प्रधान मंत्री के दौरे पर शहर की डिस्पेंसरी खुली रहेंगी : जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्टे्रट सिद्धार्थ महाजन

जयपुर।

जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्टे्रट सिद्धार्थ महाजन ने जयपुर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (प्रथम) एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (द्वितीय) को प्रधानमंत्री की शनिवार को प्रस्तावित जयपुर यात्रा के दिन आम सभा स्थल अमरूदों का बाग के बास स्थित ज्योति नगर, सचिवालय एवं विधानसभा में स्थित डिस्पेंसरियों को प्रातः 7 बजे से कार्यक्रम की समाप्ति तक खुला रखने के निर्देश दिये है। साथ ही डिस्पेंसरियों में डॉक्टर्स, नर्सिंग स्टाफ तथा आवश्यक जीवन रक्षक दवाईयों की उपलब्धता भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिये है।
इसके अलावा यूथ हॉस्टल में स्थान चिह्वित कर वहां भी डॉक्टर्स, नर्सिंग स्टाफ व आवश्यक दवाईयों की उपलब्धता यात्रा के दिन प्रातः 7 बजे से सभा में आये लाभार्थियों के लौटने तक सुनिश्चित करने को कहा है। जिला कलक्टर ने नेशनल हाईवे पर स्थित राजकीय चिकित्सालयों को भी इस दौरान खुला रखने के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को पाबन्द किया है, ताकि कोई भी आवश्यकता पड़ने पर तत्काल चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जा सके।

प्रधानमंत्री की प्रस्तावित जयपुर यात्रा के दौरान शहर में सफाई व्यवस्था में किसी तरह की कोताही न हो : लाहोटी

 

जयपुर।

नगर निगम जयपुर के महापौर अशोक लाहोटी ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देश दिये कि 7 जुलाई को प्रधानमंत्री की प्रस्तावित जयपुर यात्रा के दौरान शहर में सफाई व्यवस्था में किसी तरह की कोताई को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। इस लिए हम सब को जयपुर शहर की स्वच्छता को बेहतर बनाये रखने के लिए टीम भावना से काम करना है। जिससे जयपुर आने वाला हर व्यक्ति स्वच्छता को सन्देश लेकर जायें।
लाहोटी मंगलवार को नगर निगम के सभागार में जोन उपायुक्तों, मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक, स्वास्थ्य निरीक्षक व अन्य अधिकारियों की बैठक लेकर प्रधानमंत्री यात्रा के दौरान शहर की सफाई व्यवस्था के लिए किये जाने वाले प्रयासों के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दे रहे थे। उन्होंने कहा कि
जयपुर शहर में प्रधानमंत्री की सभा में पूरे प्रदेश से लाखों लोग आयेगे, उनके आने से लेकर जाने तक सफाई व अन्य व्यवस्थाएं सुनिश्चित करना है।
बैठक में घर-घर कचरा उठाने वाली व्यवस्था की समीक्षा करते हुऐ निर्देश दिये घर-घर कचरे में लगे वाहनों का नियमित प्रभावी माॅनिटरिंग करें।
उन्होंने बताया कि 4 जुलाई को पूरे शहर के सभी वार्डो में विशेष वृ़क्षारोपण एवं 5 जुलाई को स्वच्छता अभियान चलाया जायेगा। जिसमें जनप्रतिनिधि, वार्ड पार्षद, स्थानीय समाजिक संस्थाओं, समाज सेवी व्यक्तियों का सहयोग लिया जायेगा।
बैठक में नगर निगम जयपुर के आयुक्त रवि जैन ने प्रधानमंत्री की यात्रा के लिए किए जाने वाली व्यवस्थाओं की विस्तार से जानकारी देते हुऐ कहाकि सभी जोनों में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखे, उन्होंने कहा प्रधानमंत्री की सभा में प्रदेष के सभी जिलों में लगभग 3 लाख विभिन्न योजनाओं में लाभार्थी आयेगे। जो 6 जुलाई की शाम से आना शुरू हो जायेगे।

भूतपूर्व मुख्यमंत्री हुडा को सम्भवत: जीएसटी का लेशमात्र भी ज्ञान नहीं है : अभिमन्यु

चण्डीगढ़ ।

हरियाणा के वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यू ने कहा कि देश में जीएसटी व्यवस्था लागू होने के बाद पहले वित्त वर्ष के दौरान प्रतिव्यक्ति राजस्व संग्रहण के मामले में हरियाणा ने देश में अपना प्रथम स्थान बनाया है। इसके अतिरिक्त, इस अवधि के दौरान कुल राजस्व योगदान में भी हरियाणा पांचवें स्थान पर रहा है।
वित्त मंत्री ने जिला जींद मुख्यालय पर जिला परिवेदना समिति की बैठक के पश्चात पत्रकारों से बातचीत करते हुए यह जानकारी दी। जीएसटी पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की टिप्पणी पर उन्होंने कहा कि उन्हें इस संबंध में ज्ञान का अभाव है।
उन्होंनेे बताया कि आज की बैठक में कुल 17 शिकायतें उनके समक्ष आई थी जिसमें कुछ का मौके पर ही निपटान कर दिया गया है जबकि कुछ को आगामी बैठक में रखने के लिए कहा गया है। उन्होंने बताया कि एक किसान के खाते से पैसे निकलने व किसान को फसल का उचित मुआवजा न दिए जाने के मामले में बीमा कंपनी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच करने के आदेश दिए गए हैं।
उन्होंने दावा किया कि वर्ष 2019 में होने वाले लोकसभा के चुनाव में उनकी पार्टी दोबारा से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में सरकार बनाएगी और अधिक प्रचंड बहुमत से आएगी।
वित्त मंत्री ने प्रदेश के कच्चे सरकारी कर्मचारियों को पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय द्वारा हटाए जाने पर अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि यह सब पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के कार्यकाल में बनाई गई नीतियों की खामियों की वजह से हुआ और आज वे इस मुद्दे पर कोरी राजनीति कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार ने तो इनेलो के शासनकाल में रखे गए औद्योगिक सुरक्षा बलों को भी रोजगार देने का कार्य किया है जो कि पिछले करीब 12 वर्षों से घर पर बैठे थे।

मैं कोई शहंशाह या दंभी शासक नहीं जो लोगों की गर्मजोशी से अप्रभावित रहे। लोगों के बीच रहने से मुझे ताकत मिलती है।’ मोदी

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपनी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर खुलकर बात की है। मोदी ने कहा है कि वह कोई शहंशाह या दंभी शासक नहीं हैं, जो लोगों की गर्मजोशी से अप्रभावित रहे। उन्होंने कहा कि लोगों के साथ संवाद करने से उन्हें ताकत मिलती है। पीएम रोड शो के दौरान अपनी निजी सुरक्षा के बारे में शुभचिंतकों के मन में उठते आशंकाओं से जुड़े एक सवाल का जवाब दे रहे थे।

प्रधानमंत्री ने कहा कि जब वह सडक़ों पर काफी संख्या में लोगों को उनका अभिनंदन और स्वागत करने के लिए खड़े देखते हैं तब वह अपनी कार में बैठे नहीं रह सकते। मोदी ने कहा, ‘मैं कोई शहंशाह या दंभी शासक नहीं जो लोगों की गर्मजोशी से अप्रभावित रहे। लोगों के बीच रहने से मुझे ताकत मिलती है।’

प्रधानमंत्री रोडशो के दौरान उनकी निजी सुरक्षा के बारे में उनके शुभचिंतकों के मन में उत्पन्न आशंकाओं से जुड़े एक प्रश्न का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा, ‘जब भी मैं यात्रा कर रहा होता हूं, मैं समाज के सभी आयु वर्ग और क्षेत्र के लोगों को सडक़ों पर मेरा अभिनंदन और स्वागत करते देखता हूं। तब मैं अपनी कार में बैठा नहीं रह सकता, उनके स्नेह को नजरंदाज नहीं कर सकता। और इसलिए मैं बाहर आ जाता हूं और लोगों से जितना बात कर सकता हूं, करता हूं।’

उल्लेखनीय है कि गृह मंत्रालय ने हाल में प्रधानमंत्री की सुरक्षा के संबंध में नये दिशानिर्देश तैयार किए थे। गृह मंत्रालय ने अपने खुफिया इनपुट के आधार पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नक्सलियों से जान का खतरा बताया था। गृह मंत्रालय ने कहा है कि पीएम के रोड शो को नक्सली निशाना बना सकते हैं। इस इनपुट के बाद गृह मंत्रालय ने राज्यों के साथ पीएम की सुरक्षा करने वाली एसपीजी को भी एडवायजरी जारी की है। जिसमें कहा गया है कि पीएम के दौरों में सुरक्षा इंतजाम और मजबूत किया जाए। रोड शो या कार्यक्रमों में किसी को पीएम के पास ना आने दिया जाए।

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री का सुरक्षा घेरा इतना मजबूत होता है कि उनके आस-पास परिंदा भी पर नहीं मार सकता। पीएम मोदी दुनिया के सबसे आधुनिक और कड़े सुरक्षा घेरे में रहते हैं। जिनके आसपास सुरक्षा का एक अभेद किला हर वक्त उनकी हिफाजत करता है। आज हम इसी बारे में बताते है कि हमारे देश के प्रधानमंत्री की सुरक्षा कैसी होती है।

पीएम मोदी के सुरक्षा का पहला लेयर एसपीजी का होता है। देश या देश से बाहर पीएम मोदी जहां भी जाते हैं। वहां एसपीजी का सुरक्षा घेरा उनके साथ मौजूद होता है। ये एसपीजी जवान फुर्तीले और आधुनिक हथियारों और उपकरणों से लैस होते हैं। आंखों पर यह टैक्टिकल लेंस यानी काला चश्मा पहनते है, जिससे वह किसे देख रहे है। यह मालूम नहीं चल पता है। इनके कानों में कम्यूनिकेशन के लिए इयर प्लग लगा होता है। इनके पास अत्याधुनिक पी-90 ऑटोमेटेड गन होता है। सूट के भीतर एसपीजी जवान बुलेटप्रूफ जैकेट पहने हुए होते है। फिसलन से खुद को बचाने के लिए कॉम्बैट शूज का प्रयोग करते हैं।

पीएम के सुरक्षा घेरे में दूसरा लेयर एसपीजी के स्पेशल कमांडो देते हैं। आपस में बातचीत के लिए ये कमांडोज अत्याधुनिक कम्यूनिकेशन डिवाइस से लैस होते हैं। पीएम की हर मूवमेंट और संदिग्धों को लेकर कंट्रोल रूम से ये पूरे वक्त जुड़े रहते हैं। इनके जूते भी खास किस्म के होते हैं, जो किसी भी सतह पर नहीं फिसलते है। पीएम के साथ मौजूद एसपीजी के जवान अपने हाथ में काला ब्रीफकेस लेकर चलते हैं। दरअसल ये काला ब्रीफकेस पोर्टेबल बुलेटप्रूफ शील्ड होती है, जो पूरी तरह खुल जाती है। प्रधानमंत्री पर किसी तरह के हमले की नौबत आने पर कमांडोज तुरंत इसे खोलकर उन्हें कवर कर लेंगे। ये एक बार में इतना बड़ा हो जाता है कि प्रधानमंत्री को पूरी तरह से ढक सकता है।

पीएम मोदी का देश में जहां कहीं भी जाने का कार्यक्रम होता है। एसपीजी के कमांडो का एक दस्ता पहले ही वहां पहुंच जाता है। ये दस्ता पहले कार्यक्रम स्थल को अपने कब्जे में लेकर पूरी जांच पड़ताल करता है। जब पूरी तसल्ली हो जाती है। तभी इस कार्यक्रम के लिए सिक्योरिटी क्लियरेंस दी जाती है। पीएम का हर कार्यक्रम एसपीजी क्लियरेंस के बाद तय होता है।

सुरक्षा वजहों से एसपीजी के कमांडो को मीडिया से बात करने पर पूरी तरह से पाबंदी होती है। इसके अलावा इन्हें किसी भी तरह की कोई किताब, लेटर या दूसरा डॉक्यूमेंट ना तो पब्लिश करने की इजाजत होती है ना ही पब्लिश करने में मदद करने की। पीएम मोदी जहां कहीं भी जाते हैं। वहां हर एक स्टेप पर कुछ अदृश्य कमांडोज भी तैनात होते हैं। जो कार्यक्रम स्थल के आसपास ऊंची इमारतों पर तैनात होते हैं।

सड़कें चौड़ी करने के लिए सरकारी ज़मीनों पर मस्जिदें आप ही ढहाई


जब इस इलाके में रहने वाले मुस्लिमों को यह पता चला कि सड़क को चौड़ा करने का काम चल रहा है तो उन्होंने खुद इस मामले में पहल शुरू की


 

इलाहाबाद शहर के पुराने इलाके में मुसलमानों ने खुद कई मस्जिदों के कुछ हिस्सों को तोड़ दिया क्योंकि मस्जिदों के ये हिस्से सरकारी जमीन पर बने थे. एक मुस्लिम व्यक्ति ने बताया कि हमने खुद अपनी मर्जी से इन हिस्सों को तोड़ा है. सरकार कुंभ मेले के सड़कों को चौड़ा करने का काम कर रही है और हम इसका समर्थन करते हैं.

अगले साल संगम नगरी इलाहाबाद में कुंभ मेले का आयोजन होने जा रहा है. इसे लेकर मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने अधिकारियों को समय रहते तैयारी पूरी करने का निर्देश दिया है. इसी के तहत इलाहाबाद की कुछ सड़कों को चौड़ा करने काम भी चल रहा है. इलाहाबाद के पुराने शहर का इलाका घनी आबादी वाला है और यहां सड़कें काफी सकरी हैं. जब इस इलाके में रहने वाले मुस्लिमों को यह पता चला कि सड़क को चौड़ा करने का काम चल रहा है तो उन्होंने खुद इस मामले में पहल शुरू की.

जब जब भाजपा सत्ता में आई बेरोजगारी बढ़ी है : योगेश्वर शर्मा


एचएमटी की जमीन पर गिद्ध निगाह, किसी चहेते पूंजीपति को देने की हो सकती है साजिश

सिर्फ अपने चहेतों को ही पहुंचाया हमेशा लाभ


पंचकूला,3 जुलाई।

योगेश्वर शर्मा

आम आदमी पार्टी का कहना है कि जब से केंद्र व राज्य में भाजपा की सरकारें आई हैं, तभी से देश व प्रदेश में बेराजगारी बढ़ी है। जबकि यह पार्टी दोनों ही जगह पर रोजगार देने का वायदा कर सत्ता में आई थी। सरकार की गल्त नीति के चलते जहां कुछ उद्योग तालाबंदी करने को मजबूर हो रहे हैं, तो कुछ ऐसे राष्ट्रीय उद्योग हैं जिन्हें स्वयं सरकार जानबूझकर बंद कर उनकी जमीने अपने लोगों को देने का षडयंत्र कर रही है ताकि उन्हें लाभ पहुंचाया जा सके। देश की सबसे पुरानी एचएमटी फैक्टरी पर की गई तालाबंदी भी भाजपा की इसी सोची समझी साजिश का एक हिस्सा है। मगर आप इसका विरोध करेगी तथा एचएमटी कर्मचारियों की हर लड़ाई में उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलेगी। आज पंचकूला में एचएमटी बचाओ संघर्ष समिति द्वारा प्रदर्शन के दौरान कालका,पंचकूला और पिंजौर के आप कार्यकर्ता उनके साथ थे। आप नेताओं में अजय गौतम,सुशील मैहता,सुरेंद्र राठी,विजय पैतेका,ईश्वर सिंह,प्रवीण हुड़ा,जगदीश वर्मा,बलदेव सिंह,बृजभूषण आदि उपस्थित थे।

आज यहां जारी एक ब्यान में पार्टी के जिला अध्यक्ष योगेश्वर शर्मा ने कहा कि भाजपा की यह शुरु से ही यह नीति रही है कि वह जब जब सत्ता में आती है तो अपने पूंजीपति दोस्तों को लाभ देने का काम करती है। अब इसकी नजर पिंजौर की एचएमटी की बेशकीमती जमीन पर है। इसकी जमीन हथियाने के लिए ही वह इस फैक्टरी को बंद किया गया है। अब इसकी जमीन पर गिद्ध निगाह रखी जा रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा की इस कीमती जमीन को अपने किसी चहेते पूंजीपति को देने की साजिश हो सकती है। मगर ऐसा होने नहीं दिया जाएगा। यह इलाके के लोगों की जीवनरेखा है। जिले में पहले से ही बेराजगारी है। सरकार ने देश व प्रदेश में हर साल दो करोड़ लोगों को नौकरियां देने का जो वायदा किया था उसे पूरा करना तो दूर उल्टे लगे लगाये लोगों को रेाजगार छीनने का काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अब सरकार यहां सेब मंडी बनाने की बात करती है जबकि पंचकूला की पहली करोड़ों रुपये की लगात से बनी पड़ी मंडी की सही ढंग से ही देखभाल नहीं हो पा रही। इसके साथ ही करोड़ों रुपये की लागत से बना एग्रोमाल भी धूल ही फांक रहा है। इसमें भी कुछ खास काम नहीं हो पा रहा है। आनाज मंडी में भी स्थानीय लोगों को रोजगार नहीं मिल रहा,क्योंकि किसान अपने साथ ही पल्लेदार भी लेकर आते हैं। योगेश्वर शर्मा ने कहा कि जब यह इलाका सेब की पैदावार वाला है ही नहीं तो यहां के युवाओं को रोजगार कैसे मिलेगा। उन्होंने कहा कि पिछले करीब चार सालों से लोगों खासकर युवाओं को रोजगार देने की बात कर गुमराह करती आई भाजपा ने यहां आज तक एक भी बड़ा उद्योग लगाने की ओर ध्यान नहीं दिया। बड़ी बड़ी कंपनियां यहां आ सकती थी और इसी जमीन पर कोई बड़ा उद्योग लगाकर स्थानीय युवाओं और एचएमटी से बेरोजगार हुए लोगों को रोजगार दिया जा सकता था। मगर ऐसा किया नहीं गया। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी ने एचएमटी बचाओ संघर्ष समिति के नेताओं को उनके इसय संघर्ष में हरसंभव मदद का भरोसा दिया है।

सुंदरनगर में विभिन्न परियोजनाओं के तहत गठित समितियों की बैठक का आयोजन किया गया

उपमंडलाधिकारी, ना0, सुन्दरनगर श्री राहुल चैहान की अध्यक्षता में आज बाल विकास परियोजना के तहत गठित खंड स्तरीय समन्वयक एवं माॅनटरिंग तथा बेटी बचाओ-बेटी पढाओ अभियान के तहत गठित समितियों की बैठक का आयोजन किया गया ।
उन्होंने बताया कि विकास खंड सुन्दरनगर के तहत चलाई जा रही समेकित बाल विकास परियोजना के तहत 360 आंगनबाड़ी केंद्रों में 9912 बच्चों, 1856 गर्भवती तथा धातृ महिलाओं तथा 6 किशोरियों को पोषाहार प्रदान किया जा रहा है । उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त 3-6 साल के 2310 बच्चों को शाला पूर्व शिक्षा भी प्रदान की जा रही है । उन्होंने बताया कि बेटी है अनमोल योजना के तहत गरीबी रेखा से नीचे रह रहे परिवारों में पैदा हुई पहली दो बेटियों को 12-12 हजार रूपये की एफडी बैंक में जमा करवाई जाती है जो कि बेटी की आयु 18 साल होने के बाद परिपक्व हो जाती है । उन्होंने बताया कि वर्ष 2018-19 में अभी तक 781 छात्रों को छात्रवृति प्रदान की गयी है ।
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत बेसहारा व विधवाओं की बेटियों की शादी के लिए भी सरकार द्वारा वितीय सहायता प्रदान की जा रही है । उन्होंने बताया कि योजना के तहत बेटियों के विवाह के लिए 40 हजार रूपये प्रदान किए जाते हैं । योजना के तहत वर्ष 2017-18 में 19 लड़कियों की शादी के लिए वितीय सहायता उपलब्ध करवाई गयी ।
उन्होंने बताया कि इन योजनाओं से पात्र व्यक्ति अधिक से अधिक लाभान्वित हो, इसके लिए आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को जागरूक किया जा रहा है ।
बाल विकास परियोजना अधिकारी, सुन्दरनगर श्री कृष्ण पाल ने विभागीय गतिविधियों की जानकारी प्रदान की । बैठक में शिक्षा व स्वास्थय सहित अन्य विभागों के अधिकारियों ने भी भाग लिया ।

हरियाणा ससरकार ने तुरंत प्रभाव से चार आईएएस अधिकारियों के स्थानांतरण एवं नियुक्ति आदेश जारी किए

चंडीगढ, 3 जुलार्ई-

हरियाणा सरकार ने तुरंत प्रभाव से चार आईएएस अधिकारियों के स्थानांतरण एवं नियुक्ति आदेश जारी किए हैं।
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव एवं हरियाणा खनिज लिमिटिड, नई दिल्ली के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक राजीव अरोड़ा को विवेक जोशी के स्थान पर उनके वर्तमान कार्यभार के अलावा चीफ रेजि़डेंट कमीश्नर, हरियाणा भवन, नई दिल्ली का अतिरिक्त कार्यभार भी सौंपा गया है।
विवेक जोशी, चीफ रेजि़डेंट कमीश्नर, हरियाणा भवन, नई दिल्ली को आनंद मोहन शरण के स्थान पर प्रिसिंपल रेजि़डेंट कमीश्नर,हरियाणा भवन नियुक्त किया गया है जबकि वे निरीक्षण एवं समन्वय विभाग के प्रधान सचिव, अम्बाला मंडलायुक्त, हरियाणा व्यापार मेला प्राधिकरण के मुख्य प्रशासक और स्वर्ण जयंती हरियाणा वित्तीय प्रबंधन संस्थान के निदेशक के पदों पर पहले की भांति ही कार्य करते रहेंगे।
इसीप्रकार, फरीदाबाद मंडलायुक्त, स्वास्थ्य एवं पोषाहार, मेवात क्षेत्र की विशेष आयुक्त और मेवात विकास एजेंसी की अध्यक्ष श्रीमती जी.अनुपमा को उनके वर्तमान कार्यभार के अलावा महाप्रबंधक, हरियाणा व्यापार मेला प्राधिकरण का कार्यभार भी सौंपा गया है। मनोज कुमार, एडीसी-सह-सीईओ, डीआरडीए, चरखी दादरी और सचिव आरटीए, चरखी दादरी को श्रीमती संगीता तेत्रवाल की अवकाश अवधि के दौरान एडीसी-सह-सीईओ, डीआरडीए, भिवानी और सचिव आरटीए, भिवानी का अतिरिक्त कार्यभार भी सौंपा गया है।

Majithia patronizing Drug Mafia : Mann


Addressing AAP MLAs and office bearers at a sit-in protest organised at the MLA hostel against the recent drug-related deaths in the state, Mann alleged that it appears that Congress and SAD are, both, running the government in the state as ‘alliance partner’.


Barely three months after AAP National Convener Arvind Kejriwal tendered an apology to Shiromani Akali Dal (SAD) leader Bikram Singh Majithia for falsely accusing him of being involved in drug smuggling, AAP MP from Sangrur, Bhagwant Mann, Monday levelled accusations against Majithia for “patronising drug traders”.

Kejriwal had tendered the apology to Bikram Majithia in March this year in a defamation case which had been filed against him by Majithia for levelling drug-related allegations against him. At the time, Bhagwant Mann had taken exception to Kejriwal’s apology and had ‘resigned’ from his position as state president of AAP in Punjab.

Addressing AAP MLAs and office bearers at a sit-in protest organised at the MLA hostel against the recent drug-related deaths in the state, Mann alleged that it appears that Congress and SAD are, both, running the government in the state as “alliance partners” as no action has been taken against any Akali Dal leader including Bikram Majithia. Later speaking to media persons, Mann again reiterated his allegations. When reminded about the apology tendered by Arvind Kejriwal to Majithia, Mann said he might have done so under “some legal compulsions.”

A statement issued by AAP later in the day also reiterated Mann’s comments against Majithia. Efforts were made to contact Majithia for his reaction to Mann’s comments but his phone was switched off and an aide informed that he was out of the country.

Amarinder calls AAP leaders for meeting

While the AAP sit-in was in progress, Sandeep Sandhu, an OSD to Chief Minister Capt Amarinder Singh, reached the spot and received a memorandum of demands from AAP leaders. After consultations, Amarinder agreed to meet the AAP delegation at 2:30 pm Tuesday. The AAP leaders then called off the ‘dharna’.

Fake marksheet racket busted

 

MOHALI: The police busted a fake marksheet racket, with the arrest of one person on Monday. Ashwani Kumar operated the alleged racket from his private academy at Lohgarh in Zirakpur.

1

Zirakpur SHO inspector Pawan Kumar said the accused has been sent in two-day police remand.

According to police, a complaint was filed by Nitesh Mohan, a Sangrur resident, alleging Ashwani has issued a fake marksheet for clearing Class XII examination of ICSE. When he checked the certificate online, he found it to be fake. Kumar said, “We learnt he had been operating through his academy from where he issued marksheets for classes X and XII. We will interrogate him to find out the number of certificates issued by him.”

Police said Mohan, in his complaint, alleged that he came to know that the academy makes students clear Class XII examinations despite them failing. He approached the academy and Ashwani demanded Rs 1.5 lakh for getting him to clear Class XII without appearing in the examinations.

Mohan alleged he had paid Rs 80,000 for the deal and Ashwani in return gave him the marksheet showing as “passed Class XII”.

Sources said the accused during preliminary interrogation claimed he has issued more than three dozen such fake marksheets to various students. Police said they suspect that Ashwani has links with other touts in different states.