पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य करान चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं : तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।
नोटः आज शरद नवरात्रि प्रारम्भ तथा घटस्थापन और मातामह (नाना/नानी) का श्राद्ध और महाराजा अग्रसेन जयंती है। तथा वक्री शनि शतभिषा में।
विक्रमी संवत्ः 2081,
शक संवत्ः 1946,
मासः आश्विनी़
पक्षः शुक्ल,
तिथिः प्रतिपदा रात्रि काल 02.59 तक है,
वारः गुरूवार।
नोटः आज दक्षिण की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर गुरूवार को दही पूरी खाकर और माथे में पीला चंदन केसर के साथ लगाये और इन्हीं वस्तुओं का दान योग्य ब्रह्मण को देकर यात्रा करें।
नक्षत्रः हस्त अपराहन् काल 03.32 तक है, योग ऐन्द्र रात्रिः काल 04.24 तक है,
करणः किंस्तुघ्न,
सूर्य राशिः कन्या, चन्द्र राशिः कन्या,
राहू कालः दोपहर 1.30 से 3.00 बजे तक,
सूर्योदयः 06.19, सूर्यास्तः 06.01 बजे।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2023/02/Guruvaar-Panchang2.jpg275184Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2024-10-03 01:58:532024-10-03 01:59:24पंचांग, 03 अक्टूबर 2024
हकृवि के 50 विद्यार्थियों ने ऑल इंडिया रैंक में पाया उत्कृष्ट स्थान-कृषि महाविद्यालय, हिसार की छात्रा सुदेश कालीरामन ऑल इंडिया रैंक में रही प्रथम
पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार, 02 अक्टूबर :
चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने अभी हाल ही में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद द्वारा आयोजित की गई स्नातकोत्तर एवं जूनियर रिसर्च फैलोशिप परीक्षा में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की हैं। विश्वविद्यालय के 50 विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा के बल पर ऑल इंडिया रैंक में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त किया है।
कुलपति प्रो. बी.आर. काम्बोज ने कहा कि इस उपलब्धि का श्रेय विधार्थियों की कड़ी मेहनत, समर्पण, दृढ़ता एवं लग्न के साथ- साथ शिक्षकों को भी जाता है जिन्होंने विद्यार्थियों का उचित मार्गदर्शन किया। उन्होंने कहा कि कृषि विश्वविद्यालय लंबे समय से कृषि शिक्षा में उत्कृष्ठता का प्रतीक रहा है। विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य कि कामना करते हुए उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय में शिक्षा का बेहतर वातावरण बनाने के लिए योजनाबद्ध ढंग से कार्य किया जा रहा है। गौरतलब है कि गत वर्ष के दौरान भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद द्वारा आयोजित की गई स्नातकोत्तर एवं जूनियर रिसर्च फेलोशिप में 22 विद्यार्थियों ने आल इंडिया स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया था।उन्होंने बताया कि भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद द्वारा वर्ष 2024 में आयोजित कि गई स्नातकोत्तर एवं जूनियर रिसर्च फैलोशिप परीक्षा में 50 विद्यार्थियों ने अपनी जगह बनाई है। जिनमें कृषि महाविद्यालय हिसार के 22, कृषि महाविद्यालय बावल के 13 तथा कृषि महाविद्यालय कौल के 15 विद्यार्थी शामिल हैं। इनमें 16 विद्यार्थियों ने ऑल इंडिया रैंक में टॉप एक सौ में अपनी जगह बनाई है। कृषि महाविद्यालय हिसार के विद्यार्थियों में सुदेश कालीरामन ने एग्रोनॉमी में ऑल इंडिया रैंक में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। उन्होंने बताया कि इसके अलावा उपरोक्त महाविद्यालय के विद्यार्थियों में साक्षी, श्रुति सेतिया, तमन्ना चौहान, प्रियंका कादयान, सुधा यादव, पूजा बिश्नोई, मोनू मीणा, आशना सागवाल, रुमेश, नितिन जांगड़ा, प्रभात कुमार, उमेश श्योराण, सोनू कुमार, राहुल, गौरव पटवा, धीरेंद्र यादव, अजय मलिक, साहिल धानिया, साहिल सिंधु, सुमित तथा आरती शामिल हैं। कृषि महाविद्यालय बावल के विद्यार्थियों में मनू, अर्चना रानी, दीपक कालीरावणा,अभिनव, सिमरन श्योराण, सुनील देवी गोस्वामी, पिंकी दलाल, आकाश बिश्नोई, कृष्णा, साहिल, राहुल, निर्मल सिंह तथा सौरभ शामिल हैं। कालेज आफ एग्रीकल्चर कौल के विद्यार्थियों में भूमिका, शुभम शर्मा, चिराग, रोहित दलाल, प्रियंका, सुरभि, नेहा, दिया बाई, योगेश भादू ,अलीशा रानी, ज्योति, संदीप, अमीषा, अभिषेक तथा खुशबू शामिल हैं।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2024/10/2-Oct.-ICAR-PG-50-toppers.jpg4271024Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2024-10-02 13:47:282024-10-02 13:47:31हकृवि के 50 विद्यार्थियों ने ऑल इंडिया रैंक में पाया उत्कृष्ट स्थान
क्षेत्र के गांव चोरमार खेड़ा स्थित गुरुद्वारा साहिब चोरमार के प्रबंधन में चल रहे दशमेश सीनियर सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थियों का तीन दिवसीय शैक्षिक भ्रमण का आयोजन किया। इस बारे में जानकारी देते हुए स्कूल प्रबंधन ने बताया कि विद्यार्थियों का यह भ्रमण गुरुद्वारा साहिब चोरमार से तरनतारन साहिब, अटारी बॉर्डर, खडूर साहिब, सचखंड श्री दरबार साहिब श्री अमृतसर साहिब, किला गोबिंदगढ़ और सुल्तानपुर लोधी होकर वापस गुरुद्वारा साहिब चोरमार पहुंचा है । इस बारे में बात करते हुए स्कूल निदेशक डाॅ. गुरप्रीत कौर ने कहा कि छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए इस तरह के टूर का आयोजन करना बहुत जरूरी है क्योंकि हमारे ऐतिहासिक स्थानों पर जाकर छात्रों को बहुत सारी जानकारी मिलती है और छात्र कई तरह से यहां से जानकारी इकट्ठा करते हैं। उन्होंने कहा कि स्कूल हर साल बच्चों के लिए शैक्षिक भ्रमण का आयोजन करता है, जिसमें स्कूल के छात्र बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं। इस अवसर पर शैक्षिक भ्रमण से लौटे विद्यार्थियों को बधाई देते हुए गुरुद्वारा साहिब के मुख्य सेवादार संत बाबा गुरपाल सिंह जी ने कहा कि विद्यार्थी शैक्षिक भ्रमण के साथ-साथ सिख धर्म के महान गुरुधामों के दर्शन करके लौटे हैं जो कि हमारे जीवन का वास्तविक उद्देश्य है। उन्होंने उन विद्यार्थियों को प्रेरणा देते हुए कहा कि पवित्र गुरबाणी ने हमें गुरुधामों के दर्शन का महत्व बताया है। हमें अपने जीवन में गुरुधामों के दर्शन के लिए समय अवश्य निकालना चाहिए।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2024/10/IMG-20241002-WA0023.jpg5221080Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2024-10-02 12:06:252024-10-02 12:06:33दशमेश स्कूल द्वारा विद्यार्थियों के तीन दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण का आयोजन
पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य करान चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं : तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।
नोटः आज आश्विनी महालय अमावस तथा सर्वपितृ श्राद्ध चतुर्दशी एवं अमावस का श्राद्ध है। तथा श्राद्ध समाप्त एवं पितृ विसर्जन है। एवं गजछाया योग है।
लाल बहादुर शास्त्री जयंती है।
विक्रमी संवत्ः 2081,
शक संवत्ः 1946,
मासः आश्विनी़
पक्षः कृष्ण,
तिथिः अमावस रात्रि काल 12.19 तक है,
वारः बुधवार।
नोटः आज उत्तर की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर बुधवार को राई का दान, लाल सरसों का दान देकर यात्रा करें।
नक्षत्रः उत्तराफाल्गुनी दोपहर काल 12.23 तक है, योग ब्रह्म रात्रिः काल 03.21 तक है,
करणः चतुष्पद,
सूर्य राशिः कन्या, चन्द्र राशिः कन्या,
राहू कालः दोपहर 12.00 बजे से 1.30 बजे तक,
सूर्योदयः 06.19, सूर्यास्तः 06.02 बजे।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2024/10/Lal-Bahadur-Shastri.jpg7801179Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2024-10-02 02:11:412024-10-02 02:34:57पंचांग, 02 अक्टूबर 2024
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।
अपनी सेहत को ध्यान में रखकर चीखने-चिल्लाने से बचें। आज इस राशि के कुछ बेरोजगार लोगों को नौकरी मिल सकती है जिससे उनकी आर्थिक स्थिति सुधरेगी। एक नज़दीकी रिश्तेदार ख़ुद के लिए आपका ज़्यादा ध्यान चाहेगा, हालाँकि वह काफ़ी मददगार और ख़याल रखने वाला होगा। आज आपके और आपके प्यार के बीच कोई आ सकता है। आज अनुभवी लोगों से जुड़कर जानने की कोशिश करें कि उनका क्या कहना है। अगर आज आप ख़रीदारी के लिए निकलते हैं, तो कोई अच्छी पोशाक ले सकते हैं। आपकी व्यस्त दिनचर्या के चलते आपका जीवनसाथी आपके ऊपर शक़ कर सकता है। लेकिन दिन के अन्त तक वह आपकी बात समझेगा और आपको गले लगाएगा।
अपनीव्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
02 अक्टूबर:
चोट से बचने के लिए सावधानी से बैठें। साथ ही सही तरीक़े से कमर सीधी करके बैठना न केवल व्यक्तित्वमें सुधार लाता है, बल्कि सेहत और आत्म-विश्वास के स्तर को भी ऊपर ले जाता है। जिन लोगों ने लोन लिया था आज उन्हें उस लोन की राशि को चुकाने में दिक्कतें आ सकती हैं। बच्चों का स्कूल से जुड़ा काम पूरा करने के लिए मदद देने का वक़्त है। आप आज प्यार की मनोदशा में होंगे- और आपके लिए काफ़ी मौक़े भी होंगे। दफ़्तर में आपके दुश्मन भी आज आपके दोस्त बन जाएंगे – आपके सिर्फ़ एक छोटे-से अच्छे काम की बदौलत। आज घर के लोगों के साथ बातचीत करते दौरान आपके मुंह से कोई ऐसी बात निकल सकती है जिससे घर के लोग नाराज हो सकते हैं। इसके बाद घर के लोगों को मनाने में आपका काफी समय जा सकता है। वैवाहिक सुख के दृष्टिकोण से आज आपको कुछ अनोखा उपहार मिल सकता है।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
02 अक्टूबर:
अपनी शारीरिक चुस्ती-फुर्ती को बनाए रखने के लिए आप आज का दिन खेलने में व्यतीत कर सकते हैं। ऐसा लगता है आप जानते हैं कि लोग आपसे क्या चाहते हैं- लेकिन आज अपने ख़र्चों को बहुत ज़्यादा बढ़ाने से बचें। अपने परिवार के सदस्यों की ज़रूरतों पर ध्यान देना आज आपकी प्राथमिकता होनी चाहिए। प्रेमी को आज आपकी कोई बात चुभ सकती है। वो आपसे रुठें इससे ही पहले ही अपनी गलती का अहसास कर लें और उन्हें मना लें। ऐसे लोगों से साथ जुड़ें जो स्थापित हैं और भविष्य के रुझानों को समझने में आपकी मदद कर सकते हैं। अगर आपके पास हालात से उबरने के लिए दृढ़ इच्छा-शक्ति है, तो कुछ भी असंभव नहीं है। आपका जीवनसाथी आपको ज़्यादा ख़ास वक़्त देने वाला है।
अपनीव्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
02 अक्टूबर:
आज के रोज़ जो भावुक मिज़ाज आप पर छाया हुआ है, उससे निकलने के लिए बीती बातों को दिल से निकाल दीजिए। जो व्यापारी अपने कारोबार के सिलसिले में घर से बाहर जा रहे हैं वो अपने धन को आज बहुत संभालकर रखें। धन चोरी होने की संभावना है। बच्चे भले ही आपका ध्यान अपनी ओर आकर्षित करना चाहते हों, लेकिन साथ ही ख़ुशियों की वजह भी साबित होते हैं। आज आप अपने दोस्त की महक उसकी अनुपस्थिति में महसूस करेंगे। आज फ़ायदा हो सकता है, बशर्ते आप अपनी बात भली-भांति रखें और काम में लगन व उत्साह दिखाएँ। दिन के अंत में आज आप अपने घर के लोगों को वक्त देना चाहेंगे लेकिन इस दौरान घर के किसी करीबी के साथ आपकी कहासुनी हो सकती है और आपका मूड खराब हो सकता है. कुछ लोग सोचते हैं कि वैवाहिक जीवन ज़्यादातर झगड़ों और सेक्स के इर्द-गिर्द ही घूमता है, लेकिन आज आपके सब कुछ शान्त रहने वाला है।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
02 अक्टूबर:
इच्छाशक्ति की कमी आपको भावनात्मक और मानसिक परेशानियों में फँसा सकती है। आपकी ग़ैर-यथार्थवादी योजनाएँ आपके धन को कम कर सकती हैं। अगर आज आप अपने परिचितों पर अपने फ़ैसले थोपने की कोशिश करेंगे, तो आप अपने हितों को ही नुक़सान पहुँचाएंगे। हालात का सामना धैर्य से करना ही अच्छे परिणाम दे सकता है। भावनात्मक उथल-पुथल आपको परेशान कर सकती है। किसी नयी परियोजना पर काम करने से पहले अच्छी तरह सोच-विचार लें। आपका कम्यूनिकेशन और काम करने की क्षमता असरदार सिद्ध होंगे। ज़्यादा ख़र्चे की वजह से जीवनसाथी से खट-पट हो सकती है।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
02 अक्टूबर:
पीने की आदत को अलविदा कहने के लिए बहुत ही अच्छा दिन है। आपको समझना चाहिए कि शराब सेहत की सबसे बड़ी दुश्मन है और यह आपकी क्षमताओं पर भी कुठाराघात करती है। आर्थिक तौर पर सिर्फ़ और सिर्फ़ एक स्रोत से ही लाभ मिलेगा। आपको अपनी एक-सी दिनचर्या से थोड़ी छुट्टी लेकर आज दोस्तों के साथ सैर-सपाटा करने की ज़रूरत है। आप अनुभव करेंगे कि आपके प्रिय का आपके प्रति प्यार वाक़ई बहुत गहरा है। कामकाज में आपको काफ़ी फ़ायदा हो सकता है। आज अपनेे विवेक का इस्तेमाल करते हुए ही घर के लोगों से बातें करें अगर आप ऐसा नहीं करते तो बेवजह के झगड़ों की वजह से आपका समय खराब हो सकता है। इस बात की प्रबल सम्भावना है कि आपके आस-पास के लोग आप दोनों के बीच मतभेद पैदा करने का प्रयास करेंगे। अत: बाहरी लोंगों के कहने पर अमल करना ठीक नहीं होगा।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327