पुलवामा हमले के बाद भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक कर तबाह कर दिया था. कहा जा रहा है कि इन आतंकी ठिकानों पर हुए हमले में 300 आतंकियों की मौत हो गई थी. इसके बाद से ही विपक्ष के कई नेताओं ने एयर स्ट्राइक के सबूत देने और मारे गए आतंकियों की संख्या बताने को लेकर केंद्र सरकार से सवाल पूछना शुरू कर दिया था. सूत्रों के अनुसार, राष्ट्रीय तकनीकी अनुसंधान संगठन (NTRO) ने बताया है कि एयर स्ट्राइक दौरान आतंकी कैंपों में 300 मोबाइल फोन एक्टिव थे.
सूत्रों के अनुसार, भारतीय सुरक्षा एजेंसियों को बालाकोट में आतंकी ठिकानों पर हमले के दौरान टेक्निकल सर्विलांस से पता चला था कि आतंकी कैंपों में 300 मोबाइल एक्टिव थे. इससे साफ पता चलता है कि वहां पर 300 लोग मौजूद थे. सूत्रों के अनुसार, NTRO ने भारतीय वायुसेना से अनुमति मिलने के बाद खैबरपख्तुनवा क्षेत्र के आतंकी ठिकानों को सर्विलांस में लिया था.
पाक विमानों ने की भारतीय वायुसीमा में घुसने की कोशिश पाकिस्तान के विमानों ने सोमवार को एकबार फिर भारतीय वायुसीमा में घुसने की कोशिश की. बताया जा रहा है कि राजस्थान के सीमावर्ती इलाकों में पाकिस्तान के विमानों ने भारतीय वायुसीमा में घुसने की कोशिश की. इसके जवाब में भारतीय वायुसेना के विमानों ने तत्काल उड़ान भरकर पाक विमानों को वापस लौटने पर मजबूर कर दिया. खबर है कि बीकानेर में एक पाकिस्तानी ड्रोन को भी मार गिराया गया है.
भारतीय वायुसेना के 12 मिराज-2000 युद्धक विमानों ने की थी एयर स्ट्राइक भारतीय सेना ने पुलवामा हमले के बदला लेते हुए 26 फरवरी को पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में घुसकर आतंकियों के ठिकानों को तबाह कर दिया था. भारत ने PoK में चल रहे आतंकी कैंपों को निशाना बनाते हुए भारतीय वायुसेना के विमानों से बमबारी की. सूत्रों के हवाले से खबर है कि इस एयर स्ट्राइक ऑपरेशन को भारतीय वायुसेना के 12 मिराज-2000 विमानों ने अंजाम दिया. वायुसेना के मिराज-2000 ने पीओके में घुसकर आतंकी ठिकानों पर 1000 किलो से ज्यादा के बम गिराए. भारतीय वायुसेना की इस कार्रवाई में 200 से 300 आतंकी मारे गए और कई आतंकी ठिकाने और लॉन्च पैड तबाह हो गए हैं.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2019/03/825-indiapakreuters.jpg500825Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2019-03-04 14:20:482019-03-04 14:21:36NTRO: एयर स्ट्राइक दौरान आतंकी कैंपों में 300 मोबाइल फोन एक्टिव थे
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अपनी आदत से मजबूर हैं या फिर उनके अधीनस्थ उनसे इस प्रकार की गलतियाँ कार्वा देते हैं, अपने ही निर्वाचन क्षेत्र में अपने ही हाथों द्वारा किए गए शिलान्यास को वह भूल जाते हैं इतना की 12 साल बाद जब याद भी आती है तो गलत कारणों से।2007 में शिलान्यास रखा गया था तो राहुल ने 2010 बताया, प्रधान मंत्री ने एक बार भी नहीं कहा की आयुध कारख़ाना उन्होने लगवाया, इन्हे (राहुल को) पता नहीं कौन बरगला देता है। मोदी ने तो मात्र वहाँ AK 203 के उत्पादन की बात काही थी। वैसे भी यदि राउल से इस आयुध कारखाने में बनाने वाले हथियारों के नाम और काम पूछ लिए जाएँ तो वह नहीं बता पाएंगे।
राहुल ने अमेठी में हथियार फैक्ट्री को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. उन्होंने सोशल मीडिया पर साफ कहा है कि अमेठी में हथियार फैक्ट्री को लेकर पीएम मोदी ने झूठ बोला है.सूत्रों के अनुसार उन्होंने ट्वीट कर लिखा, प्रधानमंत्री जी, अमेठी की ऑर्डिनेंस फैक्ट्री का शिलान्यास 2010 में मैंने खुद किया था. पिछले कई सालों से वहां छोटे हथियारों का उत्पादन चल रहा है. कल आप अमेठी गए और अपनी आदत से मजबूर होकर आपने फिर झूठ बोला. क्या आपको बिल्कुल भी शर्म नहीं आती?
आपको बता दें पीएम मोदी ने बीते रविवार को राहुल गांधी के गढ़ अमेठी में जाकर कोरवा के आयुध निर्माण फैक्ट्री में असॉल्ट राइफल एके 203 की यूनिट का शुभारंभ किया था. जहां उन्होंने बयान दिया था- कुछ लोग जगह जगह घूमकर भाषण देते रहते हैं- मेड इन उज्जैन, मेड इन जैसलमेर, मेड इन बड़ौदा लेकिन ये मोदी हैं अब यहां बनने वाली राइफल मेड इन अमेठी के नाम से जानी जाएगी.’
मोदी ने अपने बयान में कहा था- अमेठी में AK-203 रायफल्स बनेगी, AK-203 राइफलों से आतंकियों और नक्सलियों के साथ होने वाली मुठभेड़ों में हमारे सैनिकों को निश्चित रूप से बहुत बढ़त मिलने वाली है. पीएम मोदी ने इसके साथ ही दावा किया था- हमारी सरकार में ही पहला राफेल उड़ेगा. उन्होंने कहा था, लोग वर्षों तक राफेल विमानों के सौदे पर बैठे रहे और जब सरकार जाने की बारी आई तो उसको ठंडे बस्ते में डाल दिया. हमारी सरकार आई और 1.5 साल के भीतर सौदे पर मुहर लगाई और कुछ ही महीने में दुश्मन के होश उड़ाने के लिए पहला राफेल विमान भारत के आसमान में होगा.
पीएम मोदी ने कहा था- हमारी सेना ने साल 2005 में आधुनिक हथियार की अपनी जरूरत को तब की सरकार के सामने रखा था. इसी को देखते हुए अमेठी में इस फैक्ट्री के लिए काम शुरू हुआ. आपके सांसद ने जब 2007 में इसका शिलान्यास किया, तब ये कहा गया था कि साल 2010 से इसमें काम शुरू हो जाएगा. पीएम मोदी ने कहा कि अमेठी में विकास के नाम पर लोगों की भावनाओं से खेला गया है.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/12/Samriti-Irani.jpg404647Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2019-03-04 13:34:302019-03-04 13:34:33अपनि ही गलत बयानी से घिरे राहुल
माया, ममता, केजरीवाल, सिद्धू और कुछ पार्टियों के प्रवक्ताओं द्वारा सरकार और सेना को घेरने और फिर उन्हीं नेताओं के बयानों को पाकिस्तान का सहारा आबंटे देख पाकिस्तान के कब्जे वाले इलाके में जैश के ठिकानों पर एयर स्ट्राइक के बाद पहली बार एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ ने मीडिया को ब्रिफिंग दी. उन्होंने कहा कि भारतीय सेना हर नापाक हरकत का जवाब देने की ताकत रखती है. एयर स्ट्राइक में कितने आतंकी मारे गए? इस सवाल पर एयर चीफ मार्शल ने कहा कि हमारा काम लक्ष्य भेदना था. लाशें गिनना नहीं.
एयर चीफ मार्शल ने कहा, ‘पाकिस्तान के बालाकोट में अपने टार्गेट को भेदा, जो हमारा काम था. एयरफोर्स का काम यह बताना नहीं है कि जमीन पर कितने लोग थे. हमारे पास कितने लोग मारे गए इसकी कोई जानकारी नहीं है. भारत सरकार इसपर ज्यादा बेहतर तरीके से बता सकती है.
एयर चीफ मार्शल ने कहा, एगर हम किसी टारगेट को हिट करने का प्लान बनाते हैं तो हम उसे हिट करते हैं. अगर हमने जंगल में बम गिराए होते तो पाकिस्तान के प्रधानमंत्री एयर स्ट्राइक पर प्रतिक्रिया क्यों देते?
उन्होंने कहा, ‘F-16 से डॉग फाइट के लिए मिग-21 का इस्तेमाल किया गया. हमें इसके सबूत मिले हैं, जिसे अधिकारियों को सौंपा गया है.’ एयर चीफ मार्शल ने कहा, पाकिस्तान ने f-16 इस्तेमाल करके नियम तोड़ हैं. पाकिस्तान पर कार्रवाई अभी खत्म नहीं हुई है.
एयर स्ट्राइक में मिग-21 का इस्तेमाल क्यों हुआ? इस सवाल पर वायुसेना प्रमुख ने कहा, ‘मिग-21 हमारा एक कामगार विमान है, जिसे अपग्रेड कर दिया गया है. इस विमान के पास बेहतर रडार है.’ उन्होंने बताया, ‘जो भी विमान हमारे बेड़े में है, हम उसे अपनी लड़ाई में इस्तेमाल करते हैं
इसके अलावा धनोआ ने ये भी कहा, ‘जब आप कोई ऑपरेशन प्लान करते हैं तो आप ये भी प्लान करते हैं कि इस ऑपरेशन में कौनसा एयरक्राफ्ट इस्तेमाल होगा. लेकिन जब दुश्मन की तरफ से स्ट्राइक होती है तो उस वक्त जो एयर क्राफ्ट उपलबध होता है, उसका ही इस्तेमाल स्ट्राइक का जवाब देने के लिए किया जाता है. उन्होंने ये भी कहा कि सभी एयरक्राफ्ट में दुश्मन से लड़ने की क्षमता है.’
#WATCH Air Chief Marshal BS Dhanoa on Mig-21 Bison, says, “One is a planned operation in which you plan & carry out.But when an adversary does a strike on you, every available aircraft goes in, irrespective of which aircraft it is. All aircraft are capable of fighting the enemy”
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2019/02/djd6dk58_bs-dhanoa-air-force-chief_625x300_30_November_18.jpg400650Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2019-03-04 10:51:292019-03-04 10:51:32“हमारा काम लक्ष्य भेदने का था लाशें गिनने का नहीं”: धनोंआ
Though Rahul is pretty infamous for self goals yet he seems not to learn from his past mistakes this time he outdone himself once again. He just missed few words from Modi’s speech and opened his mouth and hit his own goal.
A day after Prime Minister Narendra Modi visited Rahul Gandhi’s constituency Amethi in Uttar Pradesh to launch a manufacturing unit for AK-203 rifles and targeted him at a rally there, the Congress president posted a tweet accused him of “lying by force of habit”. “I laid the foundation stone of the ordnance factory in Amethi in 2010. For many years it has produced small arms. Yesterday you went to Amethi and as is your habit, you lied again. Have you no shame,” the Congress president tweeted in Hindi this morning.
Shortly afterwards came a retort from Union Minister Smriti Irani, who has been a frequent visitor to Amethi since she contested the 2014 election from the constituency against Rahul Gandhi and lost, but by a lesser margin than the Congress expected. “You are so afraid of development in Amethi that you didn’t bother to see that yesterday a joint venture was launched at Korva. This is a joint venture between India and Russia to produce AK 203 rifles,” tweeted the Union Minister.
PM Modi was accompanied by Defence Ministers Nirmala Sitharaman, Smriti Irani and Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath in Amethi.
PM Modi yesterday travelled to Amethi for the first time since he came to power in 2014, and addressed a political rally in the constituency that has voted the Gandhi family for decades and has elected Rahul Gandhi since 2004. Smriti Irani, Defence Minister Nirmala Sitharaman and Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath were also at the event.
The Prime Minister called Amethi the best example of his government’s motto “Sabka Saath, Sabka Vikas (development for all)” and said the town would have a “new identity” and would be known by the AK-203 Kalashnikov rifles that would be made there.
“The AK-203 rifles will be manufactured in Amethi under Russia-India joint venture…these rifles will be known as ”made in Amethi” and will help our jawans in encounters with naxals and terrorists,” said PM Modi at the event where Nirmala Sitharaman also read out a message from Russian President Vladimir Putin.
Targeting Rahul Gandhi repeatedly without naming him, the Prime Minister told the gathering: “Some people go around giving speeches of ‘made in Ujjain’, ‘made in Jaipur’, ‘made in Jaisalmer’…this is Modi. Now ‘Made in Amethi’ will be AK-203 rifles. It will help our jawans.”
Referring to the groundbreaking ceremony of the weapons factory by Rahul Gandhi, he accused the Congress chief of reneging on his promise of jobs. “When the foundation was laid by your MP, it was said that work will start in 2010. It was his government but it did not happen. Why believe such a person? For three years, it was not decided what kind of weapons will be made here and land was also not made available,” PM Modi said.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/08/rahul-gandhi-pti-2.jpg443760Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2019-03-04 10:43:022019-03-04 10:43:05Rahuls another self goal over Amethi
अशोक खेमका उत्तर भारत खासकर हरियाणा में कोई नया नाम नहीं हैं। हरियाणा के सीनियर आईएएस अपनी ईमानदारी, बेबाकी और कर्तव्यनिष्ठा के रहते सुर्खियों में आते रहे हैं। उनके 27 साल के करियर में यह उनकी 54वी बदली है। इससे यही बात समझ में आती है की महकमा कोई भी हो, हरियाणा का कोई भी विभाग भ्रष्टाचार से मुक्त नहीं है। सरकारें बदलतीं गईं लेकिन खेमका का मिजाज और कार्यशैली वही रही। सरकारें बादल जातीं हैं लेकिन उच्च अधिकारी वहीं रहते हैं जिससे भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिलता है। अपने पुराने कुकृत्यों को छुपाने के लिए एक कर्मठ और ईमानदार अफसर को अपना बिस्तरबंद हमेशा तैयार ही रहना पड़ता है और कई बार तो नयी नियुक्ति के पश्चात उसे खोलने की भी नौबत नहीं आती।
हरियाणा के IAS अधिकारी अशोक खेमका एक बार फिर अपने ट्रांसफर के चलते वह सुर्खियों में आ गए हैं. दरअसल हरियाणा की मनोहर लाल खट्टर सरकार ने 1991 बैच के अशोक खेमका सहित 9 आईएएस अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया है. सूत्रों के अनुसार सरकार की तरफ से तबादले और तैनाती के आदेश बीते विवार रात जारी किए गए. अशोक खेमका को विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग में प्रधान सचिव के पद पर ट्रांसफर किया गया है.
बता दें, अशोक खेमका 1991 बैच के अधिकारी हैं. अशोक खेमका के करियर को 27 साल हुए हैं. 27 साल के करियर में अशोक खेमका का यह 52वां ट्रांसफर है. इससे पहले बीते साल नवंबर में अशोक खेमका को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के प्रधान सचिव पद से हटाकर खेल एवं युवा मामले विभाग में तैनात किया गया था. आईएएस अधिकारी अशोक खेमका के 27 साल के करियर में यह उनका 52वां ट्रांसफर है. इससे पहले 51वें तबादले के बाद परेशान होकर उन्होंने कहा था, अब तो लगता है कि जैसे भेजा फ्राई हो गया है. 1991 बैच के अधिकारी खेमका को लगभग 15 महीने पहले खेल और युवा मामलों के विभाग में तैनात किया गया था.
आईएएस अधिकारी खेमका का नाम 2012 में चर्चा में आया था, जब उन्होंने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के पति राबर्ट वाड्रा की कंपनी और रीयल एस्टेट कंपनी डीएलएफ के बीच हुए जमीन सौदे को रद्द कर दिया था. स्थानांतरित किए गए अन्य आईएसएस अधिकारियों में अमित झा, चिकित्सा शिक्षा और अनुसंधान के अतिरिक्त मुख्य सचिव, हरियाणा सरस्वती हेरिटेज बोर्ड के सलाहकार और विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव शामिल हैं.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/09/ashok_khemka.jpg5661002Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2019-03-04 10:10:192019-03-04 10:10:21अशोक खेमका की 54वी ट्रान्सफर
“We take all allegations of misuse of defence articles very seriously.” US. When US tries to stay calm and pretend to investigate the facts a minor from primary school tells the solution “Just count the numbers of jets whatever their name is, and investigate the missing this shows your determination against terrorism.”
Jammu/Srinagar:
The United States said on Sunday it was trying to find out if Pakistan used US-built F-16 jets to down an Indian warplane, potentially in violation of US agreements, as the stand-off between the nuclear-armed neighbours appeared to be easing.
Pakistan and India both carried out aerial bombing missions this week, including a clash on Wednesday that saw an Indian pilot shot down in an incident that alarmed global powers and sparked fears of a war. A Pakistan military spokesman on Wednesday denied Indian claims that Pakistan used F-16 jets.
Pakistan returned the captured Indian pilot on Friday in a high-profile handover Islamabad touted as a “peace gesture”, which appeared to significantly dial down tensions, but both sides remain on high alert.
At the Line of Control (LoC), the de facto border between the two countries in Kashmir, there was relative calm in the past 24 hours, both armies said on Sunday. But Indian security forces said they were carrying out major anti-militancy operations on their side on Kashmir and had shot dead two militants.
The US Embassy in Islamabad said on Sunday it was looking into reports that Pakistan used F-16 jets to shoot down the Indian pilot, a potential violation of Washington’s military sale agreements that limit how Pakistan can use the planes.
“We are aware of these reports and are seeking more information,” a US Embassy spokesperson said. “We take all allegations of misuse of defence articles very seriously.” While Pakistan has denied using F-16 jets during a dogfight that downed an Indian MiG-21 warplane over Kashmir on Wednesday, it has not specified which planes it used, though it assembles Chinese-designed JF-17 fighter jets on its soil.
Pakistan has a long history of buying US military hardware, especially in the years after 2001 when Islamabad was seen as a key partner in the US-led war on terror.
Pakistan bought several batches of F-16 planes, built by Lockheed Martin Corp, from Washington before relations soured and the United States cut off subsidised sales in 2016. It is not clear what exactly these so-called “end-user agreements” restrict Pakistan from doing. “The US government does not comment on or confirm pending investigations of this nature,” the US Embassy added.
On Thursday Indian officials displayed parts of what they called an air-to-air missile to reporters that can only be fired from F-16 jets, alleging they were used to bomb its side of the disputed Kashmir border on Wednesday.
A Pakistan military spokesman told reporters on Wednesday that Pakistani jets “locked” on Indian targets to demonstrate Pakistan’s capacity to strike back at India, but then chose to fire in an empty field where there would be no casualties.
Pakistan said its mission on Wednesday was in retaliation for India violating its airspace and sovereignty a day earlier, when Indian jets bombed a forest area near the northern city of Balakot.
India said it struck at militant training camps, but Islamabad denied any such camps existed, as did some villagers in the area when Reuters visited.
Militancy Operations
Cross-border shelling in the past few days has killed seven people on the Pakistani side and four on the Indian side of Kashmir. But on Sunday it was relatively quiet near the de facto border of Kashmir, the source of two of the three wars India and Pakistan have fought since independence from Britain in 1947.
“By and large the LoC was calm last night but you never know when it will become active again,” said Chaudhry Tariq Farooq, a minister in Pakistani Kashmir. “Tension still prevails.”
In Indian-administered Kashmir, troops on Sunday shot dead two militants after a three-day gun battle that also killed five security force personnel, taking the total death toll to 25 in the past two weeks.
The fresh anti-militancy drive was launched after a Kashmiri suicide bomber, a member of a Pakistan-based militant group, killed 40 Indian paramilitary police on 14 February. Prime Minister Narendra Modi’s government has also come down hard on separatist groups operating in Kashmir, including by banning the Jamaat-e-Islami party, two of whose clerics were detained in raids on Saturday night.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2019/03/F-16vs-MIG-21-1.png6861408Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2019-03-04 05:57:392019-03-04 06:01:34US hard on words reluctant on actions against Pak
AK-203 राइफल होगी अमेठी की नई पहचान :मोदी 5 साल में अमेठी के लिए स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी से ज्यादा काम किया :मोदी
अमेठी:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को कांग्रेस के गढ़ और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र अमेठी पहुंचे. अमेठी के सम्राट मैदान से पीएम मोदी ने कई बड़ी योजनाओं का शुभारंभ किया. पीएम मोदी ने भाषण की शुरुआत भारत माता की जय के नारे के साथ की. उन्होंने कहा कि पराक्रमी और वीर भारत के लिये बोलिये भारत माता की जय. उन्होंने कहा कि 1998 में पूर्व पीएम अटल बिहारी बाजपेयी के साथ यहां आया था, तब भी बारिश हुई थी. उन्होंने कहा कि जिन्होंने हमे वोट दिया वह भी हमारे हैं, जिन्होंने वोट नहीं दिया वह भी हमारे हैं. उन्होंने कहा कि हमने अमेठी की लोकसभा सीट नहीं जीतीं लेकिन लोगों का दिल जीता.
पीएम मोदी ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ लोग जगह जगह घूमकर भाषण करते रहते है- मेड इन उज्जैन, मेड इन जैसलमेर, मेड इन बड़ौदा. लेकिन हम मेड इन अमेठी को साकार कर रहे हैं. यहां एके-203 का निर्माण होगा और सेना को मजबूत किया जाएगा. उन्होंने कहा कि अमेठी की नई पहचान एके-203 होगी. उन्होंने कहा कि पिछले साढ़े 4 साल में अमेठी और उत्तर प्रदेश के विकास के लिए हमारी सरकार ने जितने कार्य किए हैं, आज उनको और विस्तार देने के लिए मैं आप लोगो के बीच आया हूं.
पीएम मोदी ने कहा कि विकास के नाम पर विपक्ष ने हमेशा से ही अमेठी को छला है. गौरीगंज में साइकिल फैक्ट्री के लिए जमीन का अधिग्रहण हुआ. लेकिन, अभी तक फैक्ट्री नहीं बनी. पीएम मोदी ने कहा कि पहले जो सरकार थी, उसने सुरक्षाबलों की सुरक्षा में खिलवाड़ करने में कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ी थी. उन्होंने कहा कि हमारे देश को आधुनिक राइफल ही नहीं, आधुनिक बुलेटप्रूफ जैकेट ही नहीं, आधुनिक तोप के लिए भी इन्हीं लोगों ने इंतजार कराया है. ये हमारी ही सरकार है जिसने आधुनिक हॉविट्ज़र तोप का सौदा किया और अब तो भारत में ही बनाई जा रही है.
उन्होंने कहा कि वोट लेकर जनता को भूल जाना कुछ लोगों की प्रवृत्ति रही है. वो गरीब को गरीब बनाए रखना चाहते हैं ताकि पीढ़ी दर पीढ़ी गरीबी हटाओ के नारे लगा सकें. हम गरीब को इतनी ताकत दे रहे हैं कि वो अपनी गरीबी से तेजी से बाहर निकले. आज भारत में तेजी के साथ गरीबी कम हो रही है. उन्होंने कहा कि यही लोग सालों तक राफेल विमानों के सौदे पर बैठे रहे और जब सरकार जाने की बारी आई तो उसको ठंडे बस्ते में डाल दिया. हमारी सरकार आई और 1.5 साल के भीतर-भीतर सौदे पर मुहर लगाई और कुछ ही महीने में दुश्मन के होश उड़ाने के लिए पहला राफेल विमान भारत के आसमान में होगा.
उन्होंने कहा कि देश की सुरक्षा के लिए हमारी सेना ने साल 2005 में आधुनिक हथियार की अपनी जरूरत को तब की सरकार के सामने रखा था. इसी को देखते हुए अमेठी में इस फैक्ट्री के लिए काम शुरू हुआ. आपके सांसद ने जब 2007 में इसका शिलान्यास किया, तब ये कहा गया था कि साल 2010 से इसमें काम शुरू हो जाएगा. इसे हमारी सरकार के कार्यकाल में शुरू किया गया.
इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने ‘राहुल गांधी चोर है’ के नारे लगाए. पीएम मोदी ने अमेठी को 538 करोड़ रुपये की सौगात दी. मंच पर पीएम मोदी के साथ के साथ रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण, उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी मौजूद हैं. इससे पहले पीएम मोदी ने पटना के गांधी मैदान में रैली को संबोधित किया.
मंच से लोगों को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि अमेठी के सांसद ने 5 साल तक यहां के विकास पर संसद में कोई बात नहीं की. अमेठी के सांसद ने अमेठी में कुछ नहीं किया लेकिन प्रधानमंत्री को अपशब्द कहे. ईरानी ने आगे कहा कि अमेठी का दुर्भाग्य है कि यहां से एक ऐसे सांसद हैं जिनके घर में 15 साल से घी के दिये जल रहे हैं. लेकिन अमेठी का बच्चा-बच्चा जानता है कि जैसे ही गर्मी आती है तो घर के घर आग में तबाह हो जाते हैं. उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों के यहां बीजेपी के कार्यकर्ता वहां मदद करने पहुंचते हैं.
वहीं, रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि अमेठी के सांसद को यहां की चिंता ही नहीं है. हमारी सरकार रक्षा क्षेत्र के अहम सामानों का उत्पादन अमेठी में होगा. अमेठी का स्थान बहुत महत्वपूर्ण होगा. सीतारमण ने कहा कि पीएम मोदी के प्रयासों से अब एके-203 कोरवा आयुध कारखाने में बनेगी. क्लाशनिकोव राइफलों की अंतिम श्रृंखला का उत्पादन अमेठी में होगा.
इस दौरान यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पीएम मोदी की नई रीति और नई नीति के भारत के सामने पाकिस्तान भी झुका है. कुंभ में श्रद्धालुओं को अक्षयवट के दर्शन करवाने के लिए पीएम मोदी ने द्वार खुलवाए. पीएम मोदी ने स्वच्छताकर्मियों के पैर धोकर उन्हें सम्मान दिया.उन्होंने कहा कि आतंकवादियों पर एयर स्ट्राइक कर भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान में भी स्वच्छता का संदेश दिया है. सीएम योगी ने कहा कि वायुसेना ने पाकिस्तान को उसके घर में जवाब दिया.
अमेठी को देंगे 538 करोड़ की सौगात अमेठी को प्रधानमंत्री मोदी ने गौरीगंज के कौहार में 53729.69 लाख रुपये की 17 योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया. इसमें 8 योजनाओं का शिलान्यास तथा 9 का लोकार्पण किया. इस दौरान उन्होंने मुंशीगंज आर्डिनेंस फैक्ट्री की नई इकाई की आधारशिला रखी. प्रधानमंत्री मोदी ने गौरीगंज के कौहर इलाके में भारत एवं रूस के सहयोग से बनने वाली राइफल प्लांट की आधारशिला रखी. अमेठी बाईपास, केंद्रीय विद्यालय सहित कई योजनाओ का लोकार्पण व शिलान्यास किया.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2019/03/Untitled-1.jpg168300Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2019-03-03 14:48:052019-03-03 14:48:08राहुल के गढ़ में गरजे मोदी
‘मैंगो पीपल इन बनाना रिपब्लिक.’ वाले रॉबर्ट वाड्रा को 19 तारीख तक जमानत मिल गयी है अब वह चुनावों की घोषणा तक बड़े आराम से अपनी संभावित चुनाव क्षेत्र में बेधड़क विचरण कर सकते हैं और तत्पश्चात वह एक उम्मीदवार बन आचार्संहिता की आड़ में जांच अजेंसियों को बड़े आराम से धता बता ते हुए चुनाव लड़ेंगे। कांग्रेस के युवा मोर्चा ने उन्हे मुरादाबाद से चुनाव लड़ने के लिए आमंत्रित किया है।
दिल्ली की एक कोर्ट ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा दर्ज किए गए मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में शनिवार को रॉबर्ट वाड्रा की अंतरिम जमानत की अवधि को 19 मार्च तक बढ़ा दिया और निर्देश दिया कि जब कभी उनसे कहा जाए, वह जांच में शामिल हों.
एजेंसी ने दावा किया है कि वाड्रा जांच में सहयोग नहीं कर रहे है और उनसे और पूछताछ किए जाने की जरूरत है. विशेष न्यायाधीश अरविंद कुमार ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के बहनोई वाड्रा को राहत दी और कहा कि गिरफ्तारी से दिए गए अंतरिम संरक्षण के आदेश सुनवाई की अगली तिथि तक जारी रहेंगे.
कोर्ट ने वाड्रा के करीबी और मामले के सह आरोपी मनोज अरोड़ा की गिरफ्तारी पर भी अगली सुनवाई यानी 19 मार्च तक रोक लगा दी और उन्हें जांच में शामिल होने के निर्देश दिए.
ईडी की तरफ से पेश हुए विशेष लोक अभियोजक डी पी सिंह ने कोर्ट को बताया कि वाड्रा ने मामले में सहयोग नहीं किया है. हालांकि वह जांच में शामिल हो गए हैं.
एजेंसी ने कहा कि आरोपियों से और पूछताछ किए जाने की जरूरत है और उन्हें 15 से 16 दिन का समय दिया जाए जिससे पूछताछ पूरी हो सके.
वाड्रा की तरफ से पेश हुए वरिष्ठ अधिवक्ता केटीएस तुलसी ने हालांकि इन आरोपों से इनकार करते हुए कहा कि वाड्रा पहले ही जांच में शामिल हो गए थे और पूछताछ के दौरान उन्होंने सहयोग किया है.
कोर्ट ने कहा, ‘वकील ने बताया है कि रॉबर्ट वाड्रा जांच में शामिल हो चुके हैं और जांच के दौरान सहयोग कर रहे हैं. वकील ने कहा है कि वाड्रा जांच में शामिल होंगे और जब कभी जांच अधिकारी जांच में शामिल होने को कहेंगे, वह शामिल होंगे और सहयोग करने को तैयार हैं. तथ्यों और परिस्थतियों के अनुसार राबर्ट वाड्रा को आदेश दिया जाता है कि जब कभी जांच अधिकारी जांच में शामिल होने को कहें, वह इसके लिए तैयार रहें.’
ईडी ने कहा कि अरोड़ा से भी और पूछताछ किए जाने की जरूरत है. कोर्ट ने कहा, ‘दोनों पक्षों ने कहा है कि मामले को 15-16 दिनों के बाद सूचीबद्ध किया जा सकता है जिससे पूछताछ पूरी हो सके.’
वाड्रा ने लंदन के 12, ब्रायनस्टोन स्कॉयर में 19 लाख पाउंड कीमत की एक संपत्ति की खरीद में हुए मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों से जुड़े मामले में अग्रिम जमानत की याचिका दायर की थी. संपत्ति पर मालिकाना हक कथित तौर पर वाड्रा का है.
एजेंसी ने इससे पहले कहा था कि उसे लंदन में वाड्रा की विभिन्न कथित नई संपत्तियों के बारे में सूचना मिली है. इसमें 40 और 50 लाख पाउंड के दो घर, छह अन्य फ्लैट और अन्य संपत्तियां शामिल हैं.
वाड्रा ने अपनी अग्रिम जमानत याचिका में आरोप लगाया कि वह अवांछित, अन्यायपूर्ण और दुर्भावनापूर्ण अपराधिक अभियोजन का सामना कर रहे हैं जो कि पूरी तरह से राजनीति से प्रेरित है और कानून के तहत निर्धारित कारणों से इतर है.
याचिका में कहा गया है कि वाड्रा के कार्यालय पर सात दिसंबर,2018 को छापा मारा गया इसलिए उन्हें गंभीर आशंका है कि उनकी स्वतंत्रता को जांच एजेंसी द्वारा कमतर किया जा सकता है.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2019/03/1511259260_robert-vadra-petrol-pumps-surcharge.jpg379512Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2019-03-02 18:55:352019-03-02 18:55:38वाले रॉबर्ट वाड्रा को 19 तारीख तक जमानत मिली
राजीव कुमार को उनके करी के प्रति सजगता और घोटालों की हवा निकालने की काबलियत की वजह से पश्चिम बंगाल सरकार ने कोलकाता के पूर्व पुलिस आयुक्त राजीव कुमार को आर्थिक अपराध राज्य निदेशालय तथा कोलकाता पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है. गृह विभाग के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि राजीव कुमार ने शहर पुलिस आयुक्त का अपना कार्यकाल पूरा करने के बाद हाल ही में राज्य सीआईडी प्रमुख का पद संभाला है. वह आगामी आदेश तक दो विभागों का अतिरिक्त प्रभार भी संभालेंगे.
राज्य के गृह विभाग ने बीते शुक्रवार देर शाम यह आदेश जारी किया. राजीव कुमार 1989 बैच के आईपीएस अधिकारी है. वह शारदा चिट फंड और रोज वैली घोटालों में सीबीआई की जांच को लेकर विवाद में घिर गए थे. सीबीआई के अधिकारियों के एक दल को तीन फरवरी को उस समय कुमार के आवास में जाने से रोक दिया गया था जब वह चिट फंड घोटाला मामले में उनसे पूछताछ करने गए थे. उस समय राजीव कुमार कोलकाता पुलिस आयुक्त थे.
इसके बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी संवैधानिक नियमों पर हमले के खिलाफ धरने पर बैठ गई थीं. उच्चतम न्यायालय ने 5 फरवरी को राजीव कुमार को आदेश दिया था कि वह मामले की जांच के संबंध में सीबीआई के समक्ष पेश हों. कोर्ट ने यह भी कहा था कि राजीव कुमार के खिलाफ बलपूर्वक कोई कदम नहीं उठाया जाए. इसके बाद सीबीआई ने कुमार से शिलॉन्ग में 5 दिन तक पूछताछ की थी
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2019/02/mamata-kolkata-police-chief-7.jpg422759Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2019-03-02 18:44:082019-03-02 18:44:11ममता ने सौंपा राजीव कुमार को एसटीएफ़ का अतिरिक्त प्रभार
पीएम मोदी ने कहा, हिंदुस्तान जो भी करता है, दुनिया उसे बड़े गौर से देखती है, बीते कुछ दिनों में जो हुआ उससे संस्कृत का शब्द ‘अभिनंदन’ का मतलब अब बदल गया है
भारतीय वायुसेना के पायलट अभिनंदन वर्तमान की वापसी के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि यह भारत की कूटनीतिक जीत है. दिल्ली में एक सार्वजनिक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, हिंदुस्तान जो भी करता है, दुनिया उसे बड़े गौर से देखती है.
सूत्रों के अनुसार बीते कुछ दिनों में जो हुआ उससे संस्कृत का शब्द ‘अभिनंदन’ का मतलब अब बदल गया है. ‘Construction Technology India 2019’ कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा- भारत की ताकत है कि वो डिक्शनरी के शब्दों का अर्थ बिल्कुल बदल देता है.
कभी अभिनंदन का अर्थ होता था बधाई देना और अब अभिनंदन अर्थ ही बदल जाएगा. बता दें कि बीते शुक्रवार रात पाकिस्तान ने वाघा बॉर्डर पर अभिनंदन को भारत को सौंपा. इस मौके पर वायु सेना के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ उनके माता-पिता वाघा बॉर्डर पर मौजूद थे. इसके साथ-साथ कई अन्य लोग भी अभिनंदन के स्वागत के लिए वाघा बॉर्डर पर पहुंचे थे. लोगों ने ढोल बजाकर और तिरंगा लहराकर देश के इस वीर को सम्मान दिया और भारत माता की जय के नारे जमकर लगाए.
दरअसल भारतीय सीमा में घुसपैठ की कोशिश कर रहे पाकिस्तान के F-16 विमान को निशाना बनाने के बाद विंग कमांडर अभिनंदन का मिग-21 बीते बुधवार को क्रैश हो गया था. उन्हें पैराशूट के जरिए इजेक्ट होना पड़ा था. वह पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में चले गए थे जिसके बाद पाकिस्तानी सेना ने उन्हें हिरासत में ले लिया था. इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट करके अभिनंदन वर्तमान का देश वापसी पर स्वागत किया था.
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्विटर पर लिखा था- घर में आपका स्वागत है विंग कमांडर अभिनंदन! राष्ट्र को आपके अनुकरणीय साहस पर गर्व है. हमारे सुरक्षा बल 130 करोड़ भारतीयों के लिए प्रेरणा हैं. वंदे मातरम!
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2019/02/modi-naya-raipur-2-1.jpg422759Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2019-03-02 17:58:452019-03-02 17:58:48अभिनंदन के शौर्य से इस शब्द के माने बदल जाएँगे: मोदी
We may request cookies to be set on your device. We use cookies to let us know when you visit our websites, how you interact with us, to enrich your user experience, and to customize your relationship with our website.
Click on the different category headings to find out more. You can also change some of your preferences. Note that blocking some types of cookies may impact your experience on our websites and the services we are able to offer.
Essential Website Cookies
These cookies are strictly necessary to provide you with services available through our website and to use some of its features.
Because these cookies are strictly necessary to deliver the website, you cannot refuse them without impacting how our site functions. You can block or delete them by changing your browser settings and force blocking all cookies on this website.
Google Analytics Cookies
These cookies collect information that is used either in aggregate form to help us understand how our website is being used or how effective our marketing campaigns are, or to help us customize our website and application for you in order to enhance your experience.
If you do not want that we track your visist to our site you can disable tracking in your browser here:
Other external services
We also use different external services like Google Webfonts, Google Maps and external Video providers. Since these providers may collect personal data like your IP address we allow you to block them here. Please be aware that this might heavily reduce the functionality and appearance of our site. Changes will take effect once you reload the page.
Google Webfont Settings:
Google Map Settings:
Vimeo and Youtube video embeds:
Google ReCaptcha cookies:
Privacy Policy
You can read about our cookies and privacy settings in detail on our Privacy Policy Page.