मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्रियों को भी खली करने होंगे बंगले

 

मध्य प्रदेश के जबलपुर हाईकोर्ट ने मध्य प्रदेश सरकार को निर्देश दिए हैं कि पूर्व मुख्यमंत्रियों के सरकारी बंगले एक महीने में खाली कराए जाएं. कोर्ट ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री कैलाश जोशी, उमा भारती, बाबूलाल गौर और दिग्विजय सिंह से सरकारी बंगले एक महीने के भीतर खाली कराए जाएं. मुख्य न्यायाधीश हेमंत गुप्ता और जस्टिस विजय शुक्ला की बेंच ने उस नियम को असंवैधानिक बताया, जिसमें पूर्व मुख्यमंत्रियों को भी आजीवन सरकारी आवास और सुविधाएं देने का प्रावधान था.

दरअसल, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, उमा भारती,कैलाश जोशीऔर बाबूलाल गौर पूर्व मुख्यमंत्री के नाते आज भी सरकारी बंगलों में रह रहे हैं. कुछ दिनों पहले शिवराज सरकार ने कैबिनेट में एक प्रस्ताव लाकर पूर्व मुख्यमंत्रियों को कैबिनेट मंत्री के बराबर सुविधाएं दिए जाने का प्रस्ताव भी पास किया था. हालांकि बाद में इसे कोर्ट में चुनौती दे दी गई.

हाईकोर्ट ने पिछले साल दायर एक याचिका पर ये फैसला सुनाया. याचिका में कहा गया था कि प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री नियम के विरुद्ध सरकारी आवासों में रहते हैं. प्रदेश सरकार ने इस मामले की सुनवाई के दौरान मध्य प्रदेश वेतन भत्ता अधिनियम में 2017 में संशोधन किया था और पूर्व मुख्यमंत्रियों को वर्तमान मंत्रियों के समान वेतन-भत्ते और आवास की सुविधा देने का प्रावधान जोड़ दिया था.

क्या राज्यपाल वोहरा को एक्स्टेंशन मिलेगी

फाइल

Read more

25000 का इनामी मुजरिम मंजीत गिरफतार

20 जून – हरियाणा पुलिस की एस0आई0टी0 शाखा सोनीपत ने मोस्ट वांटेड एवं 25 हजार रूपये के ईनामी शातिर बदमाश को हत्या की जुर्म मे गिरफतार किया है। गिरफतार किया गया आरोपी मन्जीत पुत्र उमेद निवासी गढमिर्कपुर जिला सोनीपत का रहने वाला है। आरोपी पर लूट एवम मर्डर के लगभग 6 मुकदमें दर्ज है। यह जानकारी आज यहां हरियाणा पुलिस मुख्यालय के प्रवक्ता ने दी ।

प्रवक्ता ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि  गत् 12 अप्रैल को मनीष कुमार पुत्र रामकवार निवासी गढमिर्कपुर ने थाना राई में शिकायत दी थी कि मनजीत पुत्र उमेद सिंह निवासी गढमिर्कपुर, राजू निवासी बसौदी, अक्षय निवासी पलडा व तीन नामपता नामालूम युवको ने गांव गढमिर्कपुर की सीमा में मेरे पिता रामकवार की गोली मारकर हत्या की है। जिसके आधार पर शस्त्र अधिनियम व भारतीय दण्ड संहिता की धाराओं के अन्तर्गत थाना राई में अभियोग दर्ज किया गया।

प्रवक्ता के अनुसार इस घटना को गम्भीरता पूर्वक लेते हुये आरोपियों की धरपकड के लिये सी0आई0ए0 सोनीपत, एस0आई0टी0 सोनीपत व थाना राई की अलग-अलग टीमें गठीत की गई थी। उपरोक्त टीमों ने तत्परता से कार्य करते हुये सोनीपत के 25000 के इनामी बदमाश मंजीत को गिरफतार कर लिया है तथा मंजीत ने अपराध की स्वीकारोक्ति करते हुये बताया था कि अक्षय व राजू के कहने पर गोली मारने की घटना को अन्जाम दिया था। गिरफतार आरोपी को न्यायालय मे पेशकर न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया गया है।

आर यु बी का काम जल्द आरम्भ होगा बदनोर ने दिया आश्वासन

http://आर यु बी, बदनौर,प्रताप, rana, बल्टाना,जीरकपुर, हरमिलाप

 

20/06/2018, चंडीगढ़ :

आज पांच सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल श्री प्रताप सिंह राणा प्रधान ज्वाइंट एक्शन कमेटी, बलटाना की अध्यक्षता में पंजाब के राज्यपाल महामहिम V.P.S बदनोर जी से पंजाब राजभवन में मिला I राज्यपाल महोदय के साथ बहुत ही सौहार्द पूर्ण वातावरण में प्रतिनिधि मंडल की बैठक हुई I

प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल महोदय को बताया गया किस तरह से चंडीगढ़ प्रशासन का इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट रायपुर कला- हरमिलाप नगर रेलवे क्रॉसिंग नंबर 123 चंडीगढ़ -अंबाला रेल सेक्शन पर अंडरपास बनाने में लगभग तीन वर्षों से उड़चने डाल रहा है I
राज्यपाल महोदय को बताया गया कि उत्तर रेलवे ने चंडीगढ़ प्रशासन को 14 -8- 2015 को रेलवे फाटक की जगह अंडरपास बनाने की प्रपोजल और ड्राइंग भेजी थी, जो कि 17- 12 -2017 को इंटरस्टेट मीटिंग में मंजूर हो चुकी है I तीनों प्रदेश के अधिकारियों ने मौके का निरीक्षण भी किया तथा हमें बताया गया कि जल्द ही लैंड स्क्वायर करने के बाद अंडरपास बनाने का टेंडर दे दिया जाएगा I इतना कुछ होने के बावजूद अब मुख्य वास्तुकार श्री कपिल सेतिया ने ड्राइंग में गड़बड़ी बताकर काम को लटकाने की कोशिश की जा रही है I प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल महोदय को बताया कि फाटक के कारण बलटाना की लगभग 36 कॉलोनियों के लोग सीधे तौर पर प्रभावित हो रहे हैं I रोज सुबह-शाम फाटक पर लगने वाले जाम से निवासियों को दो चार होना पड़ता है I जब से चंडीगढ़ से लालरू रेलवे लाइन का दोहरीकरण हुआ है तब से रेलवे फाटक पर जाम की समस्या और भी अधिक गंभीर हो गई है I

राज्यपाल महोदय ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि बलटाना निवासियों की इस समस्या को वह गंभीरता से ले रहे हैं, और जल्द से जल्द रायपुर कलां – हरमिलाप नगर रेलवे क्रॉसिंग की जगह अंडरपास बना दिया जाएगा I प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल महोदय के आश्वासन के बाद उनका धन्यवाद किया I

प्रतिनिधिमंडल में सर्वश्री कुंवर उदय सिंह राठौर, पंजाब प्रदेश कांग्रेस के मीडिया प्रभारी, हवा सिंह अत्री, MC वार्ड नंबर 2, श्री सुखबीर सिंह, प्रधान वैशाली एनक्लेव 2, श्री आर पी शर्मा, प्रधान सैनी विहार फेस 3, श्री SP चौधरी, प्रधान राम विहार कांप्लेक्स शामिल थे I

Femina Miss India World 2018: Miss Anukreethy Vas

 

Femina Miss India World 2018: Miss Anukreethy Vas from Tamil Nadu was declared the winner of the 55th edition of Femina Miss India 2018 pageant held at Dome, NSCI Stadium whereas Miss Meenakshi Chaudhary from Haryana and Miss Shreya Rao from Andhra Pradesh bagged the first and second runner up positions respectively.

Miss Anukreethy Vas,Femina Miss India World 2018 will represent India in Miss Universe contest.

यह सर्कुलर “मार्क ऑफ़ रेस्पेक्ट” है : विज

 

हरियाणा सरकार द्वारा जारी किए गए नए सर्कुलर पर कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने सहमति दिखाते हुए इसे ठीक बताया है। विज ने कहा कि प्रोटोकॉल में एमपी और एमएलए का दर्जा चीफ सेक्रेटरी से ऊपर है। यदि एमपी या एमएलए सरकारी कार्यालय में जाता है तो उसे उनका अभिवादन करना चाहिए। विज ने कहा कुछ अधिकारी अभिवादन करते भी हैं कुछ नहीं भी करते जिनके लिए यह सर्कुलर जारी किया गया है। ऐसा जबरदस्ती क्यूं करवाया जा रहा है इस पर विज ने कहा कि जबरदस्ती नहीं यह मार्क आफ रिस्पेक्ट है।

उल्लेखनीय है कि हरियाणा सरकार द्वारा नया सर्कुलर जारी किया गया है जिसमें अधिकारियों को एमएलए व एमपी को रिसीव करने के लिए खड़ा होना अनिवार्य होगा और उन्हें उचित इज्जत देते हुए जरूरी जानकारी और सरकारी काम में मदद करनी होगी। इतना ही नहीं इस सर्कुलर में सरकारी अफसरों को मंत्रियों, विधायकों और सांसदों की फोन कॉल्स को इग्नोर न करने और व्यस्त होने की स्थिति में एसएमएस के जरिए तुरंत जवाब देने के निर्देश भी दिए गए हैं। इसके अलावा सभी अधिकारियों की भाषा भी बहुत सभ्य हो। उनकी सभी अनुरोधों को ध्यानपूर्वक सुना जाए। सर्कुलर में अधिकारियों को हिदायत देते हुए कहा गया कि उनके क्षेत्र में कोई प्रोग्राम हो तो सांसद को जरूर बुलाएं और उन्हें सुविधाजनक सीट दें। अगर एक सांसद का निर्वाचन क्षेत्र दो जिले में पड़ता है तो अधिकारी दोनों जिलों में सांसद को बुलाएं।

झूठ बोल कर 2 आईएस ने लिया हवाई यात्रा का मज़ा

 

चंबा गए हरियाणा सरकार के दो IAS अधिकारियों ने झूठ बोलकर हरियाणा सरकार को लाखों का चूना लगा दिया। इस घटना को अंजाम देने वाले अफसरों में हरियाणा सरकार में अतिरिक्त सचिव , उनका दोस्त व करनाल व चंबा के एडीसी शामिल हैं। हरियाणा के इन दो अफसरों आैर चंबा के एडीसी ने बड़ा भंगाल में फंसे होने का नाटक करके हिमाचल सरकार से हेलीकाॅप्टर मांगा कि वहां एक महिला को सांप ने काट लिया है और उन्हें तुरंत एअर लिफ्ट की जरूरत है। हिमाचल सरकार के पास छोटा हेलीकाॅप्टर मौजूद नहीं था, इसलिए हरियाणा सरकार ने अपना हेलीकाॅप्टर भेजा।

इन अफसरों और महिला को बड़ा भंगाल से बाहर निकालने के लिए हरियाणा से हेलिकाॅप्टर तो आया लेकिन इसमें सिर्फ हरियाणा के ही दोनों अफसर बाहर निकले, जबकि एडीसी चंबा वहीं ठहरे। इस हेलिकाप्टर में वे महिला लाई ही नही गई।

महिला के इलाज के लिए गग्गल में एंबुलेंस भी थी, वह महिला लाई ही नहीं गई। हरियाणा सरकार के इन अफसरों का हेलिकाप्टर कांगड़ा की तरफ आया ही नहीं, वो सीधा भंगाल से उड़कर पिंजौर में उतर गया। हिमाचल प्रदेश सरकार की अफसरशाही ने इसे गंभीरता से लिया और हरियाणा सरकार को इस बारे में सूचित किया है। बहरहाल हरियाणा सरकार ने अभी कोई कार्रवाई नहीं की है।

हरियाणा पशु चिकित्सा परिषद का गठन

 

हरियाणा सरकार ने हरियाणा पशु चिकित्सा परिषद का गठन किया है। पशु पालन एवं डेयरिंग विभाग के एक प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि नई दिल्ली के डा. कुलवंत सिंह चहल, गुरुग्राम के डा. जगदीप यादव, करनाल के डा. शक्ति सिंह और सिरसा के डा. धर्मवीर सिंह को परिषद का सदस्य चुना गया है जबकि अध्यक्ष पशु चिकित्सा विज्ञान, लाला लाजपत राय पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय, हिसार इस परिषद के पदेन सदस्य होंगे।

इसके अतिरिक्त, राज्य सरकार द्वारा पशु पालन एवं डेयरिंग विभाग, मेवात (नूंह) के उप-निदेशक डा. नरेंद्र यादव, पशु पालन एवं डेयरिंग विभाग फरीदाबाद की उपमंडल अधिकारी डा. नीलम आर्य और पशुपालन एवं डेयरिंग विभाग चरखी दादरी के सेवानिवृत्त उपनिदेशक डा. दिलीप सांगवान को परिषद का सदस्य और पशु पालन एवं डेयरिंग विभाग, पंचकूला के महानिदेशक को पदेन सदस्य मनोनीत किया गया है।

इसी प्रकार, राज्य पशु चिकित्सा संघ द्वारा पशु चिकित्सालय खरखौदा, जिला सोनीपत के पशु चिकित्सक प्रभारी डा. भगवान को परिषद में सदस्य मनोनीत किया गया है जबकि रजिस्ट्रार, हरियाणा पशु चिकित्सा परिषद इसके पदेन सदस्य होंगे। हरियाणा पशु चिकित्सा परिषद का मुख्यालय पंचकूला में होगा और परिषद की वर्ष में कम से कम 2 बैठक परिषद द्वारा नियत समय एवं स्थान पर होंगी। बैठकों की कार्रवाई का विवरण सीधे सरकार को भेजा जाएगा।

बच्चों के प्रति अधिक संवेइदन शील होने की आवश्यकता है : कविता जैन

 

हरियाणा की महिला एवं बाल विकास मंत्री कविता जैन ने कहा कि बच्चों के विरुद्ध हो रहे अपराधों को कम करने के लिए महाअभियान की आवश्यकता है ताकि बच्चे भयमुक्त वातावरण में जी सकें। जैन जुवेनाइल जस्टिस (केयर एंड प्रोटैक्शन ऑफ चिल्ड्रेन) एक्ट 2015, प्रोटैक्शन ऑफ चिल्ड्रेन फ्रॉम सैक्सुअल ऑफैन्सेस (पोक्सो) एक्ट ,2012 व रैस्टोरेटिव जस्टिस विषयों पर आयोजित 2 दिवसीय उत्तर-पश्चिमी क्षेत्रीय समीक्षा सम्मेलन में संबोधित कर रही थी।

इस सम्मेलन का आयोजन राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग और हरियाणा सरकार के आपसी सहयोग से किया जा रहा है। जैन ने कहा कि जुवेनाइल जस्टिस एक्ट बच्चों के समस्त अधिकारों का एक समावेश है, जिसमें बच्चों को शिक्षा का अधिकार, समानता का अधिकार, निजता का अधिकार या उनके खिलाफ हो रहे किसी भी अपराध के विरुद्ध लड़ाई लडऩे का अधिकार प्राप्त है।

संत कबीर जी की 620 वीं जयंती

 

संत कबीर धानक समाज कर्मचारी वैल्फेयर एसोसिएशन हरियाणा और प्रदेश भर के धानक समाज के निवेदन पर देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द आगामी 15 जुलाई 2018 को संत शिरोमणि सद्गुरु कबीर साहिब के 620वें प्रकटोत्सव पर फतेहाबाद में होने वाले कबीर महाकुम्भ कार्यक्रम में मुख्यातिथि के तौर पर शिरकत करेंगे जिसकी अध्यक्षता प्रदेश के राज्यपाल कप्तान सिंह सोलंकी करेंगे। अनुसूचित जनजाति वित्त विभाग की चेयरपर्सन सुनीता दुग्गल के अनुसार इस भव्य आयोजन की सफलता के लिए सभी एक साथ प्रयासरत हैं।