जगाधरी विधानसभा क्षेत्र में जारी नॉन-स्टॉप विकास : कंवरपाल गुर्जर

जगाधरी विधानसभा क्षेत्र में जारी नॉन-स्टॉप विकास,जनता को सिर्फ भाजपा पर विश्वास – भाजपा प्रत्याशी कंवरपाल गुर्जर 

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर, 10      सितंबर :

जगाधरी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी कंवरपाल गुर्जर ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले 10 वर्षो में भाजपा की डबल इंजन की सरकार द्वारा बिना भेदभाव कराएं जा रहें विकास कार्यों से प्रभावित होकर विधानसभा जगाधरी के अंतर्गत गांव टिब्बी राईयां व गांव कड़कौली के दर्जनों लोगों ने विभिन्न राजनीतिक पार्टियों को छोड़कर भाजपा पार्टी की सदस्यता ग्रहण की, भाजपा प्रत्याशी कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि आप सभी के द्वारा मिले अपार आशीष, स्नेह व आत्मीयता से अभिभूत हूँ। आप सभी परिवार जनों के आशीर्वाद से भाजपा की एक ऐतिहासिक महाविजय आगामी जगाधरी विधानसभा चुनाव में होने जा रही हैं। भाजपा प्रत्याशी कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि जगाधरी विधानसभा क्षेत्र के  सभी भाजपा शक्ति केंद्र प्रमुख, बूथ प्रमुख, शक्ति केंद्र पालक अपने-अपने बूथ स्तर पर बूथ समिति के माध्यम से बूथ को मजबूत बनाने का कार्य करें, बीएलए 2 और मतदाताओं के सीधे संपर्क में रहें और चुनावों में ज्यादा से ज्यादा मतदान भाजपा के पक्ष में हो इसके लिए पूरी मेहनत से कार्य करें।

श्री खाटू श्याम जी के दर्शन के लिए पांचवी बस यात्रा  हुई संपन्न

डेमोक्रेटिक फ्रंट, मोहाली –  10      सितंबर :

मोहाली सेक्टर 70 मटौर से श्री श्याम दीवाने मंडल की तरफ से श्री खाटू श्याम जी के दर्शन के लिए गई पांचवी बस यात्रा  विधिवत रूप से संपन्न हो गई। यह जानकारी मंडल के सेवादार राम बिलास बंसल ने दी। यात्रा प्रबंधक संदीप गर्ग, आयुष गर्ग एवम लोकेश बंसल , राजकुमार सिंगला , सुनील ने  कहा कि यह यात्रा मोहाली से शुरू होकर रास्ते में भजन कीर्तन करते हुए पहले श्री सालासर धाम पहुंची , वहा पर श्री बाला जी के दर्शन करने के बाद यात्रा निरंतर आगे बढ़ते हुए श्री खाटू श्याम पहुंची। मंडल प्रबंधक कमेटी की तरफ से सभी श्रद्धालुओं को एकजुट करके बाबा जी के विधिवत रूप से बाबा जी के दर्शन करवाए गए। अनिल मित्तल ने बताया कि श्री श्याम बाबा जी के दर्शन करने के उपरांत यात्रा पर गए श्रद्धालुओं के अनुरोध पर माता सती के धाम पर भी ले जाया गया। उन्होंने बताया कि बस में सवार अधिकतर श्रद्धालुओं ने माता सती धाम के दर्शन नहीं किए थे , उन्हे भी माता सती के धाम के दर्शनों का सौभाग्य प्राप्त हुआ। इस मौके पर अनिल मित्तल, संदीप गर्ग, ज्योति सिंगला, गुरदीप, नवीन  गुप्ता,दीपक,हिमांशु गर्ग,धीरज गर्ग,धर्मवीर गर्ग,मनोज मित्तल के अलावा अन्य श्रद्धालु मौजूद रहे ।

अरदास के साथ शैक्षणिक सत्र 2024 -25  की शुरुआत

खालसा कॉलेज मोहाली में आरंभिक अरदास के साथ शैक्षणिक सत्र 2024 -25  की शुरुआत

डेमोक्रेटिक फ्रंट, मोहाली –  10      सितंबर :

खालसा कॉलेज (अमृतसर) ऑफ टेक्नोलॉजी एंड बिजनेस स्टडीज, फेस-3ए, मोहाली में आज शैक्षणिक सत्र 2024 -25  के शुभारंभ के अवसर पर कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. हरीश कुमारी के नेतृत्व में आरंभिक अरदास समारोह का आयोजन किया गया।

आयोजन में  यूथ सर्विसेज, पंजाब के डिप्टी डायरेक्टर कुलविंदर सिंह तथा असिस्टेंट डायरेक्टर रुपिंदर कौर व अन्य मेहमानों में पंजाब के पूर्व डीएफओ तेजिंदर सिंह, तथा फैमिली  प्लानिंग एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया के अधिकारीगण, ट्राईसिटी के विभिन्न शिक्षा संस्थानों के चुनिंदा शिक्षाविद ने शिरकत की। इस दौरान उनके साथ कॉलेज की प्रिंसीपल डॉ. हरीश कुमारी और कॉलेज फैकल्टी मेंबर्स भी उपस्थित थे।

समारोह की शुरुआत में कॉलेज परिसर में श्री सुखमनी साहिब जी का पाठ रखा गया और विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामना की गई। इस धार्मिक अनुष्ठान ने सभी को सकारात्मक ऊर्जा और प्रेरणा प्रदान की।

प्रिंसिपल डॉ. हरीश कुमारी ने खालसा कॉलेज अमृतसर के ऐतिहासिक योगदान और इसके शिक्षा के क्षेत्र में किए गए कार्यों के बारे में विद्यार्थियों को जानकारी दी और विद्यार्थियों को कॉलेज के नियमों और विनियमों के साथ-साथ अन्य महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की। उन्होंने विद्यार्थियों को अनुशासन और समर्पण के साथ अध्ययन करने के लिए प्रेरित किया और शैक्षणिक यात्रा के लिए उन्हें शुभकामनाएं दीं।

इस आयोजन ने विद्यार्थियों में नई ऊर्जा और उत्साह का संचार किया और उन्हें एक सफल और समृद्ध शैक्षणिक वर्ष के लिए प्रेरित किया। समारोह के समापन पर लंगर की व्यवस्था की गई।

टैटू कलाकार प्रदीप सिंह एलीट जेकॉनली वीटार प्रो टीम में शामिल

बड़ी सफलता: चंडीगढ़ के टैटू कलाकार प्रदीप सिंह एलीट जेकॉनली वीटार प्रो टीम में शामिल हुए

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़,  10 सितंबर:

ग्लोबल टैटू कम्युनिटी में ट्राइसिटी की बढ़ती प्रमुखता को दर्शाने वाले एक रोमांचक घटनाक्रम में, ऑस्ट्रेलिया स्थित प्रतिष्ठित टैटू इक्विपमेंट ब्रांड जेकॉनली वीटार

ने स्थानीय टैटू कलाकार प्रदीप सिंह को अपनी एलीट प्रो टीम में शामिल होने के लिए चुना है। यह चयन प्रदीप सिंह के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है, जो ट्राइसिटी में 11आर्ट टैटू चलाते हैं और शहर के वाइब्रेंट और समृद्ध टैटू लैंडस्कैप को लगातार नए शिखर पर लेकर जा रहे हैं। सिंह,  पॉलीवुड और बॉलीवुड हस्तियों के बीच भी काफी लोकप्रिय हैं। नेहा कक्कड़  के पति रोहनप्रीत सिंह और अफसाना खान और उनके पति सहित कई जानी मानी हस्तियों ने उनसे टैटू आर्ट करवाया है।

अपनी इस इंटरनेशनल उपलब्धि के बारे में बात करते हुए, जोश से उत्साहित प्रदीप सिंह ने कहा कि “बचपन से ही, मैं जिस भी सेक्टर को चुनता हूं, उसमें एक्सीलेंस हासिल करने की आकांक्षा रखता हूं। हर दिन, मैं अपने क्राफ्ट को बढ़ाने का प्रयास करता हूं, और मैं इस उपलब्धि से रोमांचित हूं। अब तक, मैंने केवल भारत के भीतर इंटरनेशनल टैटू आर्ट पर होने वाले कन्वेंशंस में हिस्सा लिया है। आगे बढ़ते हुए, मैं इंटरनेशनल स्तर पर मुकाबला करने और भारत को गौरव दिलाने की योजना बना रहा हूं।”

अपनी अत्याधुनिक कार्ट्रिज नीड्ल्स और  टैटू मशीनों के लिए प्रसिद्ध, जेकॉनली 

वीटार दुनिया भर के टॉप-स्तरीय टैटू कलाकारों के साथ साझेदारी करने के लिए जाना जाता है। उनका मिशन इनोवेटिव टेक्नोलॉजी और यूनिक क्वालिटी के माध्यम से टैटू बनाने की कला को आगे बढ़ाना है। प्रदीप सिंह की असाधारण प्रतिभा और अलग स्टाइल को स्वीकार करते हुए ऑस्ट्रेलियाई ब्रांड ने उन्हें अपनी प्रो टीम के लिए चुना है। अपनी प्रतिभा  की बदौलत प्रदीप  ने कई नेशनल और इंटरनेशनल टैटू प्रतियोगिताओं में प्रमुख टाइटल जीते हैं। जेकॉनली

 वीटार प्रो टीम में उनके शामिल होने से  कंपनी में  एक नया दृष्टिकोण और क्रिएटिव बढ़त आना तय है।

हाल के कुछ सालों में टैटू को लेकर लोगों की बढ़ी हुई दिलचस्पी के बारे में बात करते हुए प्रदीप सिंह ने कहा कि ये एक ऐसा ट्रेंड है जिसने युवाओं से लेकर मशहूर हस्तियों और खेल सितारों तक सभी को आकर्षित किया है। प्रदीप सिंह ने टैटू को लेकर अपनी इनसाइट्स साझा की और कहा कि “एक दशक पहले, टैटू एक बोल्ड ट्रेंड के रूप में उभरा, जो कूलनेस और बागीपन का प्रतीक था। उस समय, टैटू बनवाना कुछ नया और अलग अपनाने जैसा था। लेकिन अब पूरा माहौल बदल गया है । आज, टैटू कुछ ज़्यादा ही व्यक्तिगत और अर्थपूण बन गए हैं, खास तौर पर मिलेनियल्स के लिए। कई लोगों के लिए, टैटू अब सिर्फ़ शरीर की कला नहीं रह गए हैं; वे आत्म-पहचान की एक गहरी घोषणा हैं।”

सिंह ने आगे विस्तार से बताया कि “कल्पना कीजिए कि आप आर्ट का एक ऐसा पीस पहन रहे हैं जो आपके व्यक्तित्व की एक अभिव्यक्ति है। हर टैटू एक कहानी कहता है और एक भी शब्द बोले बिना आपकी आत्मा की झलक प्रदान करता है। टैटू आत्म-अभिव्यक्ति का एक शक्तिशाली रूप बन गए हैं, जिससे व्यक्ति अपनी अनूठी कहानियों और मूल मूल्यों को एक आकर्षक तरीके से प्रदर्शित कर सकते हैं।”

टैटू को लेकर नए ट्रेंड्स के बारे में और बात करते हुए, सिंह ने कहा कि “वर्तमान में, पोर्ट्रेट और काफी बारीक डिटेल के साथ तैयार किए गए स्माल से मीडियम साइज के टैटू की बहुत मांग है। मेरा मानना है कि ये अगले 5 से 7 वर्षों तक लोकप्रिय रहेंगे। लोग एक अच्छी तरह से तैयार किए गए टैटू और छोटे डिज़ाइन के गहन प्रभाव को तेज़ी से पहचान रहे हैं, जो अगर चाहें तो उन्हें मॉडिफाई या कवर करना आसान होने का अतिरिक्त लाभ प्रदान करते हैं।”

पंचांग, 10 सितम्बर 2024

पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य करान चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं : तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – पंचांग, 10 सितम्बर 2024

नोटः आज मुक्ताभरण व्रत एवं संतान सप्तमी व्रत एवं पूजन है। भाद्रपद शुक्ल सप्तमी के दिन माता-पिता दोनों या फिर दोनों में से कोई एक व्यक्ति संतान सप्तमी का व्रत रखकर पूजन कर सकता है। पौराणिक शास्त्रों के अनुसार भाद्रपद महीने की शुक्ल पक्ष की सप्तमी को संतान संप्तमी का व्रत पुत्र प्राप्ति, पुत्र रक्षा तथा पुत्र अभ्युदय के लिए किया जाता है। इस व्रत को ‘मुक्ताभरण’ भी कहते हैं।

विक्रमी संवत्ः 2081, 

शक संवत्ः 1946, 

मासः  भाद्रपद़ 

पक्षः  शुक्ल, 

तिथिः  सप्तमी रात्रि काल 11.13 तक है, 

वारः मंगलवार।

नोटः आज उत्तर दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर मंगलवार को धनिया खाकर, लाल चंदन,मलयागिरि चंदन का दानकर यात्रा करें।

नक्षत्रः  अनुराधा सांय काल 08.04 तक है, योग विष्कुम्भक रात्रि काल 12.31 तक है, 

करणः गर, 

सूर्य राशिः सिंह, चन्द्र राशिः वृश्चिक,

राहू कालः अपराहन् 3.00 से 4.30 बजे तक,

सूर्योदयः 06.08, सूर्यास्तः 06.28 बजे।

बरवाला की जनता के पास सत्ता में सीधी भागीदारी का सुनहरा अवसर: डॉ डीपी वत्स 

भाजपा ने 10 वर्षों में  प्रदेश की तकदीर और तस्वीर को बदला : रणबीर गंगवा 

मुनिश सलूजा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार, 09      सितंबर :

बरवाला से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी रणबीर गंगवा ने कहा कि भाजपा ने 10 वर्षों में  प्रदेश की तकदीर और तस्वीर को बदला है। भाजपा सरकार ने बिना भेदभाव किए समान रूप से विकास कराया है। 10 वर्षों से हमारी सरकार ने गरीब, युवा, महिला और अन्नदाताओं की उन्नति, समृद्धि के लिए संकल्पित होकर काम किया है। 

वे सोमवार को गांव डाबड़ा, मीरका, भगाना, लाडवा, माईयड़, खरड़, सातरोड खुर्द, सातरोड कला तथा मिल गेट क्षेत्र में आयोजित जनसभाओं को संबोधित कर रहे थे। 

उन्होंने कहा कि मेरे लिए यह बहुत गर्व की बात है कि भारतीय जनता पार्टी का परिवार निरंतर आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि अन्य दलों के लोग भाजपा की रीति-नीति से आकर्षित होकर पार्टी में हर रोज शामिल हो रहे हैं।  गंगवा ने कहा कि भाजपा के लिए राष्ट्र सर्वप्रथम है। भाजपा के कार्यकर्ता राष्ट्र भावना को सर्वोपरि मानते है और निस्वार्थ भावना से समाज सेवा का काम करते हैं। 

उन्होंने कहा कि पूर्व की कांग्रेस सरकार में बुजुर्गों को 500 रुपये पेंशन के लिए किस तरह धक्के खाने पड़ते थे। सिर्फ 500 रुपये पेंशन के लिए सरकारी कार्यालयों में घंटों लाइन में लगना पड़ता था।  दरअसल कांग्रेस के नेताओं की नीयत खराब है और इनकी नीति भी ठीक नहीं।  जिस पोर्टल से घर बैठे 3 लाख 23 हजार बुजुर्गों की पेंशन बनी हैं, ये उसी पोर्टल को खत्म करने की बात करते हैं। जब ये पोर्टल खत्म करने की बात करते हैं तो इनसे भ्रष्टाचार की बदबू आती है। ऐसे लोग हमसे हिसाब मांग रहे हैं, जिनके बही-खाते खराब पड़े हैं। आज हम देश में सबसे ज्यादा 3 हजार रुपये पेंशन बुजुर्गों को दे रहे हैं।  

पूर्व राज्यसभा सांसद डॉ डीपी वत्स ने अपने संबोधन में कहा कि भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने रणबीर गंगवा के रूप में शिक्षित, काबिल, ईमानदार और सरल स्वभाव के व्यक्ति को बरवाला विधानसभा क्षेत्र से टिकट दी है। यह बरवाला की जनता के पास सत्ता में भागीदारी का सुनहरा अवसर है। वे अपने अनुभव के आधार पर  यह कह रहे हैं कि रणबीर गंगवा के हलके के लोगों को अपने कामों के लिए भटकना नहीं पड़ता है। ये हमेशा ही अपने हलके के लोगों के लिए उपलब्ध रहते हैं, इसलिए बरवाला हल्के में पहली बार कमल खिलाकर जनता को सत्ता में भागीदारी का अनुभव करना चाहिए। पूर्व चेयरमैन रणधीर धीरू ने कहा कि भाजपा का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है, जिससे कांग्रेस को दिक्कत हो रही है। उन्होंने कांग्रेस पर विकास विरोधी होने का आरोप लगाया और कहा कि भ्रष्टाचार के मामलों में कांग्रेस में एक दूसरे से आगे निकालने की होड़ मची हुई है। धीरू ने कहा कि अक्टूबर में जब परिणाम आएंगे, तो भाजपा प्रदेश में तीसरी बार सरकार बनाएगी। 

इस अवसर माटी कला बोर्ड के चेयरमैन ईश्वर मालवाल, पूर्व चेयरमैन सतबीर वर्मा, रणधीर धीरू, मंडल अध्यक्ष नरेश, यश खरकड़ी, हरपाल पार्षद, धर्मवीर, मास्टर वीर सिंह, सोमवीर शर्मा, मनदीप, महेंद्र गोदारा, रघुवीर, अनिल कड़वासरा, धर्म सिंह, गिरधारी लाल, सूबेदार छत्र सिंह, चेयरमैन नरेश जांगड़ा, दलवीर धीरनवास, सरपंच रामनिवास पूनिया, रमेश सैनी, रघुवीर पूनिया, ओमपती देवी, सुनीता देवी, संदीप पुनिया, जयवीर पंघाल, दिलबाग शर्मा, जयपाल जांगड़ा और राजेंद्र वाल्मीकि सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

एसडी कॉलेज में विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस पर आयोजित हुआ सेमिनार

आत्महत्या रोकथाम विषय पर सेमिनार का आयोजन, मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता पर दी गई जानकारी

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़,  09 सितंबर:

सेक्टर-32 स्थित गोस्वामी गणेश दत्त सनातन धर्म कॉलेज के मनोविज्ञान विभाग की ओर से सोमवार को विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस के अवसर पर आत्महत्या रोकथाम विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम ने मानसिक स्वास्थ्य और आत्महत्या की रोकथाम के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए एक मंच प्रदान किया। फोर्टिस मेडसेंटर, चंडीगढ़ में कंसल्टेंट-क्लिनिकल साइकोलॉजी डॉ. रितु नेहरा सेमिनार में मुख्य वक्ता थीं। क्लिनिकल साइकोलॉजी में पीएचडी कर चुकीं डॉ. रितु नेहरा की आकर्षक प्रस्तुति ने प्रतिभागियों को इस ज्वलंत मुद्दे की गहरी समझ हासिल करने में मदद की।
सेमिनार में आत्महत्या के चेतावनी संकेत, रोकथाम और उपचार रणनीतियों तथा मानसिक स्वास्थ्य देखभाल के महत्व जैसे प्रमुख विषयों पर चर्चा की गई। कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. अजय शर्मा ने सेमिनार की सफलता सुनिश्चित करने के लिए संयोजक डॉ. तरुणदीप कौर और आयोजन सचिव डॉ. निधि चड्ढा की मेहनत की सराहना की। इस सेमिनार में 200 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया और आत्महत्या की रोकथाम तथा मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त की। इस सेमिनार ने अपने समुदाय में मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता और कल्याण को बढ़ावा देने के लिए कॉलेज की प्रतिबद्धता को रेखांकित किया।
वहीं, जीजीडीएसडी कॉलेज ने बायोटेक्नोलॉजी विभाग, भारत सरकार द्वारा फंडेड डीबीटी-बिल्डर प्रोजेक्ट स्कीम के तहत “बायोई 3 पॉलिसी (अर्थव्यवस्था, पर्यावरण और रोजगार के लिए बायोटेक्नोलॉजी) जागरूकता अभियान प्रतियोगिता” नामक प्रतियोगिता का आयोजन किया। इन इवेंट्स में साइंस के स्टूडेंट्स के लिए स्लोगन राइटिंग, ड्राइंग, निबंध और पोस्टर प्रतियोगिताएं शामिल थीं। प्रतिभागियों को स्लोगन्स, विस्तृत चित्रों, व्यावहारिक निबंधों और बायोई3 नीति पर प्रभावशाली पोस्टरों के माध्यम से अपनी रचनात्मकता और ज्ञान का प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया गया। बायोई3 पॉलिसी का उद्देश्य एक ऐसे भविष्य को बढ़ावा देना है जो सस्टेनेबल, इनोवेटिव और ग्लोबल चैलेंजेस के प्रति उत्तरदायी हो, तथा जो विकसित भारत के दृष्टिकोण के अनुरूप हो।

सोनिया अग्रवाल  ने खरखोदा  में आयोजित कैंप ऑफिस में महत्वपूर्ण सुनवाई की

  •  हरियाणा राज्य महिला आयोग उपाध्यक्ष सोनिया अग्रवाल  ने खरखोदा  में आयोजित कैंप ऑफिस में महत्वपूर्ण सुनवाई की।
  •   नूहं (मेवात), पलवल, महेन्द्रगढ़ और सोनीपत जिलों के लोगों की शिकायतों को सुना गया और हर संभव सहायता का आश्वासन दिया गया
  • सोनिया अग्रवाल ने सुनवाई के दौरान एक दंपत्ति की समस्या का समाधान कर उन्हें घर बसवाने में मदद की

नन्द सिंगला, डेमोक्रेटिक फ्रंट, रायपुररानी, 09      सितंबर  :

सोनिया अग्रवाल, हरियाणा राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष, ने आज खरखोदा सोनीपत में आयोजित कैंप ऑफिस में एक महत्वपूर्ण सुनवाई की। इस सुनवाई में नूह (मेवात), पलवल, महेन्द्रगढ़ और सोनीपत जिलों के लोगों की शिकायतों को सुना गया और हर संभव सहायता का आश्वासन दिया गया। इस अवसर पर, सोनिया अग्रवाल ने अपने सक्रियता और संवेदनशीलता का परिचय देते हुए अनेक महत्वपूर्ण कार्य किए।

सोनिया अग्रवाल ने सुनवाई के दौरान एक दंपत्ति की समस्या का समाधान कर उन्हें घर बसवाने में मदद की। इस उपलब्धि के अवसर पर दंपत्ति की खुशी के साथ मिठाई बांटी गई, जो इस सुकून और संतोष का प्रतीक था। इसके अलावा, सोनिया अग्रवाल ने दो अन्य मामलों को सुलझाया, जिससे प्रभावित परिवारों को राहत मिली और उनकी समस्याओं का समाधान हो सका।

सोनिया अग्रवाल की सक्रियता और मेहनत का परिणाम यह रहा कि कुल दस मामलों की सुनवाई की गई, जिसमें से कई केसों का समाधान कर दिया गया। उनकी इस तत्परता और जनहित में की गई पहल ने महिला आयोग की प्रभावशीलता को और भी स्पष्ट किया।

इस सुनवाई के दौरान सोनिया अग्रवाल ने महिलाओं को एक महत्वपूर्ण संदेश भी दिया। उन्होंने कहा कि परिवारों में तालमेल स्थापित कर, आपसी सहयोग और समझदारी के साथ एक खुशहाल जीवन जीने की आवश्यकता है। उनका यह संदेश न केवल महिलाओं के लिए प्रेरणादायक था, बल्कि समग्र समाज के लिए भी महत्वपूर्ण है। 

सोनिया अग्रवाल की यह पहल और उनके प्रयास निश्चित रूप से महिला आयोग की ओर से समाज के प्रति प्रतिबद्धता और संवेदनशीलता को दर्शाते हैं। उनकी इस दिन की सक्रियता और सफलताओं ने यह साबित कर दिया कि महिला आयोग महिलाओं के अधिकारों और उनकी समस्याओं के समाधान के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।

11 सितम्बर को कंवरपाल गुर्जर जगाधरी में नामांकन करेंगे 

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर, 09      सितंबर :

जगाधरी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी कृषि मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने जगाधरी शहर के दर्जनों जगहों पर चाय पर चर्चा आयोजित कार्यक्रमों व ग्रामीण क्षेत्र में मुंडाखेडा,बल्लेवाला,मांडेवाला गांवों में जाकर जनसंपर्क अभियान किया, भाजपा प्रत्याशी कंवरपाल गुर्जर के अलावा भाजयुमो जिला अध्यक्ष निश्चल चौधरी ने गांव अर्जुन नगर, कल्याण नगर, ताजेवाला, मनभरवाला, किशनपुरा,नत्थनपुर, बहादुरपुर,यूपी सरकार में पूर्व मंत्री जिला यमुनानगर चुनाव प्रभारी सुरेश राणा, हिमाचल के विधायक सुखराम चौधरी ने भी दर्जनों जगहों पर पहुंचकर भाजपा प्रत्याशी कंवरपाल गुर्जर  के लिए वोट मांगे, जगाधरी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि जगाधरी विधानसभा क्षेत्र में उन्होंने हजारों करोड रुपए की लागत से विकास कार्य करवाए हैं, वर्ष 1966 में जब से हरियाणा बना है इतना विकास कार्य आज तक किसी भी सरकार ने नहीं कराया जितना विकास कार्य वर्तमान भाजपा सरकार ने जगाधरी विधानसभा क्षेत्र में करवा दिया है और आने वाले समय में इन विकास कार्यों की  रफ्तार दुगनी तिनगुणी रफ्तार से और ज्यादा बढ़ेगी व लोगों द्वारा बताए गए सभी कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर करवाया जाएगा, भाजपा प्रत्याशी कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि कांग्रेसी भाजपा सरकार से पिछले 10 साल का हिसाब पूछ रहे है वह अपना हिसाब लगातार आमजनता को दे रहे हैं लेकिन कांग्रेस सरकार भी अपना वर्ष 2004 से वर्ष 2014 तक का हिसाब जनता को दे व बताएं कि उन्होंने जगाधरी विधानसभा क्षेत्र में क्या किया? भाजपा प्रत्याशी कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि विपक्षी सरकार ने जगाधरी विधानसभा क्षेत्र में कोई भी विकास कार्य नहीं किया उन्होंने जगाधरी विधानसभा क्षेत्र को लगातार पिछड़ा हुआ क्षेत्र ही बना कर रखा, वर्तमान भाजपा सरकार ने जगाधरी विधानसभा क्षेत्र में केंद्र सरकार व हरियाणा सरकार के माध्यम से हजारों करोड रुपए की योजनाएं लागू करके जगाधरी विधानसभा क्षेत्र को विकसित क्षेत्र बनाने का कार्य किया है, भाजपा प्रत्याशी कंवरपाल गुर्जर ने लोगों का आह्वान करते हुए कहा कि उन्हें जगाधरी विधानसभा क्षेत्र से लगातार तीसरी बार अपना विजयी रुपी आशीर्वाद दे और हरियाणा में लगातार तीसरी बार भाजपा सरकार बनाने में महत्वपूर्ण योगदान करें।

भाजपा नेता रणधीर पनिहार आज नलवा विधानसभा क्षेत्र से नामांकन भरेंगे

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार, 09      सितंबर :

 नलवा विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी रणधीर पनिहार 10 सितम्बर को अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। नामांकन पत्र भरने से पहले आजाद नगर में प्रात: 9 बजे रणधीर पनिहार के मुख्य चुनाव कार्यालय में हवन किया जाएगा। हवन उपरांत लघु सचिवालय जाकर नामांकन पत्र दाखिल किया जाएगा। इस अवसर पर पूर्व सांसद चौ. कुलदीप बिश्नोई, डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा, विधायक भव्य बिश्नोई सहित अनेक भाजपा नेता उपस्थित रहेंगे। नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद रणधीर पनिहार नलवा हल्के का दौरा करेंगे व मतदाताओं से सम्पर्क करेंगे।