अगली लोकसभा के गठन के बाद संसद के नए भवन के निर्माण के प्रस्ताव पर अमल हो सकेगा: सुमित्रा महाजन


संसद भवन के लिए स्थान भी सुझाए गए हैं. इनमें से एक वर्तमान संसद परिसर में ही प्लॉट नंबर 118 है


सुमित्रा महाजन ने कहा, ‘संसद के नए भवन के निर्माण के विषय पर शहरी विकास मंत्रालय के साथ दो बैठक हुई हैं. हमने नए भवन के लिए कुछ वैकल्पिक स्थलों के बारे में भी सुझाव दिया है.’

उन्होंने कहा कि अब तो चुनावी साल में प्रवेश कर गए हैं. लोकसभा चुनाव में ज्यादा समय नहीं बचा है. ‘उम्मीद करते हैं कि अगली लोकसभा के गठन के बाद संसद के नए भवन के निर्माण के प्रस्ताव पर अमल हो सकेगा.’

लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि आवश्यकताओं के अनुरूप वर्तमान संसद भवन छोटा पड़ रहा है. सदस्यों ने भी कहा है कि उन्हें बैठने में दिक्कत होती है, लेकिन इस भवन में सीटों की संख्या नहीं बढ़ा सकते. उन्होंने कहा कि अगली जनगणना के बाद अगर सदस्यों की संख्या बढ़ाने का विषय आया, तो इस पर अमल में समस्या आएगी.

सुमित्रा महाजन ने कहा कि संसद भवन 100 साल पुराना हो चुका है, इसकी मरम्मत कराने में भी डर लगता है. हालांकि रखरखाव और मरम्मत के काफी कार्य हुए हैं. अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने नौ दिसंबर 2015 को तत्कालीन शहरी विकास मंत्री एम वैंकेया नायडू को पत्र लिखा था.

उन्होंने लिखा था कि वर्तमान भवन ग्रेड 1 हेरिटेज बिल्डिंग है और यह पुराना हो रहा है. मरम्मत में बाधाएं आने के साथ ही स्टाफ के काम में भी दिक्कत आने लगी है. इसके चलते नए भवन की जरूरत महसूस की जा रही है .

संसद भवन के लिए स्थान भी सुझाए गए हैं. इनमें से एक वर्तमान संसद परिसर में ही प्लॉट नंबर 118 है. हालांकि यहां नए भवन के निर्माण पर कुछ सुविधाओं और सेवाओं को स्थानांतरित करना पड़ेगा. दूसरा स्थान राजपथ के दूसरी ओर है.

संसद भवन का निर्माण साल 1921 में शुरू हुआ था. निर्माण पूरा होने के बाद यहां वर्ष 1927 से कामकाज शुरू हुआ. उस समय सुरक्षाकर्मियों, कर्मचारियों और मीडियाकर्मियों की संख्या और संसदीय गतिविधियां सीमित थीं, लेकिन समय के साथ इनमें इजाफा हुआ है.

राहुल माया राजस्थान, मध्य प्रदेश ओर हहत्तीस गढ़ मे साथ होंगे


सूत्रों के मुताबिक मध्य प्रदेश में बीएसपी के साथ बातचीत पिछले कुछ महीने से चल रही है, लेकिन सीटों के तालमेल को लेकर सहमति नहीं बन पा रही है


कांग्रेस मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में दलित मतदाताओं को साथ लेने के मकसद से बीएसपी के साथ गठबंधन की तैयारी में है, हालांकि पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी ने इन तीन राज्यों के नेताओं से कहा है कि वे इस संदर्भ में अगले कुछ दिनों के भीतर ‘जमीनी ब्योरा’ सौंपें. इन तीनों राज्यों में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं.

गांधी ने इन तीनों राज्यों के पार्टी प्रभारियों और प्रदेश अध्यक्षों के साथ बैठक की जिसमें बीएसपी के साथ गठबंधन के अलावा संगठन, चुनाव प्रचार की तैयारियों और टिकटों के आवंटन को लेकर चर्चा हुई.

बैठक में मौजूद पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने बताया, ‘तीनों राज्यों में बीएसपी के साथ गठबंधन को लेकर पार्टी में सहमति है. इस मुद्दे पर राहुल गांधी के साथ चर्चा हुई. उन्होंने पार्टी नेताओं से कहा है कि जमीनी ब्योरा हासिल करें, बीएसपी की क्या स्थिति है और सीटों के तालमेल में सही सूरत क्या होगी.’ उन्होंने कहा, ‘तीनों राज्यों में संगठन की स्थिति, टिकटों के आवंटन और चुनाव प्रचार की तैयारियों को लेकर भी चर्चा हुई.’

सूत्रों के मुताबिक मध्य प्रदेश में बीएसपी के साथ बातचीत पिछले कुछ महीने से चल रही है, लेकिन सीटों के तालमेल को लेकर सहमति नहीं बन पा रही है. चर्चा के दौरान मौजूद रहे एक अन्य नेता ने बताया, ‘संसद सत्र के बाद राहुल गांधी के चुनावी कार्यक्रम इन तीनों राज्यों में जोरशोर से शुरू हो जाएंगे.’

गांधी के साथ बैठक में मध्य प्रदेश के कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया और प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ, पार्टी के राजस्थान प्रभारी अविनाश पांडे और प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट तथा छत्तीसगढ़ के कांग्रेस प्रभारी पीएल पूनिया और प्रदेश अध्यक्ष भूपेश पटेल मौजूद थे.

Sri Ramayna to be Expressed on Children’s Day


The tour package will cover destinations like Kandy, Nuwara Eliya, Colombo and Negombo in Sri Lanka.


The Railways will run a unique pilgrim train, Shri Ramayana Express, from November 14 on the Ramayana circuit to cover the major destinations related to the Hindu epic, the Railway Ministry announced on Tuesday.

According to the Ministry, the Indian Rail Tourism and Catering Corp (IRCTC) will run the 800-seater train from Delhi Safdarjung railway station. The train will complete its journey till Rameswaram, Tamil Nadu, in 16 days.

“The train will cover all important destinations associated with the life of Lord Shri Ram in a 16-day all inclusive tour package,” it said. This will be spread both in India as well as Sri Lanka.

The tour package will cover all meals, accommodation and wash and change facilities in dharmashalas, all transfers, sight-seeing arrangements and dedicated tour manager of IRCTC who will be travelling with the tourists during the entire tour.

The Ministry said the “Shri Ramayana Yatra-Sri Lanka” pilgrimage will have two components – one each in India and Sri Lanka.

“After leaving Delhi, the train will make its first stop in Ayodhya followed by Hanuman Garhi Ramkot and Kanak Bhawan temple. The train will then cover the important destinations of Ramayana circuit such as Nandigram, Sitamarhi, Janakpur, Varanasi, Prayag, Shringverpur, Chitrakoot, Nasik, Hampi and Rameshwaram,” it said.

The Sri Lanka leg of the tour will be charged separately. The passengers opting for the Sri Lanka leg can take a flight to Colombo from Chennai.

IRCTC presently offers five-night/six-day Sri Lanka tour package at a cost starting from Rs 47,600 per person.

The tour package will cover destinations like Kandy, Nuwara Eliya, Colombo and Negombo in Sri Lanka.

Meanwhile, IRCTC is also operating an AC Tourist Train from August 28 to September 9 on the Ramayana Circuit from Trivandrum offering an all inclusive tour package starting from Rs 39,800 covering Panchavati, Chitrakoot, Shringverpur, Tulsi Manas Mandir, Darbhanga, Sita Marhi, Ayodhya and Rameshwaram.

केंद्रीय मंत्री उमा भारती के बड़े भाई स्वामी लोधी का निधन

भारतीय जनता पार्टी की नेता और केंद्रीय मंत्री उमा भारती के भाई स्वामी प्रसाद लोधी का दिल्ली में निधन हो गया। उनके निधन से मंत्री उमा भारती को एक बड़ा झटका लगा है. उनका निधन दिल्ली स्तिथ आवास पर हुआ है। स्वामी प्रसाद लोधी काफी समय से बीमार चल रहे थे। उनका दिल्ली के एम्स में इलाज चल रहा था। रविवार सुबह 11 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। वे एक बार मध्य प्रदेश विधानसभा में विधायक रह चुके हैं। उनका अंतिम संस्कार 9 जुलाई को टीकमगढ़ में किया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि बड़े भाई के

निधन की जानकारी खुद उमा भारती ने ट्वीट कर दी। उमा भारती ने ट्वीटर पर लिखा कि अभी मेरे बड़े भाई स्वामी प्रसाद जी लोधी का एम्स

में निधन हो गया है। वह 9 साल से बीमार थे। आज उनकी आयु 72 वर्ष की थी। वह बहुत ही विद्वान व्यक्ति थे तथा विधायक एवं मध्य प्रदेश खाद्य आपूर्ति निगम के अध्य

क्ष भी रहे। मे

री ज़िंदगी में उनकी भूमिका वही थी जो एक माता-पिता की होती है। वह मुझसे 14 वर्ष बड़े थे। मेरी ज़िंदगी की सारी उपलब्धियां उन्हीं की देन है।

कल दिनांक 9/7/18 को टीकमगढ़ में अंतिम संस्कार होगा। कल सुबह 11 बजे टीकमगढ़ में अंतिम संस्कार होगा। उमा भारती ने बताया है कि आज मध्य प्रदेश में जो भाजपा की सरकार है उसमें जो भी मेरी तपस्या है उसके अधिष्ठान में मेरे बड़े भाई ही हैं। उन्होंने मुझे हमेशा बहादुर रहने के प्रेरणा दी, मैं इस बात को आजीवन याद रखूंगी।

मैं अभी तुरंत हिमालय से रवाना हो रही हूं एवं उनके अंतिम संस्कार में आप सब से कल टीकमगढ़ में मुलाकात करूंगी।