भाजपा की मिशन 2019 की तैयारियां शुरू : राम विलास शर्मा

चंडीगढ़ ,14 जून।

भाजपा ने मिशन-2019 की तैयारियां शुरू कर दी हैं। हलकों में क्या चल रहा है, यह जानने के लिए पार्टी अब विस्तारकों को फील्ड में झोंकेगी। विस्तारकों को फील्ड में उतारने से पहले उन्हें ट्रेंड किया जाएगा। इन्हें ट्रेनिंग खुद पार्टी सुप्रीमो अमित शाह देंगे। शाह 16 जून को फरीदाबाद के सूरजकुंड स्थित होटल राजहंस में हरियाणा के विस्तारकों की बैठक लेंगे।

संजय बेनीवाल होंगे चंडीगढ़ के नए डी जी पी, केंद्र सरकार ने की नोटिफिकेशन जारी


चंडीगढ़।

वरिष्ठ IPS अधिकारी संजय बेनीवाल अब चंडीगढ़ के नए डी जी पी होंगे। वह डीजीपी तजिंदर लुथरा के स्थान पर नियुक्त किया गया है। इस बाबत केंद्र सरकार ने अधिसूचना जारी कर दी है। अधिसूना के मुताबिक यूटी कैडर के छह अधिकारियों को इधर से उधर किया गया है। इनमें डीजीपी लुथरा को चंडीगढ़ से दिल्ली कर दिया गया है। संजय बेनीवाल 1989 के आइपीएस अधिकारी हैं। इससे पहले वह अपनी सेवाएं दिल्ली पुलिस में दे रहे थे। संजय बेनीवाल महिला सुरक्षा के विशेष आयुक्त रहे हैं और उन्होंने दिल्ली में महिला सुरक्षा को लेकर कई कारगार कदम उठाए हैं।

केंद्र सरकार द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक यूटी कैडर के पांच अन्य अधिकारियों के भी तबादले किए गए हैं। इनमें 1989 बैच के एस सुंदरी नंदा को दिल्ली से पुडुचेरी ट्रांसफर किया गया है। जबकि 1989 के ही बैच के सुनील कुमार गौतम को पुडुचेरी से दिल्ली ट्रांसफर किया गया है। 1990 बैच के दीपेंद्र पाठक को दिल्ली से अंडेमान निकोबार और 1991 बैच के नुजहत हसन को अंडेमान निकोबार से दिल्ली ट्रांसफर किया गया है।

हरियाणा स्टेट एड्स कन्ट्रोल सोसायटी द्वारा विश्व रक्त दिवस मनाया गया

हरियाणा स्टेट एड्स कन्ट्रोल सोसायटी द्वारा विस्व रक्त दिवस पंचकूला सेक्टर 6 अस्पताल के ब्लड बैंक में मनाया गया।इस कार्यक्रम में स्वास्थ्य महानिदेशक सतीश अग्रवाल ने आये हुए रक्तदाताओं को सम्मानित किया ।सम्मानित होने वालो में सुरिन्दर राणा ने 200 बार रक्त दान किया व वंदना त्रिपाठी ने 18 बार रक्त दान किया इनके अलावा कृष्ण सैनी नाम के युवक ने 103 बार खून दान किया।सतीश अग्रवाल ने कहा कि रक्तदान एक महादान है और इस मे सबको आगे आकर हिस्सा लेना चाहिए।इस मौके पर सी एम ओ योगेश शर्मा ,डॉ. सीमा घई, डॉ.उमेश मोदी,डॉ. राजीव कपूर, डॉ.रीटा कालरा, डॉ. सरिता यादव ने शिरकत की।

Clean Chit to Senior IAS in Sexual Harassment Case

Chandigarh, June 14, 2018:

Haryana State Women Commission found no merit in the allegations of sexual harassment levelled against a senior IAS officer by his junior woman IAS officer.

The Commission drew this conclusion after hearing both officers though inquiry was not yet formally over.

According to the the Commission chairperson, Pratibha Suman, the preliminary findings showed the case seemed to be related more to the issue of behaviour than the sexual harassment.

The senior officer, who holds the post of Additional Chief Secretary, was advised to improve his office related conduct with subordinates.

The senior officer had submitted detailed reply to the allegations against him.

सोशल साईट सिखा रही नकली नोट बनाने के तरीके

सिरसा पुलिस ने बुधवार को नकली करेंसी नोट बनाने के मामले में जिन दो लोगों को गिरफ्तार किया था उन्होंने पूछताछ में बताया है कि सोशल साईट से नकली करेंसी नोट बनाने का तरीका सीखा था।

साभार हिन्द एक्सप्रेस

पुलिस ने बुधवार को चतरगढपट्टी क्षेत्र के एक मकान पर छापा डाल कर पंच विनोद कुमार व कम्प्यूटर विशेषज्ञ बलवंत को गिरफ्तार किया था। सिरसा के पुलिस अधीक्षक हामिद अख्तर के अनुसार पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि उन्होंने सोशल साईट से नकली करेंसी नोट बनाना सीखा। पुलिस ने बुधवार को जब छापा डाला था तब बिहार निवासी इनका तीसरा साथी भी मौजूद था लेकिन वह फरार होने में सफल रहा। तीसरे साथी की पहचान कर ली गई है और उसकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे है। गिरफ्तार किए गए दो लोगों में नेजाडला कलां निवासी विनोद कुमार निर्वाचित पंचायत पंच है।

 

अभियुक्त बलवंत को कम्प्यूटर फोटो शाॅप की जानकारी थी। वह पर ही वीडियो एडिटिंग का काम करता था। उसने एक सोशल साईट से नकली नोट बनाना सीखा। उसने बाजार से अच्छी क्वालिंटी का कागज लेकर पहले सौ रूपए के दो नोट छापे। नकली नोट हूबहू हैं और उन्हें आसानी से पहचाना नहीं जा सकता। हालांकि थोडा पानी लगने पर रंग उतर जाता है। अभियुक्त अब तक 70 हजार रूपए मूल्य के नकली नोट बना चुके हैं और तीसरे साथी के जरिए कुछ नकली नोट स्थानीय बाजार में चला चुके है। अभियुक्तों के अनुसार उन्हें चालीस हजार के नकली नोट के बदले दस हजार रूपए के बसली नोट मिलने वाले थे।

 

पुलिस ने बुधवार को चतरगढपट्टी स्थित बलवंत के मकान पर छापा डालकर बलवंत और विनोद कुमार को गिरफ्तार करने के साथ 40 हजार रूपए के नकली करेंसी नोट,ऐसे 54 पेज जिन पर नकली नोट अधूरे बने हुए थे। एक कम्प्यूटर माॅनीटर,एक प्रिंटर,एक सीपीयू,नकली नोट बनाने के उपकरण व नकली नोट बनाने के काम आने वाला कागज बरामद किया था।

RaGa’s First Ever Press Conference in Mumbai Lasting 2 Minutes and 45 Secs

Congress president Rahul Gandhi’s first ever press conference in Mumbai on Wednesday turned out to be a huge disappointment: Lasting two minutes and 45 seconds.

Over 100 representatives from print, electronic and online media turned up and patiently waited for Rahul, who breezed in almost an hour later.The media briefing was organised by the Congress state and city units at a venue in Bandra around 8.30 am and mediapersons were barged with multiple reminders.

After the initial introductions, a question was put to the Congress chief whether he would be willing to take over the leadership of the opposition alliance before the 2019 Lok Sabha elections.

Brushing it aside, Rahul repeated his criticism of the Bharatiya Janata Party, Prime Minister Narendra Modi and the Rashtriya Swayamsevak Sangh.

This also lasted less than two minutes. Then he thanked everyone and suddenly got up, ending the press conference abruptly.

A party official later said: “Rahulji was getting delayed for his onward journey to Nagpur and Nanded and other engagements.”

Many mediapersons had left their homes at 6 am to reach the Bandra venue on schedule.

An apologetic Congress leader Sanjay Nirupam blamed it all on a PR team.

“We had clearly said he would give a few bytes to the electronic media. The print media was also specifically informed that he will not take any questions. The programme went as scheduled,” Nirupam

Inter state co-ordination meeting of traffic police held

An inter-state co-ordination meeting between traffic police officers of Tri-city i.e. Chandigarh, Panchkula and Mohali was organized by Chandigarh Traffic Police at Police Headquarters, Sector 9, Chandigarh with a view to enhance coordination between traffic police units of Tri-city.

The meeting was attended by Sh. Shashank Anand, IPS, SSP/Traffic & Security, U.T. Chandigarh, Sh. Tarun Rattan, SP/Traffic, Mohali, Sh. Munish Sehgal, ACP/Traffic Panchkula and all Traffic DSPs and TIs of Chandigarh Traffic Police.  In the meeting, inter-alia the following traffic issues were discussed:-

  • Day-to-day communication between traffic police officials of Tri-city.
  • Advisory/alerts regarding traffic congestion in Tri-city.
  • Co-ordination needed for movement of emergency vehicles i.e. ambulances, fire brigades.
  • Plying of auto rickshaws without permit and registration in Tri-city.
  • Action against bikes with modified silencers.

Panchkula Sewage Flooding Dhakoli

ZIRAKPUR:

Hundreds of residents of MS Enclave, Dhakoli, have been suffering hell for the past 72 hours due to stinking surroundings caused by overflow of sewerage water on roads from the treatment plant of Sector 20, Panchkula. For the past more than a decade, the residents have been telling the authorities that during rainy season the sewerage overflow makes life difficult. But all their words have fallen on deaf ears.

On Sunday at 10am, the sewerage water flowed in the area and there was flood-like situation on roads. The dirty water entered houses and for the past three days, people are living with it. During a visit to the area, residents said they suffer as the authorities were not regular in cleaning the sewer.

Zirakpur municipal council employees, who are entrusted with the job of cleaning the sewer, said there were a large number of plastic bags, bottles and thermocol blocking the sewer. They said they have used the sucking machine also, but as the quantity of these things was huge they have to clear it manually.

Lalit Goyal, a restaurateur, complained that since Sunday his eatery has been shut due to waterlogging. He said he had bought the shop in 1998 and during every rainy season the sewerage water overflows and a temporary cleaning is done by the authorities. “The problem might continue till Wednesday, as the technique the authorities are using is traditional,” he added.

Another resident, Rahul Kumar, said since morning the MC had collected one trolley of garbage from the overflowing sewerage and the work was still on. “Garbage has chocked the sewers,” he added.

Area councillor Devinder Singh Brar said this was the story every rainy season. “In 2017, a letter was sent to the Panchkula deputy commissioner and he was asked to get the manholes repaired, but to date nothing has been done. In the complaint letter, the residents had stated that the diameter of the manholes in Dhakoli was smaller than in Panchkula,” he added.

Manbir Gill, executive officer of the MC, said JCB machines are on the job to clean the sewerage. About the main cause, he said the Haryana government installed the sewerage treatment plant (STP) in their area almost a decade ago and under their project they have to lay pipelines in Punjab too as it’s located on the border. But to date, they have not completed the project due to which the problem occurs every year, he said, adding that they had raised the matter with the Haryana government, but to no avail.

भाजपा सरकार प्रदेश में कर रही शिक्षा का निजिकरण : दीपांशु बंसल

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस छात्र संगठन, एनएसयूआई हरियाणा के प्रदेश मीडिया प्रभारी दीपांशु बंसल ने भाजपा सरकार का जनविरोधी चेहरा बेनकाब करते हुए बताया कि सरकार द्वारा प्रदेश के 59 राजकीय महाविद्यालयो में विभिन्न 39 विषय बंद कर दिए गए है।

एनएसयूआई हरियाणा सरकार की इस जनविरोधी व छात्र विरोधी फैसले का विरोध करते हुए रोष प्रकट करती है।

दीपांशु ने बताया भाजपा सरकार द्वारा तुगलकी फरमान जारी करते हुए 39 विषयो को बंद करके गरीब व मध्यम वर्गीय परिवार के बच्चो को उच्चतर शिक्षा प्राप्त करने से वंचित किया जा रहा है।हरियाणा प्रदेश में अधिकतर राजकीय महाविद्यालय दुर्गम व पिछड़े क्षेत्रो में है।भाजपा सरकार द्वारा प्रदेश में शिक्षा के निजीकरण के लिए , विभिन्न विषयों को बंद करके छात्रो को प्राइवेट महाविद्यालयों की ओर आकर्षित किया जा रहा है जहाँ शिक्षा महंगी है व गरीब-मध्यमवर्गीय परिवार के बच्चो के लिए शिक्षा प्राप्त करना आसान नही है।

अधिकतर राजकीय महाविद्यालयों में प्राध्यापक, प्रयोगशाला व लाइब्रेरी जैसी मूलभूत सुविधाएं तक नही है वही दूसरी ओर भाजपा सरकार प्रदेश में लड़कियों को उच्चतर शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से 30 राजकीय महाविद्यालय खोलने के दावे कर रही है।राजकीय महाविद्यालयों में प्राध्यपको के पद रिक्त है व विषयो के बन्द होने से नई भर्ती नही की जाएगी जिससे शिक्षित युवाओ व लोगो की बेरोजगारी बढ़ेगी।भाजपा सरकार ने 20 छात्रो से कम वाले विषयो को 2018-19 शिक्षा सत्र से बन्द करने का एलान किया है।

सरकार द्वारा राजकीय महाविद्यालय कालका में फिलॉसफी, म्यूसिक-5, म्यूसिक-1 ,जूलॉजी , बॉटनी, बीसीए-1 , फिजिकल एजुकेशन, बीबीए-1 – राजकीय महाविद्यालय पंचकूला में एंथ्रोपोलॉजी, म्यूसिक-5 संस्कृत, होमसाइंस, बॉयोटेक, बीएमसी-1 , राजकीय महाविद्यालय सेक्टर 14 पंचकूला में बीबीए -1 बीसीए 1 , अम्बाला केंट में संस्कृत , कैथल में बीएससी (आईटी), अम्बाला शहर में मैथेमैटिक्स , जियोग्राफी, बरवाला में संस्कृत , पोल साइंस, इकोनॉमिक्स , फिजिकल एडुकेशन , फिजिक्स , केमिस्ट्री , होम साइंस , साइकोलॉजी , छछरौली में जूलॉजी , बॉटनी समेत कुल 59 कालेजो में 39 विषय बंद करके छात्रो के हितों के साथ कुठाराघात किया है जबकि दीपांशु ने बताया कि जिला पंचकूला , अम्बाला व यमुनानगर शिवालिक क्ष्रेत्र के अधीन है , यहाँ अर्ध पहाड़ी क्षेत्र है व तमाम नियमो से छूट है जबकि बाकी जगह के मुताबिक सबसे ज्यादा विषय इन जिलों में बंद किए गए है।

साथ ही एनएसयूआई , हरियाणा सरकार से मांग करती है कि तुरन्त प्रभाव से इन विषयों को पुनः शुरू किया जाए अन्यथा प्रदेशाध्यक्ष दिव्यांशु बुद्धिराजा के नेतृत्व में पूरे प्रदेश में एनएसयूआई ,सरकार के इस फैसले का विरोध करेगी।भाजपा की केंद्र सरकार व राज्य सरकार द्वारा शिक्षा का स्तर कम किया जा रहा है व छात्रो को निजी महाविद्यालयों में उच्चतर शिक्षा प्राप्त करने के लिए विवश किया जा रहा है।

यदि प्रत्येक विषय मे छात्रो की कमी थी तो सरकार अन्य माध्यमो से क्लब आदि करके उन विषयों को चालू रख सकती थी परन्तु सरकार की मंशा निजीकरण की ओर है।

सरकारी नोकरी पाने की आयु हुई 42.

 

 

चंडीगढ़:

हरियाणा में अब 42 साल की उम्र तक सरकारी नौकरी मिल सकेगी। राज्य सरकार ने सरकारी सेवा में प्रवेश की ऊपरी आयु सीमा 40 वर्ष से बढ़ाकर 42 वर्ष करने का निर्णय लिया है।

एक सरकारी प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि इस सम्बंध में सभी प्रशासनिक सचिवों, विभागाध्यक्षों, मंडलायुक्तों, रजिस्ट्रार, पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय, सभी उपायुक्तों एवं उपमंडल अधिकारियों (नागरिक), बोर्डों, निगमों, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों तथा सभी विश्वविद्यालयों के रजिस्ट्रारों को इस निर्णयानुसार अपने सेवा नियमों में संशोधन करने के निर्देश दिए गए हैं।