सनातन धर्म टेक्नोलॉजी बिजनेस इनक्यूबेटर की हुई स्थापना

उभरते उद्यमियों के लिए एसडी कॉलेज में सनातन धर्म टेक्नोलॉजी बिजनेस इनक्यूबेटर की हुई स्थापना
उद्यमी अब कॉलेज में कर पाएंगे बिजनेस इनक्यूबेटर स्थापित, डीएचई ने किया टेक्नोलॉजी बिजनेस इनक्यूबेटर का उद्घाटन

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़,  16 अक्टूबर:

सेक्टर-32 स्थित गोस्वामी गणेश दत्त सनातन धर्म कॉलेज प्रबंधन ने एक कदम आगे बढ़ते हुए सनातन धर्म टेक्नोलॉजी बिजनेस इनक्यूबेटर (एसडीटीबीआई) के नाम से एक टेक्नोलॉजी बिजनेस इनक्यूबेटर (टीबीआई) की स्थापना की। कॉलेज में आयोजित एक साधारण समारोह में इसका चंडीगढ़ के उच्च शिक्षा निदेशक (डीएचई) रुबिंदरजीत सिंह बराड़ ने इसका उद्घाटन किया। बराड़ ने एसडी कॉलेज प्रबंधन के फैसले की सराहना की और टीम को अपनी शुभकामनाएं दीं और टीबीआई की स्थापना में अपने पूरे दिल से समर्थन का आश्वासन दिया।

इस अवसर कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. अजय शर्मा ने बताया कि इस टीबीआई को स्वतंत्र निकाय के रूप में चलाने के लिए कॉलेज प्रबंधन द्वारा एक अलग सेक्शन आठ कंपनी की स्थापना की जाएगी। इनक्यूबेटर की दिन-प्रतिदिन की गतिविधियों की निगरानी के लिए एक फुल टाइम सीईओ की नियुक्ति की गई है। उन्होंने आगे बताया कि चूंकि चंडीगढ़ की स्टार्टअप पॉलिसी अब स्वीकृत हो चुकी है, इसलिए कैंपस और क्षेत्र के उभरते उद्यमियों को बिजनेस इनक्यूबेटर स्थापित करने में सहायता करने के लिए यह सही कदम है। उन्होंने बताया कि यह चंडीगढ़ में पहला टीबीआई होगा जो स्टार्टअप कंपनियों को उनकी उद्यमिता यात्रा में सहायता करेगा। डॉ. शर्मा ने बताया कि शिक्षा मंत्रालय की इंस्टीट्यूशनल इनोवेशन काउंसिल (आईआईसी) पहल में 3.5 स्टार रेटिंग प्राप्त करने के बाद  कॉलेज परिसर में स्टार्टअप बाजार 3.0 का आयोजन किया गया और अब स्टार्टअप इकोसिस्टम को बढ़ावा देने के लिए टीबीआई की स्थापना की गई है।

इस अवसर पर नव नियुक्त सीईओ डॉ. जेके शर्मा ने बताया कि एसडीटीबीआई इनक्यूबेट्स के प्रारंभिक चरण के विचारों की सभी जरूरतों का ध्यान रखेगा और विचारों के मूल्यांकन से लेकर प्रारंभिक चरण के विकास और उत्पाद विकास चरण तक उनकी सहायता सुनिश्चित करेगा। उन्होंने आगे बताया कि टीबीआई कॉलेज के स्टार्ट-अप इकोसिस्टम के माध्यम से उद्यमिता के लिए नए विचारों/अवधारणाओं के इनक्यूबेशन के लिए नवंबर के पहले सप्ताह से आवेदन आमंत्रित करना शुरू कर देगी। इनक्यूबेशन के लिए एक विशेषज्ञ समिति द्वारा आवेदनों का तकनीकी और वित्तीय दोनों रूप से मूल्यांकन किया जाएगा। चयनित व्यक्तियों या टीमों को को-वर्किंग स्पेस, रियायती किराए पर आफिस स्पेस, सभी कॉर्पोरेट और कानूनी अनुपालन सहायता, मुफ्त बिजली और हाई स्पीड इंटरनेट मिलेगा।
उन्होंने बताया कि इसके अलावा सभी कम्प्यूटेशनल सपोर्ट, एसडी कॉलेज के हाई परफार्मेंस सर्वर तक पहुंच, प्रोटोटाइप डेवलपिंग के लिए सभी प्रयोगशालाओं और कार्यशाला तक पहुंच, एंट्रप्रेन्योरशिप लाइब्रेरी तक पहुंच, कॉलेज के एंट्रप्रेन्योरशिप डेवलपमेंट सैल की सदस्यता, वीसी और एंजेल निवेशकों के हमारे नेटवर्क के साथ बातचीत, पेटेंट कराने और बाहरी विशेषज्ञों की सलाह लेने के लिए वित्तीय सहायता, बाहरी टीम के सदस्यों के लिए रियायती हॉस्टल सुविधा, इंडस्ट्री कनेक्ट, मेंटरशिप, कंपनी इनकॉर्पोरेशन एक्सपेंस के लिए 20,000 रुपये तक की वित्तीय सहायता भी प्रदान की जाएगी। साथ ही प्रतिस्पर्धी ढांचे/प्रक्रिया के माध्यम से 3 से 5 चरणों में प्रति कंपनी एक लाख रुपये तक का सीड फंड भी दिया जाएगा, जो इनक्यूबेटर के साथ चयन से एक वर्ष में पूरी हो जाएगा। एसडीटीबीआई इनक्यूबेटेड कंपनियों से इक्विटी लेगा और यह आपसी चर्चा और समझ के साथ कंपनी दर कंपनी अलग-अलग होगा।

चंडीगढ़ को मॉडल गर्ल चाइल्ड फ्रेंडली सिटी बनाने के संकल्प

चंडीगढ़ को मॉडल गर्ल चाइल्ड फ्रेंडली सिटी बनाने के संकल्प के साथ सेंट स्टीफंस में विशेष असेंबली आयोजित
 
डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़,  16 अक्टूबर:

इंटरनेशनल डे ऑफ गर्ल चाइल्ड के उपलक्ष्य में  सेंट स्टीफंस स्कूल के 800 से अधिक विद्यार्थियों की विशेष असेंबली का आयोजन स्कूल परिसर में ‘चंडीगढ़ को गर्ल चाइल्ड के अनुकूल शहर बनाएं’  के नारे के साथ किया गया। इस अवसर पर युवसत्ता और शहर में एक अनोखे ‘गर्ल्स इंडिया’ अभियान के संस्थापक प्रमोद शर्मा मुख्य अतिथि थे। इस मौके पर उपस्थित अन्य प्रमुख लोगों में प्रिंसिपल बैरी फ्रांसिस और वाइस प्रिंसिपल जॉन जेवियर शामिल थे। गुलाबी रंग दिन का मुख्य रंग था और लड़कियों के अधिकारों की आवाज स्कूल के सभी स्टूडेंट्स के दिल में थी। इस मौके पर  छात्राओं ने गुलाबी पगड़ी और छात्रों ने गुलाबी स्टॉल पहने हुए थे। यहां तक ​​कि शिक्षक भी ‘गर्ल्स इंडिया’ के प्रति एकजुटता दिखाने के लिए गुलाबी शर्ट, सूट और साड़ी पहनकर आए थे।

स्कूल सभा की शुरुआत वेस्टर्न क्वायर द्वारा एक मधुर भजन के साथ हुई, जिसमें सभी को समान रूप से प्रेम करने और सम्मान देने के संदेश पर जोर दिया गया। इस मौके पर एक छात्र ने लड़कियों की गरिमा और सम्मान पर प्रकाश डालते हुए एक सुंदर कविता सुनाई। प्राइमरी स्कूल के छात्रों के थिएटर समूह ने घरों में लैंगिक भेदभाव को दर्शाते हुए एक नुक्कड़ नाटक  ‘बी द चेंज’ प्रस्तुत किया, जो अंततः एक सकारात्मक नोट पर समाप्त हुआ, जिसमें यह संदेश दिया गया कि दोनों जेंडर्स के साथ समान व्यवहार किया जाना चाहिए।

मुख्य अतिथि युवसत्ता के संस्थापक प्रमोद शर्मा ने कहा कि हममें से प्रत्येक के लिए अपने समाज में लैंगिक समानता के लिए कार्य करना, सोचना और काम करना अनिवार्य है। कम से कम हम चंडीगढ़ को गर्ल चाइल्ड के लिए अनुकूल एक आदर्श शहर बना सकते हैं, क्योंकि संयुक्त राष्ट्र सतत विकास लक्ष्य 5 में सभी सदस्य देशों से अपेक्षा की गई है कि वे 2030 तक इस लक्ष्य को प्राप्त कर लें। प्रमोद ने आगे कहा कि महिलाएं किसी भी तरह से पुरुषों से कम नहीं हैं, चाहे वह मानसिक, भावनात्मक या शारीरिक रूप से हो। भाग लेने वाले युवाओं को प्रेरित करने के लिए, उन्होंने निडर अरुणिमा सिन्हा की एक वीडियो स्टोरी दिखाई, जो माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाली पहली महिला अपंग थीं।

बाद में, उन्होंने स्कूल के प्रिंसिपल बैरी फ्रांसिस और वाइस प्रिंसिपल जॉन जेवियर को महात्मा गांधी का चित्र और आत्मकथाओं का एक सेट भेंट किया। अपने समापन भाषण में वाइस प्रिंसिपल जॉन जेवियर ने कहा कि अब समय आ गया है कि ‘अपनी बात पर अमल किया जाए’। हम सभी को अपने देश में स्थायी शांति और समग्र विकास सुनिश्चित करने के लिए अपने घर से लेकर कक्षाओं, स्कूलों और बाहर तक आत्म-अनुशासन विकसित करना होगा तथा सभी लड़कियों और महिलाओं के सम्मान और अधिकारों का सम्मान करना होगा।

कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के गायन के साथ हुआ।

कार्तिक आर्यन ने अपने धमाकेदार डांस मूव्स से मचाई धूम

 पिटबुल और दिलजीत दोसांझ के साथ लाए सबसे बड़ा पार्टी एंथम

अनिल बेदाग, डेमोक्रेटिक फ्रंट, मुंबई, 16      अक्टूबर :

भुल भुलैया 3 के मच अवेटेड टाइटल ट्रैक का इंतज़ार खत्म हो गया है!  टी-सीरीज़ और भूषण कुमार ने भारत के सिनेमा में सबसे आईकॉनिक म्यूजिकल सहयोग को बनाकर इतिहास रच दिया है। मेकर्स ने अभी-अभी मच अवेटेड भूल भुलैया 3 का टाइटल ट्रैक रिलीज किया है, जिसमें इंडिया के पॉपुलर स्टार कार्तिक आर्यन हैं। ये कहना गलत नहीं होगा कि यह ट्रैक चार्ट के साथ साथ दिलों पर भी राज करने वाला है। ये ट्रैक एक विजुअल ट्रीट है, जिसमें कार्तिक आर्यन अपने स्लीक, स्मूथ और कैची ‘स्पूकी स्लाइड’ डांस मूव्स के साथ स्क्रीन पर छा रहे हैं।

इस ट्रैक को खास बनता है इंटरनेशनल स्टार पिटबुल का परफेक्ट रैप जो ‘हरे राम-हरे कृष्णा’ मंत्र के साथ ब्लेंड कर रहे है।  साथ ही, पंजाबी सेंसेशन दिलजीत दोसांझ अपना अनोखा स्टाइल लाते हैं, और नीरज श्रीधर हिंदी वोवल्स को संभालते हैं। यह सभी मिल कर, भूल भुलैया फ्रेंचाइजी की असली एसेंस को बनाए रखते हैं, साथ ही मॉडर्न और इंटरनेशनल ट्विस्ट भी देते हैं। म्यूजिक माइस्ट्रॉस प्रीतम और तनिष्क बागची की लीडरशिप में, और नीरज श्रीधर की पहचानी जानी वाली आवाज से उनका सिग्नेचर टच मिलता है। ये ट्रैक ग्लोबल बीट्स और देसी फ्लेयर का एक परफेक्ट मिक्स है, जो संस्कृतियों को अच्छे से ब्लेंड करता है।

भूषण कुमार ने भारतीय सिनेमा के लिए एक अनोखा सहयोग किया है। इस उपलब्धि के बारे में बात करते हुए वे कहते हैं, “हम भूल भुलैया 3 के लिए इस स्पेशल म्यूजिकल सहयोग को पेश करने के लिए बेहद उत्साहित हैं। पिटबुल, दिलजीत दोसांझ और नीरज श्रीधर को एक साथ लाना कुछ ऐसा है जो भारतीय सिनेमा में पहले कभी नहीं किया गया है। प्रीतम और तनिष्क बागची द्वारा बीट्स तैयार करने के साथ, हम बॉलीवुड म्यूजिक की सीमाओं को आगे बढ़ा रहे हैं। और सबसे बढ़कर, इस ट्रैक में सभी के पसंदीदा कार्तिक आर्यन अपने बेहतरीन चार्मिंग अंदाज में नज़र आ रहे हैं, जिसमें शानदार ग्लाइडिंग डांस मूव्स दिखाए गए हैं, जो बिना किसी शक सभी को थिरकने पर मनबूर कर देंगे। यह सहयोग एक माइलस्टोन है और हम दुनिया भर के फैंस द्वारा इसका अनुभव करते हुए देखने का इंतजार नहीं कर सकते।”

अनीस बज़्मी द्वारा निर्देशित और भूषण कुमार द्वारा निर्देशित, भूल भुलैया 3 बॉलीवुड की पसंदीदा हॉरर-कॉमेडी फ्रैंचाइज़ी की विरासत को आगे बढ़ाने का वादा करती है, और इस शानदार टाइटल ट्रैक के साथ इसे नई ऊंचाइयों पर ले जा रही है।

चिल्स, थ्रिल्स और यादगार म्यूजिक से भरी दिवाली के लिए तैयार हो जाइए! और ज्यादा एक्साइटिंग अपडेट के लिए बने रहें क्योंकि भूल भुलैया 3, इस 1 नवंबर, 2024 को अपनी ग्रैंड रिलीज़ के लिए तैयार है।

राशिफल, 16 अक्टूबर 2024

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – राशिफल, 16 अक्टूबर 2024

aries
मेष/Aries

16 अक्टूबर :

अगर आप पिछले कुछ वक़्त से झुंझलाहट महसस कर रहें हैं तो आपको याद रखना चाहिए कि सही कर्म और विचार आज आपके लिए बहुप्रतीक्षित राहत लेकर आएंगे। यूं तो आज आर्थिक पक्ष अच्छा रहेगा लेकिन इसके साथ ही आपको यह ध्यान भी रखना होगा कि आप अपने पैसे को व्यर्थ में खर्च न करें। दोस्त और क़रीबी लोग मदद के लिए आपकी ओर हाथ बढ़ाएंगे। काफ़ी वक़्त फ़ोन न करके आप अपने प्रिय को तंग करेंगे। आप अपने मातहतों से नाख़ुश हो सकते हैं, क्योंकि वे उम्मीद के मुताबिक़ काम नहीं कर रहे हैं। जिंदगी में चल रही आपाधापी के बीच आज आपको अपने लिए पर्याप्त समय मिलेगा और और आप अपने पसंदीदा कामों को कर पाने में कामयाब हो पाएंगे। जीवनसाथी का बिगड़ता स्वास्थ्य आपके लिए परेशानी का सबब बन सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

16 अक्टूबर :

घर और दफ़्तर में कुछ दबाव आपको ग़ुस्सैल बना सकता है। आपका बचाया धन आज आपके काम आ सकता लेकिन इसके साथ ही इसके जाने का आपको दुख भी होगा। आपके बच्चे के पुरुस्कार वितरण समारोह का बुलावा आपके लिए ख़ुशनुमा एहसास रहेगा। वह आपकी उम्मीदों पर खरा उतरेगा और आप उसके ज़रिए अपने सपने साकार होते हुए देखेंगे। कोई आपको प्यार से दूर नहीं कर सकता है। आपका रचनात्मक काम आस-पास के लोगों को अचरज में डाल देगा और आपको काफ़ी सराहना मिलेगी। जो लोग अब तक किसी काम में व्यस्त थे आज उन्हें अपने लिए समय मिल सकता है लेकिन घर में किसी काम के आ जाने से आप फिर से व्यस्त हो सकते हैं। आप अपने जीवन की कुछ यादगार शामों में से एक आज अपने जीवनसाथी के साथ बिता सकते हैंं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

16 अक्टूबर :

मिथुन/Gemini

चूँकि यात्रा के लिहाज़ से आप अभी कुछ कमज़ोर हैं, इसलिए लंबी यात्राओं से बचने की कोशिश कीजिए। जिन लोगों ने किसी रिश्तेदार से पैसा उधार लिया था उनको आज वो उधार किसी भी हालत में वापस करना पड़ सकता है। आपकी ज्ञान की प्यास आपको नए दोस्त बनाने में मददगार साबित होगी। अचानक हुई रोमांटिक मुलाक़ात आपके लिए उलझन पैदा कर सकती है। अपने चारों ओर होने वाली गतिविधियों का ध्यान रखें, क्योंकि आपके काम का श्रेय कोई दूसरा ले सकता है। अचानक आज आप काम से छुट्टी लेने का प्लान बना सकते हैं और अपने परिवार के साथ वक्त बिता सकते हैं। जीवन साथी की किसी बात को गंभीरता से न लेने की स्थिति में विवाद हो सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

16 अक्टूबर :

मानसिक शान्ति के लिए किसी दान-पुण्य के काम में सहभागिता करें। आपके मन में जल्दी पैसे कमाने की तीव्र इच्छा पैसा होगी। दोस्त और क़रीबी लोग मदद के लिए आपकी ओर हाथ बढ़ाएंगे। अपने प्रिय की ग़ैर-ज़रूरी भावनात्मक मांगों के सामने घुटने न टेकें। आज आराम के लिए बहुत कम समय है- क्योंकि पहले के टाले हुए काम आपको व्यस्त रखेंगे। व्यस्त दिनचर्या के बावजूद भी आज आप अपने लिए समय निकालपाने में सक्षम होंगे। खाली वक्त में आज कुछ रचनात्मक कर सकते हैं। अपने जीवनसाथी की वजह से आपको मानसिक अशान्ति का सामना करना पड़ सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

16 अक्टूबर :

अपने ऊँचे आत्मविश्वास का आज सही इस्तेमाल करें। भागदौड़ भरे दिन के बावजूद आप फिर ऊर्जा और ताज़गी पाने में क़ामयाब रहेंगे। इस राशि के जो लोग विदेशों से व्यापार करते हैं उन्हें आज अच्छा खासा धन लाभ हो सकता है। ज़रूरत के वक़्त आपको दोस्तों का सहयोग मिलेगा। आज प्यार के मामले में सामाजिक बंधन तोड़ने से बचें। नौकरी पेेशा से जुड़े लोगों को आज कार्यक्षेत्र में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। आज आप न चाहते हुए भी कोई गलती कर बैठेंगे जिसकी वजह से आपको अपने सीनियर्स की डांट सहनी पड़ सकती है। कारोबारियों के लिए दिन सामान्य रहने की उम्मीद है। बेवजह की उलझनों से दूर होकर आज आप किसी मंदिर, गुरुद्वारे या किसी भी धार्मिक स्थल पर अपना खाली समय बिता सकते हैं। जीवनसाथी के साथ वाद-विवाद होने की काफ़ी संभावना है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

16 अक्टूबर :

दूसरों के सफलता को सराहकर आप उसका लुत्फ़ ले सकते हैं। अगर आपका धन से जुड़ा कोई मामला कोर्ट-कचहरी में अटका था तो आज उसमें आपको विजय मिल सकती है और आपको धन लाभ हो सकता है। आज का दिन मज़े करने के लिहाज़ से बढ़िया है, इसलिए अपनी पसंदीदा चीज़ों और काम का लुत्फ़ उठाएँ। दोस्ती में प्रगाढ़ता के चलते रोमांस का फूल खिल सकता है। नई परियोजनाओं और कामों को अमली जामा पहनाने के लिए बेहतरीन दिन है। दिन की शुरुआत भले ही थोड़ी थकाऊ रहे लेकिन जैसे-जैसे दिन आगे बढ़ेगा आपको अच्छे फल मिलने लगेंगे। दिन के अंत में आपको अपने लिए समय मिल पाएगा और आप किसी करीबी से मुलाकात करके इस समय का सदुपयोग कर सकते हैं। वैवाहिक जीवन का आनन्द लेने के पर्याप्त मौक़े हैं आज आपके पास।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

16 अक्टूबर:

अपने व्यक्तित्व को विकसित करने के लिए गम्भीर तौर पर प्रयास करें। निवेश करना कई बार आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित होता है आज आपको यह बात समझ में आ सकती है क्योंकि किसी पुराने निवेश से आज आपको मुनाफा हो सकता है। घर को सजाने-संवारने के अलावा बच्चों की ज़रूरतों पर भी ध्यान दें। बच्चों के बिना घर आत्मा के बिना शरीर की तरह है, फिर चाहे वह कितना भी ख़ूबसूरत क्यों न हो। बच्चे घर में उत्साह और ख़ुशीयों की सौगात लाते हैं। आप साथ में कहीं घूमने-फिरने जाकर अपने प्रेम-जीवन में नयी ऊर्जा का संचार कर सकते हैं। आपको पता लग सकता है कि आपके बॉस आपसे इतने रूखेपन से क्यों बात करते हैं। वजह जानकर आपको वाक़ई तसल्ली होगी। खाली समय का पुरा आनंद उठाने के लिए आपको लोगों से दूर होकर अपने पसंदीदा काम करने चाहिए। ऐसा करके आपमें सकारात्मक बदलाव भी आएंगे। अपने जीवनसाथी के चलते आप महसूस करेंगे कि स्वर्ग धरती पर ही है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

16 अक्टूबर :

घर और दफ़्तर में कुछ दबाव आपको ग़ुस्सैल बना सकता है। जिन लोगों ने किसी से उधार लिया है उन्हें आज किसी भी हालत में उधार चुकाना पड़ सकता है जिससे आर्थिक स्थिति थोड़ी कमजोर हो जाएगी। बच्चे आपको अपनी उपलब्धियों से गर्व का अनुभव कराएंगे। प्यार के नज़रिए से यह दिन बेहद ख़ास रहेगा। आज आपका कोई छुपा विरोधी आपको ग़लत साबित करने की पुरज़ोर कोशिश करेगा। यदि आपको व्यस्त दिनचर्या के बाद भी अपने लिए समय मिल पा रहा है तो आपको इस समय का सदुपयोग करना सीखना चाहिए। ऐसा करके अपने भविष्य को आप सुधार सकते हैं। आपका अपने जीवनसाथी के साथ तनावपूर्ण संबंध रह सकता है। जहां तक सम्भव हो बात को बढ़ने न दें।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

16 अक्टूबर:

धनु/Sagittarius

अपने आहार पर नियंत्रण रखें और चुस्त-दुरुस्त रहने के लिए नियमित व्यायाम करें। कोई पुराना मित्र आज आपसे आर्थिक मदद मांग सकता है और यदि आप उसकी आर्थिक मदद करते हैं तो आपके आर्थिक हालात थोड़े तंग हो सकते हैं। नाती-पोतों से आज काफ़ी ख़ुशी मिल सकती है। यात्रा के चलते रुमानी संबंध को बढ़ावा मिलेगा। आपके लिए आज बहुत सक्रिय और लोगों से मेल-जोल भरा दिन रहेगा। लोग आपसे आपकी राय मांगेंगे और जो भी आप कहेंगे, उसे बिना सोचे मान लेंगे। किसी नये काम के आगाज के लिए आपको पहले उसके बारे में अनुभवी लोगों से बात करनी चाहिए। अगर आज आपके पास समय है तो उस क्षेत्र के अनुभवी लोगों से मिल लें जो काम आप शुरु करने वाले हैं। आपको ख़ुश करने के लिए आपका जीवनसाथी काफ़ी कोशिशें कर सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

16 अक्टूबर:

मकर/Capricorn

आप आज ख़ुद को रोज़ाना की अपेक्षा कम ऊर्जावान महसूस करेंगे। स्वयं को ज़रूरत से ज़्यादा काम के नीचे न दबाएँ, थोड़ा आराम करें और आज के कामों को कल तक के लिए टाल दें। आज मुमकिन है कि आपको धन से जुड़ी कोई समस्या हो लेकिन अपनी सूझबूझ से आप हानि को भी मुनाफे में बदल सकते हैं। बढ़िया दिन है जब आप सबके ध्यान को अपनी तरफ़ खींचेंगे- आपके सामने चुनने के लिए कई चीज़ें होंगी और आपके सामने समस्या यह होगी कि किसे पहले चुना जाए। प्रेम निःसीम होता है, सभी सीमाओं के परे; आपने ये बातें पहले भी सुनी होंगी। लेकिन आज वह दिन है जब आप अगर चाहें तो यह ख़ुद महसूस कर सकते हैं। आपका दिमाग़ काम-काज की उलझनों में फँसा रहेगा, जिसके चलते आप परिवार और दोस्तों के लिए समय नहीं निकाल पाएंगे। इस राशि के उम्रदराज जातक आज के दिन अपने पूराने मित्रों से खाली समय में मिलने जा सकते हैं। छोटे-छोटे मामलों को लेकर हुए आपके आपसी झगड़े आज आपके वैवाहिक जीवन में कटुता को बढ़ा सकते हैं। इसलिए आपको चाहिए कि दूसरों के कहने और बहकावे में न आएं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

16 अक्टूबर:

कुम्भ/Aquarius

आप ख़ुद को ऊर्जा से सराबोर महसूस करेंगे- लेकिन काम का बोझ आपमें खीज पैदा करेगा। आज आपकी कोई चल संपत्ति चोरी हो सकती है इसलिए जितना हो सके इनका ध्यान रखें। रिश्तेदारों के साथ अपने संबंधों को फिर तरोताज़ा करने का दिन है। ग़लतफ़हमी या कोई ग़लत संदेश आपका गर्मजोशी भरा दिन ठण्डा कर सकता है। दफ़्तर में जिसके साथ आपकी सबसे कम बनती है, उससे अच्छी बातचीत हो सकती है। खाली वक्त का सही इस्तेमाल करना आपको सीखना ही होगा नहीं तो जीवन में आप कई लोगों से पीछे रह जाएंगे। लोगों की दख़लअन्दाज़ी वैवाहिक जीवन में परेशानी खड़ी कर सकती है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

16 अक्टूबर :

मीन/Pisces

सेहत बढ़िया रहेगी। पैसे की अहमियत को आप अच्छे से जानते हैं इसलिए आज के दिन आपके द्वारा बचाया गया धन आपके बहुत काम आ सकता है और आप किसी बड़ी मुश्किल से निकल सकते हैं। अपने परिवार के सदस्यों की ज़रूरतों पर ध्यान देना आज आपकी प्राथमिकता होनी चाहिए। अपने प्रिय की नाराज़गी के बावजूद अपना प्यार ज़ाहिर करते रहें। साझीदारी और व्यापार में हिस्सेदारी वग़ैरह से दूर रहें। यात्रा के मौक़ों को हाथ से नहीं जाने देना चाहिए। किसी पड़ोसी, दोस्त या रिश्तेदार की वजह से वैवाहिक जीवन में अनबन मुमकिन है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

पंचांग, 16 अक्टूबर 2024

पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य करान चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं : तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – पंचांग, 16 अक्टूबर 2024

नोटः आज शरद पूर्णिमा व्रत एवं कोजागर व्रत है। तथा लक्ष्मी एवं इन्द्रपूजा है। एवं वराह चतुर्दशी तथा मेला शाकम्भरी देवी (देवबन) महाराश पूर्णिमा (व्रजभूमि)

विक्रमी संवत्ः 2081, 

शक संवत्ः 1946, 

मासः आश्विनी़ 

पक्षः शुक्ल, 

तिथिः चतुर्दशी  रात्रिः काल 08.41 तक है, 

वारः बुधवार।

नोटः आज उत्तर दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर बुधवार को राई का दान, लाल सरसों का दान देकर यात्रा करें।

नक्षत्रः उत्तराभाद्रपद सांय काल 07.18 तक है, योग धु्रव़ प्रातः काल 10.09 तक है, 

करणः गर, 

सूर्य राशिः कन्या, चन्द्र राशिः मीन,

राहू कालः दोपहर 12.00 बजे से 1.30 बजे तक,

सूर्योदयः 06.27, सूर्यास्तः 05.46 बजे।

ओ.एस.जी.यू में ‘‘विश्व विद्यार्थी दिवस‘‘

ओ.एस.जी.यू में ‘‘विश्व विद्यार्थी दिवस‘‘ पर विद्यार्थियों ने दिखाया अपना जलवा

मुनिश सलूजा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार, 15      अक्टूबर :

ओम स्टर्लिंग ग्लोबल विश्वविद्यालय के चांसलर डॉ पुनीत गोयल और प्रो चांसलर डॉ पूनम गोयल के नेतृत्व में 15 अक्तूबर मंगलवार को भारत के पूर्व राष्ट्रपति स्वर्गीय डॉ ए.पी.जे अब्दुल कलाम की जयंती के उपलक्ष्य पर विश्व विद्यार्थी दिवस को बडे़ धूमधाम से मनाया गया। सभी विभागों के विद्यार्थियों ने अपनी-अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। विश्वविद्यालय के चांसलर और प्रो चांसलर  ने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा विद्यार्थी देश का भविष्य है। वे समाज और राष्ट्र के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते है, यह दिन विद्यार्थियों को समर्पित है। विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ एन. पी. कौशिक व प्रति-कुलपति राजेंद्र सिंह छिल्लर ने कहा कि इस दिवस पर विद्यार्थियों को अपनी ऊर्जा को राष्ट्रहित में उचित दिशा में लगाने का प्रण करना चाहिए। कार्यक्रम में डॉ अब्दुल कलाम के जीवन से जुड़ी प्ररेणादायक कहानियों से रूबरू करवाया गया। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम के अन्तर्गत विश्वविद्यालय से शिक्षा प्राप्त कर रहे अलग-अलग देशों व राज्यों के विद्यार्थियों ने अपनी-अपनी संस्कृति का प्रदर्शन किया। इन प्रतिगातियों में सोलो डांस, ग्रुप डांस, नाटक, भाषण, कविताओं, वाद-विवाद प्रतियोगिता, फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी के माध्यम से अनेक प्रस्तुतियां दी गई। अंतिम प्रस्तुति उल्लेखनीय रही जिसमें देश-विदेश तथा विभिन्न राज्यों की संस्कृति एक मंच पर प्रभावी रूप से प्रस्तुत किया गया। बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को उचित पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस प्रतियोगिता में डीन डॉ राकेश धीमान व डीन डॉ सुनील बैंदा जज की भूमिका अदा की और पूरे कार्यक्रम के संचालक डॉ रेनू शर्मा, डॉ नीना भारद्वाज व डॉ कुलदीप दहिया रहे। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के सभी विभागों के डीन, शिक्षक और विद्यार्थी मौजुद रहे।

पंचकूला महिला कॉलेज मे मानसिक स्वास्थ्य पर कार्यशाला का आयोजन

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला –  15      अक्टूबर :

मनोविज्ञान विभाग ने आईक्यूएसी के सहयोग से पीजी महिला कॉलेज, सेक्टर 14 पंचकूला में 15 अक्तूबर, 2024 को डॉ. ऋचा सेतिया के मार्गदर्शन में मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।विशेषज्ञ के रूप में श्रीमती मालविका मदान, परिवर्तन एनजीओ 

एवं कॉर्पोरेट प्रशिक्षक ने छात्रों को मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता के बारे में अवगत किया। उन्होंने बताया मानसिक स्वास्थ्य क्या है,हम इसे बदलने का चुनाव क्यों नहीं करते,यह कैसे आत्म-दुर्व्यवहार और प्रियजनों के साथ दुर्व्यवहार की ओर ले जाता है और मानसिक स्वास्थ्य को कैसे बदला जा सकता हैं विभिन्न विषयो पर चर्चा की।उन्होंने बताया कि हम अपनी असफलताओं से सीखते हैं और जब हम आगे बढ़ते हैं तो मानसिक रूप से स्वस्थ होते हैं।कार्यशाला में बीए, बीबीए, बीएससी, बीसीए के विभिन्न विद्यार्थियों तथा छात्रावास की छात्राओं ने भाग लिया।मनोविज्ञान विभागाध्यक्ष सुश्री विभा मदान, आईक्यूएसी सह संयोजक डॉ. पूजा,प्रोफ़ेसर सुशीला कुमारी ,सहायक प्रोफेसर कल्पना,सुश्री सरला ,सुश्री रजनी उपस्थित थीं।

किला महाराजा जस्सा सिंह रामगढि़या सिंहपुर की कार सेवा शुरू हुई

  • पांच पिआरों के नेतृत्व में किला महाराजा जस्सा सिंह रामगढि़या सिंहपुर की कार सेवा शुरू हुई 
  •  • ऐतिहासिक किले को आलीशान और हेरिटेज लुक देने के लिए हर संभव प्रयास किये जायेंगे-हरदेव सिंह कौंसल

तरसेम दीवाना, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हुशियारपुर, 15      अक्टूबर :

  किला महाराजा जस्सा सिंह रामगढि़या सिंहपुर बरनाला जिला होशियारपुर में महाराजा जस्सा सिंह रामगढि़या मेमोरियल एजुकेशनल कमेटी रजि. की प्रधान हरबंस सिंह टांडा के नेतृत्व में अहम बैठक हुई जिस में रामगढि़या सिख ऑर्गेनाइजेशन इंडिया के अध्यक्ष और चेयरमैन किला महाराजा जस्सा सिंह रामगढि़या सिंहपुर बरनाला ट्रस्ट हरदेव सिंह कौंसल और प्रदीप पलाहा उप चेयरमैन शामिल हुए। इस अवसर पर बोलते हुए अध्यक्ष हरबंस सिंह टांडा ने कहा कि सिंगापुर बरनाले का यह किला महाराजा जस्सा सिंह रामगढ़िया द्वारा अपने शासनकाल के दौरान स्थापित 360 किलों में से एक है। इसे ऐतिहासिक एवं विरासती रूप देने के लिए इस किले के नव निर्माण हेतु चेयरमैन हरदेव सिंह कौंसल के नेतृत्व में प्रभावीशाली ढंग से कार्य प्रारंभ किया जा रहा है। इस अवसर पर अपने संबोधन में चेयरमैन सरदार हरदेव सिंह कौंसल ने कहा कि किला महाराजा जस्सा सिंह रामगढि़या के चेयरमैन होने के नाते वे समिति के सभी सदस्यों, रामगढि़या सिख ऑर्गेनाइजेशन इंडिया एवं संसार के रामगढि़या समाज के पूर्ण सहयोग से इस स्थान को विरासती एवं आलीशान स्वरूप प्रदान करने के लिए समस्त विश्व रामगढि़या समाज द्वारा हर संभव प्रयास किया जाएगा तथा इसकी शुरुआत अकाल पुरख वाहेगुरू जी के चरणों में अरदास करके की जा रही है। इस अवसर पर पांच पियारों के नेतृत्व में ऐतिहासिक किला महाराजा जस्सा सिंह रामगढि़या की कार सेवा शुरू की गई। इस अवसर पर विशेष रूप से की गई नई नियुक्तियों में ट्रस्ट के महासचिव जगसीर सिंह धीमान बरनाला, इंजी. गुरदेव सिंह (एक्सियन सेवानिवृत्त) ट्रस्ट के सहायक प्रबंधक नियुक्त किये गये। इस अवसर पर किला महाराजा जस्सा सिंह रामगढि़या के मील पत्थर और मुख्य द्वार को डिजाइन करने के लिए वास्तुकार हीरा सिंह हंडियाइया को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर काबल सिंह दसूहा महाप्रबंधक, धर्मपाल सलगौत्रा संरक्षक, लखवीर सिंह सिंहपुर कोषाध्यक्ष, बलवीर सिंह, डाॅ.चैन सिंह दसूहा, अमरजीत सिंह आसी महासचिव, दविंदर सिंह घोगरा वरिष्ठ उपाध्यक्ष, मनजीत सिंह, रविंदर सिंह एएसआई मुकेरियां, परमजीत सिंह सगरां, करनैल सिंह मालवा, परमजीत कौर, सुखविंदर कौर, राजवंत कौर, जसविंदर कौर, संतोष कौर, राजिंदर कौर , शाम कौर, महिंदर सिंह, परविंदर सिंह, सरूप सिंह भट्टी, गुरदीप सिंह, तीर्थ सिंह, गुरमुख सिंह आदि मौजूद थे।

इंटर-कॉलेज फेस्ट “बिज्मोज़ेक 2024” आयोजित 

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़,  15 अक्टूबर:

पोस्ट ग्रेजुएट गवर्नमेंट कॉलेज, सेक्टर 46, चंडीगढ़ के बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन विभाग और वाणिज्य विभाग ने एक इंटर-कॉलेज फेस्ट “बिज्मोज़ेक 2024” का आयोजन किया जिसका शुभारम्भ प्रिंसिपल प्रोफेसर जेके सहगल ने किया। इस कार्यक्रम में बोर्डरूम ब्रेनस्टॉर्मिंग, कैपिटल क्वेस्ट, रैपिड रेटोरिक, मैडवर्टाइज बैटल और क्रिएटिव कैनवास चैलेंज सहित कई तरह की आकर्षक प्रतियोगिताएं शामिल थीं। चंडीगढ़ के विभिन्न सरकारी और निजी कॉलेजों के विद्यार्थियों ने सभी कार्यक्रमों में उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रत्येक प्रतियोगिता के शीर्ष तीन विजेताओं को ट्रॉफी और प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया। सम्मानित अतिथियों में डीन सुश्री अनुराधा मित्तल, वाइस प्रिंसिपल, प्रोफेसर स्नेह हर्षिंदर शर्मा, वाणिज्य विभाग की प्रमुख डॉ. सुरिंदर कौर और बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन विभाग के प्रमुख डॉ. मुकेश चौहान उपस्थित थे। यह कार्यक्रम छात्रों के समग्र विकास के लिए आयोजित किया गया था। डीन, सुश्री अनुराधा मित्तल और वाइस प्रिंसिपल, प्रोफेसर स्नेह हर्षिंदर शर्मा ने विजेताओं को बधाई दी और सभी प्रतिभागियों को भविष्य की प्रतियोगिताओं में सक्रिय रूप से शामिल होने के लिए प्रोत्साहित किया। डॉ. मुकेश चौहान ने धन्यवाद ज्ञापन किया और आयोजन को सफल बनाने में शामिल सभी लोगों का आभार व्यक्त किया।

शिवसेना हिन्दुस्तान के प्रमुख पवन गुप्ता व वीरेश शांडिल्य का जोरदार हुआ स्वागत

जट्टां वाली गली में बिट्टू जट्ट के निवास पर शिवसेना हिन्दुस्तान के प्रमुख पवन गुप्ता व वीरेश शांडिल्य का जोरदार हुआ स्वागत  

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 15     अक्टूबर :

शिव सेना हिन्दुस्तान के राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन गुप्ता व विश्व हिन्दु तख्त प्रमुख वीरेश शांडिल्य का अंबाला शहर की जट्टा वाली गली में राजिंदर सिंह बिट्टू जट्ट के निवास पर शहरवासियों ने जोरदार स्वागत किया व हिन्दु सिख, मुस्लिम समाज के लोगों ने भी पवन गुप्ता का जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर सय्यैद अहमद खान, सुरेंद्र पाल केके, रूपनजोत, गोरा बेदी, शंकर दास, अशोक कुमार, टीटू, सहित भारी तादाद में शहरवासी मौजूद थे। राजिंदर सिंह बिट्टू ने पवन गुप्ता को सिरोपा व काली माता की प्रतिमा देकर सम्मानित किया वहीं वीरेश शांडिल्य को सिरोपा देकर सम्मानित किया। पवन गुप्ता ने कहा कि राजिंदर बिट्टू उनके परिवार के सदस्य हैं और आज उनके निवास पर सभी धर्मों के लोग देखकर उन्हें खुशी हुई।

 वहीं पवन गुप्ता ने कहा कि हिन्दु, सिख एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। इन्हें अलग करने वाले समाज को तोड़ने वाले लोग हैं। वहीं उन्होंने कहा कि उन्होंने हमेशा दसों गुरूओं की सोच पर पहरा दिया है। पवन गुप्ता ने कहा कि वह पटियाला से आते हैं। उन्होंने आतंकवाद का संताप भोगा है और आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई लड़ी इसलिए वह देश को जोड़ने वाली ताकतों को हमेशा अपने साथ रखेंगे। इस मौके पर विश्व हिन्दु तख्त प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने कहा कि उन्होंने तो हमेशा कहा कि आज वह माथे पर तिलक व जनेऊ डालते हैं वह नौ गुरू तेग बहादुर के शीश की कुर्बानी की देन हैं। उन्होंने कहा कि गर्व की बात है कि वह उस शहर में रहते हैं जहां कि गांव लखनौर साहिब में गुरू गोबिंद सिंह खेल कर बड़े हुए।