कहा कि त्योहारी सीजन को ध्यान में रखते हुए लगातार चेकिंग की जा रही है। इसी तहत हमें खबरें मिल रही थीं कि जिला होशियारपुर में आसपास के कई इलाकों से भारी मात्रा में नकली पनीर आ रहा है जो कि होशियारपुर और हिमाचल प्रदेश के क्षेत्र ऊना के बाजारों में बड़े पैमाने पर बेचा जा रहा है, जिस पर आज कार्रवाई करते हुए बड़े पैमाने पर विभिन्न क्षेत्रों में सप्लाई किया जा रहा करीब 7 क्विंटल पनीर पकड़ा गया। इस पनीर शिपमेंट में दो अलग-अलग प्रकार के पनीर थे। एक तरह का पनीर उन्होंने अलग ड्रम में डाला हुआ था और एक मुख्य कंटेनर में था। संदेह के आधार पर दोनों प्रकार के पनीर के सैंपल लेकर फूड लैब में भेज दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि मिलावटखोर विभिन्न घटिया पदार्थ मिलाकर पनीर बनाते और बेचते हैं। इसी के चलते उन्होंने उन लोगों को सावधान करते हुए कहा कि मिलावटखोरों ने एक बहुत बड़ा सिंडिकेट बना लिया है जो कुछ फायदे के लिए ऐसा करते हैं। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे इन मिलावटखोरों के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाए गए इस अभियान में अपना उचित योगदान दें और इनके खिलाफ जानकारी दें ताकि हम लोगों को उचित और गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध करा सकें
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2024/10/IMG-20241016-WA0013.jpg9041280Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2024-10-16 13:12:372024-10-16 13:12:407 क्विंटल पनीर के 2 सैंपल लिए गए
उभरते उद्यमियों के लिए एसडी कॉलेज में सनातन धर्म टेक्नोलॉजी बिजनेस इनक्यूबेटर की हुई स्थापना उद्यमी अब कॉलेज में कर पाएंगे बिजनेस इनक्यूबेटर स्थापित, डीएचई ने किया टेक्नोलॉजी बिजनेस इनक्यूबेटर का उद्घाटन
डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 16 अक्टूबर:
सेक्टर-32 स्थित गोस्वामी गणेश दत्त सनातन धर्म कॉलेज प्रबंधन ने एक कदम आगे बढ़ते हुए सनातन धर्म टेक्नोलॉजी बिजनेस इनक्यूबेटर (एसडीटीबीआई) के नाम से एक टेक्नोलॉजी बिजनेस इनक्यूबेटर (टीबीआई) की स्थापना की। कॉलेज में आयोजित एक साधारण समारोह में इसका चंडीगढ़ के उच्च शिक्षा निदेशक (डीएचई) रुबिंदरजीत सिंह बराड़ ने इसका उद्घाटन किया। बराड़ ने एसडी कॉलेज प्रबंधन के फैसले की सराहना की और टीम को अपनी शुभकामनाएं दीं और टीबीआई की स्थापना में अपने पूरे दिल से समर्थन का आश्वासन दिया।
इस अवसर कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. अजय शर्मा ने बताया कि इस टीबीआई को स्वतंत्र निकाय के रूप में चलाने के लिए कॉलेज प्रबंधन द्वारा एक अलग सेक्शन आठ कंपनी की स्थापना की जाएगी। इनक्यूबेटर की दिन-प्रतिदिन की गतिविधियों की निगरानी के लिए एक फुल टाइम सीईओ की नियुक्ति की गई है। उन्होंने आगे बताया कि चूंकि चंडीगढ़ की स्टार्टअप पॉलिसी अब स्वीकृत हो चुकी है, इसलिए कैंपस और क्षेत्र के उभरते उद्यमियों को बिजनेस इनक्यूबेटर स्थापित करने में सहायता करने के लिए यह सही कदम है। उन्होंने बताया कि यह चंडीगढ़ में पहला टीबीआई होगा जो स्टार्टअप कंपनियों को उनकी उद्यमिता यात्रा में सहायता करेगा। डॉ. शर्मा ने बताया कि शिक्षा मंत्रालय की इंस्टीट्यूशनल इनोवेशन काउंसिल (आईआईसी) पहल में 3.5 स्टार रेटिंग प्राप्त करने के बाद कॉलेज परिसर में स्टार्टअप बाजार 3.0 का आयोजन किया गया और अब स्टार्टअप इकोसिस्टम को बढ़ावा देने के लिए टीबीआई की स्थापना की गई है।
इस अवसर पर नव नियुक्त सीईओ डॉ. जेके शर्मा ने बताया कि एसडीटीबीआई इनक्यूबेट्स के प्रारंभिक चरण के विचारों की सभी जरूरतों का ध्यान रखेगा और विचारों के मूल्यांकन से लेकर प्रारंभिक चरण के विकास और उत्पाद विकास चरण तक उनकी सहायता सुनिश्चित करेगा। उन्होंने आगे बताया कि टीबीआई कॉलेज के स्टार्ट-अप इकोसिस्टम के माध्यम से उद्यमिता के लिए नए विचारों/अवधारणाओं के इनक्यूबेशन के लिए नवंबर के पहले सप्ताह से आवेदन आमंत्रित करना शुरू कर देगी। इनक्यूबेशन के लिए एक विशेषज्ञ समिति द्वारा आवेदनों का तकनीकी और वित्तीय दोनों रूप से मूल्यांकन किया जाएगा। चयनित व्यक्तियों या टीमों को को-वर्किंग स्पेस, रियायती किराए पर आफिस स्पेस, सभी कॉर्पोरेट और कानूनी अनुपालन सहायता, मुफ्त बिजली और हाई स्पीड इंटरनेट मिलेगा। उन्होंने बताया कि इसके अलावा सभी कम्प्यूटेशनल सपोर्ट, एसडी कॉलेज के हाई परफार्मेंस सर्वर तक पहुंच, प्रोटोटाइप डेवलपिंग के लिए सभी प्रयोगशालाओं और कार्यशाला तक पहुंच, एंट्रप्रेन्योरशिप लाइब्रेरी तक पहुंच, कॉलेज के एंट्रप्रेन्योरशिप डेवलपमेंट सैल की सदस्यता, वीसी और एंजेल निवेशकों के हमारे नेटवर्क के साथ बातचीत, पेटेंट कराने और बाहरी विशेषज्ञों की सलाह लेने के लिए वित्तीय सहायता, बाहरी टीम के सदस्यों के लिए रियायती हॉस्टल सुविधा, इंडस्ट्री कनेक्ट, मेंटरशिप, कंपनी इनकॉर्पोरेशन एक्सपेंस के लिए 20,000 रुपये तक की वित्तीय सहायता भी प्रदान की जाएगी। साथ ही प्रतिस्पर्धी ढांचे/प्रक्रिया के माध्यम से 3 से 5 चरणों में प्रति कंपनी एक लाख रुपये तक का सीड फंड भी दिया जाएगा, जो इनक्यूबेटर के साथ चयन से एक वर्ष में पूरी हो जाएगा। एसडीटीबीआई इनक्यूबेटेड कंपनियों से इक्विटी लेगा और यह आपसी चर्चा और समझ के साथ कंपनी दर कंपनी अलग-अलग होगा।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2024/10/21-1-scaled.jpg17082560Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2024-10-16 13:03:432024-10-16 13:03:47सनातन धर्म टेक्नोलॉजी बिजनेस इनक्यूबेटर की हुई स्थापना
चंडीगढ़ को मॉडल गर्ल चाइल्ड फ्रेंडली सिटी बनाने के संकल्प के साथ सेंट स्टीफंस में विशेष असेंबली आयोजित
डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 16 अक्टूबर:
इंटरनेशनल डे ऑफ गर्ल चाइल्ड के उपलक्ष्य में सेंट स्टीफंस स्कूल के 800 से अधिक विद्यार्थियों की विशेष असेंबली का आयोजन स्कूल परिसर में ‘चंडीगढ़ को गर्ल चाइल्ड के अनुकूल शहर बनाएं’ के नारे के साथ किया गया। इस अवसर पर युवसत्ता और शहर में एक अनोखे ‘गर्ल्स इंडिया’ अभियान के संस्थापक प्रमोद शर्मा मुख्य अतिथि थे। इस मौके पर उपस्थित अन्य प्रमुख लोगों में प्रिंसिपल बैरी फ्रांसिस और वाइस प्रिंसिपल जॉन जेवियर शामिल थे। गुलाबी रंग दिन का मुख्य रंग था और लड़कियों के अधिकारों की आवाज स्कूल के सभी स्टूडेंट्स के दिल में थी। इस मौके पर छात्राओं ने गुलाबी पगड़ी और छात्रों ने गुलाबी स्टॉल पहने हुए थे। यहां तक कि शिक्षक भी ‘गर्ल्स इंडिया’ के प्रति एकजुटता दिखाने के लिए गुलाबी शर्ट, सूट और साड़ी पहनकर आए थे।
स्कूल सभा की शुरुआत वेस्टर्न क्वायर द्वारा एक मधुर भजन के साथ हुई, जिसमें सभी को समान रूप से प्रेम करने और सम्मान देने के संदेश पर जोर दिया गया। इस मौके पर एक छात्र ने लड़कियों की गरिमा और सम्मान पर प्रकाश डालते हुए एक सुंदर कविता सुनाई। प्राइमरी स्कूल के छात्रों के थिएटर समूह ने घरों में लैंगिक भेदभाव को दर्शाते हुए एक नुक्कड़ नाटक ‘बी द चेंज’ प्रस्तुत किया, जो अंततः एक सकारात्मक नोट पर समाप्त हुआ, जिसमें यह संदेश दिया गया कि दोनों जेंडर्स के साथ समान व्यवहार किया जाना चाहिए।
मुख्य अतिथि युवसत्ता के संस्थापक प्रमोद शर्मा ने कहा कि हममें से प्रत्येक के लिए अपने समाज में लैंगिक समानता के लिए कार्य करना, सोचना और काम करना अनिवार्य है। कम से कम हम चंडीगढ़ को गर्ल चाइल्ड के लिए अनुकूल एक आदर्श शहर बना सकते हैं, क्योंकि संयुक्त राष्ट्र सतत विकास लक्ष्य 5 में सभी सदस्य देशों से अपेक्षा की गई है कि वे 2030 तक इस लक्ष्य को प्राप्त कर लें। प्रमोद ने आगे कहा कि महिलाएं किसी भी तरह से पुरुषों से कम नहीं हैं, चाहे वह मानसिक, भावनात्मक या शारीरिक रूप से हो। भाग लेने वाले युवाओं को प्रेरित करने के लिए, उन्होंने निडर अरुणिमा सिन्हा की एक वीडियो स्टोरी दिखाई, जो माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाली पहली महिला अपंग थीं।
बाद में, उन्होंने स्कूल के प्रिंसिपल बैरी फ्रांसिस और वाइस प्रिंसिपल जॉन जेवियर को महात्मा गांधी का चित्र और आत्मकथाओं का एक सेट भेंट किया। अपने समापन भाषण में वाइस प्रिंसिपल जॉन जेवियर ने कहा कि अब समय आ गया है कि ‘अपनी बात पर अमल किया जाए’। हम सभी को अपने देश में स्थायी शांति और समग्र विकास सुनिश्चित करने के लिए अपने घर से लेकर कक्षाओं, स्कूलों और बाहर तक आत्म-अनुशासन विकसित करना होगा तथा सभी लड़कियों और महिलाओं के सम्मान और अधिकारों का सम्मान करना होगा।
कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के गायन के साथ हुआ।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2024/10/Pink_Turban_Campaign__Yuvsatta_16.10.24__29_-scaled.jpg13232560Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2024-10-16 12:59:542024-10-16 13:00:01चंडीगढ़ को मॉडल गर्ल चाइल्ड फ्रेंडली सिटी बनाने के संकल्प
न्यू इंडिया हाई स्कूल में बाल सुरक्षा और घरेलू हिंसा जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर केंद्रित एक अत्यंत जानकारीपूर्ण कानूनी जागरूकता सम्मेलन आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम छात्रों को उनके कानूनी अधिकारों और इन महत्वपूर्ण मुद्दों से जुड़े कानूनों के बारे में शिक्षित करने के लिए आयोजित किया गया था, जिसमें आज के समाज में कानूनी साक्षरता के महत्व पर जोर दिया गया। स्कूल की कॉर्डिनेटर स्वाति ने न्यायमूर्ति अजय कुमार की ओर से सेमिनार में शामिल हुए श्री जी.पी. भनोट, श्री आजाद रोहिला और श्री अश्विनी कुमार का स्वागत किया। स्कूल की प्रधानाचार्या ‘नैन्सी हांडा’ ने भी उनका स्वागत किया और कहा कि उनकी उपस्थिति और भाषणों ने छात्रों को उनके लिए उपलब्ध कानूनी प्रभावों और सुरक्षा को समझने के लिए प्रेरित और मदद की।
सेमिनार का उद्देश्य छात्रों और कर्मचारियों को पोक्सो अधिनियम के तहत कानूनी प्रावधानों के साथ-साथ यौन अपराधों से बच्चों और किशोरों की सुरक्षा के महत्व के बारे में सूचित करना था।
सेमिनार में घरेलू हिंसा के मुद्दे पर भी ध्यान केंद्रित किया गया, जिसमें घरेलू हिंसा से महिलाओं की सुरक्षा अधिनियम, 2005 सहित भारतीय कानून के तहत प्रदान की गई कानूनी सुरक्षा को रेखांकित किया गया। छात्रों को दुर्व्यवहार के संकेतों को पहचानने, घटनाओं की रिपोर्ट करने की प्रक्रियाओं और पीड़ितों के लिए उपलब्ध कानूनी उपायों के बारे में शिक्षित किया गया।
श्री जी.पी. भनोट ने इस बात पर जोर दिया कि छात्रों को न केवल अपने अधिकारों के बारे में पता होना चाहिए, बल्कि अपने समुदायों में दूसरों के लिए वकील भी बनना चाहिए। उन्होंने छात्रों से कानूनी जागरूकता फैलाने में सक्रिय रूप से शामिल होने और यदि वे या उनके किसी जानने वाले को इन मुद्दों से प्रभावित होना पड़े तो कानूनी सहायता लेने का आग्रह किया।
सेमिनार ने POCSO अधिनियम का व्यापक अवलोकन प्रदान किया, जिसे भारत में बच्चों के यौन शोषण और शोषण को संबोधित करने के लिए अधिनियमित किया गया था। इसने बाल यौन शोषण के मामलों की रिपोर्टिंग, जांच और मुकदमा चलाने के लिए कानूनी ढाँचे को रेखांकित किया। वक्ताओं ने इस बात पर जोर दिया कि यह अधिनियम बच्चे की सुरक्षा, गोपनीयता और न्याय के अधिकार को सुनिश्चित करता है।
चर्चा किए गए महत्वपूर्ण पहलुओं में से शिक्षकों, माता-पिता और अभिभावकों का यौन शोषण या उसके संदेह के किसी भी मामले की रिपोर्ट करने का कानूनी दायित्व था। ऐसा न करना अधिनियम के तहत दंडनीय अपराध है। इसने प्रतिभागियों को बच्चों की सुरक्षा में सतर्क रहने और समय पर कानूनी हस्तक्षेप सुनिश्चित करने के लिए प्रोत्साहित किया।
सेमिनार का समापन स्कूल की कॉर्डिनेटर अनीता के धन्यवाद के साथ हुआ, उन्होंने प्रदान की गई बहुमूल्य जानकारी के लिए आभार व्यक्त किया।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2024/10/20241016_161401-scaled.jpg25602560Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2024-10-16 12:53:162024-10-16 12:53:19न्यू इंडिया हाई स्कूल में कानूनी जागरूकता सम्मेलन आयोजित
डीएवी गर्ल्स कॉलेज की एनएसएस यूनिट की ओर से महिला सुरक्षा जागरूकता विषय पर विस्तृत व्याख्यान का आयोनज किया गया। महिला थाना से आई एएसआई नीलम मुख्य वक्ता रही। कॉलेज प्रिंसिपल डॉ मीनू जैन ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। कार्यक्रम एनएसएस इंचार्ज डॉ मोनिका शर्मा व डॉ निताशा बजाज की देखरेख में हुआ।
एएसआई नीलम ने कहा कि महिलाओं के प्रति अपराध का ग्राफ बढ रहा है। छेडछाड, रेप इत्यादि घटनाओं में ज्यादातर परिवार, रिश्तेदार व जानकार के लोग शामिल होते है। परंतु डर, शर्म और घर की इज्जत की वजह से पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं करवाई जाती। उन्होंने कहा कि अगर लडकियों के साथ कुछ भी ऐसा गलत होता है, तो उस घटना को अपनी माता के साथ सांझा करें। पुलिस में रिपोर्ट करें, लेकिन चुपचाप सहन न करें। साथ ही उन्होंने महिलाओं की सुरक्षा के लिए डायल 112 के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया की वजह से साइबर क्राइम को बढावा मिल रहा है। सोच समझ का इसका प्रयोग करें। विद्यार्थी जीवन गोल्डन पीरियड है, इस समय कुछ बनने, कामयाबी का पागलपन और जूनून होना चाहिए। शत प्रतिशत मेहनत करने वाले ही कामयाब होते है। उन्होंने कहा कि चेहरे को सुंदर बनाने के लिए मेकअप की जरूरत है, जबकि जिंदगी को सुंदर बनाने के लिए मेहनत की जरूरत होती है।
उन्होंने हाल ही में लडकियों के साथ घटित अनेक घटनाओं को जिक्र किया। साथ ही उन्होंने बैड टच व गुड टच के बारे में भी विस्तार से बताया। उन्होंने छात्राओं से आह्वान किया कि वे बाहरी आकर्षण से बचें, ताकि बाद में पछताना न पडे। सब इंस्पेक्टर रिंकी ने कार्यक्रम आयोजन के उद्देश्य से अवगत कराते हुए कहा कि आज की युवा पीढी नशा, सोशल मीडिया से ग्रस्त है। जिसके दुष्परिणाम अपराध के रूप में सामने आ रहे है। इस दौरान एएसआइ मंजीत ने भी छात्राओं को जागरूक किया।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2024/10/WhatsApp-Image-2024-10-16-at-2.01.14-PM.jpeg10591600Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2024-10-16 12:43:212024-10-16 12:43:27साइबर क्राइम से बचने के लिए सोच समझ करें
पिटबुल और दिलजीत दोसांझ के साथ लाए सबसे बड़ा पार्टी एंथम
अनिल बेदाग, डेमोक्रेटिक फ्रंट, मुंबई, 16 अक्टूबर :
भुल भुलैया 3 के मच अवेटेड टाइटल ट्रैक का इंतज़ार खत्म हो गया है! टी-सीरीज़ और भूषण कुमार ने भारत के सिनेमा में सबसे आईकॉनिक म्यूजिकल सहयोग को बनाकर इतिहास रच दिया है। मेकर्स ने अभी-अभी मच अवेटेड भूल भुलैया 3 का टाइटल ट्रैक रिलीज किया है, जिसमें इंडिया के पॉपुलर स्टार कार्तिक आर्यन हैं। ये कहना गलत नहीं होगा कि यह ट्रैक चार्ट के साथ साथ दिलों पर भी राज करने वाला है। ये ट्रैक एक विजुअल ट्रीट है, जिसमें कार्तिक आर्यन अपने स्लीक, स्मूथ और कैची ‘स्पूकी स्लाइड’ डांस मूव्स के साथ स्क्रीन पर छा रहे हैं।
इस ट्रैक को खास बनता है इंटरनेशनल स्टार पिटबुल का परफेक्ट रैप जो ‘हरे राम-हरे कृष्णा’ मंत्र के साथ ब्लेंड कर रहे है। साथ ही, पंजाबी सेंसेशन दिलजीत दोसांझ अपना अनोखा स्टाइल लाते हैं, और नीरज श्रीधर हिंदी वोवल्स को संभालते हैं। यह सभी मिल कर, भूल भुलैया फ्रेंचाइजी की असली एसेंस को बनाए रखते हैं, साथ ही मॉडर्न और इंटरनेशनल ट्विस्ट भी देते हैं। म्यूजिक माइस्ट्रॉस प्रीतम और तनिष्क बागची की लीडरशिप में, और नीरज श्रीधर की पहचानी जानी वाली आवाज से उनका सिग्नेचर टच मिलता है। ये ट्रैक ग्लोबल बीट्स और देसी फ्लेयर का एक परफेक्ट मिक्स है, जो संस्कृतियों को अच्छे से ब्लेंड करता है।
भूषण कुमार ने भारतीय सिनेमा के लिए एक अनोखा सहयोग किया है। इस उपलब्धि के बारे में बात करते हुए वे कहते हैं, “हम भूल भुलैया 3 के लिए इस स्पेशल म्यूजिकल सहयोग को पेश करने के लिए बेहद उत्साहित हैं। पिटबुल, दिलजीत दोसांझ और नीरज श्रीधर को एक साथ लाना कुछ ऐसा है जो भारतीय सिनेमा में पहले कभी नहीं किया गया है। प्रीतम और तनिष्क बागची द्वारा बीट्स तैयार करने के साथ, हम बॉलीवुड म्यूजिक की सीमाओं को आगे बढ़ा रहे हैं। और सबसे बढ़कर, इस ट्रैक में सभी के पसंदीदा कार्तिक आर्यन अपने बेहतरीन चार्मिंग अंदाज में नज़र आ रहे हैं, जिसमें शानदार ग्लाइडिंग डांस मूव्स दिखाए गए हैं, जो बिना किसी शक सभी को थिरकने पर मनबूर कर देंगे। यह सहयोग एक माइलस्टोन है और हम दुनिया भर के फैंस द्वारा इसका अनुभव करते हुए देखने का इंतजार नहीं कर सकते।”
अनीस बज़्मी द्वारा निर्देशित और भूषण कुमार द्वारा निर्देशित, भूल भुलैया 3 बॉलीवुड की पसंदीदा हॉरर-कॉमेडी फ्रैंचाइज़ी की विरासत को आगे बढ़ाने का वादा करती है, और इस शानदार टाइटल ट्रैक के साथ इसे नई ऊंचाइयों पर ले जा रही है।
चिल्स, थ्रिल्स और यादगार म्यूजिक से भरी दिवाली के लिए तैयार हो जाइए! और ज्यादा एक्साइटिंग अपडेट के लिए बने रहें क्योंकि भूल भुलैया 3, इस 1 नवंबर, 2024 को अपनी ग्रैंड रिलीज़ के लिए तैयार है।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2024/10/1729069873806.jpg11811600Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2024-10-16 12:37:372024-10-16 12:37:46कार्तिक आर्यन ने अपने धमाकेदार डांस मूव्स से मचाई धूम
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।
अगर आप पिछले कुछ वक़्त से झुंझलाहट महसस कर रहें हैं तो आपको याद रखना चाहिए कि सही कर्म और विचार आज आपके लिए बहुप्रतीक्षित राहत लेकर आएंगे। यूं तो आज आर्थिक पक्ष अच्छा रहेगा लेकिन इसके साथ ही आपको यह ध्यान भी रखना होगा कि आप अपने पैसे को व्यर्थ में खर्च न करें। दोस्त और क़रीबी लोग मदद के लिए आपकी ओर हाथ बढ़ाएंगे। काफ़ी वक़्त फ़ोन न करके आप अपने प्रिय को तंग करेंगे। आप अपने मातहतों से नाख़ुश हो सकते हैं, क्योंकि वे उम्मीद के मुताबिक़ काम नहीं कर रहे हैं। जिंदगी में चल रही आपाधापी के बीच आज आपको अपने लिए पर्याप्त समय मिलेगा और और आप अपने पसंदीदा कामों को कर पाने में कामयाब हो पाएंगे। जीवनसाथी का बिगड़ता स्वास्थ्य आपके लिए परेशानी का सबब बन सकता है।
अपनीव्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
16 अक्टूबर:
घर और दफ़्तर में कुछ दबाव आपको ग़ुस्सैल बना सकता है। आपका बचाया धन आज आपके काम आ सकता लेकिन इसके साथ ही इसके जाने का आपको दुख भी होगा। आपके बच्चे के पुरुस्कार वितरण समारोह का बुलावा आपके लिए ख़ुशनुमा एहसास रहेगा। वह आपकी उम्मीदों पर खरा उतरेगा और आप उसके ज़रिए अपने सपने साकार होते हुए देखेंगे। कोई आपको प्यार से दूर नहीं कर सकता है। आपका रचनात्मक काम आस-पास के लोगों को अचरज में डाल देगा और आपको काफ़ी सराहना मिलेगी। जो लोग अब तक किसी काम में व्यस्त थे आज उन्हें अपने लिए समय मिल सकता है लेकिन घर में किसी काम के आ जाने से आप फिर से व्यस्त हो सकते हैं। आप अपने जीवन की कुछ यादगार शामों में से एक आज अपने जीवनसाथी के साथ बिता सकते हैंं।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
16 अक्टूबर:
चूँकि यात्रा के लिहाज़ से आप अभी कुछ कमज़ोर हैं, इसलिए लंबी यात्राओं से बचने की कोशिश कीजिए। जिन लोगों ने किसी रिश्तेदार से पैसा उधार लिया था उनको आज वो उधार किसी भी हालत में वापस करना पड़ सकता है। आपकी ज्ञान की प्यास आपको नए दोस्त बनाने में मददगार साबित होगी। अचानक हुई रोमांटिक मुलाक़ात आपके लिए उलझन पैदा कर सकती है। अपने चारों ओर होने वाली गतिविधियों का ध्यान रखें, क्योंकि आपके काम का श्रेय कोई दूसरा ले सकता है। अचानक आज आप काम से छुट्टी लेने का प्लान बना सकते हैं और अपने परिवार के साथ वक्त बिता सकते हैं। जीवन साथी की किसी बात को गंभीरता से न लेने की स्थिति में विवाद हो सकता है।
अपनीव्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
16 अक्टूबर:
मानसिक शान्ति के लिए किसी दान-पुण्य के काम में सहभागिता करें। आपके मन में जल्दी पैसे कमाने की तीव्र इच्छा पैसा होगी। दोस्त और क़रीबी लोग मदद के लिए आपकी ओर हाथ बढ़ाएंगे। अपने प्रिय की ग़ैर-ज़रूरी भावनात्मक मांगों के सामने घुटने न टेकें। आज आराम के लिए बहुत कम समय है- क्योंकि पहले के टाले हुए काम आपको व्यस्त रखेंगे। व्यस्त दिनचर्या के बावजूद भी आज आप अपने लिए समय निकालपाने में सक्षम होंगे। खाली वक्त में आज कुछ रचनात्मक कर सकते हैं। अपने जीवनसाथी की वजह से आपको मानसिक अशान्ति का सामना करना पड़ सकता है।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
16 अक्टूबर:
अपने ऊँचे आत्मविश्वास का आज सही इस्तेमाल करें। भागदौड़ भरे दिन के बावजूद आप फिर ऊर्जा और ताज़गी पाने में क़ामयाब रहेंगे। इस राशि के जो लोग विदेशों से व्यापार करते हैं उन्हें आज अच्छा खासा धन लाभ हो सकता है। ज़रूरत के वक़्त आपको दोस्तों का सहयोग मिलेगा। आज प्यार के मामले में सामाजिक बंधन तोड़ने से बचें। नौकरी पेेशा से जुड़े लोगों को आज कार्यक्षेत्र में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। आज आप न चाहते हुए भी कोई गलती कर बैठेंगे जिसकी वजह से आपको अपने सीनियर्स की डांट सहनी पड़ सकती है। कारोबारियों के लिए दिन सामान्य रहने की उम्मीद है। बेवजह की उलझनों से दूर होकर आज आप किसी मंदिर, गुरुद्वारे या किसी भी धार्मिक स्थल पर अपना खाली समय बिता सकते हैं। जीवनसाथी के साथ वाद-विवाद होने की काफ़ी संभावना है।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
16 अक्टूबर:
दूसरों के सफलता को सराहकर आप उसका लुत्फ़ ले सकते हैं। अगर आपका धन से जुड़ा कोई मामला कोर्ट-कचहरी में अटका था तो आज उसमें आपको विजय मिल सकती है और आपको धन लाभ हो सकता है। आज का दिन मज़े करने के लिहाज़ से बढ़िया है, इसलिए अपनी पसंदीदा चीज़ों और काम का लुत्फ़ उठाएँ। दोस्ती में प्रगाढ़ता के चलते रोमांस का फूल खिल सकता है। नई परियोजनाओं और कामों को अमली जामा पहनाने के लिए बेहतरीन दिन है। दिन की शुरुआत भले ही थोड़ी थकाऊ रहे लेकिन जैसे-जैसे दिन आगे बढ़ेगा आपको अच्छे फल मिलने लगेंगे। दिन के अंत में आपको अपने लिए समय मिल पाएगा और आप किसी करीबी से मुलाकात करके इस समय का सदुपयोग कर सकते हैं। वैवाहिक जीवन का आनन्द लेने के पर्याप्त मौक़े हैं आज आपके पास।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327