बेगमपुरा टाईगर फोर्स के राष्ट्रीय चेयरमैन तरसेम दीवाना तथा राष्ट्रीय प्रधान धर्मपाल साहनेवाल के दिशा निर्देशानुसार बेगमपुरा टाईगर फोर्स की एक मीटिंग फोर्स के जि़ला सीनियर उप-प्रधान सतीश कुमार शेरगढ़ की अध्यक्षता में नज़दीकी गांव बस्सी बाहद में हुई। मीटिंग में फोर्स के पंजाब प्रधान बीरपाल ठरोली तथा जि़ला प्रधान हैप्पी फतेहगढ़ ने विशेष तौर पर शिरकत कीं मीटिंग को सम्बोधन करते हुये नेताओं ने कहा कि केन्द्र की भाजपा सरकार ने पंजाब के साथ हमेशा सौतेली मां वाला व्यवहार किया है इसमें चाहे किसानों की मांगे हो चाहे प्रदेश के विकास की बात हो या ज़रूरतमंद परिवारों की दी जाने वाली सुविधाओं की बात हो।
उन्होंने कहा कि कुछ समय पहले भाजपा की केन्द्र सरकार के होते हुए दिल्ली की सीमाओं पर अपनी मांगे मनवाने के लिये संघर्ष करते सैंकड़ो किसान अपनी जानें गंवा बैठे। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने शुभकरण जैसे नौजवान गोली के साथ मार दिये। उन्होंने कहा कि धरती पर भाईचारक सांझ के समर्थक लोगों के साथ अपनी गलतियों के लिये भाजपा के किसी भी लीडर ने माफी का एक भी लफज़ मुंह में से नहीं निकाला। इस अवसर पर बेगमपुरा टाईगर फोर्स के परिवार में बढ़ौतरी करते हुये हरियाणा भूंगा में फोर्स का यूनिट लगाया गया जिसमें अनिल कुमार बंटी हरियाणा भूंगा से प्रधान, राहुल कलोता उप-प्रधान, कुलदीप, तजिन्दर सिंह, सतीश कुमार को सचिव तथा मनप्रीत सिंह तथा अमरीक सिंह को सलाहकार नियुक्त किया गया।
नव-नियुक्त पदाधिकारियों ने प्रण किया कि फोर्स की ओर से दी गई जि़म्मेवारी को वे पूरी तनदेही के साथ निभायेंगे। उन्होंने अंत में कहा कि बेगमपुरा टाईगर फोर्स एक रजिस्टर्ड जत्थेबंदी है तथा फोर्स में कुछ निकाले हुये लोग अभी भी शासन-प्रशासन को बेगमपुरा टाईगर फोर्स के नाम पर धमका रहे हैं तथा फोर्स का नाम लेकर लोगों को गुमराह कर रहे हैं। उन्होंने शासन तथा प्रशासन को अपील की कि ऐसे शरारती तत्वों पर तुरंत बनती कारवाई की जाये तांकि ऐसे शरारती तत्व आगे से ऐसी घटिया हरकतें करने से बाज आयें। उन्होंने कहा कि फोर्स में से निकाले गये शरारती तत्वों का बेगमपुरा टाईगर फोर्स के साथ दूर तक कोई वास्ता नही है। उन्होंने बताया कि फोर्स में से निकाले गये इन शरारती लोगों पर माननीय अदालत में केस भी किये हुये हैं।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2024/11/WhatsApp-Image-2024-11-12-at-2.02.09-PM.jpeg5371280Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2024-11-12 12:19:112024-11-12 13:58:49भाजपा ने पंजाब के लोगों के साथ हमेशा सौतेली मां वाला सलूक किया
मोहाली नए आर्किटेक्चरल हब का स्वागत करता है: विवा कम्पोजिट पैनल्स प्राइवेट लिमिटेड ने अपने पहले एक्सपीरियंस सेंटर का उद्घाटन किया
चैनल पार्टनर: ए वी मेटल्स के जसप्रीत सिंह कथूरिया स्थान: प्लॉट नंबर 29, सेक्टर 82, जेएलपीएल, मोहाली
डेमोक्रेटिक फ्रंट, मोहाली – 12 नवंबर :
और इसके आस-पास के क्षेत्र के आर्किटेक्चरल परिदृश्य में एक नई क्रांति देखने को मिल रही है। विवा कंपोजिट पैनल्स प्राइवेट लिमिटेड ने मोहाली में अपना पहला एक्सपीरियंस सेंटर खोला है, जो ए वी मेटल्स के स्थानीय बिजनेस पार्टनर जसप्रीत सिंह कथूरिया के सहयोग के साथ मिलकर कार्य करेगा। यह सेंटर आर्किटेक्ट्स, डिज़ाइनर्स और बिल्डर्स को चंडीगढ़ और पंजाब में फैसाड और कंपोजिट पैनल समाधानों की विस्तृत श्रृंखला से सीधे संपर्क प्रदान करेगा, जो इस क्षेत्र की आर्किटेक्चरल वृद्धि में योग दान करेगा। जेएलपीएल के सेक्टर 82 में रणनीतिक रूप से स्थित, यह केंद्र आधुनिक डिज़ाइन समाधानों के लिए एक हब के रूप में डिज़ाइन किया गया है, जिसमें विभिन्न प्रकार की फिनिश और पैनल शैलियों की एक विस्तृत श्रृंखला शामिल है। इस सुविधा का उद्घाटन मोहाली के आर्किटेक्चरल और कंस्ट्रक्शन इनोवेशन के केंद्र के रूप में उभरने को रेखांकित करता है, जो उत्तर भारत के निर्माण उद्योग की वृद्धि में योगदान दे रहा है।
रिबन काटने के समारोह का नेतृत्व विवा कंपोजिट पैनल्स प्राइवेट लिमिटेड के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक प्रकाश जैन ने किया, उनके साथ विवा कंपोजिट पैनल्स प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक श्री मयंक जैन भी उपस्थित थे। प्रमुख मेहमानों में आईआईए चैप्टर-पंजाब के अध्यक्ष प्रितपाल सिंह अहलूवालिया और क्रिएटिव आर्किटेक्ट्स के प्रिंसिपल आर्किटेक्ट चरणजीत सिंह शाह शामिल थे और व्यापक रूप से “एयरपोर्ट किंग” के रूप में पहचाने जाते हैं।अन्य प्रतिष्ठित आर्किटेक्ट्स जैसे कि एसबीई आर्किटेक्ट के प्रधान वास्तुकार सिद्धार्थ महिम बंसल और उद्योग केअन्य नेताओं की उपस्थिति ने इस लॉन्च के महत्व को और बढ़ाया। शाम को रेडिसन रेड मोहाली में एक विशेष कार्यक्रम के साथ जारी रखा गया, जिसकी सह-मेजबानी विवा और इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ आर्किटेक्ट्स (आईआईए) ने की। “एआई इन आर्किटेक्चर ” थीम पर आधारित इस कार्यक्रम में डिजाइन में उभरती तकनीकों पर चर्चा की गई। निपुन स्याल, स्ट्रक्चरल इंजीनियर, ने आर्किटेक्चर में एआई की परिवर्तनकारी भूमिका पर मुख्य भाषण दिया। सॉफ्टवेयर और कौशल प्रशिक्षण एआई विशेषज्ञ डॉ. अजय शर्मा ने उद्योग में एआई के एकीकरण पर अंतर्दृष्टि साझा की, और श्री फैज़र अली दस्तीगीर, नेशनल हेड ऑफ प्रोजेक्ट्स वीवा कंपोजिट पैनल्स प्राइवेट लिमिटेड, ने कंपनी की भविष्य की उत्पाद रणनीतियों पर चर्चा की।
इसके बाद एक गतिशील पैनल चर्चा आयोजित की गई, जिसमें चरणजीत सिंह शाह, पृतपाल सिंह अहलूवालिया, डॉ. अजय शर्मा, एआर. सिद्धार्थ महिम बांसल, और श्री मयंक जैन ने भाग लिया, जिसमें आर्किटेक्चर में एआई के भविष्य और उद्योग में नवाचार की संभावनाओं पर चर्चा की गई। जैसे-जैसे मोहाली अपने आपको आर्किटेक्चर और डिज़ाइन उत्कृष्टता के केंद्र के रूप में विकसित कर रहा है, यह नया एक्सपीरियंस सेंटर शहर के व्यापक लक्ष्यों के साथ मे लखाता है, जो उच्च-स्तरीय परियोजनाओं और बुनियादी ढांचे के विकास को समर्थन देता है। यह प्रयासन केवल पेशेवरों के लिए स्थानीय संसाधनों को सशक्त बनाता है, बल्कि चंडीगढ़ को उत्तर भारत के आर्किटेक्चर और कंस्ट्रक्शन सेक्टर्स में एक बढ़ती हुई ताक तके रूप में स्थापित करता है।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2024/11/Viva-Mohali-2-scaled.jpg17072560Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2024-11-12 12:11:372024-11-12 12:11:40मोहाली नए आर्किटेक्चरल हब का स्वागत करता है
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।
ख़याली पुलाव पकाना मदद नहीं करता। परिवार की उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए आपको कुछ कर दिखाने की ज़रूरत है। आज आप अपने घर के वरिष्ठ जनों से पैसे की बचत करने को लेकर कोई सलाह ले सकते हैं और उस सलाह को जिंदगी में जगह भी दे सकते हैं. वैवाहिक बंधन में बंधने के लिए अच्छा समय है। आसमान ज़्यादा उजला नज़र आएगा, फूलों में ज़्यादा रंग दिखेंगे और आपके आस-पास सब कुछ चमक उठेगा – क्योंकि आप इश्क़ का सुरूर महसूस कर रहे हैं! कार्यक्षेत्र में लक्ष्य हासिल करने के लिए अपनी पूरी ऊर्जा को इसी ओर लगाएँ। इस राशि के जातक आज के दिन अपने भाई-बहनों के साथ घर पर कोई मूवी या मैच देख सकते हैं। ऐसा करके आप लोगों के बीच प्यार में इजाफा होगा। आपको अपने जीवनसाथी की ओर से ख़ास तोहफ़ा मिल सकता है।
अपनीव्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
12 नवंबर:
आप आज ऊर्जा से भरपूर होंगे और कुछ असाधारण करेंगे। आज सिर्फ़ बैठने की बजाय कुछ ऐसा कीजिए जो आपकी कमाई में इज़ाफ़ा कर सके। दोस्तों के साथ कुछ करते वक़्त अपने हितों को अनदेखा न करें – हो सकता है कि वे आपकी ज़रूरतों को ज़्यादा गंभीरता से न लें। आज आप हर तरफ़ प्यार-ही-प्यार फैलाएंगे। आप किसी बड़े व्यावसायिक लेन-देन को अंजाम दे सकते हैं और मनोरंजन से जुड़ी किसी परियोजना में कई लोगों का संयोजन कर सकते हैं। जो लोग अब तक किसी काम में व्यस्त थे आज उन्हें अपने लिए समय मिल सकता है लेकिन घर में किसी काम के आ जाने से आप फिर से व्यस्त हो सकते हैं। मुमकिन है कि आज आपका जीवनसाथी ख़ूबसूरत शब्दों में यह बताए कि आप उनके लिए कितने क़ीमती हैं।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
12 नवंबर:
रोज़मर्रा की गतिविधियों में गर्भवती महिलाओं को सावधानी बरतने की आवश्यकता है। पुराने निवेशों के चलते आय में बढ़ोत्तरी नज़र आ रही है। दिन के दूसरे हिस्से में आप आराम करना और अपने परिवार के साथ समय बिताना पसंद करेंगे। आप साथ में कहीं घूमने-फिरने जाकर अपने प्रेम-जीवन में नयी ऊर्जा का संचार कर सकते हैं। नई चीज़ों को सीखने की आपकी ललक क़ाबिल-ए-तारीफ़ है। वह काम जो आज आप दूसरों के लिए स्वेच्छा से करेंगे, न सिर्फ़ औरों के लिए मददगार साबित होगा बल्कि आपके दिल में ख़ुद की छवि भी सकारात्मक होगी। अगर आप वैवाहिक तौर पर लंबे समय से कुछ नाख़ुश हैं, तो आज के दिन आप हालात बेहतर होते हुए महसूस कर सकते हैं।
अपनीव्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
12 नवंबर:
जो धुंध आपके चारों तरफ़ छायी हुई है और आपकी प्रगति को बाधित कर रही है, उससे बाहर निकलने का समय है। आपके पिता की कोई सलाह आज कार्यक्षेत्र में आपको धन लाभ करा सकती है. अपने परिवार के सदस्यों की ज़रूरतों पर ध्यान देना आज आपकी प्राथमिकता होनी चाहिए। आपका प्रेमी आज आपकी बातों को सुनने से ज्यादा अपनी बातें कहना पसंद करेगा जिसकी वजह से आप थोड़े खिन्न हो सकते हैं। कारोबारी जितना हो अपने कारोबार से जुड़ी बातों को किसी से शेयर न करें। अगर आप ऐसा करते हैं तो आप बड़ी मुश्किल में पड़ सकते हैं। भरपूर रचनात्मकता और उत्साह आपको एक और फ़ायदेमंद दिन की ओर ले जाएंगे। आपका जीवनसाथी आपकी कमज़ोरियों को सहलाएगा और आपको सुखद अनुभूति देगा।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
12 नवंबर:
आपको जल्द-से-जल्द अपने जज़्बात को क़ाबू में करने और डर से आज़ादी पाने की ज़रूरत है, क्योंकि ये आपकी सेहत पर ख़राब असर डाल सकते हैं और अच्छी सेहत का मज़ा लेने से आपको वंचित कर सकते हैं। जीवनसाथी की खराब तबीयत के कारण आज आपका धन खर्च हो सकता है लेकिन आपको इसको लेकर चिंता करने की जरुरत नहीं है क्योंकि धन इसीलिये बचाया जाता है कि बुरे समय में वो आपके काम आ सके। आपका अड़ियल स्वभाव आपके माता-पिता का चैन छीन सकता है। आपको उनकी सलाह पर ध्यान देने की ज़रूरत है। सकारात्मक बातों पर विचार करने में कोई बुराई नहीं है। अपने प्रिय की ग़ैर-ज़रूरी भावनात्मक मांगों के सामने घुटने न टेकें। योग्य कर्मियों को पदोन्नति या आर्थिक मुनाफ़ा हो सकता है। छात्र-छात्राओं को आज अपने काम को कल पर नहीं टालना चाहिए, आपको जब भी खाली समय मिले अपने काम को पूरा कर लें। ऐसा करना आपके लिए हितकारी है। ज़्यादा ख़र्चे की वजह से जीवनसाथी से खट-पट हो सकती है।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
12 नवंबर:
आज आप खेल-कूद में हिस्सा ले सकते हैं, जो आपको तन्दुरुस्त बनाए रखेगा। व्यापार में आज अच्छा खास मुनाफा होने की संभावना है। आज के दिन आप अपने बिजनेस को नई ऊंचाईयां दे सकते हैं। बच्चे की पढ़ाई के बारे में चिंता करने की ज़रूरत नहीं है। इस समय जो समस्याएँ आपको झेलनी पड़ रही हैं, वे क्षणिक हैं और समय के साथ वे ख़ुद-ब-ख़ुद ख़त्म हो जाएंगी। दोस्ती में प्रगाढ़ता के चलते रोमांस का फूल खिल सकता है। अपना बायोडाटा भेजने या किसी इंटरव्यू में जाने के लिए अच्छा समय है। आपने बीते दिनों कार्यक्षेत्र में कई काम अधूरे छोड़े हैं जिसका भुगतान आज आपको करना पड़ सकता है। आज आपका खाली वक्त भी ऑफिस के काम को पूरा करने में ही लगेगा। रोमानी गाने, महकती मोमबत्तियाँ, लज़ीज़ खाना और पेय – यह दिन आपके और आपके जीवनसाथी के लिए ही बना है।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327