पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य करान चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं : तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।
नोटः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। शनिवार को देशी घी,गुड़, सरसों का तेल का दानदेकर यात्रा करें।
नक्षत्रः भरणी प्रातः काल 10.47 तक है, योग सिद्धि़ सांयः काल 05.42 तक है,
करणः गर,
सूर्य राशिः तुला, चन्द्र राशिः मेष,
राहू कालः प्रातः 9.00 बजे से प्रातः 10.30 तक,
सूर्योदयः 06.29, सूर्यास्तः 05.43 बजे।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2023/11/shanivar-Ka-Panchang-1.jpg903720Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2024-10-19 01:43:482024-10-19 01:57:10पंचांग, 19 अक्टूबर 2024
इंडस्ट्रियल एरिया फेज 1 पंचकूला में किया 31 युवायों ने रक्तदान
डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 18 अक्टूबर :
डेंगू के कारण अस्पतालों में आई रक्त की कमी को पूरा करने के लिए फोर्गो फार्मास्यूटिकल प्राइवेट लिमिटेड व विश्वास फाऊंडेशन पंचकूला ने गुरुदेव श्री स्वामी विश्वास जी के आशीर्वाद से संयुक्त रूप से मिलकर प्लॉट नंबर 92 इंडस्ट्रियल एरिया फेज 1 पंचकूला में ब्लड डोनेशन कैंप लगाया। यह रक्तदान शिविर आशीष मित्तल ने अपने बेटे दिवंगत यश मित्तल की याद में लगवाया। इस रक्तदान शिविर में इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी जिला शाखा पंचकूला ने एहम भूमिका निभाई। शिविर सुबह 10:30 बजे शुरू होकर दोपहर बाद 3 बजे तक चला। इसमें 36 लोगों ने रक्तदान करने के लिए पंजीकृत करवाया 5 को स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों की वजह से रक्तदान करने के लिए मना कर दिया गया। 31 लोगों ने अपनी स्वेच्छा से रक्तदान किया।
विश्वास फाऊंडेशन की अध्यक्ष साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया कि शिविर का उद्घाटन फोर्गो फार्मास्यूटिकल प्राइवेट लिमिटेड के मैनिजिंग डायरेक्टर श्री आशीष मित्तल के करकमलों द्वारा किया गया। कैंप का संचालन पंचकूला वेलफेयर ट्रस्ट की टीम से डॉक्टर श्रुति ने किया। सभी डोनर्स के लिए रिफ्रेशमेंट का खास इंतजाम किया गया।
आशीष मित्तल ने बताया कि ईलाज की सुविधा होने के बाद भी कई बार लोगों के जीवन की डोर सिर्फ इसलिए टूट जाती है कि उन्हे समय पर खून नहीं मिलता। रक्तदान से किसी व्यक्ति का जीवन बचाया जा सकता है। आज भी लोग गलत धारणाओं के कारण रक्तदान करने में हिचकते हैं, जबकि रक्तदान करने से रक्तदाता को कई गंभीर बीमारियों से बचाव होता है। रक्तदान महादान होता है।
शिविर में आये सभी रक्तदानियों को प्रशंसा पत्र व गिफ्ट देकर प्रोत्साहित किया गया।इस मौके पर विश्वास फाउंडेशन से राज कुमार बंसल, रमेश गर्ग, सत्य भूषण खुराना, मदन लाल नागपाल व अन्य गणमान्य अतिथि मौजूद थे।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2024/10/IMG_4025.jpg14722404Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2024-10-18 12:50:212024-10-18 12:50:23पंचकूला में किया 31 युवायों ने रक्तदान
फर्स्ट फ्राइडे फोरम (एफएफएफ) ने चंडीगढ़ कॉलेज ऑफ आर्किटेक्चर में अपनी सिल्वर जुबली मनाई।
इस अवसर प्रो सुजय सेनगुप्ता ने अपना स्वागती भाषण दिया जिसके बाद आर्किटेक्ट नविता सिंह ने फर्स्ट फ्राइडे फोरम का इतिहास प्रस्तुत किया। इस मौके पर एफएफएफ ने विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों के साथ 232 मासिक बातचीत कार्यक्रम आयोजित किए हैं और 108 पेशेवरों को सम्मानित किया है। इस अवसर पर आयोजकों द्वारा रीता भट्टी और एफएफएफ संस्थापक एसएस भट्टी ने सम्मान प्रदान किया। रजनीश वत्स, सुरिंदर बाहगा, संगीता बग्गा, कर्नल तिलक राज, प्रोफेसर सीएस शाह और कलाकार जंग एस वर्मन को लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार दिया गया।
16 वार्षिक समारोहों में से 2006 का संस्करण युगांतकारी था। इसमें डॉ. भट्टी ने चंडीगढ़ को आधुनिक विरासत के रूप में स्थापित किया, जिसने अंततः केंद्र की उच्चाधिकार प्राप्त समिति की बैठकों में चंडीगढ़ को हेरिटेज सिटी का टैग दिलाया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रोफेसर रजनीश वत्स ने फर्स्ट फ्राइडे फोरम को अकेले चलाने के लिए डॉ. भट्टी की प्रशंसा की और इसे शहर का एक प्रमुख फोरम बनाया। सम्मानित अतिथि आर्किटेक्ट सुरिंदर बाहगा ने कहा कि फर्स्ट फ्राइडे फोरम ने डॉ. एसएस भट्टी के मार्गदर्शन में अपनी स्थापना के बाद से ही समाज की भलाई के लिए बहुत बड़ा योगदान दिया है। उम्मीद है कि यह लंबे समय तक काम करता रहेगा।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि डॉ. संगीता बग्गा ने अपने विचार रखते हुए कहा कि यह एक ऐसा मंच है जो जीवन के विभिन्न क्षेत्रों के विभिन्न अभियासियों के साथ जुड़ता है, जो एफएफएफ द्वारा सुलझाई गई अपनी कहानियों को चुपचाप बुनता है।
चंडीगढ़ के पूर्व मुख्य वास्तुकार कपिल सेतिया ने कहा कि एफएफएफ क्वाड-सिटी के प्रोफेसर डॉ. वर्सेटाइल का एक थिंक-टैंक है, जो एसटीईएम पर केंद्रित एक कोर टीम के साथ मानवता के ऐसे व्यापक मुद्दों पर विचार करता है।
कार्यक्रम के दौरान पवनीश पॉल, मीनाक्षी सिंघल, दीपिका गांधी, शक्ति सिंह और शिल्पा दास ने अन्य सम्मान जीते। भट्टी की पांच पुस्तकें वत्स [वेवार्ड वर्सेज], बाहगा [स्ट्रे म्यूजिंग्स], बग्गा [वर्ल्ड ऑफ माई वर्ड्स], सेतिया [रैंडम रिफ्लेक्शन्स], और सपना [पेन-प्रिंट्स ऑन द सैंड्स ऑफ टाइम] द्वारा लॉन्च की गईं।
कार्यक्रम का प्रभावशाली संचालन खनक गोयल द्वारा किया गया।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2024/10/1_Delegates-at-First-Friday-Forum-at-CCA-scaled.jpeg20882560Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2024-10-18 12:46:412024-10-18 12:47:43फर्स्ट फ्राइडे फोरम ने मनाई अपनी सिल्वर जुबली
अपने भीतर की भावनाओं को व्यक्त करने में सहज महसूस करें : शशांक कौशिक
डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 18 अक्टूबर:
विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर रोटरी इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट (आरआईडी)-3080 ने मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञ और हिप्नोथेरपिस्ट आकृति गोयल, जो अक्षर ट्रेनिंग एंड कंसल्टेंसी की संस्थापक भी हैं, के सहयोग से सेल्फ एक्सप्रेशन कार्यक्रम का आयोजन किया जो सेक्टर 36 स्थित गार्डन ऑफ फ्रेगरेंस में हुआ। आरआईडी-3080 के जनसंपर्क अधिकारी ऋषभ ने बताया कि इस कार्यक्रम में तनाव प्रबंधन व विश्राम पर ध्यान केंद्रित किया गया और प्रतिभागियों को अपने दैनिक जीवन में मानसिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के लिए व्यावहारिक अभ्यास कराया। डिस्ट्रिक्ट रोटारैक्ट रिप्रेजेंटेटिव रोटारैक्टर शशांक कौशिक ने जानकारी देते हुए बताया कि रोटारैक्टर प्रेरणा कश्यप और रोटारैक्टर सिजल शर्मा द्वारा संचालित इस सत्र में 30 प्रतिभागियों ने मानसिक विश्राम और ध्यान की तकनीकों में भाग लिया, जिसमें मानसिक स्वास्थ्य और भावनात्मक आत्म-अभिव्यक्ति के महत्व पर जोर दिया गया। इवेंट के बारे में बोलते हुए आयोजकों ने कहा कि एक मनोवैज्ञानिक के रूप में हम मानते हैं कि मानसिक स्वास्थ्य महत्वपूर्ण है। आत्म-स्वीकृति हमारे सफर की नींव है। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि हर कोई यह जाने कि आप महत्वपूर्ण हैं और अपने भीतर की भावनाओं को व्यक्त करने में सहज महसूस करें। हम लोगों को उनके मानसिक स्वास्थ्य, खुशी और भलाई को प्राथमिकता देने के लिए सशक्त बनाने का प्रयास करते हैं और खुले संवाद, आत्म-स्वीकृति और सुलभ मानसिक स्वास्थ्य सेवाओं के लिए एक सुरक्षित स्थान बनाने का लक्ष्य रखते हैं। आकृति गोयल के नेतृत्व में अक्षर ट्रेनिंग एंड कंसल्टेंसी के साथ इस सहयोग ने सत्र को और गहराई प्रदान की। उनकी मानसिक स्वास्थ्य पैरोकार, जेपीएमआर (जैकब्सन प्रोग्रेसिव मसल रिलैक्सेशन) प्रैक्टिशनर, और हिप्नोथेरपिस्ट के रूप में अनुभव ने इन अभ्यासों को समृद्ध किया। इस कार्यक्रम ने आज की तेज-तर्रार दुनिया में मानसिक स्वास्थ्य के महत्व को उजागर किया और प्रतिभागियों को आत्म-देखभाल और मानसिक भलाई पर नियमित रूप से ध्यान केंद्रित करने के लिए प्रेरित किया।
आरआईडी-3080 डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रोटेरियन राजपाल सिंह, डिस्ट्रिक्ट रोटारैक्ट कमेटी चेयर रोटेरियन मोहित सिंगला और डिस्ट्रिक्ट रोटारैक्ट रिप्रेजेंटेटिव रोटारैक्टर शशांक कौशिक ने सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया जिन्होंने इस पहल को संभव बनाने में सहयोग दिया। जैसे-जैसे मानसिक स्वास्थ्य एक महत्वपूर्ण मुद्दा बना हुआ है, सेल्फ एक्सप्रेशन जैसे कार्यक्रम इस बात की याद दिलाते हैं कि मानसिक स्वास्थ्य को प्राथमिकता देना एक आजीवन यात्रा है। आरआईडी 3080 इस चर्चा में योगदान करने पर गर्व महसूस करता है और मानसिक भलाई की अपनी पैरवी को जारी रखने की उम्मीद करता है।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2024/10/16-1-21.jpeg9601280Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2024-10-18 12:43:312024-10-18 12:43:34अपने भीतर की भावनाओं को व्यक्त करने में सहज महसूस करें
हिसार में पहली बार हुआ गरबा दीपोत्सव, लोगों ने घंटों तक की मस्ती
साड़ी ड्रेपिंग में शालिनी आहुजा प्रथम तो चांद मेकिंग में सोनू सांगवान प्रथम रही
पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार, 18 अक्टूबर :
संस्कृति ग्रुप द्वारा हिसार में पहली बार सूर्या सेलिब्रेशंस में गरबा दीपोत्सव का शानदार आयोजन किया गया जिसमें गणमान्य लोगों ने भाग लिया। गरबा करते हुए लोग घंटों तक मस्ती में देर रात तक नाचते रहे। साड़ी ड्रेपिंग कॉन्टेस्ट में प्रथम पुरस्कार शालिनी आहूजा एवं द्वितीय पुरस्कार सुमति गोयल ने जीता। करवा चौथ के उपलक्ष में चांद मेकिंग कॉन्टेसट भी किया गया जिसमें प्रथम सोनू सांगवान एवं द्वितीय पुरस्कार कांता हुड्डा को दिया गया। बेस्ट कपल पुरस्कार शिल्पा छाबड़ा को मिला। संस्कृति ग्रुप द्वारा सभी प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। मंच संचालन एंकर विशाल जिंदल ने किया। किंशु कोरियोग्राफर रहे। जज की भूमिका डॉ. मेघा गुप्ता तथा आर्किटेक्ट शिल्पा राणा डे ने की। विशिष्ट अतिथि समाजसेविका श्रीमती पंकज संधीर, वंदना विश्नोई, कविता अग्रवाल तथा मुख्य अतिथि डॉक्टर प्रतिमा गुप्ता रहे। मजेदार व्यंजनों का आनंद लेते हुए लोगों ने दीपावली के लिए जमकर शॉपिंग की। फूलों तथा विभिन्न तरह की लाइटों से सजावट की गई थी। कार्यक्रम स्थल की शोभा देखने लायक थी। संस्कृति ग्रुप की समस्त कार्यकारिणी ने एक जैसी रंग व डिजाईन की साडिय़ां पहनकर अपनी एकता का परिचय दिया। इस अवसर पर संस्था की अध्यक्ष विनीता जैन, उपाध्यक्ष रेनू लाहोरिया, सचिव तरुणा ढांडा, कोषाध्यक्ष डेजी अहलावत, कार्यकारिणी सदस्य रिंपल मित्तल, संध्या वर्मा, दीपाली बंसल, ममता सिंगल, रेनू सैनी, प्रतिभा सिंह आदि ने अतिथियों का व आये हुए नागरिकों का अभिनंदन किया।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2024/10/Sanskriti-Group-Photo-2.jpg8941474Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2024-10-18 12:40:092024-10-18 12:40:12हिसार में पहली बार हुआ गरबा दीपोत्सव
पंजाब प्रदेश व्यापार मंडल (रजि )इकाई जैतो की एक विशेष बैठक व्यापार मंडल इकाई जैतो के प्रधान गोपाल कृष्ण शाली गर्ग की अध्यक्षता में करियाना भवन में हुई जिसमें जिला फरीदकोट के सहायक कमिश्नर मनमोहन कुमार और सीलम रानी ई.टी.ओ. एवं अन्य अधिकारी शामिल थे। इस मौके पर असिस्टेंट कमिश्नर सेल्स टैक्स ने व्यापारियों से कहा कि किसी भी व्यापारी व दुकानदार को व्यर्थ में परेशान नहीं किया जाएगा। उन्होंने समूह व्यापारी संगठनों से अपील की वह अपना बनता टैक्स अदा करें। इसके अलावा उन्होंने व्यवसाय से जुड़े कई अन्य विचारों पर भी व्यापारियों से चर्चा की।उन्होंने दुकानदारों से कहा कि बेचे गए सामान का बिल अवश्य काटें। उन्होंने स्पष्ट कहा कि यदि किसी भी दुकानदार ने बिना बिल काटे सामान बेचते पकडा गया तो उसे 20,000 रुपए जुर्माना होगा। उन्होंने कहा कि दुकानदार अपनी दुकान में पूरा स्टॉक रखें। उन्होंने आगे कहा कि पिछले साल की तुलना में इस बार लोगों ने काफी कम टैक्स जमा किया है।व्यापारियों को अपनी आय के अनुसार समय पर टैक्स जमा करना चाहिए ताकि उन्हें किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। इस अवसर पर चैंबर ऑफ कॉमर्स के नेता और 20 से अधिक विभिन्न ट्रेडों जैसे टिम्बर, क्लॉथ मर्चेंट्स, जर्नल स्टोर एसोसिएशन, सीड्स एसोसिएशन, आयरन मर्चेंट्स, किराना एसोसिएशन, वेरायटी एसोसिएशन और अन्य व्यापारिक नेता उपस्थित थे। इस मौके पर पंजाब प्रदेश व्यापार मंडल के मुख्य मीडिया सलाहकार रघुनंदन पराशर विशेष तौर पर शामिल हुए। इस दौरान व्यापार मंडल जैतो के प्रधान गोपाल कृष्ण शैली गर्ग ने सभी व्यापारियों से अपील की कि वे उपभोक्ताओं को केवल साफ सुथरा सामान ही बेचें। उन्होंने कहा कि यह हर दुकानदार की जिम्मेदारी है कि वह उपभोक्ता को सामान देने से पहले उसकी एक्सपायरी डेट जांच ले। व्यापारी नेता शैली गर्ग ने कहा कि वे अपना कारोबार खुलकर बेचे और माल का बिल काटे ।उन्होंने दुकानदारों से अपील की कि वे हिसाब- किताब रखें और टैक्स का भुगतान अवश्य करें ताकि उन्हें कोई परेशानी न हो।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2024/10/IMG-20241017-WA0121.jpg12001600Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2024-10-18 12:36:072024-10-18 12:36:10व्यापारी वर्ग को व्यर्थ में परेशान नहीं किया जाएगा
जेएसएस आशा किरण स्पेशल स्कूल जहानखेला के स्पेशल बच्चों द्वारा वुडलैंड ओवरसीज स्कूल होशियारपुर में मोमबत्ती प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, इस प्रदर्शनी का उद्घाटन स्कूल प्रिंसिपल पूजा धीमान ने किया। स्कूल निदेशक मंदीप गिल के दिशा-निर्देशानुसार से स्कूल में बच्चों इस प्रदर्शनी का आयोजन किया गया और इस दौरान बच्चों द्वारा बनाई गई विभिन्न प्रकार की मोमबत्तियाँ स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा खरीदी गईं। स्कूल प्रिंसिपल पूजा धीमान ने विशेष बच्चों की सराहना करते हुए कहा कि विशेष बच्चे किसी से कम नहीं हैं, अच्छी बात यह है कि आशादीप वेलफेयर सोसाइटी इन बच्चों के कौशल को निखारने का काम कर रही है। इस अवसर पर आशादीप वेलफेयर सोसाइटी और स्कूल प्रिंसिपल शैली शर्मा ने वुडलैंड स्कूल की डीन सिमरजीत कौर गिल, मनदीप गिल और पूजा धीमान का धन्यवाद किया। इस मौके पर वाइस प्रिंसिपल इंदु बाला, सुनीता, कमलजीत कौर, गुरप्रसाद, हरदीप सिंह, डॉ. रीना आदि भी मौजूद रहीं।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2024/10/17.jpg4631280Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2024-10-18 12:32:002024-10-18 12:32:07वुडलैंड स्कूल में स्पेशल बच्चों ने मोमबत्ती प्रदर्शनी लगाई
श्रेया म्यूजिक एंड एंटरटेनमेंट के दो नए भक्ति गीतों ‘मैया का गुणगान करो’ और ‘तेरे दर का पुजारी जगदम्बे’ की भव्य लॉन्चिंग
अनिल बेदाग, डेमोक्रेटिक फ्रंट, लखनऊ/मुंबई, 18 अक्टूबर :
श्रेया म्यूजिक एंड एंटरटेनमेंट के बैनर तले दो नए भक्ति गीतों ‘मैया का गुणगान करो’ और ‘तेरे दर का पुजारी जगदम्बे’ की भव्य लॉन्चिंग आज राजधानी लखनऊ में की गई। नवरात्रि के पावन अवसर पर भक्ति रस से सराबोर इन गानों का अनावरण किया गया, जिसे सुनकर श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक अनुभूति होगी।
‘मैया का गुणगान करो’ को गायक गोलू डी ने अपनी आवाज दी है, जबकि इसके गीतकार मुकेश राज और संगीतकार हिमांशु कुमार दीपक हैं। इस गीत का निर्देशन पंछी जालोनवी ने किया है। वहीं, ‘तेरे दर का पुजारी जगदम्बे’ को सुरभि सिंह ने गाया है। इस भक्ति गीत के गीतकार और संगीतकार भी हिमांशु कुमार दीपक हैं और इसका निर्देशन भी पंछी जालोनवी ने ही किया है।
गानों की लॉन्चिंग के बाद प्रेस वार्ता आयोजित की गई, जहां श्रेया म्यूजिक एंड एंटरटेनमेंट के क्रिएटिव हेड हेमंत कुमार राय ने बताया, “नवरात्रि के दौरान वातावरण भक्तिमय होता है और इन भक्ति गीतों को सुनकर लोग आध्यात्मिकता की अनुभूति करेंगे। ये गाने बेहद कर्णप्रिय हैं और श्रोताओं को बेहद पसंद आएंगे।” इन दोनों भक्ति गीतों का निर्माण संगीता राय ने किया है, सह-निर्माता श्रेया राय हैं। वहीं, एक्सक्यूटिव प्रोड्यूसर डी. तात्या और पी. महेश्वर हैं।
इस मौके पर श्रेया फाउंडेशन द्वारा कर्मचारियों और ग्राहकों के लिए विशेष स्वास्थ्य बीमा कार्यक्रम ‘श्रेया हेल्थ इंश्योरेंस प्रोग्राम’ भी लॉन्च किया गया। इस योजना के तहत श्रेया ग्रुप के कर्मचारियों को 3 लाख रुपए तक की स्वास्थ्य बीमा मिलेगी। वहीं, लीडर्स के लिए यह राशि 2 से 10 लाख तक होगी। श्रेया ग्रुप के कस्टमर्स को 2 से 3 लाख तक की बीमा योजना का लाभ मिलेगा। बीमा कंपनी द्वारा इस बीमा की राशि भरी जाएगी और इससे 20,000 से अधिक अस्पतालों में इलाज की सुविधा दी जाएगी।
इससे पहले श्रेया ग्रुप ऑफ कंपनीज के तेलीबाग स्थित नए कार्यालय का विधिवत भूमि पूजन एवं शिलान्यास किया गया। इस आयोजन ने श्रेया ग्रुप के सामाजिक और व्यावसायिक योगदान को और अधिक मजबूत किया है, और आने वाले समय में इसकी छवि को और ऊंचाइयों तक ले जाने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2024/10/1729229641678.jpg7091318Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2024-10-18 12:23:292024-10-18 12:25:03‘तेरे दर का पुजारी जगदम्बे’ की भव्य लॉन्चिंग
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।
मुमकिन है कि आपको किसी अंग मे दर्द या तनाव से जुड़ी समस्याओं का सामना करना पड़े। अगर आपका धन से जुड़ा कोई मामला कोर्ट-कचहरी में अटका था तो आज उसमें आपको विजय मिल सकती है और आपको धन लाभ हो सकता है। दोपहर के बाद किसी पुराने दोस्त से मुलाक़ात दिन को ख़ूबसूरत बना देगी। आप अपने सुनहरे दिनों को याद करके पुरानी यादों में डूब जाएंगे। रोमांचक दिन है, क्योंकि आपका प्रिय आपको तोहफ़े/उपहार दे सकता है। खुदरा और थोक व्यापारियों के लिए अच्छा दिन है। दीर्घावधि में कामकाज के सिलसिले में की गयी यात्रा फ़ायदेमंद साबित होगी। जो यह समझते हैं कि शादी सिर्फ़ सेक्स के लिए होती है, वे ग़लत हैं। क्योंकि आज आपको सच्चे प्यार का एहसास होगा।
अपनीव्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
18 अक्टूबर:
ज़िंदगी की ओर एक उदार रवैया अपनाएँ। अपने हालात की शिकायत करने और उसे लेकर दुःखी होने से कुछ हासिल नहीं होने वाला। यह ज़्यादा मांगने वाली सोच जीवन की सुगंध को ख़त्म कर देती है और संतोषी जीवन की आशा का गला घोंट देती है। जिन लोगों को आप जानते हैं, उनके ज़रिए आपको आमदनी के नए स्रोत मिलेंगे। अपने सामाजिक जीवन को दरकिनार न करें। अपनी व्यस्त दिनचर्या में से थोड़ा-सा समय निकालकर अपने परिवार के साथ किसी आयोजन में शिरकत करें। यह न सिर्फ़ आपका दबाव कम करेगा, बल्कि आपकी झिझक भी मिटा देगा। आप आज प्रेमपूर्ण मनोभाव में होंगे, इसलिए अपने प्रिय के साथ कुछ अच्छा समय बिताने की योजना बनाएँ। सही दिशा में ईमानदारी से उठाए गए क़दम निश्चित तौर पर लाभ देंगे। आप उन लोगों की तरफ़ वादे का हाथ बढ़ाएंगे, जो आपसे मदद की गुहार करेंगे। आपका जीवनसाथी बिना जाने कुछ ऐसा ख़ास काम कर सकता है, जिसे आप कभी भुला नहीं पाएंगे।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
18 अक्टूबर:
शारीरिक व्यायाम और वज़न घटाने की कोशिशें आपके रूप-रंग को निखारने में फ़ायदेमंद साबित होंगी। आपकी कोई पुरानी बीमारी आज आपको परेशान कर सकती है जिसकी वजह से आपको हॉस्पिटल भी जाना पड़ सकता है और आपका काफी धन भी खर्च हो सकता है। अगर आप पार्टी करने की सोच रहे हैं, तो अपने अपने अच्छे दोस्तों को बुलाएँ। ऐसे कई लोग होंगे, जो आपका उत्साह बढाएंगे। आप और आपका महबूब आज प्यार के समुन्दर में गोते लगाएंगे और प्यार की मदहोशी को महसूस करेंगे। काम और घर पर दबाव आपको थोड़ा ग़ुस्सैल बना सकता है। आज आप फुर्सत के क्षणों में कोई नया काम करने का सोचेंगे लेकिन इस काम में आप इतना उलझ सकते हैं कि आपके जरुरी काम भी छूट जाएंगे । संभावना है कि आपके और आपके जीवनसाथी के बीच तनाव और बढ़ सकता है। इससे बचाव न करने की स्थिति में इसके दूरगामी परिणाम अच्छे नहीं होंगे।
अपनीव्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
18 अक्टूबर:
बहुत ज़्यादा चिंता और तनाव की आदत आपकी सेहत बर्बाद कर सकती है। मानसिक स्पष्टता बनाए रखने के लिए शंका और झुंझलाहट से निजात पाएँ। ख़र्चों में इज़ाफ़ा होगा, लेकिन साथ ही आमदनी में हुई बढ़ोत्तरी इसको संतुलित कर देगी। अपने मेहमानों से ख़राब बर्ताव न करें। आपका ऐसा व्यवहार न केवल आपके परिवार को दुःखी कर सकता है, बल्कि संबंधों में दूरी भी पैदा कर सकता है। मतभेद के चलते व्यक्तिगत संबंधों में दरार पड़ सकती है। अपने वरिष्ठों को नज़रअंदाज़ न करें। जो लोग अब तक किसी काम में व्यस्त थे आज उन्हें अपने लिए समय मिल सकता है लेकिन घर में किसी काम के आ जाने से आप फिर से व्यस्त हो सकते हैं। सम्भव है कि आपके जीवनसाथी की वजह से आपकी प्रतिष्ठा को थोड़ी ठेस पहुँचे।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
18 अक्टूबर:
आपका उदार स्वभाव आज आपके लिए कई ख़ुशनुमा पल लेकर आएगा। आप अच्छा पैसा बना सकते हैं, बशर्ते आप पारंपरिक तौर पर निवेश करें। पढ़ाई की क़ीमत पर घर से ज़्यादा देर तक बाहर रहना आपको माता-पिता के ग़ुस्से का शिकार बना सकता है। करिअर के लिए योजना बनाना उतना ही आवश्यक है, जितना कि खेलना-कूदना। इसलिए माता-पिता को ख़ुश करने के लिए दोनों में संतुलन बनाना ज़रूरी है। आज के दिन रोमांस के नज़रिए से कोई ख़ास आशा नहीं की जा सकती है। आपके लिए आज बहुत सक्रिय और लोगों से मेल-जोल भरा दिन रहेगा। लोग आपसे आपकी राय मांगेंगे और जो भी आप कहेंगे, उसे बिना सोचे मान लेंगे। लोग आपके बारे में क्या सोचते हैं आज आपको इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ेगा। बल्कि आज आप खाली समय में किसी से मिलना जुलना भी पसंद नहीं करेंगे और एकांत में आनंदित रहेंगे। अपने जीवनसाथी के किसी छोटी बात को लेकर बोेले गए झूठ से आप आहत महसूस कर सकते हैं।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
18 अक्टूबर:
सुकून हासिल करने लिए कुछ पल क़रीबी दोस्तों के साथ बिताएँ। आपके घर से जुड़ा निवेश फ़ायदेमंद रहेगा। आज आपका मन ख़ुश होगा और आप अपने दोस्तों व परिवार के सदस्यों पर पैसे ख़र्च करने का आनंद लेंगे। हर बात पर प्यार का दिखावा करना ठीक नहीं है इससे आपका रिश्ता सुधरने की जगह बिगड़ सकता है। मशहूर लोगों से मेलजोल आपको नई योजनाएँ और आइडिया सुझाएगा। आज समय की नजाकत को देखते हुए आप अपने लिए समय निकाल सकते हैं लेकिन ऑफिस के किसी काम के अचानक आ जाने के कारण आप ऐसा करने में सफल नहीं हो पाएँगे। आप और आपका हमदम एक-दूसरे से आज एक-दूसरे की ख़ूबसूरत भावनाओं का इज़हार कर सकेंगे।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327